Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा गुरूग्राम के शिवनादर स्कूल के छात्र को फीस न भरने के कारण स्कूल के निकालने के मामले में संज्ञान लिया है।

पंचकूला, 26 जून-

यह जानकारी देते हुए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सचिव श्रीमती हेमा शर्मा ने बताया कि उपरोक्त स्कूल द्वारा चौथी कक्षा के एक विद्यार्थी को 31 मार्च से पहले इसलिये स्कूल से निकाल दिया क्योंकि उसने स्कूल की फीस अदा नहीं की थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में आयोग को प्राप्त शिकायत में यह तथ्य भी समाने आये है कि स्कूल द्वारा यह नियम बनाया हुआ है कि फीस अदा न करने की स्थिति में 31 मार्च से पहले विद्यार्थी का नाम नहीं काटा जा सकता। इस विद्यालय में अपने ही बनाये गये नियमों को दरकिनार करते हुए फीस न भरने के कारण 20 मार्च को विद्यार्थी का नाम काट दिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी गुरूग्राम द्वारा भी उपरोक्त विद्यालय को बच्चें का पुनः दाखिला करने के आदेश दिये गये थे लेकिन उन्होंने उनके आदेशों की पालना नहीं की। राज्य बाल अधिकाऱ संरक्षण आयोग द्वारा इस मामले में स्कूल प्रबंधन को पंचकूला कार्यालय में तलब किया गया है और उन्हें इस पूर मामले पर अपना पक्ष रखने के लिये 2 जुलाई तक का समय दिया गया है। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

4 केन्द्रों का किया गया अल्ट्रासाउंड रिन्यूवल

सिरसा 26 जून।


                     आज स्थानीय नागरिक अस्पताल में डा. सोनिया की अध्यक्षता में जिला एडवाईजरी कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। 

For Sale


            बैठक में 5 विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया और कमेटी की अनुशंसा पर गोतम अल्ट्रासाउंड केन्द्र डबवाली, सिरसा आईवीएफ सैंटर वाल्मीकि चौक, शाह सतनाम जी स्पैशलिटी होस्पिटल व विवेक डायग्रोस्टिक सैंटर मंडी डबवाली के रिन्यूवल हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया और उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में एडीए मुनीष, डा. विजय पाल यादव, सदस्य गुरविंद्र सिंह व उप निदेशक डा. साहिब राम गोदारा मौजूद थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अंतर्राष्टï्रीय मादक निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा 26 जून।


                     जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य पदार्थ तस्करी व प्रयोग निषेध दिवस के अवसर पर स्थानीय रानियां बाजार स्थित रैडक्रॉस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 80 से भी अधिक महिलाओं, पुरुषों व युवाओं ने भाग लिया।


                     जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया प्रतिभागियों को आह्वान किया कि आज के समय में मादक पदार्थों का सेवन एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। युवाओं का एक बड़ा वर्ग इसके चपेट में आ गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे की तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें ताकि इस पर लगाम लगाई जा सके।

For sale


                     जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी ने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रहा है तथा इसके दूरगामी दुष्परिणाम होते हैं। नशा व्यक्ति को धीरे-धीरे निगल जाता है और उसके जीवन को हर तरह से बर्बाद कर देता है। उन्होंने प्रतिभागियों को कहा कि यदि उन्हें किसी नशा करने वाले व्यक्ति का पता चले तो उसे तुरन्त नशामुक्ति केन्द्रों में भर्ती करवाकर समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका अदा करें।


                   रैडक्रॉस के सहायक पवन कुमार ने प्रतिभागियों को चिट्टा नशा के बारे में बताया कि यह एक खतरनाक नशा है जिसके बारे यदि किसी को इस चिट्टे की हो रही बिक्री के बारे में पता चले तो वह तुरन्त पुलिस को सूचित करें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।


                     इस अवसर पर प्रतिभागियों को शपथ दिलवाई गई कि वह किसी भी तरह का नशा नहीं करेंगे और समाज अथवा गांवों में नशा करने वाले को समझाकर नशा छुड़वाने में सहयोग करेंगे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकूला के ठोस कूड़ा प्रबंधन प्लांट के टेंडर जारी- शीघ्र होगा इस परियोजना का शिलान्यास- ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 26 जून-

स्वच्छता में नगर निगम पंचकूला का बेहतर प्रदर्शन-चंडीगढ़ से बेहतर है निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था- लतिका शर्मा

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में ठोस कूड़ा प्रबंधन की समस्या के स्थाई समाधान के लिये में कूड़ा प्रबंधन प्लांट लगाने के टेंडर जारी किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस परियोजना का शिलान्यास किया जायेगा और इसके उपरांत शहर का स्थाई स्तर और अधिक बेहतर होगा। 

श्री गुप्ता आज रेड बिशप पर्यटक स्थल पंचकूला में नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता पुरस्कार कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में विधायक श्रीमती लतिका शर्मा भी विशेषतौर पर उपस्थित रही और दोनों विधायकों ने नगर निगम के सभी 20 वार्डोंं के सफाई कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि नगर निगम पंचकूला ने देशभर में स्वच्छता संरक्षण में 71वां स्थान हासिल किया है और हरियाणा  में जिला का तीसरा स्थान है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को सुधारने में सफाई सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और जिला के रैंक में और अधिक सुधार के लिये हर नागरिक को भी इसमें अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने नगर निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों, सुरक्षा के लिये लगाये गये सीसीटीवी कैमरे, 14 स्थानों पर वाईफाई सुविधा तथा अन्य उपलब्धियों का भी विस्तारपूर्वक जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को पंचकूला में स्वच्छ पंचकूला, स्वस्थ पंचकूला और सुंदर पंचकूला विषय पर एक बड़े स्तर की मैराथन का आयोजन किया जायेगा। 

For Sale

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विकास के साथ साथ स्वच्छता भी जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इस विषय की ओर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने पंचकूला नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता स्तर में सुधार के लिये सफाई कर्मियों के सहयोग की सराहना की और कहा कि सामुहिक प्रयासों से स्वच्छता के मामले में पंचकूला जिला चंडीगढ़ से बेहतर स्थिति में पंहुचा है। उन्होंने स्वच्छता रैंक में और अधिक सुधार के लिये सभी से अपील की और कहा कि स्वच्छता को हर नागरिक अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये। 

इस मौके  पर नगर निगम के अधिकारियों ने स्वच्छता और विकास संबंधि कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ उनके मेधावी बच्चों को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाता हैं। 

इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल, नगराधीश गगनदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉ0 योगेश शर्मा, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, उप सिविल सर्जन डॉ लीजा जोशी, स्वच्छ भारत मिशन के लिये पंचकूला की ब्रांड अंबेस्डर सुधा शर्मा, मेघा सहित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

नशा न करने की शपथ लेते युवा।

पंचकूला, 26 जून-

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मादक पदार्थों के दूरप्रयोग एवं अवैध तस्करी नशा विरोद्धी अंतर्राष्ट्रीय दिवस का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सचिव अनिल जोशी और प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चौधरी ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।

For Sale

उन्होंने कहा कि नशे की लत बच्चों को उनके सहयोगियों से मिलती है, इसलिये माता-पिता को अपने बच्चों की दिनचर्या और गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को छोटी आयु में ऐसी बुराईयों के प्रति जागरूक करने से उन्हें जीवनभर नशे की बुराई से सुरक्षित रखा जा सकता है और उन्हें खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होने की प्रेरणा देकर ही इन बुराईयों से बचा जा सकता है। इस मौके पर प्रतिभागियों को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई गई।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्रग अब्यूज और नशे के अवैध व्यापार की बुराई को रोकने के लिये आम जन तक संदेश पंहुचाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई

पंचकूला, 26 जून-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्रग अब्यूज और नशे के अवैध व्यापार की बुराई को रोकने के लिये आम जन तक संदेश पंहुचाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। बूढ़नपुर और इंदिरा कॉलोनी से इन रैलियों को सिविल सर्जन डॉ0 योगेश शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपसिविल सर्जन डॉ0 लीजा जोशी, डॉ0 नीरू कपूर, डॉ0 अनूज बिश्नोई, डॉ0 परमिंद्र, डॉ0 सरोज अग्रवाल और डॉ0 मीनू विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

For Sale

इन जागरूकता रैलियों में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, काउंसलर और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। डॉ0 योगेश शर्मा ने बताया कि 26 से 29 जून तक जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों  और प्रमुख स्थानों पर जागरूकता रैलियां निकालकर लोगों को नशे की बुराई त्यागना तथा नशे के अवैध व्यापार को रोकने में सहयोग देने के लिये जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है और जिस परिवार में नशे की लत है वहां स्वास्थ्य के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से जहां केंसर, मुहं व फेफड़े की बीमारियां जन्म लेती है वहीं अन्य प्रकार के नशे व्यक्ति के नाड़ी तंत्र, मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य पर दूष्प्रभाव डालती है। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रमों में लोगों को नशा त्यागने के उपायों की जानकारी दी जा रही है और इसके लिये स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया जा रहा हैं। 

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

IGNOU – MBA & B.Ed. Entrance Test on 27th July, 2019

Chandigarh:

It is for the information of all the aspirants who intend to go for MBA or B. Ed. Programmes of Indira Gandhi National Open University (IGNOU) that the entrance test of the University towards admission into these programmes for batch commencing January, 2020 is scheduled for conduct on 27th July, 2019 (Morning session). This time the entrance test will be conducted by National Testing Agency (NTA) and it will be a Computer Based On-Line entrance test. Registration for the entrance test will be on-line. Aspirants are advised to visit the website of NTA (www.ntaignou.nic.in ) for online submission of the application form. No application form in hard copy will be accepted. The last date of registration is 1st July, 2019

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जनवरी, 2020 सत्र के लिए प्रबंधन एवं बी. एड. कार्यक्रमों

में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा  शनिवार, 27 जुलाई, 2019 को प्रातः  10:00 बजे  से  दोपहर  01:00 तक

आयोजित की जाएगी। डॉ. अनिल कुमार डिमरी, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र (चंडीगढ़) ने बताया कि

इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एन. टी. ए.)  द्वारा  किया जायेगा। इच्छुक

अभियार्थी अपना पंजीकरण वेबसाइट www.ntaignou.nic.in पर दिनांक  01 जुलाई, 2019 तक  कर सकते हैं। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

25 लाख रुपये की 250 ग्राम हेरोईन बरामद कर चार लोगों को काबू किया, हरियाणा पुलिस को‌ मिली‌ बडी सफलता।

पंचकूला –  

हरियाणा पुलिस के महानिदेशक द्वारा नशीले पदार्थाें की रोकथाम करने तथा नशा तस्करो को पकडने के लिये सभी जिला पुलिस अधिकारियों को कडे‌ निर्देश दिये हुये है। उपरोक्त निर्देशो की पालना करते हुये आज‌ सिरसा पुलिस ने कारवाई करते हुऐ विभिंन स्थानों से करीब 25 लाख रुपये की 250 ग्राम हेरोईन बरामद कर चार लोगों को काबू किया है।              

जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर गांव रोड़ी क्षेत्र से कार सवार दो लोगों को 227 ग्राम हेरोईन के साथ काबू किया है। पकड़े गए लोगों की पहचान जसपाल पुत्र हंसराज व चरणपाल पुत्र बलवीर निवासीयान गांव  दादू के रुप में हुई है।पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस  सबंध में रोड़ी थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।  

For Sale

 ‌‌‌‌‌‌‌‌       

एक अन्य मामलें में सीआईए की एक पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान शहर के भादरा बाजार क्षेत्र से एक युवक को 20 ग्राम हेरोईन के साथ काबू किया है। पकडे गए युवक की पहचान सोनू पुत्र नानक चंद निवासी थैहड़ मोहल्ला सिरसा के रुप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नामपता मालुम कर इस संबध मे दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।    

       ‌इसी तरह जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने  गस्त व चैकिंग के दौरान एक युवक को काबू कर उसके कब्जा से 3 ग्राम हेरोईन बरामद की है । पकड़े गए युवक की पहचान संदीप पुत्र बलदेव सिंह निवासी मण्ड़ी कालांवाली के रुप में हुई है। पुलिस ने पकड़े युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस सबंध में दो लोगों के खिलाफ कालावाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

लोकतंत्र सेनानियों ने पंचकूला में निकाली मशाल यात्रा

पंचकूला, 25 जून-

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद व विधायक लतिका शर्मा ने किया स्वागत

मशाल यात्रा का शहर वासियों ने पुष्पवर्षा से किया भव्य स्वागत
शहरी में जगह जगह की गई छबील एवं जलपान की भरपूर व्यवस्था

लोकतं़त्र सेनानी संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा एग्रो इण्डस्ट्री के चेयरमैन गोबिंद भारद्वाज ने कहा कि 25 जून 1975 की काली रात में कांगे्रस की इंदिरा गांधी सरकार ने तानाशाही तरीके से आपातकाल लगाकर लोगों को जेलों में ठंूस दिया जिसकी कड़ी निन्दा की जानी चाहिए।


उन्होंने कहा कि इस मशाल यात्रा से देश व प्रदेश के लोगों तथा आने वाली पीढियों को इस बात का आभार करवाया जा रहा है कि लोकतंत्र का गला घोटने में कांग्रेस ने कोई कमी नहीं छोड़ी। देश की स्वतन्त्रता की रक्षा और सामाजिक मूल्यों को जिन्दा रखने के लिए जिन स्वतन्त्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया उन्हीं को कांग्र्रेस के लोगों ने जबरदस्ती जेलों में बंद कर दिया।


मुख्य सचेतक एवं पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कांगे्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल से न केवल लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया बल्कि सामाजिक परिवेश को भी तहस नहस कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढियां कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगी।


कालका की विधायक लतिका शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र हमेशा तानाशाही रहा है। उन्होनें कभी आम व्यक्ति के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए। ऐसे लोगों की मानसिकता उनके द्वारा किए गए कर्मो से प्रदर्शित होती है , जिसके कारण आज वे पूरे देश में अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संर्घषरत है।


सामुदायिक केन्द्र से आपातकाल के दौरान यातानायें सहने वाले लोकतंत्र सेनानियों ने आज पंचकूला में मशाल यात्रा निकाल कर लोकतंत्र के सम्मान का संदेश दिया। प्रदेशभर से लगभग 400 से अधिक लोकतंत्र सेनानी इस मशाल यात्रा में शामिल हुए।

For Sale


इससे पूर्व सेक्टर-9 के सामुदायिक केंद्र में पंहुचने पर इन सेनानियों का फूलों की वर्षा से भव्य स्वागत किया और मशाल यात्रा पर सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा करके लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिये इन सेनानियों द्वारा किये गये संघर्ष का सम्मान किया गया। यह यात्रा सेक्टर-9 से आरंभ होकर सेक्टर-8 की पार्किंग में संपन्न हुई। मशाल यात्रा में लोकतंत्र सेनानी पूरे जोश और उत्साह के साथ शामिल हुए और अधिक आयु व चलने में पूरी तरह सक्षम न होने वाले प्रतिभागियों के लिये ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई थी।


इस दौरान प्रदेश के सभी 22 जिलों से लोकतंत्र सेनानियों बसों मे भरकर पंचकूला की इस मशाल यात्रा में भाग लेंने पहंुचे। इन सेनानियों के सम्मान में जलपान की भी व्यवस्था की गई। वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा लोकतंत्र की सुरक्षा के लिये संघर्ष करने वाले इन सेनानियों को सम्मान पेंशन देने के साथ साथ निशुल्क स्वास्थ्य सेवा जैसी सुविधायें भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इन सेनानियों को राज्य सरकार की ओर से पहचान पत्र भी जारी किये गये है, अन्य सुविधायें प्रदान की जा रही है।


इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, लोकतंत्र सैनिक संघ के पदाधिकारी रामअवतार, जयप्रकाश गुप्ता, महाबीर भारद्वाज, धर्मबीर हसं सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

राज्य सरकार द्वारा 8 मार्च 2020 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया

पंचकूला, 25 जून-

राज्य सरकार द्वारा 8 मार्च 2020 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जायेगा। 

For Sale

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि जिन महिलाओं ने किसी भी क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है तो वह 15 जुलाई तक महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ उपलब्धियों के प्रमाण भी संलग्न करने होंगे। 

Watch This Video Till End….