Posts

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

आयुष योग विशेषज्ञा व पतंजली के योग शिक्षकों द्वारा करवाया गया योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास

For Detailed

पंचकूला, 16 जून उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में 18 जून तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन परेड ग्राउंड, सैक्टर-5 में किया गया।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, ने बताया कि इस शिविर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 की तैयारियों को लेकर जिला स्तर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, स्कूली छात्रों एवं इच्छुक जनसाधारण को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


   उन्होने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन परेड ग्राउंड, सैक्टर-5, पंचकूला में जिला स्तर पर जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास आयुष योग विशेषज्ञा व पतंजली के योग शिक्षकों द्वारा करवाया गया जिसमें लगभग 100 प्रतिभागियों ने बढ-चढ कर भाग लिया।

उन्होने बताया गया कि प्रशिक्षण शिविर का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया। तदोपरांत योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए इन यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें अधिकारी- उपायुक्त

सोमवार व वीरवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक हो रहा समाधान शिविर का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 16 जून- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में गांव श्यामटू के ग्रामीणों की सामुदायिक केंद्र के पास शामलात जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर डीडीपीओ को मामले की जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले की जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना हैं। उन्होने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडकर शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने बताया कि जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार व वीरवार को उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि इन समाधान शिविरों मंे परिवार पहचान पत्र, प्रापर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, नक्शे की मंजूरी, पैंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक नितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली- पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।
उपायुक्त ने आज जिला के 6 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, आयुष विभाग, जिला परिषद, पीएचईडी विभाग, एमआई काडा विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने महापौरों को बताया शहरों के विकास का सारथी

पंचकूला में अखिल भारतीय महापौर कार्यकारी परिषद की 115वीं बैठक का आयोजन

हरियाणा में शहरी विकास को मिली नई गति, 2047 तक बड़ा बदलाव लाने का संकल्प

For Detailed

पंचकूला, 16 जून — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महापौर अपने-अपने शहरों के प्रथम नागरिक होने के साथ-साथ वहां के विकास और प्रगति के प्रत्यक्ष सारथी भी हैं। उन्होंने कहा कि महापौर सरकार की नीतियों और योजनाओं को धरातल पर उतारते हैं, नागरिकों की आकांक्षाओं को समझते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। स्थानीय स्वशासन की परिकल्पना में महापौर रीढ़ के समान हैं। मुख्यमंत्री श्री सैनी आज पंचकूला में आयोजित अखिल भारतीय महापौर कार्यकारी परिषद की 115वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे।

शहर आर्थिक विकास के इंजन और नवाचार के केंद्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में महापौर जनता द्वारा सीधे चुने जाते हैं और उनके पास कार्यकारी शक्तियां होती हैं। यह व्यवस्था नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच मजबूत सेतु बनाती है और निर्णय प्रक्रिया को अधिक जवाबदेह तथा प्रभावी बनाती है। उन्होंने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत के लक्ष्य की ओर अग्रसर है, तब शहरों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। शहर केवल निवास स्थान नहीं हैं, बल्कि आर्थिक विकास के इंजन, नवाचार के केंद्र और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के संगम हैं।

अर्बनाइजेशन को चुनौती नहीं, अवसर मान रहा है हरियाणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम अर्बनाइजेशन को चुनौती नहीं, अवसर मानते हैं। हमारा विजन है कि शहर ‘ईज ऑफ लिविंग’ और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का संगम बनें। हमें शहरों को केवल इमारतों और सड़कों का ढांचा नहीं बनाना, बल्कि उन्हें जीवंत, संवेदनशील और आत्मनिर्भर भी बनाना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत की लगभग 900 मिलियन आबादी शहरों में निवास करेगी। यह सिर्फ संख्या नहीं है, बल्कि एक बड़ी संभावना है। नए अवसरों, नए इन्फ्रास्ट्रक्चर और नई जीवनशैली की। हमें इस परिवर्तन को सुनियोजित शहरीकरण, डिजिटल एकीकरण और पर्यावरण संरक्षण के साथ अपनाना है।

हरियाणा में शहरी विकास को मिली गति

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में शहरी स्थानीय निकायों को विकास कार्यों के लिए 2014-15 में 1,693 करोड़ रुपये की राशि दी गई थी, जिसे 2025-26 में बढ़ाकर 5,666 करोड़ रुपये कर दिया गया है। चार मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं और फरीदाबाद व करनाल को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके तहत फरीदाबाद में 930 करोड़ रुपये की लागत से 45 परियोजनाएं तथा करनाल में 927 करोड़ रुपये की लागत से 122 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 2,147 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया गया है और नई अधिकृत कॉलोनियों में एक हजार करोड़ रुपये से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

शहरी परिवहन, आवास और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में बड़ी उपलब्धियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत मिशन के तहत अब तक 2,930 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। 375 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लक्ष्य में से 9 शहरों में 50 बसें चलाई जा चुकी हैं और प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत 2026 तक 450 बसें खरीदी जाएंगी।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 21,431 मकान बनाए जा चुके हैं और 11,412 मकान निर्माणाधीन हैं। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 14 शहरों में 15,256 परिवारों को प्लॉट दिए जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण, सामुदायिक कंपोस्टिंग और बायोगैस संयंत्रों के माध्यम से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में हरियाणा ने सराहनीय कार्य किया है। नागरिकों को शहरी सेवाएं आसानी से मिलें, इसके लिए हर प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाया गया है।

महापौरों से शहरों को ब्रांड बनाने का आह्वान

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बैठक पिछले अनुभवों की समीक्षा, नई चुनौतियों पर चर्चा और मेयर निकायों को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी। उन्होंने सभी महापौरों से आह्वान किया कि वे अपने शहर को ब्रांड बनाएं, उसे विशिष्ट पहचान दें और इस मिशन में भागीदार बनें। उन्होंने विश्वास जताया कि परिषद की यह बैठक सार्थक चर्चा और नए संकल्पों के साथ समाप्त होगी तथा सभी प्रतिनिधि अपने-अपने शहरों में सकारात्मक बदलाव के वाहक बनेंगे।

https://propertyliquid.com

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने की अभूतपूर्व प्रगति

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में देश ने पिछले 11 वर्षों में अद्वितीय प्रगति की है। 2014 में जब प्रधानमंत्री जी ने शपथ ली थी, तब भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी। आज भारत 2025 तक चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित हो चुका है और 2029 तक तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने 2047 से पहले भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, वह निश्चित रूप से साकार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने महापौर और अध्यक्ष के चुनाव सीधे करवा कर उनकी प्रतिष्ठा और विकास की गति को बढ़ाने का कार्य किया है। अंत्योदय की भावना के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए सभी महापौरों को और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करना होगा।

इंदौर मॉडल की सराहना और प्रेरणा

मुख्यमंत्री ने इंदौर की स्वच्छता रैंकिंग की सराहना करते हुए कहा कि मेयर और पार्षदों को इंदौर जाकर वहां की योजनाओं और मॉडल का अध्ययन करना चाहिए ताकि हरियाणा के शहरों में भी उसी प्रकार के मॉडल लागू किए जा सकें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और शौचालय निर्माण जैसी योजनाओं की सफलता में महापौरों की भूमिका की सराहना की और कहा कि इन योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य महापौरों द्वारा ही होता है।

इस बैठक में राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा, कालका से विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, ऑल इंडिया मेयर काउंसिल की अध्यक्ष श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, ऑल इंडिया मेयर काउंसिल के ऑर्गेनाइजिंग जनरल सेक्रेटरी एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर, ऑल इंडिया मेयर काउंसिल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, यमुनानगर से मेयर सुमन बहमनी, रोहतक से रामअवतार, सोनीपत से राजीव जैन, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम कालका संयम गर्ग, बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमेश सूद, सोनिया सूद, बीजेपी के जिला प्रधान अजय मित्तल, एमसी सुनित सिंगला, जय कौशिक, ओमवती पूनिया, करनाल की मेयर श्रीमती रेणु बाला गुप्ता, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल तथा विभिन्न राज्यों के मेयर उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

योग दिवस के उपलक्ष्य पर यवनिका पार्क में वॉकथान का आयोजन

पंचकूला 15 जून।

For Detailed


अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला, द्वारा सेक्टर 05, पंचकूला के यवनिका पार्क में वॉकथान का आयोजन किया गया।

यह वॉकथान सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने यौगिक दिनचर्या को अपनाने के बारे में बात की।  जिन्होंने नियमित रूप से योगाभ्यास के महत्व पर जोर दिया ओर योग से तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि ने झंडी दिखाकर वॉकथान का शुभारंभ किया एवं  इस कार्यक्रम मे संस्थान के अधिकारी, कर्मचारियों, ओर विद्यार्थियों सहित लगभग 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com


वॉकथान के इस कार्यक्रम से समाज को योग एवं आयुर्वेद के बारे में जगरूक कर स्वस्थ एवं तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर सेक्टर 1 राजकीय महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ शैलजा छाबरा, मुख्य कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र सिंह,  डीन इंचार्ज प्रोफेसर सतीश गन्धर्व, डीएमएस समन्वयक डॉ गौरव गर्ग, अधिकारी, एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक लोग भाग लें : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया जारी, टोल फ्री नंबर पर भी ले सकते हैं जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 15 जून- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि आगामी 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह जिला में योग प्रोटोकॉल की पालना करते हुए गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। इस अवसर पर अधिक से अधिक लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आयुष विभाग ने विशेष ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल और टोल-फ्री नंबर +91-9501131800 जारी किया है।  टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अधिक जानकारी दी जा सकती है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि आयुष विभाग के www.internationalyogadayhry.in विशेष पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। इस पोर्टल पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी योग दिवस पर लोगों की अभूतपूर्व भागीदारी रहेगी और जन-जन तक योग का संदेश पहुंचेगा।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

योग प्रोटोकॉल का तीन दिवसीय अभ्यास सोमवार से

पंचकूला, 15 जून

For Detailed


उपायुक्त मोनिका गुप्ता के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के दृष्टिगत सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में 16 जून से 18 जून तक आयुष विभाग द्वारा योग प्रोटोकॉल रिहर्सल कराई जाएगी।  यह अभ्यास सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

यह अभ्यास विशेष रूप से जिला में निवास करने वाले मंत्रियों, विधायकों, निर्वाचित सदस्यों (नगर निगम पार्षद, जिला परिषद के सदस्यों, ब्लॉक समिति सदस्य और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधि), सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए है। इस प्रोटोकॉल अभ्यास में आमजन भी भाग ले सकता है।  

उपायुक्त ने बताया कि जीवनशैली विकारों को रोकने और तनाव प्रबंधन में योग अभ्यास के महत्व पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन में भी सहायक है। उन्होंने सभी से नियमित योगाभ्यास करने का आग्रह किया और कहा कि इससे हम अपने जीवन को स्वस्थ और संतुलित बना सकते हैं। आयुष विभाग द्वारा आयोजित इस श्रृंखला का उद्देश्य लोगों को योग के महत्व और इसके स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरूक करना है।

यह प्रशिक्षण आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों तथा खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। “

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

’श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया   शुरू’

For Detailed

पंचकूला, 15 जून-            श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने की  ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया  शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 16 जून से 5 जुलाई के दौरान चोला अर्पित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 जून से 5 जुलाई की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 11 जून प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर शुरू कर दी है।  
उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रद्धालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in  पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान , पंचकूला में   रक्तदान शिविर का आयोजन

पंचकूला 14 जून।

For Detailed

 विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, न्यू चंडीगढ़ के सहयोग से शनिवार को अपने परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

यह शिविर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयकर अयुक्त श्री अमनदीप सिंह, कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा, डीन इंचार्ज प्रोफेसर सतीश गन्धर्व, डीएमएस समन्वयक डॉ गौरव गर्ग, अधिकारी, एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में एवं नागरिकों को इस नेक कार्य के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने रक्तदान का महत्व समझाते हुए रक्त से जरूरतमन्द रोगियों को मिलने वाले जीवनदान के बारे में बात की।   जिन्होंने नियमित रूप से रक्तदान करने के महत्व पर जोर दिया, खासकर कैंसर के उपचार, सर्जरी या आपात स्थिति का सामना कर रहे रोगियों के लिए।  होमी भाभा कैंसर अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ हरमनजीत सिंह एवं उनकी टीम ने  रक्त संग्रह प्रक्रिया की। रक्तदाताओ के लिए रिफ्रेशमेंट एवं सर्टिफिकेट की व्यवस्था विश्वास फाउंडेशन से श्री मोहित विश्वास एवं इनकी टीम द्वारा की गयी। इस शिविर में 46 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर की समन्वयक डॉ अंकिता नेगी रहीं। 

आयोजक संस्थाएँ सभी नागरिकों, छात्रों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस नेक काम में सक्रिय रूप से भाग लेने और योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करती है। जैसा कि अभियान का संदेश हमें याद दिलाता है – “हर बूँद मायने रखती है। जीवन रक्षक बनें!”

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*योग प्रोटोकॉल रिहर्सल  के तहत योगाभ्यास सोमवार से*

*पंचकूला, 14 जून*

For Detailed

उपायुक्त मोनिका गुप्ता के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के दृष्टिगत सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में 16 जून से 18 जून तक आयुष विभाग द्वारा योग प्रोटोकॉल रिहर्सल कराई जाएगी।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने बताया कि जीवनशैली विकारों को रोकने और तनाव प्रबंधन में योग अभ्यास के महत्व पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन में भी सहायक है।  उन्होंने सभी से नियमित योगाभ्यास करने का आग्रह किया और कहा कि इससे हम अपने जीवन को स्वस्थ और संतुलित बना सकते हैं। आयुष विभाग द्वारा आयोजित इस श्रृंखला का उद्देश्य लोगों को योग के महत्व और इसके स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरूक करना है।

यह प्रशिक्षण आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों तथा खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। “

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाओं से जागरूक हुए आमजन*

*- केंद्र सरकार के 11 साल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण पर आधारित है प्रदर्शनी* 

*-प्रदर्शनी में केंद्र सरकार का विकासात्मक गाथा की झलक* 

*पंचकूला, 14 जून।*

For Detailed

केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर विकसित भारत के अमृतकाल थीम पर आधारित सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा लघु सचिवालय परिसर, पंचकूला में लगाई गई प्रदर्शनी से आमजन को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र सरकार के 11 साल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित प्रमुख योजनाओं, उपलब्धियों और बदलावों को आमजन तक सरल व प्रभावशाली ढंग से पहुंचाया गया है। बृहस्पतिवार 12 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में  राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया था। इसके साथ ही लघु सचिवालय में जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रदर्शन भी 12 जून को शुरू हुई थी।

डीआईपीआरओ कुलदीप सिंह बांगड़ ने बताया कि संकल्प से सिद्धि पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी में प्रकृति से प्रगति तक, नारी सशक्तिकरण की उड़ान, किसान समृद्धि का संचार, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा, अमृत पीढ़ी का विकास, पूर्वोत्तर नव विकास का केंद्र, विरासत और विकास तथा भारत का तकनीकी विकास जैसी योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई है, जो बीते 11 वर्षों में देश में हुए व्यापक परिवर्तन और विकास की झलक प्रस्तुत कर रही हैं। प्रदर्शनी में  लोगों ने गहरी रुचि दिखाई और केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति सराहना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि आम जनता द्वारा इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और इसी के साथ सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ उनका प्रचार-प्रसार भी बहुत जरूरी है ताकि आमजन उन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 साल में जनसेवा को समर्पित की गई योजनाओं व नीतियों की जानकारी इस प्रदर्शनी के माध्यम से दी गई है। उन्होंने बताया कि  जिला स्तरीय प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की 11 साल की विकासात्मक गतिविधियों से जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जनहितकारी नीतियों से भी आमजन को अवगत कराते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार की नीतियों का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से करवाया जा रहा है जिससे आमजन को सीधे तौर पर लाभ मिल सके।

https://propertyliquid.com