Posts

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

राहगिरी के माध्यम से पूरे वर्ष किए जाएं जागरूकता कार्यक्रम- ओपी सिंह

राहगिरी के माध्यम से पूरे वर्ष किए जाएं जागरूकता कार्यक्रम- ओपी सिंह

मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एवं एडीजीपी ओपी सिंह ने वीसी के जरिए दिए अधिकारियों को निर्देश

पंचकूला, 21 नवंबर- जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाले राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से अब वर्ष भर समसामयिक व सामाजिक विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राहगिरी कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और इसका सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया जाए।

यह निर्देश मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एवं एडीजीपी ओपी सिंह ने आज सभी जिलों के अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए। उन्होंने राहगिरी कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाने तथा इसमें आयोजित की जाने गतिविधियों की संख्या को बढ़ाने के संबंध में व्यापक दिशा.निर्देश दिए। 

एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि प्रत्येक राहगिरी को अच्छा संदेश देने वाले थीम पर आधारित किया जाए। इसके लिए प्रत्येक जिला को महत्वपूर्ण दिवसों की सूची भी भेजी गई है। उन्होंने कहा कि थीम के विषय से संबंधित विभाग को भी राहगिरी कार्यक्रम में जरूर शामिल किया जाए। एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राहगिरी कार्यक्रम में एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएं और इसमें स्वास्थ्य विभाग का सक्रिय सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम में आर्ट एंड कल्चर गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाए। इसमें प्रतिभागियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन करवाया जाए। उन्होंने राहगिरी में योग गतिविधियों को भी शामिल करने के संबंध में दिशा.निर्देश दिए। इसके साथ ही राहगिरी कार्यक्रम में शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की भी हिदायतें दी गईं। 

राहगिरी के माध्यम से पूरे वर्ष किए जाएं जागरूकता कार्यक्रम- ओपी सिंह

एडीजीपी ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम की पूर्व सूचना व कार्यक्रम उपरांत के समाचार व फोटो आदि सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाएं ताकि राहगिरी का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि फेसबुक, ट्वीटर व वट्सअप आदि के माध्यम से राहगिरी के फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय हरियाणा में राहगिरी कार्यक्रम साकारात्मक दिशा में जा रहा है। इसमें प्रतियोगिता के साथ.साथ सहयोग की भावना को बढ़ाना भी जरूरी है। जब आपसी सहयोग से लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में प्रयास किए जाते हैं तो नागरिक समाज के उपयोगी अंग बनते हैं। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान की प्रवृति जीवन में सफलताओं के द्वार खोलती है।

एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि पंचकूला में रविवार, 24 नवंबर को राहगिरी कार्यक्रम पूरे जोश व उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा और इसमें अधिक से अधिक शहरवासियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर पंचकूला मुख्यालय एसीपी विजय देसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी हरविंद्र सिंह सैनी,  सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

सरल केन्द्रोे की स्थापना – एसडीएम

पंचकूला, 20 नवम्बर- एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहनो की खरीद और बिक्री करने वाले चार वाहन डीलरो- पंचकूला गोल्ड वीहलस प्राइवेट लिमिटेड देवी नगर, जोशी आटो सकैन्स प्राइवेट लिमिटेड सैक्टर-8 पंचकूला, रिजैन्ट आटो मोबाईलस 148 इंड्रीयल एरिया पंचकूला, मार्डन आटो मोबाईलस एससीओ 411 पंचकूला की आईडी को ठीक समय पर फाईले जमा न करवाने व ट्रान्सपोर्ट विभाग के लो-सरल स्कोर यानि काम-काज के दौरान सरल केन्द्रों पर फाईलो की पैन्डेनसी के कारण अस्थाई तौर पर ब्लाक कर दिया गया है।

सरल केन्द्रोे की स्थापना - एसडीएम

उन्होंने कहा कि सरल केन्द्रोे की स्थापना  लोगों के कार्य जल्दी व निर्बाध रूप  से करने की कारण की गई है। यदि वाहनों की बिक्री व खरीद करने वाले डीलर समय पर फाईले जमा नहीं करवाएगें तो इससे उपभोगताओ को काफी समस्यओं का सामना करना पडता है। इससे कागजात बनने में अनावश्यक देरी होती है।  इस बारे में लापरवाही करने वाली फर्मो को किसी भी सूरत मे सहन नही किया जायेगा। सरल केन्द्रों का उदेश्य नागरिकों को त्वरित व बिना रूकावट के सुविधा प्रदान करना है।  इसके बीच में यदि कोई रूकावट उत्पन्न करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

जिला प्रशासन ने जिले के पोल्ट्री फार्मों के कारण उत्पन्न मक्खियों के प्रकोप की रोकथाम के लिये कमर कस ली है।

पंचकूला, 20 नवम्बर-

ह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले के पोल्ट्री फार्मों में उत्पन्न गंदगी और मक्खियों की रोकथाम के लिये 6 टीमें गठित की गई है। जिनमें एसडीएम पंचकूला के नेतृत्व में टीम नंबर एक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के नेतृत्व में टीम नंबर 2, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी के नेतृत्व में टीम नंबर 3, पशु पालन विभाग के उपनिदेश के नेतृत्व में टीम नंबर 4, रायपुररानी के तहसीलदार के नेतृत्व में टीम नंबर 5, बरवाला व रायपुररानी के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के नेतृत्व में टीम नंबर 6 का गठन किया गया है। इन सभी टीमों ने अपने इंचार्ज के साथ  संबंधित पोल्ट्री फार्मों का दौरा कर अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है और जांच का यह कार्य अभी जारी है।  उन्होंने बताया कि इस दौरान एस्पायर फार्म जसपुर पंचकूला ए.के.एम. पोल्ट्रीज मौली, अजय पोल्ट्री फार्म मौली, शिवालिक पोल्ट्रीज यूनिट एक गांव मौली, शिवालिक पोल्ट्रीज यूनिट दो गांव मौली, लहर पोल्ट्रीज गांव पारवाला रायपुररानी, मयूर पोल्ट्री  फार्म को उचित सफाई न रखने, कीटनाशक दवाओं का उचित स्टोक न रखने, मरे हुए पक्षियों को न उठाने, दुर्गंध को नियंत्रण न करने, मक्खियों की बहुतायता के कारण शो-काॅज नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि संतोषजनक उत्तर न पाये जाने पर इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाही की जायेगी। 

जिला प्रशासन ने जिले के पोल्ट्री फार्मों के कारण उत्पन्न मक्खियों के प्रकोप की रोकथाम के लिये कमर कस ली है।

उपायुक्त ने कहा कि मक्खियों के फैलाव व पोल्ट्री फार्मों के संचालन में कुप्रबंधन के कारण महामारी व प्रदूषण फैलने की आशंका बनी रहती है। किसी को भी आम नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलावाड़ नहीं करने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्मों की जांच का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। पोल्ट्री फार्म संचालक अपना व्यवसाय सफाई व कुशल प्रबंधन के साथ करें। मक्खियों के नियंत्रण तथा जल व मुर्गियों की बीट का समुचित प्रकार से प्रबंधन करें। इस बारे में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

सेक्टर -1 कॉलेज, पंचकूला हरियाणा में नं. 1

प्रयास फ्रेमवर्क में सेक्टर -1 कॉलेज, पंचकूला को हरियाणा में पहला स्थान

पंचकूला, 19 नवंबर  हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के मुख्यालय शिक्षा सदन में आयोजित भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम में आज सेक्टर -1 कॉलेज को प्रयास फ्रेमवर्क के अंतर्गत हरियाणा में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर ए प्लस ग्रेड से नवाजा गया। कार्यक्रम में उन्नयन का प्रमाण पत्र कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक ए. श्रीनिवास से ग्रहण किया।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने कॉलेज की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सेक्टर -1 कॉलेज हमेशा से गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है। प्रयास फ्रेमवर्क में कॉलेज ने न केवल ए प्लस ग्रेड हासिल किया है बल्कि पूरे हरियाणा में सर्वाधिक अंक हासिल किया गया है।

सेक्टर -1 कॉलेज, पंचकूला हरियाणा में नं. 1

उन्होंने बताया कि 12 बिंदुओं पर आधारित इस अकादमिक मूल्यांकन में सेक्टर -1 कॉलेज ने इंफ्रास्ट्रक्चर, आउटरीच एक्टीविटीज एण्ड सोशल इम्पैक्ट, टीचिंग एवं लर्निंग क्वालिटी में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। कॉलेज को कुल 500 अंकों में 421 अंक हासिल किए हैं। डॉ. मिश्रा ने  कहा कि आगामी वर्ष में कॉलेज में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यानयन परिषद (नैक) के मूल्यांकन में भी कॉलेज खरा उतरेगा और प्रयास फ्रेमवर्क की तरह की नैक का मूल्यांकन भी उपलब्धियों भरा रहेगा।प्रयास फ्रेमवर्क उच्चर शिक्षा विभाग, हरियाणा का महाविद्यालयों की अकादमिक गुणवत्ता के मूल्यांकन का एक नवाचारी उपक्रम है। वहीं इसके उद्देश्यों में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यानयन परिषद तथा नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिग फ्रेमवर्क में हरियाणा के महाविद्यालयों द्वारा बेहतर अंक हासिल करने के लिए तैयार करना है। प्रयास फ्रेमवर्क में पूरे हरियाणा में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर महालिविद्यालय के प्राध्यापको समेत समस्त कॉलेज स्टॉफ ने एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित कर अपनी खुशी का इजहार किया। साथ ही नैक के मूल्यांकन में भी बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया।


Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य की पुलिस का अत्याधुनिकरण किया जाएगा, जिससे पुलिस न केवल नषा, तस्करी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण होगा बल्कि पीडित पक्षों को भी समय पर न्याय भी दिलाया जाएगा।

पंचकूला, 19 नवम्बर-  हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य की पुलिस का अत्याधुनिकरण किया जाएगा, जिससे पुलिस न केवल नषा, तस्करी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण होगा बल्कि पीडित पक्षों को भी समय पर न्याय भी दिलाया जाएगा।

श्री विज ने आज पंचकुला पुलिस मुख्यालय पर पुलिस विभाग की पहली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस बैठक के बाद प्रदेष की पुलिस महकमें में पूरी तरह बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हालांकि वे पुलिस के प्रस्तुतिकरण से संतुष्ट है फिर भी पुलिस को राज्य मंे कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस फोर्स तथा मोबाइल फौरेसिंग युनिट को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। इससे आपराधिक गतिविधियों की आधुनिक तरीकों से जांच की जाएगी और अधिक से अधिक अपराधियों को सजा दिलाने में सहायता मिलेगी।

गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस द्वारा जनता की षिकायतों का भी समय पर निपटान करना होगा अन्यथा षिकायत के सुलझाने मे देरी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए राज्य स्तर पर एक षिकायत निवारण कक्ष स्थापित किया हुआ है, जोकि ऐसी षिकायतों को मुख्यालय स्तर पर निपटारा कर रहा है।

गृहमंत्री ने कहा कि हरियाणा को नषा मुक्त प्रदेष बनाने के लिए खुफिया तंत्र की मदद ली जाएगी ताकि राज्य में नषे, ड्रग्स, नाजायज शराब, जुआ, सटटाबाजी, फिरौती जैसी अन्य प्रायोजित आपराधिक गतिविधियों पर तुरन्त प्रभाव से प्रहार करने के निर्देष दिए हैं। राज्य में किसी भी अपराधी द्वारा समाज को गन्दा करने नही दिया जाएगा। इस संबंध में आॅपरेषन प्रहार आगामी 24 घंटों में शुरू होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिए एक पुलिस वेलफेयर कमेटी का गठन किया जाएगा, जोकि पुलिस कर्मियों से संबंधित सभी समस्याओं तथा मांगों पर उचित कार्रवाई करेगा।

हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य की पुलिस का अत्याधुनिकरण किया जाएगा, जिससे पुलिस न केवल नषा, तस्करी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण होगा बल्कि पीडित पक्षों को भी समय पर न्याय भी दिलाया जाएगा।

श्री विज ने कहा कि राज्य के सभी जर्जर हालात में पडे थानों का नवीनीकरण किया जाएगा, जिसके लिए सरकार से बजट का प्रावधान होगा। इसके अलावा पुलिस कर्मियों के लिए शहरों के आसपास ही रिहायसी स्थल बनाए जाएंगे ताकि पुलिस कर्मचारियों को अपने बच्चों की षिक्षा एवं अन्य आवष्यकताओं की पूर्ति के लिए दूर न जाने पडे। श्री विज ने अधिकारियों को राज्य के सभी थाना यातायात प्रभारियों को वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने निर्देष जारी करने के आदेष दिये, जिनमें उन्हें अपने थाना क्षेत्र में आॅटो-रिक्षा, बसों, गाडियों तथा अन्य निजि वाहनों की पाॅर्किग समुचित व्यवस्था करनी होगी।गृहमंत्री ने कहा कि डायल 100 योजना का केन्द्रीयकरण जाएगा, जोकि पंचकूला मुख्यालय से संचालित होगा। जनता की सुविधा के लिए राज्य के प्रत्येक पुलिस थानों में शीघ्र ही 2-2 वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि पुलिस लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सके। इसके अलावा मामलों को हल करने में तेजी लाई जाएगी तथा इसके लिए पुलिस कर्मियों तथा अधिकारियों को प्रषिक्षण भी दिलवाया जाएगा। इसके बावजूद भी यदि षिकायतों का समय पर निपटान नही किया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर गृहमंत्री को पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर गार्ड आॅफ आनर दिया गया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग नवराज सन्धू, पुलिस महानिदेषक श्री मनोज यादव ने गृहमंत्री का स्वागत किया। इसके अलावा पुलिस महानिदेषक अपराध पी0 के0 अग्रवाल, गुप्तचर विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक अनिल राव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक महिला विरूद्ध अपराध अजय सिघंल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक प्रषासन, संचालन ए0 एस0 चावला, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक कानून एवम् व्यवस्था नवदीप सिंह विर्क, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक एफ0 एस0 एल0 श्रीकांत जाधव, पुलिस महानिरीक्षक आधुनीकिकरण एच0 एस0 दून, पुलिस आयुक्त सौरभ सिहं, पुलिस उप-महानिरीक्षक कानून एवम् व्यवस्था राकेष आर्य, पुलिस अधीक्षक महिला विरूद्ध अपराध मनीषा चैधरी ने उनकी शाखाओं का प्रस्तुतिकरण दिया।

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

अग्रवाल जनआरोग्य ट्रस्ट ने लगाया जांच शिविर

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने किया उद्घाटन


पंचकूला। अग्रवाल जनआरोग्य ट्रस्ट की ओर किडनी और गाल ब्लेडर की पथरी, मुंह के कैंसर की डिटेक्शन, रसोली की समस्या के चैकअप किया गया। ट्रस्ट संरक्षक राकेश अग्रवाल, विनोद कुमार बंसल, अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि पांच डाक्टरों की टीमों ने मरीजों का चैकअप किया। इससे पहले अंबाला में लगाया गया था। कई गांवों और कालोनियों से लोग चैकअप करवाने के लिये पहुंचे। विभिन्न दानी सज्जनों ने इस कैंप में मरीजों के इलाज करवाने का आश्वासन दिया। डिटेक्शन करने के बाद भविष्य में ओर भी कैंप लगाये जायेंगे। राकेश अग्रवाल और विजय अग्रवाल ने बताया कि उनकी संस्था पहले भी इस तरह के कैंप लगा चुकी है और लोगों को काफी लाभ मिला है। पथरी के कारण लोगों को काफी दर्द होता था, लेकिन संस्था की ओर से जिनके आप्रेशन करवाये गये हैं, वह आरामदायक जिंदगी जी रहे हैं। राकेश अग्रवाल और विजय अग्रवाल के मुताबिक गरीब लोगों को फ्री इलाज मुहैया करवाने के लिये उनकी संस्था प्रयासरत है। डा. पुष्पा मोहकर, डा. सुभाष शर्मा सहित अन्य ने मरीजों का चैकअप किया। शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष हरियाणा ज्ञान चंद गुप्ता जी ने या इस दौरान ज्ञान चंद गुप्ता जी ने ट्रस्ट के सभी सदस्यों पदाधिकारियों को ऐसे नेक कार्य करने के लिए बधाई दी इसके उपरांत ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने ज्ञान चंद गुप्ता जी को स्पीकर बनाए जाने की खुशी में भंडारे का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन ज्ञान चंद गुप्ता जी के हाथों करवाया गया इस दौरान दो लोगों के मुंह के कैंसर डिटेक्ट की गई। आज शिविर में लगभग 500 लोगों का चैकअप किया गया। इस अवसर पर संरक्षक राकेश अग्रवाल, विनोद कुमार बंसल, अध्यक्ष विजय अग्रवाल, उपप्रधान रमेश गुप्ता, चैयरमैन रामअवतार बंसल, चेयरमैन अंबाला क्षेत्र नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज लाहोरिवाला, उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, महासचिव नितिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक जिंदल, संयोजक अमित जिंदल, तकनीकी सलाहकार संजय रुंगटा, क़ानूनी सलाहकार संजय अग्रवाल, आरोग्य प्रबंधक डा. पवन गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य विठल रुंगटा, संस्था सहलाकर सुभाष जगनानी, सचिव अनिल मित्तल, पवन केजरीवाल भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिये 10 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

पंचकूला, 17 नवंबर-     जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिये 10 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश हेतू परीक्षा 8 फरवरी 2020 को आयोजित की जायेगी। जवाहर नवोदय विद्यालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन स्वायŸा संस्था विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा संचालीत है।

विद्यालय की प्रिंसीपल रेनू शर्मा ने बताया कि आॅन लाईन आवेदन की प्रक्रिया 25 अक्तूबर से आरंभ हो चुकी है और 10 दिसंबर तक आॅन लाईन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी आॅफ लाईन आवदेन स्वीकार नहीं किया जायेगा। परीक्षा के लिये आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद या ूूूण्दअेंकउपेेपवदबसंेेदपदमण्पद पर निशुल्क किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी विद्यालय की वेबसाईट- ूूूण्रदअचंदबीानसंण्पद पर उपलब्ध है, विस्तृत जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली जिला पंचकूला में दुरभाष संख्या 01734 – 258450 पर संपर्क कर सकते हैं।  

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

सीटीएम नवीन कुमार आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार व डीईओ हरमिंदर सैनी (एचटेट) परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए।

  पंचकूला,17 नवंबर-         उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आयोजित पीजीटी, टीजीटी और जेबीटी की हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा संपन्न। पंचकूला जिला से 2734 परीक्षार्थीयो ने परीक्षा दी। परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया था, इसके इलावा विशेष उड़नदस्तो का भी गठन किया गया था।

सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर लगाये गए थे। इसके इलावा परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाई गई थी। जिला मजिस्ट्रेट ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आपराधिक प्रक्रिया 1973 के अनुसार धारा 144 लागू की है। जारी आदेशों में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति घातक हथियार, आग्रेय अस्त्र विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ तलवार, भाला, बरछा, चाकू व लाठी आदि हथियार लेकर नहीं चल सकता।    

सीटीएम नवीन कुमार आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार व डीईओ हरमिंदर सैनी  ने हंसराज पब्लिक स्कूल सेक्टर-6, डीसी मोडल सिनियर सैक्ंडरी  स्कूल सेक्टर-7, मोतीराम आर्य पब्लिक स्कूल सेक्टर-7, में बने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। 

हरियाणा बोर्ड के सुपरिडेंट जोगिन्द्र ने बताया हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) में कुल 3091 परीक्षार्थीयों मे से 2734 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी।  

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल (एचटेट) परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए।

पंचकूला,16 नवंबर-         उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 16 नवंबर को सायं 3 से 5.30 बजे की पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) की परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया गया। इस परीक्षा में पंचकूला जिला से 951 परीक्षार्थीयो ने परीक्षा दी। परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों तैनात किए गए थे, इसके इलावा विशेष उड़नदस्तो का भी गठन किया गया था।

प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, इन्हें परीक्षा केंद्रों तक लाने के विशेष प्रंबंध किये गए थे। सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर लगाये गए थे। इसके इलावा परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाई गई थी।

उन्होंने बताया कि कल आयोजित होने वाली टीजीटी और जेबीटी की हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा को सुचारू रूप से करवाने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है।    इससे पहले आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4, हंसराज पब्लिक स्कूल सेक्टर-6, डीसी मोडल सिनियर सैक्ंडरी  स्कूल सेक्टर-7, मोतीराम आर्य पब्लिक स्कूल सेक्टर-7, ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर-16 में बने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। 

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

जिला रैड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार सैंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ की जिला स्तरीय एम्बुलेंस प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ।

पंचकूला, 15 नवम्बर- जिला रैड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार सैंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ की जिला स्तरीय एम्बुलेंस प्रतियोगिताओं का  आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ। इन प्रतियोगिताओं में विभिन विद्यालयों की 16 टीमों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं का उदेश्य दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को विभिन्न परस्थितियों में  दी जाने वाली प्राथमिक सहायता के बारे मे बेहतर ढंग से सिखाना है। 

एम्बुलेंस ( फर्स्ट एड ) प्रतियोगिताओं का  परिणाम इस प्रकार रहा । सीनियर वर्ग लड़केप्रथमः  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 पंचकूला दिव्तीय: जैनेन्द्रा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला तृतीयः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर पिंजौरजूनियर वर्ग में 

प्रथम:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 पंचकूला

दिव्तीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर पिंजौर

तृतीय:  राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 17 पंचकूलालड़कियां सीनियर वर्ग प्रथमराजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूलादिव्तीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर पिंजौर

तृतीय:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूलाजूनियर लड़कियां प्रथम: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूलादिव्तीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला

तृतीय: सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12 ए पंचकूलाइन सभी विजेताओं को रैड क्रॉस सचिव ने स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया। उन्होंने कहा की प्रतिभागियों को इस प्रकार के शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, ओर इस जानकारी का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें। कार्यक्रम के अंत मे नशा न करने की शपथ भी ली गई । इस  अवसर  पर रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी, नीलम कौशिक प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या ने भी इस अवसर पर अपने विचार सांझे किये । डॉक्टर राजकुमार गोयल , श्रीमती नीलम कौशिक ट्रेनर द्वारा इन प्रतियोगीताओं का संचालन करने में निर्णायक की भूमिका की गई ।

Watch This Video Till End….