Posts

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

‘‘सत्संग में बच्चों को जोड़ने से आती है घर में सुख शान्ति‘‘- श्री नरपाल सिंह जी


पंचकुला में सम्पन्न हुआ जोनल लेवल निरंकारी बाल समागम

पंचकुला 15 जून – सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आर्शिवाद से स्थानीय सैक्टर 9 स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पंचकुला में जोनल स्तर बाल समागम का आयोजन किया गया। जिसमें चण्डीगढ जोन की 38 ब्रांचों के सैक्ड़ों बच्चों ने भाग लिया । जिसकी अध्यक्षता पानीपत के संयोजक श्री नरपाल सिंह जी ने की।

उन्होंने बच्चों को सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज का आर्शिवाद देते हुए कहा कि जो बच्चे बचपन से ही आध्यामिकता के साथ जुड़ जाते हैं वो देश के अच्छे नागरिक बनते हैं, जो बच्चों को सत्संग सेवा सुमिरण के साथ जोड़ते है वो माता-पिता भी खुद भी सुख पाते हैं और संसार को भी सुख प्रदान करते हैं।
निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की शिक्षाओं का जिक्र करते हुए और बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जीवन के बचपन के उदाहरण देते हुए श्री सिंह ने आगे कहा कि गुरूमत के रास्ते पर चलना गुरूसिख का कर्तव्य है। इससे गुरूसिख के मन में विशालता आती है जिससे उसके लिए सभी एक समान हो जाते हैं आज के बच्चे ही कल डॉक्टर, वकील, कवि के साथ-साथ मिशन के रोशन मीनार कहलायेंगे। यह समागम हर साल की तरह गर्मीयों की जब छूटिटयां होती है तो बच्चे इधर उधर मस्ती करके अपना समय व्यतीत करते हैं जबकि निरंकारी साध संगत के बच्चे सालों साल से इस तरह के रूहानियत भरे माहौल में बाल समागम की तैयारी करते हैं।


इस समागम में बच्चों द्वारा तैयार की गई मर्यादा व अनुशासन पर आधारित कोई संदेश, सम्पूर्ण हरदेव बाणी, मर्यादित होगा अगर बालपन, सहज सुखी होगा फिर जीवन, बाल जीवन मेें सीेखें मर्यादा के गुण आदि विषयों पर स्किट, कवि दरबार, समुह गान के साथ-साथ हरदेव वाणी की गायन प्रतियोगिता की गई। जिसमें चंडीगढ़ जोन के सभी ब्रांचों से बच्चों ने बहुत उत्साह पूर्वक भाग लिया।

For Sale


अन्त में चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री के0 के0 कश्यप जी ने आए हुए मुख्य अतिथि श्री नरपाल सिंह जी का व चंडीगढ़ जोन ने आई हुई सभी ब्रांचों के बच्चों के साथ आई हुई संगतों का धन्यवाद व स्वागत किया और कहा कि बच्चे देश, समाज व मिशन के कर्मधार हैं और जो बच्चे सत्गुरू और निरंकार के साथ जुड़ जाते हैं उनको जीवन में कभी भी कोई कठिनाई नहीं आती यदि आ भी जाए तो वह उसको निरंकार की रजा मानते हैैं। इस समागम में स्थानीय संयोजक श्री कुलदीप सिंह जी ने अपनी सारी टीम के साथ समागम को कामयाब करने के लिए पूर्ण सहयोग दिया।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

नवजात शिशु की मेडीकल केयर देश में अभी भी चिंताजनक: डा. ओ.एन.भकू

पंचकूला का पारस बलिस अस्पताल नवजात बच्चों के लिए देगा वेंटीलेटड एंबूलैंस की सुविधा : डा. सौरभ गोयल

पंचकूला, 13 जून ( ): स्थानीय पारस बलिस अस्पताल के बाल रोग विभाग के डायरेक्टर डा. ओ.एन.भकू ने कहा कि मुर्दा जन्म लेने वाले बच्चों के मामले में भारत विश्व के पांचवे हिस्से पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नवजात बच्चों की मौत भी भारत में विश्व भर के मुकाबले तीसरे हिस्से में होती है, जो कि एक चिंता का विषय है। आज यहां नवजात बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी भारत में मौजूद सुविधाओं संबंधी जागरूकता पैदा करने के मकसद से रखी प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि 6.6 मिलियन बच्चे पांच साल की उम्र के दौरान ही विश्व भर में मौत की गोद में चलते जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में हर वर्ष 28 दिनों तक की उम्र बिता चुके नवजात बच्चों में से तकरीबन 0.75 मिलियन बच्चे मर जाते हैं, जबकि 70 फीसदी चार सप्ताह तक की उम्र बिता चुके बच्चे मर रहे हैं। 

विश्व का पांचवा हिस्सा मृत जन्म लेने वाले बच्चों में भारत का नाम: डा. ओ.एन. भकू


इस अवसर पर बोलते हुए डा. सौरभ गोयल ने कहा कि बीते दो दशकों दौरान गर्भवती महिलाओं व बच्चों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बड़ी खोजें हुई हैं। उन्होंने कहा कि नवजात बच्चों की मौतों के ज्यादा कारण जन्म के समय इनफेक्शन हो जाने से भी होती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 1000 जन्म के पीछे हर वर्ष 28 बच्चों की मौतें हो रही हैं, जो कि झारखंड व बिहार जैसे पिछड़े राज्यों से अधिक हैं। उन्होंने कहा कि पारस अस्पताल ने फैसला किया है कि नवजात बच्चों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अंबाला, करनाल, यमुनानगर व सोलन में वेंटीलेटेड एंबूलैंस की सुविधा मुहैया करवाई जाए। 


इस अवसर पर बोलते हुए बाल सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डा. के.एल.एन राओ ने कहा कि पारस अस्पताल में बच्चों के आप्रेशन की आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पारस अस्पताल आसपास के शहरों के डाक्टरों के लिए नई तकनीकों की ट्रेनिंग देने की सुविधा भी मुहैया करवा रहा है। उन्होंने कहा कि नर्सों एवं पैरा मैडीकल स्टाफ को टेली मैडीसन विधि द्वारा आईसीयू की ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वेंटीलेटेड सुविधा उक्त शहरों में दी जाएगी, जिनको बाद में और भी नजदीकी शहरों में बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम तौर पर सही टाइम पर अस्पताल न पहुंचने के कारण नवजात बच्चों की मौत होती है, जिस कारण फैसला किया गया है कि बढिय़ा सुविधा वाली ट्रांसपोर्ट सेवाएं मुहैया करवाई जाएं। 

For Sale

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंचकूला : पंचकूला में भयानक हादसा, बोलेरो पलटने से तीन की मौत 5 घायल

पंचकूला: 

पंचकूला-नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नानकपुर गांव के पास हुए भयानक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए।

हादसा अल सुबह करीब चार बजे एक बोलेरो गाड़ी के पलटने से हुआ है।

हादसे के घायलों को इलाज के लिए पंचकूला-चंडीगढ़ ले जाया गया है। 

For Sale

दो मृतकों के शव को कालका स्थित सीएचसी में पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया गया। एक मृतक का शव पंचकूला सेक्टर 6 में रखवाया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक हादसे के शिकार लोग पांवटा साहिब से मणिकर्ण जा रहे थे।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम के द्वारा एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया

पंचकुला:

योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी

पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम के द्वारा एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया

A special yoga session was organized in Town Park, Sector 5 in Panchkula. Yog Guru Shri Surinder Verma ji gave full information about pranayama, meditation, posture, healthy diet, high blood pressure, diabetes and healthy lifestyle.

पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम,ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी।

He said that if a person gives yoga one hour, then he lives a healthy and stress free life. Students have more concentration on the study, if they do yoga in the morning and get the best results in the study.

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

We are very fortunate, who got the chance to learn yoga from Yog Guru Shri Surinder Verma ji, can not do any Yoga with such a spontaneous expression. These 40 years of experience are clear and obvious, they do this with selflessness. I have attend seminars in life. I have got a chance to go but there is no one like them. I deeply thank the people of their heart, people like Yog Guru Shri Surinder Verma ji.

हम बहुत भाग्यशाली है, जो योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी से योग सीखने का मोका मिला,इतने सहज भाव से कोई योगा नहीं करवा सकता इनमें ४० साल का अनुभव स्पष्ट नज़र अाता है ये निस्वार्थ भाव से करवाते है मैंने जीवन में बहुत सारे सैमिनार मैं जाने का मोका मिला है लेकिन इनके जैसा कोई नहीं मिला मैं इनका दिल की गहराई से धन्यवाद करता हूँ समाज को योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी जैसे लोगों की बेहद ज़रूरत है।

संदीप नारंग (मुख्या संपादक) Editor in chief

न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7World)

For Sale

न्यूज 7 वर्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है। अपने अाप को हर्षित महसूस कर रहे है इनको सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है

Watch This Video Till End….

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा कला परिषद और शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से संयुक्त आयोजित दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का आज सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भव्य समापन हुआ

पंचकुला:

हरियाणा कला परिषद और शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से संयुक्त आयोजित दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का आज सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भव्य समापन हुआ, इस कार्यशाला में मुख्य रूप से रंगमंच विषय पर रंगकर्मी श्री उमा शंकर द्वारा लगभग 50 विद्यार्थियों को पूरे दस दिन गहन प्रशिक्षण दिया गया जिसके अंतर्गत ध्यान, अभिनय, संगीत व्यायाम, भाव, रस एवं अन्य कई प्रकार के तरीकों से बच्चो को शिक्षित किया गया, खास बात ये भी रही कि मानव का सामाजिक और भावनात्मक विकास कैसे हो सकता हैं इस विषय पर भी बीच बीच मे बताया गया, आज समापन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति पर लघु नाटिका और इमेज थिएटर के रूप में प्रयोगात्मक रंगमंच का मंचन हुआ, संगीत पर लव और पूनम ने साथ दिया, टीम प्रबंधन में हरीश नेहा और अक्षय ने साथ दिया, सभी प्रस्तुतियों को अतिथियों ने और बच्चो के अभिभावकों ने खूब सराहा , इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति कमलेश चौहान ने अतिथियों का, प्रशिक्षकों का सम्मान किया और हरियाणा कला परिषद एवं शिक्षा विभाग का इस प्रयास के लिए धन्यवाद किया, इस मौके पर डॉ अनिरुद्ध भट, डॉ लाभ चंद, डॉ शालू, श्रीमती पूनम जी, डॉ गणेश दत्त उपस्थित रहे।

For Sale




Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

समर कैंप का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को निखारना: मगन लाल

पंचकूला:


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 में सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप में स्कूल के करीब 40 छात्र छात्राएं भाग ले रही है।

समर कैंप में म्यूजिक इंस्ट्रक्टर सतविंदर व नवतीन्द्र कौर , नृत्य की सिखलाई चारु शर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को डांस, सांग,म्यूजिक , आर्ट क्राफ्ट, थिएटर व योगा आदि सिखाया जा रहा है।

विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता मगन लाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस प्रतियोगिता के युग में बच्चों को हर क्षेत्र की जानकारी होना अति आवश्यक है।

जब कभी आपके सामने स्वयं को सिद्ध करने का मौका हो तो उसका पूरा फायदा उठाएं। उन्होंने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य केवल कुछ घंटे व्यतीत करना नहीं बल्कि इसमें बच्चों के आत्म विश्वास बढ़ाने व उनमें छुपी प्रतिभाओं को निखार कर सबके समक्ष पेश करना है। इस मौके पर स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

For Sale

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

डॉ. बलकार सिंह – 13 से 15 जून तक परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पंचकूला में जिला स्तरीय योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा

पंचकूला:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिये खंड स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों व गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके उपरांत 13 से 15 जून तक परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पंचकूला में जिला स्तरीय योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

 उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस कर्मियों, एनसीसी और स्काउट के कैडर, नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवक युवतियों, पतंजलि योग समिति व अन्य गैर सरकार संगठनों के सदस्यों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकाॅल के मुताबिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।

For Sale

उन्होंने कहा कि इसी मैदान में 19 जून को पाॅयलेट रिहर्सल आयोजित की जायेगी। सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 जून को जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया जायेगा। इस मैराथन में स्कूल और काॅलेजों के विद्यार्थी, आम नागरिक तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

उपायुक्त ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पंचकूला में प्रातः 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के लिये मुख्यातिथियों की सूची मुख्य सचिव कार्यालय से जारी होगी।

उन्होंने बताया कि इन आयोजनों की सफलता के लिये अधिकारियों को जिम्मेवारियां सौंपी गई है। जिला स्तरीय योगा दिवस कार्यक्रम के ओवर आॅल इंचार्ज एसडीएम पंकज सेतिया होंगे। इसके अलावा योग दिवस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार, प्रतिभागियों के बैठने, स्टेज की तैयारी, सुरक्षा और यातायात प्रबंधों सहित अन्य कार्यों के लिये भी अधिकारियों को तैनात किया गया है। 

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंचकूला : टाउन पार्क से प्रिंस को ले लद्दाख खार दुल्ला के लिए रवाना किया

पंचकूला 9 जून:

आज पंचकूला के टाउन पार्क से प्रिंस को ले लद्दाख खार दुल्ला के लिए रवाना किया गया उनको झंडी दिखाकर पंचकूला के विधायक व राज्यमंत्री ज्ञान चंद गुप्ता जी के द्वारा रवाना किया गया।

यह इवेंट  से नो टू ड्रग्स के बैनर तले रॉयल लाइफ इवेंट, ट्रिप बाय रोड और रेड एफएम के सहयोग से आयोजित करवाया गया जिसमें पंचकूला के प्रिंस कुमार ने अकेले एक्टिवा पर यह यात्रा करने की ठानी जिसकी कुल दूरी लगभग 2000 किलोमीटर आंकी गई है 

For Sale

प्रिंस कुमार ने बताया कि उनका मकसद युवाओं में नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाना और ट्रैफिक नियमों का पालन करना खासकर दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग व सुरक्षा साधनों का प्रयोग व गति निर्धारण कर है तय लेन में चलने के लिए प्रेरित करना है।

प्रिंस ने कहा कि मेरे इस सपने को साकार करने में सतीश बिरला जी का एक अहम योगदान है जिन्होंने आर्थिक रूप से सहयोग कर उनके सपने को सच करने में एक अहम भूमिका निभाई उनके और करण बिरला की प्रेरणा के द्वारा ही यह संभव हो पाया है कि वे 2000 किलोमीटर की दूरी व अत्यंत दुर्गम रास्ता जो कि विश्व का सबसे खतरनाक ट्रैक भी माना गया है उस पर जाने की अकेले हिम्मत जुटा पाया और यह रास्ता वह रिकॉर्ड टाइम में पूरा कर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराएगा। 

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

भाजपा ‘मिशन-75’ के लक्ष्य के साथ विधानसभा चुनाव के कुरुक्षेत्र में उतरेगी

चंडीगढ़:

 लोकसभा चुनाव में शानदार और ऐतिहासिक जीत से गदगद हरियाणा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कुछ माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

भाजपा ‘मिशन-75’ के लक्ष्य के साथ विधानसभा चुनाव के कुरुक्षेत्र में उतरेगी।लोकसभा चुनाव की विराट सफलता से भाजपा पूरी तरह आश्वस्त है कि वह मिशन-75 के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी।

इसके लिए चुनाव रणनीति में भी बदलाव के संकेत मिले हैं। साल के आखिर तक होने वाले विधानसभा चुनाव  के लिए अगले महीने से युद्धस्तर पर तैयारी शुरू हो जाएगी।

For Sale

भाजपा नेतृत्व विधानसभा चुनाव के रण में विपक्ष को पटखनी देने के लिए तैयार है।

इसकी रूपरेखा तैयार है। इसकी शुरुआत 1 जुलाई से होगी। 1 से 10 जुलाई तक प्रदेश के 290 मंडलों में बैठक होनी हैं।

इन बैठकों में मिशन-75 हासिल करने का गुरुमंत्र दिया जाना है। प्रदेश में करीब 20 हजार पोलिंग बूथ हैं। इनमें प्रत्येक पर 15 से 20 पन्ना प्रमुख हैं।

इस तरह करीब तीन लाख कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। मंडलों की बैठकों में पन्ना प्रमुखों की भूमिका को और अधिक प्रभावी करने के लिए कोशिश होगी। 

जिलास्तर पर प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन के साथ प्रकोष्ठों और वर्गों के भी सम्मेलन आयोजित करने की योजना को अमली-जामा दिया जाएगा। इन सम्मेलनों में केंद्रीय और प्रदेश सरकार के मंत्री हिस्सा लेंगे। 

कोर ग्रुप की रविवार को दिल्ली में हुई बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने निर्देश दिए कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सभी सांसद अपने क्षेत्र के गांवों का दौरा करें।

सत्र के दौरान संसद में मौजूद रहें।  शनिवार और रविवार को क्षेत्र का सघन दौराकर जन सामान्य के दुख-तकलीफ को जानें और समझें।

उन्हें दूर करने का हर प्रयास करें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है  कि भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। आगामी दिनों में जिलास्तर पर सम्मेलन से लेकर वर्ग सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

किसान पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की योजना तैयार है। लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में विधानसभा इंचार्ज और जिला प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे।

मंत्री से लेकर विधायक, पदाधिकारी, चेयरमैन, जिप सदस्य से लेकर नगर पार्षद और सरपंच सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। 

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंचकूला: सेक्टर 25 की मार्किट में एक कार ने पहले तो आगे चल रही कार को टक्कर मार दी और उसके बाद कार सवार व्यक्ति की पिटाई कर दी

पंचकूला:

सेक्टर 25 पंचकूला की मार्किट में एक कार ने पहले तो आगे चल रही कार को टक्कर मार दी और उसके बाद कार सवार व्यक्ति की पिटाई कर दी।

For Sale

गुरमीत सिंह पुरी निवासी नया बांस अम्बाला शहर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को सुबह साढ़े 7 बजे वह अपनी कार से डा. राजेश मोहन के साथ अपने जानकार मनोज वर्मा जोकि सेक्टर 25 पंचकूला में रहते हैं, को मिलने के लिये उनके घर आये थे।

वापसी पर सेक्टर 25 की मार्किट में सुबह एक कार चालक मुकुल बंसल ने उसकी गाड़ी को पीछे से बुरी तरह ठोक दिया।

जिसके बाद उन्होंने गाड़ी रोकी और उससे बातचीत करनी चाही, तो मुकुल बंसल ने गुरमीत सिंह और उसके मित्र डा. राजेश मोहन के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।

पुलिस ने मुकुल बंसल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

Watch This Video Till End….