निरंकारी सतगुरु माता सूदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का शुभारंभ कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने अपने कर कमलों द्वारा किया। शिविर में 80 श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर इस महायज्ञ में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जूझ रहा है। ऐसे में ऐसे लोगों जैसे थैलेसीमिया, गर्भवती महिलाओं के लिए रक्त की जरूरत और भी बढ़ जाती है। ऐसे में निरंकारी मिशन द्वारा दी जा रही सेवाओं की जितनी सराहना की जाए कम है। निरंकारी मिशन वर्ष भर रक्तदान शिविरों को लगाकर मानव संसार को एक दूसरे के लिए जो प्रेरणा दे रहा है, उसे सभी को अपने जीवन मे अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर कालका के संयोजक तारा सिंह जी ने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज बाबा हरदेव सिंह जी के संकल्प ” मानव रक्त नालियों में नही नाड़ियों में बहना चाहिए”- को चिरतार्थ करने की प्रेरणा दे रही हैं।
पंचकूला के क्षेत्रीय संचालक करनैल सिंह ने कहा कि
मिशन के श्रद्धालु निरंतर पौधारोपण ,सफाई अभियान , रक्तदान शिविर तथा आपदाओं में निरन्तर मानवता की सेवा में अग्रसर रहते हैं। यही सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की सिखलाई है।
संत निरंकारी सत्संग भवन की पिंजौर ब्रांच के मुखी जगदीश राम ने डॉ सिमरजीत के नेतृत्व में गवर्नमेंट मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल , सेक्टर 16 से रक्त के यूनिट एकत्रित करने आये डॉक्टरों व अन्य सभी गणमान्य का शिविर में पहुंचने पर धन्यवाद किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-07 15:33:152020-06-07 17:13:13निरंकारी श्रद्धालुओं ने 80 यूनिट रक्तदान कर मानवता के महायज्ञ में योगदान दिया
Sabrang The Carnival by Vivekanand Chhatr Utthan Manch of St Vivekanand Millennium School, HMT Township, Pinjore. The first attempt of its own kind to n the region by any school.
Inauraged by Col and Mrs G S Kanwar, parents of Major Sandeep Sankhala, ASHOK Chakra receipant, highest award . They showed their happiness coming to such a one one best school, declared to launch Award on their son’s name for best student Rs 5000/- every year.
Prize distribution was done by Arjun Awardee, Mr Ramesh Guleria, DSP Kalka, very much inspired by the sanskara of students and very well organised Carnival.
Bazigars by NZCC, Snake charmer, Kadputli, Potter, National level artist performing on Canvas, Artist of Sanskar Bharti, etc
Stalls for the interest of all whether Spiritual seekers, social , youth, female, children, mouth tasters, institutional, etc
Inauguration of VCUM Raffle draw to take place on 39 Jan20 , 32 ” LED smart TV, Redmi Mobile ,Hero 16 gear cycle, Microwave Oven, Gyser and 215 more Prizes.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-30 17:43:222019-12-30 18:21:03Sabrang The Carnival by Vivekanand Chhatr Utthan Manch of St Vivekanand Millennium School
Fervour and excitement marked the concluding day of the 12th Pinjore Heritage Festival as the young and old, both, reached the majestic Pinjore Gardens in droves on a bright Sunday. The vibrant ambience of the Festival blended with entertaining cultural programmes, interesting competitions for school students and engaging activities promised a great outing for visitors on a pleasant Sunday morning.
Speaking on the occasion, Sh. Vikas Yadav, Managing Director, Haryana Tourism Corporation further added that the Festival is an eagerly awaited calendar event and this year too, it has garnered a great response from people.
Throughout the day visitors thronged the unique feature created at the Festival, the Apna Ghar of Haryana to catch a glimpse of the weavers, potters and ironsmiths demonstrating their skills. They also lapped up their economically-priced handmade products. Jameel Khan from Panchkula showcased the hand woven daris, floor mats etc made of sheep wool. He says this is his traditional profession and his family has been engaged in this art since generations. People looking to spruce up their decor with some ethnic items, Jameel Khan has everything to offer. Another unique attraction is the collection of vintage coins and stamps on display. The speciality of this particular exhibition is that the collection of currency notes with the number 786, coins stacked in serial number and many other vintage postal stamps and card each with a unique order of collection.
The masqueraders emoting as Lord Krishna, Bhole Shankar, Kaali Mata and Lord Hanuman were also a centre of attraction at the Festival, as their nuances and mannerisms amused many. Visitors lined up to get pictures and selfies clicked with them. Rajasthan-based siblings Shamshad, Firoz and Farid Khan belong to a Rajasthani Muslim community came all the way to the Festival to perform as masqueraders (bahrupias). Shamshad tells that this is an art passed on to them from their previous generations and now they improvise their skills to match the need of the changing times. From being spies to Kings at one time and now they are hardcore entertainers and people like to click selfies with them.
Students from various schools showed an enthusiastic participation for fancy Dress, Face Painting and Mehndi competitions. Hundreds of school children took part in these competitions. Each student presented the best of their creativity in the various competitions.
Revving up the entertainment quotient, the selfie points of Mughal Style cut-outs are a major attraction for youngsters. Also making a style statement is the stall where people are lining up to get traditional Pugris (head gear) tied. The giddha, bhangra and Ghoomar, Himachali Nati dancers from the North Zone Culture Centre, Patiala gave riveting performances and kept the visitors glued to every individual performance. The Baazigar team from Punjab performed daredevil acrobats and attracted large crowds throughout their performance.
The Crafts Bazaar was another crowd puller, as people got to shop from an array of pocket- friendly handlooms and handicraft stalls set up at the Festival. The visitors enjoyed mouth- watering dishes and street food at the Food Court.
Shri Randhir Singh Gollen, Chairman, Haryana Tourism Corporation, drew curtains on the 12th Pinjore Heritage Festival at Pinjore Gardens on Sunday evening. A warm welcome was rendered to the Chairman, following which he lighted the lamp on stage in the gracious presence of Shri Kanwar Pal, Hon’ble Tourism Minister, Haryana, Shri Vijay Vardhan, Additional Chief Secretary, Tourism Haryana, Shri Rajeev Ranjan, Director General, Tourism, Haryana and Shri Mukesh Kumar Ahuja, Deputy Commissioner, Panchkula
Sh. Vijai vardhan extended a hearty welcome to the Governor and all the dignitaries present on the occasion. Shri Randhir Singh Gollen complimented the efforts of Haryana Tourism in organising of this Festival and he further added that this Festival reflects the true heritage and culture of the state. Governor, Haryana also interacted with the folk artistes performing for the evening cultural programme at the Festival.
Following which the famous Bollywood Singer Madhushree gave a mesmerizing live performance. She sang to a packed house and sang medley of numbers. The crowds swayed her famous songs sung along her with the star word by word.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-22 18:05:232019-12-24 16:18:46Revelries mark culmination of Pinjore Heritage Festival
पर्यटन विभाग द्वारा कृषि एवं बागवानी विभाग के सहयोग से 6 से 7 जुलाई तक यादविंद्रा गार्डन पिंजौर में 28वें मैंगों मेले का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि 6 जुलाई को सायं 5 बजे इस दो दिवसीय मैंगो मेला का उद्घाटन पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा करेंगे। इस कार्यक्रम में कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा और हरियाणा पर्यटन काॅरपोरेशन के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा भी विशेषतौर पर उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि यह मेला 6 जुलाई को प्रातः 10 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आरंभ कर दिया जायेगा और विधिवत उद्घाटन सायं 5 बजे होगा। उन्होंने बताया कि 6 जुलाई को प्रातः 10 बजे स्कूल के बच्चों द्वारा एकल नृत्य, 10.30 बजे रंगोली, 11 बजे फेस पेंटिंग, 11.30 बजे आम चूसने जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि सायं 5 बजे उद्घाटन के दौरान 6 बजे विख्यात कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
इसी प्रकार 7 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे स्कूली बच्चों का सामुहिक नृत्य, 11 बजे चित्रकला प्रतियोगिता, 12 बजे फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 12.30 बजे आम चूसने की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस दिन सायं 5 बजे कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ समापन समारोह में विजेता बच्चों और मैंगो मेला के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे तथा उसके उपरांत कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-04 13:05:072019-07-04 13:05:10पर्यटन विभाग द्वारा कृषि एवं बागवानी विभाग के सहयोग से 6 से 7 जुलाई तक यादविंद्रा गार्डन पिंजौर में 28वें मैंगों मेले का आयोजन किया जायेगा।
शहर के नवानगर गांव के पास आज सुबह एक अल्टो कार संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क से नीचे गिर गई जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारी बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुबह एक अल्टो गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई है,
और सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां उन्होंने पाया कि गाड़ी में 4 लोग सवार थे जो कि चंडीगढ़ से नालागढ़ की ओर जा रहे थे पुलिस के अनुसार गाड़ी में से सभी लोगों को निकालकर पीजीआई चंडीगढ़ इलाज के लिए भेज दिया
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-02 18:01:512019-07-03 04:13:03एक अल्टो कार संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क से नीचे गिर गई
विश्व मे लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई थी इस दिन पूरी दुनिया में सबसे अधिक वृक्षारोपण होता है लेकिन इस दिन विभिन्न स्थान स्कूल आदि जिनमे पर्यावरण से संबंधित संस्थान मुख्य भूमिका निभाते हैं
इसी दौरान पिंजौर के नजदीक पढ़ने वाली डीएलएफ वैली में भी सभी जेएलएल स्टाफ और डीएलएफ मे रहने वाले लोगों ने इस पर्यावरण दिवस में बड़ी संख्या में भाग लिया और पौधे लगाने में अपना योगदान दिया ।अलग अलग किसम के 60 पौधे लगाए गए ।जब डीएलएफ में रहने वाले लोगों से पर्यावरण दिवस के बारे में बात की गई तो उन्होंने अपने अलग अलग विचारों से यह बताया कि हमें पानी और पौधों को आने वाले समय के लिए बचाना बहुत जरूरी है।आज के समय में जल प्रदूषण,वायु प्रदूषण ,प्रदूषित नदियां ,जलवायु बदलाव का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे हालात में हमें इतिहास की चेतावनी ही पर्यावरण दिवस का संदेश देती है। डीएलएफ और जेएलएल से मनप्रीत वाही ,संजीव धीमान ,आहूजा , युद्धवीर ,प्रवीण ,विनीता ,प्रवीण भारद्वाज ,ठाकुर ,एसपी सिंह ,गीता सिंह ,आदि मौके पर मौजूद रहे
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-05 17:28:352019-06-05 17:28:38डीएलएफ वैली मे पौधे लगाकर मनाया गया पर्यावरण दिवस
भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला ने लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र अपनी दोनों विधानसभा में चुनाव कार्यालय का हवन व पूजन के साथ उद्घाटन किया।मंगलवार के दिन मंगल मुहूर्त निकलवा कर पंचकूला के सेक्टर 8 और पिंजोर में बिटना रोड रौनक़ स्वीट्स के सामने कालका हाईवे पर हवन पूजन कर इन दोनों कार्यालयों का उद्घाटन किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अंबाला लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया की पत्नी बन्नतो कटारिया द्वारा कार्यालयों का उद्घाटन किया गया।
आज पंचकुला कार्यालय में हुए हवन पूजन में लोकसभा प्रभारी जगदीश चोपड़ा लोकसभा संयोजक एवं पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ज़िला महामंत्री वरेंद्र राणा व हरेंद्र मलिक वरिष्ठ कार्यकर्ता श्यामलाल बंसल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
पंचकूला में उद्घाटन के पश्चात विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा इस कार्यालय से चुनाव के लिए प्रचार प्रसार एवं अन्य सारी गतिविधियां संचालित होंगी। आगे उन्होंने कहा आज देश में नरेंद्र मोदी की हवा ही नहीं बल्कि आंधी चल रही है और हमें पूर्ण विश्वास है सांसद रतन लाल कटारिया द्वारा अंबाला लोकसभा से विजयी होंगे।कटारिया द्वारा पिछले 5 वर्षों में किए गए कार्यों की बदौलत इस बार उनकी जीत निश्चित है तथा पहले से भी कहीं अधिक ज्यादा मतों से वह विजय होकर आएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के बारे में बोलते हुए ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा की कांग्रेस सरकार के 10 साल के कार्यकाल में कांग्रेसी सांसद द्वारा जितने कार्य करवाए गए उसकी तुलना में हमारे भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया ने पिछले 5 वर्षों में ही उनसे 10 गुना कार्य करवा दिए हैं।
पिंजौर कार्यालय के उद्घाटन के समय विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आज मंगलवार है मां काली के दरबार में हवन पूजन के पश्चात आज हमने यहां कार्यालय में हवन पूजन किया। हम सभी पर मां काली का आशीर्वाद है और हमें पूर्ण विश्वास है की हमारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया को पहले से भी अधिक मतों से विजय श्री मिलेगी।
जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी शुक्रवार दिनांक 19 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया अंबाला में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में अपना नामांकन भरेंगे।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह शुक्रवार को भारी संख्या में अंबाला पहुंच कर नामांकन के समय साथ रह कर भाजपा प्रत्याशी का होंसला बड़ाए। आज इस मौके पर जिला के सभी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-16 16:57:582019-04-16 16:58:01भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए पंचकूला व पिंजोर में चुनाव कार्यालयों का किया उद्घाटन