Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकूला विधानसभा में चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण- उपायुक्त, और एस.डी.एम ने दिये आवश्यक दिशा- निर्देश

पंचकूला 7 मई-

लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिये तैनात किये गये कर्मचारियों को आज मतदान से जुड़े सभी पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया। इन्द्रधनुष आॅडीटोरियम सेक्टर 5 में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में आज मंगलवार को पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के स्टाफ को प्रातः व सांयकालीन सत्र में इस तरह का प्रशिक्षण दिया गया। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने उपास्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बेहतर कार्यप्रणाली के लिये सम्बधित कार्य का सही ज्ञान होना जरूरी है, चुनाव में तैनात हर कर्मचारी व अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है, सब को अपना दायित्व अच्छे से निभाकर चुनाव को सम्पन्न करवाना है। उन्होंने कहा कि मतदान केद्रों पर तैनात कर्मचारी निष्पक्षता से कार्य करे और उनके व्यवहार में निष्पक्षता नजर भी आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डयूटी के दौरान किसी भी राजनैतिक दल की मेहमान नवाजी स्वीकार न करें। उन्होंने कहा कि यह सूनिश्चित करे कि चुनाव आरम्भ होने से पहले माँक पोल जरूर होना चाहिए और बैल्ट यूनिट पर अंकित सभी प्रत्याशियों को माँक पोल के दौरान वोट डालकर जरूर देखे और यहा पूरी प्रक्रिया विभिन्न पार्टियों के चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में होनी चाहिए। उन्होने चुनाव डयूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

उन्होंने आगे कहा कि कर्मचारी प्रशिक्षण के दौरान अपने हर सदेंह का निवारण करे ताकि उन्हे मतदान के दिन कोई परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि यदि कही कोई दिक्कत आती है तो तुरंत सैक्टर आॅफिसर या जोनल मैजिस्ट्रेट से सम्पर्क करे। उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मियों के सहयोग के लिये प्रशासन के सभी अधिकारी तत्पर व उपलब्ध रहेगें। एस.डी.एम पंकज सेतिया ने बताया कि तैनात किये गये सभी कर्मियों को प्रथम चरण के प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया तथा ई.वी.एम व वी.वी.पैट के संचालन की विस्तृृत जानकारी दी जा चुकी है और अब द्वितीय चरण में उसी प्रक्रिया को दौहराया जा रहा है ताकि कही भी गल्ती की गुंजाईश न रहे। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ने मतदान आरम्भ करवाने से पूर्व किये जाने वाले माँक पोल, मतदान के दौरान टैंडर वोट, चैलेंज वोट, मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ई.वी.एम को सील करने, पीठासीन अधिकारी द्वारा फाॅर्म 17 सी में दी जाने वाली जानकारी, मतदान समाप्ति पर भरे जाने वाले दस्तावेज सहित पूरी मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृृत जानकारी दी गई। इसके अलावा अलग-अलग समूहों में ई.वी.एम व वी.वी.पैट के संचालन की व्यवाहरिक जानकारी भी गई।

इस कार्यक्रम में एस.डी.एम पंकज सेतिया, एस.डी.एम कालका मनीता मलिक, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पुनिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर किया तीखा वार, कहा इस देश को शंहशाह की नहीं लोकतंत्र की जरुरत है, संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने की कोशिश कर रही है सरकार

अम्बाला।  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को अम्बाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि इस देश को शंहशाह की नहीं लोकतंत्र की जरुरत है। खुद प्रधानमंत्री लोकतंत्र की हत्या करने में जुटे हैं। योजनाबद्ध तरीके से संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने की कोशिश हो रही है। मगर कांग्रेस कभी ऐसा होने नहीं देगी। प्रियंका यहां गांधी मैदान में आयोजित बड़ी कांग्रेस रैली को संबोधित कर रही थी। राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा की जीत के लिए उन्होंने लोगों से रोजगार, विकास, किसान व सर्वसमाज के हितों के मद्देनजर कांग्रेस को वोट देने की अपील भी की।

बरियानी खाने व ढोल बजाने से काम नहीं चलेगा

प्रियंका गांधी ने सीधेतौर पर पीए नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि इस देश के युवाओं को रोजगार की जरुरत है। किसान को उसकी फसल के सही दामों की फिक्र है। महिलाओं को अपना  हक चाहिए। जीएसटी व नोटबंदी की वजह से व्यापार चौपट हो चुका है। व्यापारियों को इस मुश्किल समय से निकालने की जरुरत है। उन्होंने इस बात पर गहरा दुख जताया कि पीएम मोदी देश की बुनियादी जरुरतों को पूरा करने की बजाय पाकिस्तान में बरियानी खाने व जापान में ढोल पीट रहे हैं। चीन में वहां के प्रधानमंत्री से गले मिलकर झूठी वाहवाही दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब खोखले वायदों में आने वाली नहीं है। लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश हो रही है। नागरिक हितों को सुरक्षित रखने वाले तंत्र से छेड़छाड़ हो रही है।

न रोजगार मिला न कालाधन वापिस

प्रियंका गांधी ने कहा कि पांच साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को सालाना रोजगार देने की बात कही थी। मगर मैं पूरे उत्तरप्रदेश घूम कर युवाओं से पूछकर थक गई कि क्या उन्हें रोजगार मिला? प्रियंका ने कहा कि अभी तक उन्हें एक भी ऐसा युवा नहीं मिला जिसे मोदी सरकार ने रोजगार दिया हो। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देशभक्ति का गुणगान किया गया था। देश की जनता को यह कहा गया था कि नोटबंदी होने से विदेशों में जमा काला धन वापिस आएगा। मगर काला धन वापिस आने की बजाय छोटे-छोटे कारोबार पूरी तरह खत्म हो गए।  उन्होंने कहा कि देश को शहंशाह की नहीं लोकतंत्र की जरूरत है। देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। देश पूछ रहा है कि मोदी जी आपने जो 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था। देशभर में 22 लाख सरकारी पद अभी भी खाली पड़े हैं।

हमारी न्याय योजना बदलेगी तकदीर


प्रिंयका गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक साल की कसरत के बाद न्याय योजना को लांच किया। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्रियों के जरिए यह योजना तैयार की गई। इस योजना से देश के पांच करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों की तकदीर बदलेगी। सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफ होगा। साथ ही उनके विकास के लिए किसान बजट की व्यवस्था की जाएगी। सत्ता में आने के एक साल के भीतर 24 लाख खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि बारहवीं तक लड़कियों को स्कूल में निशुल्क शिक्षा मिलेगी। तथा सरकारी अस्पतालों में बेहतर उपचार की भी व्यवस्था की जाएगी।

सैलजा ने भी किया वार 

यहां अपने संबोधन में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला किया। सैलजा ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण हर नागरिक परेशान है। भाजपा ने किसान, व्यापारी, आम नागरिक, युवा व महिलाओं के साथ भी धोखा किया। न किसानों के फसलों के दाम दोगुने हुए। न ही उनका कर्ज माफ हुआ। जीएसटी व नोटबंदी ने व्यापारियों को बर्बाद कर दिया। 

दादी-पिता व मां भी कर चुकी रैली

कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के लिए प्रियंका गांधी ने जिस ऐतिहासिक गांधी मैदान में रैली की। इसी मैदान में कभी उनकी दादी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति स्वर्गीय इंदिरा गांधी पिता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी व मां सोनिया गांधी भी रैली कर चुकी हैं। इसी मैदान पर अब गांधी परिवार से जुड़ी प्रियंका गांधी ने भी रैली कर नया अध्याय लिख दिया है। इससे पहले  प्रियंका की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम ने पिछले दो दिन से यहां डेरा डाला हुआ था।  रैली स्थल और आस-पास पुलिस के जवान तैनात किए थे। जाम की स्थिति से बचने के लिए ट्रैफिक को  डायवर्ट किया गया था।  तय कार्यक्रम के अनुसार प्रियंका गांधी दोपहर बाद अंबाला से हेलीकॉप्टर में पहुंची थी।


फिर आधा किलोमीटर तक किया रोड शो

वापिस जाने से पहले प्रिंयका रैली में आई महिलाओं से हाथ मिलाने लगी। इस दौरान चारों तरफ से लोगों की भीड़ उमड़ आई। तब गाड़ी से उतरकर प्रियंका भी लोगों के साथ सड़क पर पैदल चल पड़ी। देखते ही देखतक उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर लोगों का हुजुम उमड़ आया। प्रियंका से मिलने के लिए रैली में आई हर महिला  हाथ मिलाने के लिए बेकरार दिखी। खुद राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने प्रियंका की महिलाओं से मुलाकात करवाई।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

खर्च पर्यवेक्षक डाॅ. मनदीप सिह लोकसभा चुनाव लड रहे उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की जांच करते हुये।

पंचकूला 6 मई।

अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के खर्च पर्यवेक्षक डाॅ. मनदीप सिह ने लोकसभा चुनाव लड रहे उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की जांच की। उन्होंने खर्च निरीक्षण प्रक्रिया में शामिल न होने के कारण चार प्रत्याशियों को नोटिस जारी किये गये है। डाॅ. मनदीप सिंह ने बताया कि जिन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है उनमें कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के अरूण कुमार, निर्दलीय अरूण कुमार बेटा मामचन्द रत्तुवाला और सूरजभान शामिल है। यह निरीक्षण 4 से 6 मई तक यह निरीक्षण लोक निर्माण विश्राम गृृह सैक्टर 1 में किया गया है। उन्होंने बताया इससे पहले प्रथम चरण के निरीक्षण में यमुनानगर में प्रत्याशियों का खर्च जांचा जा चुका है और तीसरे चरण में यह निरीक्षण अम्बाला में 9,10 व 11 मई को किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि चुनाव लड रहे प्रत्याशियों को अपने चुनावी खर्च  का ब्यौरा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान नियमित रूप से तीन बार देना अनिवार्य है। इसके तहत दूसरी बार पंचकूला के लोक निर्माण विभाग में सभी गठित टीमों ने चुनावी खर्चे का निरीक्षण किया। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति एक रूपया प्रति पेज के हिसाब से नोडल खर्च सेल से किसी भी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के चुनावी खर्च के बारे में जानकारी ले सकते है, यह खर्च सी.ई.ओ हरियाणा साईट पर अपलोड कर दिया जायेगा ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्मीदवार का चुनावी खर्च जब चाहे देख सकता है।

उन्होंने बताया कि अम्बाला संसदीय क्षेत्र में गठित टीमों द्वारा रैली, टैंट, कुर्सी, गाड़ियां, जलपान आदि के खर्चे का ब्यौरा वीडियो व्यूविंग टीमों के द्वारा लिया जा रहा है तथा उसे शैडो रजिस्टर में अनुमानित रूप से लिखा जाता है। उसके बाद उम्मीदवार के चुनावी खर्च से मिलान किया जाता है ताकि उम्मीदवार चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार 70 लाख रुपए से अधिक खर्च न कर सके। यदि वह चुनावी खर्च आपस में मेल खाता है तो ठीक है, अन्यथा खर्च अधिक होने की स्थिति में उम्मीदवार को नोटिस जारी किया जाता है। यदि नोटिस का निर्धारित अवधि में जवाब देता है तो उसे चुनाव प्रचार के दौरान बनाई गई वीडियो से संतुष्ट किया जाता है और जवाब न देने की स्थिति में वह चुनावी खर्च में शामिल किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह चुनावी खर्च की दरें एजेंटों की सलाह  से ही तय की जाती है।   

उन्होंने बताया कि अगर यह प्रत्याशी अगली बार भी अनुपस्थित रहे तो यह मान लिया जाएगा कि वह चुनावी खर्च रजिस्टर का रखरखाव नहीं कर रहे। इसके लिए उस पर केस दर्ज कर सीआरपीसी की धारा 171 के तहत उसकी सारी परमिशन वापिस कर ली जाएगी। चुनावी खर्च रजिस्टर का रखरखाव करने में असफल रहने पर उम्मीदवार को 3 साल के लिये चुनाव लडने के अयोग्य घोषित भी किया जा सकता है। चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने कहा कि पंचकूला के नागरिक किसी भी प्रकार की चुनाव संबधी शिकायत सी विजल पर कर सकते है। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी  शिकायते की जा सकती है। अब तक संसदीय क्षेत्र में सी विजल पर कुल 2276 शिकायतें आई हैं इनमें से 2203 ठीक पाई गई जिनका 100 घण्टें में समाधान सुनिश्चित किया गया। उन्होंने बताया कि पंचकूला में केवल 64 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से 48 सही पाई गई। पंचकूला के नागरिक सी विजल का कम प्रयोग कर रहे हैं।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकूला की जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी श्रीमति सोनिया सभ्रवाल ने बताया कि अक्षय तृतीया के मौके पर होने वाले बाल विवाहों पर पैनी नजर रखी जाएगी

पंचकूला 06 मई 

पंचकूला की जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी श्रीमति सोनिया सभ्रवाल  ने बताया कि अक्षय तृतीया के मौके पर होने वाले बाल विवाहों पर पैनी नजर रखी जाएगी और यदि बाल विवाह की कोई सूचना मिलेगी तो उस पर तुरन्त कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी। 

उन्होंने बताया कि समाज में अक्षय तृतीया पर बाल विवाह की परम्परा रही है। इस बुराई को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश है। उन्होंने कहा कि यदि जिला में किसी व्यक्ति को बाल विवाह की कोई सूचना या जानकारी मिले तो वे इसकी जानकारी जिला प्रशासन अथवा पुलिस को दे सकते है। उन्होने विवाह आयोजन से सम्बन्धित धार्मिक स्थलों, समाज के मौजिज व्यक्तियों, सरपंचों, पार्षदों व नम्बरदारो से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में बाल विवाह जैसी घटनाओं पर नजर रखे और ऐसी घटनाओं को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। बाल विवाह में शामिल होने वाले लोगो के विरूद्ध दो साल की जेल और एक लाख रूपये जुमाने की सजा का प्रावधान है।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

चुनाव डयूटी पर तैनात कमियों को दिया गया प्रशिक्षण- उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त और एस.डी.एम ने दिये आवश्यक निर्देश

पंचकूला 6 मई-

लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिये तैनात किये गये कर्मचारियों को आज मतदान से जुड़े सभी पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया। इन्द्रधनुष आॅडीटोरियम सेक्टर 5 में आयोजित इस दो दिवसीय इस कार्यक्रम में आज कालका विधानसभा क्षेत्र के स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया और कल मंगलवार को पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के स्टाफ को प्रातः व सांयकालीन सत्र में इस तरह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने उपास्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बेहतर कार्यप्रणाली के लिये सम्बधित कार्य का सही ज्ञान होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान केद्रों पर तैनात कर्मचारी निष्पक्षता से कार्य करे और उनके व्यवहार में निष्पक्षता नजर भी आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डयूटी के दौरान किसी भी राजनैतिक दल की मेहमान निवाजी स्वीकार न करें। उन्होंने कहा कि यह सूनिश्चित करे कि चुनाव आरम्भ होने से पहले माँक पोल जरूर होना चाहिए और बैल्ट यूनिट पर अंकित सभी प्रत्याशियों को माँक पोल के दौरान वोट डालकर जरूर देखे और यहा पूरी प्रक्रिया विभिन्न पार्टियों के चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में होनी चाहिए। उन्होने चुनाव डयूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने चुनाव डयूटी पर तैनात किये गये कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मतदान प्रक्रिया को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये मतदान से जुड़े हर पहलु की जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी प्रशिक्षण के दौरान अपने हर सदेंह का निवारण करे ताकि उन्हे मतदान के दिन कोई परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि यदि कही कोई दिक्कत आती है तो तुरंत सैक्टर आॅफिसर या जोनल मैजिस्ट्रेट से सम्पर्क करे। उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मियों के सहयोग के लिये प्रशासन के सभी अधिकारी तत्पर व उपलब्ध रहेगें। एस.डी.एम पंकज सेतिया ने बताया कि तैनात किये गये सभी कर्मियों को प्रथम चरण के प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया तथा ई.वी.एम व वी.वी.पैट के संचालन की विस्तृृत जानकारी दी जा चुकी है और अब द्वितीय चरण में उसी प्रक्रिया को दौहराया जा रहा है ताकि कही भी गल्ती की गुंजाईश न रहे। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ने मतदान आरम्भ करवाने से पूर्व किये जाने वाले माँक पोल, मतदान के दौरान टैंडर वोट, चैलेंज वोट, मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ई.वी.एम को सील करने, पीठासीन अधिकारी द्वारा फाॅर्म 17 सी में दी जाने वाली जानकारी, मतदान समाप्ति पर भरे जाने वाले दस्तावेज सहित पूरी मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृृत जानकारी दी गई। इसके अलावा अलग-अलग समूहों में ई.वी.एम व वी.वी.पैट के संचालन की व्यवाहरिक जानकारी भी गई।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एस.डी.एम पंकज सेतिया, एस.डी.एम कालका मनीता मलिक, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पुनिया संिहत अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

गन्ना व पोपुलर किसानों की बर्बादी के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार, पहले नोटबंदी फिर जीएसटी ने व्यापारियों को किया बर्बाद, राज्यसभा सांसद सैलजा बोली इस चुनाव में जनता देगी भाजपा को शिकस्त

विकास के मामले में पूरी तरह पिछड़े संसदीय क्षेत्र के लिए सीधेतौर पर भाजपा सांसद जिम्मेदार, मेरी योजनाओं का श्रेय लेने के लिए जनता को कर रहे हैं गुमराह, काम न करने के कारण झेलना पड़ रहा है हर जगह विरोध

जगाधरी-  कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने रविवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में डेढ़ दर्जन जनसभाएं की। जनसभाओं में जुट रही रिकार्ड भीड़ से ये साफ  नजर आ रहा है कि इस बार जनता भाजपा को शिकस्त् देने का मूड बना चुकी है। सैलजा भी जनविरोधी नीतियों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रही हैं । पिछले पांच सालों में आर्थिक रुप से पूरी तरह पिछड़ चुके संसदीय क्षेत्र के लिए सैलजा ने सीधेतौर पर भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया को जिम्मेदार ठहराया। सैलजा ने कहा कि अगर संजीदगी से वे काम करते तो पांच साल में इस इलाके की तस्वीर बदल सकती थी। मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। आम जनता से लेकर किसान व व्यापारियों को रोजी रोटी चलाना मुश्किल हो गया है। युवा रोजगार के भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना ही देश के अति गरीब पांच करोड़ परिवारों के आर्थिक हालात बदलेगी।

किसान व व्यापारी कर दिए बर्बाद

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि जगाधरी-यमुनानगर मैटल उद्वोग के साथ पोपुलर व गन्ने की पैदावार के लिए देशभर में मशहूर हैं।मगर केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों किसान व व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है। न तो किसानों को पोपुलर व गन्ने की फसलों के सही दाम मिल पा रहे हैं। न ही गन्ना मिल गन्ने की सही समय पर पेमेंट कर रहा है। इसकी वजह से किसान आर्थिक तौर पर कतई पिछड़ चुका है। इसी तरह पहले नोटबंदी फिर जीएसटी ने यहां के मैटल व प्लाइवुड इंडस्ट्री  की कमर तोड़कर रख दी।  मुश्किल हालात में व्यापारी कारोबार करने को मजबूर हैं। इसी वजह से यहां  हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में सरकार ने न गन्ने के रेट बढ़ाए न ही पोपुलर के दामों में किसी तरह की बढ़ौतरी की। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस राज में पोपुलर व गन्ना किसान मालामाल था। लेकिन भाजपा राज में धीरे धीरे सब बर्बाद हो रहा है।

काम करते तो शर्मिदंगी न झेलनी पड़ती

राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने अपने दस के कार्यकाल में करवाए कार्यों का भी यहां विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में मैंने इलाके को आर्थिक तौर पर संपन्न करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।  मगर अब जगाधरी के साथ यमुनानगर, साढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह पिछड़ गए। सैलजा ने बताया कि 20 करोड़ की लागत से छछरौली ब्लॉक में सरकारी कॉलेज व साढ़ौरा में इंस्टीच्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की स्थापना करवाई। छछरौली में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए करीब 77 करोड़ रुपए मंजूर करवाए। बुडिया से खदरी व देवधर तक सड़क निर्माण के लिए करीब 36 करोड़ रुपए का बजट जारी किया था। यमुना नहर से कलानौर तक हाइवे की मरम्मत के लिए दस करोड़ व रेलवे स्टेशन यमुनानगर से पुराना हमीदा तक ओवरब्रिज के लिए पांच करोड़ रुपए भी मैंने ही मंजूर करवाए थे। जगाधरी व साढ़ौरा में महिला पोलिटेक्निक, आंगनवाड़ी केंद्र, पीएचसी व सीएचसी के निर्माण के लिए भी करीब 20 करोड़ रुपए का बजट मंजूर करवाया था। यमुनानगर से साढ़ौरा वाया नारायणगढ़ होते हुए चंडीगढ़ तक रेलवे लाइन के लिए भभी 879 करोड़ के बजट को भी मैंने ही मंजूरी दिलवाई थी। सैलजा ने कहा कि क्षेत्र से संसदीय क्षेत्र से सांसद रतनलाल कटारिया पूरे पांच साल तक गायब रहे। मगर अब चुनाव आते ही वे मेरी योजनाओं को अपना बताकर श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुद के विकास की बजाय वे पीएम मोदी के नाम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं। अगर उन्होंने इलाके के लिए कुछ किया होता तो शायद उन्हें पीएम के नाम पर वोट मांगने की जरुरत नहीं पड़ती।

अवैध खनन को लेकर साधा निशाना

सैलजा ने अवैध खनन को लेकर भी भाजपा के कई सफेदपोशों पर निशाना साधा। सैलजा ने कहा कि पांच साल पहले यह इलाका पूरी तरह खुशहाल था। मगर अब अवैध खनन की वजह से पूरे देश में बदनाम हो चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई सफेदपोश गौरखधंधे से खुद को मालामाल कर रहे हैं। मगर जनता के बीच खुद को पाक साफ बताते हैं। सैलजा ने कहा कि सत्ता में आने पर इन लोगों की दुकानदारी बंद की जाएगी। कानूनी खनन की ही मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने मंच से न्याय योजना का भी  जिक्र किया। सैलजा ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस देश के पांच करोड़ अति गरीब परिवारों को न्याय योजना का लाभ देगी। इन परिवारों के 25 करोड़ लोगों के खाते में सलाना 72 हजार रुपए जमा करवाए जाएंगे। ताकि ये लोग आर्थिक तौर पर संपन्न हो सके। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से मैदान में डटने के आदेश दिए ताकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकें। उन्होंने हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को मजबूती से डटने की बात कही।

हर जगह सैलजा का लोगों ने शानदार अभिनंदन किया। यह भरोसा दिलाया कि उनकी हर वोट सैलजा को मिलेगी। हर जगह सैलजा जिंदाबाद व राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगे। कई जगह ढोल नगाड़े की थाप पर स्वागत हुआ।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकूला में टोल प्लाजा पर गर्मी के मौसम में पानी पिलाकर राहगिरों को वोट डालने की अपील करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बलकार सिंह व अन्य अधिकारी।

पंचकूला 5 मई।

जिला में कोई भी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने से न चूके। इसके लिए जिला प्रशासन ने स्वीप कार्यक्रम के तहत गर्मी के मौसम में वोट छबील लगाकर हर राहगिर को न केवल पानी पिलाया बल्कि उन्हें अगले रविवार 12 मई को प्रातः 7 से 6 बजे तक अपने वोट डालने का अनुरोध भी किया।  

जिला में कोई भी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने से न चूके। इसके लिए जिला प्रशासन ने स्वीप कार्यक्रम के तहत गर्मी के मौसम में वोट छबील लगाकर हर राहगिर को न केवल पानी पिलाया बल्कि उन्हें अगले रविवार 12 मई को प्रातः 7 से 6 बजे तक अपने वोट डालने का अनुरोध भी किया।  

स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने जिला में हाउसिंग बोर्ड चौक व मौली चौकी पर भी स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर गर्मी के मौमस में लोगों को स्वच्छ एवं ठण्डा जल पिलाया ओर उनको मताधिकार के प्रति सचेत किया। पंचकूला मंे 25 हजार कप निर्वाचन आयोग द्वारा पानी पिलाने के लिए भेजे गए जिनमें नागरिकों को प्रशासन के कई अधिकारियों ने गर्मी के मौसम में पानी पिलाकर पुण्य का कार्य किया ओर वोट की महता के बारे में भी जागरूक किया। 

स्वीप कार्यक्रम की महता

जिला निवार्चन अधिकारी डा. बलकार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी नागरिक अपने मत का प्रयोग करने से न चूके। उन्हें पानी पिलाकर 12 मई को वोट करने के बारे जानकारी दी गई ताकि नागरिक याद रख सकें। इसके अलावा स्वीप कार्यक्रम के तहत नागरिकों को रिमाईंड करवाने के लिए वोट एसिसटेंट ऐप भी लांच किया गया है। यह ऐप एन्ड्रायड फोन पर डाउनलोड करना होता है। इसके बाद वह मतदान केन्द्र के साथ मैपिंग के बारे में भी अवगत करवाएगा तथा फोन पर बार बार रिमांईडर डालकर वोट डालने के लिए भी जानकारी देता रहेगा तथा मतदान करने के लिए लाईन में कितने मतदाता हैं तथा कितने मतदाताओं ने वोट डाल लिए। इस तरह की सभी जानकारी देगा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ एसडीएम पंकज सेतिया, मनीता मलिका, नगराधीश गगनदीप, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, चुनाव तहसीलदार सुरेश कुमार, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य शिवराज, कार्यकारी अभियंता जरनैल सिंह, अजय कुमार सहित कई अधिकारियों ने स्वीप कार्यक्रम में भाग लिया।  

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पतंजलि पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नेचर कैंप, गांव थापली, मोरनीहिल्ल, पंचकूला में

भारत स्वाभिमान न्यास, चंडीगढ़ ट्रिसिटी अपने सभी जिला प्रभारियों की एडवांस योग एवं प्रबंधन पर नेचर कैंप, थापली, मोरनीहिल्ल, पंचकूला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 05 मई -2019 को करने जा रहा है|  इस कार्यशाला में खरड़-कुराली, डेराबस्सी, जीरकपुर, मोहाली, चंडीगढ़ एवं रायपुररानी, MDC मनीमाजरा, पिंजौर -कालका एवं पंचकूला से लगभग 60 पतंजलि के विभिन्न संगठनों के प्रभारी प्रतिभागिता करेगें| 

सोशल मीडिया राज्य प्रभारी श्री तेजपाल सिंघल जी ने जानकारी प्रदान की कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अपने प्रभारियों को एडवांस योग एवं संगठन प्रबंधन की जानकारी से अवगत करवा कर संगठन को मजबूती प्रदान करना है| इस कार्यशाला में मुख्य व्यक्ति भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी भाई नविन जी, युवा भारत के राज्य प्रभारी भाई जनक जी एवं पतंजलि के राज्य प्रभारी श्री विनोद जी तथा भारत स्वाभिमान के सरक्षंक श्री अजब जी प्रतिभागिता करेगें| 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कांग्रेस प्रत्याशी सैलजा की तीसरी जीत के लिए प्रियंका गांधी उतरेंगी मैदान में, 7 को गांधी ग्राउंड में होगी बड़ी रैली, सैलजा बोली पीएम मोदी व सांसद जनता से 5 साल बोलते रहे झूठ,अब करना होगा सच का सामना

अम्बाला :

कहा अब जुमलेबाजी से काम नहीं चलेगा, पांच साल तक पीएम मोदी व सांसद बोले रहे झूठ, काम किया होता तो विरोध का सामना न करना पड़ता


अम्बाला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के लिए अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी प्रचार करेंगी। इसके लिए 7 मई को अम्बाला छावनी के गांधी ग्राउंड में बड़ी चुनावी रैली रखी गई है। प्रिंयका के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह भी चरम पर दिख रहा है। प्रचार के दौरान खुद कुमारी सैलजा कार्यकर्ताओं को प्रस्तावित रैली में पुरजोर तरीके से हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। शुक्रवार को सैलजा ने एक दर्जन से ज्यादा नुक्कड़ सभाओं के जरिए एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। साथ ही सांसद रतनलाल कटारिया की कार्यशैली पर सवाल उठाए। सैलजा ने कहा कि जुमलेबाजी करने वालों को अब जनता जवाब देगी।


तीसरी जीत के साथ इतिहास रचेंगी सैलजा


अम्बाला लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरी सैलजा जीत के साथ इतिहास रचेंगी। इसी वजह से उन्होंने अपने लक्की ग्राउंड में तीसरी रैली रखी है। इस ग्राउंड में पहले दो बार सोनिया गांधी राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा के लिए रैली कर चुकी हैं। दोनों ही बार सैलजा जीत हासिल कर केंद्र की यूपीए सरकार में मंत्री बनी थी। अब तीसरे बार प्रिंयका गांधी गांधी ग्राउंड पहुंच रही हैं। 7 मई को होने वाली इस रैली के लिए कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरु कर दी है। शुक्रवार को प्रचार के दौरान खुद सैलजा ने ग्रामीणों के साथ वकीलों को भी रैली में हिस्सा लेने का आग्रह किया।


न किसान का कर्ज माफ हुआ न जनता को सुविधाएं


प्रचार के दौरान शुक्रवार को सैलजा ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले भाजपा जनता से झूठ बोलकर सत्ता में आई थी। तब खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों का कर्ज माफ करने के साथ युवाओं को भी हर साल दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी। मगर न तो बेचारे किसान का कर्ज माफ हुआ न ही युवाओं को रोजगार मिल पाया। उन्होंने कहा कि जिस देश का प्रधानमंत्री सरेआम झूठ बोल रहा है ऐसे में वह देश तरक्की कैसे कर सकता है। सैलजा ने कहा कि भाजपा ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने के साथ स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने, दलितों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने, महिलाओं को सम्मान अधिकार देने व व्यापारियों को कारोबारी सुविधाएं देने का भी वायदा किया था। मगर पांच साल में एक भी वायदा सरकार पूरा नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि जनता इस बार उनके झूठ को समझ चुकी है। इसी वजह से अब ये लोग जनता को राष्ट्रवाद व देश की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर उलझाकर अपना हित साधने की कोशिश कर रहे हैं। सैलजा ने कहा कि अगर सांसद रतनलाल कटारिया ने संसदीय क्षेत्र के लिए काम किया होता तो उन्हें हर जगह विरोध का सामना न करना पड़ता। उन्होंने कहा कि झूठी बातों से काम होने वाला नहीं है। अब जनता को जवाब देना होगा। मेरी योजनाओं पर अपना नाम लिखने से काम नहीं चलेगा। 

 
कपड़ा कारोबार को भी हुआ नुकसान


सैलजा ने कहा कि पहले नोटबंदी फिर जीएसटी की वजह से देश के सभी कारोबार आर्थिक दिक्कतों से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कपड़ा कारोबार को भी जीएसटी की वजह से बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। छोटे उधोग धंधे खत्म हो गए। कारोबारियों को अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रह है। सैलजा ने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस इन व्यापारियों को राहत देगी। जीएसटी को सरल बनाया जाएगा ताकि कागजी कार्रवाई की बजाय कारोबारी अपने कारोबार पर ध्यान दे सके। इस दौरान बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों से भी सैलजा ने वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि वकीलों ने हमेशा ही कांग्रेस को समर्थन दिया है। इस बार भी उन्हें पूरी उम्मीद है कि एकजुट होकर सभी वकील उनके पक्ष में वोट करेंगे। प्रधान एडवोकेट रोहित जैन की अध्यक्षता में सभी वकीलों ने सैलजा को पुरजोर समर्थन देने का ऐलान किया है।


हर जगह हुआ शानदार अभिनंदन


सैलजा ने शुक्रवार को अपना प्रचार अभियान धुरकड़ा गांव से शुरु किया था। इसके बाद वे चौड़मस्तपुर गई। नन्यौला व बकनौर से होते ही कोर्ट कांप्लेक्स पहुंची। कपड़ा मार्किट से होते ही वे बोह पहुंची। हर जगह गर्मजोशी से कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। कई जगह तो मोटरसाइकिलों के काफिलों ने उनका स्वागत किया। युवाओं के जोश को देखकर सैलजा बेहद खुश थी। इसके बाद उन्होंने नग्गल-करधान, मायावाला चौक, कच्चा बाजार व बीडी फ्लोर मिल के पीछे भी बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

स्टेटिक सर्विलांस टीम का वीडियोग्राफर के साथ गठन-डा.बलकार सिंह

पंचकूला 3 मई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने लोक सभा आम चुनाव 2019 सही ढंग से सम्पन्न करवाने के उद्वेश्य से आदेश जारी कर स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया है। इस टीम के साथ एक वीडियोग्राफर भी तैनात किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार एसडीओ, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड संजीव कुमार की अध्यक्षता में गठित स्टेटिक सर्वीलांस टीम का नाका सैक्टर 17 पंचकूला रहेगा। उनके साथ सुधीर धवन, पीजीटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूड तथा लीलूराम पीजीटी राजकीय उच्च विद्यालय मारांवाला भी रहेंगें। इसके अलावा एएसआई इन्द्र सिंह, ईएचसी हरजिन्द्र ंिसह, सिपाही नरेश कुमार व विजय भी इस टीम के साथ डयूटी पर तैनात रहेगें।