*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाएं होंगी सम्मानित : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 16 दिसंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आगामी 24 जनवरी 2021 को विभिन्न क्षेत्रों में जैसे पौधारोपण, स्वास्थ्य सेवाओं, मीडिया, कला, संस्कृति एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग में 23 दिसंबर 2020 तक आवेदन दे सकते हैें। चयनित आवेदनों को राज्य स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला, हरियाणा द्वारा नकद पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि खेल के क्षेत्र में राष्टï्रीय स्तर पर प्रथम तथा अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर पोजिशन प्राप्त करने वाले 20 खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। चयनित आवेदक को 11 हजार रुपये नकद व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक गतिविधियां जैसे गायन, म्यूजिक, नृत्य, थियेटर, लोक परंपराएं, कला प्रदर्शन, पेंटिंग व लेखन आदि में राज्य व राष्टï्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया हो या अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लिया हो, ऐसे 10 चयनित आवेदकों को सम्मानित किया जाएगा। चयनित आवेदक को 11 हजार रुपये नकद व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि समाजसेवा जैसे सामाजिक मुद्दे, शिक्षा, पौधारोपण व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले 2 व्यक्तियों को 11 हजार रुपये नकद व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मीडिया व साहित्य के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले 2 व्यक्तियों को 11 हजार रुपये नकद व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साहसिक कार्य करने वाले 3 व्यक्तियों को 11 हजार रुपये नकद व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि विशेष/दिव्यांग बच्चों द्वारा किसी भी क्षेत्र जैसे शिक्षा, सांस्कृतिक, समाज सेवा, मीडिया व बहादुरी में अनुकरणीय कार्य करने वाले 5 व्यक्तियों को 11 हजार रुपये नकद व प्रशंसा पत्र देकर स मानित किया जाएगा। चाईल्ड केयर इंस्टीट्यूट के बच्चों द्वारा जैसे शिक्षा, सांस्कृतिक, समाज सेवा, मीडिया व बहादुरी में अनुकरणीय कार्य करने वाले 5 व्यक्तियों को 11 हजार रुपये नकद व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा लड़कियों व चाईल्ड केयर इंस्टीट्यूट बच्चों के लिए की राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए चार कैटेगरियां बनाई गई हैं। पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता 12 लड़कियों व चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट के 27 प्रतिभागी बच्चों को नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा।