Posts

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

*MCC conducts major anti-encroachment drive in Industrial Area Phase II*

For Detailed

*Chandigarh, June 24:-* The Municipal Corporation Chandigarh carried out a major anti-encroachment drive today in Industrial Area Phase II.

Following the directions of Municipal Corporation Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, the enforcement teams successfully removed seven large generators that were illegally installed on MC land. This step was taken to reclaim valuable public land and ensure proper usage in accordance with civic guidelines.

https://propertyliquid.com

In addition to the removal of encroachments, the teams also issued 22 challans to violators for various infringements under the Municipal Corporation Act. The drive is part of a larger initiative to maintain order, improve public infrastructure, and prevent unauthorized occupation of government property.

The Municipal Corporation remains committed to keeping public spaces free of encroachments and appeals to citizens and businesses to cooperate and follow the regulations. Further enforcement actions will continue in other areas also.

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

*Parking Committee Proposes Smart AI-Based Parking Project Across 89 Sites in Chandigarh; Seeks Councillors’ Suggestions*

For Detailed

*Chandigarh, June 24:—* In a major move to transform the city’s urban mobility and parking landscape, the Chandigarh Parking Committee convened a key meeting today under the chairpersonship of Smt. Harpreet Kaur Babla.

The meeting was attended by the sub committee chairman Sh. Saurabh Joshi, Smt. Jaswinder Kaur, Sh. Umesh Ghai, Sh. Dilip Sharma, Sh. Rajinder Sharma, Smt. Darshana, Sh. Anil Masih, Sh. Manaur, Smt. Anju Katyal, Sh. Lakbir Singh, Smt. Sarbjeet Kaur, Sh. Gurpreet Singh Gabi, Sh. Dharmendra Singh, Sh. Jasmanpreet Singh, Dr. Ramneek Bedi, Sh. Jasbir Singh Bunty, Smt.Taruna Mehta, Smt. Prem Lata, Sh. Yogesh Dhingra, Sh. Kanwarjeet Singh, Sh. Damanpreet Singh, Smt. Mohinder Kaur, Sh. Sachin Galav, Sh. Mahesh Inder Singh Sidhu, Sh. Manoj Sonkar and concerned officers of MCC.

The Committee proposed the implementation of a Smart AI-Based Parking Project across 89 key locations in Chandigarh. This forward-looking initiative aims to address increasing parking challenges, ease traffic congestion, and offer a seamless and citizen-centric parking experience through state-of-the-art technology.

For Detailed

Highlights of the Proposed Smart Parking System was discussed in detail during the meeting:

AI-Enabled Parking Management and Monitoring

Automatic Number Plate Recognition (ANPR)

Real-Time Space Availability Tracking

Dynamic Pricing and Demand-Based Slot Allocation

Pre-booking Options for Convenience

Live Status Updates via Mobile App and Digital Displays

Integrated Digital Payment Solutions

Centralized Command and Control Centre

“Pink Periphery Zones” for Women’s Safety

Dedicated Spaces for Persons with Disabilities

EV Charging Stations at Multiple Sites

Valet Parking Services at Select Locations

Energy-Efficient Lighting and Infrastructure

Emergency Features including SOS Alerts and Dedicated Lanes

https://propertyliquid.com

The Committee emphasized the importance of public participation and sought inputs from all councillors to refine the project further. The initiative supports the city’s commitment to smart governance, sustainability, and inclusivity, and aims to set a benchmark in modern urban mobility solutions.

It was decided during the meeting that the final draft of the Smart Parking Project will be presented in the upcoming General House meeting for final approval. The project aligns with Chandigarh’s vision of smart, sustainable, and secure urban development.

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा के सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री ने सभी नागरिकों से नशे को जड से उखाडने की करी अपील

श्री बेदी ने नशा भगाओ समाज बचाओ का दिया संदेश

व्यक्ति में नशे को एक बीमारी मानकर उसका समझबूझ से करे डाॅक्टर इलाज-बेदी

श्री बेदी ने नशे को समाज से दूर करने की दिशा में कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 24 जून- हरियाणा के सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण बेदी ने आज किसान भवन सेक्टर-14 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में  नशा मुक्त भारत व नशा मुक्त हरियाणा, राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि ’’नशा भगाओ समाज बचाओ’’।
उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। उन्होंने नशा मुक्त हरियाणा व पंचकूला से जुडे हुए पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व अन्य सामाजिक संस्थाओं को नशा  मिटाने के योगदान के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि नशा आज युवाओं में बुरी तरह से फैल रहा है और नशे को दूर करने के लिए योगदान दे रहे लोग, संस्थाए सरकार के साथ नशे को प्रदेश व जिला से भगाने का कार्य कर रहे है, बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी का सपना है नशा मुक्त भारत वहीं पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह का सपना है नशा मुक्त हरियाणा। इसको लेकर पिछले दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने प्रदेशभर में साईकलोथोन यात्रा की शुरूआत की, जिसने प्रदेश के सभी जिलों में घूमकर व कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश के लोगो में नशे के दुष्प्रभाव को बताकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
श्री बेदी ने कहा कि सर्वप्रथम हमें जिले के स्कूलों में पढ रहे छोटे बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना चाहिए ताकि बच्चें नशे का दुष्प्रभाव जानकर उसे दूर रह सके। उन्होंने बताया कि देशों में देश हरियाणा जित दूध दही का खाना। आज नशे की लत ने सैकडों परिवारों को खत्म कर दिया है। उन्होंने बताया कि आज कुछ ताकते प्रदेश के युवाओं को नशे की लत लगाकर प्रदेश को कमजोर करने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश का युवा नशे की लत में पड जाता है वह प्रदेश तरक्की नही ंकर सकता। उन्होंने सभी लोगों से नशे रूपी बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक कर नशे को समाज में जड से उखाडने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नशा करता है उसके साथ नशेडी की तरह व्यवहार ना करे बल्कि व्यक्ति में नशे को एक बीमारी मानकर उसका समझबूझ से इलाज करे।  उन्होंने बताया कि हरियाणा के जवान बोर्डर पर देश की सेवा में सीमाओं को सुरक्षित रख रहे है और इसके अलावा दिल्ली पुलिस व चंडीगढ पुलिस में भी हरियाणा के जवानों की संख्या काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि अगर युथ ही नशे में पड गया तो देश व हरियाणा की तरक्की व विकास रूक जाएगा।
श्री बेदी ने समाज से नशे को उखाडने के लिए सामाजिक सस्थाओं व जो भी समाज को नशे से दूर करने मे सहयोग करेगा उसको वे सरकार की तरफ से हर संभव सहायता देने का प्रयास करेगे।
इस अवसर पर उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग व नशे को समाज से दूर करने की दिशा में कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सनराइज ग्लोबल फाउंडेशन, फ्रेयाक बेनेवोलेंट फाउंडेशन और पत्रकार एवं सम्पादक महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पखवाडे के अर्न्तगत जागरूकता कार्यक्रम एवं नशे के विरूद्ध कार्य करने वालों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कपिल अत्रेजा, सदस्य हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग, अर्पित पोपली प्रमुख समाजसेवी,कमल सैनी चेयरमैन ऑल इंडिया र्स्पोटस कौंसिल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में और राजेश दलाल, चेयरमैन हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर पत्रकार एवं सम्पादक महासंघ के महासचिव एवं कार्यक्रम संयोजक धनेन्द्र वशिष्ठ और फ्रेयाक बेनेवोलेंट फाउंडेशन  के अध्यक्ष डा. पीयूष पुंज और सनराइज ग्लोबल फाउंडेशन के सचिव प्रशांत गुप्ता ने बढचढकर भाग लिया।  

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त ने लोगों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की

समाधान शिविर का प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को 10 बजे से 12 बजे तक किया जाता है आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 24 जून          उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की। उन्होने बताया कि प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का लघु सचिवालय, सैक्टर-1  के सभागार में आयोजन किया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर समाधान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है।  समाधान शिविर के आयोजन के पीछे मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि जिलावासियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो ताकि उन्हें सरकारी कार्यालयों के बार बार चक्कर न काटने पडे। उन्होने बताया कि संबंधित अधिकारी लोगों की समस्याओं के समाधान करने में कोई कोताही न बरतें।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना चाहिए। उन्होने बताया कि समाधान शिविर का आयोजन सोमवार व गुरूवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक किया जाता है।

उन्होने सभी अधिकारियांे से अपील की कि हम सभी जिलावासियों की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए समाधान शिविर में अपनी उपस्थिति दर्शातें हैं, इसके अलावा हम सभी का नैतिक कर्तव्य भी है कि हम जिलावासियों की समस्याओं का तय समय में समाधान करें। उन्होने बताया कि लोगों की समस्याओं के समाधान में कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों की अध्यक्षता में पोस्को एक्ट के मामलों को लेकर डीएसपी, एसआईपीयू व संबंधित पुलिस अधिकारी के साथ हुई समीक्षा बैठक  

पुलिस विभाग को बाल लैगिंक अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के दिए निर्देश  

जिले के बच्चों को पोस्को एक्ट के बारे में व ट्रीप सिस्टम के बारे में भी जागरूक करने के दिए निर्देश

सदस्यों ने महिला थाना सेक्टर-5 को भी किया दौरा

For Detailed

पंचकूला, 24 जून हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनिल लाठर व श्री श्याम शुक्ला की अध्यक्षता में पोस्को एक्ट के मामलों को लेकर डीएसपी, एसआईपीयू व संबंधित पुलिस अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने पुलिस विभाग को बाल लैगिंक अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला में पोस्को एक्ट के तहत दर्ज हुए विभिन्न थानों में मामलों पर विस्तार से चर्चा व उनकी समीक्षा की।
हरियाणा राज्य बाल आयोग के सदस्यों ने पोस्को एक्ट के तहत पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही और अपराधियों के कोर्ट में पेश किए गए चालान व पोस्को के तहत दर्ज मामलों पर गंभीरता से चर्चा व समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के स्कूलों में जाकर बच्चों को पोस्को एक्ट के बारे में जागरूक करें । उन्होंने पुलिस को ट्रीप माॅनिटरिंग के सिस्टम के बारे में भी लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अकेला गाडी में जाता है तो वो 112 नंबर पर डायल करके ट्रीप माॅनिटरिंग करवा सकता है तो पुलिस उसकी गाडी के नंबर से उसके गंतव्य तक उसकी माॅनिटरिंग कर सुरक्षा करेगी।

https://propertyliquid.com


इसके उपरांत हरियाणा राज्य बाल आयोग के सदस्यों ने सेक्टर-5 स्थित महिला थाने का दौरा किया और वहां पर पोस्को एक्ट के तहत आए हुए बच्चों के लिए फ्रेंडली रूम है या नहीं इसके बारे में जानकारी ली और पुलिस बच्चों के केस में किस तरह से काउंसलिंग करती है उसके बारे में जाना।  उन्होंने पोस्को एक्ट के तहत दर्ज मामलों में जांच करने में किस तरह की समस्याएं पुलिस को आती है, उसके बारे मे ंभी एसीपी दिनेश से विस्तार से बातचीत की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बाल अपराध करने वाले अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डीएसपी एसआईपीयू ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत 180 मामले कोर्ट में चल रहे है और जनवरी से अब तक 23 मामले नए दर्ज हुए है।


इस अवसर पर जिला न्यायवादी मनोज वशिष्ट, डीएसपी (एसआईपीयू) दिनेश कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि, राजेश कुमारी महिला सैल इंचार्ज सहित संबंधित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

रि ओपन शिकायतों का जल्द निपटान करें अधिकारी- अतिरिक्त उपायुक्त

सोमवार व वीरवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक हो रहा समाधान शिविर का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 23 जून- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में मुनीलाल निवासी बतौड की गलत बिजली बिल को ठीक करवाने की शिकायत पर एक्सईएन, यूएचबीवीएन को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने लेवल पर 30 दिन से लंबित शिकायत का संबधित विभाग जल्द से जल्द समाधान करें। उन्होने कहा कि उनके संज्ञान में 129 शिकायतें ऐसी आई हैं जो रि-ओपन हुई हैं उन शिकायतों का विभाग अपने स्तर पर काम पूरा करें लें ताकि आमजन को बार बार चक्कर न काटने पडें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले की जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना हैं। उन्होने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडकर शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार व वीरवार को उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि इन समाधान शिविरों मंे परिवार पहचान पत्र, प्रापर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, नक्शे की मंजूरी, पैंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक नितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली- पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने आज जिला के 13 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, आयुष विभाग, जिला परिषद, पीएचईडी विभाग, एमआई काडा विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष कार्ड जारी

For Detailed

पंचकूला, 23 जून उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदशर्न में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB&PMJAY )के संयुक्त प्रयास से जिले में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष आयुष्मान कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत अब तक 70 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को यह कार्ड प्रदान किए जा चुके हैं, जिससे उन्हें 5 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा।

सिविल सर्जन मुक्ता कुमार ने बताया कि  70़ आयु वर्ग के सभी नागरिक इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे। आधार आधारित ई-केवाईसी प्रक्रिया द्वारा कार्ड बनाए जा रहे हैं। कार्ड जनरेशन हेतु ब्लॉक एवं जिला स्तरीय सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान मित्रों की सेवाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इन कार्डों के माध्यम से सरकारी एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस उपचार संभव होगा।

जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया  “यह अभियान वरिष्ठ नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पंचकूला जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी पात्र नागरिक इस सुविधा से वंचित न रहे।”
कार्ड कैसे बनवाएं

https://propertyliquid.com

पात्र व्यक्ति अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लेकर अपने निकटतम सरकारी अस्पताल, सीएससी सेंटर या विशेष शिविर में जाकर कार्ड बनवा सकते हैं। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आयुष्मान मित्र की मदद ली जा सकती है। यह पहल प्रधानमंत्री जी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका स्वास्थ्य” के विजन को साकार करने की दिशा में एक और ठोस कदम है।

अधिक जानकारी के लिए – जिला आयुष्मान हेल्पलाइन- 14555 / 1800-111-565 वेबसाइट  www.pmjay.gov.in  नजदीकी सीएससी सेंटर या आयुष्मान कार्ड जनरेशन केंद्र पर जाकर संपर्क करें।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने स्कूल वाहन पोलिसी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

सुरक्षित वाहन पाॅलिसी के नियमों का पालन करवाना सुनिश्चित करें अधिकारी

नामर्स न पूरे करने वाली स्कूल बसों का करें चालान व इम्पाउंड

For Detailed

पंचकूला, 23 जून हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनिल लाठर व श्री श्याम शुक्ला की अध्यक्षता में स्कूल वाहन पोलिसी को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में आज आरटीओ, जिला शिक्षा अधिकारी, हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक के साथ बैठक हुई। उन्होने संबधित अधिकारियों को सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के नाॅर्मस पूरे करवाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनिल लाठर ने बताया कि जो वाहन बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने में लगे हुए हैं और सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के नाॅमर्स का पालन नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन स्कूलों को सुरक्षित वाहन पाॅलिसी का पालन करवाना सुनिश्चित किया जाए। भले ही वाहन का आॅनर स्कूल या स्कूल मालिक ना हो।

आरटीओ सचिव श्रीमती हैरतजीत ने हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों को विस्तार से बसों की निरंतर चैकिंग के बारे में बताया कि वे जिले में ड्राईव चलाकर बसों की फिटनेस व अन्य दस्तावेजों को चैक करते हैं और नार्मस को पूरा न करने वालें स्कूल वाहनों के चालान व इम्पाउंड करते हैं। उन्होने बताया कि जनवरी 2024 से अप्रैल 2025 तक 932 स्कूल बसें चैक की गई और 48 बसों के नार्मस पूरे नही करने पर चालान किया गया और चालान के रूप में 4 लाख 30 हजार 500 रूपये की राशि एकत्रित की गई। उन्होने बताया कि आरटीए व एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया की संयुक्त टीम ने भी स्कूल बसों को चैक किया और उनके नामर्स पूरे नही करने पर चालान किया गया।  

उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए सभी स्कूलांे की बसों के फायर सेफटी किट, फस्र्ट एड किट, फिटनेस प्रमाण पत्र, स्कूल बसों में महिला केयर टेकर, ड्राईवर व कंडक्टर का फिटनेस का लेकर पत्र लिखें ताकि सभी स्कूल अपनी बसों में इन नियमों का पालन करना सुनिश्चित कर सकें इसके लिए सभी स्कूलों को पत्र द्वारा संदेश देने को कहा। उन्होने हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक को बसों में प्रैशर हार्न न लगवाने के निर्देश दिए और जिन बसों में प्रैशर हार्न लगे हुए हैं उनसे उतरवाने के निर्देश दिए।

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री श्याम शुक्ला ने एसीपी पुलिस को स्कूल बसों की गंभीरता से चैकिंग करने के निर्देश दिए और नामर्स पूरे न पाए जाने पर ज्यादा से ज्यादा चालान करने के निर्देश दिए। उन्होने ड्राईवरों का भी 5 साल से ज्यादा गाडी चलाने का तर्जुबा व 3 से ज्यादा चालानिंग न होने को चैक करने के निर्देश दिए।

उन्होने आरटीए सचिव को भी अपनी टीम के साथ ड्राईव चलाकर स्कूल बसों की निगरानी व उनके ज्यादा से ज्यादा चालान करने व कागज पूरे न होने की स्थिति में ईम्पाउंड करने के निर्देश दिए।
 अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों को जिले में सभी स्कूली बसों को लगातार चैक करके और जो स्कूल बसें रोड पर चलने के नामर्स पूरे नही करती हैं उनको इंम्पाउंड व ज्यादा से ज्यादा चालान करने का आश्वासन दिया।

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री श्याम शुक्ला व अनिल लाठर ने कहा कि जुलाई व अगस्त मे ंदो दिन वे स्वयं पंचकूला जिले की स्कूल बसों को चैक करने का पूरी टीेम के साथ ड्राईव चलाएंगे और जो स्कूल बसें रोड पर चलने के नामर्स पूरे नही करती हैं उनके ज्यादा से ज्यादा चालान कर उन्हें इंम्पाउंड करेंगे।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, एसीपी अजित सिंह, डिप्टी सीएमओ डाॅ विकास गुप्ता,  बाल संरक्षण अधिकारी निधि मलिक, रेडक्रास समिति की सचिव सविता अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 22 जून – गृह मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://www.awards.gov.in पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाए, जिनकी उत्कृष्टता और वास्तव में सम्मान की हकदार है।

उपायुक्त ने बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टर और वैज्ञानिकों को छोडकऱ सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी वेबसाइट https://www.padmaawards.gov.in/ पर उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

17 व्यवसायों की 596 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

27 जून तक किए जा सकते है ऑनलाइन आवेदन- प्रिंसीपल

For Detailed

पंचकूला, 22 जून- कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए अब ऑनलाइन पोर्टल पर आवदेन करने की तिथि 27 जून निर्धारित की गई है। विद्यार्थी 27 जून तक विभागीय वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
आईटीआई के प्रिंसिपल मनदीप ने बताया कि आईटीआई में दाखिले को लेकर संस्थान में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। संस्थान में कुल 17 व्यवसायों की 596 सीटों के लिए के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। वही दाखिला प्रक्रिया मेरिट के आधार पर चलेगी। संस्थान के उप प्रधानाचार्य श्रीमान शिवचरण गौतम ने बताया की विद्यार्थियों के लिए आईटीआई में हेल्प डैस्क भी स्थापित किया गया है, जहां पर आकर विद्यार्थी अपना फार्म भर सकते है ।
विद्यार्थी दाखिल से संबंधित कोई भी जानकारी हेल्प डेस्क से प्राप्त कर सकते हैं। दाखिला के लिए फीस का विवरण इस प्रकार रहेगा-आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया मे भाग लेने के लिए आवेदन फीस श्रेणी अनुसार निर्धारित की गई है, जिसके लिए सामान्य श्रेणी में लड़कों के लिए 100 रुपये एससी, एसटी लड़कों के लिए 50 रुपये देने होंगे। लड़कियों के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं है। फीस का भुगतान ऑनलाइन रहेगा ।

https://propertyliquid.com