Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि एसवाईएल को लेकर पंजाब के साथ बातचीत का कोई औचित्य नहीं बनता है।

पंचकूला,14 जुलाई – 

 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि एसवाईएल को लेकर पंजाब के साथ बातचीत का कोई औचित्य नहीं बनता है। चूंकि इस पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैंसला सुना चुका है। अब तो सरकार को यह फैंसला लागू करना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है। जनता से जनसंपर्क अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इसी सप्ताह में राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैंसला हो जाएगा। 

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एसवाईएल को लेकर जो बातचीत का प्रयास चल रहा है, उसका कोई मतलब नहीं बनता है। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट फैंसला हरियाणा के हक में दे चुका है। अब प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार का दायित्व बनता है कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैंसले को लागू कराए। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के बीच है। पहले किसान पंचायत, फिर व्यापारी सम्मेलन और इसके बाद जनता के बीच जाकर उनके हितों की आवाज समय-समय पर कांग्रेस उठाती रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग हैं और इसका नतीजा भी लोकसभा चुनाव से अलग होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने एक भी काम ऐसा नहीं किया है, जो जनता की भलाई के लिए हो। उन्होंने कहा कि यह विफल और दिशाहीन सरकार है, जिसे यही नहीं पता है कि जनता के हित में कौनसा फैंसला उचित है। हुड्‌डा ने कहा कि जो आटा योजना प्रदेश सरकार ने लागू की है, इसमें बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि आटे की क्वालिटी भी बेहद खराब है।

इस घोटाले की सरकार को जांच करानी चाहिए। लेकिन सरकार जांच से भाग रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिन में सपने देख रही है। चुनाव में हकीकत का पता चल जाएगा। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि संभव है कि इसी सप्ताह में राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में फैंसला हो जाएगा। इसके बाद आगे की रणनीति पर काम किया जाएगा।

इस मौके पर उनके साथ पूर्व स्पीकर एवं विधायक कुलदीप शर्मा, जयतीर्थ दहिया, जयबीर सिंह बाल्मीकि, रवि परूथी, प्रदीप सांगवान, मनोज रिढाऊ, सुरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र पंवार, जोगेंद्र दहिया, रणधीर सरोहा, सतनारायण सरोहा, सतीश चेयरमैन, प्रदीप गौत्तम, महेंद्र चोपड़ा, नरेंद्र दहिया, अशोक नरवाल, हरेंद्र सैनी, अजय त्यागी, कृष्ण मलिक, इंद्रजीत खोखर आदि मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

नन्हीं बच्चियों ने निरंकारी रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर दी प्रेरणा


रायपुररानी, 14

287 श्रद्वालुओं सहित 27 महिलाओं ने रक्तदान किया

76 श्रद्धालुओं ने अंगदान भी किया

सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान् से सन्त निरंकारी मिशन की रायपुररानी ब्रांच में 13वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ स्थानीय ब्रांच की बाल संगत की बच्चियों सुगंधा व नैंसी द्वारा किया गया। इस शिविर में कुल 287 श्रद्वालुओं सहित 27 महिलाओं ने मानवता के इस यज्ञ में अपना योगदान दिया। वहीं 76 श्रद्धालुओं ने अंगदान भी किया।


सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा रक्तदान नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए को चरितार्थ करके मानवता के लिए जीवन जीने की प्रेरणा को सार्थक करने के लिए श्रद्वालु पूरे तन मन से इस महादान में योगदान दे रहे हैं।

For Sale


इस अवसर पर ब्रांच के मुखी रामस्वरूप जी ने बताया कि सद्गुरू माता सुदीक्षा जी ने बाबा हरदेव सिंह जी व माता सविंदर जी के पद्चिन्हों पर चलकर बेटियों का सम्मान करने की भी शिक्षा दी है। इसी शिक्षा से प्रेरणा लेकर ही आज रक्तदान शिविर का शुभारंभ बाल संगत की नन्हीं कलियों व मिशन के रोशनमय भविष्य से करवाया गया। जिससे कि इन बच्चों में अभी से रक्तदान करने के लिए प्रेरणा व मानवता के लिए जीवन जीेने की सिखलाई उन्हें बचपन में ही दी जाए। जिस समाज व देश का भविष्य सुदृढ,सुसंस्कारमयी़ व समर्पित होगा, उस देश का भविष्य सदा उज्जवल होगा। इस वर्ष चंडीगढ़ जोन की ओर से पूरे जोन में 30 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ओर चंडीगढ़ जोन का यह 11वां शिविर है।


उन्होंने बताया कि आस पास के गांवों से श्रद्वालु व समाज के अग्रणी लोगों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।


रक्तदान शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ की 15 सदसीय टीम ने डाॅ गुरूप्रीत व जीएमसीएच सैक्टर-32 की 16 सदसीय टीम ने डाॅ रंजीता के नेतृत्व में रक्त के यूनिट एकत्रित किए।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने आदेश जारी भारतीय अपराधिक अधिनियम 1973 की धारा 144 केे तहत बरसात के मौसम में पंचकूला की सभी नदियों एवं नालों के किनारों पर जाने एवं उनके नजदीक किसी भी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम करने पर तुरन्त प्रभाव से पाबंदी लगा दी है। ये आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए हैं ओर आगामी 10 अक्तूबर 2019 तक प्रभावी रहेंगे।

पंचकूला 12 जुलाई।

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने आदेश जारी भारतीय अपराधिक अधिनियम 1973 की धारा 144 केे तहत बरसात के मौसम में पंचकूला की सभी नदियों एवं नालों के किनारों पर जाने एवं उनके नजदीक किसी भी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम करने पर तुरन्त प्रभाव से पाबंदी लगा दी है। ये आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए हैं ओर आगामी 10 अक्तूबर 2019 तक प्रभावी रहेंगे। 


पुलिस उपायुक्त कमलदीप कुमार गोयल द्वारा जारी आदेशानुसार घग्गर, कौशल्या, सिरसा, झाज्जरा, टांगरी नदी एवं सहायक नदियों में किसी बच्चे एवं व्यस्क के नहाने एवं उनके किनारे के नजदीक भी जाने पर प्रतिबंद लगाया गया है। पुलिस उपायुक्त के संज्ञान में आया है कि कई व्यस्क एवं बच्चे एकत्र होकर या व्यक्तिगत स्तर पर इन नदियों में नहाने का प्रयास करते हैं जो खतरनाक साबित हो सकता है। अचानक आई बरसात से घग्गर एवं इसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ जाता है तथा बाढ जैसी स्थिति भी बन जाती है। जिसके कारण जान व माल का भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए पंचकूला जिला में स्थित इन नदियों एवं सहायक नदियों के किनारेे पर किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यक्रम एवं अनुष्ठान करने के साथ साथ उनके नहाने एवं नहरों के किनारें जाने की भी मनाही की गई है। इसके अलावा मानसून सीजन के दौरान नदियों के बांध एवं जहां पर एकत्रित पानी का बहाव तेज हो ऐसे स्थानों पर भी प्रतिंबध रहेगा।  


पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार विशेषकर बाढ प्र्रवृत क्षेत्र घग्गर नदी के पुल नजदीक सैक्टर 21, पुल के दोनों साईड माजरी चैक, घग्गर पुल नजदीक बूर्ज कोटिया, दीवानवाला, चांदी, थापली, बलु थापली, चामला, टांगरी नदी नजदीक बरवाला पुल, खेतपराली, रायपुररानी एट टी प्वंाईट मोरनी, कौशल्या नदी नजदीक मल्लाह पुल के दोनों साईड स्थानों पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने किसी प्रकार की जान, माल व सम्पति की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा चिहिन्त किए गए इन स्थानों से नागरिकों को दूर रहने के भी निर्देश दिए है।    


ये आदेश जिला प्रशासन की बाढ राहत कार्य करने वाले अधिकारियों की टीम एवं नियुक्त की गई बाढ बचाव एजेंसी पर प्रभावी नहीं होंगे। 
इन आदेशों की अनुपालना के लिए जिम्मेवारी एसीपी पंचकूला व संबधित एसएचओ को सोंपी गई है। इन आदेशों की उल्लंघना एवं दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ भारतीय  अपराधिक अधिनियम की धारा 188 के तहत सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। ये आदेश सभी खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारियों, ग्राम पंचायतों, बस स्टैण्ड, तहसील, नगर निगम पचंकूला के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किए गए है।       

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जिला नगर योजनाकार द्वारा अवैध निर्माणों को गिराने की कार्यवाही।

पंचकूला 11 जुलाई।

जिला नगर योजनाकार (ई0), पंचकूला द्वारा अर्बन एरिया पिंजोर-कालका के गाँव माजरा महताब में 1/2 एकड़ में पनप रही लगभग 10 अवैध डीपीसी को गिराया गया। 


उपायुक्त, मुकेश कुमार आहुजा के निर्देशानुसार टीम ने गाँव भोगपुर तहसील कालका में 1/2 एकड़ में पनप रही लगभग 7 डीपीसी तोड़ कर पनप रही अवैध कालोनी को गिराया गया। इस तोड़-फोड़ की कार्यावाही में जिला नगर योजनाकार (ई0) श्रीमती लता हुडडा के साथ तहसीलदार कालका राजेश पुनिया बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरक्ति जिला नगर योजनाकार कार्यालय का फील्ड स्टाफ भी तोड़ फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था। तोड़फोड़ के समय किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।  


उपायुक्त ने जनता से अनुरोध किया है कि वे अवैध कालौनियों में कोई भी निर्माण न करें अन्यथा उनके खिलाफ अर्बन एरिया एक्ट 1975 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिक भी नियंत्रित क्षेत्र/अर्बन एरिया में कोई भी निर्माण कार्य ना करें, अन्यथा उनके  खिलाफ भी नियंत्रित क्षेत्र/अर्बन एरिया एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध कालौनियों में किसी भी तरह की खरीद फरोख्त करने से पहले विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य है तथा संबधित भूमि की जांच पड़ताल भी अवश्य करनी चाहिए ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो। इसके अलावा अनाधिकृत एवं अवैध निर्माण तथा अवैध कालौनियों को पनपने पर भी रोक लगई जा सके।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने एचसीएस (एग्जिक्यूटिव ब्रांच) भर्ती के लिये दी प्रोविजनल अनुमति- एडवोकेट सुरेश कुमार कौशिक

पंचकूला, 11 जुलाई-

एचपीएससी ने एचसीएस (एग्जिक्यूटिव ब्रांच) भर्ती के लिये विभिन्न विभागों में कार्यरत ग्रुप सी कर्मचारियों से 18 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये थे, जिसमें कोर्ट, विधानसभा व एचपीएससी को अलग रखा गया था।
एडवाकेट सुरेश कुमार कौशिक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा इस भर्ती के लिये मांगे गये आवेदनों मे कोर्ट, विधानसभा व स्वयं एचपीएससी के कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया, जिससे कोर्ट कर्मचारी दिलबाग सिंह व अन्य ने मिलकर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका के तहत आज सरकार द्वारा जवाब दावा फाईल किया गया, जिसके तहत इन कर्मचारियों को अब प्रोविजनल अनुमति दी गई है और 25 जुलाई को इस याचिका को बहस के लिये रखा गया है।


इस भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि  12 जुलाई तक बढ़ाई गई थी। अब याचिका कता्र भी इस भर्ती के लिये आवेदन कर सकते है।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

कालका की विधायक एवं महिला कामकाजी होस्टल की चेयरपर्सन लतिका शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गम्भीर एवं चिंतित है।

पंचकूला 11 जुलाई।

कालका की विधायक एवं महिला कामकाजी होस्टल की चेयरपर्सन लतिका शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गम्भीर एवं चिंतित है। इसीलिए प्रदेश के हर जिले में महिला थाने खोलने का कार्य किया हैं ताकि महिलांए बेझिझक अपनी समस्या रखकर समाधान करवा सकें। इन थानों में महिला कर्मियों की ही तैनाती करके सरकार ने महिलाओं को पूरा मान सम्मान दिया है। 


श्रीमति लतिका शर्मा कामकाजी महिला होस्टल सैक्टर 10 पत्रकारों से रूबरू हो रही थी। उन्होंने कहा कि कामकाजी महिला होस्टलों में महिलाओं को स्वरोजगार के काबिल बनाने पर बल दिया जा रहा है ताकि महिलाएं स्वावलम्बी बनकर आर्थिक रूप से सशक्त एवं सुदृढ बन सके। पंचकूला, कालका, रामगढ में चल रहे कामकाजी होस्टलों में महिलाओं की इच्छा की अनुरूप प्रशिक्षण कार्य बढाए जाएगें ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को स्वरोजगार के काबिल बनाया जा सके।   


उन्होंने कहा कि महिलाओं के हितार्थ कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं के तहत महिलाएं को उच्च शिक्षा हेतू ऋण मुहैया करवाया जाता है। इसके अलावा रोजगारपरक योजनाओं में भी ऋण मुहैया करवाया जाता है। सिलाई, कढाई आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि महिलाओं घर पर रहकर सिलाई कढाई का कार्य कर आजिविका कमा सके।   

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जल शक्ति अभियान में सभी की हो भागीदारी : अरोड़ा

सिरसा,10 जुलाई।

मुख्य सचिव केसनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग से की विभिन्न परियोजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा 


जल सरंक्षण को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान चलाया गया है। सभी उपायुक्त इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्लान तैयार करें और इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) से आने वाली टीम के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाएं।


ये निर्देश हरियाणा की मुख्य सचिव केसनी आनंद अरोड़ा ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से मेरी फसल-मेरा ब्यूरा, बीपीएल सर्वे, जल शक्ति अभियान, बाढ़ नियंत्रण प्रबंधन आदि परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी जिला उपायुक्तों को संबोधित करते हुए दिए। यहां लघुसचिवालय स्थित एनआईसी रूम में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, नगर परिषद सीईओ जयवीर यादव, डीआरओ राजेंद्र सिंह, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल सहित संंबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 


मुख्य सचिव ने कहा कि जल सरंक्षण बहुत ही जरूरी है और इस दिशा में सभी को अपना सहयोग करना होगा। केंद्र सरकार ने इसी कड़ी में जल शक्ति अभियान चलाया है, जिसके लिए प्रदेश के 19 जिलों को चिन्हित किया गया है। अभियान का पहला चरण 15 सितंबर तक चलेगा। अभियान के सफल संचालन के लिए केंद्र की ओर से संयुक्त सचिव के नेतृत्व में जिला वाईज टीम जा रही है। उन्होंने सभी उपायुक्त को कहा कि वे उनके जिला में आने वाले संयुक्त सचिव के साथ बेहतर कोर्डिनेशन बनाते हुए अभियान को प्रभावी रूप से सफल बनाएं। इसके लिए पहले से प्लान तैयार कर लें और उसे पोर्टल पर अपलोड कर दें। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान की सफलता के लिए जरूरी है कि इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, विशेषकर सरपंच, नंबरदार, एनजीओ आदि को साथ में जोड़ें। इसके लिए सरपंच व नंबरदार के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक करें।  

For Sale


मुख्य सचिव ने मेरी फसल-मेरा ब्यूरा की समीक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य को मुख्यमंत्री स्वयं देख रहे हैं और इसके प्रति गंभीर है। इसलिए मेरी फसल-मेरा ब्यूरा पर 25 जुलाई तक डाटा फीड कर दें। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए एनआईसी को ट्रेनिंग दी जाए ताकि वे आगे सीएससी को इस बारे प्रशिक्षित कर सकें। उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यूरा का मुख्य उद्ेश्य उत्पादन क्षमता का पता लगाने के साथ-साथ फसल की सही-सही जानकारी एकत्रित करना है। किसानों को इस बारे जागरूक करें, ताकि वे स्वयं पोर्टल पर अपनी जानकारी डाल सकें। इसके लिए किसान को प्रति रजिस्ट्रेशन 10 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पटवारी, कृषि विकास अधिकारी, ग्राम सचिव आदि की टीमें बनाकर उन्हें ऐरिया अनुसार भेजेें और समय-समय पर इनसे रिपोर्ट लें। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त से 5 सितंबर तक ई-गिरदावरी की जाएगी। बिना ई-गिरदावरी के कोई गिरदावरी नहीं होगी। सभी को टेबलेट उपलब्ध करवा दिए गए हैं, यदि किसी को टेबलेट की आवश्यकता है, तो उस बारे अवगत करवाएं। 


उन्होंने बीपीएल सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी जिलों की ओर से इस दिशा में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं इस कार्य की समीक्षा कर रहे हैं, इसलिए अधिकारी जल्द से जल्द बीपीएल सर्वे कार्य को पूरा करें, ताकि इस संबंध में अंतिम लिस्ट जारी की जा सके। उन्होंने कहा कि सर्वे उपरांत जो फार्म स्वीकृत हो चुके हैं, उन्हें मुख्यालय के पोर्टल पर उपलोड करें। उन्होंने इस कार्य को रविवार तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ नियंत्रण के संबंध में किए गए प्रबंधों व कार्यों के प्रगति की भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने मुख्य सचिव को बताया कि जल शक्ति अभियान को लेकर टीम बना दी गई है और कल पीएमओ से ज्वाईंट सके्रटरी के नेतृत्व में टीम यहां पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान को लेकर बनाए गए प्लान को पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इस संबंध में सरपंचों के साथ एक बैठक भी की जा चुकी है। उन्होंने बाढ नियंत्रण के संबंध में कार्यों की जानकारी देते हुए बताया जिला की 16 ड्रेनों में से 12 को मनरेगा के तहत साफ करवा दिया गया है तथा दो को जल्द ही साफ करवा दिया जाएगा। शॉर्ट टर्म के सभी तीनों कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पंचकूला: लक्ष्मी भवन माता मनसा देवी में हिन्दूस्तान स्काउट्स एडं गाईड का तीन दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण समारोह शुरू

पंचकूला, 9 जुलाई-

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा का तीन दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लक्ष्मी भवन धर्मशाला माता मनसा देवी पंचकूला में आज 8 जुलाई से 10 जुलाई तक शुरू हुआ। शिविर के प्रथम दिन रिटार्यड पूर्व इलेशन कमिश्नर हरियाणा राजीव शर्मा माता लक्ष्मी श्राइन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति ने विशेष तौर पर उपस्थिित हो कर कार्यक्रम की शौभा बढाते हुए स्काउट का हौंसला बुलंद किया।


           जानकारी देते हुए प्रदेश प्रैस सचिव हरप्रीत शर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेश के सचिव नवीन जहहिन्द्र व कोषाध्यक्ष सुनील भारद्वाज की अगवाई में पंचकूला के मनसा देवी मंदिर के साथ लक्ष्मी धर्मशाला में हिन्दूस्तान स्काउट एडं गाईड हरियाणा के तीन दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

For Sale

जिसमें पूरे प्रदेश के सभी जिलो से स्काउटस एडं गाईड, कब और बुलबूल भाग ले रहे है। आज शिविर के प्रथम दिन विंग के ध्वजारोहण कार्यक्रम के समय मुख्य अतिथि के तौर पर राजीव शर्मा  रिटायर आईएएस (पूर्व इलेक्शन कमिश्नर हरियाणा) व श्रीमती शारदा प्रजापति सचिव माता लक्ष्मी श्राइन बोर्ड पंचकूला उपस्थि रहे। उनके साथ इस अवसर पर पंचकूला जिला सचिव संजीत कादियान, प्रशिक्षण अधिकारी अनिल भारद्वाज, सतेन्द्र, कृष्ण मेहता प्रैस  अधिकारी पंचकूला , सुशील कुमार समेत पूरी पंचकूला ईकाई व हरियाणा प्रदेश से स्काउट एडं गाईड विंग के अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा पुलिस जल्द ही ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर अपराध और अन्य काल्पनिक प्रस्तावों बारे लोगों को शिक्षित व सतर्क करने के उद्देष्य से एसएमएस जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से एक नया जन जागरूकता अभियान शुरू करेगी।

पंचकूला, 9 जुलाई –

हरियाणा पुलिस जल्द ही ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर अपराध और अन्य काल्पनिक प्रस्तावों बारे लोगों को शिक्षित व सतर्क करने के उद्देष्य से एसएमएस तथा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और टिक्कॉक जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से एक नया जन जागरूकता अभियान शुरू करेगी। 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) श्री नवदीप सिंह विर्क ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस पहल के साथ, पुलिस लोगों को ईमेल, फोन कॉल और एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होने वाले अवांछित और काल्पनिक प्रस्तावों से सावधानी व सतर्कता बरतने की सलाह देगी। । 

उन्होंने कहा कि एसएमएस व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रदेष के नागरिकों को लॉटरी के प्रलोभन तथा पुरस्कार राशि जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में सावधान रहने के लिए सचेत किया जाएगा। इस पहल के तहत, संबंधित सेवा प्रदाताओं द्वारा धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सतर्कता बनाए रखने संबंधी प्रत्येक सप्ताह एक या दो एसएमएस सेल फोन उपयोगकर्ताओं को भेजे जाएंगे।

इस उद्देश्य के लिए, जल्द ही दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ एक बैठक बुलाई जाएगी। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से भी आमजन को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए सावधान व सतर्क किया जाएगा।  

श्री विर्क ने कहा कि साइबर अपराधी लगातार धोखाधडी के माध्यम से पैसा बनाने के तरीके खोज रहे हैं। इस संबंध में कई शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं, जहां लोगों को ईमेल और एसएमएस में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया है, जिसके परिणामस्वरूप धन की हानि हुई है।

भोले-भाले लोगों को इस तरह के धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाने के लिए जागरूकता बहुत जरुरी है। इस मुहिम से पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।         

इस अभियान के तहत, लोगों को सामान्य सुरक्षा उपायों, साइबर अपराध से संबंधित जागरूकता, ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूकता, विदेशों से विशेषकर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से सुरक्षा से संबंधित जानकारी मांगने की कॉल, नाइजीरियाई धोखाधड़ी बारे में आमजन को सतर्क किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, कोहरे, बारिश से संबंधित सलाह, चक्रवात और भूमि खिसकना, त्योहारों और आयोजन, काँवर, अमरनाथ, हज़ यात्रा जैसी धार्मिक यात्राओं के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित एकवाइजरी की जानकारी भी लोगों को दी जाएगी।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा कालका, पिंजौर के 57 विकास कार्यों के 5 करोड़ 61 लाख के विकास कार्यों का टेंडर शीघ्र जारी किया जायेगा।

पंचकूला, 9 जुलाई-

कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा कालका, पिंजौर के 57 विकास कार्यों के 5 करोड़ 61 लाख के विकास कार्यों का टेंडर शीघ्र जारी किया जायेगा। 

For Sale

श्रीमती शर्मा आज अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से नगर निगम के विकास कार्यों पर चर्चा कर रही थी। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा 2.25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के टेंडर पहले ही जारी किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 12.73 करोड़ रुपये के 34 विकास कार्यों के टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया जारी है और यह प्रक्रिया शीघ्र पूरी करके इन कार्यों के भी टेंडर जारी करवाये जायेंगे।  विधायक ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र मे पेयजल की समस्या के समाधान के लिये निगम द्वारा कार्य आरंभ किया जा चुका है और इस कार्य पर 33.62 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के तहत आने वाले कालका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों को स्ट्रीट लाईट की सुविधा से जुड़े कार्य भी विशेष प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निगम क्षेत्र में पार्कों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण पर भी विशेष ध्यान देने के लिये कहा है। 

Watch This Video Till End….