पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि महिला थाना, सैक्टर-5, पंचकुला की टीम द्वारा बलात्कार के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
बलात्कार के आरोपी को किया काबू
दिनांक 26.04.2019 को महिला थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे एक लिखित शिकायत आरोपी परमिन्द्र के खिलाफ दी थी ।
पुलिस द्वारा अभियोग मे कार्यवाही करते हुए आरोपी परमिनद्र पुत्र हजूरा वासी # 136, रेस-कोर्स, देहरादून, उतराखण्ड हाल # 126, रोपड़ रोड, पंजाब को बस-स्टैण्ड सैक्टर-5, पंचकुला से विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है ।
आरोपी पेश माननीय न्यायालय किया गया जहां से आरोपी को न्यायायिक हिरासत मे भेजा गया ।
इस कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार श्रीमती लता हुडडा, डयूडी मजिस्ट्रेट एव बी.डी.पी.ओ पिंजौर अभिमन्यु गौयत विशेष तौर पर तैनात रहे। यह कार्यवाही पुलिस की मौजूदगी में की गई।श्रीमती लता हुडडा ने बताया कि गुड शेर्फड स्कूल के नजदीक 2 एकड क्षेत्र में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी।
आज योजनाकार विभाग के तोड-फोड दस्ते में इस कालोनी में भरी गई 75 नीवों को तोडा गया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध निर्माण न करे और यदि कोई व्यक्ति ऐसे निर्माण करेगा तो उसके विरूद्ध अर्बन एरिया एक्ट 1975 के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि खेडावाली चैक के आस पास बन रही और बनी हुई अवैध दुकानों को गिराने की कार्यवाही भी शीघ्र की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नियत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करे और यदि कोई इस तरह का निर्माण करेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि कालौनियों में प्लाट अथवा मकान की खरीद फरोख्त करने से पहले उस कालोनी के बारे में जिला योजनाकार कार्यालय से आवश्यक जांच पडताल कर ले कि वह कालोनी अनुमति देकर विकसित की गई है अथवा नहीं ताकि जनता की कडी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अवैध निर्माण व कालौनियों पर रोक लग सके।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-20 18:04:142019-06-20 18:04:17जिला नगर योजनाकार द्वारा आज पिंजौर-कालका मौजा के नगल भागा में पनप रही अवैध कालोनी में किये गये निर्माणों को तोडा
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर ग्रीन पार्क नंबर 5 सेक्टर 11 पंचकूला में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी सतबीरानन्द जी ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि महर्षि पतंजलि ने योग सुत्र की रचना इसीलिए ही की है कि एक इंसान योग का सहारा लेकर अपने शरीर व मन को स्वस्थ कर सकें। अगर शरीर स्वस्थ है तो प्रत्येक कार्य में इंसान अपना सम्पूर्ण योगदान दे पाएगा। हमारे शास्त्र भी कहते है ।
पहला सुख निरोगी काया। हमारे शरीर के माध्यम से हम समस्त कर्मो को करते है और उन कर्मो के आधार पर ही हमें सुख या दु:ख की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर उपस्थित श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्या योगाचार्य श्रीमति अनु गुप्ता जी ने कहा कि अगर इंसान अपने जीवन काल में योग का अभ्यास करता रहे तो वह इंसान कभी रोगी नहीं हो सकता है। योग के द्वारा प्रत्येक समस्या का निराकरण संभव है। योगाचार्य जी ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास करवाते हुए कपाल भाती यौगिक क्रिया सिखाई और बताया कि केवल मात्र कपाल भाती क्रिया करने से 80 प्रतिशत से अधिक बिमारियों का निदान हो जाता है। उन्होंने कहा कि जो साधक कपाल भाती यौगिक क्रिया करता है उसको कभी हार्ट अटैक, किडनी की समस्या, लीवर की समस्या, शूगर का रोग, ब्रेन सट्रोक, बी.पी. हाई रहना, बी.पी. लो रहना होने की कोई संभावना ही नहीं रहती। फिर उन्होनें कहा कि कपाल भाति के बीच में अगर हम तीन बंध लगाने से कपाल भाति की शक्ति बहुत ज्यादा बढ़ जाती है इस लिए कपाल भाती करते समय बीच बीच में तीन बंध का प्रयोग करते रहना चाहिए। उसके बाद उन्होनें ने अनुलोम विलोम प्राणायाम करते हुए कहा कि मॉडर्न मैडीकल साइंस का मानना है कि हमारे ब्रेन के दो पार्ट होते हैं। अगर ब्रेन के दाईं ओर बल्ड की सरकूलेशन में कमी आती है तो बाईं ओर की साइड को पैरालाइज़ हो जाता है। अगर यह समस्या बाईं ओर आती है तो दाई ओर की साईड को पैरालाईस हो जाता है। अगर हम दाईं ओर से श्वास भरते हैं तो बाई साईड एक्टिवेट होती है बाई ओर से श्वास भरने से दाईं साईड एक्टिवेट होती है तो जब हम दोनों द्वारा बार बार से श्वास भरते हैं तो दोनो साईड सक्रिय होती है। यह केवल मात्र अनुलोम विलोम प्राणायाम से ही संभव होता है। भ्रामरी प्राणायाम करने से हाइपर टैंशन, माइग्रेन, स्मरण शक्ति कम होना जैसी अनेक बिमारियों का निदान संभव है। योग के माध्यम से अगर आप अपने शरीर को तंदुरूस्त रखते है तो आप के सौ वर्ष तक जीवन को भोगने की संभावना बढ जाती है। हमारे पुरातन समय के ऋषि इसका ज्वलंत उदाहरण है। अंत में योगाचार्य जी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन का लक्ष्य उन्नत जीवन जीते हुए प्रभु चरणों की प्राप्ति है। यह संभव तभी हो सकता है जब हमारे जीवन में एक ऐसे संत का पर्दापण हो जाए जो हमें वास्तिविक सत्य से जोडक़र हमारा कल्याण कर दें। यह केवल समय का पुर्ण संत ही कर सकता है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-20 17:49:122019-06-20 17:49:15दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर ग्रीन पार्क नंबर 5 सेक्टर 11 पंचकूला में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया
हरियाणा में फसल बीमा योजना व अन्य कृषि कल्याण योजनाएं लागू होने के बावजूद राज्य के किसानों के ऊपर कृषि ऋण भी बढ़ रहा है और डिफाल्टर किसानों की संख्या भी बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2017- 18 में लागू हुई थी। तब से मार्च 2019 तक के दो वर्ष के कार्यकाल में किसानों पर कृषि ऋण 7913 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 53954 करोड़ रुपये हो चुका है।
यानि डिफाल्टर किसानों की संख्या और राशि भी लगातार बढ़ी है। दो वर्ष में डिफाल्टर राशि 2420 करोड़ की वृद्धि के साथ 5878 करोड़ हो चुकी है और किसानों पर मार्च 2019 तक , कुल कृषि ऋण 53954 करोड़ रुपये है।
राज्य में सत्ताधारी भाजपा सूत्रों के अनुसार आगामी विधान सभा चुनावों में चुनाव घोषणा पत्र में पार्टी किसानों के कल्याण के लिए किसी न किसी योजना की घोषणा करेगी।
हालांकि कृषि ऋण को लेकर हरियाणा में चल रही योजनाओं से किसानों की स्थिति में गिरावट कम हुई है लेकिन ऋण और डीफॉल्ट राशि बढ़ी है।राज्य के बैंकों द्वारा उपलब्ध करवाए आंकड़ों में इस बात की पुष्टि होती है कि किसानों पर ऋण का बोझ लगातार बढ़ रहा है।
दस वर्ष पहले की बात की जाये तो वर्ष 2009 के दिसंबर माह में किसानों का बैंक ऋण 17986 करोड़ था, जो 10 वर्षों के सफर में 53954 करोड़ रुपये तक आ पहुंचा है। करीब 300 प्रतिशत अधिक। केवल क़र्ज़ ही नहीं बल्कि किसानों की ऋण अदा करने की क्षमता भी कम हुई है।
पांच वर्ष पहले 2014 में 1. 39 लाख किसान ऐसे थे , जो ऋण की किश्तें चुका पाने में अक्षम रहे और बैंकों ने उन्हें 1615 करोड़ रुपये ऋण का डिफाल्टर घोषित कर दिया।
ये आंकड़ा कम नहीं हुआ। मार्च 2019 तक किश्तें न चुका पाने वाले किसानों की संख्या 1,72,673 हो गई और डीफॉल्ट राशि 350 प्रतिशत से अधिक , 5878 करोड़ तक पहुंच गई।
डिफाल्टर होने की रफ़्तार भी 11 प्रतिशत की तेज़ी से बढ़ी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस बारे में कहना था कि सरकार इस ओर तेज़ी से बढ़ रही है कि कैसे वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना किया जाये।
कहा कि अतीत की सरकारों की नीतियों की वजह से किसानों की ऐसी हालत हुई है। जबकि भाजपा सूत्रों का दावा है कि देश में किसान कल्याण की चल रही योजनाओं के अलावा आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी अपने घोषणा पत्र में किसानों के कल्याण के लिए अन्य योजनाएं लाने की भी तैयारी कर रही है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-17 17:40:132019-06-17 17:40:1510 सालों में किसानों पर 300 प्रतिशत ऋण बढ़ा , डिफाल्टर किसानों की संख्या में भी 350 फीसदी का इजाफा
स्वास्थय विभाग पंचकूला ने सोमवार को पोलियो अभियान के दूसरे दिन 0.5 वर्ष तक की आयु के लगभग 20260 ;ग्रामीण क्षेत्र.10543ए शेहरी क्षेत्र.9717द्ध बच्चों को घर.घर जाकर पोलियो की दवा पिलाईए इनमे जो बच्चे दौर के पहले दिन तय बूथ पर छुट गये थे उन्हे भी कवर किया गया ।
डॉ योगेश शर्मा सिविल सर्जनए पंचकूला ने बताया कि भारत अब पोलियो मुक्त देशों की श्रेणी में आ गया है यहाँ दुबारा पोलियो की बीमारी संक्रमण के जरिये न पनपे इसके लिये एहतियात के तौर पर बच्चों को पोलियो की खुरक बार.बार देना आवश्यक है और अभीभवकों से अपील की वह अपने पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दो बुंदे जरूर पीलवाऐं ताकि बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके । अभियान की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 75531 ;त्नतंस.45437ए न्तइंद.30094द्ध बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए विभाग द्वारा जिले में 462 ;त्नतंस.332ए न्तइंद.130द्ध तय बूथए 22 ;त्नतंस.16ए न्तइंद.6द्ध मोबाइल टीमें और 24 ;त्नतंस.13ए न्तइंद.11द्ध ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया हैए और इसमें लगभग 1420 स्वास्थ्य कर्मियोंए स्वयंसेवकोंए आंगनवाड़ी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता ;आशाद्ध71 सूपर्वाइज़र द्वारा भाग लिया जा रहा है ।
इस प्रकार अभियान के दूसरे दिन तक उच्च अधिकारीयों व सूपर्वाइज़रओं की देख.रेख में कुल 75ए531 लक्षित बच्चों में से 58ए726 ;78ःद्ध ;ग्रामीण क्षेत्र.38219ए शहरी क्षेत्र.20507द्ध बचों को पोलियो की दवा पिलाई जा चुकी है ।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-17 17:29:412019-06-17 17:29:43भारत अब पोलियो मुक्त देशों की श्रेणी में आ गया है- डॉ.योगेश
हरियाणा पुलिस के सेवा सुरक्षा और सहयोग के ध्येय को और अधिक गति प्रदान करने के लिये पुलिस कमिशनरेट पंचकुला द्वारा होन्डा मोटर साइकिल कम्पनी के सहयोग से quick response team for traffic पहल की शुरुआत पंचकुला मे की गयी है। जिसमें होन्डा मोटर साईकिल कम्पनी द्वारा पुलिस कमिशनरेट पंचकुला की ट्रैफिक युनिट को 25 नई मोटर साईकिलें प्रदान की गई है । पुलिस थाना सै0 14 के थाना मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मनोज यादव पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर इन 25 quick response team for traffic को रवाना किया गया ।
इस अवसर पर सौरभ सिहं पुलिस आयुक्त पुलिस कमिशनरेट, पंचकुला, कमल दीप गोयल, पुलिस उपायुक्त, पंचकुला, हरभजन सिंह डायरेक्टर होन्डा मोटर साईकिल कम्पनी वा सीमा राजपुत वर्मा संस्थापक डिवनिटी सर्व भी उपस्थित थे । होन्डा मोटर साईकिल कम्पनी द्वारा अपने corporate social responsibility पहल के तहत यह मोटर साईकिलें पंचकुला ट्रैफिक पुलिस को उपलब्ध करवाई गय़ी है । ये सभी मोटर साईकिले siren and flashlight से लैस है ।
इन सभी quick response team for traffic को पंचकुला जिलें के राष्ट्रीय राजमार्ग/राज्य मार्ग वा अन्य दुर्घटना सम्भावित सडकों तैनात किया गया है । किसी भी रोड एक्सिडैन्ट या ट्रैफिक जाम की स्थिति मे ये QRT for traffic तुरन्त मौका पर पहुच कर सडक पर यातायात सुचारु रुप से बाधा रहित चलवायेंगे तथा घायल व्यक्तियो वा प्रभावित वाहनो को उचित सहायता प्रदान करने मे मदद करेगा । इसके अतिरिक्त ये टीमें जिले मे होने वाली अपराधिक घटनाओ जैसे चोरी व छिना झपटी इत्यादि की रोकथाम मे भी सहायक सिद्ध होगी । जिला मे पहले से ही 28 पी.सी.आर. वा 26 मोटर साईकिल राईडर आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिये दिन रात तैनात है । अब इन नये वाहनो के सम्मिलित होने से जिला पुलिस मे अपराधो पर अकुंश लगाने के प्रयासो को और बल मिलेगा ।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-17 17:18:152019-06-17 17:18:18पंचकुला : ट्रैफिक युनिट को 25 नई मोटर साईकिलें प्रदान की गई है
पंचकूला के यवनिका पार्क सेक्टर-5 में आज प्रातः आयोजित की गई राहगिरी में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल और एसडीएम पंकज सेतिया सहित बड़ी
संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चें और स्थानीयनागरिक शामिल हुए।
प्रात‘ 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित इस राहगिरी में जहां स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर थिरकते
हुए प्रतिभागियों ने इन श्रणों कापूरा आनंद लिया वहीं बच्चों ने भी स्केटिंग और योगा इत्यादि का प्रदर्शन किया।
उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राहगिरी प्रशासन, पुलिस और जनता के बीच बेहतर
तालमेल स्थापित करने का एक सशक्तमाध्यम है।
Watch This Video Till End….
इस कार्यक्रम में सप्ताहभर की सरकारी ड्यूटी, व्यापार की व्यवस्ताओं, स्कूली बच्चों की पढ़ाई इत्यादि से दूूर रहकर तनाव मुक्त बिताने का अवसरमिलता है।
इस तरह के कार्यक्रम व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये प्रेरित करते है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में अपनीप्रतिभागिता और अधिक बढ़ाये। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों से 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भी अधिक से अधिकसंख्या में शामिल होने की अपील की।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-17 13:34:022019-06-17 13:34:05पंचकूला: मनोरंजन, योगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हजारों नागरिकों ने की राहगिरी
मृतक की पहचान प्रदीप कुमार,मैनेजर सिंह वासी हल्लुमाजरा(पंजाब) के रूप में हुई
घयाल को रायपुर रानी हॉस्पिटल से पीजीआई चंडीगढ़ किया रैफर
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-17 13:08:212019-06-17 13:10:19रायपुर रानी तहसील कार्यालय के पास देर रात्री हुआ सड़क हादसा
पंचकुला : हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, पंचकुला के 110 सदस्यों ने आज यहां एक होटल में ओजस अस्पताल द्वारा आयोजित फेफड़ों की समस्याओं से कैसे बचा जाए पर हेल्थ टॉक में भाग लिया।
हेल्थ टॉक के दौरान बोलते हुए , डॉ सनी विरदी कंसल्टेंट-पल्मोनोलॉजी, ओजस हॉस्पिटल ने फेफड़ों की पुरानी समस्याओं से निपटने के तरीके बताए, जो समय पर इलाज न होने पर जानलेवा हो सकती हैं।
धूम्रपान करने वालों की जिंदगी गैर-धूम्रपान करने वालों की तुलना में 10-वर्ष तक कम हो जाती है। प्रत्येक सिगरेट 11 मिनट तक का जीवन कम करता है। धूम्रपान के एक कश में 7000 रसायनों और 69 प्रकार के कैंसर करने वाले तत्व होते हैं।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-16 17:47:312019-06-16 17:47:34पंचकुला: हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, पंचकुला के 110 सदस्यों ने आज यहां एक होटल में ओजस अस्पताल द्वारा आयोजित फेफड़ों की समस्याओं से कैसे बचा जाए पर हेल्थ टॉक में भाग लिया
सेक्टर-6 स्थित सर छोटूराम जाट भवन पंचकूला में जाट सभा पंचकूला/ चंडीगढ़ की कार्यकारी समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सभा के प्रधान डॉ महेंद्र सिंह मालिक(सेवानिवृत डीजीपी हरियाणा) ने की।
इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि जाट भवन पंचकूला में 20 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाया जाए ताकि बिजली सप्लाई के मामले में आत्मनिर्भर बन सकें। बैठक में जम्मू के कटरा में बनने वाले चौधरी छोटूराम यात्री निवास के निर्माण बारे भी चर्चा की गई। इसके बारे में बताया गया कि वहां पर जल्द ही प्रथम चरण के तहत शेड बनाकर माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। जाट सभा के प्रधान डॉ मलिक ने बताया कि जाट सभा चंडीगढ़/पंचकूला द्वारा चौधरी छोटूराम सेवा सदन जम्मू के सहयोग से वहां यात्री निवास एक लाख बीस हजार वर्ग फुट में पांच मंजिला बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी एवं दीनबन्धु चौधरी छोटूराम जयंती के अवसर पर 10 फरवरी 2019 को कटरा के कोटली-बाजलान गांव में भवन का शिलान्यास तथा दीनबन्धु की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण किया जा चुका है जिसमें तत्कालीन केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि तथा जम्मू कश्मीर के राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी।
डॉ. मलिक ने बताया कि जम्मू के कटरा में इतना बड़ा भवन ऐसा पहला भवन होगा जिसमें श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं मिलेंगी। डॉ. मलिक ने कहा की दीनबन्धु सर छोटूराम ने सदैव गरीब मजदूर और किसान के भले के लिए कार्य किये जिसके लिए उनको किसान मसीहा के रूप में जाना जाता है। दीनबन्धु के कार्यो के लिए युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है जिसके लिए हम सब ने मिलकर उनके नाम को और अधिक आगे ले जाने की जरूरत है। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित प्रेम सिंह मलिक (रिटायर्ड,चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट),जाट सभा के महासचिव आर.के मलिक, उपाध्यक्ष जयपाल पूनिया, सचिव बी.एस गिल, राजेन्द्र खर्ब, महाबीर फौगाट,प्रेम सिंह, सतीश कुमार, जंगबीर गोयत समेत कार्यकारी समिति के कई सदस्य मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-16 17:40:112019-06-16 17:40:13पंचकूला: सेक्टर-6 स्थित सर छोटूराम जाट भवन में जाट सभा पंचकूला/ चंडीगढ़ की कार्यकारी समिति की बैठक हुई