पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम के द्वारा रविवार (21-07-2019) को एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमे निःशुल्क फिजियोथैरेपी जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
पंचकुला :21-07-2019

पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम,ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी।

वैसे तो जो योग करता है, उसे कोई रोग नही होता वो हमेशा स्वास्थ्य रहता है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

गोल्डन अस्पताल की तरफ से निःशुल्क फिजियोथैरेपी जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे लोगो ने फिजियोथैरेपी जाँच लाभ लिया। जो निःशुल्क थी, इस अवसर बहुत लोगो ने लाभ लिया।
जिसमे लोगो ने Bone Density test, Blood Sugar Test, Blood Pressure Checkup, Physiotherapy Consultation निःशुल्क करवाया।
लोगो ने निःशुल्क डॉ गुरुकमल सिंह जी फिजियोथैरेपी परामर्श का लाभ लिया।
Watch This Video Till End….
Watch This Video Till End….