Posts

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में गौ सेवा सम्मान समारोह में की शिरकत, समारोह में गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की चारा अनुदान राशि की जारी

प्रदेशभर में जो पंचायतें गौ-चरान की भूमि को ठेके पर देती है, अब उस पैसे का उपयोग गौशालाओं के लिए किया जाएगा- मुख्यमंत्री

अधिकारियों को रोडमैप तैयार करने के दिए निर्देश, गौ-चरान की भूमि को गौशालाओं की इच्छा अनुसार चारा उगाने के लिए दी जा सकेगी भूमि

For Detailed

पंचकूला, 7 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में गोवंश के संरक्षण की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए यह निर्णय लिया है कि प्रदेशभर में गौ-चरान की जितनी भूमि है, उसे चिह्नित किया जाएगा और इस भूमि को जो पंचायतें ठेके पर देती हैं, अब उस पैसे का उपयोग गौशालाओं की गतिविधियों के लिए प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा, अधिकारियों को भी एक रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत गौ-चरान की भूमि को गौशालाओं की इच्छा अनुसार चारा उगाने के लिए भूमि आवंटित की जा सकेगी।

मुख्यमंत्री मंगलवार को जिला पंचकूला में आयोजित गौ सेवा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह के दौरान, मुख्यमंत्री ने गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की चारा अनुदान राशि जारी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर बनने वाली गौशाला संचालकों को भी सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने पशुपालन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छोटे बछड़े को दूध भी पिलाया।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में गौशालाओं को बायोगैस प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और बायोगैस बनाने के लिए तकनीकी सहायता सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा, गाय के गोबर से तैयार होने वाले प्रोमो खाद की विधि भी गौशालाओं के साथ साझा की जाएगी, ताकि प्रोमो खाद डीएपी के विकल्प के रूप में उपयोग हो सके। इतना ही नहीं, गाय के गोबर से पेंट, गौमूत्र से फिनायल, साबुन, शैंपू आदि उत्पाद बनाने के लिए भी गौशालाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। इन उत्पादों की बिक्री के लिए सरकार की ओर से मार्केटिंग में सहयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 330 गौशालाओं में सोलर ऊर्जा प्लांट लगाये गये हैं। शेष बची गौशालाओं में भी सोलर पावर प्लांट लगाने का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा, ताकि गौशालाएं आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि सरकार गौशालाओं में 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा गौ संवर्धन एवं गौ संरक्षण योजना के अंतर्गत देसी नस्ल की गायों को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे ए-टु दूध के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और इसके लाभकारी मूल्य मिलें, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी गौवंश, चाहे नन्दी हो, गौमाता हो, बछड़ा या बछड़ी, सभी की टैगिंग की जाएगी और यह डेटा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा, जिसकी रिपोर्ट वे स्वयं देखेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारा समाज फिर से एक बार पुरानी संस्कृति की तरफ बढ़ रहा है। आज घर में जब बच्चे या माता पिता का जन्मदिन होता है तो परिवारजन गौशालाओं में जाकर गौ सेवा करते हैं। यही हमारी संस्कृति है।

प्रदेश सरकार ने गौशालाओं के विकास, गौवंश संरक्षण और प्राकृतिक कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए उठाये महत्वपूर्ण कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गौशालाओं के विकास, गोवंश संरक्षण और प्राकृतिक कृषि को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। वर्ष 2014-15 में हरियाणा गौ सेवा आयोग के लिए केवल 2 करोड़ रुपये का बजट था। हमने जनसेवा का दायित्व संभालते ही बजट को बढ़ाना शुरू किया। इस साल कुल बजट 510 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 तक हरियाणा में 215 पंजीकृत गौशालाओं में केवल 1 लाख 74 हजार गोवंश थे। लेकिन इस समय राज्य में 683 पंजीकृत गौशालाएं हैं, जिनमें लगभग 4 लाख 50 हजार बेसहारा गौवंश का पालन-पोषण हो रहा है।

गोवंश संरक्षण के लिए गौशालाओं को दी सहायता

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंजीकृत गौशालाओं को पिछले 10 वर्षों में चारे के लिए लगभग 270 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। इसके अलावा, लगभग 350 शेड निर्माण व चारा गोदाम के लिए 30 करोड रुपये की अनुदान राशि दी गई है। इस वित्त वर्ष में 608 गौशालाओं को लगभग 66 करोड़ रुपये चारा खरीद हेतु जारी किए जा चुके हैं। इतना ही नहीं, पहले गौशालाओं से जमीन की रजिस्ट्री पर 1 प्रतिशत शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब नई गौशालाओं को जमीन की रजिस्ट्री पर कोई भी स्टाम्प ड्यूटी नहीं देनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौशालाओं में गौवंश के स्वास्थ्य की जांच के लिए पशु चिकित्सकों की सुव्यवस्था न होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उनकी इस समस्या का भी निदान किया है। गौशालाओं में सप्ताह में एक दिन पशुचिकित्सक डयुटी करेगा। साथ ही मोबाइल पशु चिकित्सालय की सेवाएं भी गौशालाओं के लिए उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा को बेसहारा गौवंश से मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बेसहारा गोवंश कई बार दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। अब बेसहारा बछड़ा या बछड़ी को पकड़ने वाली गौशाला को 300 रुपये, गाय के लिए 600 रुपये और नन्दी के लिए 800 रुपये की दर से नकद भुगतान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने समारोह में आए हुए गौ सेवकों से आह्वान किया कि वे सभी किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक करें। आज किसानों द्वारा खेतों में अत्यधिक कीटनाशकों का उपयोग करने के कारण मानव जाति के साथ –साथ चारे के रूप में गोवंश पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इसलिए प्राकृतिक खेती ही इसका एकमात्र समाधान है।

प्रदेश सरकार पशुधन के विकास के लिए प्रतिबद्ध – श्याम सिंह राणा

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गाय का दूध अमृत के समान माना जाता है। वैज्ञानिक शोधों से भी यह प्रमाणित हो चुका है कि देसी गाय का दूध हृदय रोग से बचाव में अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पशुधन के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आज हरियाणा राज्य में वार्षिक दूध उत्पादन 122 लाख टन पर पहुँच गया है और प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दूध उपलब्धता के मामले में राज्य का देश में तीसरा स्थान है। उन्होंने कहा कि पशुओं को मुंह खुर व गलघोटू रोगों से मुक्त करने के लिये संयुक्त वैक्सीन का प्रयोग करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। पशुपालकों के लिए पशुधन बीमा योजना चलाई जा रही है। राज्य सरकार ने देसी नस्ल की साहीवाल व बेलाही गायों के संवर्धन पर विशेष बल दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि गौ माता की सुरक्षा के लिए एक सख्त कानून हरियाणा गौ-वंश संरक्षण व संवर्धन अधिनियम-2015 लागू किया है। इस कानून में गौ हत्या करने वाले व्यक्ति को 10 वर्ष तक का कारावास तथा अवैध गौ तस्करी करने वाले व्यक्ति को सात वर्ष तक की कैद का प्रावधान किया गया है।

हरियाणा देश का प्रथम राज्य होगा, जहाँ गौवंश बेसहारा सड़कों पर दिखाइ नहीं देगा- स्वामी ज्ञानानंद महाराज

इस अवसर पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा सरकार के लिए गाय केवल राजनीति नहीं है, केवल चुनावी विषय नहीं, गाय के नाम पर घोषणाएं करके वोट लेने का साधन नहीं, बल्कि आस्था का विषय है। इसलिए आज के कार्यक्रम का नाम भी गौ सेवा सम्मान समारोह दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषियों ने अनादिकाल से यह उद्घोष किया हुआ है कि गौ माता पूरे विश्व की माता है। चाहे पर्यावरण शुद्धि की बात हो या राष्ट्रीय गौरव की बात हो या आर्थिक समृद्धि की भी बात हो, हर दृष्टि से गौमाता एक समाधान है। उन्होंने कहा कि अनेक गौभक्त बेसहारा गोवंश को उचित सम्मान दे रहे हैं और साथ ही पंचगव्य के माध्यम से अनेक उत्पाद बनाकर आर्थिक लाभ भी प्राप्त करते हुए गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का ये आयोजन एक माध्यम बनेगा हरियाणा को देश का ऐसा प्रथम राज्य बनाने के लिए, जहाँ गोवंश बेसहारा सड़कों पर नहीं दिखाई देगा।

भाजपा सरकार ने गोवंश के लिए लगातार बढ़ाया बजट- श्रवण गर्ग

समारोह में हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गोवंश के संरक्षण के लिए अनेक कार्य कर रही है। आज हरियाणा में 683 गौशाला रजिस्टर्ड हैं, जिनमें लगभग 4.50 लाख गोवंश की देखभाल की जा रही है। जबकि वर्ष 2013-14 में जब कांग्रेस सरकार थी, उस समय प्रदेश में केवल 215 की गौशालाएं पंजीकृत थी, जिनमें 1.75 लाख गौवंश था। पिछले 10 सालों में लगातार बेसहारा गौवंश को पकड़कर गौशालाओं में रखा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में गौशालाओं के लिए केवल 2 करोड़ रुपये का ही बजट था, जबकि पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने बजट को बढ़ाते हुए 510 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गौवंश को जल्द से जल्द गौशालाओं में रखा जाएगा और हरियाणा को बेसहारा गोवंश से मुक्त बनाया जाएगा।

समारोह में विधायक श्री रणधीर पनिहार, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री धर्मवीर मिर्जापुर, हरियाणा गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री पूरणमल यादव और मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, चेयरमैन अमरपाल राणा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, कमिश्नर विजय दहिया, कृष्ण ढुल सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना

पूरक आहार के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन प्रोटीन मिल्क बार, इन्स्टेन्ट खीर मिक्सचर और नए पौष्टिक आहार लाभार्थियों को करवा रहे उपलब्ध

For Detailed

पंचकूला, 7 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले 6 महीने से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली महिलाओ व किशोरियों को पूरक आहार के तहत प्रोटीन मिल्क बार, इन्स्टेन्ट खीर मिक्सचर और नए पौष्टिक आहार को दिसंबर 2024 से आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन दिए जाने वाले आहार के साथ साथ लाभार्थियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पूरक आहार के तहत वर्ष 2015 में जारी निर्देशों अनुसार रेसपी उपलब्ध करवाई जा रही थी, परंतु लाभार्थियों की रुचि को देखते हुए अगस्त 2020 से मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत मीठा सुगंधित स्किमड दूध शुरू करने और सक्षम आंगनवाड़ी पोषण 2.0 के तहत पोषक तत्वों के मानक को पूरा करने करने के लिए सरकार द्वारा कुछ रेसपी में बदलाव किया गया। उन्होंने बताया कि इनमें मुरमुरा मिक्सचर के स्थान पर बाजरा मिक्सचर व मीठा सुगंधित स्किमड दूध के स्थान  पर Fortified मीठा स्किमड मिल्क पाउडर व इनके साथ ही नए पौष्टिक आहार को शामिल किया गया है। इनमें प्रोटीन मिल्क बार, इन्स्टेन्ट खीर मिक्सचर,  नए पौष्टिक आहार को दिसंबर 2024 से आगंनवाडी केंद्रों में प्रतिदिन दिए जाने वाले आहार के साथ साथ लाभार्थियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है |

उन्होंने बताया कि बाजरा मिक्सचर में रोस्टेड बाजरा, रोस्टेड सोया, रोस्टेड चना व रोस्टेड मूँगफली का प्रयोग किया गया है | प्रोटीन मिल्क बार में मूँगफली, गुड ,राइस सिरप व नारियल पाउडर, की  भरपूर मात्र है जो कि शरीर में पोषक तत्वों कि कमी को पूरा करते है| मिल्क बार सभी लाभार्थियों के द्वारा काफी पसंद की जा रही है |

उन्होंने बताया कि इन्स्टेन्ट खीर मिक्सचर में चावल, मिल्क पाउडर, मूँगफली, नारियल चीनी सभी का उपयोग किया गया है, जो कि सर्वांगीण विकास के साथ-साथ, स्वाद में भी भरपूर है। Fortified मीठा स्किमड मिल्क पाउडर भी फ्लैवर व स्वाद के साथ सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर है। आंगनवाड़ी केंद्रों में 6 महीने से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती व दूध पिलाने वाली महिलाओ को मिलने वाले यह तीनों पोषक आहार सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। 1 से 20 जनवरी तक विभागीय हिदायतों के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों में शीतकालीन अवकाश रहेगा।

उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को दिया जाने वाला राशन पोषण ट्रैकर एप पर फ़ीड किया जाता है, जिसका उदेश्य लाभार्थियों को योजनाओ बारे जागरूक करना व आंगनवाड़ी केंद्र से मिलने वाले लाभों के बारे में प्रोत्साहित करना है। साथ ही सरकारी सिस्टम व लाभार्थियों के बीच पारदर्शिता लाना है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

गुरू गोबिन्द सिंह जी के साहिबजादों ने समाज व धर्म के लिए सर्वस्व न्यौछावर किया – नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री ने नाडा साहब गुरूद्वारा में श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के 358वें प्रकाशोत्सव पर पहुंचकर किये श्रद्धासमुन अर्पित

मुख्यमंत्री ने गुरूद्वारा में मथा टेका और प्रदेश के नागरिकों की खुशहाली व समृद्धि की कामना की

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक हर माह गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे – मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला, 6 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश उत्सव की लख-लख बधाई देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के साहिबजादों ने समाज व धर्म के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज नाडा साहब गुरूद्वारे में श्री गुरू गोबिंद सिंह के 358वें प्रकाशोत्सव पर पहुंचकर श्रद्धासमुन अर्पित कर रहे थे। उन्होंने गुरूग्रंथ साहब पर शीश नवाया और अखण्ड पाठ में भी शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने निशान साहब पर भी मथा टेका और प्रदेश के नागरिकों की खुशहाली व समृद्धि की कामना की।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी ने खालसा पंथ की नींव रखी और समाज व राष्ट्र के लिए अपने परिवार की कुर्बानी दी थी। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रदेश व केन्द्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है। इस बार भी तीव्र गति से विकास के कार्य किया जायेंगे। इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक हर माह गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका मौके पर ही निपटारा सुनिश्चित करेंगे।

एक अन्य सवाल के जवाब में श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने सभी वर्ग के कर्मचारियों के ऑनलाइन तबादले करने की प्रक्रिया लागू की हुई हैं। यदि फिर भी किसी कर्मचारी या अधिकारी को कोई दिक्कत या परेशानी आती है तो वे जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष आवेदन कर सकते हैं। उनके आवेदनों का निपटारा किया जाता है।

लौहारू प्रकरण को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई जांच करवाने से पहले हरियाणा की एजेंसियां कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शी ढंग से काम कर रही हैं। प्रदेश का नागरिक बिना भय के सुखमय जीवन व्यतीत करे, यह सरकार का प्रयास है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध को सहन नहीं किया जाएगा और अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों में लड़कियों को निशुल्क शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है।

इस मौके पर जत्थेदार बलजीत सिंह ने मुख्यमंत्री का अभिवादन करते हुए प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री को सरोपा भेंटकर सम्मानित भी किया । उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धन कमेटी का चुनाव करवाने का निर्णय किया है, इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं। प्रदेश के 40 वार्डों में पहली बार 19 जनवरी को मतदान होगा।

इस मौके पर नाडा साहब गुरूद्वारा के मैनेजर परमजीत सिंह, हेडग्रंथी जगजीत सिंह, पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाजपा उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, कृष्ण ढुल, संजय आहूजा, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, एसडीएम चंदकांत कटारिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री 7 जनवरी को ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित पटवारी सम्मेलन में करेंगे शिरकत -मोनिका गुप्ता

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल भी रहेंगे मौजूद

For Detailed

पंचकूला, 6 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 7 जनवरी को ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में होने वाले नव चयनित पटवारियों के लिए राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने स्टेडियम का दौरा कर जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके साथ नगराधीश विश्वनाथ, डीएसओ नील कमल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नायब तहसीलदार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

उपायुक्त ने बताया कि 7 जनवरी को सेक्टर -3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में राजस्व विभाग द्वारा नवनियुक्त पटवारियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में राजस्व विभाग की योजनाओं और पटवारी के लिए घोषणाएं भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 2702 पदों की पटवारी भर्ती का परिणाम जारी किया गया था। इसमें से अधिकतर अपने राजस्व विभाग द्वारा तय स्थानों पर ट्रेनिंग स्कूलों में ज्वाइन कर लिया है। विभाग द्वारा नवनियुक्त पटवारियों का पंचकूला में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

वार्ड नंबर एक कालका में 7 मतदान केंद्र और वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 6 मतदान केंद्र बनाए- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 4 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024 के वार्ड-01 कालका एवं वार्ड 02 पंचकूला के मतदान केन्द्रो की सूचियों को अधिसूचित कर दी गई है। वार्ड नंबर एक कालका में 7 मतदान केंद्र और वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 6 मतदान केंद्र बनाए गए।

उन्होंने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति या मतदाता इन सूचियों का अवलोकन कर सकता है। जो जिला प्रशासन पंचकूला की अधिकारिक वैब साईट, उप मण्डल अधिकारी (ना०) पंचकूला और कालका के कार्यालय नोटिस बोर्ड पर लगाई गई है, इसके अलावा बीडीपीओ पिंजौर/रायपूर रानी के कार्यालय नोटिस बोर्ड, तहसील/उप तहसील कार्यालय, पंचकूला, कालका, रायपूर रानी, बरवाला, मोरनी के कार्यालय नोटिस बोर्ड पर और नगर निगम पंचकूला सैक्टर-14 एंव नगर परिषद् पिंजौर कालका के कार्यालय नोटिस बोर्ड पर मतदाता सूची उपलब्ध है। साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र में मुशतरी मुनादी कराई जा रही है।

उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर 1 कालका के लिए 1-जीएसएसएस कीरतपुर ईस्ट, 2-जीएसएसएस कीरतपुर वेस्ट, 3-जीएसएसएस कालका, 4-जीएसएसएस पिंजौर ईस्ट, 5-जीएसएसएस पिंजौर वेस्ट, 6-जीएसएसएस कीरतपुर नॉर्थ, 7-जीएसएसएस कीरतपुर साउथ मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 1-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए पंचकूला (सीनियर विंग), 2- राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए पंचकूला (जूनियर विंग), 3-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (ईस्ट विंग), 4-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (वेस्ट विंग), 5-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर रानी, 6-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच व कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच 07 जनवरी को करेगा उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 4 जनवरी – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 7 जनवरी, 2025 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। इसी प्रकार कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच पंचकूला के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 07 जनवरी, 2025 (मंगलवार) को ही सुबह 11.00 बजे से शाम 4 बजे कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं ।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 6, 13, 20 और 27 जनवरी को पंचकूला में होगी

मंच 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की करेगा सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 3 जनवरी –  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।

 बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 6 जनवरी, 13 जनवरी, 20 जनवरी और 27 जनवरी को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, ख़राब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है, क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 6 जनवरी, 13 जनवरी, 20 और 27 जनवरी को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक की करी अध्यक्षता

जिला में 312 लोगों को मिला चुका है योजना का पूर्ण लाभ – मोनिका गुप्ता

केन्द्र सरकार प्रति किलोवाट पर 30 हजार और प्रदेश सरकार परिवारिक वार्षिक आय के हिसाब से दे रही सबसिडी – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 3 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जिला स्तरीय समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को योजना से संबन्धित उचित दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि भारत सरकार ने फरवरी 2024 से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजी एमबीवाई) को शुरू किया हुआ है। योजना के तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए) और राज्य वित्तीय सहायता (एसएफए) प्रधान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा बिजली बिल को कम करती है। सरकारी प्रोत्साहन सरकार द्वारा दी गई वित्तीय सहायता स्थापना लागत की भरपाई करती है। सौर ऊर्जा एक नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है और यह वायु एवं जल प्रदूषण से मुक्त है।

केन्द्र सरकार अधिकतम 78 हजार का दे रही सहयोग

उपायुक्त ने बताया कि आवासीय परिवारों को रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा दो किलोवाट तक आनुपातिक आधार पर 30,000 रुपये प्रति किलोवाट और तीन किलोवाट तक की अतिरिक्त क्षमता के लिए आनुपातिक आधार पर 18,000 रुपये प्रति किलोवाट अधिकतम 78 हजार रूपये की सबसिडी उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एक लाख अंत्योदय परिवारों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले पारिवारों के उपभोक्ताओं को दो किलोवाट तक 25,000 रुपये प्रति किलोवाट और 1.80 लाख रुपये से लेकर 300 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले पारिवारिक के उपभोक्ताओं को दो किलोवाट तक आनुपातिक आधार पर 10,000 रुपये प्रति किलोवाट राज्य वित्तीय सहायता के रूप में देंगी।

2 किलोवाट बिजली कनेक्शन वाले कर सकेंगे आवेदन

उपायुक्त ने बताया कि आवेदक के पास दो किलोवाट या उसके बराबर स्वीकृत भार (एसएल) के साथ घरेलू आपूर्ति (डीएस) कनेक्शन होना चाहिए। आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के अनुसार श्रेणी के तहत होनी चाहिए। उपभोक्ता की औसत खपत वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 200 यूनिट/माह या वित्त वर्ष 2023-24 में 2400 यूनिट प्रतिवर्ष तक होगी।

1327 लोगां ने किया आवेदन

उन्होंने बताया कि इस योजना के लाभों के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गांवों/वार्डों में 96 शिविरों का आयोजन कर लोगों को जानकारी दी गई है। योजना के सचिव ने बताया कि जिला पंचकूला में योजना के तहत 1327 लोगां ने आवेदन किया है। 312 लोगों को योजना को पूर्ण लाभ दिया जा चुका है। 376 उपभोक्ताओं ने अपने वेंडर का चयन कर लिया है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, यूएचबिविनि के एसई सुधाकर तिवारी, एलडीएम गजल शर्मा, हरेन्द्र मलिक पार्षद, बिजली विभाग के एक्सईएन ललित सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 3 जनवरी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगराधीश विश्वनाथ ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित हो रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव हंगौली निवासी राज कुमार ने पंचायती जमीन पर कब्जा छुड़वाने की गुहार लगाई। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री 7 जनवरी को ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित पटवारी सम्मेलन में करेंगे शिरकत

उपायुक्त ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 3 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में 7 जनवरी को ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में होने वाले मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि 7 जनवरी को सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में राजस्व विभाग द्वारा नवनियुक्त पटवारियों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री जी इस कार्यक्रम में राजस्व विभाग की योजनाओं और पटवारी पद को लेकर घोषणाएं भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 2702 पदों की पटवारी भर्ती का परिणाम जारी किया गया था। इसमें से अधिकतर अपने राजस्व विभाग द्वारा तय स्थानों पर ट्रेनिंग के लिए ज्वाइन कर लिया है। विभाग द्वारा नवनियुक्त पटवारियों का पंचकूला में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया और निर्देश दिए कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टैंट, मंच, बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। वेन्यू पर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था हो। रास्ता में यदि कोई कमी है तो उसे पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान बिजली की सुचारू रूप से सप्लाई सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी से कार्य  करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, राजस्व विभाग के अतिरिक्त निदेशक राजकुमार, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला खेल अधिकारी नीलकमल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com