Posts

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

एसडीएम ने खेतों में जाकर किया ई-गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण

डबवाली, 30 मार्च।

किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जरूर करवाएं फसल का पंजीकरण : एसडीएम


एसडीएम अश्वनी कुमार ने मंगलवार को गांव शेरगढ व गांव डबवाली के खेतों में जाकर सजरा-खसरा गिरदावरी रजिस्टर से मौके पर ई-गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया और फसलों का अवलोकन किया। उन्होंने पटवारी, कानूनगों के रिकॉर्ड का ई-गिरदावरी से मिलान करते हुए कार्य की प्रगति की समीक्षा की। एसडीएम ने किसानों से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों के पंजीकरण करवाने का भी आह्वान किया।


एसडीएम अश्वनी कुमार ने उक्त गांवों का दौरा कर ई-गिरदावरी कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पटवारी, कानूनगो के रिकार्ड का ई-गिरदावरी से मिलान करते हुए विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फसलों की गिरदावरी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, यह कार्य पूर्णतया पारदर्शिता होना चाहिए तथा किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।


किसानों से किया पोर्टल पर फसल पंजीकरण का आह्वान :


एसडीएम अश्वनी कुमार ने किसानों से आह्वान किया कि जिन भी किसानों ने अभी तक अपनी फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया है, वो पोर्टल खुलने पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवा लें ताकि उन्हें अपनी फसलों को मंडी में बेचने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए आगामी दिनों में पोर्टल को खोला जाएगा, ताकि वंचित किसान अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकें।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 30 मार्च।


एसडीएम दिलबाग सिंह ने उपमंडलवासियों से आह्वान किया कि वे कोरोना से बचाव को लेकर गंभीर बनें। भले ही कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। कोरोना से बचने का मॉस्क एक मात्र कारगर उपाय है। इसलिए आमजन मॉस्क को अपनी दिनचर्या का अनिवार्य रूप से हिस्सा बना लें।


उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी वैक्सीन की डोज लेने के लिए प्रेरित करें। सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क रूप से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। स्वेच्छा से आगे आकर कोरोना वैक्सीन की डोज लें, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अब लोगों को और अधिक सतर्क व सजग रहने की जरूरत है। भीड़-भाड़  से बचते हुए एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें। सार्वजनिक स्थान पर या घर से बाहर निकलते समय मॉस्क जरूर पहनें। उन्होंने कहा कि मॉस्क कोरोन से बचाव का कारगर उपाय है, इसलिए आमजन लापरवाही न बरतें और दृढता से मॉस्क उपाय की अनुपालना करें।


एसडीएम ने कहा कि कोरोना से बचाव उपायों में कोई भी ढिलाई हानिकारक सिद्ध हो सकती है। लोगों को स्वेच्छा से ही कोरोना से बचाव के नियमों विशेष तौर पर मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करने के साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सबको एकजुट प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को इस समय पूर्ण अहतियात बरतने की जरूरत है। लोगों को चाहिए कि वे अनिवार्य रूप से मास्क लगायें व सैनेटाईजर का प्रयोग करें।


उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है, वे भी कोरोना से बचाव उपायों की अनुपालना करें। कोरोना वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। खुद की सुरक्षा तथा अपने घर-परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।


एसडीएम ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि जब तक शत-प्रतिशत कोरोना वायरस से मुक्ति नहीं मिलती तब तक मास्क व सोशल डिस्टेंंसिंग की अनुपालना करनी होगी। इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं है। साथ ही उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे कोरोना वायरस से संरक्षित रहने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवायें।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

कृषि विशेषज्ञों व अधिकारियों ने किसानों को बताए अधिक कपास पैदावार के तौर-तरीके

सिरसा, 30 मार्च।

For Detailed News-

उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय में किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 80 से अधिक किसानों ने लिया भाग


              उपमंडल कृषि अधिकारी सिरसा के कार्यालय में किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में कृषि विशेषज्ञों व अधिकारियों ने किसानों को कपास फसल की अधिक पैदावार किस प्रकार से ली जाए, के बारे में तौर-तरीके बताएं। किसानों को कपास की बुआई, दवाई का छिड़काव, किटनाशक दवा, पानी देने आदि के बारे में विस्तार से बताया।


              प्रशिक्षण शिविर में निदेशालय नागपुर से आए संयुक्त निदेशक डा. एस.मांडी व प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण कुमार झा ने किसानों को कपास फसल की बुआई से पहले की जाने वाली तैयारियों व इस्तेमाल किए जानी वाली खाद व दवाइयों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ-साथ भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों बारे विस्तारपूर्वक किसान हितैषी जानकारी दी गई। जिला सिरसा से 80 से अधिक किसानों ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। संयुक्त निदेशक (कपास) डा. आर.पी सिहाग ने शिविर में आए सभी कृषि वैज्ञानिकों, अधिकारियों व किसानों का स्वागत किया।

https://propertyliquid.com


              कपास विकास निदेशालय, भारत सरकार नागपुर के अधिकारियों व कपास अनुसंधान केन्द्र, सिरसा के डा. अनिल कुमार मेहता, डा. प्रिन्स एंव डा. चित्रलेखा तथा कृषि विभाग के एसडीओ डा. सतबीर सिंह, डा जितेंद्र अहलावत, गुण नियंत्रण निरीक्षक डा. सुभाष सहित अन्य अधिकारियों ने भी किसानों को कपास फसल की अनुमोदित किस्मों, बिजाई व खाद डालने का तरीका और कीट बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि विशेषज्ञों द्वारा बताए गए तौर-तरीकों व जानकारियों के आधार पर कपस फसल की बुआई, खाद, बीज आदि का प्रयोग करते हैं तो वे अवश्य ही कपास फसल की अधिक पैदावार ले सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे किसानों ने इस प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि कपास फसल की बुआई से पहले दिया गया यह प्रशिक्षण उनके लिए लाभदायक सिद्व होगा।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने महिलाओं व बच्चों की कानूनी सहायता के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सिरसा, 30 मार्च।

For Detailed News-


              जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विशेष अभियान के तहत महिलाओं व बच्चों की कानूनी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया हैं। कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 पर संपर्क किया जा सकता है। इस हैल्पलाइन नंबर पर महिलाओं व बच्चों की सहायता के लिए कानूनी परामर्श दिए जाएंगे। इसके लिए एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक अधिवक्ता सुनिता शर्मा व एक मई से 31 मई तक अधिवक्ता पूनम रानी की ड्यूटी लगाई गई है।

https://propertyliquid.com

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार अपना सकते हैं बीपीएल परिवार : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 30 मार्च।

For Detailed News-


             उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वयं का रोजगार चलाने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें विभाग द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है ताकि ये स्वयं का रोजगार चला कर अपना व अपने परिवार का बेहतर ढंग से पालन पोषण कर सके।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा भैंस पालन, भेड़ पालन, सुअर पालन, दर्जी कार्य, मनियारी, करियाणा आदि व्यवसाय हेतु विभाग द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है। विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में 254 अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को स्वरोजगार शुरु करने के लिए एक करोड़ 66 लाख 15 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया जिसमें 36 लाख 60 हजार रुपये का डायरेक्ट लोन, 10 लाख 69 हजार रुपये सब्सिडी, चार लाख 52 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा एक करोड़ 14 लाख 34 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में उपलब्ध करवाए गए है।


              उपायुक्त ने बताया कि 147 व्यक्तियों को डेयरी फार्मिंग जैसे भेड़ व सूअर पालन के लिए कुल 84 लाख 30 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया जिसमें सात लाख 40 हजार रुपये सब्सिडी, 76 लाख 90 हजार रुपये बैंक ऋण शामिल है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा लघु व्यवसाय योजना के अंतर्गत 50 व्यक्तियों को 45 लाख 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई जिसमें तीन लाख 29 हजार रुपये सब्सिडी, चार लाख 52 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा 37 लाख 44 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में प्रदान किए। उन्होंने बताया कि लघु व मध्यम उद्योग के लिए 57 व्यक्तियों को 36 लाख 60 हजार रुपये का ऋण दिलवाया गया।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों से अपील की है कि वे हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से धरातल स्तर तक के युवाओं को लाभांवित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति उक्त योजनाओं से वंचित न रहें।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से रबी फसल खरीद व सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदेश के उपायुक्तों से की बातचीत और दिए दिशा निर्देश

सिरसा, 27 मार्च।

For Detailed News-


              हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों संबंधित अधिकारियों के साथ रबी फसल खरीद की तैयारियों व सड़क सुरक्षा को लेकर की समीक्षा और इस संबंध में उन्हें दिए आवश्यक दिशा निर्देश। लघु सचिवालय सिरसा स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, आरटीए हीरा सिंह, डीएमईओ चरण सिंह, कार्यकारी अभियंता कमलदीप राणा सहित सभी मार्केट कमेटी सचिव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने रबी फसल की खरीद प्रक्रिया, सड़क सुरक्षा सहित अन्य संबंधित योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने रबी सीजन के तहत एक अप्रैल से होने वाली गेहूं व सरसों की खरीद प्रक्रिया के लिए किए गए प्रबंधों की मुख्यमंत्री को पूर्ण जानकारी दी और बताया कि गेहूं व सरसों की खरीद के लिए जिला में   6 अनाज मंडी, 7 सब यार्ड तथा 46 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी मंडियों व खरीद केंद्रों पर पीने के पानी, शौचालयों की सफाई, बारदाने की व्यवस्था, ट्रांसपोर्टेशन, लेबर की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।


वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त प्रदीप कुमार ने रबी फसल खरीद व सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश :


              वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त प्रदीप कुमार ने एक अप्रैल से शुरु होने वाली रबी फसल खरीद प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से हो इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों की अनाज मंडी व खरीद केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेंगे ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे। उन्होंने कहा कि जिला के सभी खरीद केंद्रों पर कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए निर्धारित नियमों की अनुपालना की जाए। किसी भी किसान, आढ़ती व श्रमिक को खरीद केंद्रों में बिना मास्क के नहीं रहने दिया जाए। मार्केट कमेटी सचिव व खरीद एजेंंसी यह सुनिश्चित करेंगी कि किसानों को गेटपास मिलने व फसल बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न आए। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद का कार्य निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही किया जाए। इसके लिए किसानों को शेड्यूल के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में सभी प्रकार की व्यवस्था सुचारू रूप से चलनी चाहिए।

https://propertyliquid.com


              उपायुक्त ने कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगे और दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत सहायता उपलब्ध हो ताकि घायल व्यक्ति की जान बच सके। इसके अलावा जिला में दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने व कार में सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए पुलिस विभाग के साथ जागरूकता मुहिम लगाातार चलाई जाए। साथ ही नियमों की अवहेलना करने वालों व नेशनल व स्टेट हाईवे पर वाहनों के ओवर स्पीड व सीट बेल्ट न लगाने के चालान भी किए जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

सासंद सुनीता दुग्गल ने देशवासियों के साथ-साथ लोकसभा क्षेत्रवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, आमजन की सुख व स्मृद्धि की कामना

सिरसा, 27 मार्च।

For Detailed News-


                  सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने देशवासियों के साथ लोकसभा क्षेत्र वासियों के लोगों को होली पर्व की हार्दिक बधाई दी और क्षेत्र के लोगों के स्मृद्ध व खुशहाल जीवन की कामना की।


                  सांसद ने अपने होली पर्व संदेश में कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, जोकि एकता व भाईचारे का प्रतीक है। होलिका दहन का प्रकाश बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इसके साथ ही होली प्रकृति के सौंदर्य और उदारता का उत्सव भी है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच होली के त्यौहार को सावधानी व सजगता के साथ घर रहकर मनाएं, ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो।

https://propertyliquid.com


                  उन्होंने विशेषकर महिलाओं से आह्वान किया कि वे परिवार के सदस्यों को कोरोना से बचाव के नियमों को अपनाते हुए घर पर ही रहकर होली के इस पावन पर्व को मनाने के लिए प्रेरित करें। होली व दुलहण्डी के पावन अवसर पर हम समाज को जोडऩे वाले मैत्री और सौहार्द के बंधन को मजबूत बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हराने के लिए एकजुट हों और समाज व देश की समृद्धि, शांति  प्रगति के लिए कार्य करें।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

कोरोना जागरूकता अभियान ‘मत जा नजदीक, खुद को रखे ठीक, उन पे रहे आंख, ढके ना जो मुॅह और नाकÓ का शुभारंभ

सिरसा, 27 मार्च।

For Detailed News-


                पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति राजन गुप्ता ने कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जनमानस को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत आमजन को स्वास्थ्य मापदंडों के उचित क्रियांवयन, मास्क पहनने और शारीरिक दूरी व स्वच्छता के प्रति अधिक से अधिक सचेत किया जाएगा। अभियान के शुभारंभ अवसर पर राज्य सरकार के महाअधिवक्ता बलदेव राज महाजन, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, हरियाणा जेल विभाग से सेवानिवृत्त महानिदेशक के.सेल्वराज व हरियाणा राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के सदस्य-सचिव व जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद गोयल भी मौजूद रहे।


                न्यायामूर्ति राजन गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है। राज्य सरकार के सहयोग से इस महामारी के खिलाफ जन मानस को हेल्थ प्रॉटोकोल के बारे में जागरूक करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सामाजिक संगठनों और सार्वजनिक एजेंसियों को बड़े स्तर पर जागरूकता पैदा करने और मुफ्त में मास्क बनाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पिछले एक वर्ष से कोविड-19 की रोकथाम के लिए बहुत काम कर रहा है। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से जिला प्रशासन और गैर सरकारी संगठनों के समन्वय के साथ तीन लाख 50 हजार प्रवासियों की मदद की। कोविड के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए चार हजार से अधिक जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से चार लाख 40 हजार से अधिक व्यक्तियों को जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ दो लाख मास्क और सैनिटाइजर वितरित किये गये, दो हजार 700 लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गयी, 20 हजार से अधिक सैनेटरी नैपकिन वितरित किये गये तथा 8 हजार 121 लोगों को आश्रय आदि के साथ सहायता प्रदान की गई।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए टीकाकरण भी शुरु हो गया है। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अब अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनशन के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही कोविड-19 एवं इससे जुड़ी विभिन्न समस्याओं के बारे में बड़े पैमाने पर लोगों को जागरूक करना। जिला प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से  दूर-दराज इलाकों में संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता फैलाना व मास्क बनाकर वितरण करने में सहयोग करना। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंदों को राहत प्रदान करना है। इसके साथ-साथ जागरूकता के प्रभावी और रचनात्मक तरीकों में मास्क पहनना, हाथों की सफाई और सामाजिक दूरी की पालना करना शामिल है।


                उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर टीकाकरण अभियान के बारे में आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ इससे जुड़ी शंकाओं को भी दूर किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने के लिए तथा महामारी की चपेट में आने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए राज्य योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कह कि जेल विभाग, गैर सरकारी संगठनों और स्वयंसेवकों के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मास्क बनवाए जाएंगे तथा जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना, सामाजिक दूरी रखना, हाथ साफ करना आदि सभी निवारक कदम उठाने की जरूरत है।


                उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों जैसे विद्यालयों, महाविद्यालयों, मॉल के साथ-साथ अदालतों, सचिवालय में जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे ताकि समाज के हर वर्ग को इस महामारी के बारे में शिक्षित किया जा सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मास्क के समुचित उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए सक्षम युवा के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ये जागरूकता अभियान पुलिस और सिविल अधिकारियों की मदद से आयोजित किए जाएंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा अभियान के प्रभावी और सार्थक क्रियांवयन के लिए साईकिल रैली, एनिमेटेड वीडियो तैयार करना, पैम्फलेट का वितरण आदि कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 एवं इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं से अधिकांश छात्रों एवं शिक्षकों को अवगत कराने के लिए कानूनी साक्षरता क्लबों के माध्यम से विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में भी जागरूकता अभियान शुरू किये जाएंगे।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

उपायुक्त ने दी जिलावासियों को होली हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं, कोरोना से बचाव के साथ घर पर रहकर मनाने की अपील

सिरसा, 27 मार्च।

For Detailed News-

                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिलावासियों को होली पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए त्यौहार को कोरोना से बचाव के साथ घर पर ही मनाने की अपील की। उन्होंने होली पर्व पर जिलावासियों को दिए अपने संदेश में कहा कि होली रंगो का त्यौहार है, जो हमें समाज में एकता व भाईचारा बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि सभी जिलावासी होली पर्व को मनाते समय पूरी सावधानी बरतें और कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए घर पर ही रहकर त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।


                उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार लोगों के जीवन में रंग भरने के साथ-साथ सभी को समाज में सद्भाव से रहने के लिए प्रेरित करता है। सभी जिलावासी एकता व भाईचारे के प्रतीक होली पर्व पर कोरोना महामारी को हराने के लिए हर नागरिक अपनी जिम्मेवारी समझते हुए अपना पूर्ण सहयोग व योगदान दें। उन्होंने कहा कि होली रंगो का त्यौहार है, जिसे मिलजुल कर एकता, भाईचारे और स्नेह की भावना के साथ मनाएं। उन्होंने कामना करते हुए कहा कि होली का त्यौहार जिलवासियों के जीवन में खुशियां लेकर आए, जिससे जिला सुख व समृद्धशाली हो।

https://propertyliquid.com

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने प्रदेशवासियों व जिलावासियों को दी होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं, लोगों की खुशहाली व स्मृद्धि की कामना

सिरसा, 27 मार्च।

For Detailed News-


                हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने प्रदेशवासियों के साथ-साथ जिलावासियों को भी रंगो के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और लोगों की स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की।


                बिजली मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, जोकि हमारे जीवन में परस्पर प्रेम और सद्भाव लेकर आता है। हमें ऐसे त्यौहार पारस्परिक हर्षोल्लास, स्नेह और भाईचारे की भावना के साथ मनाने चाहिए। कोरोना महामारी के बीच हमें होली के त्यौहार को पूरी सजगता व सावधानी के साथ मनाना है। कोरोना से बचाव के लिए घर पर परिवार के सदस्यों के साथ हर्षोल्लास के साथ होली के त्यौहार को मनाएं और कोरोना महामारी को हराने का संकल्प लें।

https://propertyliquid.com
                उन्होंने प्रदेशवासियों को संदेश दिया कि हमें होली पर्व को पारम्परिक ढ़ंग व रीति-रिवाज से मनाना चाहिए। एक-दूसरे के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए फाग के दिन अधिक केमिकल वाले रंगों के स्थान पर हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे होली के त्यौहार को परम्परागत ढंग से मना कर आपसी भाईचारे व समाज के ताने-बाने को मजबूत करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।