Posts

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

सौर ऊर्जा सबमर्सिबल के लिए 23 अगस्त से कर सकते है आवेदन

सिरसा, 19 अगस्त।

For Detailed


अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सौर ऊर्जा सबमर्सिबल के लिए नवीन एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक किसान 23 अगस्त प्रात: 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि तीन हार्स पॉवर दस हार्स पॉवर तक के सबमर्सिबल कनेक्शन पर 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा किसान को जितने पॉवर सोलर कनेक्शन चाहिए, उसे उसका आवेदन करने के बाद कुल राशि में से अनुदान काटने के बाद बची देय राशि जमा करवानी होगी। सोलर सबमर्सिबल कनेक्शन मिलने के बाद किसानों को बिजली भरने की समस्या नहीं रहेगी, इससे छोटे किसानों को फायदा मिलेगा।


उन्होंने बताया कि सभी आवेदनकर्ता किसानों का लाभार्थी अंश ऑनलाइन माध्यम से जमा करवाया जाएगा तथा इसके उपरांत सरल पोर्टल पर दोबारा जाकर पेमेंट वैलिडेट करने के बाद ही आवेदन पूरा माना जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए किसानों के पास जमीन की जमाबंदी, फर्द, आधार कार्ड, बैंक खाता व परिवार पहचान पत्र मोबाइल से लिंक होना जरूरी है।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

सौर ऊर्जा सबमर्सिबल के लिए 23 अगस्त से कर सकते है आवेदन

सिरसा, 17 अगस्त।

For Detailed


अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सौर ऊर्जा सबमर्सिबल के लिए नवीन एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक किसान 23 अगस्त प्रात: 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि तीन हार्स पॉवर दस हार्स पॉवर तक के सबमर्सिबल कनेक्शन पर 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा किसान को जितने पॉवर सोलर कनेक्शन चाहिए, उसे उसका आवेदन करने के बाद कुल राशि में से अनुदान काटने के बाद बची देय राशि जमा करवानी होगी। सोलर सबमर्सिबल कनेक्शन मिलने के बाद किसानों को बिजली भरने की समस्या नहीं रहेगी, इससे छोटे किसानों को फायदा मिलेगा।


उन्होंने बताया कि सभी आवेदनकर्ता किसानों का लाभार्थी अंश ऑनलाइन माध्यम से जमा करवाया जाएगा तथा इसके उपरांत सरल पोर्टल पर दोबारा जाकर पेमेंट वैलिडेट करने के बाद ही आवेदन पूरा माना जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए किसानों के पास जमीन की जमाबंदी, फर्द, आधार कार्ड, बैंक खाता व परिवार पहचान पत्र मोबाइल से लिंक होना जरूरी है।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पिछड़ा वर्ग आयोग हिसार मंडल में 20 को करेगा जन सुनवाई

सिरसा, 17 अगस्त।

For Detailed


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस (रि.) दर्शन सिंह की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा आगामी 20 अगस्त को हिसार मंडल के मामलों की सुनवाई हिसार में की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई दोपहर 3 बजे हिसार में लघु सचिवालय स्थित एडीसी कांप्लेक्स में की जाएगी।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

19 अगस्त को होगा व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन

सिरसा, 17 अगस्त।

For Detailed


जिला सिरसा में कृषि विभाग द्वारा 19 अगस्त 2022 को व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि वर्ष 2022-23 में खरीफ मैकेनाइजेशन स्कीम के कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए विभाग द्वारा 19 अगस्त को कार्यालय सहायक कृषि अभियंता सिरसा किया जाएगा। भौतिक सत्यापन में बचे हुए व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्र एवं सभी ट्रैक्टर चालित रोटरी वीडर का किया जाना है।


कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए किसान अपने साथ ट्रेक्टर वैद्य ओरिजिनल आरसी, कृषि यंत्र के मैन फ्रेम पर किसान का नाम, स्कीम का नाम, गांव का नाम लिखा होना चाहिए एवं सही तरीके मशीन सीरियल नंबर मैन फ्रेम पर खुदा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त भौतिक सत्यापन के लिए किसानों को अन्य कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जिलावासियों को दी बधाई

For Detailed

सिरसा, 17 अगस्त।  उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिलावासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उपायुक्त ने जिलावासियों को अपने बधाई संदेश में कहा है कि श्रद्घा और आस्था का प्रतीक श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का मानव जीवन में विशेष महत्व है। गीता में कर्मयोग का जो ज्ञान निहित है, वह आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि निष्काम कर्मयोगी, श्रीमद्भागवत गीता के उपदेशक, निश्छल प्रेम एवं नि:स्वार्थ मैत्री के प्रतीक योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के अवतरण दिवस श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व, आप सभी के जीवन को सफलता, सुरक्षा एवं सुख से अभिसिंचित करें।\

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित, कमेटी रखे गये 8 मामले

सिरसा, 16 अगस्त।

For Detailed


नागरिक अस्पताल स्थित उप सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को समिति की चेयरमैन डा. सोनिया की अध्यक्षता में पीएनडीटी जिला एडवाईजरी कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 8 मामले रखे गये।


डा. सोनिया ने कहा कि समिति में  रखे गये मामलों का निपटान पीएनडीटी एक्ट के तहत किया जाए। बैठक में रखे गये 8 मामलों में तीन अल्ट्रासाउंड केंद्रों के नये पंजीकरण व एक नवीनीकरण से संबंधित था, जिन्हें समिति द्वारा अध्ययन करने उपरांत पंजीकरण व नवीनीकरण जारी करने के सुझाव सहित जिला समुचित प्राधिकारी सिरसा को प्रेषित किया गया।

tps://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक एजेंडा अल्ट्रासाउंड केंद्रों के तिमाही निरीक्षण उपरांत प्रस्तुत रिपोर्ट का था, जोकि समिति के अध्ययन में सही पाया गया। इसके अलावा पीएस व पीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत की गई दो रेड में महिला डिकोय को प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि के भुगतान की संस्तुति जिला सलाहकार समिति द्वारा की गई। बैठक में समिति के सदस्य डा. विजय पाल यादव, एडीए डा. नवीन कुमार व डीआईपीआरओ सुरेंद्र बजाड़ उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

उपमंडल स्तरीय समारोह में विधायक अभय सिंह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

– देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन : विधायक नैना सिंह चौटाला


कालांवाली, 15 अगस्त।

For Detailed


कालांवाली की अनाज मंडी में आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक बाढड़ा नैना सिंह चौटाला ने बतौर मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत कर ध्वजारोहण किया। मुख्यअतिथि ने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।


मुख्यअतिथि ने कहा कि मैं इस पावन अवसर पर, स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देती हूं। साथ ही, उन वीर सैनिकों को भी सलाम करती हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि सन 1857 की क्रांति सबसे पहले अम्बाला छावनी से शुरू हुई थी। यहां से उठी चिंगारी ने न केवल प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का रूप धारण कर ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत किया, बल्कि आगे चलकर ऐसा जन-आंदोलन खड़ा कर दिया, जिसके बलबूते पर हम सन 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में सफल रहे।


उन्होंने कहा कि हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अवश्य जता सकते हैं। भूतपूर्व सैनिक व अद्र्ध-सैनिक बलों के कल्याण के लिए प्रदेश में ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभागÓ का गठन किया है। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना के जवानों व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। आईईडी ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये तक की गई है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक शहीद सैन्य व अर्धसैनिक बलों के 347 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गई है।


उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह पावन पर्व अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाने के साथ-साथ आत्म-विश्लेषण करने का भी दिन है। यह दिन हमें यह सोचने का अवसर देता है कि 75 वर्ष के इस कालखंड में हमने क्या हासिल किया है। नि:संदेह आजादी के बाद राष्ट्र ने उल्लेखनीय प्रगति की है। हरित क्रांति ने हमें न केवल खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाया बल्कि उस स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया कि आज हम दूसरे देशों को भी निर्यात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के समय जिस देश में सूई तक नहीं बनती थी, वह आज अपनी उन्नत प्रौद्योगिकी के बल पर मिसाइलें बना रहा है। इससे भी आगे बढकर चंद्रयान और मंगलयान जैसे मिशन चला रहा है। आज देश में रेल और सड़क यातायात का एक मजबूत नेटवर्क मौजूद है। आज कई क्षेत्रों में पूरा विश्व हमारा लोहा मानता है।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों में जोश भर दिया। समारोह में एसडीएम उदय सिंह, डीएसपी चांदराम, एसएचओ ओम प्रकाश, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर नशा मुक्त केंद्र शमशेर सिंह, एसडीओ बिजली बोर्ड रवि कंबोज, एसडीओ राय सिंह सिंधु, सीएचसी कालांवाली डा. रवि सहित आमजन मौजूद थे।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

प्रदेश सरकार आमजन के हितों को लेकर संकल्पित : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

– उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा स्थित अपने आपस पर आमजन की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए मौके पर दिशा निर्देश


सिरसा, 13 अगस्त।

For Detailed


उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने शनिवार को बरनाला रोड स्थित अपने आवास चौटाला हाउस में जन समस्याएं सुनी और उनका प्राथमिकता के आधार पर हल करवाया। चौटाला हाउस पर न केवल सिरसा, डबवाली, फतेहाबाद, ओढां, उचाना, हिसार, जींद आदि जिलों से अनेक लोग अपनी समस्याएं लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला से मिले।


उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुना और संबंधित क्षेत्रों के प्रशासनिक अधिकारियों से फोन के माध्यम से संपर्क साध कर उन्हें समस्याओं को निपटाने के आदेश दिए। इसी कड़ी में जेजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुखमंदर सिहाग के नेतृत्व में ओढां के अनेक लोग डिप्टी सीएम से मिले और उन्हें ओढां में पिछले दिनों हुई अत्यधिक बरसात से जलभराव के बारे में बताया जिस पर डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी की निकासी के आदेश दिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के प्रति संवेदनशील सरकार है और हर पल प्रदेशवासियों के हितों के लिए कार्य करने को संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जजपा चौधरी देवीलाल के सिद्धांतों व विचारों पर चलने वाली राजनीतिक पार्टी है जिसका एकमात्र लक्ष्य जनकल्याण है।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांसद सुनीता दुग्गल करेंगी बतौर मुख्यातिथि शिरकत : उपायुक्त

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल आयोजित, उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने किया ध्वजारोहण

For Detailed

ऐलनाबाद, 13 अगस्त।जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शनिवार को स्थानीय अतिरिक्त अनाजमंडी में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने ध्वजारोहण किया तथा मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन उपमंडल ऐलनाबाद में किया जाएगा। समारोह में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर परेड, पीटी शो व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने तिरंगा यात्रा भी निकाली, जिसमे अधिकारियो, गणमान्य व्यक्तियों, बच्चों ने भाग लिया। उपायुक्त ने सभी से तिरंगा अभियान के तहत अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि नागरिक 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर राष्ट्र घ्वज अवश्य फहराएं।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई साइकिल रैली

सिरसा, 11 अगस्त।

For Detailed


75वें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वीरवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी, सिरसा द्वारा ‘हर घर तिरंगाÓ अभियान के तहत ‘साइकिल रैलीÓ निकाली गई तथा ‘पौधारोपणÓ किया गया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि पूरे देश में ‘हर घर तिरंगाÓ अभियान चल रहा है।  सोसायटी द्वारा आज शहर में ‘साइकिल रैलीÓ निकाली गई। साइकिल रैली में ‘दा रामेश्वरम जांगड़ा स्पोर्ट्स ट्रस्टÓ में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों तथा रेडक्रॉस कर्मियों ने भाग लिया।


उन्होंने कहा कि हम जितने अधिक पेड़ लगाते हैं उतनी ही अधिक ऑक्सीजन हम प्राप्त करते हैं। यही कारण है कि हरे पेड़-पौधों से भरे पार्क में सुबह की सैर के लिए जाना हमारी इंद्रियों को फिर से जीवंत करने में मदद करता है और हम तरोताजा महसूस करते हैं। पेड़ों के बिना हम कुछ भी नहीं हैं क्योंकि पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और वायुमंडलीय तापमान को बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके अतिरिक्त रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बरनाला रोड़ पर स्थित सामुदायिक केंद्र में 20 छायादार पौधे भी लगाए गए तथा में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर रेडक्रॉस के सहायक पवन राणा, ‘दा रामेश्वरम जांगड़ा स्पोर्ट्स ट्रस्टÓ के अनिल कोच, समाजसेवी रोशन मोंगा व रेडक्रॉस सोसायटी के वालंटियर भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/