Posts

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

मानक टाबरा के अमृतपाल की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त को जोहड व रास्ते से कब्जा हटवाने के दिए निर्देश

-उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील 

-उपायुक्त ने वरिष्ठ नागरिक मुल्कराज की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को घर पर जाकर उनकी बायोमैट्रिक लेने के दिए निर्देश 

-सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करने के दिए निर्देश 

For Detailed

पंचकूला, 2 दिसंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में मानक टाबरा के अमृत लाल की गांव के रास्ते व जोहड़ पर नाजायज कब्जे की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त व डीडीपीओ को मौके पर जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। 

 उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन हर कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में स्वयं मुख्यमंत्री जुड़ते है और समाधान शिविर में आई हुई समस्याओं की मोनिटरिंग वे स्वयं करते है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करें। इसमें किसी किस्म की कौताही की गुंजाईश नहीं है। 

उन्होंने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की। समाधान शिविर में आज 7 लोगों की समस्याएं सुनी गई और सबंधित अधिकारियों को जल्दी से जल्दी समाधान करने के निर्देश दिए।

 उपायुक्त ने सेक्टर-6 पंचकूला के वरिष्ठ नागरिक मुल्कराज की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को घर पर जाकर उनकी बायोमैट्रिक लेने के निर्देश दिए। 

 उन्होंने रामगढ़ निवासियों की सड़को की जर्जर हालात और दुर्घटना का कारण बन लोगों के लिए समस्या खडी करने के लिए पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारियों को जल्दी से जल्दी सड़क बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बरवाला के लोगों की सड़क बनाने की शिकायत पर कार्रवाही करते हुए डीडीपीओ बरवाला को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

 उपायुक्त ने महेंद्र सिंह की रजिस्ट्री न करने की शिकायत पर उन्हें समझाते हुए कहा अभी रजिस्ट्री बंद है। रजिस्ट्री खुलने के बाद जल्दी से जल्दी आपकी रजिस्ट्री करवा दी जाएगी। उपायुक्त ने राजबीर की शिकायत पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए डीआरओ को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

 इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश विश्वनाथ, संयुक्त आयुक्त नगर निगम सिमनजीत कौर, डीआरओ डाॅ कुलदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ईओ मानव मलिक, डीडीपीओ राजन सिंगला, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

दिसम्बर माह के दौरान गांवों में आयोजित किए जाएंगे कानूनी जागरूकता शिविर

कानूनी रूप से सशक्त समाज बनाने की दिशा में एक पहल

ग्रामीण आबादी को किया जाएगा कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक 

For Detailed

पंचकूला 2 दिसम्बर – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने 02 से 31 दिसम्बर तक मोबाइल वैन (स्वराज माजदा) के माध्यम से एक महीने का कानूनी जागरूकता अभियान शुरू किया है। यह न्याय की पहुंच बढ़ाने और कानूनी साक्षरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) पंचकूला ने हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) के निर्देशानुसार एक महीने का कानूनी जागरूकता अभियान को अमलीजामा पहनाया जाएगा। 

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेद प्रकाश सिरोही और एचएएलएसए के सदस्य सचिव सूर्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चलाया जाएगा। इस जागरूकता अभियान हेतु कानूनी शिविर आयोजित करने के लिए सुसज्जित मोबाइल वैन (स्वराज माजदा) के माध्यम से पंचकूला जिले की ग्रामीण आबादी तक पहुंचना है।

इस अभियान का औपचारिक उद्घाटन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.के. लाल ने जिला न्यायालय परिसर से मोबाइल वैन (स्वराज माजदा) को हरी झंडी दिखाकर किया। विशेष रूप से डिजाइन की गई वैन जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर 22 कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करेगी। आज मोबाइल वैन के माध्यम से कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन बरवाला ब्लॉक के गांव त्रिलोकपुर में सुश्री सोनिका अहलावत और श्री पवन राणा, पीएलवी डीएलएसए, पंचकूला द्वारा किया गया। 

मोबाइल वैन के माध्यम से 03 दिसम्बर को गांव दूधगढ़, 04. दिसम्बर को मडावाला, 05 दिसम्बर को कामी, 07 दिसम्बर को चिकन, 09 दिसम्बर नग्गल रौतल, पिंजौर), 10 दिसम्बर को माश्यूं, मोरनी, 11 दिसंबर को श्यामटू, 12 दिसम्बर को

सबिलपुर, 13 दिसम्बर को मौली, 16 दिसम्बर को भुडी, 17 दिसम्बर को गनौली, 18 दिसम्बर को राजजी टिकरी), 19 दिसम्बर को चरनिया, 20 दिसम्बर को थापली, 21 दिसम्बर को दबसू, 23 दिसम्बर को मल्लाहा, 24 दिसम्बर को उत्तरों, मोरनी, 26 दिसम्बर को रामनगर, 27 दिसम्बर को टिक्कर), 30 दिसम्बर को भूड़) तथा 31 दिसम्बर को थांडोग, मोरनी में 

कानूनी सहायता अधिवक्ता और अर्ध कानूनी स्वयंसेवक (पीएलवी) इन शिविरों को आयोजित करने के लिए वैन के साथ जाएंगे। 

 यह सुनिश्चित करते हुए कि कानूनी सहायता सेवाएं और मौलिक अधिकारों, सरकारी योजनाओं और मुफ्त कानूनी सेवाओं के बारे में जानकारी समाज के सबसे हाशिए पर रहने वाले वर्गों तक पहुंच सके।

 पंचकूला के डीएलएसए के सीजेएम घनघस ने बताया कि अभियान का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को महत्वपूर्ण कानूनी ज्ञान प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है। कानूनी प्रश्नों का समाधान करके और निःशुल्क मार्गदर्शन प्रदान करके, यह पहल न्याय प्रणाली और ग्रामीण नागरिकों के बीच की खाई को पाटने का प्रयास करती है।

 एचएएलएसए के सदस्य सचिव श्री सूर्य प्रताप सिंह, अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए बारीकी से निगरानी कर रहे हैं, और लगातार और प्रभावशाली कानूनी जागरूकता पहलों के महत्व पर जोर दे रहे हैं। 

श्री घनघस ने कहा कि कानूनी जागरूकता अभियान “सभी के लिए न्याय तक पहुंच” के सिद्धांत के प्रति एचएएलएसए और डीएलएसए पंचकूला की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इन शिविरों के माध्यम से, नागरिक अपने कानूनी अधिकारों, कानून के तहत उपलब्ध उपायों और मुफ्त कानूनी सहायता तंत्रों के बारे में जागरूक होंगे, जिनका वे उपयोग कर सकते हैं।

 इस सक्रिय दृष्टिकोण का उद्देश्य व्यक्तियों को अपनी शिकायतों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने और कानूनी ज्ञान की कमी के कारण शोषण को रोकने के लिए सशक्त बनाना है। अगले महीने के दौरान, मोबाइल वैन पूरे जिले में यात्रा करेगी, इंटरैक्टिव सत्रों की मेजबानी करने, सूचनात्मक पर्चे वितरित करने और मौके पर कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए निर्दिष्ट गांवों में रुकेगी। 

कानूनी सहायता अधिवक्ता और पीएलवी ग्रामीणों को मौलिक अधिकार, घरेलू हिंसा से सुरक्षा, संपत्ति अधिकार, बाल अधिकार और सरकारी कल्याण योजनाओं जैसे विषयों पर शिक्षित करेंगे। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी.के. लाल ने न्याय वितरण प्रणाली को सुलभ और समावेशी बनाने के लिए ऐसी पहलों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने ग्रामीण आबादी के दरवाजे तक न्याय पहुंचाने में डीएलएसए पंचकूला टीम के प्रयासों की सराहना की। यह अभियान कानूनी साक्षरता को प्राथमिकता बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए एचएएलएसए और डीएलएसए पंचकूला के सहयोगी प्रयासों का प्रमाण है कि प्रत्येक नागरिक अपने अधिकारों और उपायों के बारे में जागरूक हो। 

इस पहल के माध्यम से, डीएलएसए पंचकूला कानूनी जागरूकता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में एक बेंचमार्क स्थापित करना जारी रखता है। श्री अजय कुमार घनघस का समर्पण:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) पंचकूला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के रूप में श्री अजय कुमार घनघस के शामिल होने के बाद से, जिले में कानूनी सहायता गतिविधियों के पैमाने और प्रभाव में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। उनके ईमानदार प्रयासों और समर्पण ने डीएलएसए कार्यक्रमों की पहुंच को काफी बढ़ाया है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि कानूनी सहायता जिले के सबसे दूरदराज के कोनों तक भी पहुंचे। 

डीएलएसए पंचकूला कानूनी जागरूकता अभियान कानूनी रूप से सशक्त समाज बनाने की दिशा में एक कदम आगे है, जो कानूनी शिक्षा को सशक्तिकरण और समावेशन के लिए एक उपकरण में बदलने की अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

https://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

गीता जयंती के उपलक्ष्य में हरियाणा कुश्ती दंगल का आयोजन

खिलाडियों का ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 3 दिसम्बर को ट्रायल

पंचकूला 1 दिसंबर –

For Detailed


गीता जयंती के समारोह के उपलक्ष्य पर खेल विभाग, हरियाणा द्वारा 12 दिसम्बर को कुरूक्षे़त्र में हरियाणा कुश्ती दंगल का आयोजन करवाया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने के लिए जिला पंचकूला के खिलाडियों की 03 दिसम्बर को ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में ट्रायल करवाई जा रही है। जिसमें प्रत्यके वजन श्रेणी में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों को चयनित किया जायेगा।

जिला खेल अधिकारी नीलकमल ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा कुश्ती दंगल के लिए कैटेगरी महिला एवं पुरूष 79 किलोग्राम से कम और 79 से 97 किलोग्राम तक वजन वाले तथा 62 किलोग्राम से कम और 62 से 76 किलोग्राम तक के दर्शाए गए खेल के इच्छुक खिलाडी चयन ट्रायल में भाग लेकर लाभ उठाएं।

उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी खिलाडी अपने आधार कार्ड, प्रमाण पत्र तथा स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, शिक्षण संस्थान प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

3 दिसम्बर को शिकायत निवारण मंच सुनेगा उपभोक्ताओं की शिकायतें

For Detailed

पंचकूला, 1 दिसम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही दिनांक 03 दिसम्बर, 2024 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि बहरहाल मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आरआईएमसी के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित

पंचकूला 1 दिसंबर – उप निदेशक,
महानिदेशक-सह-सचिव

For Detailed


सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग हरियाणा मेजर नीरज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय, देहरादून की स्थापना 1922 में भारतीय लड़कों और लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने के प्राथमिक उद्देश्य से की गई, ताकि आरआईएमसी भारतीय सेना के भारतीयकरण के लिए अधिक से अधिक अधिकारी प्रदान कर सके।

उन्होंने बताया कि भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद, आरआईएमसी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून जैसी संस्थाओं के नेतृत्व की नर्सरी बन गई है।

कॉलेज में 11 से 18 वर्ष की आयु के युवा लड़कों को पब्लिक स्कूल शिक्षा प्रदान करता है, जिन्हें विशेष रूप से अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चुना जाता है।

उन्होंने बताया कि जुलाई, 2025 से शुरू होने वाले सत्र के लिए सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा 01 दिसंबर, 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर 14 में निष्पक्ष, सुचारू और पारदर्शी तरीके से आरआईएमसी प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है, जिसमें हरियाणा राज्य भर के 334 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा में से अधिकारियों का चयन कर और उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस अवसर पर नोडल ऑफिसर विंग कमांडर संजय राय, अधीक्षक भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

कानूनी सेवा इकाई के लिए अभिमुखीकरण प्रशिक्षण में उल्लेखनीय उपलब्धियों पर डाला प्रकाश

उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित

पंचकूला, 30 नवंबर:

For Detailed


नवगठित कानूनी सेवा इकाई (एलएसयू) के लिए आयोजित दो दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, श्री अजय कुमार घनघस, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) अजय घनघस और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला के सचिव ने बच्चों और हाशिए पर पड़े समुदायों के कल्याण के लिए अथक काम करने वाले व्यक्तियों के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में श्री राजेश कुमार, एएसआई, राज्य अपराध शाखा, सेक्टर-27, पंचकूला और सुश्री मनप्रीत कौर, “क्राई एनजीओ” से जुड़ी एक शिक्षिका ने भाग लिया। दोनों व्यक्तियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अनुकरणीय समर्पण का प्रदर्शन किया है।

श्री राजेश कुमार, एएसआई ने पूरे भारत में 850 से अधिक लापता बच्चों को बचाया है, बच्चों को उनके परिवारों से मिलाने के उनके अथक प्रयासों के लिए व्यापक प्रशंसा अर्जित की है। इसी तरह, सुश्री मनप्रीत कौर गांव खड़क मंगोली के एक झुग्गी स्कूल में 60 बेसहारा छात्रों को मुफ्त में पढ़ाकर एक उल्लेखनीय बदलाव ला रही हैं। वंचित बच्चों की शिक्षा और सशक्तिकरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने एक प्रेरणादायक उदाहरण स्थापित किया है। उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हुए, श्री अजय कुमार घनघस ने बताया कि श्री राजेश कुमार और सुश्री कौर दोनों को डीएलएसए पंचकूला द्वारा सम्मानित किया गया।

उन्हें उनके समर्पण और सेवा के लिए स्वीकृति के प्रतीक के रूप में फूल के बर्तन और प्रशंसा पत्र भेंट किए गए। सीजेएम श्री अजय कुमार घनघस ने जोर देकर कहा कि बच्चों के लिए नव स्थापित कानूनी सेवा इकाई उनके प्रयासों का समर्थन करने के लिए उपलब्ध है। दोनों व्यक्तियों को अपने प्रभावशाली कार्य को और बढ़ाने के लिए एलएसयू के साथ सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

श्री घनघस ने बताया कि कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, सभी अधिवक्ताओं और पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) ने बाल विवाह के खिलाफ एक गंभीर शपथ ली, बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को बच्चों और हाशिए पर पड़े समूहों से संबंधित कानूनी मुद्दों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने के लिए आवश्यक उपकरण और ज्ञान से लैस करना था। इसने एक ऐसा समाज बनाने में सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व को भी रेखांकित किया, जहाँ हर बच्चे को न्याय, शिक्षा और सुरक्षित वातावरण तक पहुँच हो।

उन्होंने कहा कि डीएलएसए पंचकूला उन पहलों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देना जारी रखता है जो सामाजिक कल्याण की दिशा में काम करने वाले व्यक्तियों को पहचानते हैं और उनका समर्थन करते हैं, साथ ही बाल संरक्षण और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता और कार्रवाई को बढ़ावा देते हैं।

https://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

करनाल व कैथल जिले की तीन दिवसीय कार्यशाला आज हुई सम्पन्न

कार्यशाला में कला शिक्षकों ने सीखी कला की बारीकियां

For Detailed

पंचकूला, 30 नवम्बर – कला की नई तकनीको से कला अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राज्य स्तरीय जिलावार कला कार्यशाला का आयोजन किया गया।

हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक आरएस ढिल्लो की अध्यक्षता में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला आज शनिवार को संपन्न हो गई। कार्यशाला में करनाल व कैथल जिले के लगभग 87 अध्यापक अध्यापिकाओं ने कला के विभिन्न पहलुओं को सीखा, समझा व करके भी देखा। सभी अध्यापक अध्यापको द्वारा बनाई गई कलाकृतियां की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी कला शिक्षकों को मास्टर ट्रेनरस की टीम ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया ।

तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान कला की विभिन्न तकनीको जिसमें रंगोली, मिट्टी से बने विभिन्न आकार की कलाकृतियां, वर्ली आर्ट , लिपिन आर्ट, स्टिल लाइफ, पोस्टर मेकिंग, कैलीग्राफी आदि की पुनरावृत्ति करवाई गई।

तेजिंदर सिंह ने बताया कि कला कार्यशाला में बहुत कुछ सीखने को मिला है, वही डिप्लोमा करने वाले कला अध्यापक साथियों से भी एक दशक के लंबे अंतराल के बाद मिलने का अवसर मिला है। करनाल की नंद सिंह वाला राजकीय माध्यमिक विद्यालय की राजवीर कौर ने बताया कि यहां आने से पहले बहुत संकोच कर रही थी। समझ नहीं आ रहा था कि वह कार्यशाला में जाकर क्या करेंगी, परंतु इन तीन दिनों में उनके जीवन में बहुत तब्दीली लेकर आये है। अब वह संकोच कहीं विलुप्त सा हो गया है। कार्यशाला में बहुत ही अच्छा माहौल मिला। साथ ही साथ जब स्टिल लाइफ की पेंटिंग्स बनाई तो अपने बचपन की यादें ताजा हो आई। मानो उनका बचपन फिर से भुला रहा हो।

श्री गिरधारी लाल राजकीय संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिवान कैथल के कमल जांगड़ा ने कहा कि 20 वर्ष के कार्यकाल में उन्हें पहली बार कला की राज्य स्तरीय कार्यशाला में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। कल की वीडियो से तो वह काफी हद तक जागरुक है, लेकिन उन्हें समय के अनुसार बदलते हुए परिवेश में सीखने का एक नया अनुभव इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्राप्त हुआ वह अस्मर्णीय है। वही साथी कला अध्यापकों से बातचीत करके बहुत से पहलुओं की जानकारी भी प्राप्त हुई है।

मास्टर ट्रेनर भीम सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला को सफल संपन्न बनाने में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 के जेबीटी अध्यापक हकीकत व वोकेशनल शिक्षक मनदीप सिंह का रहा।

https://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

*Commissioner terminates services of Supervisor & Sanitation Inspector for not performing proper duty*

For Detailed

*Chandigarh, November 29:-* Taking strict note of not performing their duty properly, the MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS on Friday ordered termination of two MC employees during surprise checking of sanitation at Faida village, here today.

The terminated two employees were namely Sh. Jatinder Singh, Supervisor (through outsource agency M/s Sai Communication) and Sh. Gurpreet Singh, Sanitary Inspector (through outsource agency M/s R.R. Enterprises).

During the surprise checking made by the Commissioner accompanied by other senior officers of MCC today, it was found that their operation area was very dirty and unhygienic condition and found that they were not performing their duty properly.

https://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

नगर निगम कार्यालय, एसडीएम कार्यालय कालका और लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक लग रहे समाधान शिविर

समाधान शिविर में आई 9 शिकायतों में से 3 शिकायतों का मौके पर ही किया निपटान

For Detailed

पंचकूला, 29 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला में तीन स्थानों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहर के लोगों के लिए नगर निगम कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका और लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित हो रहे हैं।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रही थी। शुक्रवार को समाधान शिविर में जिला के लोगों ने 9 समस्याएं व शिकायतें रखी। इनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया गया।

उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि नगर निगम से संबन्धित समस्याओं के लिए सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जा रहा है। वहीं कालका के एसडीएम कार्यालय में एसडीएम की अध्यक्षता समाधान शिविर को शुरू किया गया है। जहां पर नगर परिषद कालका और उपमंडल स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। कालका शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग शिविर में आकर शिकायतें और समस्याएं रख सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में सभी विभागों के अध्यक्ष एकसाथ बैठकर शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाली शिकायतों पर संबन्धित विभाग द्वारा दोपहर दो बजे तक अपनी रिपोर्ट तैयार करके उपायुक्त कार्यालय में भेजी जा रही है।

मीटिंग हॉल में शिकायतकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था
उपायुक्त ने बताया कि सभागार के साथ लगते मीटिंग हॉल में शिकायतकर्ताओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। शिकायतकर्ता के लघु सचिवालय में पहुंचने पर सबसे पहले शिकायत पर टोकन नंबर लगाया जाता है। पहले शिकायतकर्ता आएं हो तों उन्हें मीटिंग हाल में बिठाया जाता है। नंबर आने पर सभागार में प्रत्यक्ष तौर पर उपायुक्त को शिकायत सुनाने के लिए भेजा जाता है।

समाधान शिविर की करवाएं मुनादी
मोनिका गुप्ता ने अतिरिक्त उपायुक्त को निर्देश दिए कि वो शहरी क्षेत्र के पार्षदों को समाधान शिविरों की जानेकारी दें। ग्रामीण क्षेत्रों में सरंपचों, नंबरदारों को बताया जाए। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शिविर की जानकारी पहुंचाने के लिए मुनादी करवाएं। ताकि जिलावासी समाधान शिविरों का लाभ उठा सकें।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, नगराधीश विश्वनाथ, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी, भाजपा पार्षद हरेन्द्र मलिक मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

*Mayor visits village Dadumajra to take stock of basic amenities*

For Detailed

*Chandigarh, November 29:-* City Mayor Sh. Kuldeep Kumar today visited village Dadumajra to see the progress of ongoing works and other issues faced by the area residents. He was accompanied by the concerned officers of public health and horticulture wings of MCC.

During the visit the Mayor instructed the concerned engineers of public health wing to get the sewerage system upgraded at the earliest to avoid regular blockages as reported by the local residents. He also directed the concerned engineers to deploy jetting machines alongwith bandicoot machines to review the regular blockages and get it cleared immediately.

https://propertyliquid.com