Posts

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

रविवार 1 दिसम्बर को होगा राहगिरी कार्यक्रम-

पंचकुला, 28 नवम्बर-    जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाले राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से अब वर्ष भर समसामयिक व सामाजिक विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राहगिरी कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और इसका सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया जाए।

यवनिका पार्क सैक्टर-5 में लोगों को सेहत के प्रति सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से राहगिरी कार्यक्रम रविवार को सुबह 7 बजे प्रशासन और पुलिस द्वारा आयोजित किया जायेगा। एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि राहगिरी के माध्यम से एचआईवी और एड्स के विरूध जागरूकता अभियान चलाया जाऐगा। राहगिरी में एरोबिक्स, जुम्बा, मार्शल आर्ट, पेन्टिंग तथा बच्चों की मौज-मस्ती के लिये डांस, ग्रुप सोंग, कोमेडी, स्कैटिंग व साईक्लिंग का आयोजन भी किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मे ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट और स्वास्थ संबंधी जांच शिविर भी लगाए जायेगे। कार्यक्रम मे खेल गतिविधीयों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भी स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जायेगें, एचआईवी और एड्स से लड़ने के लिए दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। 

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

महत्तवाकंाक्षी अभियान सक्षम 2.0 हेतू परिवेश अध्यन, विज्ञान, ई0वी0एस0 के मोडयुलस का आनावरण उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में किया।

महत्तवाकंाक्षी अभियान सक्षम 2.0 हेतू परिवेश अध्यन, विज्ञान, ई0वी0एस0 के  मोडयुलस का आनावरण उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में किया।

पंचकूला, 28 नवम्बर- सीएमजीजीए प्रोजैक्ट डायरेक्टर कम एसपीडी समग्र शिक्षा हरियाणा डाॅ. राकेश गुप्ता की देखरेख में चल रहे महत्तवाकंाक्षी अभियान सक्षम 2.0 हेतू परिवेश अध्यन, विज्ञान, ई0वी0एस0 के  मोडयुलस का आनावरण उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में किया। जिसका प्रयोग सक्षम हरियाणा बनाने हेतू पूरे राज्य भर के कक्षा 3 से 8 के विद्याथियों को सक्षम बनाने हेतू किया जाएगा। 

महत्तवाकंाक्षी अभियान सक्षम 2.0 हेतू परिवेश अध्यन, विज्ञान, ई0वी0एस0 के  मोडयुलस का आनावरण उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में किया।

इन मोडयुलस को जिला पंचकूला के अध्यापको की कोर टीम द्वारा टीम के इंचार्ज जिला नोडल अधिकारी असिन्द्र कुमार के नेतृत्व में तैयार किया गया है। जिसमें समाजिक अध्ययन में रीटा वर्मा, उमा, नमीता, अंजली शर्मा, अंजू मेहता, पूनम, मीनाक्षी गुप्ता, शिवचरण, विकास शर्मा, रितु गुप्ता, बबली वर्मा, आशा सिंगला, विज्ञान में रश्मी शर्मा, निर्दोश, मिनाक्षी, प्रदीप, सुधाकर, नवनीत, सुशाील, अशोक कुमार, सुशील मलिक, अजय वीर, इवीएस विषय में विकासदीप, हिमानी गोसांई, सुमन मलिक, हकीकत राय, सुनीता रानी, रिचा, रेणू शर्मा व नीतू शर्मा तकनीकि टीम में दीपशिखा, सतविन्द्र, मनदीप सिंह, मनप्रीत, संगीता, तेजपाल, दीपिका, सविता रानी, निशा , रंजना, सोनिका गुप्ता, मोनिका ने दिन-रात के कठिन परिश्रम से तैयार किया है। इन मोडयुलस को कक्षा तीसरी से आठवीं के उपरोक्त विषयों के पाठयक्रम से चिहित् की गई दक्षताओं के आधार पर तैयार किया गया है। जिसमें विभिन्न गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है। जिससे बच्चें अधिक से अधिक गतिविधियों के आधार पर दक्षताओं को सीख सकें।   

जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला हरमिन्द्र सैनी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण, सीएमजीजीए नैनी चैहान ने बताया कि यह मोडयुलस निश्चित ही जनवरी माह में होने वाली सक्षम 2.0 परीक्षा में राज्य के कक्षा तीन से आठ के विद्यार्थियों को सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगें। जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन, उप जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बाला व सतपाल कौशिक ने भी अध्यापकों के परिश्रम की सराहना की  ।

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना व प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना और एन0पी0एस0 की एक बैठक हुई।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना व प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना और एन0पी0एस0 की एक बैठक हुई।

पंचकूला, 28 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना व प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना और एन0पी0एस0 की एक बैठक हुई।उन्होंनेे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, लघु व्यापारियों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के बारे  में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि वे इस योजना का लाभ पहँुचाने के लिए उनके विभागों के अन्तर्गत आने वाले श्रमिकों का पंजीकरण करवाए, ताकि वे प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का लाभ उठा सके।

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के बारे में बताते हुए कहा कि यह योजना छोटे स्तर के व्यापारियों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक पेंशन योजना है। उपायुक्त ने जिला आबकारी एवं कराधान अधिकारी को निर्देश दिए कि वह उनके अन्तर्गत पंजीकृत फर्म के मालिक जिनका वार्षिक टर्नओंवर 1.5  करोड़ रूपये से कम हैं, वे सभी व्यापारी अपना पंजीकरण करवाए व इस पैशन स्कीम का लाभ उठाए। उन्होंनेे उक्त दोनो योजनाओ को पचंकूला जिले में कामयाब करने के लिए व भारत सरकार में अन्तोद्य के नारे को साकार करने हेतू सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए श्रमिक व छोटे व्यापारी डीटीसी सैलस जिला आबकारी एवं कराधान, नगर निगम, विकास एवं पंचायत, जनरल मैनेजर, जिला उद्योग केन्द्र, खाद्य आपूर्ति, मौलिक शिक्षा, प्रंबन्धक कामन सर्विस सेन्टर, सूचना अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, योजना अधिकारी, महिला बाल-विकास अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त से संपर्क कर सकते है।

अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे आगामी  30 नवम्बर, 2019 तक एक-एक पंजीकरण कैम्प अपने-अपने विभागो में  पंजीकरण सप्ताह के दौरान लगाए व अधिक से अधिक पंजीकरण करवाए। उन्होंने प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना व प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना की परिपालना बारे एक कमेटी का गठन करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा, डीटीसी सैलस एचआर फुले, डीडीपीओ कवंर दवन सिंह, डीएफएसी नीरज शर्मा, जिला सूचना अधिकारी सतपाल शर्मा, जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड़, जेडी डीआईसी सचिन यादव सहित अनेकों अधिकारी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

विश्व पुरुष नसबंदी दिवस 2019 के उपलक्ष्य में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर -1, पंचकुला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था।

विश्व पुरुष नसबंदी दिवस 2019 के उपलक्ष्य में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर -1, पंचकुला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था।

 पंचकूला, 28 नवंबर,   विश्व पुरुष नसबंदी दिवस 2019 के उपलक्ष्य में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर -1, पंचकुला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था। अमनीत पी कुमार, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन. राज्य स्तरीय समारोह की मुख्य अतिथि थी। अमनीत पी कुमार ने परिवार नियोजन (एंड्रॉयड आधारित) पर मोबाइल ऐप लॉन्च किया। समारोह की अध्यक्षता डॉ, एस.बी. कम्बोज, महानिदेषक स्वास्थ्य सेवाएॅं, हरियाणा, डॉ, उषा गुप्ता, स्वास्थ्य सेवाएं-परिवार कल्याण, निदेषक स्वास्थ्य सेवाएॅं ने की। समारोह के दौरान निदेशक, राज्य कार्यक्रम अधिकारी, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे। विश्व पुरुष नसबंदी दिवस का विषय है “पुरषो की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागेदारी।

विश्व पुरुष नसबंदी दिवस 2019 के उपलक्ष्य में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर -1, पंचकुला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था।

अमनीत पी कुमार, एमडी, एनएचएम ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “विश्व पुरुष नसबंदी दिवस (डब्ल्यूवीडी) बातचीत शुरू करने के बारे में दुनिया भर में एक आंदोलन है, पुरुषों और उनके परिवारों को उनकी पसंद के बारे में अधिक जानकारी देने में मदद करने, व्यक्तियों को ट्रेन प्रदाताओं की मदद करने के लिए तैयार करना, परिवार शिक्षित करना, और अपने प्रियजनों के लिए कदम बढ़ा रहे पुरुषों को सेवाएं प्रदान करते हैं। अंतर्निहित लक्ष्य पुरुषों को परिवार नियोजन के निर्णयों में शामिल करना और उन्हें जन्म नियंत्रण की जिम्मेदारी लेने के सरल तरीके के रूप में पुरुष नसबंदी के बारे में शिक्षित करना था। परिवार नियोजन ऐप, सेवा प्रदाताओं के ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगा और ग्राहकों की काउंसलिंग में मदद करेगा, जिसके परिणामस्वरूप सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। 

विश्व पुरुष नसबंदी दिवस 2019 के उपलक्ष्य में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर -1, पंचकुला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था।
विश्व पुरुष नसबंदी दिवस 2019 के उपलक्ष्य में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर -1, पंचकुला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था।

डॉ. एस.बी. कम्बोज ने आगे कहा, पुरुष नसबंदी या स्थायी गर्भनिरोधक के लिए नसबंदी एक शल्य प्रक्रिया है। परिवार नियोजन समुदाय ने काफी हद तक पुरुषों की अनदेखी की है, लेकिन जब सटीक और सम्मोहक जानकारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है, तो कई पुरुष परिवार नियोजन की जिम्मेदारी साझा करेंगे। जिनके परिवार पूरे हैं, और जो अपनी पत्नियों और बच्चों का स्वेच्छा से पुरुष नसबंदी करवाना चाहते हैं, हम मानते हैं कि परिवार नियोजन समुदाय को अप-टू-डेट जानकारी और गुणवत्ता प्रक्रियाओं के साथ जवाब देने की आवश्यकता है। विश्व पुरुष नसबंदी दिवस विभिन्न प्रकार के परिवार नियोजन विकल्पों के बारे में पुरुषों और महिलाओं को शिक्षित करने का अवसर देता है। 

डॉ. उषा गुप्ता, डीएचएस-एफडब्ल्यू ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा, “हरियाणा राज्य के सभी जिलों में 21 नवंबर से 4 दिसंबर, 2019 तक पुरुष नसबंदी दिवस / पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें पर्याप्त प्रचार के साथ गुणवत्ता पुरुष नसबंदी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। स्वास्थ्य सुविधाओं में ग्राहक, परिवार कल्याण सेवाओं में पुरुष भागीदारी पर जागरूकता पैदा करने के लिए जिले में स्लम क्षेत्रों में ई-रिक्शा रैली निकाली गई। जोड़ों के प्रजनन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में पुरुष की भागीदारी महत्वपूर्ण है। विश्व पुरुष नसबंदी दिवस पखवाड़े ने पुरुष नसबंदी के बारे में जागरूकता बढ़ाई है और इस तरह समुदाय में इसकी बेहतर स्वीकार्यता है।

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

आधुनिक तकनीक के बनेंगे नए भंडारण नयनपाल रावत

आधुनिक तकनीक के बनेंगे नए भंडारण नयनपाल रावत

हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग चेयरमैन ने संभाला पदभार

पंचकूला, 27 नवम्बर –  पृथला के विधायक व हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत ने कहा कि हरियाणा में अब आधुनिक तकनीक के नए भंडारण बनाए जाएंगे। ये भंडारण न केवल अधिक उपयोगी होंगे बल्कि निजी क्षेत्र के भंडारण का भी मुकाबला कर पाएंगे। नयनपाल रावत यहां पंचकूला के सैक्टर-2 में कॉरपोरेशन के कार्यालय में चेयरमैन का पद भार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। नयनपाल रावत को पदभार संभलवाने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल, विधायक नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर, सोमवीर सांगवान, दीपक मंगला, प्रवीण डागर के साथ-साथ मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ भी मौजूद थे।

आधुनिक तकनीक के बनेंगे नए भंडारण नयनपाल रावत

नयनपाल रावत ने कहा कि वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन में और अधिक पारदर्शिता व लगन से काम किया जाएगा ताकि मुख्यमंत्री मनोहरलाल की विकासशील व भ्रष्टाचार मुक्त नीतियों को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि वेयरहाउसिंग की न केवल आमदनी बढ़ाने के लिए काम होगा बल्कि किसानों व उनके अनाज के सही भंडारण के लिए  शीघ्रता से काम किए जाएंगे। नयनपाल रावत ने बताया कि फसलों के भंडारण के लिए अभी वेयर हाउसों की संख्या जरूरत के अनुसार कम है। इसलिए जल्द ही इस पर कार्य किया जाएगा और आधुनिक तकनीक के नए वेयर हाउस बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज निजी क्षेत्र में जो आधुनिक भंडारण बनाए जा रहे हैं, उनसे मुकाबले के लिए हरियाणा स्टेट वेयर हाउस कॉरपोरेशन भी नई तकनीक के साथ आगे बढ़ेगा ताकि अनाज व अन्य खाद्य पदार्थों को और अधिक सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि चाहे सेब की फसल हो या अन्य अनाज की सभी में भंडारण की संख्या कम होने के कारण नुक्सान हो रहा है। जिसके बारे में कृषि मंत्री जेपी दलाल व मुख्यमंत्री मनोहरलाल से विचार-विमर्श कर रणनीति तैयार की जाएगी। इस अवसर पर चेयरमैन नयनपाल रावत को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कई घंटे पंचकूला कार्यालय में समर्थकों, अधिकारियों व नेताओं की बधाईयों का दौर जारी रहा।

राजस्व बढ़ाने के लिए होगी योजना तैयार

हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत ने कहा कि अधिकारी विभागीय रिपोर्ट एक सप्ताह में तैयार करके उनके सम्मुख रखेंगे। उसके बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल से राय मशविरा करने के बाद मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश से विकास कार्य शुरु होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विभाग का राजस्व जो घटा है उसे बढ़ाने के लिए भी कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले से जो कार्य चल रहे हैं, उन कार्यों के साथ-साथ विभाग के राजस्व को बढ़ाने के लिए और क्या रणनीति तैयार हो सकती है, उस पर भी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस मामले में कृषि मंत्री जेपीदलाल ने भी कहा कि नयनपाल रावत राजनीतिक रूप से सुलझे हुए व्यक्ति हैं और किसानों के लिए लंबे समय तक काम किया है इसलिए उनकी चेयरमैनी में विभाग बेहतरीन प्रदर्शन करेगा।

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता मे लघु सचिवालय के सभागार में अंतोदय सरल केन्द्र से सम्बन्धित एक वर्कशॉप आयोजित की गई।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता मे लघु सचिवालय के सभागार में अंतोदय सरल केन्द्र से सम्बन्धित एक वर्कशॉप आयोजित की गई।

पंचकूला, 27 नवंबर-   उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता मे लघु सचिवालय के सभागार में अंतोदय सरल केन्द्र से सम्बन्धित एक वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें सभी विभागों के अधिकारियों से चर्चा की गई तथा विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में समीक्षा भी की गई। उन्होंने विभागाध्यक्षों को कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग द्वारा जो योजनाएं या सेवाएं हैं, वे अब अंतोदय सरल केन्द्र में भी उपलब्ध हैं। इसके बारे में लोगों को जागरूक भी करें। वर्कशॉप के दौरान उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि योजनाओं के क्रियान्वन बारे यदि कोई समस्या है, तो उस बारे भी जानकारी आपस मे सांझा करे। उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा में नागरिकों को किसी भी तरह की सरकारी सेवा व योजना का लाभ लेने के लिए अब अलग-अलग कार्यालयों में चक्कर लगाने की आवश्यकता नही है। यह सेवाएं अंतोदय सरल केन्द्रों और सरल केन्द्रों पर ऑनलाईन उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरल अंतोदय नामक योजना की नीव वर्ष 2017 में रखी थी और अब यह धरातल पर जनता को सुविधाएं प्रदान कर रही है। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता मे लघु सचिवालय के सभागार में अंतोदय सरल केन्द्र से सम्बन्धित एक वर्कशॉप आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना में सभी सेवाओं और योजनाओं का लाभ ऑनलाईन प्रदान किया जा रहा है। अब नागरिक विभिन्न विभागों की 400 से अधिक सुविधाएं घर बैठे ऑनलाईन अप्लाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस सुविधा की विशेष बात यह है कि आवेदन करने के बाद आवेदक अपने आवेदन को आवेदन आईडी से कभी भी ट्रैक कर सकता है कि उसका स्टेटस क्या है। अब नागरिकों को कार्यालयों में बार-बार सरकारी सेवा व योजना के लाभ पर चल रही कार्रवाई के बारे में जाने की आवश्यकता नही है। इससे न केवल समय की बचत होती है बल्कि आने-जाने में खर्च होने वाला धन भी बचता है। 

हरियाणा सरकार की इस पहल को राष्ट्रीय स्तर पर दो पुरस्कार भी मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं की जानकारी हैल्पलाईन नम्बर 1800-2000-023 पर प्राप्त की जा सकती है। बैठक में डीएसईडी रेणु गर्ग ने प्रोजैक्टर के माध्यम से अंतोदय सरल केन्द्र पर दी जा रही सुविधाओं व सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन अधिकारी नैनी चैहान, डीआईओ सतपाल शर्मा, एचडीएफसी बैंक के अधिकारी सुमित बंसल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक ने स्वच्छ भारत अभियान के ग्रामीण मिशन को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों व ग्राम सचिवों की बैठक ली।

अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक ने स्वच्छ भारत अभियान के ग्रामीण मिशन को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों व ग्राम सचिवों की बैठक ली।

पंचकूला, 27 नवंबर-   अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक ने स्वच्छ भारत अभियान के ग्रामीण मिशन को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों व ग्राम सचिवों की बैठक ली। 

बैठक में उन्होंने सामुदायिक शौचालयों के निर्माण व रख रखाव के बारे में जानकारी ली। ठोस कचरा प्रबंध के प्लांट को चालू करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों एवं खंड समन्वयकों को शौचालयों के निर्माण में आने वाली बकाया अदायगी को तुरंत निपटाने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि पाॅलिथीन मुक्त अभियान गांवों में निरंतर चलते रहना चाहिए। इसके निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने रायपुररानी के खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की पालना के अंतर्गत ढिलाई बरतने वाले रायपुररानी के गारबेज कलेक्टर नोटिस देने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम सचिवों को ग्राम सभाओं में पाॅलिथीन मुक्त करवाने संबंधी कार्रवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तरल कचरा प्रबंधन को भी सुनियोजित तरीके से व्यवस्थित किया जाये। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि ग्राम सभायें, ग्राम सचिव व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी उन्हीं योजनाओं पर काम करें, जिन्हें वे पूरा कर सकते है। उन्होंने कहा कि जो भी मशीनरी या उपकरण स्वच्छता अभियान में खरीदा जाये, उसका उपयोग किया जाये। उहोंने कहा कि टैक्स पेयर के धन को बड़ी सावधानी और कुशलता से जनता के हित में खर्च किया जाना चाहिए। इस बारे में किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश नहीं की जायेगी। कोई भी मशीनरी या यंत्र बेकार में नहीं खड़ा रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम सचिव 31 दिसंबर तक स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय दिवस की रिर्पोट उन्हें हर हालत में प्रस्तुत करेंगे।

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड, रायपुररानी व बरवाला खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, संबंधित ग्राम सचिव उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को लेकर अधिकारियों एवं समारोह से संबंधित संस्थाओं लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को लेकर अधिकारियों एवं समारोह से संबंधित संस्थाओं लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली।

पंचकूला, 27 नवंबर-   उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को लेकर अधिकारियों एवं समारोह से संबंधित संस्थाओं लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली।  उपायुक्त ने बताया कि हम सभी को मिलकर इस समारोह को भावना और उत्साह के साथ मनाना है। उन्होंने कहा कि गीता जयंती को मनाना एक रस्म मात्र नहीं है। भगवतगीता जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करने वाला अत्यंत पवित्र ग्रंथ है। इसकी शिक्षाये मानवता के रहने तक प्रासंगिक रहेंगी। इनमें कभी भी कोई पुरानापन नहीं आता। इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रशासन, समाजसेवी और धार्मिक संस्थाएं एवं सामान्य जनता सभी आयोजक है। बैठक में उपायुक्त ने गीताा जयंती समारोह के लिये आयोजन स्थल, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये टीमों के चयन व अन्य तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। 

उन्होंने उप-शिक्षा अधिकारी इंदु दहिया को निर्देश दिये कि वे गीता जयंती समारोह के दिनों में स्कूलों में बच्चों से भगवतगीता के श्लोको, भगवतगीता के हमारे जीवन में महत्व के बारे में चर्चा करे और बच्चों को गीता के ज्ञान के प्रति प्रोत्साहित करें। भगवतगीता संस्कार और चरित्र को जागृत करने का सबसे बड़ा कुंज है। यह बात निश्चित है कि यदि किसी ने जीवन में भगवतगीता को आत्मसात कर लिया तो उसके पास निराशा, हार और कुत्सिकता के लिये कोई जगह नहीं है। न केवल स्कूली विद्यार्थियों बल्कि काॅलेजों के विद्यार्थियों को भी इसमें शामिल करना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर  उन्होंने कहा कि तमाम कार्यक्रम संगठित और गीता के ज्ञान के सामान्जसय के तहत होने चाहिए। गीता जयंती समारोह एक लक्ष्य आधारित समारोह है, जिसमें चेतना को जागृत करने वाला ज्ञान आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को लेकर अधिकारियों एवं समारोह से संबंधित संस्थाओं लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली।

उन्होंने कहा कि इस पवित्र अवसर पर जिला प्रशासन को आम जनता के कल्याण के लिये चलाई जाने वाली योजनाओं को बताने का अवसर नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और आयुष विभाग, सौर ऊर्जा विभागों को अपनी योजनाओं के बारे में स्टाल लगाने के भी निर्देश दिये। 

गीता जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सेमिनारों के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार के सेमिनार को आपसी चर्चा के माध्यम से सजीव ढंग से आयोजित करना है। इसे मात्र शुष्क चर्चा का विषय नहीं रखना है। इसे श्रोताओं, वक्ताओं की आपसी सामन्जसयता से प्रस्तुत करना है ताकि श्रोतागण इसमें अपने आप को भागीदार समझ सके। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन कुमार आहूजा, माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के सीओ एमएस यादव, उपशिक्षा अधिकारी इंदु दहिया, कृषि उपनिदेशक वजीर सिंह, जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

आगामी 6 से 8 दिसंबर तक मनाये जाने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

पंचकूला, 26 नवंबर- आगामी 6 से 8 दिसंबर तक मनाये जाने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

उपायुक्त ने कहा कि गीता जयंती समारोह को पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इस बारे में तैयारियां करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान लगाये जाने वाल स्टालों, प्रदर्शनी, सेमिनार व शोभायात्रा के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। इस समारोह में छात्रों और आम नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भले ही 21वीं शताब्दी में भौतिक रूप से समाज ने काफी प्रगति की है परंतु मानवीय मूल्यों में काफी ह्वास आया है। इस गीता जयंती जैसे समारोह का उद्देश्य ज्ञानयोग, भक्तियोग और कर्मयोग के भगवतगीता के संदेश को आम जन मानस तक लेकर जाना है और मानवीय मूल्यों में उच्च आदर्शों की स्थापना करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में स्कूली और काॅलेज के विद्यार्थियों की भागीदारी को अधिक से अधिक बढ़ाना है ताकि भौतिक विकास के साथ उनका मानसिक और आत्मिक विकास भी किया जा सके। उन्होंने कहा कि भगवतगीता में मानव जीवन के अंतिम लक्ष्य के बारे में बताया है, जिससे प्रभावित होकर समाज हिंसा, घृणा और ईष्या को छोड़कर प्रेम भावना और विश्व भ्रातृत्व की भावना से कार्य करता है, जिसकी आज के समय में बड़ी जरूरत है। 

इस अवसर पर एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन कुमार आहूजा, जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

एचईआरसी में मनाया गया संविधान दिवस

अधिकारों के साथ कत्र्तव्य-परायणता का भी पाठ पढ़ाया

एचईआरसी में मनाया गया संविधान दिवस

पंचकूला, 26 नवंबर- संविधान दिवस के मौके पर हरियाणा बिजली विनियामक आयोग एचईआरसी में बुधवार को विधिवत तौर पर संविधान दिवस मनाया गया। एचईआरसी के सदस्य प्राविन्द्रा सिंह चैहान और सदस्य नरेश सरदाना ने इस अवसर पर एचईआरसी के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान दिवस के मौके पर अपने अधिकारों के साथ.साथ कत्र्तव्य परायणता का भी पाठ पढ़ाया।

उल्लेखनीय है कि सभी सरकारी कार्यालयों और सभी स्वायत्त  संस्थाओं के दफ्तरों में संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। राष्ट्रीय एकता और अखंडता को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एचईआरसी के पंचकूला सेक्टर 4 में स्थित एचईआरसी कार्यालय के सभागार में संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर सबसे पहले राष्ट्रगान गाया गया, उसके बाद एचईआरसी के सदस्य प्राविन्द्रा सिंह चैहान ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। उसके बाद उन्होंने संविधान के निर्माण से लेकर अब तक हुए संशोधनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक 104 संशोधन हुए हैं, हमारा संविधान विश्व में सर्वश्रेष्ठ संविधान है, जिसे बने हुए 70 वर्ष पूरे हो गए हैं। हम सबका कत्र्तव्य है कि हम संविधान को सर्वोंपरि मानते हुए अपना कार्य करंे। प्रस्तावना पढने के बाद राष्ट्रगान गाया गया। वहीं एचईआरसी के सदस्य नरेश सरदाना ने इस मौके पर अधिकारों और कत्र्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कुछ अपने अनुभव सांझा किए। वहीं एचईआरसी के कंसलटेंट रघबीर शरण ने कत्र्तव्य परायणता पर अधिक जोर दिया।

 इस अवसर  पर एचईआरसी के डायरेक्टर टेक्रिकल वीरेंद्र सिंह, एडिशनल डायरेक्टर सुरभि जैन सहित तमाम एचईआरसी के सीनियर अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….