29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

डीएलएफ वैली मे पौधे लगाकर मनाया गया पर्यावरण दिवस

पिंजौर-

विश्व मे लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई थी इस दिन पूरी दुनिया में सबसे अधिक वृक्षारोपण होता है लेकिन इस दिन विभिन्न स्थान स्कूल आदि जिनमे पर्यावरण से  संबंधित संस्थान मुख्य भूमिका निभाते हैं 


इसी दौरान पिंजौर के नजदीक पढ़ने वाली डीएलएफ वैली में भी सभी जेएलएल स्टाफ और डीएलएफ मे रहने वाले लोगों ने इस पर्यावरण दिवस में बड़ी संख्या में भाग लिया और पौधे लगाने में अपना योगदान दिया ।अलग अलग  किसम के 60 पौधे लगाए गए  ।जब डीएलएफ  में रहने वाले लोगों से पर्यावरण दिवस के बारे में बात की गई तो उन्होंने अपने अलग अलग  विचारों से यह बताया कि हमें पानी और पौधों को आने वाले समय के लिए बचाना बहुत जरूरी है।आज के समय में जल प्रदूषण,वायु प्रदूषण ,प्रदूषित नदियां ,जलवायु बदलाव का  खतरा लगातार  बढ़ता जा रहा है ऐसे हालात में हमें इतिहास की चेतावनी ही पर्यावरण दिवस का संदेश देती है।
डीएलएफ और जेएलएल  से मनप्रीत वाही ,संजीव धीमान ,आहूजा , युद्धवीर ,प्रवीण ,विनीता ,प्रवीण भारद्वाज ,ठाकुर ,एसपी सिंह ,गीता सिंह ,आदि  मौके पर मौजूद रहे

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply