Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

पंचकूला : टाउन पार्क से प्रिंस को ले लद्दाख खार दुल्ला के लिए रवाना किया

पंचकूला 9 जून:

आज पंचकूला के टाउन पार्क से प्रिंस को ले लद्दाख खार दुल्ला के लिए रवाना किया गया उनको झंडी दिखाकर पंचकूला के विधायक व राज्यमंत्री ज्ञान चंद गुप्ता जी के द्वारा रवाना किया गया।

यह इवेंट  से नो टू ड्रग्स के बैनर तले रॉयल लाइफ इवेंट, ट्रिप बाय रोड और रेड एफएम के सहयोग से आयोजित करवाया गया जिसमें पंचकूला के प्रिंस कुमार ने अकेले एक्टिवा पर यह यात्रा करने की ठानी जिसकी कुल दूरी लगभग 2000 किलोमीटर आंकी गई है 

For Sale

प्रिंस कुमार ने बताया कि उनका मकसद युवाओं में नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाना और ट्रैफिक नियमों का पालन करना खासकर दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग व सुरक्षा साधनों का प्रयोग व गति निर्धारण कर है तय लेन में चलने के लिए प्रेरित करना है।

प्रिंस ने कहा कि मेरे इस सपने को साकार करने में सतीश बिरला जी का एक अहम योगदान है जिन्होंने आर्थिक रूप से सहयोग कर उनके सपने को सच करने में एक अहम भूमिका निभाई उनके और करण बिरला की प्रेरणा के द्वारा ही यह संभव हो पाया है कि वे 2000 किलोमीटर की दूरी व अत्यंत दुर्गम रास्ता जो कि विश्व का सबसे खतरनाक ट्रैक भी माना गया है उस पर जाने की अकेले हिम्मत जुटा पाया और यह रास्ता वह रिकॉर्ड टाइम में पूरा कर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराएगा। 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

भाजपा ‘मिशन-75’ के लक्ष्य के साथ विधानसभा चुनाव के कुरुक्षेत्र में उतरेगी

चंडीगढ़:

 लोकसभा चुनाव में शानदार और ऐतिहासिक जीत से गदगद हरियाणा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कुछ माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

भाजपा ‘मिशन-75’ के लक्ष्य के साथ विधानसभा चुनाव के कुरुक्षेत्र में उतरेगी।लोकसभा चुनाव की विराट सफलता से भाजपा पूरी तरह आश्वस्त है कि वह मिशन-75 के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी।

इसके लिए चुनाव रणनीति में भी बदलाव के संकेत मिले हैं। साल के आखिर तक होने वाले विधानसभा चुनाव  के लिए अगले महीने से युद्धस्तर पर तैयारी शुरू हो जाएगी।

For Sale

भाजपा नेतृत्व विधानसभा चुनाव के रण में विपक्ष को पटखनी देने के लिए तैयार है।

इसकी रूपरेखा तैयार है। इसकी शुरुआत 1 जुलाई से होगी। 1 से 10 जुलाई तक प्रदेश के 290 मंडलों में बैठक होनी हैं।

इन बैठकों में मिशन-75 हासिल करने का गुरुमंत्र दिया जाना है। प्रदेश में करीब 20 हजार पोलिंग बूथ हैं। इनमें प्रत्येक पर 15 से 20 पन्ना प्रमुख हैं।

इस तरह करीब तीन लाख कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। मंडलों की बैठकों में पन्ना प्रमुखों की भूमिका को और अधिक प्रभावी करने के लिए कोशिश होगी। 

जिलास्तर पर प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन के साथ प्रकोष्ठों और वर्गों के भी सम्मेलन आयोजित करने की योजना को अमली-जामा दिया जाएगा। इन सम्मेलनों में केंद्रीय और प्रदेश सरकार के मंत्री हिस्सा लेंगे। 

कोर ग्रुप की रविवार को दिल्ली में हुई बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने निर्देश दिए कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सभी सांसद अपने क्षेत्र के गांवों का दौरा करें।

सत्र के दौरान संसद में मौजूद रहें।  शनिवार और रविवार को क्षेत्र का सघन दौराकर जन सामान्य के दुख-तकलीफ को जानें और समझें।

उन्हें दूर करने का हर प्रयास करें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है  कि भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। आगामी दिनों में जिलास्तर पर सम्मेलन से लेकर वर्ग सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

किसान पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की योजना तैयार है। लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में विधानसभा इंचार्ज और जिला प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे।

मंत्री से लेकर विधायक, पदाधिकारी, चेयरमैन, जिप सदस्य से लेकर नगर पार्षद और सरपंच सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

पंचकूला: सेक्टर 25 की मार्किट में एक कार ने पहले तो आगे चल रही कार को टक्कर मार दी और उसके बाद कार सवार व्यक्ति की पिटाई कर दी

पंचकूला:

सेक्टर 25 पंचकूला की मार्किट में एक कार ने पहले तो आगे चल रही कार को टक्कर मार दी और उसके बाद कार सवार व्यक्ति की पिटाई कर दी।

For Sale

गुरमीत सिंह पुरी निवासी नया बांस अम्बाला शहर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को सुबह साढ़े 7 बजे वह अपनी कार से डा. राजेश मोहन के साथ अपने जानकार मनोज वर्मा जोकि सेक्टर 25 पंचकूला में रहते हैं, को मिलने के लिये उनके घर आये थे।

वापसी पर सेक्टर 25 की मार्किट में सुबह एक कार चालक मुकुल बंसल ने उसकी गाड़ी को पीछे से बुरी तरह ठोक दिया।

जिसके बाद उन्होंने गाड़ी रोकी और उससे बातचीत करनी चाही, तो मुकुल बंसल ने गुरमीत सिंह और उसके मित्र डा. राजेश मोहन के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।

पुलिस ने मुकुल बंसल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

आज गवर्नमेंट शमशेर सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल, नाहन में फ्री मल्टीस्पैशिएलिटी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया

पंचकूला, 9 जून:

पंचकूला द्वारा रोटरी क्लब , नाहन की सहभागिता में आज गवर्नमेंट शमशेर सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल, नाहन में फ्री मल्टीस्पैशिएलिटी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया।  कैम्प के दौरान 100 से ज्यादा मरीजों की जांच की गई। 


विनय गुप्ता, वन निगम निदेशक और जिला भाजपा अध्यक्ष ने कैम्प का उद्घघाटन किया।
अन्य लोगों में रोटरी क्लब के अध्यक्ष बीआर कक्कड़,  इनरव्हील की अध्यक्ष कीर्ति अग्रवाल और केमिस्ट एसोसिएशन , जिला सिरमौर के राकेश मल्होत्रा इस अवसर मौजूद थे। ।

For Sale


कैम्प के दौरान बीपी, रेंडम ब्लड शुगर और ईसीजी टेस्ट्स भी निशुल्क प्रदान किए गए । कैम्प में अल्केमिस्ट अस्पताल डॉक्टर्स की टीम ने लोगों को ऑर्थो , कार्डियो  व जेनॅरॅल फ़जि़शन कंसल्टेंशन प्रदान की। 


कैम्प का उद्देश्य आम लोगों के बीच दिल की समस्याओं और उनकी रोकथाम और मॉनसून के मौसम में होने वाले रोग जिनमें जुकाम, खांसी, मलेरिया, डेंगू, पेट में संक्रमण, दस्त, बुखार और टाइफाइड जैसे रोग शामिल हैं, से बचाव के बारे में जागरूकता पैदा करना था।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

रत्न लाल कटारिया ने पिंजोर कालका में किया रोड शो

पंचकूला 8 मई : केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया और विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने आज कालका और पिंजौर में रोड शो निकालकर मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

यह रोड शो कालका में श्री काली माता मन्दिर में माथा टेकने के उपरांत आरम्भ किया गया जिसमें भाजपा पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने भी केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायक का अभिवादन स्वीकार किया।

कालका पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से एस.डी.एम कालका श्रीमती मनिता मलिक तथा मन्दिर प्रशासन की ओर से श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.पी आरोडा ने पुष्पगुच्छ देकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।

रोड शो आरम्भ होने से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हरियाणा में पहली बार भाजपा ने अकेले चुनाव लड़ कर 10 की 10 लोकसभा सीटो पर एतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं द्वारा दिन रात की गई मेहनत और गर्मी में बहाये गए पसीने के फलस्वरूप संभव हो पाई है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जायंे और हरियाणा विधानसभा के अक्तूबर मास में होने वाले आम विधानसभा चुनाव में 90 में से 80 सीटे जीतने के लक्ष्य को हासिल करने के लिये मेहनत करें।

उन्होंने चुनाव में भारी बहुमत से चुनाव जीतवाने के लिये कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये विश्वास दिलवाया कि वे अम्बाला संसदीय क्षेत्र के विकास के लिये केंद्र सरकार से अधिक से अधिक अनुदान लाने का प्रयास करेगें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विपक्ष का वजूद समाप्त हो चुका है और सभी विपक्षी दल अपने नेताओं को नीचा दिखाने में लगे हुये है।

For Sale

  विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में कालका विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के सांसद रत्न लाल कटारिया को 48000 से अधिक मतो की लीड दिलवाकर कार्यकर्ता ने एक नया रिकार्ड कायम किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कालका विधानसभा क्षेत्र के विकास को विशेष प्राथमिकता दी है और अब स्थानीय सांसद के केंद्रीय मंत्री बनने से विकास को और गति मिलेगी।

रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं और जनता में विशेष जोश देखने को मिला। कालका और पिंजौर के मुख्य बजारो में जगह जगह पर भारी संख्या में लोगों ने केंद्रीय मंत्री और विधायिका का स्वागत किया।

रोड शो में केंद्रीय मंत्री के साथ विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, मंडलाध्यक्ष सुनील धीमान, भाजपा नेता इन्द्र कुमार, तरसेम गुप्ता, रामपाल सोढी, मंडल सचिव हरीश मौंगा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा किशोरी शर्मा, सोनु, सरंपच हरदेव, प्रेम, रधुवीर सौढी, धुमतुं जाति विकास बोर्ड से जसमेर सिंह बंजारा, राजेश भाटिया सहित बडी संख्या में भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

पंचकुला की टीम द्वारा कामयाबी हासिल करते हुए कार चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सै.-19, पंचकुला की टीम द्वारा कामयाबी हासिल करते हुए कार चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

श्री कर्मबीर सिंह इंचार्ज अपराध शाखा, सैक्टर-19, पंचकूला ने बताया कि श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, उपायुक्त पुलिस पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार अपराध व अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है ।

अभियान के दौरान अपराध शाखा, सैक्टर-19, पंचकुला की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर सैक्टर-20 से आरोपी कुलदीप पुत्र जय सिंह वासी # 3181, मनमोहन नगर, थाना बलदेव नगर, जिला अंबाला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

कार चोरी की इस वारदात बारे 26.05.2019 को थाना कालका मे  नरेश कुमार वासी कालका ने शिकायत मे बताया था कि 10 मई को उसने अपनी आल्टो कार को अपने घर के बाहर खड़ा किया था तथा घर के बाहर से किसी ने कार को चोरी कर ली थी ।

जिसकी विभिन्न स्थानों पर तलाश की गई परंतु कार कहीं पर नही मिली । जो नरेश की शिकायत पर थाना कालका मे भा0द0सं0 379 के तहत मुकदमा नम्बर 70/19 दर्ज है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय किया गया तथा माननीय अदालत द्वारा आरोपी का चार दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पुलिस थाना सैक्टर-20, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोग संख्या 32/19 धारा 346, 363, 366-A भा0द0सं0 के तहत आरोपी कुलदीप पुत्र मुन्ना वासी गांव गौरा कलां, थाना सिवान, जिला उन्नाव, उ0प्र0 हाल # 137, शिव नगर, पीर मुछल्ला, पंजाब को रेलवे स्टेशन इटावा से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

मारपीट के तीन आरोपी काबूपुलिस चौकी बरवाला की टीम द्वारा अभियोग संख्या 166 दिनांक 06.06.2019 धारा 323, 324, 506, 34 भा0द0सं0 थाना चण्डीमंदिर मे आरोपियान 1. नरेन्द्र पुत्र समेय सिंह 2. विशाल पुत्र नरेन्द्र 3. अभिषेक पुत्र नरेन्द्र वासीयान पंचकुला को गांव बतौर से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

सरकार की नीतियों को जन-जन तक पंहुचानें के लिये सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा 3 जून से 3 जुलाई तक विशेष प्रचार अभियान

पंचकूला, 7 जून-

सरकार की नीतियों को जन-जन तक पंहुचानें के लिये सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा 3 जून से 3 जुलाई तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।

पंचकूला जिला के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करने के लिये विभाग की भजन मंडली और सिनेमा यूनिट के साथ साथ पांच अनुबंधित भजन मंडलियों को भी इस कार्य में लगाया गया हैं।

 उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के विशेष अभियान चलाकर सरकार की नीतियों के साथ साथ उपलब्धियों को जनसाधारण तक पंहुचाया जाता हैं।

उन्होंने कहा कि मनोरंजक तरीके से यह भजन मंडलियां लोगों को उनकी स्थानीय भाषा में गीतों और भजनों से सरकार की योजनाओं की जानकारी देती हैं।

इसके अलावा विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों पर आधारित लघु फिल्में भी बनाई गई है, जो विभाग की सिनेमा यूनिट द्वारा इस अभियान के दौरान विशेष तौर पर दिखाई जाती हैं।

जिला सूचना एवं लोकसंपर्क अधिकारी हरदीप सिंह ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान में लगी सभी यूनिटों का औचक निरीक्षण भी किया जाता है।

इसके अलावा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों तथा अन्य विभागों के क्षेत्रीय अधिकारियों के माध्यम से भी इस अभियान पर नजर रखी जाती है।

उन्होंने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान अब तक लगभग 20 गांवों में प्रचार कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है। 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

डीएलएफ वैली मे पौधे लगाकर मनाया गया पर्यावरण दिवस

पिंजौर-

विश्व मे लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई थी इस दिन पूरी दुनिया में सबसे अधिक वृक्षारोपण होता है लेकिन इस दिन विभिन्न स्थान स्कूल आदि जिनमे पर्यावरण से  संबंधित संस्थान मुख्य भूमिका निभाते हैं 


इसी दौरान पिंजौर के नजदीक पढ़ने वाली डीएलएफ वैली में भी सभी जेएलएल स्टाफ और डीएलएफ मे रहने वाले लोगों ने इस पर्यावरण दिवस में बड़ी संख्या में भाग लिया और पौधे लगाने में अपना योगदान दिया ।अलग अलग  किसम के 60 पौधे लगाए गए  ।जब डीएलएफ  में रहने वाले लोगों से पर्यावरण दिवस के बारे में बात की गई तो उन्होंने अपने अलग अलग  विचारों से यह बताया कि हमें पानी और पौधों को आने वाले समय के लिए बचाना बहुत जरूरी है।आज के समय में जल प्रदूषण,वायु प्रदूषण ,प्रदूषित नदियां ,जलवायु बदलाव का  खतरा लगातार  बढ़ता जा रहा है ऐसे हालात में हमें इतिहास की चेतावनी ही पर्यावरण दिवस का संदेश देती है।
डीएलएफ और जेएलएल  से मनप्रीत वाही ,संजीव धीमान ,आहूजा , युद्धवीर ,प्रवीण ,विनीता ,प्रवीण भारद्वाज ,ठाकुर ,एसपी सिंह ,गीता सिंह ,आदि  मौके पर मौजूद रहे

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

गुप्तचर विभाग पचकुला से सेवानिवृत्त हुये सब इसपैक्टर ब्रहमपाल राणा

पंचकुला:

आज सब इसपैक्टर ब्रहमपाल सिह राणा की रिटायरमैन्ट के अवसर पर गुप्तचर इकाई पंचकुला की तरफ से सी आई डी लाईन पचकुला मे एक फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया


इस मोके पर sp/CID ध्यान सिह पुनिया,Dsp/cid पूर्णिमा सिह व Di/cid जगबीर सिह , सुभाष राणा, रामपाल सिह, कुलदीप सिह व अन्य सभी मुलाजिम उपस्थित थे


इस मोके पर Di/cid ने बोलते हुये बताया की ब्रहमपाल राणा ने पुरी डयुटी अपनी लगन व इमानदारी से गुप्तचर विभाग में की है ओर राज्यपाल हरीयाणा द्वारा भी अच्छे कार्यो के लिये 15अगस्त पर समानित किया गया था


नोकरी के दोरान ब्रह्ममपाल राणा जी को जो कार्य सोपा गया उसको हमेशा पुरी लगन ओर मेहनत से किया गया ब्रहमपाल राणा ने जिला पुलिस मे रहते हुये डिटेक्टिव स्टाफ,एक्साइज स्टाफ व अन्य कई जगह अपनी सेवाये दी गुप्तचर विभाग पचकुला मे लगभग सात साल की सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हो गये
इस मोका पर उन्हे sp/cid की तरफ से एक मोमैन्टो ओर शाल देकर सम्मानित किया गया
ब्रहमपाल राणा ने सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्रंशसा व्यक्त करते हुये बताया की जो सेवानिवृत्ति के अवसर पर गुप्तचर विभाग पचकुला द्वारा जो मान सम्मान आज दिया गया है वो अपने जीवन मे कभी नही भुल पाउगा।

उन्होने बताया की गुप्तचर ईकाई का स्टाफ़ बहुत ही मेहनती व काबिल है मुझे खुद यहा पर बहुत कूछ सिखने को मिला।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में एनएसक्यूएफ के पास आउट विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट फिज़िकल सेशन का आयोजन किया गया

पंचकूला, 31 मई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में एनएसक्यूएफ ( नैशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ़्रेमवर्क) के पास आउट विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट फिज़िकल सेशन का आयोजन किया गया। इसमें पंचकूला ज़िले के अधिकतर विद्यालयों के छात्र छात्राओं जिनमें वोकेशनल कोर्स पढ़ाये जाते हैं, ने भाग लिया।


कार्यक्रम में एनएसक्यूएफ के संजोयक उषा शर्मा व अमन वर्मा ने करियर काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को उनके कोर्स से सम्बंधित रोज़गार के विभिन्न अवसरों के बारे जागरूक किया। विद्यार्थियों को इन विषयों में आगे किन कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की जा सकती है, के बारे में बताया।


विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक अरवेल सिंह, मगन लाल ने विद्यार्थियों को उन्ही विषयों में अपनी आगामी शिक्षा करने के लिए कदन बढ़ाना चाहिए, जिसमें उनकी रुचि हो।


सेक्टर 6 के ऑटोमोबाइल इंस्ट्रक्टर मनदीप ,संग्राम सिंह व ब्यूटी एंड वैलनेस की इंस्ट्रक्टर रुचि ने विद्यार्थियों को बताया कि वोकेशनल कोर्स अपनाने वाले विद्यार्थी जीवन के हर मोड़ पर अपना स्वे का रोजगार प्राप्त करने में सक्षम होते हैं । व्यवासियक ज्ञान प्राप्त छात्र आत्मनिर्भर बनकर समाज व देश की प्रगति में भी सहायक होते हैं।