Posts

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला स्तरीय गीता महोत्सव 21 दिसंबर से, ऑनलाइन होगा कार्यक्रमों का आयोजन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 18 दिसंबर।


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 25 दिसंबर तक कुरूक्षेत्र में मनाया जाएगा। कोरोना के चलते इस बार धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऑनलाइन देखा जा सकेगा। इस दौरान कुरूक्षेत्र में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम ऑनलाइन दिखाए जाएंगे। इंटरनेट के माध्यम से श्रद्धालु घर बैठे ही अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव से जुड़ सकेंगे।

For Detailed News-

जिला स्तरीय गीता महोत्सव 21 से 25 दिसंबर तक : उपायुक्त प्रदीप कुमार


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक जिला स्तर पर गीता महोत्सव हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। इस दौरान हवन-यज्ञ, ऑनलाइन वेबिनार, गीता पर आधारित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता तथा अष्टïादश गीता श्लोकाच्चारण आदि गतिविधियां ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों की संवाद प्रतियोगिता, श्लोकाचारण, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


घर पर बैठकर सोशल मीडिया पर देखें गीता महोत्सव कार्यक्रम :


                   उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिलावासी घर पर बैठकर ही अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों का आनंद उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब एवं टविट्र पर /केडीबीकुरुक्षेत्रा तथा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की वैबसाइट 48कोसकुरुक्षेत्राडॉटकोम पर उपलब्ध है। इसके अलावा यूटयूब पर इंटरनेशनलगीतामहोत्सव, फेसबुक पर इंटरनेशलगीतामहोत्सव2020 तथा ट्वीटर आईजीएमकेकेआर2020 पर सीधा प्रसारण देख सकते हैं। साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटइंटरनेशनलगीतामहोत्सवडॉटइन, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूकेयूआरयूयूकेएसएचइटीआरएडॉटजीओवीडॉटइन तथा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोट48केओएसकेयूआरयूकेएसएचइटीआरएडॉटकोम वैबसाइट से जुड़कर गीता के संदेश को देख व सुन सकते हैं।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में भी इंटरनेट तथा मल्टीमीडिया का अहम योगदान : डीईओ संत कुमार

सिरसा, 18 दिसंबर।

For Detailed News-

सूचनाओं की सत्यता व तथ्यों की सही जानकारी देना कार्यशाला का उद्देश्य : डा. अमित सांगवान


                  मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और समाज को दिशा व दशा देने में मीडिया की अहम भूमिका है। इंटरनेट के आगमन से जहां एक ओर सूचनाओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना आसान हो गया है वहीं सूचनाओं के सुपर हाई-वे पर यह पता लगाना अत्यंत कठिन कार्य हो गया है कि कोन सी सूचना वास्तविक है व कोन सी सूचना तथ्यों से परे है। ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में भी इंटरनेट तथा मल्टीमीडिया का अहम योगदान है। प्राध्यापकों को नवीनतम ज्ञान अर्जित करने के लिए तथ्यपरक पाठ्य सामग्री विद्यार्थियों तक पहुंचानी चाहिए।


                  जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने बताया कि फैक्टशाला व गुगल न्यूज इनिसिएटिव के समर्थन तथा डाटा लिड्स के सहयोग से इंटरन्यूज द्वारा शुरु किया गया एक समाचार और सूचना साक्षरता कार्यक्रम देशभर में चलाया जा रहा है और इसी कड़ी में सिरसा के अंदर भी मीडिया साक्षरता विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन सिरसा ब्लॉक के राजकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों के लिए किया गया। सूचनाओं की सत्यता व तथ्यों की सही जानकारी नागरिकों तक पहुंचाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

https://propertyliquid.com


                  इस कार्यक्रम में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक व फैक्टशाला ट्रेनर डा. अमित सांगवान ने प्रशिक्षण प्रदान करते हुए सूचना के विभिन्न प्रकारों तथा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए प्राध्यापकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सूचना, प्रौद्योगिकी युग में सूचनाओं की भरमार है और सोशल मीडिया पर उपलब्ध लिखित सामग्री के साथ फोटो व वीडियो की सच्चाई केवल सॉफ्टवेयरों से पता नहीं लगाई जा सकती बल्कि अपने विवेक का भी इस्तेमाल करना होता है। उन्होंने प्राध्यापकों से अनुरोध किया कि वे विद्यार्थियों को भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध संदेशों की गहनता से जांच पड़ताल करने के उपरांत ही उसे आगे भेजें। सोशल मीडिया पर उपलब्ध सूचनाओं पर यदि हम इसी तरह आंख बंद करके विश्वास करते रहे तो आने वाले समय में समाज के अंदर अविश्वास का संकट उत्पन्न हो जाएगा और यही कारण है कि आमजन को इस संबंध में जागरुक किया जाना समय की मांग है। सूचना को तथ्यों की कसौटी पर जांचना और परखना आज एक बड़ी चुनौती बन गया है। सोशल मीडिया ने प्रत्येक स्मार्टफोन धारक को प्रकाशक बना दिया है। यदि इस मीडिया के सकारात्मक पहलुओं को देखा जाए तो इसके संतुलित प्रयोग से युवा पीढ़ी को नई दिशा व दशा प्रदान की जा सकती है।


                  इस कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरुकता अभियानों से समाज को एक नई दिशा व दशा मिलती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की अलख जगा कर एक समृद्ध समाज स्थापित किया जा सकता है। इस प्रकार की कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करके डा. अमित सांगवान अपनी शिक्षक होने की जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। इस ऑनलाइन कार्यशाला में सिरसा ब्लॉक के 50 से अधिक प्रधानाचार्यों व प्राध्यापकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और वक्ता से मीडिया साक्षरता व फेक न्यूज से संबंधित विभिन्न प्रश्र पूछे।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत 1800 किसानों के खाते डाली साढे 4 करोड़ रुपये की सब्सिडी राशि : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 18 दिसंबर।


                      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में बागवानी को बढ़ावा देने किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कई कारगर योजनाएं व सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। खेती के साथ-साथ बागवानी अपनाने के लिए बागवानी विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को बेहतर अनुदान दिया जाता है और समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से गांव स्तर पर बागवानी अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिला में किसानों का बागवानी की ओर रुझान बढ़ रहा है और किसान इन योजनाओं का लाभ उठा कर बागवानी से बेहतर मुनाफा भी कमा रहे हैं।

For Detailed News-


                      उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को आधुनिक खेती व बागवानी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत किसानों की आय बढ़ाने के लिए बागवानी को बढ़ावा दिया जा रहा है। एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत चालू वित्त वर्ष में अबतक जिला के 2235 किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अबतक जिला के 1800 किसानों के खाते में 4 करोड़ 50 लाख रुपये की सब्सिडी के रुप में भेजी जा चुकी है। इसी प्रकार सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत 200 किसानों को एक करोड़ 50 लाख रुपये की राशि अनुदान के रुप में दी जा चुकी है।


                      उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की बागवानी क्षेत्र में आय दोगुनी करने के लिए किसानों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसमें एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत किसानों को विभिन्न प्रकार की अनुदान सुविधाएं प्राप्त करवाना है जैसे संरक्षित खेती, हाईब्रीड सब्जियों की खेती, फूलों एवं फलों की खेती, कोल्ड स्टोरेज, मधुमक्खी पालन इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विभाग का मुख्य उद््ेश्य प्रति एकड़ उत्पाद बढ़ाने के साथ-साथ प्रति एकड़ आय बढ़ाना हैं।

https://propertyliquid.com


                      उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य बागवानी क्षेत्र में विविधिकरण, उत्पादकता और उत्पादन को बढ़ाना, किसानों की आय में बढ़ौतरी हो, प्रदर्शन के माध्यम से नई प्रौद्योगिकी को बढ़ाना, फल/ सब्जियों की तुढ़ाई उपरांत उचित रख-रखाव कर उनमें होने वाले नुकसान को कम करना, किसान समूहों और सामूहिक विपणन मार्किटिंग का बढ़ाना तथा रोजगार के नये अवसर पैदा करना है।


                      जिला बागवानी अधिकारी रघुबीर सिंह झोरड़ ने बताया कि विभाग द्वारा मॉडल नर्सरी स्थापना के लिए 4 हैक्टेयर तक 10 लाख रुपये तथा स्मॉल नर्सरी स्थापित करने के लिए 7.5 लाख रुपये तक प्रति इकाई अनुदान दिया जाता है। विभाग द्वारा 4 हैक्टेयर तक किन्नू, अमरुद, बेर का नया बाग स्थापित करने व रख रखाव के लिए भी प्रथम व द्वितीय वर्ष अनुदान दिया जाता है। 2 हैक्टेयर क्षेत्र में सकर सब्जी या पूराने बागों के जीर्णाेद्धार के लिए विभाग द्वारा 20 हजार से 40 हजार रुपये तक अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा बागवानी विभाग द्वारा जल स्त्रोत सामुदायिक टैंक (किसी चार किसान समूह), संरक्षित खेती, हाई वैल्यू सब्जी, नीम खाद / नीम तेल, मधुमक्खी पालन, बागवानी मशीनरी आदि के लिए अनुदान दिया जाता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में ग्राम सचिव की परीक्षा को सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं : एचएसएससी सदस्य अमर नाथ सौदा

सिरसा, 17 दिसंबर।

For Detailed News-

परीक्षा के लिए जिला में बनाए गए 79 परीक्षा केंद्र, 9 व 10 जनवरी को प्रात: व सांयकालीन सत्र में होगी परीक्षा, 15,155 परीक्षार्थी देंगे पेपर


                  एचएसएससी सदस्य अमर नाथ सौदा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 9 व 10 जनवरी को जिला में आयोजित होने वाली ग्राम सचिव की परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध करें। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के तहत नियमों की पालना व सोशल डिस्टेंसिंग भी सुनिश्चित की जाए।


                  एचएसएससी सदस्य अमर नाथ सौदा वीरवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित अधिकारियों व सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार आदि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com


                  एचएसएससी सदस्य अमर नाथ सौदा ने कहा कि हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा के लिए संबंधित अधिकारी उचित व्यवस्था करें। परीक्षाओं को नकल रहित व पारदर्शिता सहित सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोविड-19 का संक्रमण न हो, इसके लिए भी परीक्षा केंद्रों पर उचित प्रबंध किए जाए। उन्होंने परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों से भी अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को लेकर जारी हिदायतों की पालना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों पर फेस मास्क, थर्मर स्कैनर, सैनिटाइजर इत्यादि का प्रबंध करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्र संचालकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं ताकि कोई भी सूचना सभी को एक साथ तुरंत भेजी जा सके। उन्होंने स्कूल प्रतिनिधियों से कहा कि परीक्षा की तैयारियों के संदर्भ में कोई भी परेशानी या समस्या आने पर तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाएं। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में बिजली, पीने के पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्थ होनी चाहिए।


                  उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की बायो मैट्रिक से हाजिरी सुनिश्चित करने के भी उचित प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि सुबहकालीन की परीक्षा साढ़े 10 बजे से 12 बजे तक तथा सायंकालीन परीक्षा 3 बजे से साढ़े 4 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी सुबह साढ़े 8 बजे तथा सायंकालीन परीक्षा के लिए एक बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षार्थी को अपने साथ एडमिट कार्ड व अपना पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा। परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरें, जैमर इत्यादि लगाए जाएंगे।


                 एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि ग्राम सचिव की परीक्षा को लेकर जिला में 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में आगामी 9 व 10 जनवरी को सुबह व शाम दोनों सत्रों में 15,155 परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे। उन्होंने एसएसएससी के सदस्य अमर सौदा को विश्वास दिलाया कि जिला में ग्राम सचिव की निष्पक्ष व नकल रहित परीक्षा के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 से बचाव के लिए भी पूरे इंतजाम किए जाएंगे और परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि स्टॉफ व परीक्षार्थी को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

पुलिस विभाग ने कई चोरियों की गुत्थी सुलझाई, 12 लाख रुपये की चोरीशुदा सम्पत्ति बरामद

सिरसा, 17 दिसंबर।

https://propertyliquid.com


               पुलिस विभाग की ओर से नवंबर माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 399 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 12 लाख 5 हजार 800 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।

For Detailed News-


                पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 34 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 2832.5 बोतल शराब ठेका देसी, 100 बोतल शराब नाजायज, 106 बोतल बीयर, एक चलती भट्टïी, 150 किलोग्राम लाहण व 266.25 बोतल अंग्रेजी बरामद की है। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 46 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 125 किलो 220 ग्राम चूरापोस्त, 7 ग्राम स्मैक, एक किलो 900 ग्राम अफीम, 124 ग्राम 272 मिलीग्राम हिरोईन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 6 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 7 पिस्तोल व 17 कारतूस बरामद किए गए। जुआ अधिनियम के तहत 13 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से एक लाख 46 हजार 255 रुपये की राशि बरामद की गई है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

प्ले स्कूलों के लिए मापदंड निर्धारित, करवाना होगा ऑनलाइन पंजीकरण : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 17 दिसंबर।

बिना ऑनलाइन पंजीकरण के नहीं चल सकेंगे प्ले स्कूल : उपायुक्त


                भारत सरकार व राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग द्वारा प्ले स्कूलों के लिए मापदंड निर्धारित किए गए हैं। साथ ही इन स्कूलों के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। सभी प्राईवेट स्कूल संचालकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि प्राईवेट प्ले स्कूल संचालक सरल हरियाणा के पोर्टल पर Selflogin.httPsc//saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी दस्तावेज ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के प्ले स्कूल नहीं चलाएं जा सकेंगे। यदि बिना रजिस्ट्रेशन के कोई प्ले स्कूल चलाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया निरीक्षण कमेटी द्वारा निरीक्षण के दौरान केवल वैरीफिकेशन के लिए मेनुअल दस्तावेज की मांग की जा सकती है।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने बताया कि प्राईवेट प्ले स्कूलों को मान्यता देने के लिए महिला एंव बाल विकास विभाग के संयुक्त निदेशक को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रार्थी को संयुक्त निदेशक, महिला एंव बाल विकास विभाग के नाम अपने प्रार्थना-पत्र को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके पश्चात जिला स्तरीय निरीक्षण कमेटी के द्वारा निरीक्षण करने उपंरात निरीक्षण रिर्पोट सहित प्रार्थना-पत्र को जिला स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा। जिला स्तरीय निरीक्षण कमेटी में संबधित ब्लाक की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी व जिला बाल संरक्षण अधिकारी शामिल है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर कार्यवाही होने उपंरात केस संयुक्त निदेशक महिला व बाल विकास को मान्यता जारी करने हेतु भेजा जाएगा। प्रार्थी द्वारा दिए गए प्रार्थना-पत्र पर संपूर्ण कार्यवाही समयबद्ध सीमा के अंतर्गत की जाएगी। प्रार्थी को कमेटी सदस्यों के कार्यालयों में आने जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म, चैक लिस्ट तथा मान्यता हेतु आवश्यक जानकारी वैबसाईट पर उपलब्ध है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सीडीएलयू के सामने 21 एकड़ में बनेगा मेडिकल कॉलेज, भूमि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरु : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 17 दिसंबर।


                अब जल्द ही सिरसा के चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने 21 एकड़ भूमि पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा, जिससे जिला वासियों की वर्षों पुरानी मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग पूरी होगी। इससे जिला के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी और गंभीर बीमारियों के ईलाज के लिए अग्रोहा या रोहतक मेडिकल कॉलेज में नहीं जाना पड़ेगा।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप ने वीरवार को मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि ट्रांसफर प्रक्रिया को लेकर मौके पर जाकर निरीक्षण किया और आगामी प्रक्रिया को लेकर एचएएयू हिसार और मेडिकल एजूकेशन रिसर्च विभाग के अधिकारियों से मंत्रणा की। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, निदेशक रिसर्च डा. एसके सहरावत, डा. सतीश खोखर, डा. एके मेहता, डीएमईआर विभाग पंचकूला से कार्यकारी अभियंता आरएस चंदेल, ज्वाईंट डायरेक्टर राहुल चावला, सीएमओ कृष्ण कुमार, तहसीलदार श्रीनिवास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


                उपायुक्त ने बताया कि स्थानीय मिनी बाइपास रोड़ पर कॉटन रिसर्च सैंटर की 21 एकड़ भूमि को मेडिकल कॉलेज के लिए फाइनल कर दिया गया है और रिपोर्ट को आगामी प्रक्रिया के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा। उन्होंनेे कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश की सोच है कि सिरसा जिला वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले और इसी कड़ी में भी सिरसा में भी शीघ्र अति शीघ्र मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो। इसी दिशा में आज अधिकारियों से बैठक की गई है तथा अब शीघ्र ही भूमि ट्रांसफर की प्रक्रिया को अमलीजामा पहना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला हरियाणा के कोने में बसा हुआ है, इस कारण यहां के लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बाहर जाना पड़ता है। इस मेडिकल कॉलेज के बनने से जिला के लोगों को सिरसा में ही और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी, इसके अलावा आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी लोगों को अग्रोहा या रोहतक मेडिकल कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज बनने पर सिरसा जिला स्वास्थ्य सुविधाओं के तौर पर विकसित होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसी के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा जिला सिरसा में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया था और अब शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज को मूर्त रुप दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com


                गौरतलब है कि सिरसा के लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जिला में भी मेडिकल कॉलेज बनाया जाने का निर्णय लिया गया था। सिरसा वासियों की मांग व जरुरत को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सिरसा में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मंजूरी दी गई थी, जोकि एक ऐतिहासिक निर्णय था। जिला प्रशासन द्वारा इस प्रक्रिया को आगे बढाते हुए चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने भूमि का चयन किया गया और भूमि ट्रांसफर की प्रक्रिया के लिए कार्यवाही शुरु कर दी गई है। मेडिकल कॅालेज बनने पर जिला व आसपास के क्षेत्रों को फायदा मिलेगा और जिला स्वास्थ्य सुविधाओं के रूप में विकसित होगा। जिला में मेडिकल कॉलेज बनने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूसरे जिलों में जाने से निजात मिलेगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इसके साथ ही जिला व आस-पास के क्षेत्र के युवा यहां पर मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अंतर्राष्टï्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में गीता आधारित स्कूली बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन

सिरसा।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा-निर्देश पर शिक्षा विभाग की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमारी की अध्यक्षता में अंतर्राष्टï्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में गीता आधारित स्कूली बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिताओं में राजकीय उच्च विद्यालय मोरीवाला की बेटियों ने कृष्ण-अर्जुन संवाद तथा श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, जीआरजी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा ने दोनों प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा न्यू सतलुज हाई स्कूल सिरसा श्लोकोच्चारण में तृतीय रहा।


इस प्रकार भाषण प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय मोरीवाला द्वितीय तथा न्यू सतलुज हाई स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम राजकीय उच्च विद्यालय शाहपुर बेगु, द्वितीय राजकीय उच्च विद्यालय वैदवाला, तृतीय जीआरजी स्कूल सिरसा, निबंध प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल प्रथम, द्वितीय राजकीय उच्च विद्यालय शाहपुर बेगु, तृतीय जी आर जी स्कूल सिरसा रहे।

https://propertyliquid.com


प्रतियोगिताओं को आनलाइन आयोजित करवाने में प्राचार्या कुलदीप कौर, प्राचार्य अनिल गुप्ता, मुख्याध्यापिका मनु शर्मा मुख्याध्यापिका सुमन, गौतम शर्मा के पर्यवेक्षण में आचार्य द्रोण प्रसाद, सुरेंद्र कंबोज, प्रवीण कुमारी, डा. सुमन लता, सीमा गिल, हरिओम भारद्वाज, धर्मेंद्र कौशिक, डा. मीनाक्षी, नीलम देवी, शुभकर्ण शर्मा आदि ने निर्णायक मंडल का दायित्व निर्वहन किया।


हरिओम भारद्वाज ने बताया कि खंड स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी 18 दिसंबर तक होने वाली जिला स्तरीय आनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। सभी प्रतिभागियों एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी सिरसा कमलेश कुमारी, तथा जिला नोडल अधिकारी शशी सचदेवा एवं मंजु पूनिया द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इन प्रतियोगिताओं में हनी मेहता और रुपिंदर जी का विशेष सहयोग रहा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाएं होंगी सम्मानित : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 16 दिसंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आगामी 24 जनवरी 2021 को विभिन्न क्षेत्रों में जैसे पौधारोपण, स्वास्थ्य सेवाओं, मीडिया, कला, संस्कृति एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग में 23 दिसंबर 2020 तक आवेदन दे सकते हैें। चयनित आवेदनों को राज्य स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला, हरियाणा द्वारा नकद पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि खेल के क्षेत्र में राष्टï्रीय स्तर पर प्रथम तथा अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर पोजिशन प्राप्त करने वाले 20 खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। चयनित आवेदक को 11 हजार रुपये नकद व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक गतिविधियां जैसे गायन, म्यूजिक, नृत्य, थियेटर, लोक परंपराएं, कला प्रदर्शन, पेंटिंग व लेखन आदि में राज्य व राष्टï्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया हो या अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लिया हो, ऐसे 10 चयनित आवेदकों को सम्मानित किया जाएगा। चयनित आवेदक को 11 हजार रुपये नकद व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि समाजसेवा जैसे सामाजिक मुद्दे, शिक्षा, पौधारोपण व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले 2 व्यक्तियों को 11 हजार रुपये नकद व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मीडिया व साहित्य के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले 2 व्यक्तियों को 11 हजार रुपये नकद व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साहसिक कार्य करने वाले 3 व्यक्तियों को 11 हजार रुपये नकद व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि विशेष/दिव्यांग बच्चों द्वारा किसी भी क्षेत्र जैसे शिक्षा, सांस्कृतिक, समाज सेवा, मीडिया व बहादुरी में अनुकरणीय कार्य करने वाले 5 व्यक्तियों को 11 हजार रुपये नकद व प्रशंसा पत्र देकर स मानित किया जाएगा। चाईल्ड केयर इंस्टीट्यूट के बच्चों द्वारा जैसे शिक्षा, सांस्कृतिक, समाज सेवा, मीडिया व बहादुरी में अनुकरणीय कार्य करने वाले 5 व्यक्तियों को 11 हजार रुपये नकद व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा लड़कियों व चाईल्ड केयर इंस्टीट्यूट बच्चों के लिए की राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए चार कैटेगरियां बनाई गई हैं। पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता 12 लड़कियों व चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट के 27 प्रतिभागी बच्चों को नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सैनिकों के शौर्य व बलिदान से प्रेरणा लेकर देशहित में दें योगदान : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 16 दिसंबर।


1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूर्ण होने पर विजय दिवस के अवसर पर लघुसचिवालय के सामने शहीदी स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया। जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (डॉ.) दीप डागर व उप पुलिस अधीक्षक संजय बिश्नोई सहित प्रशासन व बोर्ड के अधिकारियों, पूर्व सैनिकों सहित उपस्थित लोगों ने उपायुक्त के साथ वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और पुलिस टुकड़ी की ओर से शस्त्र झुका सलामी दी।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए कहा कि हमें अपने वीर-जवानों के शौर्य व बलिदानों से प्रेरणा लेनी चाहिए। विशेषकर हमारी युवा शक्ति को अपनी ऊर्जा देश व समाज हित में लगानी चाहिए ताकि सभ्य व सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि हमारी सेना में हर दसवां जवान हरियाणा से है। जब-जब देश को जरूरत पड़ी है, हरियाणा के जवान देश की रक्षा करने व गौरव बढाने में अग्रणी रहे है। उन्होंने बताया कि विजय दिवस 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में भारत को मिली जीत की स्मृति में मनाया जाता है। 1971 में आज ही के दिन पाकिस्तान के करीब 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के 1500 सैनिकों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था जो इतिहास में आज तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण माना जाता है। इसके बाद ही पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश के रूप में नया राष्ट्र बनाया गया था।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि 1971 में भारत ने पाकिस्तान को न सिर्फ सबक सिखाया बल्कि बांग्लादेश नाम का एक स्वतंत्र देश बना दिया। इस युद्ध को बांग्लादेश का स्वतंत्रता संग्राम भी कहा जाता है। 16 दिसंबर, 1971 को पाकिस्तानी सेना ने सरेंडर कर दिया था और ढाका में पाकिस्तानी लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाज़ी ने भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण पत्र पर हस्ताक्षर कर विजय दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि आज सब देशवासी अपने वीर सेनानियों के शौर्य व बहादुरी के कारण ही अमन व चैन से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने सैनिकों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए और देशहित में अपना योगदान करना चाहिए।


जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (डॉ.)दीप डागर ने बताया कि 16 दिसंबर को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में ही इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस युद्ध में हमारे सैनिकों इतनी बहादुरी से लड़ाई लड़ी कि आखिर में 93 हजार सैनिकों के साथ पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण दिया था। इस अवसर पर सिक्योरिटी इंचार्ज सत्यवान, वरिष्ठï नागरिक एसोसिएशन के प्रधान लालचंद गोदारा, सुबेदार महेंद्र सिंह, औमप्रकाश गोदारा, राजवीर सिंह, शेर सिंह, राजेंद्र सिंह, बृजलाल गोदारा, शिव राज सिंह, मुख्य लिपिक गुरसाहिब सिंह, इंद्राज सहारण सहित अन्य मौजिज व्यक्ति भी उपस्थित थे।