Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि नगर निगम पंचकूला द्वारा 21 जुलाई को प्रातः 6 बजे काॅम स्केयर सेक्टर-5 पंचकूला से वाकाथन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

पंचकूला, 16 जुलाई-

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि नगर निगम पंचकूला द्वारा 21 जुलाई को प्रातः 6 बजे काॅम स्केयर सेक्टर-5 पंचकूला से वाकाथन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला ओलंपिक एसोसियेशन और स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के सहयोग से आयोजित किये जाने वाले इस वाकाथन का विषय स्वच्छ पंचकूला, स्वस्थ पंचकूला और सुंदर पंचकूला रखा गया है। 

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पंचकूलावासी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार की ओर से विशिष्ठ अतिथियों को आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वाकाथन में शामिल हजारों प्रतिभागी शहरवासियों को पंचकूला शहर को स्वच्छ रखने, शहरवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा पंचकूला की सुंदरता को और अधिक बढ़ाने का संदेश देंगे। 

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि 7वें आर्थिक जनगणना के लिये जिला स्तरीय समन्वय समिति गठित की गई है।

पंचकूला, 16 जुलाई-

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि 7वें आर्थिक जनगणना के लिये जिला स्तरीय समन्वय समिति गठित की गई है। उन्होंने बताया कि इस समिति के चेयरमैन जिला उपायुक्त होंगे जबकि अतिरिक्त उपायुक्त, एसडीएम पंचकूला व कालका, नगर निगम आयुक्त, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि, काॅमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी समिति के सदस्य होंगे। 

For Sale

उन्होंने बताया कि प्रक्रिया आरंभ हो चुकी हैं और यह कार्य काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से रखें गये गणकों द्वारा एक विशेष एप्प से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सर्वें का यह कार्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न विभागों की आॅन लाईन सेवाओं के लिये स्थापित किये गये काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जायेगा और इन सेंटरों के संचालकों को इस कार्य के सुपरवाईजर बनाया गया है। वे अपने क्षेत्र में आर्थिक जनगणना के लिये गणक रखेंगे, जो घर-घर जाकर आवासिय और व्यवसायिक कार्यों का डाटा एकत्रित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आर्थिक जनगणना के दौरान उद्योग, कुटीर उद्योग, सभी प्रकार की औद्योगिक दुकानों, सभी प्रकार की औद्योगिक ईकाइयों व सभी आर्थिक गतिविधियां करने वाले संस्थानों का विवरण एक एप्प के माध्यम से रिकार्ड किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आर्थिक गणना में सरकारी, सैन्य, कृषि आधारित, अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं, वेतन भोगी व घुमंतु परिवारों को शामिल नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर इस बात का रिकार्ड रखा जायेगा कि किन-किन आवासिय परिसरों पर व्यवसायिक गतिविधियां चलाई जा रही है। 

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पर्यावरण सुरक्षा के लिये प्रत्येक व्यक्ति लगाये पौधे- ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 16 जुलाई-

पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-7 से जिला में पौधागिरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं भी स्कूल परिसर में पौधा लगाया और बच्चों को पौधारोपण करने और लगाये गये पौधों की देखभाल के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चें प्रतिदिन नहाने के बाद लगाये गये पौधे में पानी डालना न भूले और पौधों के साथ सेल्फी खिचवायें। 

उन्होंने कहा कि बढ़ रहा पर्यावरण प्रदूषण विश्व के लिये एक बड़ी चुनौति के रूप में सामने आया है और इसका एकमात्र समाधान अधिक से अधिक पौधारोपण है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिये प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे व्यक्ति को जीवन से लेकर मृत्यु तक किसी न किसी रूप में सहयोग करते है और पर्यावरण में फैली हुई जहरीली गैसों को स्वयं ग्रहण करके मानवता को शुद्ध आक्सीजन देते है। 

For Sale

जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी ने इस अवसर पर बताया कि मुख्यमत्री मनोहरलाल द्वारा पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिये स्कूली बच्चों के लिये पौधागिरी कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को घर आंगन में पौधे लगाने के लिये निशुल्क पौधे दिये जाते है। बच्चों द्वारा पौधों के साथ सेल्फी भी ली जाती है और पौधों की बेहतर देखरेख करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा पौधागिरी कार्यक्रम के तहत पंचकूला जिला के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्याार्थियों को लगभग एक लाख पौधे निशुल्क वितरित किये जायेंगे। 

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, सहायक वन मंडल अधिकारी यशपाल जागंड़ा, शिक्षा विभाग के इको क्लब इंचार्ज नरेंद्र बलहारा, प्रिंसीपल सतीश कुमार सहित अन्य अध्यापक और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से जहां युवाओं के लिये निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ायें जा सकते है वहीं उन्हें स्वरोजगार के लिये भी सक्षम बनाया जा सकता है।

पंचकूला, 15 जुलाई-

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से जहां युवाओं के लिये निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ायें जा सकते है वहीं उन्हें स्वरोजगार के लिये भी सक्षम बनाया जा सकता है। 

श्री गुप्ता आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर-16 पंचकूला में आयोजित विश्व युवा कौशन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने इस कार्यक्रम में अप्रैल से जून महीने तक सक्षम योजना के तहत युवाओं को कार्य करने का अवसर देने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कृषि विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग, नागरिक अस्पताल पंचकूला व मार्किंट कमेटी से आये सचिवों को सम्मानित किया। 

जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती ममता बूरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सक्षम योजना के अंतर्गत कार्यरत सक्षम युवाओं द्वारा बनाई गई सैल्फी विडियों में से नीरज धीमान, नरेंद्र कौर व निधि शर्मा को विशेष कार्य के लिये सम्मानित किया गया। इस विडियों में सक्षम युवाओं ने सरकार की सक्षम योजना के तहत उनके जीवन में आये बदलाव की जानकारी दी है। इसके अलावा विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर आईटीआई के विद्यार्थियों ने रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा, सहायक रोजगार अधिकारी सालिनी, आईटीआई की प्रिंसीपल बलविंद्र कौर व कालका आईटीआई की प्रिंसीपल सोनिका तक्षक उपस्थित रहे।


Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सरकार अब 5 एकड से अधिक भूमि के मालिक किसानों को ही देगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ- वजीर सिंह

पंचकूला, 15 जुलाई-

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सममान निधि योजना के दूसरे चरण में 5 एकड़ से अधिक भूमि मालिक किसानों को भी 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष सहायता राशि देने का निर्णय लागू किया है। यह सहायता राशि किसान को 2-2 हजार रुपये की तीन समान किस्तों में दी जायेगी। 

यह जानकारी देते हुए पंचकूला के उपकृषि निदेशक वजीर सिंह ने बताया कि यह योजना किसानों की कृषि आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के प्रथम चरण में पांच एकड़ भूमि तक के किसानों को योजना का लाभ दिया गया था। अब दूसरे चरण में पांच एकड़ से अधिक भूमि के किसानो ंको भी योजना मे ंशामिल किया गया हैं। उन्होंनें बताया कि इस योजना का क्रियान्वयन 11 जुलाई से किया गया है और यह कार्य 19 जुलाई तक पूरा किया जायेगा। इसके लिये पटवारी, ग्राम सचिव और कृषि अधिकारियों की टीम बनाई गई है। 

योजना के फार्मों का पंजीकरण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय में किया जायेगा। फार्म भरते समय किसान को गांव स्तरीय कमेटी को अपने आधार कार्ड की फोटोप्रति, बैंक बचत खाते की काॅपी के प्रथम पृष्ठ की फोटो प्रति और मोबाईल नंबर देने होंगे। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे ये जानकारियां सही उपलब्ध करवायें ताकि बाद में किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

ये किसान नहीं होंगे योजना के लाभपात्र

उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे किसान जो आयकर दाता है या किसी भी विभाग, बोर्ड अथवा निगम में कर्मचारी है, या सेवानिवृत कर्मचारी, जिनकी मासिक पेंशन 10 हजार रुपये है, पंजीकृत चिकित्सक, इंजीनियर, अधिवक्ता व सीए इस योजना का लाभ नहीं ले सकते। इसके अतिरिक्त सहकारी तथा किसी संस्थान में कार्य करने वाले अधिकारियो ंव कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

विधायक लतिका शर्मा ने 46 विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कालका, 15 जुलाई-

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने आज अंबेडकर भवन एचएमटी पिंजौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने क्षेत्र के 46 विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मोरनी, पिंजौर और रायपुररानी क्षेत्र से संबंधित राजकीय निजी विद्यालयों के ऐेसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया है, जिन्होंने 10वी और 12वीं कक्षा में उल्लेखनीय स्थान हासिल किया है। 

उपस्थित विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए श्रीमती शर्मा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति के जीवन की उन्नति का मार्ग खुलता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिभागी परिक्षाओं के लिये वर्तमान समय के अनुरूप अच्छी शिक्षा सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ साथ अध्यापक और अभिभावक अच्छे संस्कार भी उपलब्ध करवायें। उन्होंने कहा कि संस्कारों के बिना हासिल की गई शिक्षा अधूरी कही जाती है क्योंकि समाज में एक आदर्श नागरिक के लिये अच्छी शिक्षा के साथ साथ उसका व्यवहार कुशल होना भी जरूरी है। 

विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा गत लगभग 5 वर्ष के कार्यकाल में विकास और जनकल्याण के साथ साथ शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिये भी विशेष प्रयास किये है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की भर्ती के अलावा स्कूलों में विद्यार्थियों के लिये मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है। सक्षम योजना के तहत पढ़ाई में अपनी कक्षा के स्तर के मुताबिक ज्ञान न रखने वाले विद्यार्थियों के लिये विशेष कक्षाओं का प्रावधान करके उन्हें सक्षम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला के सभी ब्लाॅक सक्षम हो चुके है और अब सक्षम प्लस कार्यक्रम के तहत विद्याार्थियों के शिक्षा स्तर में आवश्यक सुधार किया जायेगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम वर्तमान विधायक द्वारा ही आरंभ किया गया था और प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित करके बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिये प्रोत्साहित किया जाता है। 

कार्यक्रम में उपजिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता नैन व महासिंह, भाजपा के मंडलाध्यक्ष सुनील धीमान, जिला उपाध्यक्षक संजीव कौशल, महिला मोर्चा की मंडलाध्यक्ष हरविंद्र कौर, प्रवीन चड्ढा, कमला श्रीवास्तव, किरन शर्म, प्रिंसीपल पीयूष कूंज, अनूप कुमार अनूप सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त मुकेश कुमार अहुजा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अवैध खनन को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाये।

पंचकूला, 15 जुलाई-

उपायुक्त मुकेश कुमार अहुजा लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

उपायुक्त मुकेश कुमार अहुजा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अवैध खनन को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिये नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी हिदायतों की पालना भी सुनिश्चित करें। 

श्री अहुजा आज लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर खनन विभाग द्वारा खनन कार्य के लिये संबंधित पार्टियों को अधिकृत किया गया है, वहां भी इस बात को सुनिश्चित करें कि उन द्वारा खनन नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं। 

उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिये जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स के सभी अधिकारी बेहतर तालमेल के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि खनन कार्य में लगे वाहनों की चैकिंग के दौरान ओवर लोडिंग के दृष्टिकोण से भी चैकिंग करें और यदि क्षमता से अधिक भार पाया जाता है तो नियमानुसार कार्य करें। उहोंने कहा कि खनन कार्य में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, आभकारी एवं कराधान विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी भी खनन विभाग के साथ मिलकर टीम भावना से काम करें। 

बैठक में एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, कालका एसडीएम वीरेंद्र चैधरी, नगराधीश गगनदीप सिंह, डीएसपी अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पूर्ननिरीक्षण कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया है।

पंचकूला, 15 जुलाई-

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पूर्ननिरीक्षण कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया है। इन निर्देशों के तहत पंचकूला जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों 01 कालका और 02 पंचकूला में मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पूर्ननिरीक्षण किया जायेगा। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार अहुजा ने बताया कि 15 जुलाई को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इन मतदाता सूचियों में नये मतदाता अपने नाम दर्ज करवाने व अन्य किसी प्रकार की शुद्धि करवाने के लिये 30 जुलाई तक दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिये इस कार्य के लिये 20 व 21 जुलाई तथा 27 व 28 जुलाई को शनिवार व रविवार अवकाश के दिनों में विशेष पूर्ननिरीक्षण अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे नागरिक जिनकी आयु 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की हो चुकी है और उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है। इसके लिये उन्हें फार्म नंबर 6 भरने के साथ साथ अपने आवास और आयु का प्रमाण तथा नवीनतम पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो इस फार्म के साथ संलग्न करनी होगी। 

उन्होंने बताया कि प्राप्त होने वाले दावे व आपत्तियों की जांच सुपरवाईजरों, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों और निवार्चक पंजीयन अधिकारियों द्वारा 5 अगस्त तक की जायेगी और 13 अगस्त तक इन दावे व आपत्तियों का निपटान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारा 16 अगस्त तक इन दावे व आपत्तियों की अंतिम जांच की जायेगी और 19 अगस्त को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि एसवाईएल को लेकर पंजाब के साथ बातचीत का कोई औचित्य नहीं बनता है।

पंचकूला,14 जुलाई – 

 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि एसवाईएल को लेकर पंजाब के साथ बातचीत का कोई औचित्य नहीं बनता है। चूंकि इस पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैंसला सुना चुका है। अब तो सरकार को यह फैंसला लागू करना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है। जनता से जनसंपर्क अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इसी सप्ताह में राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैंसला हो जाएगा। 

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एसवाईएल को लेकर जो बातचीत का प्रयास चल रहा है, उसका कोई मतलब नहीं बनता है। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट फैंसला हरियाणा के हक में दे चुका है। अब प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार का दायित्व बनता है कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैंसले को लागू कराए। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के बीच है। पहले किसान पंचायत, फिर व्यापारी सम्मेलन और इसके बाद जनता के बीच जाकर उनके हितों की आवाज समय-समय पर कांग्रेस उठाती रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग हैं और इसका नतीजा भी लोकसभा चुनाव से अलग होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने एक भी काम ऐसा नहीं किया है, जो जनता की भलाई के लिए हो। उन्होंने कहा कि यह विफल और दिशाहीन सरकार है, जिसे यही नहीं पता है कि जनता के हित में कौनसा फैंसला उचित है। हुड्‌डा ने कहा कि जो आटा योजना प्रदेश सरकार ने लागू की है, इसमें बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि आटे की क्वालिटी भी बेहद खराब है।

इस घोटाले की सरकार को जांच करानी चाहिए। लेकिन सरकार जांच से भाग रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिन में सपने देख रही है। चुनाव में हकीकत का पता चल जाएगा। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि संभव है कि इसी सप्ताह में राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में फैंसला हो जाएगा। इसके बाद आगे की रणनीति पर काम किया जाएगा।

इस मौके पर उनके साथ पूर्व स्पीकर एवं विधायक कुलदीप शर्मा, जयतीर्थ दहिया, जयबीर सिंह बाल्मीकि, रवि परूथी, प्रदीप सांगवान, मनोज रिढाऊ, सुरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र पंवार, जोगेंद्र दहिया, रणधीर सरोहा, सतनारायण सरोहा, सतीश चेयरमैन, प्रदीप गौत्तम, महेंद्र चोपड़ा, नरेंद्र दहिया, अशोक नरवाल, हरेंद्र सैनी, अजय त्यागी, कृष्ण मलिक, इंद्रजीत खोखर आदि मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

नन्हीं बच्चियों ने निरंकारी रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर दी प्रेरणा


रायपुररानी, 14

287 श्रद्वालुओं सहित 27 महिलाओं ने रक्तदान किया

76 श्रद्धालुओं ने अंगदान भी किया

सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान् से सन्त निरंकारी मिशन की रायपुररानी ब्रांच में 13वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ स्थानीय ब्रांच की बाल संगत की बच्चियों सुगंधा व नैंसी द्वारा किया गया। इस शिविर में कुल 287 श्रद्वालुओं सहित 27 महिलाओं ने मानवता के इस यज्ञ में अपना योगदान दिया। वहीं 76 श्रद्धालुओं ने अंगदान भी किया।


सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा रक्तदान नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए को चरितार्थ करके मानवता के लिए जीवन जीने की प्रेरणा को सार्थक करने के लिए श्रद्वालु पूरे तन मन से इस महादान में योगदान दे रहे हैं।

For Sale


इस अवसर पर ब्रांच के मुखी रामस्वरूप जी ने बताया कि सद्गुरू माता सुदीक्षा जी ने बाबा हरदेव सिंह जी व माता सविंदर जी के पद्चिन्हों पर चलकर बेटियों का सम्मान करने की भी शिक्षा दी है। इसी शिक्षा से प्रेरणा लेकर ही आज रक्तदान शिविर का शुभारंभ बाल संगत की नन्हीं कलियों व मिशन के रोशनमय भविष्य से करवाया गया। जिससे कि इन बच्चों में अभी से रक्तदान करने के लिए प्रेरणा व मानवता के लिए जीवन जीेने की सिखलाई उन्हें बचपन में ही दी जाए। जिस समाज व देश का भविष्य सुदृढ,सुसंस्कारमयी़ व समर्पित होगा, उस देश का भविष्य सदा उज्जवल होगा। इस वर्ष चंडीगढ़ जोन की ओर से पूरे जोन में 30 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ओर चंडीगढ़ जोन का यह 11वां शिविर है।


उन्होंने बताया कि आस पास के गांवों से श्रद्वालु व समाज के अग्रणी लोगों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।


रक्तदान शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ की 15 सदसीय टीम ने डाॅ गुरूप्रीत व जीएमसीएच सैक्टर-32 की 16 सदसीय टीम ने डाॅ रंजीता के नेतृत्व में रक्त के यूनिट एकत्रित किए।

Watch This Video Till End….