Posts

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

4 अगस्त को गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव राज्य स्तर पर पुलिस लाईन सिरसा में भव्य ढंग से मनाया जायेगा।

पंचकूला, 22 जुलाई-

लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पंचकूला में जन प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये राज्य मंत्री कर्ण देव कम्बोज।

खाद्य एवं नागरीक आपूर्ति राज्य मंत्री कर्ण देव कम्बोज ने कहा कि महापुरूष किसी वर्ग विशेष के न होकर पूरी मानवता के होते है और उनका सदेंश भी पूरे विश्व के लिये एक समान होता है। वर्तमान सरकार महापुरूषों की जयंतियों को सरकारी तौर पर मनाकर उनकी भावनाओं का सम्मान करने का काम कर रही है। इसी कड़ी में 4 अगस्त को गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव राज्य स्तर पर पुलिस लाईन सिरसा में भव्य ढंग से मनाया जायेगा। 

श्री कम्बोज आज सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मंे इस कार्यक्रम के सफलपूर्वक आयोजन को लेकर उपस्थित सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, सरपंचों, ब्लाॅक समिति सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। श्री कर्णदेव कंबोज ने इस मौके पर लोगों को कार्यक्रम का निमंत्रण देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में महापुरूषों को मान-सम्मान देने का काम किया जा रहा है। संत कबीर दास जयंती, डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती, महर्षि वाल्मिकी जयंती, गुरु रविदास जयंती को सरकारी तौर पर मनाने का काम प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। पूर्व की सरकारों में महापुरूषों की जयतियों को इस प्रकार से नहीं मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिये परिवहन व्यवस्था श्रद्धालुओं को एक दिन पहले उपलब्ध करवा दी जायेगी। उन्होंने धार्मिक संस्थाओं, गरुद्वारा प्रबंधन कमेटी, सरपंचों व अन्य लोगों से अपील की है कि वे इस पर्व के लिये ज्यादा से ज्यादा ये ज्यादा प्रचार करें। उन्होने यह अनुरोध किया कि वे समारोह के दौरान मर्यादा का विशेष ध्यान रखें। 

Watch This Video Till End….

पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि गुरू नानक देव जी ने पुरी मानवता को अध्यात्मिक सदेंश देने के साथ-साथ सामाजिक बुराईयों के विरूद्ध भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला से हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

विधायक बख्शीश सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने हरियाणा के सिक्खो कि सभी महत्वपूर्ण मांगो को स्वीकार किया है। उन्होनंे कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा करतारपुर कैरीडोर के लिये 3800 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है वही हरियाणा सरकार ने भी इस कैरीडोर के नजदीक बडे स्तर पर धर्मशाला का निर्माण करवाने का निर्णय लिया है। उन्होने लोगों से अपील की वे अधिक से अधिक संख्या में इस एतिहासिक पर्व का हिस्सा बने। गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश उत्सव हिंदुस्तान में ही नहीं विदेशों में भी मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास, उपायुक्त मुकेश कुमार अहुजा, एस.डी.एम ममता शर्मा, नगराधीश गगनदीप सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, लोक निर्माण विभाग के तकनीकी सलाकार विशाल सेठ, रूबी भगत सिंह, राष्ट्रीय सिक्ख संगत के युवा प्रदेशाध्यक्ष रमणीक सिंह मान,सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।

Watch This Video Till End….

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

जिला में बिजली उपभोक्ताओं को उर्जा की बचत के लिये जागरूक करने हेतू 22 व 23 जुलाई को जागरूकता वैन चलाई जा रही है।

पंचकूला, 22 जुलाई-

जागरूकता वैन को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार अहुजा व अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह।

जिला में बिजली उपभोक्ताओं को उर्जा की बचत के लिये जागरूक करने हेतू 22 व 23 जुलाई को जागरूकता वैन चलाई जा रही है। इस वैन को आज जिला सचिवालय से उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वैन के साथ लोक कलाकारों का एक समूह भी रहेगा, जो मुख्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली बचत का संदेश देगा। इलैक्ट्रोनिक उपकरणों से युक्त इस वैन में प्रोजैक्टर व एलईडी के माध्यम से भी बिजली बचत की जानकारी दी जायेगी। यह वैन उर्जा मंत्रालय भारत सरकार के उर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा देश के अलग अलग हिस्सों में चलाई जा रही है और पंचकूला में यह वैन दो दिन तक रहेगी। 

Watch This Video Till End….

उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येेक उपभोक्ता को बिजली बचत में सहयोग करना चाहिए। इसके अलावा उर्जा के वैकल्पिक स्त्रोत अपनाकर भी बिजली को बचाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि बिजली का प्रयोग उतना ही करें, जितनी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोयले, पानी व अन्य साधनों से बिजली तैयार करने पर देश के बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्च होता है और बिजली को बचाकर व वैकल्पिक साधनों का प्रयोग करके बजट को कम किया जा सकता है। 

एडीसी उत्तम सिंह ने कहा कि इस वैन के माध्यम से आज पंचकूला के मुख्य शिक्षण संस्थानों, भीड़ वाले बजारों व प्रमुख स्थलों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को बिजली बचत की जानकारी देंगे। इसी प्रकार 23 जुलनाई बरवाला खंड के विभिन्न क्षेत्रों में यह जागरूकता गतिविधियां चलाई जायेगी। इस मौके पर एसडीएम ममता शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  


Watch This Video Till End….

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

पंचकूला-उत्तराखंड जागृती मंच, पंजीकृत, पंचकूला की और से आज इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1, पंचकूला में वृक्षारोपण किया गया।

पंचकूला-

उत्तराखंड जागृती मंच, पंजीकृत, पंचकूला की और से  आज  इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1, पंचकूला में  वृक्षारोपण  किया गया। जागृती  मंच ने गत वर्षों की भाँति फलदार पौधे  लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  इस अवसर पर मंच के प्रधान सुदेश वशिष्ठ ने सूचित किया कि 21 औषधीय, छाया एवम फल वाले पौधे  मंच की और से लगाए गए हैं। जागृती मंच का स्लोगन  *वृक्ष हैं धरती का परिधान, करो न इनका व्यर्थ कटान* से सभी उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया। महासचिव श्री विश्वनाथ भट्ट ने कहा कि वृक्ष जीवन के लिए अमूल्य रत्तन है  सभी लोगों से पौधे की देखभाल करने का संकल्प करवाया गया। 

उपस्थित विभिन्न सभाओं के  सदस्यों  ने पर्यावरण पर अपने विचार रखे  तथा उत्तराखंड जागृती मंच की पंचकूला में हर एक धार्मिक एवम सामाजिक कार्यक्रम की भागीदारी की प्रंशसा की तथा मंच को भविष्य में भी सहयोग करने का वायदा किया। जागृती मंच की महिला संकीर्तन मण्डली के प्रधान श्रीमती सरला बेंजवाल एवं प्रत्येक महिला द्वारा इस अवसर पर वृक्षारोपण किया  गया।

Watch This Video Till End….

इस अवसर पर मंच के संस्थापक  सुभाष शर्मा  ने नई  पीढ़ी के सदस्यों को वृक्षों की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया तथा उत्तराखंड के सुंदरलाल बहुगुणा एवम  चण्डी प्रसाद भट्ट जी ने जंगलों के कटान को किस प्रकार  बचाया एवम पर्यावरण की रक्षा की इस पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर जागृती मंच से *श्रीमती शशि पुरोहित, श्री गिरीश सेमवाल, श्रीमतीं सरला बेंजवाल, मुन्नी गैरोला, मधु वशिष्ठ,  प्रभा पुरोहित,  उर्मिला किमोठी, संतोष सेमवाल,अनूपा भट्ट,सुमेधा वशिष्ठ,,  अनुपम पुरोहित,सरिता सती, वृंदा किमोठी* सभी लोगो ने वृक्षा-रोपण किया। इस पुण्य कार्य में  ट्राइसिटी की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजद रहे  जिसमे  *पौड़ी गढ़वाल एकता मंच  चंडीगढ़ के प्रधान मोहिंदर सिंह रावत,गढ़वाल सभा पंचकूला  प्रधान हरीश शर्मा, हिन्दू तख्त से,अशोक तिवारी,राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के प्रधान  जगदीश असवाल 

Watch This Video Till End….

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

पंचकुला मे चला नाईट डोमिनेशन अभियान

पंचकूला, 21 जुलाई :

माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के निर्देशानुसार आयुक्तालय पंचकूला के सभी उच्चाधिकारियों/अधिकारियों द्वारा पंचकूला के कर्मचारियों के साथ नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकूला के सभी पुलिस थानों, अपराध ईकाईयों, पुलिस चौकिंयों व कार्यालय पुलिस उपायुक्त, पंचकूला में तैनात कर्मचारियों व अन्य यूनिटों में तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिये गये कि आयुक्तालय पंचकूला में अलग-2 स्थानों पर नाकाबन्दी करके चैकिंग की जाये ।        

 पुलिस आयुक्तालय पंचकूला में नाईट डोमिनेशन के दौरान कार्यालय पुलिस उपायुक्त, पंचकूला से 20, एस्कॉर्ट गार्द से 10, नायब कोर्ट 8, पुलिस लाईन से 20, अस्थाई चेक पोस्ट के 340, फुट पैट्रोलिंग पार्टी से 48, मोटरसाईकिल पैट्रोलिंग से 116, फोरव्हीलर पैट्रोलिंग से 167 तथा सुपरवाईजरी स्टाफ  सहित 14 कुल मिलाकर लगभग 700 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । नाइट डोमिनेशल के दौरान कुल 1651 वाहनों को चैक किया गया । जिनमे 53 वाहनों के चालान किये गये ।      

 Watch This Video Till End….

  नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के दो नाके लगाकर कुल 14 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत तीन अभियोग अंकित करके तीन आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । नाईट डोमिनेशन के दौरान 12 बोतले देसी शराब बरामद करके नियमानुसार कार्यवाही की गई तथा एक अभियोग जुआ अधिनियम के तहत अंकित करके 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जा से 75560/- रूपये बरामद किये गये । 

Watch This Video Till End….

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

पंचकूला के सेंट सोल्जर्स स्कूल के भाविक जिंदल ने 21 जुलाई, 2019 को गवर्नमेंट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मनीमाजरा, चंडीगढ़ में आयोजित 3rd ओनीक्स कप ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2019 में कांस्य पदक जीता।

पंचकूला:

पंचकूला के सेंट सोल्जर्स स्कूल के भाविक जिंदल ने 21 जुलाई, 2019 को गवर्नमेंट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मनीमाजरा, चंडीगढ़ में आयोजित 3rd ओनीक्स कप ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2019 में कांस्य पदक जीता।

टूर्नामेंट का आयोजन ताइक्वांडो अकादमी, चंडीगढ़ द्वारा किया गया था।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र पटियाल, एसएचओ, चंडीगढ़ पुलिस और श्री रणजीत सिंह एसएचओ, चंडीगढ़ पुलिस थे।

भाविक 5 साल का है और कक्षा 1 में पढ़ता है। वह श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो प्रशिक्षण ले रहा है।

Watch This Video Till End….

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला द्वारा बैठक अग्रवाल भवन पंचकूला में सत्यनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजन की गयी

पंचकूला- 20 जुलाई-

अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला द्वारा बैठक अग्रवाल भवन पंचकूला में सत्यनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजन की गयी जिसमें आगामी 29 सितंबर को जगाधरी में होने वाले अग्रवाल वैश्य समाज के तीसरे वैवाहिक परिचय सम्मेलन को लेकर विचार-विमर्श किया गया बैठक में अग्रवाल वैश्य समाज जगाधरी के प्रधान राजेंद्र गोयल, पंकज मित्तल ,राजेंद्र गोयल ,विनीत अग्रवाल, विनय बंसल ,तथा राकेश गोयल, नरेंद्र जैन, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के प्रधान राजीव गुप्ता, यश गर्ग, राकेश गोयल, आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता ने कहा कि आने वाली 29 सितंबर 2019 को तीसरे युवक युवती परिचय सम्मेलन में पंचकुला जिला से शादी के लायक लड़के लड़कियों के फार्म भरवाये जाएंगे और पूरी सहायता की जाएगी इस अवसर पर जगाधरी से आए पंकज मित्तल ने बताया कि अभी तक 200 से ज्यादा फार्म आ चुके हैं उम्मीद करते हैं कि 1000 से ज्यादा फार्म आ जाएंगे उन्होंने बताया कि गत वर्ष जगाधरी में हुआ परिचय सम्मेलन 809 लोगों ने भाग लिया

Watch This Video Till End….

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम के द्वारा रविवार (21-07-2019) को एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमे निःशुल्क फिजियोथैरेपी जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

पंचकुला :21-07-2019

पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम,ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी।

वैसे तो जो योग करता है, उसे कोई रोग नही होता वो हमेशा स्वास्थ्य रहता है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

गोल्डन अस्पताल की तरफ से निःशुल्क फिजियोथैरेपी जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे लोगो ने फिजियोथैरेपी जाँच लाभ लिया। जो निःशुल्क थी, इस अवसर बहुत लोगो ने लाभ लिया।

जिसमे लोगो ने Bone Density test, Blood Sugar Test, Blood Pressure Checkup, Physiotherapy Consultation निःशुल्क करवाया।

लोगो ने निःशुल्क डॉ गुरुकमल सिंह जी फिजियोथैरेपी परामर्श का लाभ लिया।

Watch This Video Till End….

News7World Exclusive

Watch This Video Till End….

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

भाजयुमो पंचकूला विधानसभा के बूथ कार्यकर्ताओं का शक्ति प्रदर्शन रविवार को

पंचकूला 20 जुलाई:

शामिल होंगे पंचकूला विधानसभा के 197 बूथों पर “ एक बूथ दस यूथ ” की तर्ज़ पर बनाय गए लगभग 2 हज़ार रजिस्टर्ड कार्यकर्ता

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला पंचकूला अपने रजिस्टर्ड कार्यकर्ताओं का एवं फर्स्ट टाइम वोटर्स जो भाजपा के साथ जुड़े हैं उनका सम्मेलन रविवार को अग्रवाल भवन सेक्टर 16 पंचकूला में करने जा रहा है। कार्यक्रम में पंचकूला विधानसभा में पड़ने वाले 197 बूथों के लगभग 2000 युवा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस युवा सम्मेलन में अंबाला से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया मुख्य तौर पर शिरकत करेंगे उनके साथ पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव एवं जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।सम्मेलन में जिला पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर के सभी रजिस्टर्ड युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहने वाले हैं।संगठन द्वारा युवा मोर्चा को एक बूथ पर 10 यूथ बनाने की जो जिम्मेवारी सौंपी गई थी उसे बखूबी निभा लिया गया है।पंचकूला विधानसभा में 197 बूथ हैं उसके अनुसार लगभग 2,000 से अधिक युवा कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल रहने वाले।

Watch This Video Till End….

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन के सेवानिवृत कर्मचारियों को मिली भारी राहत

पंचकूला, 20 जुलाई-

हरियाणा की बिजली वितरण कंपनी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी। यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन के सीएमडी श्री शत्रुजीत कपूर के सख्त निर्देशों की वजह से दोनों निगमों के सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन संबंधी सभी लंबित मामलों का निपटारा कर दिया गया है। गत तीन वर्ष में यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन के सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंंशन संबंधी 3866 मामलों में से 3743 का निपटारा कर दिया गया है, शेष 123 सेवानिवृत कर्मचारियों को प्रोविजनल पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। 


निगम के प्रवक्ता ने बताया कि यूएचबीवीएन के 1906 सेवानिवृत कर्मचारियों में से 1831 को पेंशन मुहैया करवाई जा रही है, जबकि 75 को फिलहाल प्रोविजनल पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। इसी प्रकार, डीएचबीवीएन के 1960 सेवानिवृत कर्मचारियों में से 1912 कर्मचारियों को पेंशन का पूरा लाभ मिल रहा है तथा  48 कर्मचारियों को प्रोविजनल पेंशन दी जा रही है। 

उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन के लंबित मामलों की मुख्य वजह न्यायालयों में लंबित केस, लंबित चार्जशीट, कर्मचारियों द्वारा पेंशन पेपर समय पर न जमा करवाने और नो डयूज सेर्टिफिकेट नहीं जमा कराना भी रहा है। यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन के सीएमडी श्री शत्रुजीत कपूर ने निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं कि इन मामलों में यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुए सेवानिवृत कर्मचारियों को तुरंत राहत प्रदान करवाएं ताकि उनको किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, साथ ही उन्होंने निगम के अधिकारियों को कार्यप्रणाली में और अधिक सुधार तथा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया है। 

सीएमडी श्री कपूर ने निगम के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि रिटायर होने वाले कर्मचारियों की सर्विस बुक एक साल पहले जमा हो जानी चाहिए ,  ताकि समय से उसका ऑडिट कार्य पूरा किया जा सके। इसके साथ ही नो डयूज सेर्टिफिकेट का कार्य भी रिटायरमेंट से एक साल पहले शुरु करके दस महीने में पूरा करने व लंबित चार्जशीट का निपटान रिटायरमेंट से छह माह पहले पूरा करने के सख्त निर्देश  दिए गए हैं। इससेे सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन रिटायरमेंट के अगले माह से से ही शुरु की जा सकेगी। उधर, यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन के सेवानिवृत कर्मचारियों के लंबित मामलों का निपटारा होने से इन कर्मचारियों के परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। 

Watch This Video Till End….

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बच्चों का आहवान किया कि वे प्रतिवर्ष अपने गुरूजन, माता -पिता और पर्यावरण सुरक्षा के लिए कम से कम तीन पौधे जरूर लगाएं।

प्ंाचकूला 20 जुलाई।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बच्चों का आहवान किया कि वे प्रतिवर्ष अपने गुरूजन, माता -पिता और पर्यावरण सुरक्षा के लिए कम से कम तीन पौधे जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि इन पौधों की बड़े होने तक देखभाल भी करें ताकि जीवन भर इन पौधों के प्रति आपकी यादगार जुड़ी रहे।


श्री आहुजा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बतौड़ मंे पौधागिरी कार्यक्रम का शुभारम्भ करने उपरांत विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने स्वंय भी स्कूल प्रांगण में कदम का एक पेड़ लगाया।


उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण समय की सबसे बड़ी मांग है और इसके लिए अधिक से अधिक पौधारोपण जरूरी है। उन्होंने स्कूल प्रांगण व भवन के रखरखाव में अध्यापकों और ग्राम पंचायत द्वारा बेहतर तालमेल के साथ किए जा रहे कार्यो की सराहना की ओर कहा कि अन्य गांवों में भी शिक्षा सुधार के लिए इस भावना के साथ कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर वन विभाग की ओर से छठी से 10 जमा दो कक्षा तक के  विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की ओर कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग अवश्य ले। उन्हांेने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पौधों की टैंिगंग की तर्ज पर इस बात की भी मोनिटरिंग करें कि ऐसे कार्यक्रमों में हर बच्चे की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि इस वर्ष पौधागिरी कार्यक्रम के तहत जिला के सरकारी और निजि विद्यालयों के विद्यार्थियों के माध्यम से 50 हजार से अधिक पौधे लगवाए जाएगें। उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधों की जियो टेंंिगग भी की जा रही है ताकि उनके बडे होने तक बेहतर मोनिटरिंग की जा सके।

Watch This Video Till End….