Posts

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

सरकार ने सोलर पंप के आवेदन हेतू 30 सितंबर तक बढ़ाई तिथि- अतिरिक्त उपायुक्त

पंचकूला, 11 सितंबर-

नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा विभाग द्वारा सोलर पंप स्थापित करने के 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना के तहत आवेदन करने की तिथि 31 अगस्त थी, जिसे सरकार ने बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया है। इस योजना का लाभ किसानों के साथ साथ गौशाला संचालक, वाॅटर यूजर एसोसियेशन और सामुहिक सिंचाई से जुड़ी संस्थायें और संस्थान भी ले सकते है।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नवीन नवीनीकरण उर्जा के मुख्य परियोजना अधिकारी मनीता मलिक ने बताया कि इस योजना के तहत तीन होर्स पाॅवर से दस होर्स पाॅवर तक के सोलर पंप उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इन सोलर पंप पर आने वाले खर्च पर सरकार द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वहीं किसान सोलर पंप योजना के पात्र होंगे, जिन्होंने सुक्षम सिंचाई प्रणाली अथवा भूमिगत पाईप लाईन बिछाई है। जिन किसानों ने अभी तक यह दोनों पद्धतियां नहीं अपनाई और वे इन्हें अपनाने के लिये सहमत है, वे भी योजना का लाभ उठा सकते है। 

उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये इच्छुक व्यक्ति सरल पोर्टल पर 31 अगस्त तक आॅन लाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आॅफ लाइन आवेनद स्वीकार नहीं किये जायेंगे । इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर अथवा मोबाइल नंबर 7986033796 या दूरभाष नंबर 0172-2582337 से प्राप्त की जा सकती है।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के खर्च पर रखी जायेगी बारीकी से नजर- संजीव राठी

पंचकूला, 11 सितंबर-

आबकारी एवं कराधान विभाग के उप-आयुक्त एवं चुनाव खर्च के नोडल अधिकारी संजीव राठी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देते हुए।

आबकारी एवं कराधान विभाग के उप-आयुक्त एवं चुनाव खर्च के नोडल अधिकारी संजीव राठी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के हर छोटे बड़े चुनाव खर्च पर बारीकी से नजर रखी जायेगी। 

श्री राठी आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिये गठित समितियों में शामिल कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जिला के सभी मुख्य मार्गों पर नाके लगाकर हर आने जाने वाले वाहन का निरीक्षण होगा। इस निरीक्षण के लिये सिविल अधिकारियों के साथ साथ पुलिस अधिकारियों की टीमें बनाई गई है। चुनाव के दौरान नकद राशि, शराब व अन्य ऐसे सामान पर नजर रखी जायेगी जो मतदाताओं के प्रलोभन के लिये प्रयोग किया जा सकता है। 

उन्होंने बताया कि विभिन्न राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों द्वारा जिला में आयोजित किये जाने वाली चुनावी सभाओं के खर्च पर भी नजर रखी जायेगी। इसके लिये वीडियो सर्विलांस और वीडियो विविंग टीमें गठित की गई है जो इन सभाओं की वीडियो रिकोर्डिंग करेगी। रिकोर्डिंग के आधार पर खर्च का निर्धारण करने के लिये वीडियो विंिवंग टीमें गठित की गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों, इलैक्ट्रानिक मीडिया से संबंधित चुनाव विज्ञापनों और पेड न्यूज पर नजर रखने के लिये मीडिया सर्टिफिकेंशन एवं मोनिर्टरिंग कमेटी गठित की गई है। इसके अलावा उन्होंने चुनाव खर्च के मूल्यांकन के लिये अपनाई जाने वाली प्रक्रिया व उसकी रिपोटिंग से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा वित वर्ष 2019-20 में जुलाई मास तक 27 गरीब परिवारों को आजीविका के लिये 19.30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है।

पंचकूला, 11 सितंबर-

हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा वित वर्ष 2019-20 में जुलाई मास तक 27 गरीब परिवारों को आजीविका के लिये 19.30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा गरीब लोगों को पशु पालन, सूक्ष्म उद्योग, व्यापार व आजीविका के अन्य कार्यों के लिये अनुदान दिया जाता है और बैंकों से ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई मास के अंत तक 27 गरीब परिवारों को 19.30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। इस आर्थिक सहायता में 1.75 लाख रुपये का अनुदान, 53 हजार रुपये की सीमांत राशि तथा 4.02 लाख रुपये का बैंक ऋण शामिल है।

For Sale

उन्होंने बताया कि इस अवधि में व्यवसाय आरंभ करने के लिये 19 गरीब परिवारों को 5.30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है। इसी प्रकार लघु व्यवसाय योजना के तहत 6 गरीब परिवारों को 13 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। 2 गरीब परिवारों को दुधारू पशु खरीदने के लिये एक लाख रुपये का ऋण व अनुदान उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि यह निगम अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों के जीवन स्तर को सुधारने के लिये विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहयोग करता है। उन्होंने जिला के गरीब परिवारों से इस निगम की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करके, उनका लाभ हासिल करने का अनुरोध किया है। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

देश की स्मार्ट सीटी से बेहतर सुविधायें हैं पंचकूला में -ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 10 सितंबर-

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला तेजी से स्मार्ट सीटी बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में मुख्यमंत्री के सहयोग से पंचकूला नगर निगम क्षेत्र में देश के स्मार्ट सीटी से भी बेहतर सुविधायें उपलब्ध करवाई गई है। 

श्री गुप्ता आज सेक्टर-11 में सीसीटीवी सर्विलांस प्रोजैक्ट के तीसरे चरण का शिलान्यास करने के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। नगर निगम पंचकूला द्वारा इस चरण में सेक्टर-7, 9, 10, 11, 14 व 15 की मार्किंट में उस तकनीक के 74 कैमरे लगायें जायेंगे। निगम द्वारा प्रथम चरण में 56 और द्वितीय चरण में 323 सीसीटीवी कैमरे पहले ही लगाये जा चुके है। इन सभी कैमरों को सेक्टर-14 पुलिस नियंत्रण कक्ष से जोड़ा गया है और भविष्य में बाजार में होने वाली चोरियां, चैन स्नैचिंग व संदिग्ध गतिविधियों पर और प्रभावी तरीके से नजर रखी जा सकेगी। 

उन्होंने कहा कि नगर निगम पंचकूला प्रदेश का पहला ऐसा नगर निगम है, जिसमें साईकिल शेयरिंग की परियोजना लागू की गई है। यहां तक की चंडीगढ़ जैसे आधुनिक शहर में भी अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों की मांग पर बूथ और बे-शाॅप की प्रथम मंजिल बनाने की अनुमति दिलवाई गई है और इनमें पेयजल व सिवरेज का कनैक्शन भी लिया जा सकेगा। मार्किंट एसोसियेशन द्वारा व्यवसायिक संस्थानों की फ्लोरवाईज रजिस्ट्री की मांग पर विधायक ने कहा कि यह मुख्यमंत्री के ध्यान में लाकर इस मांग को पूरा करने के भी प्रयास करेंगे। 

विधायक ने कहा कि पंचकूला के विकास पर गत पंाच वर्षों में 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है। शहर में पेयजल की समस्या के समाधान के लिये कैनाल बेस, वाॅटर सप्लाई परियोजना लागू की गई है। सेक्टर-3 के स्टेडियम में मल्टी पर्पज इंडोर स्टेडियम बनवाया गया है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के 12 खेल की प्रतियोगितायें आयोजित करवाने की सुविधा उपलब्ध है। सभी सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र बनवायें गये है, केवल सेक्टर-8 में जगह उपलब्ध न होने के कारण यह सुविधा नहीं बन पाई। उन्होंने कहा कि पंचकूला में चंडीगढ़ से भी अधिक 275 छोटे व बड़े पार्क है और उनका रख रखाव भी बेहतर तरीके  से किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने गत पांच वर्षों में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में करवाये गये विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

इस मौके पर निगम आयुक्त एवं प्रशासक राजेश जोगपाल, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, पूर्व डिप्टी मेयर सुनील तलवार, व्यापार एसोसियेशन के अध्यक्ष राजीव मलिक, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक रोहित सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता वैन के माध्यम से वोट बनवाने और मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया जा रहा है।

पंचकूला, 9 सितंबर-

निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता वैन के माध्यम से वोट बनवाने और मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया जा रहा है। 

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ मुकेश आहूजा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत आज गांव नग्गल भागा, कडीयाला, पौरिया, खेडा सीताराम, टंगरा साहू, सेक्टर-11 पंचकूला, सेक्टर-12, 12ए, सेक्टर 14 व 15 में जागरूकता गतिविधियां चलाई गई।  उन्होंने बताया कि इन जागरूकता गतिविधियों के तहत जहां प्रचार समाग्री के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं, विद्यार्थियों को वोट बनवाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है वहीं मतदात प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को सेक्टर-15 इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2, सेक्टर 17  व 18 में तथा गांव टंगरा कलीराम, गरीडा, कीरतपुर, बसावल, माजरी जट्टा में इस तरह की गतिविधियां चलाई जायेंगी। इसी प्रकार 11 सितंबर को सेक्टर-19, हरिपुर, देवीनगर, नाडा सहिब, नग्गल मोंगीनंद, धमाला, सूखा माजरी, वाजेपुरा, कालका में मतदाता जागरूकता गतिविधियां चलाई जायेंगी।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय जलशक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया।

पंचकूला, 9 सितंबर-

केंद्रीय जलशक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जल संचय के लिये दूरगार्मी सोच के तहत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 79000 करोड़ रुपये की लागत से देश में 1.11  करोड़ जल संचय स्थल विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं। उन्होंने कहा कि वर्षा का केवल 8 प्रतिशत जल ही संचय हो पाता है और अधिक से अधिक जल संचय के लिये नदियों को जोड़ने की परियोजना पर भी युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। 

श्री कटारिया आज अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अपने मंत्रालय से संबंधित योजनाओं पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2060 तक भारत की आबादी 164 करोड हो सकती है और इतनी आबादी के पर्याप्त जल उपलब्ध करवाने के लिये वर्तमान जलापूर्ति से तीन गुणा जल की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि सरकार जल प्रबंधन पर गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है और पिछले तीन वर्षों में जल प्रबंधन से जुड़ी परियेाजनाओं पर 23 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को देश के नाम संबोधन में जल संचय पर विशेष बल दिया था और उन्होंने इस कार्य के लिये 3.50 लाख करोड़ के संसाधन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि इस समय देश के केवल 3.50 करोड़ परिवारों को नल से जल उपलब्ध है और शेष 13.50 करोड़ परिवारों को वर्ष 2024 तक चरणबद्ध तरीके से यह सुविधा उपलब्ध करवाई जायेंगी ताकि प्रधानमंत्री के देश के हरघर में नल से जल आपूर्ति के सपने का पूरा किया जा सकता है। 

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 100 वर्ष के कार्यकाल में ऐतिहासिक निर्णय लिया हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों के विकास और आतंकवाद के समूल नाश के लिये अनुछेद 370 व 35ए को समाप्त किया गया है। मुस्लिम महिलाओं को उनका अधिकार देने के लिये तीन तालाक जैसे महत्वपूर्ण बिल सहित इस अवधि में 37 कानून पास किये गये है जो भारतीय संसद का रिकोर्ड है। उन्होंने कहा कि 2 अक्तूबर से देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने का अभ्यान आरंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में लगभग 53 लाख टन सिंगल यूज पाॅलिथीन बैग प्रतिवर्ष उत्पादन किया जा रहा है, जो पर्यावरण को बहुत बड़.ा नुकसान पंहुचा रहा है। 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में 11 सितंबर से एक व्यापक जन संपर्क अभियान आरंभ करने का निर्णय लिया है। इसके लिये प्रदेश के सभी नेताओं को जिम्मेवारियां सौंपी गई है। अंबाला संसदीय क्षेत्र में यमुनानगर जिला के लिये उन्हें (श्री कटारिया), पंचकूला जिला के लिये विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता और अंबाला जिला के लिये स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनिल विज को जल संपर्क अभियान की जिम्मेवारी सौंपी गई है। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय राई सोनीपत में चैथी कक्षा में दाखिले के लिये योग्य विद्यार्थी 30 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते है।

पंचकूला, 9 सितंबर-

मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय राई सोनीपत में चैथी कक्षा में दाखिले के लिये योग्य विद्यार्थी 30 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते है। इस तिथि तक आवेदन न होने की स्थिति में 500 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन करने की तिथि 15 नवंबर है।

यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस विद्यालय में चैथी कक्षा के लिये 8 वर्ष से 10 वर्ष आयु वर्ग के 100 विद्यार्थियों का दाखिला किया जाता हैं। इनमें से 50 सीटें छात्रों व 50 सीटें छात्राओं के लिये आरक्षित है। उन्होंने बताया कि कुल सीटों में 80 प्रतिशत सीटें हरियाणा के स्थाई निवासियों व 20 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु 30 जून 2020 को आधार मानकर तय की जायेगी।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत योग्य लाभपात्रों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जायेंगी।

पंचकूला, 9 सितंबर-

हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत योग्य लाभपात्रों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जायेंगी। इसके लिये योग्य पात्र आवश्यक दस्तावेज स्वयं सत्यापित करके जिला खजाना कार्यालय लघु सचिवालय सेक्टर 1 में जमा करवाने होंगे। 

जिला खजाना अधिकारी श्रीमती सुनीता पातड़ ने बताया कि इस योजना का लाभ ऐसे लोगों को दिया जायेगा, जिनकी वार्षिक आय 15 हजार रुपये महीना या 1 लाख 80 हजार रुपये वार्षिक अथवा इससे कम है। ऐसे किसान जिनके पास पांच एकड़ भूमि है और उनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है वे भी इस योजना के पात्र है। उन्होंने बताया कि योजना के लाभ के लिये पात्र व्यक्तियों को जिला खजाना कार्यालय में अपने दस्तावेज जमा करवाने होंगे और लाभ की यह राशि सीधे प्रार्थी के बैंक खाते में जमा की जायेगी। उन्होंने जिला के सभी योग्य पात्रों से इस योजना का लाभ हासिल करने के लिये अपने दस्तावेज शीघ्र जमा करवाने का अनुरोध किया है।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा प्रदेश शिक्षा क्षेत्र में भी देश मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे , इसी को लेकर हरियाणा सक्षम योजना चला रही है।

पंचकूला, 6 सितंबर ( ) हरियाणा प्रदेश शिक्षा क्षेत्र में भी देश मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे , इसी को लेकर हरियाणा सक्षम योजना चला रही है। योजना का उद्देश्य है, पर्यटक छात्र लिखने व पढ़ने में सक्षम हो।इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज पंचकूला में सक्षम की कक्षा तीसरी से आठवी की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा का निरीक्षण एससीआरटी , गुड़गांव की निदेशक सुमन नैन ने किया। उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि पंचकूला ज़िला में सक्षम का सारा कार्य विभाग द्वारा दिये दिशानिर्देश के अनुसार हो रहा है। इसके लिए सक्षम करवाने वाली सारी टीम बधाई की पात्र है।


इस बारे में जानकारी देते हुए ज़िला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ने बताया कि पंचकूला के 160 विद्यालयों में बने 163 केंद्र बनाए गए थे । इसके लिए सभी विभागों के 398 क्लर्को व असिस्टेंट की ड्यूटी लगाई गयी है। आज गणित व हिंदी की परीक्षा ली गई है व कल सामाजिक विज्ञान व विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी।

एससीआरटी की निदेशक सुमन नैन ने डाइट में पेपरों की फाइनल रिपोर्ट का भी निरीक्षण किया।इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश, डाइट प्रिंसीपल उर्मिल देवी सहित विभाग के सक्षम में जुटे कर्मचारीभी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 17 सितंबर तक उपराष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस आयोजित किया जायेगा।

पंचकूला, 6 सितंबर-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाये जा रहे उपराष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस को सफल बनाने के लिये अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 17 सितंबर तक उपराष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस आयोजित किया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिये आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 74697 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी। उन्होंने बताया कि पोलियो की खुराक देने के लिये 463 पोलियो बूथ स्थापित किये जायेंगे, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में 332 और शहरी क्षेत्र में 131 बूथ बनाया जायेंगे। इसके अलावा दूर दराज के क्षेत्रों, निर्माण स्थलों, स्टोन क्रेशरों, ईंट भट्ठों, स्लम बस्तियों, ढाणियों इत्यादि में बच्चों को यह खुराक देने के लिये 22 मोबाईल टीमें बनाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, धार्मिक स्थलों व अन्य सार्वजनिक स्थलों के लिये 24 ट्रांजिट टीमें गठित की जायेंगी ताकि प्रत्येक बच्चें को यह खुराक मिल सके।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ मीनु शासन ने बताया कि यह खुराक पिलाने के लिये 1524 वैक्सीनेटर तैनात किये जायेंगे, इनमें स्वास्थ्य कर्मी, स्वयं सेवक, आंगनवाॅडी कार्यकर्ता, आशा कार्यक्रता शामिल है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिये सभी को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने जिला की जनता से अनुरोध किया कि वे 15 सितंबर को अपने 0से 5 वर्ष आयु के सभी बच्चों को पोलियो बूथ ले जाकर यह खुराक अवश्य पिलवायें। 

बैठक में सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा, एसडीएम सुशील कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ मीनू शासन व स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, रेडक्राॅस, समाज कल्याण विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….