Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह जिला प्रशासन की टीम एमसीएमसी व अन्य टीमों के कार्यों की समीक्षा करते हुए व आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए।

पंचकूला, 30 अप्रैल-

अम्बाला आरक्षित लोकसभा क्षेत्र के खर्च आॅब्जर्वर डाॅ0 मनदीप सिंह 4 से 6 मई तक लोक निर्माण रेस्ट हाउस सेक्टर-1 पंचकूला में लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की जांच करेंगे। 

चुनाव खर्च के पंचकूला जिला के नोडल अधिकारी एवं उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त संजीव राठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा तैयार किया जाना जरूरी है। इसके अलावा चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिये जिला प्रशासन द्वारा भी टीमें गठित की गई है, जो प्रचार की विभिन्न गतिविधियों का आंकलन करने के बाद चुनावी खर्च का शैडो रजिस्ट्रर तैयार कर रही है। 

उन्होंने बताया कि खर्च पर्यवेक्षक डाॅ0 मनदीप सिंह 4 मई को प्रातः 10.30 बजे काम्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया के प्रत्याशी अरूण कुमार, 11.30 बजे रिपलिक पार्टी आॅफ इंडिया के प्रत्याशी अनिल कुमार, 12.30 बजे बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी सूरज कुमार, बाद दोपहर 2 बजे निर्दलीय जितेंद्र सिंह, 3 बजे निर्दलीय रणजीत सिंह और 4 बजे इंडिया नेशनल लोकदल के प्रत्याशी रामपाल के चुनाव खर्च का निरीक्षण किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि 5 मई को प्रातः 10.30 बजे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नरेश कुमार, 11.30 बजे राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के प्रत्याशी पूर्णचंद, 12.30 बजे आपकी अपनी पार्टी (पीपलस) के प्रत्याशी संदीप सिंह, बाद दोपहर 2 बजे निर्दलीय प्रत्याशी बेटा मामचंद रतुवाला, 3 बजे निर्दलीय सूरजभान और सायं 4 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रतनालाल कटारिया के चुनाव खर्च का निरीक्षण किया जायेगा।  इसी प्रकार 6 मई को प्रातः 10.30 बजे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पृथ्वीराज, 11.30 बजे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी रजिन्द्र कुमार भाटी, 12.30 बजे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रत्याशी सूरजभान नरवाल, बाद दोपहर 2 बजे निर्दलीय रतनालाल, 3 बजे पीपलस पार्टी आॅफ इंडिया (डैमोकेटिक) के प्रत्याशी वरूण कुमार जागलान तथा सायं 4 बजे इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी सैलजा के चुनाव खर्च का निरीक्षण किया जायेगा। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के साथ साथ मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये राजनैतिक दलों द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधियों पर भी बारीकी से नजर रखें

पंचकूला, 29 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के साथ साथ मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये राजनैतिक दलों द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधियों पर भी बारीकी से नजर रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में सभी राजनैतिक दल पूरी तरह सक्रिय हो चुके है और प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के आदेशों की अनुपालना के लिये गठित की गई सभी टीमें भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कार्य करें। 

उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित स्थलों पर ही जनसभायें की जा सकती है और प्रचार सामग्री चस्पा की जा सकती हैं। किसी भी क्षेत्र में यदि आदेशों की अवहेलना का मामला सामने आता है तो नियमानुसार तुरंत कार्रवाही अमल में लाई जाये। 

उपायुक्त ने कहा कि चुनाव में शराब व धन के प्रयोग को रोकने के लिये वाहनों की चैकिंग के लिये लगाये गये नाके भी पूरी मुस्तैदी से कार्य करें। इन नाकों पर पुलिस के साथ साथ प्रशासन के अधिकारी भी तैनात किये गये है। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसी गतिविधि जो निर्वाचन आयोग के नियमों के विरूद्ध है, उस पर न केवल तुरंत कार्रवाही करें बल्कि वीडियोग्राफी व कागजी कार्रवाही से आवश्यक सबूत भी तैयार करें। उन्होंने कहा कि छटे चरण के मतदान में 10 मई को सायं 5 बजे तक ही चुनाव प्रचार करने की अनुमति है और इसके बाद चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकता। इसके अलावा चुनाव प्रचार के लिये प्रयोग किये जाने वाले लाउड स्पीकर की अनुमति भी प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक है और इस अवधि से पहले अथवा बाद में लाउड स्पीकर का प्रयोग किये जाने पर भी कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।  

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह एक दम्पति को जिनका 12 मई को जन्म दिवस है टी-शर्ट व टोपी से सम्मानित करते हुये। 

पंचकूला 28 अप्रैल

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने आज लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम दौरान जिला के ऐसे मतदाताओं को सम्मानित किया जिनका जन्म दिवस 12 मई है। ऐसे मतदाता को निर्वाचन कार्यालय की ओर से टी-शर्ट व टोपिया देकर सम्मानित किया गया। 

उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार इस तरह का सराहनीय प्रयास किया गया है और यहां प्रयास केवल हरियाणा में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जिलो में कार्यक्रम आयोजित करके ऐसे मतदाता जिनका जन्मदिन लोकसभा चुनाव की तिथि 12 मई को पढता है उन सभी को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तिथि को जन्मे मतदाता लोगों को अधिक से अघिक मतदान करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासो में अपना विशेष योगदान दे और एक अम्बैसडर की भुमिका अदा करे। एस0डी0एम0 पंकज सेतिया ने मतदाताओं को वी0वी0पैट मशीन के उपयोग की जानकारी दी, मतदाताओं को बारी बारी से बुलाकर वी0वी0पैट मशीन से बटन भी दबवाया। 

डाॅ. बलकार सिंह ने कहा कि प्रजातंत्र में चुनाव सबसे बड़ा त्यौहार है और हर मतदाता को हषोल्लास के साथ इस त्यौहार का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढाने के लिये शहरी क्षेत्रो में अधिक जागरूकता की आवश्यकता है क्योकि गांवो की तुलना में शहरों में मतदान प्रतिशत कम रहता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया और कहा कि अपने परिजनों व जान पहचान के लोगों को भी 12 मई को मतदान करने के लिये प्रेरित करें। इसके अलवा अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया ने भी प्रतिभागियों को जिला में मतदान प्रतिशत बढाने में सहयोग देने की अपील की।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त ऐसे मतदाताओं को मतदान कोे प्रोत्साहित करने के साथ साथ अन्य मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया

पंचकूला 27 अपै्रल

एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि 28 अप्रैल को प्रातः 11 बजे सेक्टर-1 पंचकूला स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में ऐसे मतदाताओं के लिये विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिनका जन्म दिवस मतदान के दिन 12 मई को है। 

उन्हांेने बताया कि इस कार्यक्रम में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ऐसे मतदाताओं को मतदान कोे प्रोत्साहित करने के साथ साथ अन्य मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करने के लिये आवश्यक जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर एक प्रश्नोतरी का आयोजन किया जायेगा और प्रश्नों के सही जवाब देने वाले मतदाताओं को उपायुक्त सम्मानित भी करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में 960 ऐसे मतदाता है, जिनका जन्म दिवस 12 मई को है। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी मतदाताओं को सम्बधित क्षेत्र में बूथ लेवल अधिकरी के माध्यम से इस कार्यक्रम के बारे में सूचित कर दिया गया है।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

राजकीय सस्कृति माॅडल सिनियर सकेंडरी स्कूल सेक्टर 20 से जागरूकता रैली को रवाना करते हुये – उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह

प्ंाचकूला 27 अप्रैल

जिला में मतदान प्रतिशत बढाने के लिये आज शहर के अलग-अलग स्थानों पर दस जागरूकता रैलिया निकाली गई। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने सेक्टर 20, स्थित राजकीय संस्कृृति माॅडल सिनियर सकेंडरी स्कूल से बच्चों की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन रैलियों में शामिल बच्चों ने शहर के मुख्य बजारों और आवासीय क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को 12 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया। रैली में शामिल विद्यार्थी मतदान के महत्व पर आधारित स्लांेगन लिखी हुई पट्टिकाए लेकर चल रहे थे और नारे लगाकर मतदाता को जागरूक कर रहे थे।

रैली को रवाना करने से पूर्व उपायुक्त ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि वे अपने परिजनों व परिचित लोगों को वोट डालने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है जिसका नाम मतदाता सूची में शामिल है। मतदाता सूची का अवलोकन चुनाव आयोग अथवा मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा की वैबसाईड पर किया जा सकता है। वोट की जानकारी टोल फ्री नम्बर 1950 से भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों मंे यह देखने को मिला है कि ग्रामीण क्षेत्रो की तुलना में शहरी क्षेत्रों मतदान प्रतिशत कम रहता है, इसलिए शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि मतदान के्रंदों पर पेयजल, शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाए उपलब्ध करवाई जायेगी ताकि मतदाताओें को वोट डालने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा मतदान के सदेंश पर आधारित एक सुन्दर रंगोली भी तैयार की गई थी। एस0डी0एम0 पंकज सेतिया ने विद्यार्थियों से निर्वाचन विषय पर प्रश्न भी पूछे और सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को टी-शर्ट व टोपी देकर प्रोत्साहित किया गया। 

इसके अलावा सेक्टर 12 में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, सेक्टर 7 में एस0डी0एम0 कालका मनीता मलिक, सेक्टर 19 में नगराधीश गगनदीप ंिसंह, सेक्टर 6 में जिला शिक्षा अधिकारी एच0एस0 सैनी ने स्कूली बच्चों की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी प्रकार राजकीय विद्यालय बूढनपुर, अभयपुर, सेक्टर 17 और राजकीय विद्यालय कुण्डी से भी जागरूक रैलिया निकाली गई। इन रैलियों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकरी, उप जिला शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंजौर व रायपुररानी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।  

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 में जिला पंचकूला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे

पंचकूला, 26 अप्रैल-

एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 में जिला पंचकूला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के तहत 27 अप्रैल को पंचकूला जिला के मुख्य विद्यालयों से जागरूकता रैलियां निकालकर शहरवासियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों की रैलियों के इस कार्यक्रम में 27 अप्रैल को प्रातः 9 बजे उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह सेक्टर-20 स्थित राजकीय संस्कति माॅडल स्कूल से रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी दिन प्रातः 9 बजे ही सेक्टर-12 स्थित सार्थक माॅडल स्कूल से अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, सेक्टर-19 स्थित राजकीय विद्यालय से नगराधीश गगनदीप सिंह, सेक्टर-7 स्थित राजकीय विद्यालय से एसडीएम कालका श्रीमती मनीता मलिक, सेक्टर-6 स्थित राजकीय विद्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी जागरूकता रैलियों को रवाना करेंगे। इसके अलावा राजकीय विद्यालय अभयपुर, बुढ़नपुर, कुंडी तथा सेक्टर-17 स्थित राजकीय विद्यालयों से शिक्षा विभाग के अधिकारी ऐसी रैलियों को रवाना करेंगे। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

दिव्यांग मतदाताओं के लिये मतदान केंद्रों में रहेगी व्हीलचेयर की सुविधा-उपायुक्त

पंचकूला, 26 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिये सुविधा प्रदान करने हेतू सभी मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला में 252 स्थानों पर 410 मतदान केंद्र स्थापित होंगे और सभी 252 भवनों में व्हीलचेयर की सुविधा रहेगी।

 डाॅ0 बलकार सिंह दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं की समीक्षा के लिये जिला सचिवालय में आयोजित अधिकारियों व बैंक अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला आग्रणी बैंक प्रबंधक के माध्यम से सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की सुविधा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की पहचान की जा चुकीी हैं और मतदाता सूचियों में ऐसे मतदाताओं की संख्या 2077 है। उन्होंने कहा कि जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये गये है कि वे ऐसे मतदाताओें को मतदान केंद्रों पर आवश्यक मार्गदर्शन व सहयोग के लिये गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से स्वैच्छिक कार्यकर्ता भी तैनात करें।

उपायुक्त ने कहा कि सभी दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क करके उनसे जानकारी ली जा रही है और जिन दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पंहुचने के लिये परिवहन सुविधा की आवश्यता होगी, उन्हें यह सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ साथ शौचालय, पेयजल व अन्य आवश्यक सुविधाओं का भी प्रबंध किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों व बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने सभी प्रबंध समय से पूरा करें ताकि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं के लिये ये सुविधा सुनिश्चित हो सके। 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, निर्वाचन व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करके जिला में स्थित सभी ढाबों, रेस्टोरेंट तथा इस तरह के पकवान बेचने वाले अन्य स्थलों को रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किये

पंचकूला, 26 अप्रैल-

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करके जिला में स्थित सभी ढाबों, रेस्टोरेंट तथा इस तरह के पकवान बेचने वाले अन्य स्थलों को रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किये है। 

जारी किये गये आदेशों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पिछले दिनों जिला में ऐसे स्थानों पर झगड़े इत्यादि की घटनाये सामने आई है। उन्होंने बताया कि जिला में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने और इस तरह की घटनाओं की पुर्नावर्ति को रोकने तथा असामाजिक तत्वों और अपराधिक किस्म के लोगों द्वारा ऐसे स्थनों का इस्तेमाल करने की संभावनों को रोकने के लिये यह आदेश जारी किये गये है। 

उन्होंने बताया कि सभी ढाबा, रैस्टोरेंट और अन्य पकवान इत्यादि बेचने वाले ऐसे स्थानों को रात्रि 12  बजे से सुबह 8 बजे तक बंद रखना होगा। इसके अलावा ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना भी अनिवार्य किया गया है। यह सीसीटीवी कैमरे ऐसे स्थानों पर लगे होने चाहिए जहां से भोजन तैयार किये जाने वाले स्थान, ग्राहको के बैठने वाले स्थान तथा वाहन खड़े करने के स्थान की रिकार्डिंग हो सके। ऐसे कैमरों की कम से कम 30 दिन की रिकार्डिंग को स्टोर करने की क्षमता होना भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और 23 जून तक प्रभावी रहेगे। उन्होंने यह भी कहा कि आदेशों की अवेहलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।  

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये आयोजित किये जायेेंगे जागरूकता कार्यक्रम-उपायुक्त

पंचकूला, 25 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में कार्यक्रमों के प्रबंधों के लिये अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में जिला पंचकूला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के तहत 27 अप्रैल को पंचकूला जिला के मुख्य विद्यालयों से जागरूकता रैलियां निकालकर शहरवासियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। इसके अलावा 28 अप्रैल को प्रातः 11 बजे सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में ऐसे मतदाताओं के लिये विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिनका जन्मदिवस 12 मई को है।

डाॅ0 बलकार सिंह आज लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में इन कार्यक्रमों के प्रबंधों के लिये अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। स्कूली बच्चों की रैलियों के इस कार्यक्रम में 27 अप्रैल को प्रातः 9 बजे उपायुक्त सेक्टर-20 स्थित राजकीय संस्कति माॅडल स्कूल से रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी दिन प्रातः 9 बजे ही सेक्टर-12 स्थित सार्थक माॅडल स्कूल से अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, सेक्टर-19 स्थित राजकीय विद्यालय से नगराधीश गगनदीप सिंह, सेक्टर-7 स्थित राजकीय विद्यालय से एसडीएम कालका श्रीमती मनीता मलिक, सेक्टर-6 स्थित राजकीय विद्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी जागरूकता रैलियों को रवाना करेंगे। इसके अलावा राजकीय विद्यालय अभयपुर, बुढ़नपुर, कुंडी तथा सेक्टर-17 स्थित राजकीय विद्यालयों से शिक्षा विभाग के अधिकारी ऐसी रैलियों को रवाना करेंगे। 

एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि 28 अप्रैल को प्रातः 11 बजे सेक्टर-1 पंचकूला स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में ऐसे मतदाताओं के लिये विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिनका जन्म दिवस मतदान के दिन 12 मई को है। इस कार्यक्रम में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ऐसे मतदाताओं को मतदान के लिये प्रोत्साहित करने के साथ साथ अन्य मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करने के लिये आवश्यक जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर एक प्रश्नोतरी का आयोजन किया जायेगा और प्रश्नों के सही जवाब देने वाले मतदाताओं को उपायुक्त सम्मानित भी करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में 960 ऐसे मतदाता है, जिनका जन्म दिवस 12 मई को है। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेंहू का खरीद कार्य सुचारू रूप से जारी है

पंचकूला, 25 अप्रैल-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेंहू का खरीद कार्य सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल तक तीनों अनाज मंडियों बरवाला, पंचकूला व रायपुररानी में 25976 टन गेंहू की खरीद की जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि इस अवधि में बरवाला अनाजमंडी में 13165 टन, पंचकूला अनाजमंडी में 5556 टन और रायपुररानी अनाजमंडी में 7255 टन गेंहू खरीदी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गेंहू की खरीद हैफेड और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को हैफेड द्वारा 20420 टन तथा हरियाणा भंडारण निगम द्वारा 5556 टन गेंहू की खरीद की गई है। उन्होनंे खरीद एजेंसियों को निर्देश दिये कि वे खरीदे गये अनाज की मंडियों से शीघ्र उठवाना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को अपनी फसल डालने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।