Posts

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

गांव कोना व गांव लेहरोंडी में अवैध काॅलोनियों में रास्तों के नेटवर्क  किए धवस्त

For Detailed

पंचकूला, 19 जून- उपायुक्त पंचकूला श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में डी0टी0पी0 श्री संजय नारंग के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव बाड में 5 डी0पी0सी और गांव कोना व गांव लेहरोंडी में अवैध काॅलोनियों में रास्तों के नेटवर्क धवस्त किये गए।
यह कार्यवाही श्री अशोक कुमार, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला व श्री जयपाल डबास, कनिष्ठ अभियन्ता एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीटीपी श्री संजय नारंग ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। उन्होंने आज जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा योगाभ्यास कराया गया

पंचकूला, 19 जून

For Detailed

माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर संजीव शर्मा, डीन (अकादमिक एवं एडमिनिस्ट्रेशन)प्रोफेसर गुलाब पमनानी, डीन प्रभारी प्रोफेसर सतीश गन्धर्व जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा योग को जन-जन तक पहुँचाने और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम “Yoga for one earth, one health” को ध्यान में रखते हुए संस्थान द्वारा आउटडोर कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनतर्गत संस्थान द्वारा मॉडल जेल, चंडीगढ़ मे “योग से सुधार, जीवन में बदलाव” के उद्देश्य से योगाभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में जेल के कैदियों को शारीरिक और मानसिक रूप से जागृत करने पर जोर दिया गया।

https://propertyliquid.com

यह कार्यक्रम भारतीय योग संघ के सहयोग से आयोजित किया गया और टीम एनआईए पंचकूला, डॉ. गौरव कुमार गर्ग आईवाईडी समन्वयक, प्रो. प्रहलाद रघु और डॉ. सुनीता यादव द्वारा कुशलतापूर्वक निष्पादित किया गया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

नगराधीश ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित योग मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

योग क्रिया प्रतिदिन करना स्वस्थ रहने का मूलमंत्र-विश्वनाथ

For Detailed

पंचकूला, 19 जून- नगराधीश श्री विश्वनाथ ने कहा कि सभी को योग अपनी दिनचर्या में शामिल करना, स्वस्थ रहने का मूलमंत्र है। उन्होंने जिलावासियों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में बढ़चढकर भाग लेने की अपील भी की।

श्री विश्वनाथ आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3 में आयोजित योग मैराथन में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ‘‘योग मिटाये रोग’’-योग करने से मन प्रसन्न व शरीर स्वस्थ रहता है। सभी को योग के लिए प्रतिदिन समय अवश्य निकालना चाहिए ताकि अपने आप को स्वस्थ रख सके। योग करने से व्यक्ति की उम्र भी बढ़ती है और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होता है। उन्होने कहा कि योग करने से शरीर तंदरूस्त रहता है। लगातार योग करने से शरीर से अनेकों  विकार खत्म हो जाते है। आज योग अभ्यास हरियाणा में ही नहीं पूरे देश व दुनिया में करोडों लोगों द्वारा किया जाता है।

योग मैराथन में  आज स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों व योग आयोग व आयुष विभाग के कर्मचारियों ने हाथों में योग भगाये रोग के बैनर, झंडे लेकर जिला के नागरिकों को योग करने व उनको प्रोत्साहित करने का संदेश दिया और योग दिवस पर ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

https://propertyliquid.com

नगराधीश ने बताया कि 21 जून को जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस परेड ग्राउंड सेक्टर- 5 में मनाया जाएगा। उन्होने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के भव्य आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगराधीश ने बताया कि 21 जून को होने वाले योग दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल 20 जून को परेड ग्राउंड में सुबह 6 बजे से शुरू होगी।

नगराधीश ने सभी विभागाध्यक्षों से आह्वान किया कि वे अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेना सुनिश्चित करें। इससे पूर्व श्री विश्वनाथ ने योग मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी नील कमल,
सहायक जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ अमित आर्या, आयुर्वेंदिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ विक्रम गोड, डाॅ खुशी, डाॅ अजय, डाॅ अमित शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

19 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सैक्टर-3 ताऊ देवीलाल स्टेडियम में योग मैराथन का होगा आयोजन

उपायुक्त ने जिलावासियों से योग मैराथन में बढचढ कर भाग लेने की अपील की

For Detailed

पंचकूला, 18 जून उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि 19 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सैक्टर-3 ताऊ देवीलाल स्टेडियम में प्रातः 6 बजे योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिलावासी व स्कूल, कालेज व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधी, बच्चे भाग लेंगे।

उन्होने जिलावासियों से योग मैराथन में बढचढ कर भाग लेने की अपील की। उपायुक्त ने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियों की जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के सफल आयोजन के लिए जिलावासियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारीध्कर्मचारी, स्कूली छात्रों एवं इच्छुक जनसाधारण को प्रशिक्षण दिया गया। पंचकूला में जिला स्तर पर  जिला प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों ,खेल विभाग के कोच व खेल विभाग के बच्चों, आयुष विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास आयुष योग विशेषज्ञा व पतंजली योग शिक्षकों द्वारा करवाया गया जिसमें जिलावासियों ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया   शुरू’

For Detailed

पंचकूला, 18 जून            श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने की  ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया  शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 16 जून से 5 जुलाई के दौरान चोला अर्पित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 जून से 5 जुलाई की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 11 जून प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर शुरू कर दी है।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रद्धालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in  पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 3 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

जिलावासियों ने प्रशिक्षण का जमकर उठाया लाभ

For Detailed

पंचकूला, 18 जून उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आज प्रातः 6 बजे से 7ः30 बजे तक परेड ग्राउंड, सैक्टर-5, पंचकूला में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर शिविर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 की तैयारियों को लेकर जिला स्तर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, स्कूली छात्रों एवं इच्छुक जनसाधारण को प्रशिक्षण दिया गया।  

  प्रशिक्षण शिविर के तृतीय दिन, परेड ग्राउंड, सैक्टर-5, पंचकूला में जिला स्तर पर  जिला प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों ,खेल विभाग के कोच व खेल विभाग के बच्चों, आयुष विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास आयुष योग विशेषज्ञा व पतंजली योग शिक्षकों द्वारा करवाया गया जिसमें जिलावासियों ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।

उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया। तदोपरांत योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचकासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

इग्नू ने लांच किया एमएससी इन कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड एक्सटेंशन मैनेजमेंट पाठ्यक्रम: डॉ धर्म पाल

इग्नू से अब होम साइंस में पीजी करने का मौका : डॉ धर्म पाल

होम साइंस से पीजी कर आत्मनिर्भर बन पाएंगे विद्यार्थी : डॉ धर्म पाल

पंचकूला, 17 जून।

For Detailed


इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(इग्नू), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इग्नू ने होम साइंस विषय में पहला पीजी प्रोग्राम लांच किया है  इसका नाम एमएससी इन कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड एक्सटेंशन मैनेजमेंट है. यह पाठ्यक्रम दो साल का है और यह अंग्रेजी माध्यम में ओपन एंड डिस्टेंस  लर्निंग(ओडी एल) मोड में पढ़ाया जायेगा इसमें कम्युनिटी ऑर्गनाइजेशन, डेवलपमेंट कम्युनिकेशन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, जेंडर और फील्ड रिसर्च जैसे विषय शामिल हैं. फर्स्ट ईयर में स्टूडेंट्स को डेवलपमेंट थ्योरी, कम्युनिटी ऑर्गनाइजिंग, मीडिया और डेवलपमेंट और आईसीटी कम्युनिकेशन टूल्स आदि टॉपिक पढ़ाए जाते हैं. उनके पास एक फील्ड प्रैक्टिस प्रोजेक्ट भी होगा और वे लिंग या ग्रामीण विकास में ऐच्छिक विषय ले सकते हैं. दूसरे साल में ट्रेनिंग एवं डेवलपमेंट, चाइल्ड एंड मदर हेल्थ, सोशल बिहेवियर और रिसर्च मेथोडोलॉजी जैसे विषय शामिल होंगे. कोर्स में एक रिसर्च प्रोजेक्ट भी शामिल है. स्टूडेंट्स को पास होने के लिए न्यूनतम 80 क्रेडिट प्राप्त करने होंगे. क्रेडिट सिस्टम के अनुसार हर एक क्रेडिट के लिए औसतन 30 घंटे की पढ़ाई जरुरी है इसमें क्लासवर्क, असाइनमेंट्स, सेल्फ स्टडी, प्रोजेक्ट वर्क और परीक्षा की तैयारी शामिल है

https://propertyliquid.com

यह पाठ्यक्रम होम साइंस, सोशल साइंस, बिहेवियरल साइंस, कम्युनिटी साइंस और किसी भी अन्य विषय से ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए है जो विद्यार्थी कम्युनिटी वर्क, सामाजिक विकास, स्किलिंग या ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काम करना चाहते है उनके लिए यह पाठ्यक्रम एक अच्छा विकल्प है  एमएससी इन कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड एक्सटेंशन मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर करना है. इस कोर्स की फीस 7000 रुपये प्रति वर्ष है. इसमें रजिस्ट्रेशन और डेवलपमेंट फीस भी शामिल है. इस पाठ्यक्रम को करने के बाद विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर चुन सकतें है इसमें सरकारी और अंतराष्ट्रीय संस्थाओं में प्रोग्राम/प्रोजेक्ट ऑफिसर, एनजीओ, सीएसआर, सोशल इंटरप्राइज़, में विशेषज्ञ, स्कूलों में पीजीटी  शिक्षक, स्किल डेवेलप्मेंट से जुड़े कार्य, रिसर्चर और अकादमिक संस्थानों में शिक्षक आदि शामिल है इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिलों की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन 128 प्रतिभागियों ने लिया भाग

आयुष योग विशेषज्ञा व पतंजली के योग शिक्षकों ने अधिकारी व कर्मचारियों को सिखाया योग

For Detailed

पंचकूला, 17 जून उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में 18 जून तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन परेड ग्राउंड, सैक्टर-5 में किया जा रहा है।

 जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, ने बताया कि इस शिविर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 की तैयारियों को लेकर जिला स्तर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, स्कूली छात्रों एवं इच्छुक जनसाधारण को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  

  उन्होने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिन, परेड ग्राउंड, सैक्टर-5, पंचकूला में जिला स्तर पर  जिला प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों ,खेल विभाग के कोच व खेल विभाग के बच्चों, आयुष विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास आयुष योग विशेषज्ञा व पतंजली योग शिक्षकों द्वारा करवाया गया। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में  लगभग 145 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com

    उन्होने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया। इसके बाद योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए इन यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अतिरिक्त उपायुक्त ने की अध्यक्षता

एडीसी ने सभी अधिकारियों को टीम के रूप में कार्य कर, योग दिवस के भव्य आयोजन करने की की अपील

19 जून को ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम से किया जाएगा मैराथन का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 17 जून-   अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने आज लघु सचिवालय सभागार में योग दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। एडीसी ने सभी अधिकारियों को टीम के रूप में कार्य कर, योग दिवस का भव्य आयोजन करने की अपील की।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में मनाया जाएगा।

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि योग में 9 वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को शामिल किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को कहा कि गर्मी के मौसम में एंबूलेंस और चिकित्सक के अलावा ओआरएस के साथ पर्याप्त मात्रा में पेयजल का प्रबंध किया जाए। इसके लिए संबंधित अधिकारी सभी आवश्यक कार्रवाई करें और नोडल अधिकारी सभी आवश्यक प्रबंध समय करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योगा कार्यकर्म में खेल, पुलिस और शिक्षा विभाग का अहम रोल होता है। इसलिए संबंधित अधिकारी पूरी जिम्मेवारी के साथ कार्य करें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि योग अभ्यास में भाग लेने वालों के लिए कैम्पर और गिलास का प्रबंध किया और गिलासों का निष्पादन करने के लिए निगम द्वारा कूड़ेदान का भी आवश्यक प्रबंध किया जाए। इसके अलावा सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेना सुनिश्चित करें। इसके अलावा विद्यार्थियों को लाने व ले जाने के लिए बसों का प्रबंध किया जाए। बागवानी विभाग के अधिकारी समारोह की डेकोरेशन का कार्य करें।

उन्होंने कहा कि 19 जून को ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम के गेट नंबर एक से गेट नंबर दो तक प्रात 6 बजे मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्कूली बच्चे हाथों में बैनर, झंडे लेकर योग का संदेश देंगे। इसके बाद परेड ग्राउंड में योग का अभ्यास करवाया जायेगा।

 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी करने के लिए आरडब्लूए तथा रेजिडेंट वेलफेयर का सहयोग लिया जाए। 20 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ,  जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, डीईईओ संध्या मलिक, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, एक्साइज एंड टैक्सेसन अधिकारी सैल्ज अरूण कुमार, तहसीलदार विक्रम सिंगला, जिला खेल अधिकारी नील कमल सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

पंचकूला और कालका में 12 जुलाई  को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 16 जून सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए)  ने सूचित किया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत, जिसे पहले स्थगित कर दिया गया था, अब 12 जुलाई 2025 (शनिवार) को जिला न्यायालय परिसर, सेक्टर-1, पंचकूला और उप-मंडल न्यायालय, कालका में आयोजित की जाएगी।


लोक अदालत के सुचारू संचालन की सुविधा के लिए और जनता का मार्गदर्शन करने के लिए, जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला के साथ-साथ मिनी सचिवालय (डीसी कार्यालय भवन) में स्थापित हेल्प डेस्क पर पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) तैनात रहेंगे। ये पीएलवी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान करके वादियों और आगंतुकों की सहायता करेंगे और निपटान के लिए योग्य मामलों की पहचान करने में मदद करेंगे। लोक अदालत से पहले, पीएलवी और पैनल अधिवक्ता कानूनी साक्षरता शिविरों और कानूनी सहायता क्लीनिकों के माध्यम से जागरूकता गतिविधियों को अंजाम देंगे। इन आयोजनों के दौरान, वे लोगों को लोक अदालत प्रणाली के लाभों, यह कैसे त्वरित और लागत-मुक्त न्याय प्रदान करती है, और उन मामलों की श्रेणियों के बारे में शिक्षित करेंगे जिन्हें समझौते या आपसी सहमति से सुलझाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com


अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच और जागरूकता बढ़ाने के लिए, पंचकूला में प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित एलईडी स्क्रीन के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार भी किया जाएगा। ये स्क्रीन लगातार लोक अदालत की तारीख, स्थान और उठाए जा रहे केस के प्रकार के बारे में जानकारी प्रदर्शित करेंगी, जिससे जनता की भागीदारी और विवादों के शीघ्र समाधान को बढ़ावा मिलेगा।


सुश्री भारद्वाज ने बताया कि लोक अदालत के दौरान सभी प्रकार के मामलों पर विचार किया जाएगा, जिसमें मुकदमे से पहले के और लंबित मामले शामिल हैं। इनमें सिविल विवाद, आपराधिक समझौता योग्य मामले, एनआई अधिनियम की धारा 138 के तहत चेक बाउंस के मामले, वैवाहिक विवाद, एमएसीटी मामले, बैंक वसूली मामले, बिजली और पानी के बिल विवाद और इसी तरह के अन्य समझौता योग्य मामले शामिल हो सकते हैं। इसका उद्देश्य लंबित मामलों को कम करना और समयबद्ध तथा वादी-अनुकूल तरीके से सौहार्दपूर्ण समाधान को बढ़ावा देना है।


कुशल प्रबंधन के लिए, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला की मंजूरी से कई बेंचों का गठन किया जाएगा। ये बेंच विभिन्न श्रेणियों के मामलों को संभालेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि प्रत्येक मामले को आपसी समझ और सुलह के जरिए सुलझाया जाए।


कैदियों के अधिकारों की रक्षा करना और हिरासत प्रणाली के भीतर न्याय तक पहुंच को बढ़ावा देना।
राष्ट्रीय लोक अदालत या कानूनी सहायता सेवाओं के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए, जनता के सदस्यों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सेक्टर-1, जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला के कार्यालय में आने या हेल्पलाइन नंबर 0172-2585566 पर कॉल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। वे मुफ्त सहायता के लिए नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com