Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा के नव एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा आॅफ ग्रिड सोलर पाॅवर प्लांट योजना चलाई जा रही है

पंचकूला, 25 जून-

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा के नव एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा आॅफ ग्रिड सोलर पाॅवर प्लांट योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत एक किलो वाॅट से 100 किलोवाॅट तक सोलर पाॅवर प्लांट लगाने के लिये निजी संस्थानों को 30 प्रतिशत और सरकारी भवनों के लिये 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है। 

For Sale

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का लाभ हासिल करने के इच्छुक व्यक्ति अथवा विभाग 10 जुलाई तक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय पंचकूला में आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति, संस्थान, अस्पताल, स्कूल व सरकारी भवन पर एक किलोवाट से 100 वाॅट तक का आॅफ ग्रिड सोलर पाॅवर प्लांट लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक किलोवाट आॅफ ग्रिड सोलर पाॅवर प्लांट की अनुमानित लागत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये है और इस लागत पर सरकार द्वारा निजी संस्थानों व व्यक्तिगत प्रयोग के लिये प्लांट लगवाने वाले लोगों को 30 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। यदि कोई विभाग या सरकारी संस्थान अपने भवन पर इस तरह का प्लांट लगाने का इच्छुक है, उनके लिये 40 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस योजना की अधिक जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार से मिलकर अथवा दूरभाष नंबर 0172-2582337 से प्राप्त की जा सकती है। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त डाॅ बलकार सिंह ने बताया कि 25 जून को प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी सायः 7 बजे सेक्टर 9 पंचकूला से मशाल मार्च निकालेगें

पंचकूला 24 जून

उपायुक्त डाॅ बलकार सिंह ने बताया कि 25 जून को प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी सायः 7 बजे सेक्टर 9 पंचकूला से मशाल मार्च निकालेगें। यह यात्रा सेक्टर 9 डिस्पैंसरी से आरम्भ होगी और सेक्टर 8 की पार्किंग में सम्पन्न होगी । 

उपायुक्त आज अपने कार्यालय में इस यात्रा के प्रबधो को लेकर आयोजित अधिकारियों की एक बैठक की अघ्यक्षता कर रहें थे। उन्होंने बताया कि इस मार्च में प्रदेश भर के लगभग 425 लोकतंत्र सेनानी शामिल होगें। पंचकूला पहुचने पर स्थानीय व अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत किया जायेंगा और मशाल मार्च के बाद ये लोकतंत्र सेनानी चण्डीगढ स्थित मुख्यमंत्री निवास के लिये रवाना होगें। बैठक में ए.डी.सी उत्तम सिंह, एस.डी.एम पंकज सेतिया, नगराधीश गगनदीप सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अन्याय के विरूद्ध आम व्यक्ति की आवाज बनते है पत्रकार-ज्ञान चंद गुप्ता

पंचकूला 24 जून 

सामाजिक चुनौतियो विरूद्ध जनमत तैयार करने में मीडिया बडी जिम्मेवारी अदा कर सकता है- राजीव जैन

विधायक ज्ञान चंद गुप्ता और मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाईजर राजीव जैन ने आज लोक निर्माण विश्राम गृृह सेक्टर 1 पंचकूला में पत्रकार एकता मंच द्वारा आयोजित पत्रकार समान समारोह में मंच की और से हरियाणा और अन्य प्रदेशों से आये पत्रकारो को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनैतिक व अन्य संगठनो के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकार समाज की हर छोटी बडी समस्या को उजागर करते है जिससे सरकार और प्रशासन के माघ्यम से उनका त्वरित समाधान भी होता है। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रजातंत्र का चैथा स्तम्भ है और अन्याय के विरूद्ध आम व्यक्ति की आवाज को प्रभावी तरीके से उठाकर उन्हें न्याय दिलवाने में मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होने कहा कि आजादी की लडाई से लेकर वर्तमान समय पर रचनात्मक, निष्पक्ष और साकारात्मक पत्रकारिका ने समाज को एक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

For Sale

मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाईजर राजीव जैन ने पत्रकारो का आहवान किया कि वे समाज में व्याप्त कन्या भू्रण हत्या, गंदगी की समस्या, भूमि में घटते जलस्तर, पर्यावरण प्रदुषण जैसी सामाजिक समस्याओं के विरूद्ध जनमत तैयार करने में भी विशेष पहल करें। उन्होंने कहा कि समाज को जगाने मे ंपत्रकार सदैव अंग्रणी रहें है और वर्तमान समय में भी सामाजिक चुनौतियो के लिये जन जागरण की आवश्कता है। उन्होंने पत्रकारों के हितो तथा युवा पत्रकारो के प्रशिक्षण जैसे प्रयासो के लिये पत्रकार एकता मंच की सराहना की। उन्होेंने कहा कि वर्तमान समय में इलैक्ट्रोनिक मीडिया और मास मीडिया किसी भी घटना की सूचना जनता तक कुछ क्षणो मे ही पहुंचाने में सक्षम है लेकिन प्रतिस्पर्धा की इस दौड में गल्त सूचनाओं के प्रसारण के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि कोई भी गल्त सूचना समाज मे बडी समस्या को जन्म दे सकती है। उन्होंने इस मौके पर पत्रकारों के हित में भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई मीडिया पाॅलिसी व पत्रकारों के हित की अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने पत्रकार एकता मंच  द्वारा सरकारी स्तर पर पत्रकारों को पहचान पत्र जारी करने की मांग पर  मीडिया एडवाईजर ने कहा कि सरकार इस जायज मांग पर विचार करेगी। इस अवसर पर पत्रकार एकता मंच के हरियाणा और अन्य पडोसी राज्यो के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

नशा मुक्ति दिवस पर में 4 को सीडीएलयू में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

सिरसा 24 जून।

हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य होंगे मुख्यअतिथि


हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने बताया कि नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में 4 जुलाई को चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। 
वे आज उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम बारे पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने बताया कि हर वर्ष 26 जून को डि एडिक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस दिन नशा मुक्ति को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में 4 जुलाई को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में नशीली दवाओं के दुरूपयोग व अवैध तस्करी विषय पर एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्येदव नारायण आर्य बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। 

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त अशोक कुमार व बाल कल्याण परिषद के महासचिव कृष्ण ढुल्ल ने अधिकारियों के साथ की बैठक


उन्होंने बताया कि 26 जून को नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन के उपलक्ष्य में ही सिरसा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिरसा में ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करवाने के पीछे का कारण यहां पर लोगोंं में नशे के कम जागरूकता है और इसी कारण से यहां पर नशा बढ रहा है। यहां के लोगों को नशा से मुक्त करने तथा उन्हें जागृत करने के उद्ेश्य से ही महामहिम राज्यपाल ने स्वयं राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए सिरसा का चुनाव किया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ेश्य लोगों में चेतना जागृत कर उन्हें नशे के प्रति जागरूक करना है। इसलिए यहां इस कार्यक्रम को एक चेतना के रूप में मनाया जाएगा। 

For Sale


उन्होंने बताया कि सिरसा जिला पंजाब व राजस्थान से जुड़ा है। इसलिए यहां नशे की तस्करी ज्यादा हो रही है। सिरसा जिले में नशे के बढते प्रकोप को देखते हुए इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए जिला का चुनाव किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में नशा पर आधारित जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें नाटक व गीत शामिल होंगे। इसके अलावा जिला में नशा को लेकर जितनी भी प्रतियोगिताएं हुई हैं, उनमें से विजेता प्रतिभागियों की चित्रकारी व अन्य कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 

महासचिव कृष्ण ढुल्ल ने प्रेस कॉफ्रेंस कर दी कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी 


उन्होंने कहा कि इस अवसर पर ऐसी स्वयं सेवी संस्थाएं तथा लोग जिन्होंने नशा मुक्ति को लेकर कोई न कोई पहल की है, को  सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा उद्यमियों व व्यापारियों जिन्होंने नशा मुक्ति केन्द्रों में दवाईयां, खाना तथा अन्य जरुरत का सामान उपलब्ध करवाकर नशा मुक्ति में अपना सहयोग दिया है, को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बठिंडा में बने थर्मल प्लांट जिन्होंने पिछले पांच वर्षों से नशामुक्ति केन्द्र में पूरा सहयोग दिया है, उन्हें भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नशा के खिलाफ लडऩे के लिए उनकी चेतना को जागृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के चार जिले महेंद्रगढ, रेवाड़ी, सिरसा व कैथल में नशामुक्ति केन्द्र चलाए जा रहे हैं जिसमें 35 हजार से भी अधिक  लोगों को नशे की लत से छुटकारा दिलाया है। 


पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समाज को जागरुक करने के लिए चलाया जा रहा है ताकि लोग समाज में नशे जैसी फैली बुराई के प्रति जागरूक होकर इसेे रोकने में सरकार व प्रशासन का सहयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि समाज की भागीदारी के बिना नशे को जड़ से खत्म करना संभव नहीं है। 


प्रेस कांफ्रेंस से पूर्व श्री ढुल व उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में चार जुलाई को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों बारे चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि 4 जुलाई को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि 4 जुलाई को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेवी नारायण आर्य बतौर मु यअतिथि शिरकत करेंगे। इसलिए संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्यक्रम की तैयारियों बारे सभी आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन महामहिम  राज्यपाल की गरिमा के अनुरूप होगा।  उपायुक्त ने महासचिव ढुल्ल को विश्वास दिलाया कि कार्यक्रम के आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और सभी प्रबंधों को निर्धारित समय से पूर्व पूरा कर लिया लाएगा। उपायुक्त महासचिव से मिनट टू मिनट कार्यक्रम की पूरी जानकारी ली। 


बैठक में एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, नगराधीश जयवीर यादव, सिविल सर्जन डा.गोबिंद गुप्ता, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी केसी कंबोज, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अमन ढांडा, रेडक्रॉस से लाल बहादुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

नगर निगम क्षेत्र में कालका और पिंजौर के 13 विकास कार्यों के टेंडर जारी किये जा चुके – लतिका शर्मा

कालका/पिंजौर, 24 जून-

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कालका और पिंजौर के 13 विकास कार्यों के टेंडर जारी किये जा चुके है। इन कार्यों का 2.25 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। 

उन्होंने बताया कि कालका के वार्ड नंबर 2 में मंडी के नजदीक और हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से इंटरलोकिंग टाइलों से गलियों का निर्माण किया जायेगा। इसी प्रकार महादेव काॅलोनी वार्ड नंबर 6 पिंजौर में 24 लाख रुपये की लागत से इंटरलोकिंग टाइलों से गलियां बनाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पिंजौर के वार्ड नंबर 4 में मानकपुर ठाकुरदास व देवीलाल क्षेत्रों में 22.71 लाख रुपये की लागत से इस तरह की गलियों का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी वार्ड में गांव धमाला में 13.53 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य किये जायेंगे। 

For Sale

श्रीमती शर्मा ने बताया पिंजौर के वार्ड नंबर 4 में खेड़ा और बसौला क्षेत्र में 24.26 लाख रुपये की लागत से गलियों का निर्माण किया जायेगा। इसी प्रकार राजेश कुमार के मकान के पिछली ओर तगारा रोड पर पुलिया तक 14.82 लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 2 कालका में विश्वास पब्लिक स्कूल वाली गली का निर्माण किया जायेगा, जिस पर 22.71 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि पिंजौर के वार्ड नंबर 6, गांव चंडीमंदिर और चंडीकोटला में नाले का निर्माण और नाले का लेवल उचा करने के लिये 16.24 लाख रुपये की राशि के टेंडर किये गये है। 

इसी प्रकार पिंजौर के वार्ड नंबर 5 के गांव भोगपुर में इंटरलोकिंग टाइलों की गलियों के निर्माण के लिये 16.55 लाख रुपये, वार्ड नंबर 6 पिंजौर की महादेव काॅलोनी रामपुर सुरडी में गलियों के निर्माण के लिये 8.28 लाख रुपये, वार्ड नंबर 5 पिंजौर की हिमशिखा क्षेत्र में इंटरलोकिंग टाईलों की गलियों के निर्माण के लिये 7.60 लाख रुपये, पिंजौर के वाड्र नंबर 6 धमाला भोगपुर में नालियों, नाले और गलियों के निर्माण के लिये 14.21 लाख रुपये तथा वार्ड नंबर 2 कालका के बसंत विहार में गलियों के निर्माण के लिये 15.06 लाख रुपये के विकास कार्यों के टेंडर जारी किये गये है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह कार्य समय पर पूरा करने के साथ साथ निर्माण कार्यों में प्रयोग होने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष बल देने के निर्देश दिये गये है। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिकायतों का निवारण करेंगी – श्रीमती कविता जैन

पंचकूला, 24 जून-

हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन 1 जुलाई को प्रातः 11 बजे जिला सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिकायतों का निवारण करेंगी। 

For Sale

यह जानकारी देते हुए नगराधीश गगनदीप सिंह ने बताया कि इस बैठक में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल सहित प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी और शिकायत निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्रीमती जैन शिकायत निवारण समिति के एजेंडे में शामिल शिकायतों पर सुनवाई करेंगी। 

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में ‘दिव्य योग आयाम’ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया

पंचकुला: NEWS 7 WORLD EXCLUSIVE REPORT

21-06-2019

योग शरीर व मन के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

पंचकुलाटाउन पार्क में, सेक्टर 5 के,  ‘दिव्य योग आयाम’ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम, ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी। योग प्रोटोकोल के तहत सभी योग क्रियाएं की।

For Sale

समारोह का आयोजन OBC Bank (ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स) और Synidicate bank (सिंडीकेट

बैंक) ने मिलकर किया था।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है।

छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

योग निःशुल्क हर रोज़ 5.35 am to 6.40 am तक करवाया जाता है।

हर रोज़ Facebook पर live दिखाया जाता है।

न्यूज 7 वर्ड (News7world) टीम इसके लिए दिल से आभारी है। अपने अाप को हर्षित महसूस कर रहे है इनको सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

21 जून, 2019 को पांचवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष

पंचकूला:

20वीं सदी के महान गृहस्थ योगी : स्वामी देवीदयाल जी महाराज

बात 41 साल पुरानी है लेकिन लगता है जैसे कल की ही हो। मुझे 14 जून, 1978 को दिल्ली से लगभग 100 किलोमीटर दूर गढ़मुकतेश्वर के साथ लगते बृजघाट में एक 60 वर्षीय योगी महाराज के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिनकी आंखों में दिव्य चमक थी और वे गजब की चुस्ती-फुर्ती के साथ योग आश्रम में निराश, हताश एवं बीमार लोगों को योगिक क्रियाओंं तथा योग आसनों के द्वारा नवजीवन प्रदान करवा  रहे थे। मैं उन दिनों राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से कानून की पढ़ाई कर रहा था। मैंने योग विद्या सीखने के उद्देश्य से उन योगी महाराज से विनती की कि वे मुझे अपने दिव्य आर्शीवाद से नवाजे। मेरा यह सौभाग्य रहा कि उन महान योगी महाराज ने 14 जून से 17 जून, 1978 तक अपने बृजघाट स्थित उस योग आश्रम में स्वयं चार दिनों तक मुझे योग साधना करवाई और भारतीय प्राचीन योग विद्या के महत्व से अवगत करवाया।   
वह योगी कोई और नहीं बल्कि 20वीं सदी के महान गृहस्थ योगी स्वामी देवीदयाल जी महाराज थे। सन 1920 में पाकिस्तान में फागुन मास की कृष्ण पक्ष छटी के शुभ दिन पर जन्मे बालक देवीदयाल जी को बचपन से ही साधू संतों की संगति पसन्द थी और वे सदैव योग विद्या को सीखने को आतुर रहते थे। युवावस्था में उनकी भेंट योगेश्वर श्री मुलखराज महाराज जी से हुई, जिन्होंने देवीदयाल जी को योग में दीक्षा देकर उन्हें अष्टïांग योग में पारंगत कर दिया। भारत की आजादी के बाद, योगीराज देवीदयाल जी महाराज ने पहला योग आश्रम सन 1951 में रोहतक शहर के गोहाना रोड़ पर स्थापित किया। फिर उन्होंने कभी पीछे मुड·ऱ नहीं देखा और योग आसनों एवं योगिक क्रियाओं के द्वारा निराश, हताश एवं बीमार लोगों को नवजीवन प्रदान करने के पुनीत कार्य में जी-जान से जुट गये। उत्तर भारत में स्वामी देवीदयाल जी महाराज ने 40 योग दिव्य मंदिरों की स्थापना करवाई, जहां लाखों की संख्या में लोगों ने योग आसनों के द्वारा जीवन में स्वस्थ एवं प्रसन्नचित रहने के गुर सीखे। योग अभ्यास आश्रम, सन्यास मार्ग, कनखल (हरिद्वार) के प्रधान योगाचार्य स्वामी देवीदयाल जी महाराज ने दिल्ली, चण्डीगढ़, मनीमाजरा, पंचकूला, मोहाली, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, हांसी, टोहाना, नरवाना, करनाल, पानीपत, सोनीपत तथा गुडग़ांव में योग दिव्य मंदिरों की स्थापना की, जहां पर लोगों को कई दशकों से नि:शुल्क योग साधना करवाई जाती है। योगीराज स्वामी देवीदयाल जी महाराज समय-समय पर देश के विभिन्न राज्यों में साप्ताहिक योग शिविर लगाते थे और अपनी दिव्य दृष्टिï से स्थानीय लोगों में से पवित्र आत्माओं का चयन कर उनके द्वारा उस नगर व कस्बे में योग आश्रमों की स्थापना करवाते थे। राजस्थान में गंगानगर व संगरिया, उत्तर प्रदेश में बृजघाट, चांदपुर, बिजनौर, मेरठ आदि शहरों में भी स्वामी जी ने योग शिविर लगाते थे। आंध्र प्रदेश में सुप्रसिद्घ एडवोकेट श्री हनुमंता राव को अपना शिष्य बनाकर स्वामी जी के ने विजयवाड़ा, गन्नावरम तथा मच्छलीपटनम में योग दिव्य मंदिरों की स्थापना करवाई। इस प्रकार स्वामी योगीराज देवीदयाल महाराज ने लगभग 50 योग दिव्य मंदिर भारत के  विभिन्न राज्यों में स्थापित करवाए और किसी भी राज्य के योग दिव्य मंदिर की प्रोपर्टी में अपना नाम नहीं रखा। वे नि:संदेह 20वीं सदी के एक महान गृहस्थ योगी थे, जिन्होंने लाखों बच्चों एवं युवाओं को योग मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया। वे कहा करते थे कि जीवन में दो ही बातें हैं- भोग या योग। उनका कहना था कि यदि तुम निरंतर भोग में लिप्त रहोगे तो न केवल स्वयं की नजरों में गिरते चले जाओगे बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर भी होते चले जाओगे और हमेशा चिंतातुर अवस्था में रहोगे। परंतु यदि प्रतिदिन आधा घण्टा भी योग साधना में लगाओगे तो तुम्हारी छुपी हुई दिव्य शक्तियां उजागर होंगी और जीवन भर तुम पूर्ण रूप से स्वस्थ्य एवं प्रसन्नचित रहोगे। वे कहा करते थे कि अपनी दिनचर्या में आधा घंटा योगसाधना के लिए समय निकालने वाला व्यक्ति कभी अस्पताल के चक्कर नहीं काटता क्योंकि योग आसनों एवं योगी क्रियाओं से वह अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त रख सकता है।
योगीराज देवीदयाल जी महाराज खानपान पर भी बहुत जोर देते थे, उनका कहना था कि हमें हमेशा सात्विक एवं शाहाकारी भोजन ही करना चाहिए, मांस-मदिरा से दूर रहना चाहिए ताकि हमारे जीवन में निरंतर सतगुणों की बढ़ोतरी होती रहे और दुव्र्यसनों से हम बचे रहें। 
लेखक स्वयं को बहुत ही सौभाग्यशाली समझता है कि 20वीं सदी के इन महान गृहस्थ योगी स्वामी देवीदयाल जी महाराज ने कृपा कर उसे 36 वर्ष पूर्व जन्माष्टïमी, 1983 के शुभ दिन के बह्मïमहुर्त में योग दीक्षा से नवाजा।

For Sale

 
लगभग 60 वर्षों तक योगीराज स्वामी देवीदयाल जी महाराज भारत के विभिन्न राज्यों में निशुल्क योग साधना शिविर लगाते रहे और योग के माध्यम से उन्होंने लाखों लोगों के जीवन में खुशियां भर दी। 1 अगस्त, 1998 को दिल्ली के माडल टाऊन  स्थित भामाशाह मार्ग के योग दिव्य मंदिर में योगीराज स्वामी देवीदयाल जी बह्मïलीन हो गए। 
उनके प्रमुख शिष्यों में 93 वर्षीय श्री इंद्र सैन गांधी, पंचकूला (आजकल लखनऊ), बहिन शारदा जी व राजेश वैरागी, योगाचार्य कमल खन्ना व किशोर योगी तथा आन्ध्रा प्रदेश के विजयवाड़ा, गन्नावरम तथा मच्छलीपटनम के योग आश्रमों में सुप्रसिद्घ एडवोकेट श्री हनुमंता राव, राजस्थान के गंगानगर व संगरिया के योग आश्रमों में जादूगर शंकर सम्राट, पंजाब के पटियाला में योगाचार्य पवन कुमार तथा हिमाचल प्रदेश के रेणुका क्षेत्र में योगाचार्य शास्त्री जी अपने गुरु महाराज के दिखाए मार्ग पर चलते हुए योग के प्रचार-प्रसार कार्य में जी-जान से जुटे हुए हैं। चंडीगढ़ के सैक्टर-30 स्थित दिव्य योग मंदिर में योगाचार्य नेगी, शिवालिक एन्कलेव, मनीमाजरा के दिव्य योग मंदिर में योगाचार्या एवं आर्टिस्ट राम कुमार शर्मा, धमेन्द्र अबरोल, एस.के.गोयल व सुरेन्द्र गर्ग तथा बलटाना के योग आश्रम में योगाचार्य सोहन लाल ने भी अपने योग गुरु योगीराज स्वामी देवीदयाल जी महाराज के योग झंडे को मजबूती से अपने हाथों में थामा हुआ है। योगीराज स्वामी देवीदयाल जी महाराज द्वारा लेखक के माध्यम से सन 1984 में सिरसा के पुरानी कचहरी रोड़ पर स्थापित दिव्य योग मन्दिर में आजकल आर.के. भारद्वाज, योगाचार्य कुलवन्त ग्रोवर, दीना नाथ, अशोक मेहता, राजेन्द्र राठी तथा गर्ग जी  अपने योग गुरु स्वामी देवीदयाल जी महाराज का परचम फहराए हुए हैं। 
योगीराज देवीदयाल जी महाराज के पौत्र योगी डॉ. अमित देव, पी.एच.डी.(योग साईंस) आजकल भारत के कौने कौने में स्थापित योग आश्रमों में योग साधना करवाकर उन्हें नवजीवन प्रदान करने का पवित्र कार्य कर रहे हैं। 
योगीराज स्वामी देवीदयाल जी महाराज 20वीं सदी के एक महान गृहस्थ योगी थे और उनके पुत्र- अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग गुरु एम. लाल (दिल्ली) तथा रोहतक में सन 1951 में स्थापित प्राचीनतम योग दिव्य मंदिर में योगाचार्य अशोक कुमार जी गत 40 वर्षों से योग के प्रचार-प्रसार कार्य में जी-जान से जुटे हुए हैं।  
आज पूरी दुनिया ने योग के महत्व को समझा है और यू.एन.ओ. ने प्रति वर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया है और 5वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आज 21 जून,2019 को विश्व के 200 देशों में बहुत बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है। यू.एन.ओ. द्वारा 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करवाने का श्रेय आजाद भारत में जन्म लेने वाले देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को ही जाता है। नि:संदेह योग ही हमें जीने की राह दिखाता है। 

– लेखक पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट, चण्डीगढ़ में एडवोकेट हैं तथा हरियाणा सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सेवानिवृत संयुक्त निदेशक हैं। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

Police File

पंचकुला,  

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि महिला थाना, सैक्टर-5, पंचकुला की टीम द्वारा बलात्कार के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

बलात्कार के आरोपी को किया काबू

          दिनांक 26.04.2019 को महिला थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे एक लिखित शिकायत आरोपी परमिन्द्र के खिलाफ दी थी ।

पुलिस द्वारा अभियोग मे कार्यवाही करते हुए आरोपी परमिनद्र पुत्र हजूरा वासी # 136, रेस-कोर्स, देहरादून, उतराखण्ड हाल # 126, रोपड़ रोड, पंजाब को बस-स्टैण्ड सैक्टर-5, पंचकुला से विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है ।

आरोपी पेश माननीय न्यायालय किया गया जहां से आरोपी को न्यायायिक हिरासत मे भेजा गया ।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला नगर योजनाकार द्वारा आज पिंजौर-कालका मौजा के नगल भागा में पनप रही अवैध कालोनी में किये गये निर्माणों को तोडा

पंचकूला :   

जिला नगर योजनाकार द्वारा आज पिंजौर-कालका मौजा के नगल भागा में पनप रही अवैध कालोनी में किये गये निर्माणों को तोडा गया।

For Sale

इस कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार श्रीमती लता हुडडा, डयूडी मजिस्ट्रेट एव बी.डी.पी.ओ पिंजौर अभिमन्यु गौयत विशेष तौर पर तैनात रहे। यह कार्यवाही पुलिस की मौजूदगी में की गई।श्रीमती लता हुडडा ने बताया कि गुड शेर्फड स्कूल के नजदीक 2 एकड क्षेत्र में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी।

आज योजनाकार विभाग के तोड-फोड दस्ते में इस कालोनी में भरी गई 75 नीवों को तोडा गया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध निर्माण न करे और यदि कोई व्यक्ति ऐसे निर्माण करेगा तो उसके विरूद्ध अर्बन एरिया एक्ट 1975 के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने बताया कि खेडावाली चैक के आस पास बन रही और बनी हुई अवैध दुकानों को गिराने की कार्यवाही भी शीघ्र की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नियत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करे और यदि कोई इस तरह का निर्माण करेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि कालौनियों में प्लाट अथवा मकान की खरीद फरोख्त करने से पहले उस कालोनी के बारे में जिला योजनाकार कार्यालय से आवश्यक जांच पडताल कर ले कि वह कालोनी अनुमति देकर विकसित की गई है अथवा नहीं ताकि जनता की कडी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अवैध निर्माण व कालौनियों पर रोक लग सके।

Watch This Video Till End….