Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित रोजगार मेला

रोजगार मेले में 140 युवाओं को कंपनियों द्वारा शॉर्टलिस्ट किया

For Detailed

पंचकूला 13 नवंबर – जैनेंद्र गुरुकुल आत्म सभागार में समग्र शिक्षा के एनएसक्यूएफ कार्यक्रम के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले के लिए 159 ने अपना पंजीकरण कराया, जिनमें से 140 को कंपनियों द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया।

इसमें कक्षा 9 से 12 तक 47 स्कूलों के लगभग 6,803 छात्र व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित हैं। 12वीं कक्षा के योग्य छात्रों के लिए हर साल रोजगार मेला आयोजित किया जाता है, जो उन्हें संभावित नियोक्ताओं के साथ बातचीत करने का मौका देता है।

रोजगार मेला में पंजाब ट्रैक्टर्स लिमिटेड, मारुति की केयरटेकर एजेंसी, रिलायंस डिजिटल और टाटा मोटर्स सहित विभिन्न क्षेत्रों के 14 प्रमुख नियोक्ताओं को एक साथ लाया, जिससे नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान किया गया।
कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कार्यक्रम का जायजा लिया। इस पहले ने डीपीसी, श्रीमती के अनुसार. संध्या मलिक, पंचकुला के जिला स्तर पर एनएसक्यूएफ की घटक प्रभारी अनु शर्मा भी मौजूद रही।  

विधायक श्रीमती शक्ति रानी ने कौशल-आधारित शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह युवाओं को सशक्त बनाती है, उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र और उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए कमाने के अवसर प्रदान करती है। उन्होंने छात्राओं के लिए व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रमों के लाभों पर भी प्रकाश डाला।
यह कार्यक्रम भारत के युवाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए समग्र शिक्षा और एनएसक्यूएफ की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

जयपुर की तर्ज पर राष्ट्रीय गौरव हासिल करेगा राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान – केशव कुमार हिंगोनिया 

आसपास के युवाओं को चिकित्सक बनने के सुनहरा अवसर मिलेगें  

For Detailed

पंचकूला 13 नवम्बर – महिला एवं बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विशेष सचिव केशव कुमार हिंगोनियाँ ने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में चिकित्सकों के लिए नए बैच का शुभारम्भ होना आसपास के क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। इससे युवाओं को चिकित्सक बनने का सुनहरा मौका मिलेगा जिससे वे क्षेत्र में आयुर्वेद को बढावा देने में सकारात्मक भूमिका निभा सकेंगे।

श्री केशव कुमार हिंगोनिया नव आगंतुक छात्र छात्राओं के लिए राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्द्ति आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित ट्रांजिशनल कुरीकलम की श्रृंखला में बीएएमएस के प्रथम और फाउंडर बैच को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विशेष व्याख्यान कॉन्फिडेंस एंड पर्सनल ग्रोथ करें जिससे नवाचार के बारे में सीखने के अवसर सुलभ होंगे।
न्होंने कहा कि यह संस्थान जल्द ही वट वृक्ष का रूप धारण करेगा और जयपुर की तर्ज पर राष्ट्रीय गौरव हासिल करेगा। कोरोना काल के बाद आयुर्वेद निरंतर चरम सीमा पर है और इससे ईलाज भी स्थाई और सार्थक होता है। इसलिए नागरिकों की सेवा करने का अपना ध्येय बनाते हुए जीवन में आगे बढते जाए।
डीन प्रभारी एवं सीनियर प्रोफेसर सतीश गन्धर्व, संस्थान के प्रोफेसर डॉ प्रहलाद रघु ने भी अपने विचार रखते हुए आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डाला।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

Road Closed

For Detailed

Chandigarh, November 13: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to lay of 800mm i/d M.S. Pipe line at dividing road Sector 46/47, Chandigarh. Due to this work, road cut leading to Sector 46/47 dividing road sector 46/47 cycle track adjacent to Sector 46-C from roundabout Sector 46/47/48/49 upto small Chowk Sector 46/47, Chandigarh will be carried out and the road would be closed from 14.11.2024 to 24.11.2024 from 10.00 A.M. to 10.00 P.M. General public is requested to take alternate routes and bear with Municipal Corporation, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 12 नवंबर- जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।उन्होने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित जिले में  22 अक्तूबर से लगातार समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने जिलावासियों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की अपील की।

डीडीपीओ ने बताया कि विशेषतौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

14 दिसंबर,  को त्रैमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत

ट्रैफिक चालान से संबंधित मामलों पर रहेगा फोकस

For Detailed

पंचकूला 12 नवंबर – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय घनघस ने बताया कि 14 दिसंबर,  को त्रैमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन  किया जाएगा।  

प्राधिकरण के  सचिव ने बताया है कि श्री सदस्य सचिव, एचएएलए  सूर्य प्रताप सिंह और  जिला एवं सत्र न्यायाधीश,  वेद प्रकाश सिरोही  के मार्गदर्शन में 14 दिसंबर, 2024 को त्रैमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  के निर्देशों का पालन करते हुए पंचकूला की जिला अदालतों और कालका की सब-डिवीजन अदालतों में किया जाएगा।

 इस लोक अदालत का एक मुख्य आकर्षण ट्रैफिक से संबंधित मामलों पर इसका फोकस है। ट्रैफिक चालान, विशेष रूप से ऑनलाइन जारी किए गए, लंबित मामलों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं यह प्रयास न्यायालय के सुचारू संचालन में भी सहायता करता है तथा यातायात नियमों के अनुपालन को प्रोत्साहित करता है। इस पहल का उद्देश्य वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र को बढ़ावा देना तथा आपसी सहमति के माध्यम से मामलों के सौहार्दपूर्ण निपटारे के लिए एक मंच प्रदान करना है। यातायात उल्लंघनों से संबंधित मामलों, विशेष रूप से ऑनलाइन चालानों को सुलझाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। लोक अदालत व्यक्तियों को कम जुर्माने के साथ अपने मामलों का निपटारा करने का अवसर प्रदान करती है, जिससे समय पर न्याय सुनिश्चित होता है तथा औपचारिक न्यायिक प्रणाली पर बोझ कम होता है। लंबित यातायात चालान वाले नागरिकों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। लोक अदालत में भाग लेकर, वे न केवल कम जुर्माने पर अपने उल्लंघनों का निपटारा कर सकते हैं, बल्कि समय की बचत भी कर सकते हैं तथा लंबी कानूनी कार्यवाही की जटिलताओं से बच सकते हैं।

लोक अदालत का दृष्टिकोण न्याय की भावना को दर्शाता है जो सभी पक्षों के लिए सुलभ, कुशल और सामंजस्यपूर्ण है। सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा लोगों को लोक अदालत को समझने और उसमें भाग लेने में सहायता करने के लिए, जिला न्यायालयों तथा पंचकूला में उपायुक्त (डीसी) कार्यालय के परिसर में समर्पित सहायता डेस्क स्थापित किए जाएंगे। इन हेल्प डेस्कों पर पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) तैनात रहेंगे, जो उपस्थित लोगों को आवश्यक मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेंगे। पीएलवी व्यक्तियों को उनके मामलों की स्थिति की पुष्टि करने, आवश्यक दस्तावेज पूरा करने और लोक अदालत में भाग लेने की प्रक्रिया को समझने में सहायता करेंगे। उनकी उपस्थिति का उद्देश्य ऐसा माहौल बनाना है, जहाँ नागरिक समर्थित महसूस करें और अपने मामलों को प्रभावी ढंग से हल करने के लिए उन्हें जो कदम उठाने की आवश्यकता है, उसके बारे में उन्हें जानकारी हो।

सीजेएम  अजय कुमार घनघस ने जनता से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सक्रिय रूप से भाग लेने का अनुरोध किया है। ऐसा करके, व्यक्ति अपने मामलों के समाधान में तेजी ला सकते हैं, कम जुर्माने और सरलीकृत प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं। यह पहल न केवल ट्रैफ़िक चालान के मामलों की बढ़ती संख्या को संबोधित करती है, बल्कि न्यायिक प्रणाली के समग्र केस लोड को कम करने और कुशल न्याय वितरण को बढ़ावा देने में भी योगदान देती है।

पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों से आग्रह है कि वे अपने कैलेंडर में 14 दिसंबर, 2024 का चयन करें और इस लाभकारी कार्यक्रम में भाग लें। लोक अदालत न्याय, समावेशिता और सुलभता के सिद्धांतों को कायम रखने वाले कानूनी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए हालसा और डीएलएसए की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आगामी लोक अदालत या लंबित मामलों से संबंधित सहायता के बारे में अधिक जानकारी के लिए, व्यक्ति निर्दिष्ट स्थानों पर हेल्प डेस्क पर जा सकते हैं या जिला न्यायालय, पंचकूला में डीएलएसए कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 0172-2585566 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

संयुक्त दीक्षांत समारोह नई दिल्ली में निफ्ट पंचकूला के 126 छात्रों  ने प्राप्त की डिग्री

For Detailed

पंचकूला, 12 नवम्बर – राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) ने अपने 2023-24 स्नातक बैच के छात्रों के लिए भारत मंडपम नई दिल्ली में दीक्षांत समारोह आयोजित किया। संयुक्त दीक्षांत समारोह में निफ्ट के चार परिसरों, निफ्ट दिल्ली, निफ्ट रायबरेली, निफ्ट कांगड़ा और निफ्ट पंचकूला के छात्र शामिल हुए।

कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने डिजाइन, प्रबंधन और प्रौद्योगिकी के विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के कुल 810 छात्रों को डिग्री प्रदान की। इनमें निफ्ट पंचकूला के 126 छात्रों ने टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन डिजाइन, मास्टर ऑफ़ स्पेस डिज़ाइन और फैशन मैनेजमेंट विभाग में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। इसके अलावा निफ्ट पंचकूला को आदित्य बिड़ला समूह द्वारा उत्कृष्ट कंक्रीट संरचना पुरस्कार मिला है।

निफ्ट पंचकूला के निदेशक प्रो. (डॉ.) अमनदीप सिंह ग्रोवर ने संकाय और कर्मचारियों के साथ मिलकर स्नातक छात्रों की उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए कार्यक्रम में भाग लिया।

समारोह में बोलते हुए कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने नवोदित स्नातकों को स्टार्टअप समूह में प्रवेश करने और भारत के यूनिकॉर्न पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि भारत विकसित भारत की ओर अग्रसर है और अगले 4 से 5 वर्षों में निफ्ट से निकले नए स्नातक नौकरी चाहने वालों की बजाय नौकरी देने वाले बन जाएंगे। उन्हें वस्त्र के क्षेत्र में देश के गौरव को मजबूत करके ब्रांड इंडिया बनाने का विजन दिया।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

जल एवं सीवरेज समिति के लिए प्रशिक्षिण कार्यक्रम आयोजित

For Detailed

पिंजौर/पंचकूला,  12 नवंबर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्ग दर्शन में जल जीवन मिशन के तहत  खण्ड पिंजोर की ग्राम पंचायत मल्हा में   ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के लिए प्रशिक्षिण कार्यक्रम एवं जल चौपाल का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला सलाहकार आरजू चौधरी एवं सरपंच देविंदर सिंह भाटी  ने की जिसमे समिति के सभी सदस्यों एवं ग्रामीणों तथा आजाविका मिशन की महिलाओ ने भाग लिया।

खंड समन्वयक सतीश कुमार  ने  सभी सदस्यों को ऑपरेशन एंड मेंटनेशन ओर रख रखाव की जानकारी देते हुए  एफ टी कीट से पानी को टैस्ट करने की ट्रेनिंग दी गई। ताकि ग्रामीण अपना पीने का पानी स्वयं टैस्ट कर सके।  इसके साथ  पीने के  पानी की गांव में घर-घर कैलोरीनेशन चेक करने  लोगों को  पानी  का सदुपयोग  करने के लिए प्रेरित किया गया।

खंड समन्वयक नरेंद्र मोदगिल ने बताया की पानी को सिर्फ बचाया जा सकता है बनाया नही जा सकता।  पानी के खुले नलों पर टूटीं  लगाने के बारे में समझाया गया। ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके।  बारिश के मौसम में पानी की नियमित जांच के साथ साथ पानी का बिल का भुगतान करने बारे जागरूक किया। इसके साथ पाइप लाइन  लिकेज होने पर  विभाग  के टोल फ्री न० 18001805678 के बारे में जानकारी दी।  इसके बाद गांव में गली -गली जाकर टूंटी चेक करी और खुले चल रहे नल को बंद करवाया। साथ ही पीने योग्य पानी का महत्व बताया।  इस मौके पर सरपंच देविंदर सिंह भाटी एवं ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सभी सदस्य  एवं काफी ग्रामीण महिलाए मौजूद रही।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

For Detailed

पंचकूला, 12 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला पंचकूला की तीनों अनाज मंडियों से 11 नवम्बर सोमवार को 1150 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया। हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी में 100 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 100 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी से 950 मीट्रिक टन धान का उठान किया।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों में अभी तक 99356 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इनमें पंचकूला अनाज मंडी में 12286 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 49570 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 37500 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि सभी अनाज मंडियों से एजेंसियों द्वारा 94815 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है।

उपायुक्त ने बताया कि हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी से 11130 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 31820 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 37500 मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 976 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 17750 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 18143 किसान अपनी धान को लेकर अनाज मंडियों में पहुंचे हैं। उपायुक्त ने एजेंसियां से धान के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों से फसल अवशेषों को जलाने की बजाए प्रबन्धन करने की अपील की।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

एमसी कार्यालयों में आई 4 शिकायतों में से तीन का मौके पर हुआ निपटान

For Detailed

पंचकूला, 12 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय व नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा चार समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही तीन समस्याओं का समाधान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में चार शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित तीन शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-12 निवासी गुरमीत कौर ने अपने जायदाद की तस्दीक मलकियत अन्दरून आबादी करवाने की अपील की। सेक्टर-27 निवासी सोमदत्त जोशी ने अपनी प्रॉपर्टी आईडी में पता ठीक करवाने की गुहार लगाई। सेक्टर-4 एमडीसी निवासी एनएस बैंस ने प्लाट की अलॉटमेंट को एक्सटेंड करने की अपील की। कालका निवासी हुकम चंद ने स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने की गुहार लगाई।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में डेंगू से बचाव के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

सीएमओ को प्रभावित क्षेत्र में टीम बनाकर जागरूकता व सैंपलिंग बढाने के दिए निर्देश

नगर निगम को प्रतिदिन शैडयूल बनाकर फोगिंग व मुनियादी करने के दिए निर्देश

डीडीपीओ को डेंगू प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग से तालमेल कर फोगिंग व ईलाज के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 11 नवंबर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिले में फैल रहे  डेंगू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य, नगर निगम तथा अन्य संबंधित  विभागों के साथ  आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को घर- घर जाकर सैंपल लेने व जिलावासियों को डेंगू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए।

सीएमओ मुक्ता कुमार ने उपायुक्त को जिला में डेंगू के मरीजों के बारे में व डेंगू  फैलने बारे विस्तार से रिपोर्ट दी। उन्होने बताया कि पंचकूला के शहरी क्षेत्र में इस बार डेंगू के मरीजों की संख्या अधिक है। इसका कारण सैक्टरवासी, स्वास्थ्य विभाग की टीम को घरों में चैंकिग के लिए आने की इजाजत नही दे रहे हैं। उन्होने बताया कि डेंगू  मच्छर का नाम मादा एडिज है तथा यह काले रंग का होता है एवं इसके शरीर पर सफेद धब्बे होते हैं। यह मच्छर दिन के समय काटता है। उन्होने बताया कि रविवार को ड्राइ डे के तौर पर मनाया जाए ताकि टंकिया, घडे, कूलर, कंटेनर, टायरों, गमलों और बर्तनों के पानी को खाली करें। घरों के आसपास खडे पानी को मिट्टी से भर दें या फिर पानी में काला तेल डाल दें। उन्होने बताया कि घरों की खिडकियों और दरवाजों पर जाली लगवाएं। उन्होने बताया कि डेंगू का मच्छर घुटने से नीचे व कोहनी से नीचे तक केवल दिन में ही काटता है। इसलिए पूरी बाजू के कपडे पहन कर रखें।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के कल तक पहचान पत्र बन जाने चाहिए ताकि वे अलग अलग टीमों के रूप में शहरी क्षेत्र के लिए शैडयूल बनाकर जाएं व घरों से डेंगू के लारवे को नष्ट करने तथा उनका सैंपल लेकर प्रभावित क्षेत्र की पहचान करें ताकि तुरंत उपचार व लोगों को जागरूक कर डेंगू से बचाया जा सके। उन्होने सीएमओ को डेंगू की जानकारी के लिए आईईसी मैटेरियल लोगों में बांटने के भी निर्देश दिए।
निरोगी हरियाणा की नोडल अधिारी डाॅ. मनकीरत कौर ने निरोगी हरियाणा के बारे में उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी  राजन सिंगला ने बताया कि जिला में 135 ग्राम पंचायत है और प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से शैडयूल के अनुसार फोगिंग करवाई जा रही है। उपायुक्त ने सबसे पहले प्रभावित क्षेत्र को तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य, नगर निगम व संबंधित विभाग जाकर चेकिंग व मानिटरिंग करें और लोगों को डेंगू से बचने के लिए व डेंगू के लारवे को नष्ट करने, उपचार व दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करें।

उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में बच्चों को पूरी बाजू की कमीज व पैंट पहने के लिए एडवाईजरी जारी करें और समय समय पर स्कूलों को चैक करके इन निर्देशों को सख्ती से लागू करवाएं। उन्होने सीएमओ व नगर निगम को प्रभावित क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर लोगों को डेंगू के बारे मंें जागरूक करने  और नगर निगम प्रतिदिन शहर में व ब्लाॅक स्तर पर बीडीपीओ, नगर परिषद के साथ तालमेल करके फोगिंग अवश्य करवाएं।
उन्होने सैक्टर- 19, 15, सैक्टर 21 और 20 में रेजिडेंड वैलफेयर एसोसिएशन के साथ तालमेल कर प्रत्येक घर की सैंपलिंग करने व इन घरों में कहीं पर पानी इक्क्ठा न हुआ हो इसे चैक करने व निवासियों को डेंगू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिलावासियों से डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील करी। उन्होने सभी विभागों से डेंगू रोकथाम के लिए अपनी अपनी जिम्मेवारी गंभीरता से निभाने को भी कहा।

उन्होने निर्देश दिए कि जिला के प्रभावित क्षेत्र में कहीं पर भी पानी खड़ा नहीं रहना चाहिए। ऐसे पानी में लारवा होने से बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए। जिससे की उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बूढ़नपुर, इंदिरा और राजीव कालोनियों में विशेष अभियान चलाकर प्रतिदिन सैनेटाइज करने की जरूरत है। इन काॅलोनियों में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं रहनी चाहिए। किसी स्थान पर गंदा पानी ना खड़ा हो। कूड़ा-कर्कट, आॅग्रेनिक कचरा ना रहे, पूरे क्षेत्र की फोगिंग करवाई जाए।
उपायुक्त ने सीएमओ को निर्देश दिए कि इन काॅलोनियों में लोगों को जागरूक किया जाए कि पीने से पहले पानी को उबालकर ठंडा करके पीएं। जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। इसके अलावा बीमारियों से बचने के लिए सावधानियों की एडवाजरी जारी की जाए। उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई के अलग-अलग सैंपल लिए जाएं और जहां पर कोई कमी मिले तो उसे दूर किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम  को निर्देश दिए कि वो मुनायदी करवाकर  लोगों को जागरूक करें और घर घर जाकर सैंपल लें। साथ ही उन्हें डेंगू से तुरंत बचाव के उपाय भी बताएं ताकि समय रहते जिलावासी डेंगू से अपना बचाव कर सकें।

इस मौके पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डाॅ. विकास गुप्ता, डाॅ. संदीप,  डाॅ. भावना, डाॅ. शिवानी, डाॅ. मनकीरत, डाॅ. अरूणदीप, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, बीडीपीओ मोरनी अंकुर  तथा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com