Posts

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

अवैध खनन रोकने संबंधी एसओपी के तहत की जाए कार्रवाई : उपायुक्त

– उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अवैध खनन पर रोक को लेकर ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


सिरसा, 02 सितंबर।

For Detailed


जिला में अवैध खनन की रोकथाम व अवैध खनन के मामलों में सख्ती से निपटने के लिए सभी हितधारकों के मार्गदर्शन के लिए खान और भूविज्ञान विभाग द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की गई है। इस एसओपी के तहत संबंधित विभाग अवैध खनन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं।


उपायुक्त पार्थ गुप्ता शुक्रवार को अपने कार्यालय में पुलिस, डीटीओ, वन व खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन रोकने के संबंध में तैयार एसओपी के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस एसओपी को राज्य नियम, 2012 के प्रावधानों के अनुरूप मुख्यत: चार श्रेणियों में बांटा गया है, जिनमें अवैध खनन गतिविधियों के लिए अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की पहचान और संरक्षण, शिकायत/सूचना पर अवैध खनन की जांच, वैध परमिट के बिना खनन सामग्री ले जाने वाले वाहन, खनन करने वाले खनिज रियायत धारक स्वीकृत खनन योजना/पर्यावरण मंजूरी (ईसी) की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं, शामिल हैं।  उन्होंने कहा कि अवैध खनन एवं पर्यावरण से संबंधित जारी हिदायतों की पालना सुनिश्चित की जाए। अवैध खनन वाले इलाकों कीे समीक्षा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से स्थल का दौरा किया जाए व अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। अवैध खनन की शिकायत मिलने पर माइनिंग व पुलिस विभाग के अधिकारियों की कमेटी तुरंत अवैध खनन स्थल का निरीक्षण करेगी, यदि अवैध खनन का क्षेत्र वन भूमि में आता है, तो इस स्थिति में वन विभाग और राजस्व विभाग का प्रतिनिधि भी कमेटी में शामिल होगा। यह टीम निरीक्षण के दौरान उस क्षेत्र की वीडियोग्राफी भी करवाएगी।


उन्होंने कहा कि जिला टास्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से करवाई जाए तथा इसमें प्रति महीने की गई कार्यवाही रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि जो वाहन अवैध खनन में लगे हुए है उन वाहनों को भी जब्त कर जुर्माना लगाया जाये। अन्य राज्यों से लगते क्षेत्रों में अवैध खनन में लगे वाहनों की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए नाके लगाये जायें। इसके अलावा, वाहनों के परमिट की भी जांच की जायेे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के संबंध में दर्ज मामलों में भी कार्यवाही करें तथा न्यायालय में विचाराधीन मामलों की ठोस पैरवी की जाए। इस अवसर पर डीटीओ संजय सिंह, जिला वन अधिकारी नवल किशोर, डीएसपी धर्मबीर सिंह व जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबवाली को दी बेहतरीन परीक्षा परिणाम की बधाई

– अध्यापकों की बच्चों को ऑवर टाइम में शिक्षा देना व निरंतर मेहनत व लगन की प्रशंसा की


डबवाली, 01 सितंबर।


विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना, उनमें संस्कार का बीज रोपित करना व उन्हें सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है। इन्हीं मानकों पर जिला सिरसा के खंड डबवाली का राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल पूरी तरह से खरा उतर रहा है। इस स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहने पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने स्कूल प्रशासन व बच्चों के अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। स्कूल के प्रिंसिपल व अध्यापकों ने न केवल बच्चों को स्कूल टाइम में बल्कि ऑवर टाइम भी दिया जिससे स्कूल के बच्चों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। अध्यापकों की मेहनत व लगन की बदौलत ही यह संभव हो पाया है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि माता-पिता के बाद बच्चे का सबसे अधिक समय अपने अध्यापक के साथ गुजरता है, ऐसे में अध्यापक की जिम्मेवारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अध्यापकों की मेहनत की बदौलत ही स्कूल का परिणाम पिछले वर्षों की तुलना में बेहद सराहनीय रहा है।


राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबवाली के प्रिंसिपल लक्ष्मण दास ने बताया कि 12वीं कक्षा में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के 168 बच्चे परीक्षा में बैठे थे तथा सभी विद्यार्थी पास हुए हैं। विद्यालय के 23 बच्चों की मेरिट आई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के बच्चों द्वारा खेल, सांस्कृतिक गतिविधियां, स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, पौधारोपण आदि गतिविधियों में भी भागीदारी की जाती है। उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा में भी विद्यालय के बच्चों ने पिछले वर्षों की तुलना में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, 10वीं कक्षा में 8 बच्चों ने मेरिट प्राप्त की है।


उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भागीदारी की जाती है। उन्होंने बताया कि फुटबॉल अंडर 14 में स्कूल की टीम ने राज्य स्तर पर खेल चुके हैं। इसके अलावा जोनल स्तर बास्केटबॉल में भी स्कूल के बच्चे अपना प्रदर्शन कर चुके हैं तथा एथलेटिक्स में 100 मीटर में स्कूल का विद्यार्थी हर्ष प्रथम स्थान पर रह चुका है। सांस्कृतिक गतिविधियों में स्कूल के छात्र हरजोत सिंह ने क्लासिकल म्यूजिक वॉकल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल किया है। हाल ही में खंड स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ग्रुप डांस में 9वीं से 12वीं में स्कूल के बच्चों ने द्वितीय तथा सोलो रागिणी में 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों ने द्वितीय स्थान हासिल किया है। सोलो डांस में 5वीं से 8वीं के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


उन्होंने बताया कि अस्थाई तौर पर भगवान श्री कृष्णा बीएड महाविद्यालय डबवाली के प्रिंसिपल से बात की गई है, अब बीएड महाविद्यालय के बच्चे भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा सेवानिवृत अध्यापक निशुल्क सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर यह स्कूल प्रथम स्थान पर रहा है।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

राष्टï्रीय राजमार्ग नंबर 54 के लिए अभिग्रहण भूमि की मुआवजा राशि के लिए तहसील कार्यालय डबवाली में कर सकते हैं संपर्क

सिरसा, 31 अगस्त।

For Detailed


जिला राजस्व अधिकारी एवं सक्षम अधिकारी भूमि अभिग्रहण सुरेश कुमार ने बताया कि राष्टï्रीय राजमार्ग नंबर 54 के लिए गांव डबवाली, शेरगढ़, सुखेराखेड़ा, आसाखेड़ा, अबूबशहर, चौटाला व सकताखेड़ा की भूमि अभिग्रहण की गई थी। इन गांवों की अभिग्रहित की गई भूमि में पडऩे वाले निर्माण / टयूबवैल व बाग आदि की मुआवजा राशि का वितरण किया जाना है, इसके लिए तहसील कार्यालय डबवाली में कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई गई है।


उन्होंने बताया कि इन गांवों से संबंधित व्यक्ति तहसील कार्यालय डबवाली में आकर अपने हस्ताक्षर करें व बैंक खाता, आधार कार्ड व एक वांछित शपथ पत्र साथ लेकर आएं ताकि मुआवजा राशि भू-स्वामीगण के खातों में स्थानांतरित की जा सके। उन्होंने बताया कि गांव डबवाली, शेरगढ़, सुखेराखेड़ा, आसाखेड़ा, अबूबशहर, चौटाला व सकताखेड़ा का अधीन धारा 3ए जारी किया जा चुका है तथा अधिसूचना अधीन धारा 3डी होना अभी शेष है। उन्होंने बताया कि 3डी की अधिसूचना जारी होने तथा अवार्ड घोषित करने के उपरांत नियमानुसार मुआवजा राशि की अदायगी की जाएगी।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : भानु प्रताप सिंह

For Detailed

सिरसा, 28 अगस्त। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में उद्योगों की छोटी-छोटी इकाइयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार का प्रयास है कि छोटी-छोटी उद्योग की यूनिटों को किसी भी प्रकार से दिक्कत न आए, इसके लिए कोरोना काल के बाद सरकार ने पांच लाख करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है, ताकि इन उद्योगों को आगे बढ़ाया जा सके। केंद्रीय राज्य मंत्री रविवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया है। आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें स्वरोजगार अपनाने, कौशल विकास में निपुण बनाने तथा छोटे उद्योगों को सब्सिडी के माध्यम से आगे बढ़ाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले राज्य मंत्री ने गांव भावदीन पहुंचकर शहीद निशान सिंह को श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष आदित्य देवीलाल, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, श्रीनिवास गोयल, सागर केहरवाला, सुरेंद्र आर्य, भाजपा नेता अमन चोपड़ा व रविंदर बलियाला सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

हरियाणा के खिलाडिय़ों का अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर बज रहा ढंका : रणजीत सिंह

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है, हरियाणा के खिलाडिय़ों के खेल प्रदर्शन की प्रशंसा


-बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गांव पंजुआना में किया क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का उद्ïघाटन


सिरसा, 26 अगस्त।

For Detailed


प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने चाहे ओलंपिक हो या फिर हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ गेम, सभी जगह धूम मचाई है। हर खेल में प्रदेश के युवा अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और एक दिन ऐसा भी होगा, जब अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट टीम में भी आधे खिलाड़ी हरियाणा से होंगे।


यह बात बिजली मंत्री ने शुक्रवार को गांव पंजुआना में क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का उद्ïघाटन अवसर पर कही। उन्होंने क्लब को दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की। क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन यूथ क्लब एसोसिएशन सिरसा व एडवांस युवा कल्ब पंजुआना की ओर से किया गया।


उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा खेल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हरियाणा के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी युवाओं को खेलों की ओर अग्रसर करने के अनुरूप खेल नीतियां लागू कर रही हैं, जिससे प्रोत्साहित होकर अब हर खेल में हरियाणा के खिलाड़ी अपनी भागीदारी कर रहे हैं। आने वाले समय में क्रिकेट में भी प्रदेश के खिलाडिय़ों से आधे से ज्यादा भागीदारी होगी।


बिजली मंत्री ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इससे आपसी भाईचारे की भावना भी सुदृढ होती है। इसलिए हर युवा को चाहिए कि वे किसी न किसी खेल में रूचि लें। उन्होंने क्रिकेट खेल आयोजकों की इस प्रतियोगिता के आयोजन करवाने के लिए सराहना करते हुए कहा कि खेलों के आयोजन चाहे किसी भी स्तर पर हों, वह युवाओं व समाज की बेहतरी में अहम होते हैं।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

उपायुक्त ने स्टेडियम में खिलाडिय़ों के साथ किया पौधारोपण, अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए किया पे्ररित

सिरसा, 25 अगस्त।

For Detailed


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने वीरवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में खेल अभ्यास कर रहे बच्चों के साथ पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।


उपायुक्त ने वीरवार को स्टेडियम में खेलों अभ्यास कर रहे बच्चों के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को कहा कि जिस प्रकार शरीर के स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी है, उसी प्रकार पर्यावरण की स्वास्थ्य के लिए पौधे जरूरी हैं, इसलिए हर बच्चा स्वयं भी पौधे लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं फसल पंजीकरण

– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य


सिरसा, 24 अगस्त।

For Detailed


किसान द्वारा अपने कृषि उत्पाद को मंडियों में बेचने के लिए व कृषि विभाग की सभी स्कीमों का लाभ प्राप्त करने के लिए खरीफ फसलों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। अबतक जिला के 42 हजार 390 किसानों ने अपना फसल पंजीकरण करवा दिया है।


उप निदेशक कृषि डा. बाबू लाल ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की ही खरीफ की फसल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। उन्होंने जिला के सभी किसान भाइयों से आह्वान किया है कि सभी किसान अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण गांव में स्थित कामन सर्विस सेंटर व स्वयं अपने मोबाइल से fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर करवाए।


इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिन किसानों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है, इस कारण उन्हें इस योजना की बारहवीं किश्त प्राप्त नहीं होगी। योजना का लाभ लेने के लिए जिला सिरसा के सभी किसानों को अपना बैंक खाता, आधार कार्ड से लिंक करवाना है तथा आधार कार्ड के माध्यम से ई-केवाईसी भी करवानी होगी।


उन्होंने सभी कृषि अधिकारियों / कर्मचारियों को आदेश दिए हैं कि वे किसानों को इस स्कीम में पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को फसल पंजीकरण में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वे संबंधित खंड कृषि कार्यालय व विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क किया जा सकता है।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने पासपोर्ट वैरीफिकेशन मामले में रिश्वत मांगने वाले अधिकारी को किया सस्पैंड

-जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक का आयोजन, 9 शिकायतों का किया समाधान


सिरसा, 24 सितंबर।

For Detailed


शहरी स्थानीय निकाय मंत्री हरियाणा डा. कमल गुप्ता ने कहा कि आमजन की शिकायतों पर पुलिस संबंधित विभाग पूरी गंभीरता व दायित्व के साथ कार्रवाई करें ताकि पीडि़त को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। पीडि़त व्यक्ति को न्याय और दोषी के खिलाफ कार्रवाई जरूर होनी चाहिए और इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरतें।


शहरी स्थानीय निकाय मंत्री हरियाणा डा. कमल गुप्ता बुधवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में कुल 13 शिकायतें रखी गई जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बैठक में ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह, उपायुक्त अजय सिंह तोमर, अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, जिलाअध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।


शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि गांव हारणी की महिला के पासपोर्ट वैरीफाई करवाने की एवज में रिश्वत के आरोप में कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारी को तुरंत प्रभाव से सस्पैंड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैरीफिकेशन के नाम पर रिश्वत मांगना और फिर शिकायत होने पर उसे वापस करना संगीन मामला है, इसलिए इस पूरे मामले की जांच एडीसी से करवाई जाए।


जिला के गांव मोठसरा निवासी राममूर्ति की शिकायत थी कि उसका पुत्र जोकि भारत फाईनेंस कंपनी में काम करता था, दिनांक 14 मई, 2021 को ओटू घाट पर मृत पाया गया था। इस पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मृतक के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच व लाइव डिटेक्टिव की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि फिलहाल लाई डिटेक्टर मशीन से जांच करते हुए इस शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई की जाए।


शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने गांव बालासर की महिला की नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर ले जाने से संबंधित शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि डीएसपी ऐलनाबाद स्वयं मामले की जांच करें और अगली बैठक तक मामले का उचित समाधान अवश्य करवाएं।


समिति सदस्यों की शिकायतों व विकासात्मक सुझावों पर उठाए जाएं ठोस कदम :


बैठक में मंत्री की अनुमति पर समिति सदस्य निताशा सिहाग ने मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह शगुन योजना के तहत दिए जाने वाली प्रोत्साहन राशि की एवज में रिश्वत के रुप में संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए कि एडीसी पूरे मामले की जांच करें, मामले में अगर कोई विभागीय अधिकारी या निजी व्यक्ति शामिल पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार समिति सदस्य द्वारा शहर में बेसहारा पशुओं से होने वाले हादसों व सफाई व्यवस्था और बेहतर करने की शिकायत पर मंत्री ने नगर परिषद को निर्देश दिए कि शहर में सफाई व्यवस्था को और सुदृढ किया जाए। इसके अलावा पशुओं में लंपी बीमारी का प्रकोप खत्म होने पर बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में भिजवाया जाए।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी जनसमस्याएं, मौके पर अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

– प्रदेश में बिना भेदभाव के करवाए जा रहे हैं विकास कार्य : अनूप धानक
– जिला सिरसा को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा : डा. अजय सिंह चौटाला


सिरसा, 21 अगस्त।

For Detailed


हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप सिंह धानक ने रविवार को सिरसा जिला के गांव घुंकावाली, बनवाला, रिसालियाखेड़ा, बिज्ज्जुवाला, अहमदपुर दारेवाला, गोदिकां, कालूआना आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान राज्यमंत्री अनूप सिंह धानक व जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जजपा सर्वजीत मसिता, रुकमणी सिहाग, सरोज डूडी, जगरूप सक्ताखेड़ा मौजूद थे।


राज्यमंत्री ने गांव घुंकावाली में 7 लाख रुपये की लागत से बने लाइब्रेरी भवन का शिलान्यास, 11 लाख रुपये की लागत से बनी आईबीपी गलियों का उद्घाटन, 23 लाख 26 हजार रुपये की लागत से स्कूल से लेकर नुहियांवाली रोड़ तक बनी गली का उद्घाटन,  गांव बनवाला में एचआरडीएफ योजना के तहत 14 लाख 70 हजार रुपये की लागत से रत्ताखेड़ा रोड़ से गोगामेड़ी तक बनी गली का उद्घाटन, गांव रिसालियाखेड़ा में नाबार्ड योजना के तहत 9 लाख 95 हजार रुपये की लागत से बनी आंगनवाड़ी तथा 23 लाख 68 हजार रुपये की लागत से बने पशु अस्पताल का उद्घाटन किया।


जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक व जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय चौटाला के समक्ष गलियों, सड़कों व बिजली से संबंधित समस्याएं रखी जिनका उन्होंने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार जन समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। सार्वजनिक कार्यों व समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता के आधार पर लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज शायद ही प्रदेश का ऐसा कोई गांव हो, जहां पर विकास कार्य न करवाए जा रहे होंं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्माण संबंधी योजनाओं का एक सप्ताह में एस्टीमेट तैयार करके दें ताकि उन पर आगामी कार्रवाई अति शीघ्र शुरू करवाई जा सके।


जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार क्षेत्र के विकास के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। कोरोना काल के कारण विकास का पहिया धीमा हो गया था लेकिन अब विकास कार्य ने गति पकड़ ली है और डबवाली हलके को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से निजी उद्योग व फैक्ट्रियों में हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का कानून लागू कर दिया गया है। अब निजी उद्योगों में भी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे जिनसे उनका परिवार खुशहाल व सम्पन्न होगा।

ttps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार नंबर जोड़ने की कार्यवाही शुरू, मतदाता सूचियों के नए फार्म भी हुए लागू

सिरसा, 19 अगस्त।

For Detailed


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार नंबर जोड़ने का कार्य 01 अगस्त से लागू हो चुका है। आधार को मतदाता पहचान पत्र के साथ जोड़ने से मतदाता सूची को शुद्ध करने में आसानी होगी।


उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह तोमर ने बताया कि मतदाता स्वयं भी ऑनलाइन वोटर हेल्प लाइन एप या https://www.nvsp.in/ या https://voterportal.eci.gov.in/ पर जाकर आधार को वोटर कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे भी अपने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 31 दिसंबर 2022 तक आधार लिंक के कार्य को पूर्ण किया जाना है। इसके अतिरिक्त मतदाता अपने बूथ के बूथ लेवल अधिकारी के पास फार्म नंबर 6(ख) भरकर भी आधार कार्ड को वोटर कार्ड के साथ जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों से संबंधित पहले से चले आ रहे पुराने फार्म नं 6, 7, 8 को संशोधित कर दिया गया है, तथा फार्म नंबर 8(क) को हटा दिया गया है तथा फार्म नंबर 6(ख) नया फार्म लागू किया गया है। ये संशोधित व नए फार्म 01 अगस्त से लागू हो चुके हैं।


तहसीलदार चुनाव हनुमान दास ने बताया कि फार्म नंबर 6 नए मतदाता के पंजीकरण के लिए, फार्म नंबर 6(ख) मतदाता सूची में आधार नंबर लिंक करवाने के लिए, फॉर्म नंबर 7 वोट कटवाने के लिए, फार्म नंबर 8 मतदाता सूची में दर्ज विवरण को शुद्ध करवाने तथा एक मतदान केंद्र से अथवा किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे स्थान पर वोट स्थानांतरित करवाने के लिए है। उपायुक्त ने जिला के सभी मतदाताओं से अपील की है कि सभी मतदाता वोटर कार्ड को आधार नंबर से लिंक करवाने के कार्य में सहयोग करते हुए जल्द से जल्द अपने बूथ लेवल अधिकारी के पास फार्म नंबर 6(ख) में आवेदन करते हुए अपने आधार कार्ड की फोटो प्रति जमा करवाएं।

ttps://propertyliquid.com/