Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

संविधान दिवस प्राधिकरण द्वारा जागरूकता कार्यक्रम 

निहित न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों पर डाला प्रकाश

For Detailed

पंचकूला 26 नवम्बर – संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार घनघस ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-14, पंचकूला में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  श्री एस.पी. सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

श्री अजय कुमार घनघस ने सीजेएम एवं संयुक्त सदस्य सचिव, एचएएलएसए सुश्री मालविका के साथ शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रिचा सेतिया एवं कॉलेज की विधिक साक्षरता संयोजक सुश्री अलका शर्मा सहित अन्य संकाय सदस्य भी मौजूद थे।
सभा को संबोधित करते हुए, श्री अजय कुमार घनघस ने संविधान दिवस के महत्व पर जोर दिया, जो 1949 में भारतीय संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। उन्होंने संविधान में निहित न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूलभूत मूल्यों पर प्रकाश डाला और छात्रों से अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में इन सिद्धांतों को बनाए रखने का आग्रह किया। इससे पहले, डीएलएसए, पंचकूला की कानूनी सहायता परामर्शदाता, सुश्री आकांक्षा यादव ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें विभिन्न संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बताया।
उन्होंने युवाओं को संवैधानिक आदर्शों पर आधारित समाज के निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके सत्र में छात्रों को उनके कानूनी अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में ज्ञान के साथ सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया, ताकि एक सूचित और न्यायपूर्ण समाज बनाने में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रिचा सेतिया ने गणमान्य व्यक्तियों को उनकी भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया और युवा दिमागों को शिक्षित और सशक्त बनाने में इस तरह की पहल के महत्व पर अंतर्दृष्टि साझा की। कानूनी साक्षरता संयोजक सुश्री अलका शर्मा ने छात्रों के बीच कानूनी जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर प्रयासों की आवश्यकता दोहराई।
कार्यक्रम का समापन एक संवादात्मक सत्र के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने संवैधानिक प्रावधानों से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर श्री अजय कुमार घनघस ने दिया। यह कार्यक्रम कानूनी जागरूकता को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी को कानून के शासन को बनाए रखने में योगदान देने के लिए प्रेरित करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच के रूप में कार्य करता है। सुश्री मालविका ने कहा कि डीएलएसए पंचकूला, एचएएलएसए और एनएएलएसए द्वारा की गई ऐसी पहल कानूनी साक्षरता को बढ़ावा देने और समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

कार्यक्रम के दौरान कानूनी सहायता परामर्शदाता अधिवक्ता जी.पी. भनोट, सुश्री सरला चहल, सुखविंदर कुमार, सुश्री मोनिका कपिल, सुश्री सुमिता वालिया, सुश्री सुनीता वर्मा, संदीप राय शर्मा, सुश्री आकांक्षा यादव, रोनित और सुश्री निशा उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

संविधान दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई पदयात्रा

-700 युवाओं ने पदयात्रा में लिया भाग

-डाॅ बाजवा ने क्वीज विजेताओं को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 26 नवंबर- नेहरू युवा केंद्र व कौशल एवं उद्यमियता विभाग एवं युवा सशक्तिकरण पंचकूला की संयुक्त तत्वावधान में आज डाॅ भीम राव अंबेडकर चैक पर राज्य स्तरीय संविधान दिवस का आयोजन किया गया।

एसडीएम पंचकूला श्री गौरव चैहान, नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक डाॅ जीएस बाजवा, अतिरिक्त निदेशक कौशल एवं उद्यमियता विभाग श्री संजीव शर्मा ने मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान विषय पर पदयात्रा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा डाॅ बीआर अंबेडकर चैक से सेक्टर-26 जीएसटी चैक मार्केंट 25 सेक्टर से होते हुए सेक्टर-26 बहु तकनीकि संस्थान तक निकाली गई। पदयात्रा में 700 युवाओं ने भाग लिया। संविधान दिवस पर पदयात्रा के बाद बहुतकनीकी संस्थान सेक्टर-26 में क्वीज एवं प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्वीज में 200 युवाओं ने भाग लिया। इस क्वीज में प्रथम स्थान पर ग्रुप सी, द्वितीय स्थान पर गु्रप ए और तृतीय स्थान पर ग्रुप बी रहा। डाॅ जीएस बाजवा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डाॅ बाजवा ने नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक प्रदीप कुमार को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जीवन में मौलिक कर्तव्य और कानून पालन का प्रण ले-कृष्ण बेदी

जिम्मेदार नागरिक बनने से संविधान बनाने वालों का सपना साकार होगा

संविधान देश की 140 करोड़ आबादी को परिवार की तरह है जोड़ता

For Detailed

पंचकूला 26 नवंबर – हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि संविधान दिवस हमें जीवन पर अपने मौलिक कर्तव्य और देश का कानून का पालन करने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनने से नए सिर्फ संविधान का मकसद पूरा होगा बल्कि संविधान बनाने वालों का सपना भी पूरा होगा

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री आज जिला स्तरीय संविधान दिवस समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है। यह अलग-अलग धर्म व जातियों की भारत की 140 करोड़ की आबादी को एक परिवार की तरह जोड़ता है। संविधान दिवस मनाने का मकसद देश के नागरिकों में कानून के प्रति सम्मान और आदर की भावना को बढ़ाना है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि संविधान में दिए मौलिक अधिकार हमारे ढाल बनकर हक दिलाते हैं। वहीं इसमें दिए गए मौलिक कर्तव्य हमारी जिम्मेदारियां की भी याद दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान की ड्राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर थे इसलिए उन्हें संविधान निर्माता भी कहा जाता है। 26 नवंबर 1949 को हमारा संविधान बनकर पूरा हुआ और इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया।

श्री बेदी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने डॉ भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर हर साल संविधान दिवस मनाने की घोषणा की थी तब से लेकर संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए संविधान दिवस हर साल मनाया जाता है। संविधान के पहले का भारत कुछ और था और संविधान के बाद का भारत नया भारत बना उन्होंने संविधान दिवस की सभी नागरिकों को बधाई दी।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार के आवेदन पत्र ऑनलाईन आमंत्रित किये

For Detailed

पंचकूला, 26 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि दिनांक एक अप्रैल 2024 तथा इसके बाद की खेल उपलब्धियों के आधार पर राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार के आवेदन पत्र ऑनलाईन आमंत्रित किये गए हैं।

उन्होंने बताया कि पात्र खिलाड़ी अपने आवेदन विभाग के पोर्टल के माध्यम से संबंधित जिले के खेल अधिकारी को आवेदन करें। विभाग के पोर्टल http://haryanakhelcashaward.in पर नाम कैश अवार्ड मैनेजमेंट सिस्टम का विकल्प चयन करना होगा। खिलाड़ी प्रतियोगिता समाप्त होने उपरांत ही नकद ईनाम हेतू ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

विधवा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए ऋण योजना शुरू – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 26 नवंबर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा विधवा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए व्यक्तिगत कारोबार स्थापित करने हेतू बैकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाने की योजना शुरु की है, जिला पंचकूला के लिये 20 केसों का लक्ष्य रखा गया है।

उपायुक्त ने बताया कि जिन महिलाओं की वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक तथा आयु 18 से 60 वर्ष है, इस स्कीम की पात्र होगी। उन्होंने बताया कि कुल ऋण का 10 प्रतिशत हिस्सा महिला को स्वंय वहन करना होगा तथा शेष राशि बैकों के माध्यम से दी जाएगी। बैंक ऋण के ऊपर लगे ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा सब्सिडी के रुप में अदा की जाएगी, जिसकी अधिकतम सीमा 50,000 रुपये व अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी।

उन्होंने बताया कि विभिन्न क्रियाकलापों के लिये जैसे कि बुटिक, सिलाई-कढ़ाई, आटो, ई-रिक्शा, मसाला आचार इकाइयां यानी खाद्य प्रसंस्करण, कैरी बैग का निर्माण, बेकरी, रेडीमेंट्स गारमेंटस, कम्पयूटर जांच वर्क्स इत्यादि तथा अन्य किसी भी कार्य, जिसको महिलाएं करने में सक्षम हो उन सभी कार्यो को ऋण देने से पूर्व ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी, ताकि महिला को अपने कारेबार या लघु उघोग स्थापित करने में कार्य कुशलता की कमी महसूस न हो।

उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये निगम के कार्यालय जिला प्रबन्धक हरियाणा महिला विकास निगम, कमरा न0 52, तीसरी मंजिल, नई बिल्डिग, मिनी सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला, फोन न0 0172-2585271  पर सम्पर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

समाधान शिविर में जिलावासियों ने रखी 3 शिकायतें

अब प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित होंगे समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला, 26 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में जिलावासियों द्वारा तीन समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई।

नगराधीश विश्वनाथ ने बताया कि आज शिविर में तीन लोग समस्याएं लेकर पहुंचे। महिला सुरजीतो कौर ने राशन कार्ड और बेटी को स्कॉलरशीप का लाभ दिए जाने की अपील की। अमित ने आयुष्मान कार्ड बनवाने की गुहार लगाई। अन्य शिकायत में नगर निगम में किये गए काम की पेमेंट करवाने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि सभी शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को भेजकर जल्द समाधान करके रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि लघु सचिवालय स्थित सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर जिला के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वो सुबह 10 से 12 बजे के बीच किसी भी प्रकार शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

इस मौके पर एचएसवीपी के ईओ मानव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, डीटीपी राकेश बंसल, जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोरा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग व नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा संविधान दिवस पदयात्रा का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 26 नवम्बर – हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार आज संविधान दिवस के अवसर पर पदयात्रा का आयोजन डा. भीमराव अंबेडकर चौंक, सैक्टर-26, पंचकूला से सैक्टर-24, सैक्टर-25 से राजकीय बहुतनीकी सैक्टर-26, पंचकूला तक किया गया। इसमें उप-मण्डल अधिकारी पंचकूला श्री गौरव चौहान व अतिरिक्त निदेशक श्री संजीव शर्मा द्वारा पुष्प अर्पण किये गये।

इस मौके पर उपस्थित गणमान्यों एंव युवाओं द्वारा संविधान की प्रस्तावना सामूहिक रूप से पढ़ी गई। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा पद यात्रा को झण्डी दिखाई गई।

संविधान दिवस पद यात्रा में श्री जीएस बाजवा, राज्य निदेशक (NYKS), श्री संजीव शर्मा, अतिरिक्त निदेशक (युवा मामले), श्री रविकांत शर्मा, उप-निदेशक (युवा मामले), श्री प्रदीप कुमार, उप-निदेशक (NYKS) व कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा पंचकूला के स्टॉफ सदस्यों, राजकीय बहुतनीकी सैक्टर-26, पंचकूला व आईटीआई सैक्टर-14, पंचकूला के प्रधानाचार्य, अन्य समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिओं तथा बहुतनीकी/आईटीआई/विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने संविधान दिवस पद यात्रा में भाग लिया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा समाधान शिविर का आयोजन – मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए सुनी 12 शिकायतें

For Detailed

पंचकूला, 25 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी के आदेशों पर जिला में दोबारा से समाधान शिविरों को शुरू किया गया है। अब पहले की तरह से ही प्रत्येक कार्यदिवस में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वो समाधान शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आएं, ताकि उनका समाधान करवाया जा सके।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने सोमवार को जिला के 12 लोगों की शिकायतों को सुना और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आज की शिकायतों में ज्यादातर परिवार पहचान पत्र से संबन्धित रही। इसके अलावा नगर निगम, माइनिंग विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग और बिजली निगम के संबन्धित शामिल रही।

मोनिका गुप्ता ने कहा कि लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस में सर्दी को देखते हुए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में सभी विभागों के मुखिया स्वयं उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द किया जाना है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि शिविर खत्म के बाद संबंधित विभाग दो बजे तक रिपोर्ट अपलोड करे।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री  समाधान शिविरो को लेकर काफी गंभीर हैं। इसको लेकर जल्द ही अलग से सैल भी गठित किया जाएगा और शिकायतकर्ताओं से सीधे तौर पर सैल द्वारा संपर्क करके फीडबैक लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी गलत रिपोर्ट अपलोड ना करे। फीडबैक में रिस्पोंस गलत रहा तो ऐसा करने वाले अधिकारी के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा।

मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में एक टीम का गठन करे। उन्हें समाधान शिविर संबंधी जानकारी की ट्रेनिंग दें। जो समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों का जवाब तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष खुद भी उन शिकायतों के जवाबों को देखें।

 समाधान शिविर की शिकायतों को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।

इस मौके पर एडीसी अपराजिता, एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम के ज्वाइंट कमीश्नर सिमरनजीत कौर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

विश्वकर्मा योजना के 669 आवेदकों की दूसरी स्टेज की वेरीफिकेशन के काम को कमेटियां जल्दी करें पूरा – मोनिका गुप्ता

पीएम कौशल योजना के तहत 18 पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को दिया जा रहा प्रशिक्षण – उपायुक्त

जिला में 21 पात्रों को बारबर की ट्रेनिंग दी, दो पात्रों को ऋण लेकर काम किया शुरू

For Detailed

पंचकूला, 25 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम-विकास) योजना 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके पारंपरिक उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने में संपूर्ण सहायता प्रदान करना है। उपायुक्त ने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लेकर आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस के बाद एमएसएमई विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

मोनिका गुप्ता ने विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने वाले 669 आवेदकों की दूसरी स्टेज की वेरीफिकेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों आवेदन की वेरीफिकेशन के लिए जिला परिषद सीईओ की अध्यक्षता वाली कमेटी और शहरी आवेदकों के लिए ज्वाइंट कमीश्नर एमसी की अध्यक्षता वाली कमेटी जांच कर रही है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला की आईटीआई बिटना कालका, रायपुर रानी, पंचकूला सेक्टर-14 में कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग के लिए सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिला में 21 पात्रों को बारबर की ट्रेनिंग का काम पूरा किया जा चुका है। इनमें से दो पात्रों को ऋण की राशि प्रदान की जा चुकी है। जो ऋण लेने के बाद अपना काम शुरू कर चुके हैं।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि पात्र को सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन के बाद पहली वेरीफिकेशन ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच और शहरी क्षेत्र में एमसी कार्यालय द्वारा की जा रही है। दूसरे स्तर की वेरीफिकेशन जिला प्रशासन द्वारा गठित डीआईसी कमेटी द्वारा और तीसरी वेरीफिकेशन प्रदेश स्तर पर गठित एसआईसी कमेटी द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि तीनों वेरीफिकेशन के बाद आवेदन को एक आई कार्ड दिया जाता है, इसके बाद उन्हें 5 से 7 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग का प्रतिदिन 500 रूपये भी साथ में दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 15 हजार रूपये का कूपन दिया जाता है। इस कूपन से पात्र अपने काम से संबंधित सामान खरीद सकते हैं।

इस मौके पर एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम ज्वाइंट कमीश्नर सिमरनजीत कौर, एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर रमनदीप, एक्सटेंशन अधिकारी हरदयाल सिंह समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

यूएचबीवीएन का उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच 26 नवम्बर को सुनेगा उपभोक्ताओं की समस्याएं

For Detailed

पंचकूला,  25 नवम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 26 नवम्बर 2024 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता पंचकूला के कार्यालय एससीओ नंबर-96 पहली मंजिल सेक्टर-5 पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।        

निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनेक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं ।

https://propertyliquid.com