Posts

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

पशु पालन व डेयरी विभाग द्वारा आज रायपुररानी में जिला स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।

रायपुररानी 6 सितंबर-

पशु पालन व डेयरी विभाग द्वारा आज रायपुररानी में जिला स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने किया। इस आयोजन में विभिन्न श्रेणियों के 500 पशुओं को शामिल किया गया। 

विधायक ने पशु पालकों का आह्वान किया कि वे पशु पालन की उन्नत और नवीनतम तकनीकों का प्रयोग करके उनका भरपूर लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गौधन को बढ़ावा देने व गौ हत्या को रोकने के लिये प्रभावी कानून बनाये हैं। पशु पालन एवं डेयरी विभाग कालका के उपमंडल अधिकारी डाॅ चिरंतन कादयान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। 

For Sale

कार्यक्रम में पशु पालन डेयरी विभाग के डाॅ अनिल बनवाला ने पशु पालकों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। योजनाओं के लाभ के लिये सरल पोर्टल पर आॅन लाईन आवेनद किया जा सकता हैं। पशु नस्ल सुधार के लिये सीमन अनुदानित दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है और इससे मादा पशुओं के जन्म को सुनिश्चित किया जा सकता है। पशु पालक गोष्ठि में विभाग द्वारा क्रियांवित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और पशु पालकों को पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिये टीकाकारण, कृत्रिम गर्भाधान, नस्ल सुधार, पशु प्रजनन और पशु पोषण इत्यादि की जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

प्रदर्शनी में मुर्रा भैंस, शुष्क मुर्दा झोठी, शंकर नस्ल की गाय, हरियाणा गाय, साईवाल इत्यादि नस्लों के दुधारू पशु शामिल किये गये। इस आयोजन में 16 श्रेणियों में अव्वल रहने वाले पशु पालकों को क्रमश 3100, 2100 और 1100 रुपये के प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये गये। सांत्वना पुरस्कार जीतने वाले पशुओं के मालिकों को 500-500 के इनाम दिये गये और कुल एक लाख पांच हजार की राशि के पुरस्कार वितरित किये गये। सेवानिवृत निदेशक डाॅ मुल्खराज सिंगला ने विजेता पशु पालकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उत्तम पशुओं के चयन के लिये डाॅ रामकुमार सिंगला और डाॅ राजेंद्र सिंह को निर्णायक मंडल में शामिल किया गया था। 

इस अवसर पर डाॅ सर्व खेरवाल, डाॅ रणजीत सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज तीन गांवों में 2 करोड़ 5 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

पंचकूला, 6 सितंबर-

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज तीन गांवों में 2 करोड़ 5 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने लोगों को प्रधानमंत्री के 8 सितंबर के रोहतक कार्यक्रम का निमंत्रण भी दिया। 

गांववासियों को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखकर विपक्ष के सभी नेता बौखला चुके है। उन्होंने कहा कि कोई राजनैतिक दल अपना अध्यक्ष बदलकर और कोई टूटे हुए परिवार को जोड़कर अपना जनाधार खोज रहा है जबकि जनता इन अवसरवादी और व्यक्तिगत हितों के लिये राजनीति करने वाले लोगों को 2014 के चुनाव के बाद 2019 के लोकसभा चुनावों में भी नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जाति-पाति, धर्म और क्षेत्रवाद की राजनीति से उपर उठकर जहां प्रदेश का एक समान विकास किया है वहीं समाज के सभी वर्गों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया है। 

विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनावों की तर्ज पर प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से भाजपा हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी 75 प्लस के लक्ष्य को हासिल करेंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का अभूतपूर्व विकास किया गया है और आॅन लाईन सेवा के माध्यम से योजनाओं को सरलीकरण करने के साथ साथ सरकार और प्रशासन के कार्य में पारदर्शिता लाई गई है। उन्होंने कहा कि युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जा रहा है और जीएसटी के माध्यम से व्यापारियों व उद्यमियों को इन्सपेक्टरी राज से मुक्ति दिलाई गई है। 

For Sale

श्री गुप्ता ने आज रामगढ़ में 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाली मिश्रीवाली धर्मशाला का शिलान्यास किया। इसके अलावा गांव मान्क्या में 90 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र, गांव मटावाला में 48 लाख रुपये की लागत से बनने वाली आरसीसी रिटेनिंग वाॅल तथा श्मशानघाट के रास्ते का शिलान्यास किया। उन्होंने मटावाला में 27 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन भी किया। 

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल, अधीक्ष्क अभियंता सत्यवान, कार्यकारी अभियंता मनदीप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, मार्किंट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा, बहादुर सैनी व अन्य भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

श्रद्धा के केंद्र माता मनसा देवी मंदिर में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मूर्तिकार पत्थरों से तराश रहे है, प्रदेश की संस्कृति पर आधारित मूर्तियां

पंचकूला, 6 सितंबर-

विभिन्न प्रकार की मूर्तिया बनाते हुए कलाकार।

श्री माता मनसा देवी मंदिर जहां देश व प्रदेश के लोगों की श्रद्धा का केंद्र है वहीं कला एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा इस स्थल पर प्रदेश की संस्कृति पर आधारित मूर्तिया स्थापित करने के लिये विशेष शिविर लगाया गया है। यह शिविर 10 सितंबर तक जारी रहेगा और इस शिविर में हरियाणा के मूर्तिकारों के साथ साथ तेलंगाना, चंडीगढ़, महाराष्ट, उदयपुर, बड़ौदा सहित अन्य प्रदेशों के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मूर्तिकार 17 मूर्तिया तैयार कर रहे है। 

श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम. एस. यादव ने बताया कि यह सेवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मूर्तिकार और कला एवं सांस्कृतिक विभाग के कला अधिकारी ह्दय कौशल की देखरेख में लगाया गया है। मूर्तिकारों द्वारा धार्मिक आस्था पर आधारित मूर्तियों के निर्माण के साथ साथ हरियाणा की संस्कृति से जुड़ी सांझी, प्रदेश के किसान व हरियाणा की संस्कृति से जुड़े अन्य पहलुओं पर श्रेष्ठ स्तर की मूर्तिया तैयार की जा रही हैं इससे पूर्व कला संास्कृतिक विभाग के माध्यम से यह कलाकार कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के किनारे भी भव्य किस्म की मूर्तिया स्थापित करके अपनी कला का लौहा मनवा चुके हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं उन मूर्तियों का उद्घाटन और अवलोकन किया था।

For Sale

कला अधिकारी ह्दय कौशल ने बताया कि इन मूर्तियों को तैयार करने के लिये राजस्थान से विशेष प्रकार का पत्थर मंगवाया गया है, जिसकी चमक हजारों वर्ष तक बरकरार रहती है। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सहयोग से आयोजित इस शिविर में तैयार की गई सभी मूर्तियां मंदिर परिसर में ही श्रद्धालुओं और देश विदेश से आने वाले पर्यटको के अवलोकन के लिये उपलब्ध रहेगी। 

ये कलाकार तराश रहे है मूर्तिया

इस शिविर में तेलंगाना के डाॅ स्नेहलीला प्रसाद, चंडीगढ़ के डाॅ विशाल भटनागर, महाराष्ट्रा के पी बी जोगनंद, उदयपुर के राकेश कुमार सिंह, बडौदा के संगम वानखेड़े मूर्तिया तराश रहे है। इसके अलावा हरियाणा के रोहतक से अमित कुमार व सलेंद्र सिंह, भिवानी से आलोक, करनाल से कुलदीप सिंह, मीनाक्षी शर्मा, फरीदाबाद से तुलसीराम, नारनौल से सुनील कुमार, जींद से संजीव कुमार, सोनीपत से स्वीप राय और हरियाणा से रेणुका सोंधी गुलाटी मूर्तिया तराशने में लगे है।

 Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

टोल फ्री नंबर 1950 से मतदाता सूची में करें अपने नाम की जांच-उपायुक्त

पंचकूला, 6 सितंबर-

जागरूकता वैन को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज जिला सचिवालय से मतदाता जागरूकता वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। कालका और पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के लिये दो अलग अलग जागरूकता वैन तैयार की गई है, जिनपर मतदाताओं को वोट बनवाने और मतदाधिकार का प्रयोग करने के लिये अपील संबंधी प्रचार सामग्री चस्पा की गई है। इस वैन में एक इलैक्ट्रोनिक वोटर मशीन और वीवीपैठ भी रखा गया है जो मतदाओं को मतदान व मतगणना की प्रक्रिया के बारे में व्यवहारिक ज्ञान देंगा।

उपायुक्त ने बताया कि यह जागरूकता वैन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों और विद्यालयों में आम लोगों के साथ साथ युवा वर्ग को चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिये प्रेरित करेंगे। एक वैन एक दिन में 7 से 8 स्थानों पर प्रदर्शन करेंगी और 6 सितंबर से 2 अक्तूबर तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों के शहरी और ग्रामीण इलाकों को कवर किया जायेगा। इस मौके पर एसडीएम एवं पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

29 सितंबर से 7 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले श्री माता मनसा देवी आश्विन नवरात्र मेला प्रबंधों की उपायुक्त ने की समीक्षा

पंचकूला, 6 सितंबर-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में आश्विन नवरात्र मेले के आयोजन के लिए प्रशासन और पुलिस द्वारा किए जाने वाले प्रबधांे की समीक्षा की। माता मनसा देवी मंदिर के हाॅल में आयोजित इस बैठक में उन्होंने अधिकारियांे को सभी प्रबंध समय से पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि यह सुनिश्चित करें कि मेले के दौरान पाॅलिथीन का प्रयोग ना हो। उन्होंने कहा कि पाॅलिथीन के विकल्प के रूप में रेडक्राॅस अथवा बाल कल्याण परिषद के माध्यम से नष्ट होने वाले बैग के स्टाल स्थापित करवायें। 

उन्हांेने कहा कि मेले में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और मेले में आने वाले यात्रियों को भी स्वच्छता में सहयोग करने के लिए निरंतर प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यात्रियांे कि सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम द्वारा 4 मोबाईल शौचालयांे के साथ-साथ जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला परिसर में 70 अस्थाई शौचालय बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मेले में चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थय विभाग द्वारा मोबाईल डिस्पेंसरी की सुविधा रखी जाएगी तथा नगर निगम द्वारा मेला परिसर में प्रतिदिन फोगिंग भी करवाई जाएगी।

For Sale

उपायुक्त ने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सुनिश्चित करेगा कि मेले मे लगी सभी दुकानों पर रेटलिस्ट जरूर लगी हो। उन्होेने कहा कि मेले मे बिकने वाले खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए जाऐंगे। हरियाणा राज्य परिवाहन विभाग और सी.टी.यू. द्वारा यात्रियों के लिए विशेष बसेें चलाई जायेंगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेले की तरफ जाने वाले सभी रास्तों की मरम्मत का कार्य भी समय पर पूरा करंे। अग्निशमन विभाग द्वारा चार फायरब्रिगेड की व्यवस्था की जायेगी।

मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 डी.एस.सी, 700 पुलिस कर्मी और 150 होमगाॅर्ड किए जाएगे तैनात

ए.सी.पी नुपुर बिश्नोई ने बताया कि मेला परिसर को 4 सैक्टर में विभाजित करके 5 डी.एस.पी., 700 पुलिस कर्मी और 150 हाॅमगॅार्ड तैनात किए जाऐंगे। भीड़ नियत्रित रखने के लिए 15 पुलिस नाके लगाए जाऐंगे तथा पार्किंग के लिए यातायत पुलिस कर्मी तैनात किए जाऐंगें। इसके अलावा मेले के ़सफल आयोजन के लिए अलग-अलग विभागों द्वारा किए गए प्रबंधों की समीक्षा की गई।

बैठक में एसडीएम सुशील कुमार, संपदा अधिकारी ममता शर्मा, ए.सी.पी. नुपुर बिश्नोई, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमएस यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने बताया कि 8 सितंबर प्रातः 6 बजे यवनिका पार्क सेक्टर 5 में राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

पंचकूला, 6 सितंबर-

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने बताया कि 8 सितंबर प्रातः 6 बजे यवनिका पार्क सेक्टर 5 में राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, खेल विभाग के जुड़े कोच व खिलाड़ी, शिक्षा विभाग के डीपीआई, पीटीआई व खेलों से जुड़े विद्यार्थी, विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के सदस्य और स्कूली बच्चें शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि गत कार्यक्रमों की तरह इस कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में शहर के नागरिक भाग लेंगे। राहगिरी में मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया जायेगा और अलग अलग विभागों द्वारा भी विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जायंगी। उन्होंने शहरवासियों को अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

रतेवाली व सार्थक स्कूल की टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गईं

पंचकूला:

एससीईआरटी गुड़गांव के पापुलेशन सेल की और से रोलप्ले व लोक नृत्य की ज़िले स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 2 स्थित डाइट संस्थान में किया गया। डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स यूनिट के दिशानिर्देश में विद्यालय स्तर , फिर खण्ड स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई गई। खंड स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्तर पर आने वाली टीमों ने ज़िला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया।


डाइट में हुई लोक नृत्य प्रतियोगिता में चारों खंडों से बआई 7 टीमों ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रतेवाली, द्वितीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मांधना व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बरवाला ने तृतीय स्थान अर्जित किया।


रोले प्ले में 7 टीमों ने भाग लिया। सार्थक गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 12 ए ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मांधना ने द्वितीय व संस्कृति गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-20 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


इस अवसर डाइट की प्रिंसिपल उर्मिल देवी ने सभी विद्यार्थियों को जिला स्तर पर पहुंचने पर बधाई देते हुए कहा कि जो प्रथम आये हैं वो राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन देकर पंचकूला ज़िले का नाम रोशन करें। वहीं बाकी की टीमें अगले वर्ष बेहतर प्रस्तुति देने की तैयारी करें।


वरिष्ठ लेक्चरार सुशीला खोखर जो कि इस पूरे आयोजन की नोडल अधिकारी हैं ने सभी टीमों को बधाई दी और आशा की पंचकूला के छात्र प्रदेश स्तर पर भी ज़िले का नाम रोशन करेंगे।


इस अवसर डाइट की वरिष्ठ प्राध्यापिका सुदेश शर्मा , वरिष्ठ प्राध्यापिका तेजिंदर कौर व हिंदी प्राध्यापक जसवंत सिंह उपस्थितरहे । निर्णायक मंडल में अंग्रेजी की प्राध्यापिका रजनी खोखर व गृह विज्ञान की प्राध्यापिका मोनिका ने परिणाम सुनाए।


सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय टीमों को कॅश प्राइज दिए जाएंगे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बुधवार को देर शाम को पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित डाइट संस्थान के छात्रावास में पहुंचकर सुपर 100 के तहत शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं से बातचीत की।

पंचकूला:

हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बुधवार को देर शाम को पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित डाइट संस्थान के छात्रावास में पहुंचकर सुपर 100 के तहत शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं से बातचीत की। इस अवसर पर शिक्षामंत्री ने प्रत्येक छात्रा से उसके क्षेत्र , एलन संस्थान द्वारा करवाई जा रही पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों को शिक्षित करवाना चाहती है ताकि वे जीवन मे और अगर बढ़ सके । बेटियाँ शिक्षित होकर प्रदेश का नाम रोशन करती ही हैं , वहीं अभिभावकों के सम्मान में चार चांद लगाती हैं। उन्होंने एक एक छात्रा से बातचीत की व आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी बिमल देवी भी साथ में थी।


इस अवसर पर सीनियर लेक्चरर सुदेश शर्मा, हिंदी लेक्चरार जसवंत, असिस्टेंट वार्डन अंजू व उषा मौजूद रही।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

पंचकूला के चारों विकास खंडो में 5 सितंबर को होगी सक्षम 2.0 की ट्रेनिंग

पंचकूला,

राजकीय विद्यालय में शिक्षा स्तर सुधारने के लिये आरंभ की गई सक्षम योजना 2.0 के एससैमैंट राउंड-1 का प्रशिक्षण 5 सितंबर को करवाया जायेगा। यह प्रशिक्षण जिला के चारों विकास खंडों में होगा। इसी दिन एससैमैंट सामग्री भी दी जायेगी। 

यह जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीसरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिये 6 व 7 सितंबर को विभिन्न खंडों के स्कूलों में एससैमैंट टेस्ट भी लिया जायेगा। यह टैस्ट नकल रहित व पारदर्शीता तरीके से संपन्न करवाने के लिये उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने विभिन्न विभागों से फिल्ड इन्वेस्टिगेटर व ऑर्ब्जवर भी लगाये गये है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों से यह ड्यूटियां लगाई गई है, उन्हें यह निर्देश दिये गये है कि यह ड्यूटी अनिवार्य है और इसमें किसी प्रकार की छूट की गुंजाईश नहीं है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों को इसकी सूचना दे दी गई है और यदि किसी तक सूचना नहीं पंहुची है तो वे मोबाईल नंबर 7973707632, 9814538682, 7087126828 पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिये कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग व अर्बन स्टेट इत्यादि विभागों से स्टाफ को तैनात किया गया है। 


Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

पंचकूला के एसडीएम सुशील कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

पंचकूला, 3 सितंबर-

पंचकूला एसडीएम सुशील कुमार। 

पंचकूला के एसडीएम सुशील कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पंचकूला की एसडीएम ममता शर्मा के स्थानांतरण उपरांत सुशील कुमार को पंचकूला का एसडीएम लगाया गया है। 

वर्ष 2016 बैच के हरियाणा सिविल सेवा अधिकारी सुशील कुमार इससे पूर्व अम्बाला और कैथल के नगराधीश सहित प्रदेश में अन्य पदों पर अपनी सेवायें दे चुके है।