Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पंचकूला का एक्यूआई 200, अभी स्कूलों की कक्षाएं निरंतर लगेंगी – उपायुक्त

सड़क पर अनकवर्ड चलने वाले वाहनों पर होगी कार्रवाई – मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने सभागार में प्रदूषण स्तर के नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 18 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में प्रदूषण स्तर के नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने बैठक में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो रोजाना एक्यूआई की रिपोर्ट को पेश करेंगे। साथ ही स्टोन क्रेशर, निर्माण कार्यों समेत अन्य कार्यों का निरीक्षण कर पानी छिड़काव करवाया जाए और प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को जिला का एक्यूआई 200 हैं, जबकि शनिवार को एक्यूआई 181 दर्ज किया गया। 10 नवम्बर से अब तक 14 नवम्बर को जिला का सबसे जयादा एक्यूआई 290 दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि शनिवार से हवा का प्रवाह शुरू हुआ है जिससे जिला की स्थिति में सुधार है। आने वाले समय में भी एक्यूआई में सुधार होने की सम्भावना है।

मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला का एक्यूआई दूसरे जिलों से कम है। साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक का लेवल दो दिनों से सुधार में हैं। ऐसे में अभी स्कूलों को निरंतर पढ़ाई करवाई जाएगी। उन्होंने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से ब्लॉक वाइज रिपोर्ट ली। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो ब्लॉक की एयर क्वालिटी अच्छी है जबकि बाकि जिला में स्थिति सामान्य स्तर की है। शिक्षा विभाग ने भी अभी कक्षाओं को निरंतर रखने का प्रस्ताव दिया। जिस को उपायुक्त ने आगामी आदेशों तक मान्य करते हुए कक्षाओं को निरंतर रखने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचरा उठाने वाले वाहनों, रेत, मिट्टी व अन्य सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों को कवर करके आवाजाही करवाई जाए। सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया जाए। जो आदेशों की अवहेलना करें उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्हांने कहा कि वेस्ट व पराली आदि पदार्थों में आगजनी की घटनों पर रोक लगाई जाए। जिला में प्रदूषण फैलाने वाली सभी गतिविधियों पर  रोक लगाई जाए। उन्हांने जिला वासियों से अपील की कि वो प्रदूषण से बचाव के उपायों को अपनाते हुए सावधानी बरतें।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, नगर निगम की ज्वाइंट कमीशनर सिमरनजीत, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिजनल अधिकारी सुधीर मोहन मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

सरकार पशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध- श्याम सिंह राणा

पेट्स ऑपथलमोलॉजी सेंटर का किया उद्घाटन

डाॅग बहुत ही स्वामीभक्त और वफादार प्राणी

डॉग शो में दिखाएं आईटीबीपी के कुत्तो ने विशेष करतब

300 से अधिक कुतों ने डाॅग शो में लिया भाग

For Detailed

पंचकूला 17 नवम्बर – हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि सरकार पशुपालन संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसके अलावा पेट हॉस्पिटल में सेवाओं के विस्तार किया जाएगा ताकि पालतु डाॅग के लिए भी लोगों को बेहतर सेवाएं सुलभ हो सके।
पशुपालन मंत्री ने कहा कि डाॅग बहुत ही स्वामीभक्त और वफादार प्राणी होता है। इसलिए समाज में एक प्राचीन कहावत है कुता मार बंजारा रोया। एक बंजारो ने पालतु कुते को गलतफहमी में मार दिया लेकिन जब उसके गले में पत्र देखा तो वह बहुत रोया। सरकार द्वारा पालतु पशुओं के लिए टीककारण एवं जांच अभियान चलाए जा रहे हैं।

श्री राणा ने कहा कि सरकार स्टेªे डाॅग में लिए व्यापक स्तर पर योजना बनाएगी ताकि इनका भी उचित प्रबंध किया जा सके। उन्होंने कहा कि पशुओं के कल्याण एवं स्वास्थ्य उत्थान के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। विभाग की मांग अनुसार राशि मुहैया करवाई जाएगी।

मंत्री ने डॉग शो से पहले पेट हॉस्पिटल में पेट्स ऑपथलमोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया जिससे अब हॉस्पिटल में पेट्स में आँखों की विभिन्न समस्याओं के लिए ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने डाॅग के लिए चलाए जा रहे एक्स रे सेंटर एवं डाॅग होस्टल का भी अवलोकन किया।
सैक्टर 3 के पेट एनिमल मेडिकल सेंटर में डॉग शो का आयोजित किया गया। डॉग शो में विभाग के महानिदेशक डॉ लाल चंद रंगा और डॉ आरएन चैधरी लुवास हिसार सर्जरी, विभागाध्यक्ष विशेष अथिति के तौर पर रहे । जिसके लिये यहाँ के पशु चिकित्सकों ने लुवास हिसार और गड़वासु लुधियाना विश्वविद्यालों में इस संबंधित प्रशिक्षण में ले लिया है और यह इस तरह का ट्राईसिटी में एक विशेष केंद्र होगा।

विभाग के उपनिदेशक और डॉग सेंटर के इंचार्ज डॉ रणजीत सिंह जादोन ने बताया कि इस वर्ष यह 6वंा डॉग शो आयोजित किया गया जो रॉयल केनल क्लब पंचकूला की सहभागिता से किया गया है जिसमें पंचकूला के साथ साथ पूरे ट्राईसिटी के लगभग 300 कुत्तो ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिताओं की जज डॉ रवींद्र और ईशान कौशल ने की। शो में विभिन्न नस्लों के कुत्ते देखने को मिले जहां शहर के डॉग प्रेमी भी काफी संख्या में उपस्थित रहे। विभाग के उपनिदेशक डॉ रणजीत सिंह जादोन ने को बताया कि इस डॉग शो में स्वदेशी नस्लों के कुत्तो की भी एक अलग श्रेणी में प्रतियोगिता करवायी गई। शो का विशेष आकर्षण आईटीबीपी के विशेष प्रशिक्षित कुत्तों द्वारा दिखाएं गए करतब रहे। प्रतिवर्ष होने वाला यह डॉग शो उत्तर भारत का सबसे बड़ा डॉग शो होता है। शो में विभिन्न 10 श्रेणियों में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार वितरण किए गए और साथ में बेस्ट डॉग भी घोषित किया गया।

इस डॉग शो में पंचकुला जिला प्रसाशन से एसडीएम श्री गौरव चैहान, पेट हॉस्पिटल से डॉ अश्वनी, डॉ देवेंद्र पुनिया, डॉ तुषार, डॉ वंदना, डॉ प्रतीक और डॉ अमनदीप भी सहित अनेकों डॉग प्रेमी वीआईपी मेहमान और नौकरशाह जिले के सभी पशुचिकित्सकों सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

SC Judges Mr. Justice B.R. Gavai and Mr. Justice Surya Kant address 6th PU Law Convocation

Chandigarh November 16, 2024

For Detailed

Panjab University (PU), Chandigarh successfully organised its 6th Law Convocation at Gymnasium Hall, PU Campus, here today, where more than 650 students were awarded law degrees.

The 6th Law Convocation was honoured by the captivating presence of legendary Guests. It commenced with the arrival of distinguished guests Chief Guest Hon’ble Mr. Justice B.R. Gavai, Judge, Supreme Court of India, Hon’ble Mr. Justice Surya Kant, Judge, Supreme Court of India; Hon’ble Mr. Justice Sheel Nagu, Chief Justice, Punjab and Haryana High Court and was followed by Academic Procession and University Anthem.

Director, UILS, Prof. Shruti Bedi, and Prof. Dr. Vandana Arora, Chairperson, Department of Laws felicitated the eminent guests of honour and extended a warm welcome to all.

PU Vice Chancellor Prof. Renu Vig inaugurated the 6th Law Convocation with her opening address, declared the convocation open and elaborated on the purpose of education, building strong character, handling various challenges of life and becoming financially independent.

Thereafter, the Chief Guest, Hon’ble Mr. Justice B.R. Gavai, Judge, Supreme Court of India, added distinction to this occasion with his opening speech, The Chief Guest elevated the spirit of this event with his awe-inspiring dialogue with listeners. Hon’ble Mr.  Justice Surya Kant congratulated the students on the culmination of years of hard work and focused on the importance of working at the grassroots level, especially the district courts, in cultivating better professional skills.

Hon’ble Mr. Justice B.R. Gavai, Judge, Supreme Court of India in his convocation address focused on Championing justice for marginalised, the importance of hardwork and motiviated the students to aim for higher goals in life. He also highlighted the possibility of working in the new emerging areas where lawyers can hone their skills.

This remarkable event was carry forwarded by (DUI nominee) Professor Davinder, former Chairperson Department of Laws, who awarded the degrees to the Post graduate & graduate students. Special awards & Honours were conferred by the Chief Guest Hon’ble Mr. Justice B.R. Gavai, Judge, Supreme Court of India.

Like every sunset brings the promise of a new dawn; It was concluded by a formal vote of thanks by well-regarded director, UILS. This high-standing Convocation of Panjab University, well thought-out by highly regarded Director/Professor of UILS, Panjab University, Prof. Shruti Bedi; reflected her commitment in nurturing skillful individuals; prepared to excel in every field and contribute in the holistic growth of society.

6th Law Convocation was successfully declared closed by Honourable Vice Chancellor Prof. Renu Vig in high spirits; it was solemnised with National Anthem.

The convocation ceremony became a momentous occasion where students, faculty, family, and friends celebrated the academic achievements of students. Panjab University expressed many congratulations to their accomplishments. Panjab University celebrated the Academic excellence and achievement of over 650 graduating students from the University Institute of Legal Studies; Department of Laws and the Regional Centers of Panjab University, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

*हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने आज सेक्टर-5 के राष्ट्रीय सरस मेले का किया विधिवत उद्घाटन*

*श्री पंवार ने लगभग 63 करोड रुपये की राशि  के चैक  सैल्फ हैल्प ग्रुप को किए वितरित* 

*विकास मंत्री ने लखपति दीदी के स्टाल का अवलोकन कर उनकी प्रशंसा की और उनके साथ फ़ोटो  करवाया*

– श्री पंवार ने दस राज्यों से आए स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा तैयार किया गया पारंपरिक भोजन का भी चखा स्वाद

For Detailed

प्ंाचकूला, 16 नवंबर- हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री डाॅ कृष्ण लाल पंवार ने आज सेक्टर-5 के परेड ग्राउंड में 15 नवंबर से 26 नवंबर 2024 तक चलने वाले राष्ट्रीय सरस मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर श्री पंवार ने  लगभग 63 करोड रुपये की राशि के चैक चार जिला के 1354 सैल्फ हैल्प ग्रुप को वितरित किए। 

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मौजूद थे।

हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री डाॅ कृष्ण लाल पंवार ने मेले में लगे सभी स्टाॅलों का निरीक्षण किया और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की तारीफ की। 

श्री पंवार ने दस राज्यों से आए स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा तैयार किया गया पारंपरिक भोजन का भी स्वाद चखा। उन्होंने कहां कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद उनकी मेहनत, रचनात्मकता व स्वालंबन का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में लगभग 60 हजार स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे है, जिनके माध्यम से 6 लाख परिवार अपनी आजीविका चला रहे है। इन समूहों के माध्यम से ग्रामीण परिवारों की आर्थिक  स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होनंे बताया कि एचआरएमएल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वालंबी और उनके उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराना हैं। सरस मेले के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को एक बडा प्लेटफार्म सरकार उपलब्ध करवा रही है ताकि वे अपने उत्पादों का देश व प्रदेशभर में दिखा सके व बिक्री कर सके। उन्होंने बताया कि इन महिलओं का हुनर और मेहनत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का सरस मेला एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने बताया कि सरस मेले का आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है और शहरी उपभोक्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र के अनूठे उत्पादों से भी परिचित कराता हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रदेश में हरियाणा सरकार द्वारा  234 कैंटिने चला कर उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर व्यंजनों को खिला रही है।  श्री पंवार ने जिन गांवों में स्वयं सहायता समूह की संख्या कम हैं उनमें और महिलाओं को जोडकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की संख्या बढाने की अपील करी। 

उन्होंने बताया कि अब तक 1700 करोड रुपये की राशि स्वयं सहायता समूह को उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 3 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से एक लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में सांस्कृतिक मंडल खोलने का भी निर्णय लिया हैं। पानीपत हैंडलूम में राज्य स्तरीय मेले के माध्यम से ग्रामीण महिलओं को  ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई 2024 को पूरे देश के राज्यों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सीधे बात की थी और उनकी मंन्सा है स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को नए नए उत्पादों की टेनिंग देकर उनको स्वालंबन की ओर अग्रसर करना है। 

इस अवसर पर हरियाणा ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री डाॅ कृष्ण लाल पंवार ने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की लखपति दीदीयो मीना, मानता शर्मा, परमजीत, उषा रानी, राधा रानी, सुलोचना की भूरी भूरी प्रशन्नसा की और उनके साथ एक सामुहिक फोटो भी खिचवाया। हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री डाॅ कृष्ण पंवार ने सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का पुरस्कार देकर सम्मान किया। इस अवसर पर हरियाणा लोक संस्कृति उत्थान ट्रस्ट की टीम द्वारा हरियाणा की सांस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उपस्थिति ने सभी दर्शकों की ताडियां बटौरी। 

श्री पंवार ने सौरभ अत्री को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मेले में चार जिला की महिलाओं ने अपने उत्पाद के अनुभव और सफल आजीविका बारे साझा किए।

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ अमरेंद्र कौर ने विस्तार से हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री को स्वयं सहायता समूह के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डाॅ अमरेंद्र कौर ने बताया कि इस मेले में देशभर से 10 राज्य के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया और सरस मेले के लगभग 200 स्टाॅलों के माध्यम से अलग अलग राज्य की महिलाओं ने अपने प्रोडैक्ट लांच किए। मेले के मुख्य आकर्षण हस्तशिल्प और हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद जैसे हैंडीग्राफ्ट, जैविक उत्पाद, पारंपरिक परिधान, घरेलू सजावट की वस्तुए, फूडकाॅट, विभिन्न राज्यों से आए स्वादिष्ट पारपरिक व्यजनों का स्वाद लेने का अवसर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, संगीत और नाटक प्रस्तुतियां ग्रामीण भारत की समृद्ध संस्कृति धरोहर का दर्शाती है। मेले लोगो को कश्मीर के सूखे मेवे भी उपलब्ध करवाए जा रहे है। 

उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, स्वयं सहायता समूह की 22 जिलों से आई 3 हजार से अधिक महिलाएं, मेले में विभिन्न राज्यों से आए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिससे न केवल ग्रामीण महिलाओं को बाजार मिला बल्कि शहरी उपभोक्ताओं को भी ग्रामीण उत्पादों को  देखने व खरीदने का अवसर मिला। 

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, बीजेपी के वरिष्ट नेता एवं समाजसेवी श्यामलाल बंसल, मीडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय आहुजा, श्रीमती अंजू, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेद्र मलिक,  मंडल अध्यक्ष जेपी जांगडा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पत्रकारिता सच्ची व तथ्यों पर आधारित व लोगों की भलाई के लिए होनी चाहिए-श्यामलाल बंसल

-राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में प्रसिद्ध समाज सेवी एवं उद्योगपति ने मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-पत्रकारिता एक कठिन कार्य, पत्रकारों को जान जोखिम में डालकर भी करना पड़ता है कार्य- नगराधीश

For Detailed

प्ंाचकूला, 16 नवंबर- राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज लघु सचिवालय के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में प्रसिद्ध समाज सेवी एवं उद्योगपति श्यामलाल बंसल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता सच्ची व तथ्यों पर आधारित व लोगों की भलाई के लिए होनी चाहिए।
इस अवसर पर नगराधीश श्री विश्वनाथ ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में व प्रदेश मीडिया उपाध्यक्ष संजय आहुजा ने शिरकत की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री बंसल ने सभी पत्रकार व छायाकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होनंे कहा कि 1 नवंबर 1966 को हरियाणा का उदय हुआ था और 16 नवंबर से हम लगातार प्रेस दिवस मना रहे है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले महर्षि नारद मुनि ने पत्रकारिता का आरम्भ किया था। उन्होंने दुराचारियों का विनाश करने के लिए खबरों को राक्षसों से देवताओं तक पंहुचाने का कार्य शुरू किया, जिससे की देवताओं ने बड़ी बड़ी मन्सा रखने वाले व देवताओं पर राज करने वाले राक्षसों का अंत किया। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने आपातकाल घोषित किया था उस दौरान भी मीडिया बंधुओं ने निष्पक्षता और निर्भिकता से पत्रकारिता करते हुए लोगों तक सारी बाते पंहुचाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान भी मीडिया बंधुओं ने किसानों के बीच में जो गलत लोग घुुस आये थे उन्हें चिन्हित कर पुलिस, प्रशासन व लोगों को अवगत करवाया था।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर नगराधीश श्री विश्वनाथ ने कहा कि पत्रकारिता एक कठिन कार्य है। कई बार पत्रकारों को जान जोखिम में डालकर भी पत्रकारिता करनी पड़ती है। वर्तमान समय में पत्रकारिता में काफी बदलाव आये है। आज सोशल मीडिया ब्लाॅग, डिजिटल व ब्राॅडकास्ट के उदय ने भौगोलिक बाधाओं को तोड़ते हुए समाचार के दायरे में विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि प्रेस को विश्वनियता और स्टीकता व तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता कर लोगों की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के समय पत्रकारिता एक व्यवसाय न होकर लोगों में राष्ट्र की भावना को जागरूक करना पत्रकारिता का लक्ष्य था, जिससे देशभक्तों ने अंग्रेजों को भारत से खदेड कर स्वतंत्रता प्राप्त की।
इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार को मुख्यातिथि व नगराधीश ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चेंजिंग नेचर आॅफ प्रेस थीम विषय पर वरिष्ठ पत्रकार श्री सत्यनारायण गुप्ता, केसी मलकानिया, एसके जैन एवं शिक्षाविद जयबीर सिंह ने अपने विचार एवं अनुभव संगोष्ठि में सांझा किये।
इस अवसर पर इलैक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया संवाददाता उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर किया गया – मुख्यमंत्री

सिरसा में 77 एकड़ भूमि गुरूद्वारे के नाम करने का निर्णय

प्रदेश की आर्थिक खुशहाली और समृद्धि की कामना की

For Detailed

पंचकूला, 15 नवम्बर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने 14 नवंबर को विधानसभा सत्र में गुरूग्राम में लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 700 बेड के सरकारी अस्पताल का नामकरण श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर करने का फैसला किया है।  इसके अलावा आज प्रकाश पर्व पर किसानों को 300 करोड रुपए की बोनस की दूसरी किस्त जारी की है।

मुख्यमंत्री आज पंचकूला के गुरुद्वारा नाडा साहिब में गुरु नानक प्रकाश उत्सव पर मत्था टेकने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सदैव किसान व समाज हित में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरसा में चिल्ला साहिब गुरुद्वारा की 77 एकड़ भूमि भी गुरूघर के नाम करने का निर्णय लिया है। इस भूमि की लगातार मांग चली आ रही थी। श्री गुरु नानक देव जी इस भूमि पर आए और 40 दिन तक लगातार तपस्या की। इसलिए सरकार ने यह भूमि गुरूद्वारे को उपहार स्वरूप सौंप दी। यह हम सब के लिए बड़े गौरव की बात है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एचएसवीपी के 7000 प्लाट धारकों की इनहांसमेंट समस्याओं का निवारण करने के लिए आज पोर्टल लांच किया गया है। यह पोर्टल लगातार 6 माह तक खुला रहेगा और इनकी समस्याओं का निवारण करेगा। इसके अलावा किसानों को उनकी भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने की जानकारी देने के लिए मृदा कार्ड बनाए जाएगें। हर तीन साल के बाद किसानों की भूमि के मृदा कार्ड बनाए जाते हैं। अब 40 लाख किसानों के मृदा कार्ड बनाकर जारी किए जाएंगे जो किसानों को भूमि की उत्तम स्वास्थ्य की जानकारी देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वे गुरुद्वारा नाडा साहिब  में प्रदेश के नागरिकों की खुशहाली और समृद्धि की कामना करने के लिए आए है। 

चण्डीगढ में विधानसभा भवन बनाने के लिए मिलने वाली भूमि को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के हित में निर्णय ले तो सही होगा। इसके साथ ही किसानों की फसल खरीदने का कार्य भी करे। पंजाब सरकार अपनी कमियां छुपाने और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार लोगों के हित में निर्णय लेती तो हरियाणा में लोग उन्हें हराने का कार्य नहीं करते। इसी प्रकार पंजाब के लोग आप सरकार के लिए भी ऐसा ही कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरू नानक देव जी  ने सदियों पहले मानवता को ‘किरत करो, नाम जपो और वंड छको’ का पाठ पढ़ाया। बाबा नानक की वाणी और शिक्षा को प्रदेश सरकार ने सर्वोपरि माना है। आध्यात्मिक बोध, सांसारिक समृद्धि और सामाजिक समरसता के लिए श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को सदा याद किया जाता रहेगा।

इस मौके सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हरियाणा के चेयरमैन बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार बधाई की पात्र है जिन्होने किसान हित में अनेक निर्णय लिए है। इसके अलावा श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर हॉस्पिटल का नाम और सिरसा गुरुद्वारे की भूमि सौंपने का नेक कार्य किया है।
इस अवसर पर विधायक रणधीर पनिहार, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, ओमप्रकाश देवीनगर, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, एस डी एम गौरव चौहान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।  

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

न्यायाधीश सूर्यकांत सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष

समाज के सभी वर्गों को न्याय सुलभ सुनिश्चित होगा

For Detailed

पंचकूला, 15 नवंबर – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार घनघस ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश सूर्यकांत को सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति (एससीएलएससी) के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत करने की घोषणा की है। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना द्वारा किया गया यह मनोनयन तत्काल प्रभाव से लागू है। आधिकारिक अधिसूचना एनएएलएसए द्वारा 12 नवंबर 2024 को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित की गई।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति बी.आर. गवई का स्थान लेंगे, जिन्हें हाल ही में एनएएलएसए का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति हाशिए पर पड़े और वंचित समूहों के लिए न्याय तक पहुंच को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, जिन्हें सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने में वित्तीय या सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

यह नामांकन सभी नागरिकों को कानूनी सहायता और समर्थन प्रदान करने के संवैधानिक अधिदेश को कायम रखने के लिए न्यायपालिका की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा तथा समाज के सभी वर्गों को न्याय सुलभ करवाना सुनिश्चित करेगा।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

*राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर 16 नवम्बर को विचार संगोष्ठि*

For Detailed

पंचकूला 14 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय प्रैस दिवस के अवसर पर 16 नवम्बर को प्रातः 10 बजे लधु सचिवालय के कान्फ्रेंस हाॅल में विचार संगोष्ठि का आयोजन किया जाएगा। 

नगराधीश विश्वनाथ ने बताया कि राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर चेंजिंग नेचर आफ प्रैस विषय पर आयोजित संगोष्ठि में जिला के वरिष्ठ पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक व प्रशासनिक अधिकारी अपने विचार रखेंगे।  

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 व 11 में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2025 को 

19 नवंबर तक कर सकते हैं दाखिले के लिए आनलाईन आवेदन-उपायुक्त 

For Detailed

पंचकूला, 14 नवंबर पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली जिला पंचकूला वर्ष 2025-26 में कक्षा 9 व 11 में प्रवेश के लिए रिक्त पदो को भरने हेतु समानांतर प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवोदय विद्याालय समिति मुख्यालय नोएडा द्वारा दिनंाक 8 फरवरी 2025 को किया जाएगा। 

उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय की चैयरमेन मोनिका गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश परीक्षा के आनलाईन माध्यम से आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है।

उन्होने बताया कि उक्त परीक्षा में पंचकुला जिले के विधार्थी जो कक्षा 8 व 10 में पढ रहे हंै वे प्रवेश हेतु आवेदन आनलाईन माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय में कर सकते हैं। उन्होने बताया कि जिले के विद्यार्थियों के लिए पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में दाखिले के लिए सुनहरी अवसर प्राप्त होगा।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

कालका टाउन वार्ड 5 मे अमृत 02के तहत किया जल चौपाल का आयोजन*

For Detailed

कालका/ पंचकूला 14 नवंबर – जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से कालका टाउन वार्ड 5 में अमृत 02 के तहत जल चौपाल का आयोजन किया गया । जल चौपाल में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की जिला सलाहकार मैडम आरजू चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। 

इस चौपाल के आयोजन का उद्देश्य शहरी एवं कस्बा के लोगों के साथ जल संरक्षण विषय पर जागरूक करना रहा। लोगों को भविष्य के लिए जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने के साथ साथ लोगों की पानी से संबंधित समस्याओं की भी सुनवाई की। 

इस जल चौपाल में लोगों ने पानी संबंधित अपनी शिकायतें बारे भी अवगत करवाया जिनके समाधान के लिए विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया। 

खंड समन्वयक सतीश कुमार पिंजोर एवं नरेन्द्र मोदगिल बरवाला ने लोगो को जल संरक्षण के साथ साथ पानी की गुणवत्ता व पानी की शुद्धता के बारे में भी विस्तार से चर्चा की व पानी के उचित रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी । ताकि वर्षा ऋतु के मौसम में होने वाली जल जनित बीमारियों से बचा जा सके। जिसके तहत डायरिया व डेंगू संबंधित बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया गया। इस प्रोग्राम के माध्यम से हर वार्ड में लोगो को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा।  

इस अवसर पर कनिष्क अभियंता संतोष कुमार ,वार्ड के पार्षद नरेंदर कुमार, पार्षद महेश शर्मा, समाजसेवी कमला श्रीवास्तव,किशोरी, सुमित्रा ,सीना वार्ड के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाये विशेष रूप से उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com