Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

वीर शहीदों के त्याग व बलिदान से प्रेरणा लें विद्यार्थी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 17 मार्च।


              आजादी की 75वीं वर्ष गांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार स्कूलों में आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इस कड़ी में जिला सिरसा के सरकारी स्कूलों में कॉफरस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉफेेे्रंस में 132 स्कूलों के 2735 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला के सभी सरकारी स्कूलों में आजादी का महत्व विषय पर 20 मार्च तक निबंध लेखन, कॉफ्रेंस, संभाषण, वाद विवाद तथा वेबिनार आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को जिला के स्कूलों में आजादी के महत्व, आत्मनिर्भर भारत आदि विषयों पर कॉफ्रेंस करवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में आजादी का महत्व तथा सकारात्मक सोच विकसित करना है।


                  उपायुक्त ने बताया कि हर विद्यार्थी को देश की आजादी व इसके महत्व के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है, ताकि वीर शहीदों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर वे अपनी ऊर्जा समाज व देश हित में लगाएं। इसके साथ-साथ सभ्य नागरिक बनकर सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। इसी उद्ेश्य के तहत देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी अमृत महोत्सव का आयोजन कर स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा पवन सुधार ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला के विभिन्न स्कूलों में 20 मार्च तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 मार्च को 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वाद विवाद प्रतियोगिता, 19 मार्च को 11वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की विभिन्न मुद्दों पर टॉक तथा 20 मार्च को 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वेबिनार का आयोजन किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना वैक्सीन को लेकर आमजन में बढ़ रही जागरूकता, पांच हजार से अधिक ले चुके वैक्सीन की डोज

ऐलनाबाद, 17 मार्च।

For Detailed News-


कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता बढ रही है और इसी का परिणाम है कि लाभार्थी वैक्सीन लगवाने को लिए स्वयं आगे आ रहे हैं। अब तक उप मंडल ऐलनाबाद में पांच हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की डोज ले चुके हैं। वैक्सीन लगवाकर आमजन क्षेत्र को कोरोमुक्त बनाने में सहयोग कर रहे हैं। ऐलनाबाद के सामान्य अस्पताल में सोमवार, मंगलवार, वीरवार व शुक्रवार को नि:शुल्क रूप से कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। चरबद्ध तरीके से 60 से अधिक व 45 से 60 वर्ष आयु के गंभीर बीमारी से पीडि़त लोगों को इस चरण में वैक्सीन दी जा रही है।


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका कोई भी साइड इफैक्ट नहीं है। सभी बिना किसी भय व झिझक के कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के साथ ही कोरोना से बचाव के प्रमुख सावधानियों विशेषकर मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की पालना भी करना आवश्यक है। क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाने में सभी नागरिक अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी से बचाव व इसके खात्मे के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन बहुत जरूरी है। इसके लिए सभी उप मंडलवासियों का सहयोग जरूरी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें और मॉस्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें। वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग, मॉस्क आदि बचाव उपायों की गंभीरता से पालना करें।


सामान्य अस्पताल में नि:शुल्क दी जा रही है कोरोना वैक्सीन :


एसएमओ डॉ. हरप्रीत कौर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता बढी है, जिसके कारण लोग स्वयं टीकाकरण करवा रहे हैं। अब तक उप मंडल में पांच हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं।


उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु व 45 से 50 वर्ष आयु के गंभीर बीमारी के नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पात्र लाभार्थियों को सोमवार, मंगलवार, वीरवार व शुक्रवार को नि:शुल्क कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। लाभार्थी अपने साथ कोई भी एक पहचान का प्रमाण पत्र साथ लेकर जरूर आएं, ताकि टीकाकरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त ने जिला में अवैध माईनिंग पर लिया कड़ा संज्ञान

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को अवैध माईनिंग के मामलों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के दिये निर्देश।


 जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक महीने में कम से कम एक बार आयोजित हो- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 16 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अवैध माईनिंग के मामलों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आज जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय से काम करते हुए अवैध माईनिंग के मामलों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिये।


श्री आहूजा आज जिला में अवैध खनन को रोकने के लिये गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर डीसीपी पंचकूला मोहित हांडा व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक महीने में कम से कम एक बार आयोजित की जायेगी।

https://propertyliquid.com


श्री आहूजा ने पुलिस विभाग व माईनिंग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला में अवैध माईनिंग के मामलों में अधिक से अधिक एफआईआर दर्ज की जाये ताकि अवैध खनन के काम में संलिप्त लोगों तक एक सख्त संदेश पंहुचे। उन्होंने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा सख्त आदेश जारी किये गये है, जिसके अनुसार अवैध खनन के मामलों में पकड़े गये वाहनों जैसे कि ट्रक, जेसीबी व ट्रेक्टर-ट्राॅली पर 2.25 लाख से 4.25 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। जिला में अप्रैल 2020 से अब तक अवैध खनन में संलिप्त 123 वाहनों को पकड़ा गया है और लगभग तीन करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया व 32 एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने निर्देश दिये कि अवैध माईनिंग के लिये संबंधित क्षेत्र के माईनिंग गार्ड की जिम्मेदारी निर्धारित की जाये।


उन्होंने एसडीएम पंचकूला व एसडीएम कालका को निर्देश दिये कि वे अवैध खनन को रोकने के लिये गठित उपमंडल स्तरीय कमेटी की बैठक हर 15 दिन में आयोजित कर अवैध खनन के मामलों की समीक्षा करें। इसके अलावा माईनिंग मामलों के लिये नियुक्त पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी एसीपी राजकुमार से समन्वय स्थापित किया जाये ताकि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित पुलिस चैकी की मदद ली जा सके।


श्री आहूजा ने आरटीए अधिकारी को निर्देश दिये कि वे कालका और पिंजौर क्षेत्रों में इस्तेमाल की जा रही सभी पंजीकृत जेसीबी, उत्खनक (एक्स्कवेेटर) की सूची के अलावा ऐसी जेसीबी और उत्खनक (एक्स्कवेेटर) जो डेराबस्सी व जीकरपुर की है और यहां प्रयोग की जा रही है, की सूची आॅनर सहित उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ताकि उन पर कड़ी नजर रखी जा सके। अंतर्राज्यीय खनन सामग्री की अवैध आवाजाही पर रोक लगाने के लिये उन्होंने कहा कि हिमाचल की ओर से पंचकूला में दाखिल होने वाले सभी खनन वाहनों की ई-रवाना स्लीप चैक की जाये। उन्होंने कहा कि एसडीएम कालका, सेकरेटरी आरटीए और माईनिंग आॅफिसर के साथ सप्ताह में एक दिन औचक निरीक्षण अवश्य करें।


उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि जिला में अवैध माईनिंग को रोकने के लिये बनाये गये पुलिस नाका प्वाईंटस पर प्रतिदिन सायंकाल में रोटेशन के आधार पर माईनिंग गार्ड की तैनाती की जाये ताकि पकड़े गये अवैध वाहनों का उसी समय चालान किया जा सके। वर्तमान में चार स्थानों नामतः बुहड़, रामपुर, बुर्जकोटिया और खेतपराली में पुलिस नाके चल रहे है। इसके अलावा उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे उनके अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाली भूमि पर अवैध माईनिंग की किसी भी गतिविधि की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत संबंधित एसडीएम से संपर्क करें।


उन्होंने जिला माईनिंग अधिकारी को निर्देश दिये कि वे माईनिंग गतिविधियों के लिये स्वीकृति प्रदान करते समय सुनिश्चित करें कि जो क्षेत्र पीएलपीए में अधिकृत है, उसकी एनओसी पहले फोरेस्ट विभाग से लें। उन्होंने निर्देश दिये कि फोरेस्ट विभाग इस कार्य के लिये एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें ताकि उक्त कार्य के लिये एनओसी उसी दिन जारी की जा सके।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला माईनिंग अधिकारी ओमदत्त शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

भजन पार्टी कलाकारों ने गांव सुकेराखेड़ा में ग्रामीणों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी, सामाजिक कुरीतियों के बारे में भी किया जागरुक

सिरसा, 16 मार्च।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव पहुंच कर आमजन को सामाजिक कुरीतियों व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रही है। विभाग की भजन मंडलियों आमजन को गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से पोषण अभियान, शिक्षा व स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों को जागरुक कर रही है। साथ ही कलाकार आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव व नशा मुक्ति का भी संदेश दे रहे हैं।  

              इसी कड़ी में जुगती राम एंड पार्टी ने जिला के गांव सुकेराखेड़ा में पहुंच कर ग्रामीणों को जागरुक किया। भजन पार्टी कलाकारों ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा क्रियांवित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कलाकारों ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि बेटियां कभी भी परिवार पर बोझ नहीं होती बल्कि बेटियां बड़ी से बड़ी जिम्मेवारी बेहतर ढंग से संभालने में सक्षम होती है। आज बेटियों ने हर क्षेत्र में दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि कल्पना चावला, साइना नेहवाल, मानुषी छिल्लर जैसी बेटियों ने भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में देश, प्रदेश, गांव व परिवार का नाम विश्वभर में चमकाया है। प्रदेश सरकार ने बेटियों के उत्थान व कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अनेक कल्याणकारी योजनाओं को चलाया गया है जिनमें सुकन्या समृद्धि योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, मातृत्व वंदना योजना, महिला एवं किशोरी सम्मान योजना आदि योजनाओं चलाई जा रही है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com


             इस दौरान भजन पार्टी कलाकारों ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावांतर भरपाई योजना, स्वामित्व योजना, किसान सम्मान निधी योजनाओं बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कलाकारों ने ग्रामीणों को कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला कल्याण विभाग आदि विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जागरुक किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी है, इसलिए नागरिक अपना परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवाएं तथा अगर किसी का परिवार पहचान पत्र बना हुआ है तो उसे अपडेट करवाएं।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

दुर्घटनाओं में कमी तथा घायल व्यक्ति की सहायता में कारगर सिद्ध होगी इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 16 मार्च।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है और आधुनिक तकनीक का उपयोग करके हम न केवल दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं बल्कि दुर्घटना स्थल पर घायल व्यक्ति का जल्द राहत भी पहुंचा सकते हैं। इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप इस दिशा में बेहद कारगर साबित होगी और आमजन को इससे लाभ मिलेगा।


              यह बात उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सोमवार को देर सांय अपने कार्यालय कक्ष में इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप को लांच करने उपरांत कही। इस अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश कुमार, एडीआईओ ज्योति, प्रोग्रामर कुलदीप, जूनियर प्रोग्रामर दिव्या भी मौजूद थे।


              उपायुक्त ने बताया कि जिला सूचना एवं विज्ञान विभाग द्वारा एक ऐसी मोबाइल एप बनाई गई है जिससे आगजनी, सड़क दुर्घटना या फसल अवशेष जलाने जैसी घटनाओं की सूचना चंद सेकंडों में संबंधित विभाग के पास पहुंच जाएगी और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी मौके पर पहुंच कर राहत पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि इस एप से स्वास्थ्य, पुलिस, अग्रिशमन विभाग, नगर परिषद / पालिका को जोड़ा गया हैं। संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी भी इस एप पर लॉगइन करेंगे और उन्हें दुर्घटना के बाद अपनी रिपोर्ट (लंबित, हल हो गया या अस्वीकृत) भी अपडेट करनी होगी। उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना की सूचना तुरंत संबंधित नगर परिषद / पालिका, सड़क दुर्घटना की सूचना स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग तथा फसल अवशेष जलाने की घटना की सूचना संबंधित पटवारी को मिलेगी और वे मौके पर पहुंच कर सहायता कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने कहा कि जिला सूचना एवं विज्ञान विभाग द्वारा इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप को नवीनतक तकनीक को ध्यान में रखकर तैयार करना बहुतसराहनीय कार्य है। इसका उपयोग करना बहुत ही सरल है, अब आमजन किसी भी प्रकार की दुर्घटना में किसी भी अनजान व्यक्ति की सहायता कर सकेंगे। कोई भी व्यक्ति इस एप के माध्यम से दुर्घटना स्थल की फोटो अपलोड करके सूचना दे सकते हैं।
जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि इस एप का उपयोग करना बहुत ही आसान है। आमजन दुर्घटना स्थल की फोटो लेकर इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप पर अपलोड करेंगे, इस दौरान दुर्घटना स्थल की जीयो – लोकेशन भी फोटो के साथ अपडेट होगी। इससे संबंधित विभाग को दुर्घटना स्थल की लोकेशन मिलेगी और संबंधित अधिकारी / कर्मचारी मौके पर पहुंच कर घायल व्यक्ति की सहायता कर सकेंगे और स्थिति का जायजा लेने में भी उन्हें आसानी होगी। उन्होंने बताया कि आमजन अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से एप पर लॉगइन कर सकते हैं। जल्द ही यह एप गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगी।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

एक किलो 25 ग्राम गांजा सहित मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति काबू

For Detailed News-

सिरसा- 15 मार्च….. पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान घंटाघर चौक सिरसा क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को एक किलो 25 ग्राम गांजा के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राजकुमार उर्फ कालू पुत्र रत्न लाल निवासी गऊशाला मोहल्ला नजदीक खाजा खेड़ा मोड़ सिरसा के रुप में हुई है ।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक जागर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान घंटाघर चौक सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुड़कर भागने की कोशिश कि तो शक के बिनाह पर उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक किलो 25 ग्राम गांजा बरामद हुआ । पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान गांजा तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यावाई की जाएगी ।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

स्वच्छता का महत्व समझते हुए अपने गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने में योगदान दें नागरिक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 15 मार्च।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ‘ग्रामीणÓ द्वारा नागरिकों को स्वच्छता का महत्व तथा जागरूक करने के उद्देश्य से जिला के सभी गांवों में चित्रकारी व नारा लेखन का कार्य किया गया है। गांवों में सरकारी भवनों की दीवारों पर स्वच्छता से सुंदर चित्रकारी व नारा लेखन में स्वच्छता, पॉलिथीन का प्रयोग न करना, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग इक_ïा करना, सोखता गड्डïों का निर्माण आदि का संदेश दिया जा रहा है ताकि आमजन के साथ-साथ बच्चे भी स्वच्छता का महत्व समझ कर उसे अपनी जीवन शैली में अपनाए।


                उपायुक्त ने कहा कि जिला को स्वच्छ व सुंदर बनाना हर नागरिक का दायित्व है, इसलिए जिला प्रशासन की इस मुहिम में नागरिक अपना योगदान दें और दूसरों को भी स्वच्छता को लेकर प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने व इसे सुदृढ बनाने में प्रशासन के साथ-साथ हर नागरिक की स्वयं की भी जिम्मेवारी बनती है, इसलिए आमजन इसमें मुहिम में अपना योगदान अवश्य दें। उन्होंने कहा कि जो घर, गली, मोहल्ला स्वच्छ होता है वहां भगवान का वास होता है और वहां के लोगों की सोच सकारात्मक होती है। इसके साथ-साथ गंदगी व दूषित पानी के जमाव से मच्छर पनपने तथा कई बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है। प्रदूषित वातावरण व गंदगी से बच्चों के बीमार होने की अधिक संभावना रहती है, इसलिए स्वच्छता का महत्व समझें और अपने घरों व आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में पूर्णत: योगदान दें। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि अपने घरों व दुकानों में डस्टबिन अवश्य रखें और गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित कर गांवों में निर्धारित स्थान पर डालें।

https://propertyliquid.com


                स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला सलाहकार सुखविंद्र सिंह ने बताया कि जिला के सभी गांवों में सरकारी संस्थानों विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, वॉटर वक्र्स आदि भवनों की दीवारों पर गीला, सूखा कूड़ा अलग करने, कचरे का सही प्रबंधन, पॉलिथीन हटाओ – पर्यावरण बचाओ, कपड़े के थैले का प्रयोग करने, गंदे पानी के निपटान आदि से संबंधित नारे लिखकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 20 मार्च तक होगा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 15 मार्च।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी की 75वीं वर्षगांठ, आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला के सभी सरकारी स्कूलों में आजादी का महत्व विषय पर 20 मार्च तक निबंध लेखन, कॉफ्रेंस, संभाषण, वाद विवाद तथा वेबिनार आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला भर के सभी सरकारी स्कूलों में जिसमें प्राइमरी मिडिल, माध्यमिक और सीनियर सैकेंडरी के स्कूल शामिल है। सभी स्कूल मुखिया केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में आजादी का महत्व तथा सकारात्मक सोच विकसित करना है।


                  उन्होंने बताया कि संभाषण प्रतियोगिता में ‘देश हुआ आजाद अब स्वतंत्र सोच की बारी हैÓ, ‘हर मन का उत्सव आजादी का अमृत महोत्सवÓ, ‘है सरल आजाद होना पर कठिन आजाद रहनाÓ तथा ‘आजादी वे ले आए, तुम आजादी से प्यार करोÓ जैसे विषय शामिल किए गए हैं। इसी प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए ‘इस सदन की राय में आजादी के बाद 75 वर्षों में भारत ने पूरे विश्व में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का आदर्श प्रस्तुत किया हैÓ। निबंध प्रतियोगिता में ‘आजादी हक भी है अपना, अपनी जिम्मेदारी भीÓ, ‘आजादी के 75 वर्ष की हकीकत व भविष्य के सपनेÓ, ‘मेरी मिट्टी से भी खुशबु ए वतन आएगीÓ जैसे विषय बच्चों को दिए गए है।

https://propertyliquid.com


                  जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा पवन सुधार ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला के विभिन्न स्कूलों में 20 मार्च तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की कॉफ्रेंस, 17 मार्च को 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का संभाषण प्रतियोगिता, 18 मार्च को 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वाद विवाद प्रतियोगिता, 19 मार्च को 11वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की विभिन्न मुद्दों पर टॉक तथा 20 मार्च को 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वेबिनार का आयोजन किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गेंहू की सरकारी खरीद एक अप्रैल से, समय रहते सभी तैयारियां पूरी करें संबंधित विभाग : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 14 मार्च।

For Detailed News-


                      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला में गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। मार्केट कमेटी के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि फसल बिक्री के लिए आने वाले किसानों को मंडियों / खरीद केंद्रों में किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। शैड्यूल के अनुसार मंडियों / खरीद केंद्रों में फसल लेकर पहुंचने वाले किसानों को गेटपास प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो, इसके साथ-साथ फसल सफाई के लिए समुचित मात्रा में झारनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।


                      उपायुक्त रविवार को अपने कैंप कार्यालय में मार्केट कमेटी के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, डीएमईओ चरण सिंह, मार्केट कमेटी सचिव कालांवाली से मेजर सिंह, डबवाली से विरेंद्र मेहता, डिंग से मनोज दहिया, ऐलनाबाद से दीपक कुमार, रानियां से मनोज दहिया, सिरसा मार्केट कमेटी से सहायक सचिव सुरेंद्र कुकड़ेजा मौजूद थे।


                      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि मंडियों / खरीद केंद्रों में सुव्यवस्थित फसल खरीद के लिए संबंधित अधिकारी शैड्यूल अनुसार किसानों को फसल बेचने के लिए सूचना दें और किसानों को एसएमएस के माध्यम से फसल बिक्री की तिथि की जानकारी दें। अधिकारी सभी तैयारियां समय पर करें ताकि फसल की आवक के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा मंडियों / खरीद केंद्रों में बारदाना के साथ-साथ फसल उठान कार्य के दृष्टिïगत श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और गेटपास व अन्य कार्यों की कुशलता के लिए कर्मचारियों की ट्रेनिंग करवाई जाए।

https://propertyliquid.com


                      उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद के लिए सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारियां पूरी रखें, मंडियों / खरीद केंद्रों में लगातार सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गेहूं की खरीद के बाद उठान और लदान का कार्य भी सुचारू रूप से किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी मंडियों / खरीद केंद्रों में बिजली की सुचारू सप्लाई, स्वच्छ पेयजल, शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों के लिए विश्राम करने के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें और पीने के पानी के लिए टैंकर या कैंपरों की व्यवस्था होनी चाहिए। बारिश आने की स्थिति में मंडियों / खरीद केंद्रों में पर्याप्त संख्या में तिरपाल इत्यादि की व्यवस्था होनी चाहिए।


                      उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर खरीद कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे मंडियों / खरीद केंद्रों में अपनी फसल पूरी तरह से सूखा कर लाएं ताकि फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।


जिला की 6 मंडियों, 7 सब यार्ड व 47 खरीद केंद्रों में होगी गेंहू खरीद :


                     उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में व्यवस्थित ढंग से गेहूं की खरीद हो इसके लिए 6 मंडियों, 7 सब यार्ड व 47 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। मंडियों में सिरसा, कालांवाली, डबवाली, डिंग, ऐलनाबाद, रानियां तथा सब यार्ड में रानियां का जीवन नगर, कालांवाली का ओढां, बड़ागुढा व रोड़ी, सिरसा का चौपटा व मल्लेकां, डबवाली में चौटाला शामिल हैं। इसी प्रकार गांव अबूबशहर, अलिकां, बणी, भावदीन, भूर्टवाला, बिज्जुवाली, बप्प, चक्कां, चटï्ठा, दड़बी, देसूजोधा, धोलपालिया, डिंगमोड़, ढुडियांवाली, फग्गु, गंगा, गोरीवाला, घोड़ांवाली, हेबुआना, झोरडऱोही, कागदाना, कालूआना, कमाल, कैरांवाली, खारियां, कुरंगावाली, कुतियाना, कुत्ताबढ़, लोहगढ़, मलिकपुरा, मंगाला, मौजगढ, नाथूसरी चौपटा, पन्नीवाला मोटा, पनीहारी, पंजुआना, रिसालियाखेड़ा, रसूलपुर, रत्ताखेड़ा, साहुवाला, शक्करमंदोरी, सिंहपुरा, सुचान कोटली, सुरतिया, थिराज, गुडियाखेड़ा व हस्सु में खरीद केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड, भारतीय खाद्य निगम, हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पाेरेशन के माध्यम से गेहूं की खरीद की जाएगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सबका साथ-सबका विकास पर आधारित प्रदेश के विकास को गति देने वाला बजट : चौधरी रणजीत सिंह

सिरसा, 14 मार्च।

For Detailed News-


              प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुक्रवार को पेश किए बजट को सबका साथ-सबका विकास पर आधारित करार देते हुए इसे प्रदेश के विकास को गति देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के तुजुर्बे की साफ झलक दिखाई देती है, जिसने कोरोना संकटकाल में भी राज्य की वित्त व्यवस्था को सेहतमंद रखा। कृषि से लेकर स्वास्थ्य व शिक्षा सहित हर क्षेत्र के साथ-साथ किसान, युवा व हर आम आदमी की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला बजट है।


              बिजली मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी के संकट के बावजूद भी प्रदेश की वित्त व्यवस्था को सेहतमंद रखते हुए मुख्यमंत्री ने जो बजट पेश किया है, वह काबिले तारिफ है। कोरोनाकाल व लॉकडाउन के दौरान बड़ी चुनौतियों से निपटते हुए सरकार ने 13 प्रतिशत बढोतरी के साथ बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश के हर क्षेत्र व हर वर्ग के हित व विकास को ध्यान में रखा गया है। बजट में आमजन की मूल अवश्यकताओं में से एक शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखा गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं में किए जाने वाले विस्तार में सिरसा में बनने वाला मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। वहीं किसानों की आय में बढोतरी की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं। युवाओं को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध करवाने की सरकार की प्रतिबद्धता बजट में साफ दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि एक साल के संकटकाल के बाद पेश बजट को जन-जन का बजट कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5080 गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। बजट में मुख्यमंत्री ने इस योजना को ओर विस्तार देने की प्रतिबद्धता दिखाई और इस दिशा में अनेक वित्तीय प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र को बढावा देने के उद्ेश्य से बजट में 40 से अधिक श्रमिकों वाले कारखानों को बिजली रेट में सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है।  बतौर वित्त मंंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों की आय को बढाने के लिए अबकी बार कृषि क्षेत्र बजट में बढोतरी करते हुए कृषि से जुड़े उपक्रमों के लिए वित्तीय प्रावधान किए गए हैं।बिजली मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के बीच बजट में वृद्धा सम्मान पैंशन में बढोतरी करना सरकार का ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि यदि पूरे बजट को देखा जाए तो इसमें सरकार का स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान व रोजगार पर पूरा फोक्स रहा है। बजट में सरकार की योजनाओं का सीधे पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का प्रावधान किया गया है। जनभावनाओं पर खरा उतरने वाला यह बजट हर आम व खास के लिए हितकारी है। उन्होंने कहा कि इस बजट से ग्रामीण क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा मिलेगी, जिसका सीधा लाभ हर ग्रामीण को मिलेगा।उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक बजट में महिलाओं, युवाओंं, कर्मचारियों, मजदूरों व आम जन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। बजट में कोई भी नया कर न लगाकर वर्तमान सरकार ने जनहितैषी होने का प्रमाण दिया है।