Posts

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य की ओर अग्रसर- रामनाथ ठाकुर

चौ. चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में जाती है मनाई

प्रधानमंत्री ने एक क्लिक से 71 हजार अभ्यार्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

For Detailed

पंचकूला 23 दिसम्बर –  केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने एवं विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर है। इसके लिए देश में मजबूत ढांचा तैयार किया जा रहा है ताकि लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित किये जा सके।

केन्द्रीय मंत्री भारत तिब्बत सीमा पुलिस 50वीं वाहिनी में आयोजित रोजगार मेला की श्रृंखला के 14वें संस्करण में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह जयंती को श्रद्वांजलि देते हुए कहा कि आज का दिन किसान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। किसान अन्नदाता है जिनसे ग्रामीण क्षेत्र मे प्रगति और देश हर क्षेत्र में सम्पन्न होता है।  

उन्होंने रोजगार मेला में आईटीबीपी, सीआईएसफ, सीआरपीएफ, आसाम राईफल, पोस्ट आफिस, रेलवे एवं विभिन्न वित संस्थाओं में चयनित 73 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दिखाई दे रही थी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर एक क्लिक से 71 हजार अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और प्रधानमंत्री का लाईव संदेश भी सुनाया गया। इसके अलावा आईटीबीपी द्वारा तैयार की गई कई विषयों पर लघु फिल्म भी दिखाई गई। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के उपमहानिरीक्षक पवन कुमार नेगी, द्वितीय वाहिनी इंचार्ज राम नरेश  नोडल अधिकारी मंदीप ढांडा भी मौजूद रहे।  

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस रोजगार मेला में देश भर के 45 स्थानों पर 71000 से अधिक अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए है। इसमें ओबीसी अभ्यर्थी 20901, एस सी अभ्यर्थी 11355, एसटी अभ्यर्थी 6862 शामिल है। इसके अलावा लगभग 50 हजार अभ्यर्थी पैरामिलिट्री में भर्ती की जा रही है जिनमें 5 हजार महिलांए शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बैकलॉग भरने का अभियान चलाया हुआ है जो रिजर्व कैटेगरी के प्रति प्रतिबद्वता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 2 लाख 69 हजार 499 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है। इसके अलावा र्स्टाट अप इंडिया, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना में भी इजाफा हो रहा है। देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को गति प्रदान की जा रही है। वर्तमान में मैट्रो रेल सेवा की गति दोगुणी और एयर पोर्ट भी बढकर 74 से 158 हो गए है।  

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

For Detailed

पंचकूला 22 दिसम्बर – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

योग क्लब की प्रभारी डॉक्टर गीता ने बताया कि साल 2024 में विश्व ध्यान दिवस की थीम आंतरिक शांति वैश्विक सद्भाव है जिसका उद्देश्य मानसिक तथा आंतरिक या मन की शांति के जरिए दुनिया भर में शांति कायम करना तथा लोगों को ध्यान के लिए प्रेरित करके सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है।

विश्व ध्यान दिवस एक अंतरराष्ट्रीय उत्सव है जिसमें शारीरिक मानसिक तथा भावनात्मक कल्याण के लिए ध्यान के अभ्यास के जरिए इससे होने वाले कई लाभों को बढ़ावा दिया जाता है।

प्रस्तुत कार्यक्रम में समूह ध्यान का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना के साथ किया गया । एक साथ आओ, एक साथ बात करो, एक साथ अपने मन को जाने। कार्यक्रम का अंत भी प्रार्थना के साथ किया गया ताकि सभी खुश रहें और सभी अच्छे स्वास्थ्य में रहे,। सभी अच्छा देखें और कोई भी दुख में भागीदार न हो। कार्यक्रम में अनुलोम विलोम प्राणायाम, भरामरी प्राणायाम, उदित प्राणायाम, मौन ध्यान, ध्यान के लाभों पर चर्चा की गई।

महाविद्यालय के सभी सदस्यों और विद्यार्थियों ने समूह ध्यान में भाग लिया। कुल 70 विद्यार्थियों ने ध्यान में भाग लिया और इसके महत्व को समझा।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

जिला के लोगों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 20 दिसंबर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में कालका के रमेश की नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर पुलिस उपायुक्त को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए। 

उपायुक्त आज हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने के निर्दश दिए हैं। उन्होने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। 

उपायुक्त ने दीपक की नदी के पास कृषि जमीन पर डंगे लगवान की मंाग पर संज्ञान लेते हुए जिला सोयल कंर्जवेशन विभाग को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने सैक्टर-6 निवासियों की गलत कट खोलने व इसकी वजह से कई दुर्घटना होने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कमेटी गठित करके 3 दिन के भीतर कमेटी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्रीमती मोनिका गुप्ता ने ब्लाक बरवाला के गांव आसरेवाली के सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जे को लेकर निगम को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा, वन, पीडब्लयूडी बी एंड आर, जिला विकास एवं पंचायत तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

*जिला की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रोे पर मुफ्त कानूनी सहायता हेल्पलाईन नम्बर लिखा – मोनिका गुप्ता* 

*आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों को बांटा जा रहा प्रोटीनयुक्त मिल्क* 

For Detailed

पंचकूला 20 दिसम्बर – महिला एवं बाल विकास द्वारा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रोे पर मुफ्त कानूनी सहायता के लिए राष्ट्रीय कानूनी सहायता हेल्पलाईन नम्बर 15100 लिखवा दिया गया है। 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण न्याय तक आपकी पहंुच सुनिश्चित करने और मुफ्त कानूनी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 15100 निर्धारित किया गया है। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से इस नम्बर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी 524 आंगनबाडी केन्द्रों पर यह नम्बर चस्पा करवा दिया गया है। 

उपायुक्त ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को प्रोटीन युक्त दूध बांटा जा रहा है ताकि बच्चों में प्रोटीन की कमी न रहे। इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कई प्रकार की सामग्री भी वितरित की जा रही है। 

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

जिला के लोगों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 20 दिसंबर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में कालका के रमेश की नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर पुलिस उपायुक्त को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।

उपायुक्त आज हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने के निर्दश दिए हैं। उन्होने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।

उपायुक्त ने दीपक की नदी के पास कृषि जमीन  पर डंगे लगवान की मंाग पर  संज्ञान लेते हुए जिला सोयल कंर्जवेशन विभाग को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सैक्टर-6 निवासियों की गलत कट खोलने व इसकी वजह से कई दुर्घटना होने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कमेटी गठित करके 3 दिन के भीतर कमेटी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्रीमती  मोनिका गुप्ता ने ब्लाक बरवाला के गांव आसरेवाली के सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जे को लेकर निगम को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा, वन, पीडब्लयूडी बी एंड आर, जिला विकास एवं पंचायत तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

19 जनवरी को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का पहला सामान्य चुनाव

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर- गुरूद्वारा चुनाव कमेटी हरियाणा  के आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने बताया कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पहला सामान्य चुनाव 19 जनवरी 2025 को होगा। हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चुनाव की घोषणा करते हुए शैडयूल जारी किया।

उन्होने बताया कि रिर्टनिंग अधिकारी द्वारा चुनाव का नोटिफिकेशन 18 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया जाएगा। 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों  द्वारा नोमिनेशन फार्म भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की सूची 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक जारी की जाएगी। नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य 30 दिसंबर को किया जाएगा।

उन्होने बताया कि 31 दिसंबर को छंटनी करने के बाद रिर्टनिंग अधिकारी नोमिनेशन फार्म को चुनाव कार्यालय में जमा करवाएंगे। 2 जनवरी 2025 को नामांकन  पत्र वापस ले सकेंगे और बचे हुए प्रत्याशियों को  चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। साथ ही मतदाता सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा।

उन्होने बताया कि 19 जनवरी को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का मतदान प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक करवाया जाएगा। मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की जाएगी।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

डीएलएसए पंचकूला ने दो दिवसीय ओरिएंटेशन ट्रेनिंग मॉड्यूल आयोजित किया और विधिक सेवा इकाई ‘मनोन्यय’ का गठन किया

For Detailed

पंचकूला 17 दिसम्बर –श्री अजय कुमार घनघस, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए),  ने बताया कि 16 और 17 दिसंबर, 2024 को दो दिवसीय ओरिएंटेशन ट्रेनिंग मॉड्यूल सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मानसिक बीमारी और बौद्धिक अक्षमताओं वाले व्यक्तियों की कानूनी और सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कानूनी सहायता अधिवक्ताओं की क्षमता का निर्माण करना था। डीएलएसए के कानूनी सहायता अधिवक्ता श्री मनबीर राठी, श्री अमन दत्त शर्मा और सुश्री आकांक्षा यादव ने संसाधन व्यक्तियों के रूप में कार्य किया और कानूनी सेवा के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र के बारे में प्रतिभागियों की समझ बढ़ाने के लिए व्यावहारिक सत्र दिए।

विधिक सेवा इकाई ‘मनोन्यय’ का गठन

पंचकूला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वी.पी. सिरोही की मंजूरी से डीएलएसए ने ‘मनोन्यय’ नामक विधिक सेवा इकाई का गठन किया है। यह पहल मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना, 2024 का हिस्सा है, और इसमें निम्नलिखित सदस्य शामिल हैंः डॉ. सरिता गुप्ता (जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सेवानिवृत्त)। कानूनी सहायता अधिवक्ताः सुमिता वालिया, सुखविंदर कौर, बृज भूषण, विनोद कुमार शर्मा, सोनिया सैनी, दीपक वर्मा पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी)ः अशोक कुमार, दीपक गुप्ता, गुरमीत, लाजबीर, मोनिका रानी, मीनू रानी, निर्मल, पवन राणा, अनुराधा, आशु यूनिट की निरंतर प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए, डीएलएसए पंचकूला ने कानूनी सेवा इकाई ’मनोन्य’ के सभी सदस्यों के लिए त्रैमासिक रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई है। योजना के उद्देश्य

मानसिक बीमारी और बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना, 2024 निम्नलिखित उद्देश्यों को प्राप्त करना चाहती हैः

1. यह सुनिश्चित करना कि कानूनी सेवाएं मानसिक बीमारी और बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों की विशिष्ट कानूनी और सामाजिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार की गई हैं।

2. सभी नागरिक, प्रशासनिक, आपराधिक या संबंधित मामलों में ऐसे व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाओं तक पहुंच की गारंटी देना।

3. मानसिक बीमारी और बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों की जरूरतों को पूरा करने में विशेषज्ञता वाले प्रत्येक जिले में प्रशिक्षित पैनल वकीलों और पैरा लीगल स्वयंसेवकों की एक विशेष इकाई स्थापित करना।

4. मानसिक बीमारी और बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों के लिए सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और सुविधाओं तक समान पहुंच को बढ़ावा देना।

5. कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी इस तरह से प्रदान करना कि प्रभावित व्यक्तियों के मानसिक स्वास्थ्य और बौद्धिक क्षमताओं पर विचार किया जाए।

6. प्रासंगिक कानूनों और नीतियों को लागू करने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने के लिए सरकारी विभागों, गैर-सरकारी संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग करना।

मुख्य प्रावधान

1. पुलिस थानों में कानूनी सेवाएंः
डीएलएसए के सचिव पंचकूला जिले के सभी पुलिस थानों के साथ कानूनी सेवा इकाई ‘मनोन्य’ का विवरण साझा करेंगे। पुलिस अधिकारी पुलिस थाने में लाए गए मानसिक बीमारी या बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों को तत्काल कानूनी सहायता और सलाह प्रदान करने के लिए इकाई के किसी भी सदस्य से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

2. न्यायिक निगरानीः
जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में अपनी भूमिका में डीएलएसए के अध्यक्ष जिले में न्यायिक अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें करेंगे। ये बैठकें सुनिश्चित करेंगी कि मानसिक बीमारी और बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों को उनकी अदालती कार्यवाही के दौरान मुफ्त कानूनी सेवाओं के उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी जाए।

श्री घनघस ने कहा कि कानूनी सेवा इकाई ‘मनोन्य’ के शुभारंभ और अभिविन्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल समापन की देखरेख में डीएलएसए पंचकूला सभी के लिए, विशेष रूप से समाज के सबसे कमजोर वर्गों के लिए न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
श्री घनघस, मुख्य न्यायाधीश, डीएलएसए ने कहा कि श्री एसपी सिंह, सदस्य सचिव, एचएएलएसए और श्री वीपी, जिला सिरोही एवं सत्र न्यायाधीश, पंचकूला के मार्गदर्शन में इन पहलों का उद्देश्य एक अधिक समावेशी और सहायक कानूनी ढांचा तैयार करना है जो मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों की गरिमा और अधिकारों को बनाए रखता है।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

पंचकूला में प्रथम राष्ट्रीय सांस्कृतिक पाइथियन खेलों की रही धूम

पायथियन खेलों की सफलता सांस्कृतिक कूटनीति को बढ़ावा देने में नया अध्याय- जोगपाल
देश और विदेश से 5,000 से अधिक ने खेलों में हिस्सा  लिया

For Detailed


 
पंचकूला 17 दिसम्बर –  आधुनिक पाइथियन खेलों के वैश्विक संस्थापक बिजेंद्र गोयल के दूरदर्शी नेतृत्व में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय सांस्कृतिक पाइथियन खेलों की पंचकूला में धूम रही।  इस ऐतिहासिक आयोजन में 12-15 दिसंबर, 2024 तक 18 राज्यों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों के कलाकारों और खिलाड़ियों सहित 5,000 से अधिक प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कूटनीति और विरासत के जीवंत उत्सव में हिस्सा लिया। ओलंपिक के विपरीत, जिसमें एथलेटिक उत्कृष्टता पर विशेष बल दिया जाता है, पाइथियन खेल दुनिया भर की सभ्यताओं की कलात्मक और सांस्कृतिक समृद्धि पर प्रकाश डालते हैं। कलात्मक विषयों, पारंपरिक खेलों और मार्शल आर्ट के मिश्रण के साथ, इस अनूठी पहल ने प्राचीन पाइथियन भावना के पुनरुद्धार को चिह्नित किया, रचनात्मकता के माध्यम से एकता को बढ़ावा दिया।
श्री बिजेंद्र गोयल ने बल देकर कहा, “पायथियन गेम्स एक वैश्विक आंदोलन है जो कला, संस्कृति और विरासत का अनुकरणीय जश्न मनाता है। इन खेलों के माध्यम से, हमारा उद्देश्य समुदायों और राष्ट्रों को एकजुट करना, शांति और समझ को बढ़ावा देना और कलाकारों और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करना है।” पंचकूला में 5000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कलाकारों और खिलाड़ियों के आने से, खेलों ने पारंपरिक मूल्यों और आधुनिक विचारों का सफलतापूर्वक संगम बनाया, जिसने प्रतिभागियों और दर्शकों पर समान रूप से एक स्थायी प्रभाव छोड़ा।
हरियाणा पायथियन एसोसिएशन और भारतीय पायथियन परिषद ने मिलकर इस आयोजन की मेजबानी की। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं आर सी एस हरियाणा राजेश जोगपाल ने बताया कि कलात्मक विषयः संगीत, नृत्य, गायन, कविता, ड्राइंग, पेंटिंग, रंगोली और मेहंदी डिजाइन, पारंपरिक खेलः म्यूजिकल चेयर, रोलर म्यूजिकल चेयर, बोरी रेस, मल्लखंब, रस्सी कूदना, योग, आर्म रेसलिंग, मुएथाई, तीरंदाजी, रस्साकशी और टेनिस वॉलीबॉल, मार्शल आर्टः गतका, ताइक्वांडो, कराटे, बागटूर और मय थाई में खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाए।
आरसीएस राजेश जोगपाल ने बताया कि खेलों का एक विशेष आकर्षण गदायुद्ध के प्राचीन खेल का पुनरुद्धार और 50-बॉल क्रिकेट और 11 किमी पाइथियन मैराथन जैसी आधुनिक प्रतियोगिताओं की शुरुआत रही। इस आयोजन ने व्यापक ध्यान आकर्षित किया, जिसमें विभिन्न देशों और राज्य सरकारों के प्रतिनिधिमंडल इन ऐतिहासिक सांस्कृतिक खेलों की संभावनाओं का पता लगाने के लिए आयोजन स्थल पर आए। पहले राष्ट्रीय सांस्कृतिक पायथियन खेलों की सफलता सांस्कृतिक कूटनीति को बढ़ावा देने में एक नया अध्याय है, यह सुनिश्चित करते हुए कि कला, विरासत और रचनात्मकता किसी भी वैश्विक खेल आयोजन की तरह मनाई जाए।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

सरकार सुशासन की दिशा में कार्य करते हुए कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर दे रही विशेष ध्यान

प्रशासनिक, वित्तीय और हरियाणा सेवा नियम 2016 ” विषय पर द्वि-दिवसीय राज्य स्तरीय संकाय विकास कार्यशाला आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसम्बर – श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा पंचकूला के वित्तीय सहयोग से दिनांक 17 व 18 दिसम्बर, 2024 को “ प्रशासनिक, वित्तीय और हरियाणा सेवा नियम 2016 ” विषय पर द्वि-दिवसीय राज्य स्तरीय संकाय विकास कार्यशाला (Administrative, Financial And Haryana Service Rules 2016) का आयोजन किया गया।  उद्‌घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डॉ. अशोक बंसल CEO श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड पंचकूला ने एवं विशिष्टातिथि के रूप डॉ. अनुराधा शर्मा सेवानिवृत प्राचार्या राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर-14, पंचकूला ने शिरकत की।

उद्‌घाटन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि, विशिष्टातिथि व अन्य सम्मानित अतिथियों के द्वारा दीपप्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ। इस कार्यक्रम की सरंक्षिका एवं जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी, पञ्चकूला श्रीमती रीटा गुप्ता ने बताया कि “प्रशासनिक वित्तीय और हरियाणा सेवा नियम 2016” शीर्षक से आयोजित इस द्वि-दिवसीय कार्यशाला में लगभग 150 प्रतिभागी शामिल हुये है, जिनमें विभिन्न महा‌विद्यालयों के प्राचार्य, बरसर एवं प्रोफेसर शामिल है। इस द्वि-दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को जैम पोर्टल, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, दण्ड एवं अपील नियमावली, अवकाश एवं यात्राभत्ता नियमावली, सेवानिवृत्ति लाभ व प्रक्रिया एवं नई पेंशन योजना आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी। इस कार्यशाला के प्रथम दिवस संसाधक के रूप में श्री जहूर मीर एवं श्री अनिलशर्मा ने शिरकत किया।

इस उद्‌घाटन कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि श्री माता मनसा देवी मन्दिर परिसर में स्थित यह संस्कृत महाविद्यालय निरन्तर प्रगति कर रहा है। उन्होंनें इस बात पर भी जोर दिया कि आज के समय में संस्कृत के विद्यार्थियों को गहन अध्ययन करके उसके समाजोपयोगी स्वरुप को समाज के समक्ष प्रस्तुत करने की महती आवश्यकता है। विशिष्टातिथि डॉ. अनुराधा शर्मा  ने इस राज्य स्तरीय संकाय विकास कार्यशाला के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार सुशासन की दिशा में कार्य करते हुए कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है। इस महाविद्यालय द्वारा आयोजित यह कार्यशाला निश्चय ही हरियाणा सरकार के इस प्रयास की महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी।

इस कार्यक्रम में समागत विभिन्न जिलों के जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्यातिथि व विशिष्टातिथि की स्मृतिचिह्न से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के समन्वयक की भूमिका डॉ. रेणुका ध्यानी, संयोजक की भूमिका डॉ. सुनील कुमार एवं मञ्च संचालन के दायित्व का निर्वहन डॉ. राजबीर ने किया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों से  सार समागत प्राचार्य, बरसर एवं प्रोफेसर एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

एसडीएम ने समाधान शिविर में जिला के लोगों की सुनी समस्याएं

-भागचंद दमदमा की शिकायत पर पिंजौर थाना एसएचओ को पर्चा दर्ज करने के दिए निर्देश

-एसडीएम ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर-   एसडीएम श्री गौरव चैहान ने भागचंद दमदमा की शिकायत पर कार्रवाही करते हुए पिंजौर थाना एसएचओ को पर्चा दर्ज करने के निर्देश दिए।
श्री गौरव चैहान लघु सचिवालय के सभागार में आज समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में समाधान शिविर जिला के लोगों की समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के लिए आयोजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस उपायुक्त कार्यालय के सभागार में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे है। यदि किसी जिलावासी को किसी किस्म की समस्या है वो समाधान शिविर में आकर अपनी समस्या रख कर उसका तुरंत निवारण करवा सकता है।
उन्होंने एमसी मोनिका और ग्रामीणों की बिजली के तार घरो के उपर से जाने व उन्हें घरों के उपर से हटवाने की मांग पर कार्रवाही करते हुए संबंधित बिजली अधिकारी को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्री चैहान ने गांव बडियाल भोज नग्गल ब्लाॅक मोरनी के पृथ्वी सिंह व ग्रामीणों की मांग पर बरसाती नाले का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर पुलिया बनाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
एसडीएम श्री चैहान ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पब्लिक हैल्थ, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास एवं पंचायत विभाग, मत्स्य पालन विभाग, बागवानी, कृषि, टाउन कंट्री प्लानिंग और अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com