Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

ग्रीन फील्ड स्थित कार्यालय पर शनिवार को हाउसिंग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन संदीप जोशी का सम्मान किया गया।

फरीदाबाद:

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता गजेंद्र भड़ाना के ग्रीन फील्ड स्थित कार्यालय पर शनिवार को हाउसिंग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन संदीप जोशी का सम्मान किया गया।

हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जोशी हरियाणा भाजपा के महामंत्री भी हैं। कार्यकर्ताओं ने जोशी का फूल मालाओं और पगड़ी बांधकर स्वागत किया। 

For Sale

इस मौके पर जोशी ने कहा, भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान देती है। उन्होंने इसके लिए अपना उदाहरण दिया।

कहा, भाजपा का एक ही मकसद है कि देश की जनता को उसका हक मिलना चाहिए। जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के आयाम स्थापित हो रहे हैं।

Global spaces
For Sale

लोग भाजपा सरकार से खुश हैं। लोकसभा चुनाव में यह साफ हो चुका है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा दोबारा जीतकर सरकार बनाएगी। 

स्वागत और सम्मान समारोह में आर्य अनित, आर्य कर्मवीर, आर्य सरजीत, आर्य पंकज, दीपक, बाबू साहेब ठाकुर, पवन भाटी, हरिओम, हरिकान्त, राजेश, अभय भडाना, बबली, संजीव झा, ब्रह्म, महेन्द्र, महेश, भाटी और विनय मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

देश के विभिन्न राज्यों के आम की किस्मों की उम्दा प्रदर्शनी और शिवालिक की पहाड़ियों की खुशनुमा फिज़ा में आज यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में 28वें आम मेले का रंगारंग आगाज़ हुआ।

पंचकूला, 6 जुलाई-

मैंगो मेला पिंजौर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए स्कूली बच्चे और आम चूसने की प्रतियोगिता में भाग लेते हुए युवा और वरिष्ठ नागरिक। 
 

देश के विभिन्न राज्यों के आम की किस्मों की उम्दा प्रदर्शनी और शिवालिक की पहाड़ियों की खुशनुमा फिज़ा में आज यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में 28वें आम मेले का रंगारंग आगाज़ हुआ। इस मेले में हरियाणा के साथ-साथ उतराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और अन्य राज्यों के आम उत्पादक किसानों ने आम की विभिन्न प्रजातियों का पंजीकरण करवाया और लगभग 4 हजार प्रविष्टियों के साथ यह मेला आम्रपाली, लंगड़ा, अलफून्सो व अन्य किस्मों के साथ मिठास और सुंदरता की छटा बिखेर रहा था। इसके अलावा इस मेले में स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता भी मेले के आकर्षण को बढाने के साथ-साथ दर्शकों को अलग-अलग कलाओं से रू-बरू करवा रही थी। इसके अलावा पूरे मेले में की गई आकर्षक सजावट और लोक कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति भी मेले की खूबसूरती को चार चांद लगा रही थी। मेले में शिल्पकारों ने अपने स्टाल लगाए हैं। वहीं फूड स्टाल हरियाणा के कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, पानीपत, रोहतक व यमुनानगर के  होटल मैनेजमेंट संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए है।


मेले में जहां मंच पर स्कूली बच्चों के नृत्य और सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां दर्शकों का मनोरंजन कर रही थी वहीं यादविन्द्रा गार्डन में सारंगी वादक व अन्य लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां भी दर्शकों को आकर्षित कर रही थी। इस मौके पर आम चूसने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग में वारिस ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में पांच आम खाकर राकेश कुमार ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया और आम चूसने में अपनी दक्षता सिद्ध की। 

For Sale


पर्यटन विभाग के निदेशक विकास यादव ने बताया कि मेले में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग में अमरावती स्कूल सूरजपुर प्रथम, सेंट विवेकानंद स्कूल पिंजौर द्वितीय व नोबल हाई स्कूल पिंजौर तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में नोबल हाई स्कूल, अमरावती स्कूल सूरपुर, सिक्ख हाई स्कूल कालका क्रमशः प्रथम, द्वितीय  और तृतीय स्थान पर रहे जबकि इस वर्ग में सेंट विवेकानंद स्कूल पिंजौर ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में छह से आठ वर्ष आयु वर्ग में संत बीरज़ स्कूल कालका की सोहानी ने प्रथम, डाॅल्फिन इंटरनेशनल स्कूल पिंजौर की अंकिता नेगी ने द्वितीय और बाल भारती स्कूल पिंजौर की काव्या ने तृतीय स्थान हासिल किया। एकल नृत्य 9 से 12 वर्ष आयु वर्ग में डीसी माॅडल स्कूल की स्वाती पहले, अमरावती भवन विद्यालय पिंजौर की मौर्या ने द्वितीय और सेंट सोल्जर स्कूल ढकोली की मिष्ठी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 

For Sale
Global Spaces


फेस पेंटिंग प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग में डीसी माॅडल सेक्टर 7 पंचकूला की फलक और प्रज्ञा, नोबल हाई स्कूल पिंजौर की प्रियंका व आईशा, सेंट विवेकानंद स्कूल एचएमटी पिंजौर की कल्पना व प्रिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में न्यू पब्लिक स्कूल चण्डीगढ की अकांक्षा व अंजलि प्रथम, डीसी माॅडल स्कूल पंचकूला की शालिनी व जिया द्वितीय और अमरावती स्कूल सूरजपुर के रमन व कुनाल तृतीय स्थान हासिल करने में सफल हुए। 

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

विधायक ज्ञानचंद गुप्ता राजीव कालोनी व अभयपुर में विकास कार्यों का उदघाटन करते हुए।

पंचकूला, 6 जुलाई-

विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला नगर निगम के क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगभग 65 लाख रूपए के विकास कार्यों का उदघाटन किया। उन्होंने वार्ड नंबर 13 अभयपुर में आशियाना फलैटस में 18.50 लाख रूपए की लागत से बनाए गए शैड का उदघाटन किया। इसके उपरांत सेक्टर 12ए में स्थित सामुदायिक केन्द्र में अतिरिक्त कक्ष और नर्सरी शैड का उदघाटन किया। इस कक्ष  और शैड के निर्माण पर 9.50 लाख रूपए की राशि खर्च की गई। विधायक ने वार्ड नंबर 11 राजीव व इंदिरा कालोनी में 10 लाख रूपए की लागत से लेबर चैंक, गुरूद्वारा और मीट मार्किट के समीप बनाए गए फुट ब्रिजों का उदघाटन भी किया। इसी प्रकार वार्ड नंबर 20 गांव अलीपुर में 27 लाख रूपए की लागत से बनाए गए सामुदायिक केन्द्र का लाकार्पण भी किया। 


विधायक ने इन स्थानों पर उपस्थित शहरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विकास की राजनीति को प्राथमिकता दी है और पिछले लगभग पांच वर्षों में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ शहर के सौंदर्यीकरण, यातायात व्यवस्था को बेहतर करने तथा सुरक्षा तंत्र को सुदृढ बनाने के लिए भी प्रभावी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। पंचकूला स्वच्छता के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ रहा है और इस वर्ष के राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छता सर्वेक्षण में पंचकूला को 71वां स्थान हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता और स्वच्छता स्तर को देखते हुए प्रत्येक नागरिक चण्डीगढ की बजाए पंचकूला में रहने को प्राथमिकता दे रहा है। 


उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन, अंत्योदय की भावना से समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति तक विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना ही सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आई है और यही कारण है कि लोकसभा चुनावों में जहां राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा पहले से अधिक बहुमत के साथ सत्ता में आई है वहीं हरियाणा में भी दस की दस लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। उन्हांेने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा नेतृत्व में 75 प्लस का लक्ष्य निर्धारित किया है और जनता के सहयोग से यह लक्ष्य हासिल करके भाजपा पुनः पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे विपक्ष का जनाधार समाप्त हो चुका है और उनकी भ्रष्टाचार व झूठ की राजनीति को जनता ने ठुकरा दिया है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी क्षेत्र की कोई सामुहिक समस्या शेष नहीं रहेगी। 

For Sale


इस अवसर पर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल, निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, भाजपा के जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री गौतम राणा व संदीप, मार्किट कमेटी पंचकूला के चेयरमैन अशोक शर्मा, उपमण्डल प्रभारी सुशील सिंगला, मण्डल महामंत्री बलबीर शर्मा, अमरीक सिंह अलीपुर, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्याम लाल संजू व सोहन लाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आबकारी एवं कराधान विभाग पंचकूला द्वारा मै0 रिसाईकल विद अस नामक पंचकूला की फर्म के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाई है।

पंचकूला, 6 जुलाई-

आबकारी एवं कराधान विभाग पंचकूला द्वारा मै0 रिसाईकल विद अस नामक पंचकूला की फर्म के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाई है। यह मुकदमा जीएसटी के नियमों की अवहेलना करने के कारण दर्ज करवाया गया है। 


उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त बिक्री कर संजीव राठी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-।। पंचकूला के प्लाट नंबर 329 मै0 रिसाईकल विद अस फर्म का जीएसटी नंबर 06 ए.के.एल.पी.जी.4222बी.आई.जैड.आर. है। जांच करने पर पाया गया कि यह फर्म कार्य नहीं कर रही है। फर्म का जीएसटी पंजीकरण स्क्रैप, स्टेशनरी, आॅटो पार्टस और करियाना के सामान के लिए है। 


उन्होंने बताया कि यह फर्म केवल कागजों में सामान का आदान-प्रदान कर रही थी जबकि व्यवहारिक तौर पर काम नहीं हो रहा था। इस फर्म एक जुलाई 2017 से 31 मई 2019 तक हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चण्डीगढ और उत्तराखण्ड में 33 करोड़ 68 लाख 5709 रूपए का कारोबार दिखाया जबकि जीएसटी अदा नहीं की। विभाग द्वारा फर्म की कार्यप्रणाली में जीएसटी अधिनियम की अनियमितताओं को देखते हुए इस फर्म के मालिक आशू गुप्ता पुत्र राम करण गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। विभाग ने 5 जुलाई को इस फर्म का जीएसटी नंबर भी कैंसल कर दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही जीएसटी अधिनियम 2017 के प्रावधानों के तहत की गई है। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

भारतीय जनता युवा मोर्चा पंचकूला विधानसभा की एक अहम बैठक हुड्डा फिल्ड हाॅस्टल सैक्टर-5 में हुई

पंचकूला 4 जुलाई –

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा पंचकूला विधानसभा की एक अहम बैठक हुड्डा फिल्ड हाॅस्टल सैक्टर-5 में हुई। यह बैठक आगामी 21 जुलाई को पंचकूला विधानसभा में होने वाले युवा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार एवं पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक तथा जिला उपाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा जिला प्रभारी अजय शर्मा विषेषतौर से उपस्थित रहे। 

For Sale


बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि केन्द्र में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है और अगामी विधानसभा चुनाव में 75 पार का लक्ष्य पुरा करने में भी युवा मोर्चा एक अहम भूमिका निभाएगा। प्रदेष में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार बनी। पहली बार बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार से जनता को बहुत अपेक्षाएँ थी, जनादेष का सम्मान करते हुए मनोहर जी के नेतृत्व में प्रदेष सरकार ने साढे़ चार वर्षो के कार्यकाल में प्रत्येक हरियाणवी के लिए स्वच्छ प्रषासन, पारदर्षिता व समान विकास की नींव को मजबूत करने में सफलता प्राप्त की। वहीं प्रदेष की सभी 90 विधानसभाओं में समान विकास करवाकर व युवाओं को पारदर्षिता के आधार पर बिना पर्ची-खर्ची के लगभग 66000 नौकरियाँ उपलब्ध करवाने से एक ईमानदार मुख्यमंत्री की छवि विकसित हुई, इस कार्यषैली ने जनता के दिलों पर बिना भेदभाव व प्रदेषहित में काम करने वाली सरकार की अमिट छाप छोड़ी। 


उन्होंने कहा कि पंचकूला विधानसभा के सभी बूथों पर 1 बूथ 10 यूथ का लक्ष्य जो पार्टी ने निर्धारित किया था उसे पूरा करने का काम युवा मोर्चा ने बखूबी किया है। जिसको अगामी 21 जुलाई को रजिस्टेड़ कार्यकर्ताओं का एक बड़ा सम्मेलन करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंचकूला विधानसभा में 197 बूथ है उस अनुसार 2000 से अधिक युवाओं का सम्मेलन करने जा रहे हैं। यह युवा सम्मेलन हरियाणा प्रदेष के प्रत्येक जिले में आयोजित किए जाएंगें। 

Watch This Video Till End….

इस बैठक में युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संदीप यादव एवं गौतम राणा, जिला उपाध्यक्ष महीपाल, अमित, संजू हरिपुर, कोषाध्यक्ष संजीव बंसल, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष यशपाल आरोड़ा, अनुभव भारद्धाज, रविन्द्र राणा एवं परमजीत राणा एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।   

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

हरियाणा सरकार ने जारी की नोटिफ़िकेशन

पंचकूला (  ) :

घुमन्तु जातियों के उत्थान में   महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार ने  विमुक्त घुमन्तु अर्धघुमन्तु जनजाति कल्याण संघ व विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड के गहन अध्ययन के बाद घुमंतू जातियो की सुची में बिसन्गतियो को ठीक करके और एक ही वर्ग की प्रयायवाची नामो से जाने जानी वाली जातियो को एक ही कालम में स्थापित करने के साथ-साथ बहुत देर से चली आ रही गलती गोडरी को गडारिया कर दिया है और 5 अन्य जातियो को भी विमुक्त घुमन्तु अर्धघुमन्तु जाति सूची में शामिल करके इन जातियो को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है।  जानकारी देते हुए  विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड हरियाणा के सदस्य जसमेर सिंह बंजारा ने बताया कि सरकार ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है उन्होंने बताया कि नोटिफिकेशन के आधार पर अब हेडी का पर्यायवाची नायक, अहेरिया, अहेरी व थोरी, बंगाली का बंगाले, बरड़ का बेरार व बुरार, बावरिया का बोरिया, बोरी व बावरी, गंधीला का गंधील व गंडोला, सांसी का कुचबंद, भेडकूट, गडरिया, रेचबंद, बेडिया, भांतू, भातू, छातू, बहेलिया, अहेरिया, पेरना, हबुरा, बादो, सिंगीकाट, सिंगीवाला, साढी, कंजर व पाखीवाडा, तेगस के तगा व तेगू, महातम का रायसिक्ख, धिनवासरा का धिनवार, मीना का मीणा, भौरा ब्राह्मण का भूरा ब्राह्मण, डेहा का डहया, डीया, डेह व दैया, बंगाली का बंगाले, डुमना का डॅम, डोम, मिरासी, भंजरा व महाष्य, मल्लाह का केवट, बाजीगर का गवार, गवारिया, बंजारा व वादी, सेरगीर का सोरगर, हँसी का हेसी व बेटा. गाड़ी लोहार का गाड़िया लोहार, ओड का ओढ व ओड्ड, सिरकीबंद का भोपा, भोपे, मदारी, गवार, गवारिया, बंजारा, सिंगीकाट व डेहा, सपेला का सपेरा व नाथजोगी, सिकलीगर का बारिया, जोगी का जंगम, जोगी नाथ व योगी, रहबारी का रायका शामिल हैं।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

सड़क सुरक्षा मामले में नगर निगम पंचकूला ने राज्य और देश में स्थापित की मिसाल- राजेश जोगपाल

पंचकूला, 4 जुलाई-

शहरी क्षेत्र में सड़क सुरक्षा समस्याओं को हल करने के लिये नगर निगम पंचकूला का डेटा संचालित वैज्ञानिक दृष्टिकोण राज्य व देश में एक उदहारण स्थापित कर रहा हैं। सड़क सुरक्षा के मुद्दों को हल करने के लिये नगर निगम ने न केवल योजना के मामले में विशेष पहल की है बल्कि उनके कार्यरूप देने में भी विशेष पहल की गई है। 

यह जानकारी देते हुए नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों सहित लगभग 211 किलोमीटर सड़क नेटवर्क का आॅडिट किया गया। इस आॅडिट के आधार पर 21 दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान की गई है। इन स्थानों की पहचान के बाद 18 किलोमीटर शहर के मुख्य कलियारों में पैदल यात्रियों व साईकिल चालकों की सुविधा के लिये तकनीकि सुधार पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह 18 किलोमीटर का क्षेत्र शहर का वह एरिया है जहां अत्याधिक टैफिक संचालित होता है। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र के 8 मुख्य चैराहों में भारतीय सड़क कांग्रेंस के दिशा निर्देशानुसार संशोधन किया गया है। 

उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार पंचकूला जिला में ब्लैक स्पाॅट के रूप में पहचाने जाने वाले 24 ब्लैक स्पाॅट में से पांच आकस्मिक ब्लैक स्पाॅट नगर निगम क्षेत्र में आने वाली सड़कों पर है और यह अधिकतर राष्ट्रीय राजमार्गों पर है। ब्लैक स्पाॅट से पहचाने जाने वाले यह इस तरह के क्षेत्र है जहां पिछले तीन वर्षों में पांच या पांच से अधिक घातक या गंभीर दुर्घटनायंें दर्ज की गई है। ऐसे स्थानों का विशलेषण सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ, सड़क सुरक्षा सहयोगी और पंचकूला पुलिस की मदद से किया जाता है। नगर निगम की सड़कों पर यह सभी पंाच आकस्मिक ब्लैक स्पाॅट दुर्घटनाओं की गंभीरता के आधार पर पांचवें क्रम के ब्लैक स्पाॅट है। 

For Sale

उन्होंने बताया कि इन पंाच आकस्मिक ब्लैक स्पाॅट में से तीन पुराने रोटरी थे और पिछले एक वर्ष में निगम द्वारा किये गये सुधारों और सुरक्षात्मक उपायों के कारण वर्ष 2018 और 19 में इन स्थानों पर कोई भी घातक और गंभीर दुर्घटना दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा अपनाये गये वैज्ञानिक दृष्टिकोण के परिणाम मिलने शुरू हो गये हैं। इसके अलावा सेक्टर-14, 19, अमरटेक्स तथा 8-9-5 की टै्रफिक लाईटों के क्षेत्र में पड़ने वाले ब्लेक स्पाॅट में सुधार का कार्य जारी है। 

निगम आयुक्त ने उम्मीद जाहिर की कि आने वाले समय में न केवल आवास के लिये बल्कि पंचकूला शहर कई अलग उदहारणों के साथ सुरक्षित शहर बन पायेगा। जहां वाकिंग और साईकलिंग जैसे गैर मोटर चालित परिवहन के लिये एक समर्पित गलियारे, यातायात नियमों की अवेलना तथा अपराधिक घटनाओं पर नजर रखने के लिये 48 अलग अलग स्थानों पर 379 सीसीटीवी कैमरे, सुंदर पेड़ों से सुसर्जित आधुनिक गोल चक्कर जैसी सुविधाओं से युक्त होगा। विशेष रूप से महिलाओं के लिये सुरक्षित सड़के, सार्वजिक साईकलिंग शेयरिंग कार्यक्रम और न्योजन सिटी बस सेवा के माध्यम से, पहले और आखिरी मिल कनैक्टिविटी के साथ बस क्यू शैल्टर जैसी सुविधाओं से युक्त शहर की कल्पना का कार्य रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला स्मार्ट शहर नहीं है लेकिन नगर निगम द्वारा जमीनी स्तर पर किये जाने वाले कामों के कारण सड़क सुरक्षा व अन्य मापदंडों को ध्यान में रखते हुए यह शहर स्मार्ट शहरों के लिये एक उदहारण प्रस्तुत कर रहा है। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

मुख्यमंत्री ने ली पत्रकारिता के स्तंभ राधेश्याम शर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी-वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के साथ सेक्टर-7 पंचकूला मे राधे श्याम के आवास पंहुचे मुख्यमंत्री

पंचकूला, 4 जुलाई-

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल सेक्टर-7 पंचकूला में राधे श्याम शर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए, उनके साथ है वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और स्थानीय विधायक ज्ञानचंद गुप्ता।

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल आज सेक्टर-7 में पत्रकारिता के स्तंभ राधे श्याम शर्मा के आवास पर पंहुचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और परिजनों से राधे श्याम शर्मा के स्वास्थ्य पर चर्चा की। मुख्यमंत्री के साथ वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और स्थानीय विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने भी राधे श्याम शर्मा के शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनायें दी। 

मुख्यमंत्री ने परिजनों से बातचीत के दौरान कहा कि राधे श्याम शर्मा का पत्रकारिता के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यों में भी अभूतपूर्व योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि राधे श्याम शर्मा न केवल एक विख्यात लेखक और विचारक है बल्कि निष्पक्ष पत्रकारिता के लिये भी उन्हें सभी लोग विशेष सम्मान देते है। राधे श्याम शर्मा ने मुख्यमंत्री व भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं से जुड़े अपने संस्मरण बताये। राधे श्याम शर्मा लगभग पिछले पांच महीने से अस्वस्थ चल रहे है और पंचकूला के कई निजी अस्पतालों से उनका उपचार चलता रहा है। अब पिछले एक सप्ताह से वे अपने आवास स्थान पर रह रहे है।  

For Sale

लगभग 87 वर्षिय राधे श्याम शर्मा के सपुत्र अशोक शर्मा व अन्य परिजनों ने मुख्यमंत्री और वित मंत्री को बताया कि राधे श्याम शर्मा बचपन से ही राष्ट्रीय सेवक संघ से जुड़े रहे है। वे वर्ष 1978 में दैनिक ट्रिब्यून समाचार पत्र के फाउंडर संपादक रहे और माखन लाल चतुर्वेदि विश्वविद्यालय भोपाल के संस्थापक, वाईस चांसलर रहे और पंजाब विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय सहित देश के अन्य विश्वविद्यालयों के पत्रकारिता के विजिटिंग प्रोफेसर रहे। इसके अलावा दैनिक भास्कर और दिव्य हिमाचल समाचार पत्रों के एडिटोरियल एडवाईजर भी रहे।

इस मौके पर विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी विशाल सेठ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

15 जुलाई तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण करवाये किसान- कृषि उपनिदेशक

पंचकूला, 4 जुलाई-

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2018 तक पंचकूला जिला के 3157 किसानों को लगभग 3 करोड़ रुपये की राशि नुकसान क्षतिपूर्ति के रूप में उपलब्ध करवाई जा चुकी है। 

For Sale

यह जानकारी देते हुए कृषि उपनिदेशक वजीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण करवाना चाहते है वे 15 जुलाई तक आॅन लाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में फसलों के नुकसान की भरपाई के लिये एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आॅफ इंडिया लिमिटिड को अधिकृत किया गया हैं। इस योजना में धान, मक्का, बाजरा और कपास उगाने वाले किसान पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत किसानों को नुकसान क्षतिपूर्ति के साथ साथ प्राकृतिक आपादाओं ओलावृष्टि, जलभराव, भू स्ंखलन, बादल फटने, प्राकृतिक कारणों से लगी आग की स्थिति में नुकसान का मुआवजा दिया जाता हैं। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने कृषि ऋण नहीं लिया है, वे अपने नजदीकी बैंक अथवा काॅमन सर्विस सेंटर से संपर्क करके फसल बीमा में पंजीकरण करवा सकते है। 

डाॅ. वजीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 खरीब फसल में 688 किसानों को 42 लाख रुपये, 2016-17 रबी की फसल में 434 किसनों को 38 लाख रुपये, खरीफ 2017 में 453 किसानों को 24.67 लाख रुपये, रबी 2017-18 में 492 किसानों को 50.75 लाख रुपये, 2018 खरीफ सीजन में 317 किसानों को 43.49 लाख रुपये के नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार खरीफ 2018 में स्थानीय प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान के कारण 343 किसानों को 1 करोड़ 8000 रुपये की मुआवजा राशि उपलब्ध करवाई गई । उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में 467 किसानों ने स्थानीय आपदाओं के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिये आवेदन किया है और इन किसानों को भी गत वर्ष के लिये अधिकृत ओरिंटल इंसोरेंस कंपनी द्वारा मुआवजे का भुगतान जल्द कर दिया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

डॉ. जयदीप आर्य को योग परिषद हरियाणा का प्रथम चेयरमैन बनाया।

चंडीगढ़:

आज भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति की कार्यकारिणी के सदस्यों ने एक बैठक कर  प्रेस को  विज्ञप्ति देख कर  ट्राइसिटी के  राज्य प्रभारी श्री नवीन व  श्री प्रेम  अहूजा, श्री आर आर पासी तथा श्री तेजपाल  राज्य कार्यकारिणी सदस्यों ने डॉ. जयदीप आर्य को योग परिषद हरियाणा का प्रथम चेयरमैन बनाने पर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त करते हैं। योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के गीता ज्ञान की भूमि हरियाणा को सरकार संपूर्ण विश्व में अग्रणीय बनाने के लिए काम कररही है। जिस तरह हरियाणा सरकार ऋषि संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है उसी तरह हम भी हरियाणा को योगमय बनाना चाहते हैं। पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज ऋषि संस्कृति के संवाहक हैं और वर्षों से इस दिशा में पहले से ही प्रयास कर रहे हैं। हम योग की शिक्षा, योग केप्रैक्टिस एवं योग के प्रमाणीकरण में हरियाणा को विश्व का आदर्श राज्य बनाना चाहते हैं। हम हरियाणा में योग परिषद के गठन का अभिनंदन करते हैं।

For Sale

यह योग परिषद छत्तीसगढ़ के अनुरूप बनाई गई है, वहां इसे कैबिनेट का दर्जा दिया गया था। हमें पूरा विश्वास है हरियाणा सरकार भी इसे अपनी पूरी शक्ति प्रदान करेगी ताकि योग के क्षेत्र में हरियाणा अग्रणी भूमिका निभा सके। यदि सरकार वास्तव में हरियाणा को योग का टूरिज्म बनाने के साथ-साथ ऋषि संस्कृति का एक आदर्श राज्य बनाना चाहती है और योग ऋषि पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के सपनों के रोग मुक्त, गरीबी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त भारत की संकल्पना को पूरा करना चाहती है तो हम पतंजलि योगपीठ के कार्यकर्ता हरियाणा में योग परिषद के माध्यम से योग क्रांति का पूर्ण समर्थन और सहयोग करेंगे। गौ, गंगा और गायत्री की रक्षा एवं संवर्धन के कार्य को डॉ. जयदीप आर्य जी बहुत पहले से ही कर रहे हैं। करनाल हरियाणा के रहने वाले डॉ जयदीप आर्य स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय महाशय रामशरण आर्य जी के पौत्र हैं तथा राष्ट्रीय स्तर के योग विशेषज्ञ होने के साथ-साथ लेखक, वक्ता, शोधार्थी तथा पतंजलि योगपीठ के मुख्य केंद्रीय प्रभारी के रूप में उनके पास संगठनात्मक कुशल प्रबंधन तथा प्रशासन में लगभग 15 वर्ष का अनुभव है। डॉ. जयदीप आर्य को राजस्थान सरकार द्वारा योग के क्षेत्र में राज्य पुरस्कार तथा हरियाणा की विभिन्न संस्थाओं द्वारा हरियाणा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. जयदीप आर्य जी आयुष मंत्रालय द्वारा गठित अंतर मंत्रालय समिति के सदस्य भी हैं जिसने देश में योग दिवस के कामन योग प्रोटोकॉल का गठन किया है। योग पर शोध से जुड़े उनके दो रिसर्च पेपर इंटरनेशनल जनरल में भी प्रकाशित हो चुके हैं। पूरे हरियाणा में पतंजलि योग समिति के पास अनेक योग विशेषज्ञ जुड़े हुए हैं जो पूरी कर्मठता से पिछले 10 से 25 वर्षों तक योग के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और यह सभी साथी एक साथ मिलकर के पूरे हरियाणा में योग क्रांति का सूत्रपात करते हुए हरियाणा सरकार के उद्देश्यों की पूर्ति में बड़े सहभागी हो सकते हैं।

Watch This Video Till End….

पंचकूला जिले में  कई साधक योग  व प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से पूरे लगभग  ट्राइसिटी चंडीगढ़ व हरियाणा को योगमय बनाने का प्रयास में लगे हुए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य लोग जो योग में स्नातकोत्तर डिग्री होने के साथ-साथ संगठन के स्तर पर योग संबंधी गतिविधियों को सक्रियता से पूरे जिले में आगे बढ़ा रहे हैं।