पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम,ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी।
वैसे तो जो योग करता है, उसे कोई रोग नही होता वो हमेशा स्वास्थ्य रहता है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।
Watch This Video Till
End….
निःशुल्क फिजियोथैरेपी जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो भी फिजियोथैरेपी जाँच करवाना चाहता है वो निःशुल्क करवा सकता है। इस अवसर का लाभ ले सकते है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-20 04:06:492019-07-20 04:06:52पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम के द्वारा रविवार (21-07-2019) को एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे निःशुल्क फिजियोथैरेपी जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगो के लिये आरंभ की गई आयुषमान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना वरदान साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पंचकूला जिला के 669 गरीब लोगों को इलाज पर 66.64 लाख रुपये खर्च की जा चुकी है।
पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में शामिल परिवारों को वर्ष में पांच लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लाभपात्र पैनल में शामिल राजकीय और निजी अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते है। पंचकूला जिला में सिविल अस्पताल सेक्टर-6, मदर टेरेसा साकेत अस्पताल सेक्टर-1, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालका और रायुपररानी के साथ साथ 11 निजी अस्पतालों को भी आयुषमान भारत योजना के पेनल में शामिल किया गया है। लाभपात्र को स्वास्थ्य सेवायें लेने के लिये इन अस्पतालों मे कोई पैसा देने की आवश्यकता नहीं होती, केवल योजना के तहत जारी किया गया गोल्डन ई-कार्ड दिखाना होता है।
पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में शामिल परिवारों को वर्ष में पांच लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लाभपात्र पैनल में शामिल राजकीय और निजी अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते है। पंचकूला जिला में सिविल अस्पताल सेक्टर-6, मदर टेरेसा साकेत अस्पताल सेक्टर-1, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालका और रायुपररानी के साथ साथ 11 निजी अस्पतालों को भी आयुषमान भारत योजना के पेनल में शामिल किया गया है। लाभपात्र को स्वास्थ्य सेवायें लेने के लिये इन अस्पतालों मे कोई पैसा देने की आवश्यकता नहीं होती, केवल योजना के तहत जारी किया गया गोल्डन ई-कार्ड दिखाना होता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-19 08:58:112019-07-19 08:58:14प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगो के लिये आरंभ की गई आयुषमान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना वरदान साबित हो रही है।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आज शिशु निकेतन स्कूल सेक्टर-5 में वर्तमान में बच्चों में आ रहे बदलाव की चुनौतियों विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला के सहयोग से आयोजित इस सेमिनार में विशेषज्ञों ने मनोवैज्ञानिक परामर्श देकर बच्चों की समस्याओं से निपटने पर चर्चा की।
राज्य बाल कल्याण परिषद की बाल सलाह परामर्श व कल्याण केंद्रों की स्थापना के लिये नामित राज्य परियोजना नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने इस विषय पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य किशोर अवस्था के बच्चों में विकास व परिवर्तन की समझ करना है ताकि बच्चें बेहतर सामाजिक समन्वय स्थापित करके वातारण के नाकारात्मक प्रभाव से स्वयं को सुरक्षित रख सके।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बच्चों की जरूरत को देखते हुए पहली बार इस प्रकार की योजना की शुरूआत की जा रही है ताकि बच्चों को बेहतर वातारण मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से बच्चों के साथ साथ आने वाले समय में शिक्षकों व माता पिता को भी बच्चों की समस्याओं को समझने में मदद मिलेगी। इस मौके पर पंचकूला जिला के पहले बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केंद्र की स्थापना भी की गई। हरियाणा में अब तक इस तरह के 65 कल्याण केंद्र खोले जा चुके है।
इस मौके पर प्राचार्य रंजना बक्शी, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, मंजु चैधरी, उदयचंद, अजय यादव, अमरजीत व अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।
कौशल विभाग के कर्मचारियों को भवन में आग लगने की स्थिति में उसे तुरंत निंयत्रित करने के लिये मौक ड्रिल का आयोजन किया गया। कौशल भवन सेक्टर-3 में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ओद्यौगिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के निदेशक प्रभजोत सिंह ने की।
इस मौक ड्रिल में फायर प्रोसैस कंपनी के इंजीनियर अजय शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों को पानी की बौछारों से आग बुझाने और भवनों में लगाये गये आग निंयत्रण उपकरणों के इस्तेमाल की जानकारी दी गई। प्रभजोत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कर्मचारियों को ऐसी घटनाओं से निपटने की मूल जानकारी होना जरूरी है, विशेषकर बहुमंजिला भवनों में कार्य करने वाले सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिये यह प्रशिक्षण विशेषतौर पर जरूरी है।
प्रभजोत सिंह ने बताया कि कौशल भवन जो, छह मंजिला इमारत है, में सरकार की ओर से आग नियंत्रण के उपकरण लगवाये गये हैं। इन उपकरणों में जौकी पंप और मैन पंप तथा भवन की छठीं मंजिल तक पानी की बौछार पंहुचाने के लिये नोजल और पंप इत्यादि भी स्थापित किये गये है। उन्होंने बताया कि जौकी पंप हरसमय आॅन रहता है और आग अधिक फैलने की स्थिति में अतिरिक्त पानी के लिये मैन मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। बिजली न होने की स्थिति में जनेरेटर सैट भी स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दूसरे चरण में कर्मचारियों को नागरिक सुरक्षा संगठन के माध्यम से ऐसी स्थिति में भवन में फसे लोगों को सुरक्षित निकालने व उन्हें प्राथमिक उपचार देने का प्रशिक्षण भी दिलवाया जायेगा।
अजय शर्मा ने बताया कि फायर एक्ट के तहत किसी भी सार्वजनिक और निजी संस्थान की बहुमंजिला इमारतों में अग्नि सुरक्षा संयन्त्र स्थापित करना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा यह उपकरण स्थापित करने के साथ साथ कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-18 16:27:332019-07-18 16:27:36कौशल भवन में आग पर नियंत्रण का किया गया मौक ड्रिल-
राजकीय महाविद्यालय में बीएलओ को प्रशिक्षण देते हुए कालका एसडीएम वीरेंद्र चैधरी।
पंचकूला की एसडीएम ममता शर्मा ने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारियों के पास ड्राफ्ट मतदाता सूचियां उपलब्ध है। मतदाता इन सूचियों का निशुल्क अवलोकन करके 30 जुलाई तक दावें व आपत्तियां दर्ज की जा सकती है।
एसडीएम आज जिला सचिवालय के मीटिंग हाॅल में बूथ लेवल अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्र में 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची मे शामिल करवायें। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी अपने संस्थानों में लोगों को फार्म नंबर 6, 7, 8 और 8क उपलब्ध करवाने के लिये उपस्थित रहे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 20 व 21 तथा 27 व 28 जुलाई को अवकाश के दिनों में मतदाता सूचियों के पूर्ननिरीक्षण का विशेष अभियान चलाया जायेगा और इस दिन सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहे।
उन्होंने यह निर्देश दिये कि वे संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के संपर्क में भी रहे ताकि प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवायें, मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटवाने तथा मतदाता सूची मे ंदर्ज नामों के शुद्धिकरण इत्यादि के लिये अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-18 16:18:542019-07-18 16:18:57प्रत्येक बीएलओ के पास उपलब्ध है मतदाता सूचियां, मतदाता कर सकते है निशुल्क निरीक्षण- ममता शर्मा
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 21 जुलाई को प्रातः 6 बजे काॅम स्केयर सेक्टर-5 पंचकूला से मेगा वाकाथाॅन का आयोजन किया जायेगा। इस वाकाथाॅन का आयोजन नगर निगम के माध्यम से तथा जिला ओलंपिक एसोसियेशन व स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के सहयोग से किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि इस वाकाथाॅन में हजारों की संख्या में प्रतिभागी शामिल होंगे और पंचकूला वासियों को स्वचछ पंचकूला, स्वस्थ पंचकूला और सुंदर पंचकूला का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में अति वशिष्ठ मेहमान शहरवासियों व प्रतिभागियों का उत्साहवर्जन करेंगे। उन्होंने बताया कि वाकाथाॅन का आयोजन मनोरंजक तरीके से किया जायेगा।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-18 14:39:362019-07-18 14:39:39स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर पंचकूला के संदेश पर रविवार को होगी मेगा वाकाथाॅन- ज्ञानचंद गुप्ता
हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि लंदन विजिट के दौरान कई एमओयू साइन किए हैं जिससे हरियाणा में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा लंदन के विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर रिसर्च करेंगे। हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के ब्रिटेन के दौरे से राज्य को काफी फायदा होगा। उनकेे नेतृत्व में गए इस प्रतिनिधिमंडल ने 5 कार्यदिवसों में लंदन के कई विश्वविद्यालयों से 20 बैठकें की। उन्होंने बताया कि लंदन का किंग्स कॉलेज के साथ हरियाणा के सिविल कर्मचारियों व तकनीकी क्षेत्र के अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने पर सहमति बनी है।
राम बिलास शर्मा आज यहां हरियाणा निवास में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हमने भविष्य को देखते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्पटन तथा नॉट्टिïंघम ट्रंट यूनिवर्सिटी यू.के के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि हमारे राज्य में प्रगतिशील-इकोसिस्टम स्थापित हो सके। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी ग्रुप ऑफ कॉलेजिज के साथ हमारा एमओयू प्रक्रियाधीन है। ये ग्रुप हमारे राज्य में शैक्षणिक प्रशिक्षण के माध्यम से वोकेशनल स्किलस एजूकेशन तथा अध्यापकों की टे्रनिंग को अपग्रेड करने और राज्य में स्थापित होने वाले इन्क्यूबेटर सैंटर के लिए एक इको-सिस्टम बनाने में सहायता प्रदान करने पर सहमत हो गया है। उन्होंने बताया कि हमारा लंदन यूनिवर्सिटी के साथ पैरलल डिग्री को लेकर एमओयू प्रक्रियाधीन है। इसके अलावा, लंदन यूनिवर्सिटी ने हरियाणा के साथ कंप्यूटर साईंस/साइबर साईंस तथा एमएससी डाटा साईंस के लिए हमारी टैक्रीकल यूनिवर्सिटीज में विच्र्युवल लर्निंग के माहौल में पैरलल डिग्री चलाने पर सहमति व्यक्त की है। कॉवेंटरी यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू प्रक्रियाधीन है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि लंदन के दौरे में पाठ्यचर्या विकास, योग्यता फ्रेमवर्क, फैकल्टी एक्सचेंज एवं विजिट, स्टूडेंटस एक्सचेंज, कौशल, तकनीकी शिक्षा, संयुक्त शैक्षणिक अनुसंधान, अनुसंधान का व्यवसायीकरण, वित्त पोषण के अवसर, उद्यमिता , नवाचार और इन्क्यूबेंशन केंद्र और प्लेसमेंट जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने यूनिवर्सिटी ऑफ मिडलशेक्श, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, ऑक्सफ़ोर्ड इनोवेशन लैब, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, यूके यूनिवर्सिटीज इंटरनेशनल, एसोसिएशन ऑफ कॉमन-वेल्थ यूनिवर्सिटीज, यू.के के शिक्षा विभाग और बीईआईएस यूके, इंस्टीट्यूट ऑफ अपरेंटिसशिप एंड टेक्निकल एजुकेशन यूके, प्रिंस ट्रस्ट इंटरनेशनल, स्कॉटिश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स, हाउस ऑफ लॉड्र्स क्वीन मैरी रेजिलिएंट फ्यूचर्स इंडिया इनिशिएटिव और बर्मिंगम यूनिवर्सिटी का भी दौरा किया। उन्होंने बताया कि स्कॉटिश चैम्बर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल भारत का दौरा कर रहा है, वह भविष्य में साझेदारी की संभावनाओं के मद्देनजर 22 जुलाई 2019 को हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के पंचकूला स्थित निदेशालय का दौरा भी करेगा।
इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा विभाग,हरियाणा के महानिदेशक ए. श्रीनिवास, गुरू जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साईंस एंड टैक्रोलोजी हिसार के वाइस चांसलर डॉ. टंकेश्वर सचदेवा, दीनबन्धु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मुरथल के कुलपति डॉ राजेन्द्र अनायत, जे.सी बोस यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के कुलपति डॉ दिनेश कुमार, महर्षि दयानदं विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति डॉ. राजबीर सिंह तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक के के कटारिया, डिप्टी सैके्रटरी हितेश कुमार, फिक्की के रिजनल हैड जी.बी सिंह भी उपस्थित थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-17 17:42:122019-07-17 17:42:15हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि लंदन विजिट के दौरान कई एमओयू साइन किए
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहुजा ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि वे मतदाता सुचियों के पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 30 जुलाई तक मतदाता सूचियों का पुर्ननिरीक्षण कार्य किया जा रहा है, जिसके दौरान नये वोट बनवाने, मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के वोट काटने और अन्य त्रुटियों का संशोधन भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुर्ननिरीक्षण का कार्य 15 जुलाई से आरंभ किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 20, 21 27 और 28 जुलाई को अवकाश के दिनों में मतदाता सूचियों के पुर्ननिरीक्षण के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा।
उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंटों के माध्यम से ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष हो चुकी है, उनके वोट बनवायें। यह कार्य बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है और यह वोट आॅन लाईन भी बनवाये जा सकते है। नये वोट बनवाने के लिये फार्म नंबर 6 भरकर उसके साथ आवास और आयु प्रमाण लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी है या कोई मतदाता स्थान छोड़कर चला गया है अथवा शादी होने के उपरांत कोई महिला मतदाता दूसरे स्थान पर चली गई है, ऐसे लोगों की वोट मतदाता सूची से हटवाने के लिये फार्म नंबर 7 का प्रयोग किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम व अन्य किसी त्रुटि को ठीक करवाने के लिये फार्म नंबर 8 तथा एक ही विधानसभा क्षेत्र में किसी दूसरे बूथ पर वोट स्थानांतरित करवाने के लिये फार्म नंबर 8क प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल अपने कार्यकर्ताओं और संगठन के माध्यम से मतदाता सूचियों के पुननिरीक्षण कार्य की जानकारी सभी लोगों तक पंहुचाये ताकि प्रत्येक योग्य मतदाता अपना नाम वोट की लिस्ट में दर्ज करवा सके।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, कालका वीरेंद्र चैधरी, नगराधीश गगनदीप सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, महासचिव हरेंद्र मलिक सहित कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कंयूनिस्ट पार्टी, मार्कसवादी पार्टी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-17 15:06:432019-07-17 15:06:45उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहुजा जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए।
उपजिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता नैन स्कूली बच्चों के साथ पौधारोपण करके पौधागिरी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए।
पौधागिरी कार्यक्रम के तहत आज शहीद पृथ्वीसिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाली में पौधारोपण किया गया और छटीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को वन विभाग की ओर से निशुल्क पौधे उपलब्ध करवाये गये।
उपजिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता नैन ने पौधारोपण करके पौधागिरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्व शिक्षा अभियान की जिला परियोजना अधिकारी उर्मिल व स्कूल के प्रिंसीपल व अध्यापकों ने भी पौधे लगाये।
श्रीमती सुनीता नैन ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे न केवल स्वयं पौधारोपण करें बल्कि अपने परिजनों को भी इस कार्य में सहयोग करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चें किसी भी कार्य के लिये सबसे बेहतर संदेशवाहक होते है और पौधागिरी कार्यक्रम में भी बच्चों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जा रही हैं। उन्होंने बच्चों को पौधों की उचित देखभाल के लिये प्रेरित किया और कहा कि पौधों में आवश्यकतानुसार पानी डालें व उनकी उचित देखभाल करें।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-17 14:49:302019-07-17 15:01:32पौधागिरी कार्यक्रम के तहत आज शहीद पृथ्वीसिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाली में पौधारोपण किया गया
जिला पंचकूला में सिख इतिहास से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्थल है। रायपुररानी के नजदीक मानक टबरा का ऐतिहासिक गुरुद्वारा भी गुरु गोविंद सिंह के जीवन से जुड़े इतिहास से संबंधित है। इस क्षेत्र के राजा के मुख्यालय कहे जाने वाले रायपुर की रानी द्वारा गुरु गोविंद सिंह व उनके लावलश्कर की श्रद्धापूर्वक सेवा के कारण ही रायपुर को रायपुररानी का दर्जा हासिल हुआ था।
राज्य सरकार द्वारा गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 4 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस समारोह में जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु गुरु नानक देव जी के जीवन दर्शन से रू-ब-रू होंगे वहीं प्रदेश में सिख इतिहास से संबंधित ऐतिहासिक गुरुद्वारों की जानकारी भी जुटाई जा रही है ताकि उसे एक पुस्तक के रूप में सभी प्रदेशवासियों तक पंहुचाया जा सके।
पंचकूला जिला में पिंजौर में स्थित गुरु नानक देव जी के चरण स्पर्श गुरुद्वारा मंजी सहिब, गुरु गोविंद सिंह के चरण स्पर्श पंचकूला स्थित गुरुद्वारा नाडा साहिब और गुरु नानक सिंह के जीवन से जुड़े मानक टबरा गुरुद्वारों की जानकारी भी जुटाई गई है ताकि इन ऐतिहासिक गुरुद्वारों के इतिहास के बारे में प्रदेश व देश के अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके।
Watch This Video Till
End….
ऐसा ही धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का गुरुद्वारा रायपुररानी तहसील के नजदीक मानक टबरा में स्थित है। इस स्थान पर गुरु गोबिंद सिंह पोंटा साहिब से आनंदपुर साहिब जाते समय वर्ष 1689 में कुछ समय के लिये रूके थे।
रायपुर रिसायत की रानी गुरु गोबिंद सिंह को श्रद्धा और आदर के साथ हमेशा याद करती थी। गुरु गोबिंद सिंह रानी की इस आस्था को देखकर पोंटा साहिब से वापिसी के दौरान रायपुर पंहुचे लेकिन यहां किसी ने उनकी पहचान नहीं की। गुरुजी यहां से मानक टबरा स्थान पर चले गये और जब रानी को इस बात की सूचना मिली तो वह पश्चाताप करने के लिये मानक टबरा में गुरु गोबिंद सिंह से मिलने पंहुची। गुरुजी के दर्शन करने उपरांत इस रियासत की रानी ने गुरु गोबिंद सिंह और उनके साथ उपस्थित सिक्खों व अन्य लश्कर की श्रद्धा सहित सेवा की। गुरु जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया कि आज के बाद रायपुर का राजा की बजाय रानी के नाम से जाना जायेगा और तब से ही रायपुर का नाम रायपुररानी प्रसिद्ध हुआ और आज तक रायपुररानी के नाम से जाना जाता है। इस स्थान पर स्थानीय लोगों के साथ साथ हरियाणा, पंजाब, चंड़ीगढ़ व देश के अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में दर्शनों के लिये आते है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-17 13:01:562019-07-17 13:01:59जिला पंचकूला में सिख इतिहास से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्थल है। रायपुररानी के नजदीक मानक टबरा का ऐतिहासिक गुरुद्वारा भी गुरु गोविंद सिंह के जीवन से जुड़े इतिहास से संबंधित है।