Posts

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों की समीक्षा की

60 दिन से ज्यादा लंबित समस्याओं का निवारण जल्द करें संबंधित विभाग- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 20 जून- हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक, श्यामल मिश्रा ने  आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों की समीक्षा की व प्रदेश के सभी उपायुक्तों को लंबित शिकायतों का तुरंत निपटान करने के निर्देश दिए।  

इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, यूएचबीवीएन तथा बैंकिंग को 60 दिन से लंबित पडी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एलडीएम, आरटीए पंचकूला, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए, एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

पंचकूला में इस बार योग दिवस पर होगी संगीतमय योग प्रस्तुति

जानेमाने कलाकार श्री सुभाष घोष देंगे शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति

For Detailed

पंचकूला, 19 जून- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस बार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंचकूला में होने वाले जिला स्तरीय समारोह को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। योग दिवस पर ना केवल संगीतमय योग प्रस्तुतियां होगी बल्कि जानेमाने संगीतकार श्री सुभाष घोष शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम स्थल को गुंजायमान करेंगे।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। इस बार का कार्यक्रम भव्य और दिव्य होगा। उन्होंने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिले के लोगों में खासा उत्साह है। उन्होंने बताया कि योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए विशेष अभ्यास वर्ग आयोजित किए गए, जिनमें हजारों की संख्या में लोगों ने योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास किया है।

https://propertyliquid.com

जिलावासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से अपील की है कि वे सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में होने वाले समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और योग को अपने जीवन में शामिल करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने इस बार के योग दिवस समारोह को लेेकर एक नया श्लोगन दिया है- ’’योग युक्त, नशा मुक्त हरियाणा’’। उन्होंने लोगों से अपील की कि हम स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और प्रदेश से नशे को जड़ से उखाड़ फेकने का संकल्प लेकर योग दिवस समारोह में भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योग दिवस में सम्मलित होकर योग से तन को स्वस्थ और शास्त्रीय संगीत से मन को स्वस्थ करें।

https://propertyliquid.com

योग दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल 20 को

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 21 जून को होने वाले योग दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल 20 जून को सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में सुबह 6 बजे से शुरू होगी। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें अधिकारी- उपायुक्त

सोमवार व वीरवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक हो रहा समाधान शिविर का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 19 जून- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में पंचकूला, सैक्टर-8 की निवासी रितिका अंचल की ओबीसी सर्टिफिकेट में जाति की त्रुति ठीक न होने की शिकायत पर तहसील पंचकूला को मामले की जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले की जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना हैं। उन्होने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडकर शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।

उपायुक्त ने बताया कि जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार व वीरवार को उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि इन समाधान शिविरों मंे परिवार पहचान पत्र, प्रापर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, नक्शे की मंजूरी, पैंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक नितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली- पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।
उपायुक्त ने आज जिला के 14 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, आयुष विभाग, जिला परिषद, पीएचईडी विभाग, एमआई काडा विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

गांव कोना व गांव लेहरोंडी में अवैध काॅलोनियों में रास्तों के नेटवर्क  किए धवस्त

For Detailed

पंचकूला, 19 जून- उपायुक्त पंचकूला श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में डी0टी0पी0 श्री संजय नारंग के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव बाड में 5 डी0पी0सी और गांव कोना व गांव लेहरोंडी में अवैध काॅलोनियों में रास्तों के नेटवर्क धवस्त किये गए।
यह कार्यवाही श्री अशोक कुमार, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला व श्री जयपाल डबास, कनिष्ठ अभियन्ता एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीटीपी श्री संजय नारंग ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। उन्होंने आज जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा योगाभ्यास कराया गया

पंचकूला, 19 जून

For Detailed

माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर संजीव शर्मा, डीन (अकादमिक एवं एडमिनिस्ट्रेशन)प्रोफेसर गुलाब पमनानी, डीन प्रभारी प्रोफेसर सतीश गन्धर्व जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा योग को जन-जन तक पहुँचाने और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम “Yoga for one earth, one health” को ध्यान में रखते हुए संस्थान द्वारा आउटडोर कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनतर्गत संस्थान द्वारा मॉडल जेल, चंडीगढ़ मे “योग से सुधार, जीवन में बदलाव” के उद्देश्य से योगाभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में जेल के कैदियों को शारीरिक और मानसिक रूप से जागृत करने पर जोर दिया गया।

https://propertyliquid.com

यह कार्यक्रम भारतीय योग संघ के सहयोग से आयोजित किया गया और टीम एनआईए पंचकूला, डॉ. गौरव कुमार गर्ग आईवाईडी समन्वयक, प्रो. प्रहलाद रघु और डॉ. सुनीता यादव द्वारा कुशलतापूर्वक निष्पादित किया गया।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

नगराधीश ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित योग मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

योग क्रिया प्रतिदिन करना स्वस्थ रहने का मूलमंत्र-विश्वनाथ

For Detailed

पंचकूला, 19 जून- नगराधीश श्री विश्वनाथ ने कहा कि सभी को योग अपनी दिनचर्या में शामिल करना, स्वस्थ रहने का मूलमंत्र है। उन्होंने जिलावासियों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में बढ़चढकर भाग लेने की अपील भी की।

श्री विश्वनाथ आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3 में आयोजित योग मैराथन में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ‘‘योग मिटाये रोग’’-योग करने से मन प्रसन्न व शरीर स्वस्थ रहता है। सभी को योग के लिए प्रतिदिन समय अवश्य निकालना चाहिए ताकि अपने आप को स्वस्थ रख सके। योग करने से व्यक्ति की उम्र भी बढ़ती है और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होता है। उन्होने कहा कि योग करने से शरीर तंदरूस्त रहता है। लगातार योग करने से शरीर से अनेकों  विकार खत्म हो जाते है। आज योग अभ्यास हरियाणा में ही नहीं पूरे देश व दुनिया में करोडों लोगों द्वारा किया जाता है।

योग मैराथन में  आज स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों व योग आयोग व आयुष विभाग के कर्मचारियों ने हाथों में योग भगाये रोग के बैनर, झंडे लेकर जिला के नागरिकों को योग करने व उनको प्रोत्साहित करने का संदेश दिया और योग दिवस पर ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

https://propertyliquid.com

नगराधीश ने बताया कि 21 जून को जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस परेड ग्राउंड सेक्टर- 5 में मनाया जाएगा। उन्होने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के भव्य आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगराधीश ने बताया कि 21 जून को होने वाले योग दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल 20 जून को परेड ग्राउंड में सुबह 6 बजे से शुरू होगी।

नगराधीश ने सभी विभागाध्यक्षों से आह्वान किया कि वे अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेना सुनिश्चित करें। इससे पूर्व श्री विश्वनाथ ने योग मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी नील कमल,
सहायक जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ अमित आर्या, आयुर्वेंदिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ विक्रम गोड, डाॅ खुशी, डाॅ अजय, डाॅ अमित शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

19 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सैक्टर-3 ताऊ देवीलाल स्टेडियम में योग मैराथन का होगा आयोजन

उपायुक्त ने जिलावासियों से योग मैराथन में बढचढ कर भाग लेने की अपील की

For Detailed

पंचकूला, 18 जून उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि 19 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सैक्टर-3 ताऊ देवीलाल स्टेडियम में प्रातः 6 बजे योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिलावासी व स्कूल, कालेज व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधी, बच्चे भाग लेंगे।

उन्होने जिलावासियों से योग मैराथन में बढचढ कर भाग लेने की अपील की। उपायुक्त ने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियों की जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के सफल आयोजन के लिए जिलावासियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारीध्कर्मचारी, स्कूली छात्रों एवं इच्छुक जनसाधारण को प्रशिक्षण दिया गया। पंचकूला में जिला स्तर पर  जिला प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों ,खेल विभाग के कोच व खेल विभाग के बच्चों, आयुष विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास आयुष योग विशेषज्ञा व पतंजली योग शिक्षकों द्वारा करवाया गया जिसमें जिलावासियों ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया   शुरू’

For Detailed

पंचकूला, 18 जून            श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने की  ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया  शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 16 जून से 5 जुलाई के दौरान चोला अर्पित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 जून से 5 जुलाई की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 11 जून प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर शुरू कर दी है।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रद्धालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in  पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 3 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

जिलावासियों ने प्रशिक्षण का जमकर उठाया लाभ

For Detailed

पंचकूला, 18 जून उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आज प्रातः 6 बजे से 7ः30 बजे तक परेड ग्राउंड, सैक्टर-5, पंचकूला में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर शिविर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 की तैयारियों को लेकर जिला स्तर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, स्कूली छात्रों एवं इच्छुक जनसाधारण को प्रशिक्षण दिया गया।  

  प्रशिक्षण शिविर के तृतीय दिन, परेड ग्राउंड, सैक्टर-5, पंचकूला में जिला स्तर पर  जिला प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों ,खेल विभाग के कोच व खेल विभाग के बच्चों, आयुष विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास आयुष योग विशेषज्ञा व पतंजली योग शिक्षकों द्वारा करवाया गया जिसमें जिलावासियों ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।

उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया। तदोपरांत योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचकासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

इग्नू ने लांच किया एमएससी इन कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड एक्सटेंशन मैनेजमेंट पाठ्यक्रम: डॉ धर्म पाल

इग्नू से अब होम साइंस में पीजी करने का मौका : डॉ धर्म पाल

होम साइंस से पीजी कर आत्मनिर्भर बन पाएंगे विद्यार्थी : डॉ धर्म पाल

पंचकूला, 17 जून।

For Detailed


इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(इग्नू), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इग्नू ने होम साइंस विषय में पहला पीजी प्रोग्राम लांच किया है  इसका नाम एमएससी इन कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड एक्सटेंशन मैनेजमेंट है. यह पाठ्यक्रम दो साल का है और यह अंग्रेजी माध्यम में ओपन एंड डिस्टेंस  लर्निंग(ओडी एल) मोड में पढ़ाया जायेगा इसमें कम्युनिटी ऑर्गनाइजेशन, डेवलपमेंट कम्युनिकेशन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, जेंडर और फील्ड रिसर्च जैसे विषय शामिल हैं. फर्स्ट ईयर में स्टूडेंट्स को डेवलपमेंट थ्योरी, कम्युनिटी ऑर्गनाइजिंग, मीडिया और डेवलपमेंट और आईसीटी कम्युनिकेशन टूल्स आदि टॉपिक पढ़ाए जाते हैं. उनके पास एक फील्ड प्रैक्टिस प्रोजेक्ट भी होगा और वे लिंग या ग्रामीण विकास में ऐच्छिक विषय ले सकते हैं. दूसरे साल में ट्रेनिंग एवं डेवलपमेंट, चाइल्ड एंड मदर हेल्थ, सोशल बिहेवियर और रिसर्च मेथोडोलॉजी जैसे विषय शामिल होंगे. कोर्स में एक रिसर्च प्रोजेक्ट भी शामिल है. स्टूडेंट्स को पास होने के लिए न्यूनतम 80 क्रेडिट प्राप्त करने होंगे. क्रेडिट सिस्टम के अनुसार हर एक क्रेडिट के लिए औसतन 30 घंटे की पढ़ाई जरुरी है इसमें क्लासवर्क, असाइनमेंट्स, सेल्फ स्टडी, प्रोजेक्ट वर्क और परीक्षा की तैयारी शामिल है

https://propertyliquid.com

यह पाठ्यक्रम होम साइंस, सोशल साइंस, बिहेवियरल साइंस, कम्युनिटी साइंस और किसी भी अन्य विषय से ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए है जो विद्यार्थी कम्युनिटी वर्क, सामाजिक विकास, स्किलिंग या ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काम करना चाहते है उनके लिए यह पाठ्यक्रम एक अच्छा विकल्प है  एमएससी इन कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड एक्सटेंशन मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर करना है. इस कोर्स की फीस 7000 रुपये प्रति वर्ष है. इसमें रजिस्ट्रेशन और डेवलपमेंट फीस भी शामिल है. इस पाठ्यक्रम को करने के बाद विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर चुन सकतें है इसमें सरकारी और अंतराष्ट्रीय संस्थाओं में प्रोग्राम/प्रोजेक्ट ऑफिसर, एनजीओ, सीएसआर, सोशल इंटरप्राइज़, में विशेषज्ञ, स्कूलों में पीजीटी  शिक्षक, स्किल डेवेलप्मेंट से जुड़े कार्य, रिसर्चर और अकादमिक संस्थानों में शिक्षक आदि शामिल है इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिलों की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है

https://propertyliquid.com