Posts

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

पंचकुला : बंधन लाइफस्टाइल एवं होम डेकोर प्रदर्शनी के साथ तीज त्यौहार को भी मनाया

पंचकुला :

पंचकुला सेक्टर 5 स्थित बेलाविस्टा होटल में तीज के अवसर पर दुसरे दिन “ बंधन लाइफस्टाइल एवं  होम डेकोर ” प्रदर्शनी के साथ तीज त्यौहार को भी मनाया । प्रदर्शनी में तीज त्यौहार और रक्षा बंधन की ख़ुशी को नाच गा कर ज़ाहिर किया ।

For Sale

प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण फुलकारी दुपट्टे, जुत्ती और रक्षा बंधन की राखी रहा । प्रदर्शनी के आयोजक अंजलि राकेश मकीं ने आगे बताया की प्रदर्शनी में कुल 40 स्टाल लगाये गये है ।

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन  सुधा भरद्वाज सिनिअर वाईस प्रेसिडेंट एचपीएमसी ने किया । प्रदर्शनी में महिलाओं की पसंद को लेकर पंजाबी सूट, सजावटी सामान, ब्रास के बने ज़ेवरात, अम्बाला केंट का चटनी – आचार, क्रोसिया वर्क और हाथ से बने डिज़ाइनर कुर्ती रहे । 

Watch This Video Till End….

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

सक्षम उत्कृष्ट सम्मान समारोह, पिंजौर

पंचकूला, 3 जुलाई –

पंचकूला के पिंजौर खण्ड के सक्षम होने पर खण्ड के उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान समारोह सेक्टर 11 स्थित मानव मंगल स्कूल में आयोजित किया गया।इस समारोह में पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने पिंजौर खण्ड के शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस समारोह में खण्ड के तीसरी, पांचवीं व सातवीं के 661 अध्यापक, अध्यापिकाओं, विद्यालय मुखियों व हेड मास्टर एवम सक्षम योजना में सहयोग देने वाले पीजीटी को उनके योगदान के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अध्यापकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जिस प्रकार उन सब ने मेहनत व लग्न से विद्यार्थियों को हिंदी व गणित विषय में सक्षम किया है । इसी तरह अब वो सभी शिक्षकों को ज़िले को सक्षम प्लस करने में भी पूर्ण सहयोग देकर पंचकूला सक्षम प्लस बनाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा आज की मेहनत से प्रदेश की भावी पीढ़ी और अधिक शिक्षित, सुदृढ़ व मजबूत आधार वाली होगी ।

Watch This Video Till End….


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच0एस0सैनी ने कहा कि ज़िले को सक्षम करने के लिए शिक्षकों ने छुट्टी वाले दिन भी कक्षाएं ली, जिसके लिए शिक्षक बधाई के पात्र हैं।


इस अवसर पर उप ज़िला शिक्षा अधिकारी सुनीता नैन, ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती निरुपमा, डाइट प्रिंसिपल सुजाता राणा, खंड शिक्षा अधिकारी पिंजौर, अजीत सिंह चुघ, खंड शिक्षा अधिकारी, मोरनी, अंजू ग्रोवर , श्रीमती इंदुबाला, श्री पुष्पिंदर सहित एबीआरसी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर सक्षम के ज़िला नोडल अधिकारी असिन्दर कुमार ने पी0पी0टी के द्वारा सक्षम सम्बन्धी जानकारी दी।

Watch This Video Till End….

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

पब्लिक हैल्थ इंजीनियरिंग विभाग में नियुकि के लिये आमरण अनशन पर बैठे सहायक ड्राफ्ट्समैनों की दशा हुई दयनीय

03-8-19

प्रदेश में जहाँ सभी तीज का त्योहार मना रहे थे वहीं पिछले 17 दिन से लगातार धरने पर बैठे सहायक ड्राफ्टमानों के अनशन का आज 8वां दिन था । परन्तु आज भी सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया दिखाई नहीं दी । सेक्टर 6 के अस्पताल में नरगिस और नीलम पहले से भर्ती हैं और सोनू को भी तबियत बेहद खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया ।


सहायक ड्राफ्ट्समैन प्रदेषशाध्यक्ष छतरपाल कापड़ो ने बताया कि आज जब मुख्यमंत्री करनाल में प्रदेश की बेटियों को तीज की बधाई दे रहे थे तो ट्वीटर पर मुख्यमंत्री जी को लाइव देखते हुए अस्पताल में भर्ती नरगिस और नीलम रो पड़ी और बोली, “क्या हम हरियाणा की बेटियां नहीं हैं” । अपने एक बयान में नरगिस ने अपना इलाज कराने और अनशन तोड़ने से मना कर दिया ।

Watch This Video Till End….


इसी बीच जब सोनू को गम्भीरवस्था में अस्पताल लाया गया तो सब घबरा गये और मदद के लिये विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता जी को फोन लगाया, परन्तु उन्होंने फोन नहीं उठाया ।


डॉक्टरों की टीम ने सोनू को संभाला । अब अस्पताल में कुल तीन अनशनकारी भर्ती हैं ।

हरियाणा के कोने कोने से पंचकूला के धरना स्थल पर अमानवीय परिस्थितियों में भूखे प्यासे, कड़कती धूप और बरसात में अपने शरीर को प्रताड़ित करते हुए ये लोग मौजूदा सरकार से अपनी नियुक्ति की अपेक्षा कर रहे हैं । प्रदेश भर से लोग इनको सहानुभूति दे रहे हैं, ऐसे में खट्टर सरकार इनका अनशन तुड़वाने के लिये क्या कदम उठाती है, इसका इंतज़ार सबको बेसब्री से है ।

Watch This Video Till End….

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

उपायुक्त ने अधिकारियों को वर्षा ऋतु के दौरान होने वाली पीलिया और हैजा जैसी बीमारियों से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये है।

पंचकूला, 2 अगस्त-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अधिकारियों को वर्षा ऋतु के दौरान होने वाली पीलिया और हैजा जैसी बीमारियों से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये है। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिना ढकी मिठाईया, मीट, केक, बिस्कुट, भूने हुए अनाज, कटी व अधिक पक्की हुई सब्जियां व फल की बिक्री व भंडारण न हो। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को निर्देश दें की ऐसी वस्तुओं को ढककर रखें और ताजा सामान ही बेचे।

उपायुक्त ने कहा कि वर्षा व गर्मी के दिनों में बिना ढके खाने के पदार्थों और स्वच्छता का ध्यान रखें बिना तैयार किये गये खाद्य व पेय पदार्थों के प्रयोेग से पीलिया व डायरिया इत्यादि बीमारियों फैलने की संभावना बढ जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसी बीमारियों को नियंत्रित रखने के लिये बर्फ की कुल्फी व कुल्फा, झटपट, बर्फ के गोले, स्वच्छता का ध्यान रखें बिना बनाये गये शरबत, नींबू पानी और बिना प्रमाणित पानी से बर्फ तैयार करने जैसे विषयों पर निरंतर नजर रखने की आवश्यकता है। 

उन्होंने जिला के वरिष्ठ अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, नगर निगम के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समय समय पर ऐसे सामान का निरीक्षण करें। ऐसे सामान की गुणवत्ता में खामियां पाये जाने पर उसे जब्त अथवा नष्ट किया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पेयजल स्त्रोंतों के जल की भी जांच करें और यदि पानी की गुणवत्ता में कोई कमी है तो संबंधित विभाग को उसकी जानकारी दें। उन्होंने पेयजल की क्लोरीनेशन के भी निर्देश दिये।

  श्री आहूजा ने कहा कि जिला के सभी सरपंच, संस्थानों के प्रमुख व ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि उनके क्षेत्र में डायरिया या पीलिया इत्यादि के मामलों की जानकारी आती है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का सूचित करें। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वे वर्षा के दिनों में खाने व पेयजल पदार्थों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें ताकि ऐसी बीमारियों से सुरक्षित रहा जा सके। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, जो निरंतर जनता के संपर्क में रहते है, को निर्देश दिये कि वे लोगों को खाने पीने के सामान में स्वच्छता अपनाने के लिये प्रेरित करें। 

Watch This Video Till End….

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

श्रीमती लतिका शर्मा – कालका विधानसभा क्षेत्र में पेयजल सुविधाओं के विस्तार के लिये 90 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाई गई है।

कालका, 2 अगस्त-

कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि गत लगभग पांच वर्ष के कार्यकाल में कालका विधानसभा क्षेत्र में पेयजल सुविधाओं के विस्तार के लिये 90 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाई गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्वास्थ्य विभाग द्वारा 56 करोड़ 87 लाख रुपये इन सुविधाओं पर खर्च किये गये है। इसी प्रकार नगर निगम द्वारा कालका और पिंजौर क्षेत्र में पेयजल और सिवरेज सुविधा पर 33 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही हैं।

श्रीमती शर्मा आज अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री की 18 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा पर चर्चा कर रही थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र के हरघर तक इस यात्रा का संदेश पंहुचाये और अधिक से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री के स्वागत के लिये पंहुचने के लिये प्रेरित करें। 

विधायक ने कहा कि गत लगभग 5 वर्षों में कालका विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र जहां पर अभी तक पेयजल की पर्याप्त सुविधा नहीं थी, इसके लिये भी साधु की खील क्षेत्र में 92 लाख रुपये की लागत से पेयजल परियोजना का कार्य पूरा करवाया गया हैं। इसके अलावा समरोठा मंदिर क्षेत्र में एक करोड़ रुपये की लागत से बूशटिंग स्टेशन सहित अन्य क्षेत्रों में भी पेयजल की समस्या का विशेष प्राथमिकता पर समाधान किया गया है। 

Watch This Video Till End….

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

महिला पतंजलि योग समिति ने हरियाली तीज त्यौहार बड़े उत्साह के साथ बनाया

उतर भारत में तीज त्यौहार को बड़े उत्साह से मनाया जाता है इस कड़ी में महिला पतंजलि योग समिति मोहाली ने होटल ग्रेविटी सेक्टर-35 चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया|  इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित महिला समाज सेविका सुधा एवं सुनीता सिंघल को आमंत्रित किया गया|  

इस त्यौहार की महत्वता की जानकारी देते हुए महिला योग समिति, मोहाली की जिला प्रभारी श्रीमती अंजना सोनी ने बताया की तीज त्योहारों में हिन्दू वर्ष के अनुसार प्रथम त्यौहार है और ये भी कहा जाता है कि “आई तीज बो गई बीज” अर्थात तीज त्योहारों का बीज बो जाती है और महिलाएँ इसे झूला झूल कर अपनी ख़ुशी को जाहिर करती है| इस दौरान अंदुरूनी खेलों की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई | जिसकी विजेता राजवंत, नैन्सी बग्गा, डिंपल, रम्मी,  राखी गर्ग एवं वरिष्ठम महिलायें दविंदर कौर, नरेंद्र कौर, बलवंत कौर को सम्मानित किया गया|

For Sale

इस कार्यक्रम में लगभग 60-70 महिलाओं ने भाग लिया जिसमे प्रमुख रूप से बहन नीरज ठाकुर, मीनू सरदाना, अंजलि शर्मा, राजेंदर कौर, इंदु, साक्षी सोनी, रंजीत,  संतोष, पलविंदर, बलवंत कौर, नरेंद्र कौर आदि बहने उपलब्ध रही | 

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

पंचकूला ज़िले के खंड बरवाला के राजकीय वरिष्ठ, माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों के सक्षम होने पर खंड स्तर के सम्मान समारोह का आयोजन बरवाला में किया गया।

पंचकूला , 1 अगस्त-

पंचकूला ज़िले के खंड बरवाला के राजकीय वरिष्ठ, माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों के सक्षम होने पर खंड स्तर के सम्मान समारोह का आयोजन बरवाला में किया गया। खंड स्तरीय आयोजन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतेवाली की प्रधानचार्य श्रीमती साधना व अध्यापकों को जिला शिक्षा अधिकारी एच ० एस ० सैनी ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।


प्रधानचार्य श्रीमती साधना के इलावा विद्यालय की गणित, पीजीटी श्रीमती निशु , ईएसएचएम अजय, गणित अध्यापिका सविता , हिंदी अध्यापिका मंजू , संस्कृत अध्यापिका अनीता , जेबीटी अध्यापक प्रदीप ,जसमेर व विनोद को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सैनी ने अध्यापकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि अध्यापकों ने विधार्थियों को सक्षम करके विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल करने में विभाग का जो सहयोग किया है , वो अति सराहनीय है। इसी प्रकार सक्षम प्लस में और अधिक मेहनत करके ज़िले को अग्रणी कतार में रखने के लक्ष्य पर केंद्रित करने की जरूरत है। जिससे कि भविष्य में भी पंचकूला जिला बेहतर प्रदर्शन कर पाए।


इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता नैन , खंड शिक्षा अधिकारी, बरवाला , पूनम शर्मा , खंड शिक्षा अधिकारी , रायपुररानी श्री सतपाल , सक्षम के जिला नोडल अधिकारी , असिंदर भी मौजूद रहे ।

Watch This Video Till End….

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

स्टेट क्राईम ब्रांच एएचटीयू पंचकूला ने दो गुमशुदा लोगों को उनके परिवार से मिलवाया है।

पंचकूला, 1 अगस्त-

स्टेट क्राईम ब्रांच एएचटीयू पंचकूला ने दो गुमशुदा लोगों को उनके परिवार से मिलवाया है। 

एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि बरवाला पुलिस थाना के तहत दस वर्षीय अजय पिछले डेढ वर्ष से गुम था। क्राईम ब्रांच की टीम ने इसके लिए डीएमआरसी चिन्ड्रन होम 30 हजारी नई दिल्ली से संपर्क किया और पता चला कि वहां हरियाणा के एक लड़का मौजूद है। इस लड़के संपर्क करके 17 जुलाई को काउंसलिंग की गई और इसके बाद लड़के के पिता विनोद व माता सविता से संपर्क करके इस गुमशुदा बच्चे को 26 जुलाई को माता-पिता के हवाले किया गया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पश्चिमी चंपारन बिहार के गुमशुदा लड़के रामबाबू उर्फ मिंटू को भी उसके माता-पिता से मिलवाया गया है। यह लड़का 2004 में जालंधर पंजाब मे काम करते समय गुम हो गया था और उसके बाद से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। मिलने पर आवश्यक जांच-पड़ताल व कानूनी प्रक्रिया पूरी करके गुमशुदा को उसके माता-पिता से मिलवाया गया।  

Watch This Video Till End….

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास पर गत लगभग 5 वर्षो में 2000 करोड रूपये की राशि खर्च की गई है।

पचंकूला 1 अगस्त –

विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास पर गत लगभग 5 वर्षो में 2000 करोड रूपये की राशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार योजनाओं व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाने के लिये विधानसभा क्षेत्र में 1 अगस्त से 30 अगस्त तक चैपाल पर चर्चा कार्याक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरूआत आज सकेतड़ी से की जा रही है और प्रतिदिन तीन से लेकर आठ स्थानों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे।


श्री गुप्ता आज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित फील्ड कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में टैंट या अन्य किसी औपचारिकता की बजाए साधारण तरीके से लोगों के बीच बैठ कर बातचीत की जाएगी। सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ-साथ पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों का ब्यौरा भी दिया जाएगा और प्रत्येक बूथ पर भाजपा के 100 नये सदस्य बनाने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को वोट बनवाने तथा मतदाता सूची से गलत वोटें हटवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से पंचकूला जिला में किए गए विकास कार्यों की जानकारी पर आधारित फोल्डर भी जारी किया। 

Watch This Video Till End….


विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 18 अगस्त से कालका विधानसभा क्षेत्र से जन आर्शीवाद यात्रा भी आरंभ की जा रही है और चैपाल पर चर्चा कार्यक्रम में इस यात्रा के लिए भी क्षेत्रवासियों को निमंत्रण दिया जाएगा। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं की मांग पर उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय में हरियाणा के विद्यार्थियों की सीटें निर्धारित करने की मांग उठाई है। इसके लिए विश्वविद्यालय के उप कुलपति से मांग करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी अनुरोध किया गया है और मुख्यमंत्री ने उनके अनुरोध पर विश्वविद्यालय प्रशासन को अर्धसरकारी पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की मांग पर हरियाणा सरकार प्रयाप्त राशि उपलब्ध करवाने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से लोकसभा व राज्य सभा में पारित हुआ तीन तलाक बिल एक ऐतिहासिक  कदम है और इससे करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलने का रास्ता साफ हुआ है। 


शहर में अवैध कब्जों को लेकर कुछ विपक्षी नेताओं द्वारा सुनियोजित तरीके से किए जा रहे गलत प्रचार पर श्री गुप्ता ने कहा कि वे नाजायज कब्जों और अवैध निर्माणों को हटाने के लिए वर्ष 2017 से ही संबंधित विभागों के अधिकारियों से पत्राचार कर रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री को भी इस मामले में अवगत करवाया जा चुका है ताकि संबंधित अधिकारी ऐसे मामलों पर त्वरित कार्यवाही करें। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक व पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।  

Watch This Video Till End….

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन व विधायक लतिका शर्मा यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में आयोजित तीज मेले में भाग लेते हुए।

पंचकूला, 1 अगस्त-

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा द्वारा तीज के उपलक्ष्य में यादविंद्रा गार्डन पिंजौर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन थी और कार्यक्रम में वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की धर्मपत्नी श्रीमती एकता, विधायक ज्ञानचंद गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती बिमला रानी, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती निर्मला वैरागी शामिल है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में कालका विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाओं ने तीज उत्सव का आनंद लिया। इस अवसर पर हरियाणा व पंजाब के लोक नृत्यों के माध्यम से कलाकारों ने प्रतिभागियों का मनोरंजन किया। 

Watch This Video Till End….

इस अवसर पर श्रीमती कविता जैन ने कहा कि तीज-त्योहार भारतीय संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि भौतिकवाद की दौड़ में वर्तमान पीढ़ियां अपनी इस समृद्ध विरासत से दूर होती जा रही है और ऐसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को प्रदेश और देश की प्राचीन संस्कृति से जोड़ने में सेतू का काम करते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में तीज को बहुत ही उत्साह और हर्षोलास के साथ मनाते है और हरियाणवी गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी इस त्योहार को प्रमुखता से शामिल किया जाता है। उन्होंने तीज के आयोजन के लिय विधायक लतिका शर्मा के प्रयासों की सराहना की और कहा  िकइस तरह के कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों व जनता के बीच बेहतर तालमेल के लिये भी अहम भूमिका अदा करते है।


श्रीमती लतिका शर्मा ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री व अन्य गणमान्य लोगों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि समय समय पर क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को संभाले रखने की जरूरत है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिये क्षेत्र की महिलाओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को जनज न तक पंहुचाने के लिये सहयोग करने हेतू भी प्रेरित किया।

Watch This Video Till End….