Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बुधवार को देर शाम को पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित डाइट संस्थान के छात्रावास में पहुंचकर सुपर 100 के तहत शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं से बातचीत की।

पंचकूला:

हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बुधवार को देर शाम को पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित डाइट संस्थान के छात्रावास में पहुंचकर सुपर 100 के तहत शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं से बातचीत की। इस अवसर पर शिक्षामंत्री ने प्रत्येक छात्रा से उसके क्षेत्र , एलन संस्थान द्वारा करवाई जा रही पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों को शिक्षित करवाना चाहती है ताकि वे जीवन मे और अगर बढ़ सके । बेटियाँ शिक्षित होकर प्रदेश का नाम रोशन करती ही हैं , वहीं अभिभावकों के सम्मान में चार चांद लगाती हैं। उन्होंने एक एक छात्रा से बातचीत की व आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी बिमल देवी भी साथ में थी।


इस अवसर पर सीनियर लेक्चरर सुदेश शर्मा, हिंदी लेक्चरार जसवंत, असिस्टेंट वार्डन अंजू व उषा मौजूद रही।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकूला के चारों विकास खंडो में 5 सितंबर को होगी सक्षम 2.0 की ट्रेनिंग

पंचकूला,

राजकीय विद्यालय में शिक्षा स्तर सुधारने के लिये आरंभ की गई सक्षम योजना 2.0 के एससैमैंट राउंड-1 का प्रशिक्षण 5 सितंबर को करवाया जायेगा। यह प्रशिक्षण जिला के चारों विकास खंडों में होगा। इसी दिन एससैमैंट सामग्री भी दी जायेगी। 

यह जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीसरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिये 6 व 7 सितंबर को विभिन्न खंडों के स्कूलों में एससैमैंट टेस्ट भी लिया जायेगा। यह टैस्ट नकल रहित व पारदर्शीता तरीके से संपन्न करवाने के लिये उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने विभिन्न विभागों से फिल्ड इन्वेस्टिगेटर व ऑर्ब्जवर भी लगाये गये है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों से यह ड्यूटियां लगाई गई है, उन्हें यह निर्देश दिये गये है कि यह ड्यूटी अनिवार्य है और इसमें किसी प्रकार की छूट की गुंजाईश नहीं है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों को इसकी सूचना दे दी गई है और यदि किसी तक सूचना नहीं पंहुची है तो वे मोबाईल नंबर 7973707632, 9814538682, 7087126828 पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिये कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग व अर्बन स्टेट इत्यादि विभागों से स्टाफ को तैनात किया गया है। 


Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकूला के एसडीएम सुशील कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

पंचकूला, 3 सितंबर-

पंचकूला एसडीएम सुशील कुमार। 

पंचकूला के एसडीएम सुशील कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पंचकूला की एसडीएम ममता शर्मा के स्थानांतरण उपरांत सुशील कुमार को पंचकूला का एसडीएम लगाया गया है। 

वर्ष 2016 बैच के हरियाणा सिविल सेवा अधिकारी सुशील कुमार इससे पूर्व अम्बाला और कैथल के नगराधीश सहित प्रदेश में अन्य पदों पर अपनी सेवायें दे चुके है। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आज सार्थक मॉडल स्कूल सेक्टर 12 पंचकूला में बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई।

पंचकूला, 3 सितंबर-

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आज सार्थक मॉडल स्कूल सेक्टर 12 पंचकूला में बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में 23 विद्यालयों के 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया। नगराधीश गगनदीप सिंह ने प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया और उन्हें अपनी कला का निखारने के लिये प्रेरित किया। 

जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि बाल कल्याण परिषद द्वारा 26 अगस्त से 3 सितंबर तक राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के तहत खंड स्तर पर इस तरह की प्रतियोगितायें करवाई गई है और इन प्रतियोगिताओं में 72 विद्यालयों के 1200 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि खंड और जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही चित्रकलाओं को राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद में भेजा जायेगा और वहां पर राज्य स्तर पर उल्लेखनीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को देश के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा। खंड स्तर की इन प्रतियोगिताओं के परिणाम 10 सितंबर तक संबंधित स्कूलों को भेज दिये जायेंगे। 

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 7 स्टार इंद्रधनुष योजना के तहत 4 सितंबर को प्रातः 11 बजे रेड बिशप पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित करके पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा।

पंचकूला, 3 सितंबर-

विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 7 स्टार इंद्रधनुष योजना के तहत 4 सितंबर को प्रातः 11 बजे रेड बिशप पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित करके पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड होंगे।

विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 7 स्टार इंद्रधनुष योजना के तहत 4 सितंबर को प्रातः 11 बजे रेड बिशप पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित करके पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड होंगे।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों को यह रैंकिंग लिंगानुपात में सुधार, हर बच्चे का स्कूल में दाखिला करवाना, स्वास्थ्य गतिविधियो ंको बढ़ावा देना, शांति और सदभाव, पर्यावरण संरक्षण, सुशासन और सामाजिक भागेदारी के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किये है। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला की 6 ग्राम पंचायतों ने चार स्टार, 23 ग्राम पंचायतों ने तीन स्टार, 31 ग्राम पंचायतों ने 2 तथा 45 ग्राम पंचायतों ने एक स्टार हासिल किया है।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज रेड बिशप पंचकूला में खसरा रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 3 सितंबर-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज रेड बिशप पंचकूला में खसरा रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता नैशनल हैल्थ मिशन के निदेशक डॉ0 वीके बंसल ने की और प्रदेश के सभी 22 जिलों को प्रतिरक्षण अधिकारी, टीकारण नोडल अधिकारी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ0 श्री निवासन ने भाग लिया। 

डॉ वीके बंसल ने इस अवसर पर बताया कि अप्रैल 2018 में खसरा नियंत्रण टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ करके इसमें 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किये गये है। उन्होंने कहा कि खसरा और रूबेला के नियंत्रण के लिये विभागीय कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी तरीके से धरातल पर लागू करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में इन बीमारियों से संबंधित आने वाले केसों की रिपोर्टिंग को भी और अधिक प्रभावी बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिरक्षण अधिकारी खसरा और रूबेला टीकाकरण की साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार करें और संबंधित सिविल सर्जन इसकी समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि अधिक बल दिये जाने वाले क्षेत्रों की पहचान करके वहां पर नियमित टीकारण प्रभावी तरीके से सुनिश्चित किया जाये। 

For Sale

आज की इस कार्यशाला में पल्स पोलियो अभियान पर भी चर्चा की गई। हैल्थ मिशन के निदेशक डॉ असरूदीन ने बताया कि भारत वर्ष 2014 में पोलियो फ्री देशों की सूची में शामिल हो चुका है और हरियाणा में पोलियों का अंतिम केस वर्ष 2010 में रिपोर्ट हुआ था। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मार्च में चलाये गये पल्स पोलियो अभियान के तहत 3851743 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई थी और जून मास में चलाये गये सब नेशनल पोलियो अभियान में 257337 बच्चों को यह खुराक पिलाई गई। आज की इस कार्यशााला में पल्स पोलियों से जुड़े 13 जिलों के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। 

उन्होंने कहा कि भविष्य में चलाये जाने वाले पल्स पोलियो अभियानों में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्थानीय निकाय, पंचायती राज संस्थान, परिवहन, रेलवे, जनसंपर्क, श्रम विभागों के साथ साथ गैर सरकारी संगठनों का भी सहयोग और अधिक प्रभावी तररीके से लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हाईरिस्क एरिया, जिनमें स्लम बस्तियां, ईंट भट्ठे, प्रवासी मजदूर, स्टोन क्रेशर, निर्माण स्थल इत्यादि शामिल है पर टीकाकरण गतिविधियों के लिये और प्रभावी प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंनंे कहा कि विशेष अभियानों के साथ साथ नियमित टीकाकरण पर भी विशेष बल दिये जाने की आवश्यकता है। 

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सेक्टर 3 पंचकूला में आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय जलशक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया।

पंचकूला, 3 सितंबर-

केंद्रीय जलशक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में हर घर तक नल से जल पंहुचाने के लिये जल जीवन मिशन आरंभ किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय द्वारा देश के अलग अलग हिस्सों में क्षेत्रीय कार्यशालायें आयोजित करके राज्य सरकारों को जल जीवन मिशन के तहत किये जाने वाले कार्यों के लिये प्रेरित किया जा रहा है। 

श्री कटारिया आज सेक्टर-3 होटल होलिडे इन में केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय द्वारा उतरी राज्यों के लिये आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इन राज्यों में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उतर प्रदेश, उतराखंड, दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ शामिल है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस तरह की पांच क्षेत्रीय कार्यशालायें आयोजित की जायेंगी। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के लगभग साढे 3 करोड़ घरों में नल से जल की आपूर्ति हो रही है और अभी लगभग साढ़े 13 करोड़ घरों में नल से जल की आपूर्ति की व्यवस्था की जानी है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को पंाच वर्षों में चरणबद्ध तरीके से हासिल किया जायेगा। चालू वित वर्ष में जल जीवन मिशन के लिये 36 हजार करोड़ के बजट की व्यवस्था की गई है, जिसमें से 20768 करोड केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा और शेष राशि राज्य सरकारें अपने स्तर पर खर्च करेंगी।  उन्होंने कहा कि जल की उपलब्धता को लेकर अलग अलग राज्यों की अपनी चुनौतियां है और उन चुनौतियों के मुताबिक ही राज्य सरकारें कार्य योजना तैयार कर रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब और हरियाणा में जहां गिरते भू जल स्तर की समस्या हैं वहीं पहाड़ी राज्यों में दुर्गंम स्थानों तक पानी की आपूर्ति पंहुचाने जैसी चुनौतियां है। इसी प्रकार उतर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में अलग तरह की चुनौतियां है और इसीलिये क्षेत्रीय कार्यशाला आयोजित करके वहां के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन के प्रभावी कार्य योजनाओं पर चर्चाएं की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मिशन के प्रभावी क्रियांवयन के लिये पांच स्तर पर कार्य किया जायेगा, जिसमें केंद्रीय स्तरीय समिति, राज्य स्तरीय जल समिति, जिला और स्थानीय निकाय व ग्राम पंचायत स्तर की समितियां बनाने के साथ साथ गैर सरकारी संगठनों और समाज के लोगों को साथ जोड़ने की गतिविधियां चलाई जायेंगी।

  केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री ने कहा कि हर घर तक नल से जल पंहुचाने की योजना के साथ साथ जल को उपलब्ध स्त्रोतों के प्रभावी प्रबंधन और भूजल स्तर की उपलब्धता की जानकारियां जुटाने के लिये शोध कार्य भी किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि देश के 1500 विकास खंड गिरते भू स्तर के कारण डार्क जोन में आ चुके है और कई ऐसे विकास खंड है जो डार्क जोन की ओर बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि  इन सभी समस्याओं के समाधान के लिये भी केंद्रीय स्तर पर और राज्य सरकारों के स्तर पर कार्य किया जा रहा है। मीडिया द्वारा पूछे गये प्रश्न के उतर पर श्री कटारिया ने कहा कि देश में प्राकृतिक जल स्त्रोतों के बेहतर प्रबंधन के लिये नदियों को जोड़ने की योजना पर भी गहनता से विचार किया जा रहा है। एसवाईएल से संबंधित एक अन्य प्रश्न पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने न्यायालय में अपना पक्ष बजबूती से रखा है और अब तक के निर्णय हरियाणा के पक्ष में रहे है। उन्होंने कहा कि अब न्यायालय द्वारा दोनों राज्य सरकारों व केंद्र सरकार को मामले का हल निकालने और हल न निकलने की स्थिति में न्यायालय द्वारा फैसला देने की बात कहीं गई है और ऐसी स्थिति में कोई भी अन्य टिप्पणी करना उचित नहीं है। 

इस दो दिवसीय कार्यशाला में प्रथम दिन विभिन्न राज्यों द्वारा अपनाई जा रही पेयजल योजनाओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा विशेषज्ञों द्वारा गुजरात में पेयजल आपूर्ति, सिवरेज और प्रयोग किये गये पानी के वैज्ञानिक प्रबंधन मॉडल पर चर्चा की गई। इसके अलावा हरियाणा और पंजाब सरकारों द्वारा जल प्रबंधन के लिये किये जा रहे कार्य पर चचा्र हुई। इसी प्रकार 4 सितंबर को जल जीवन मिशन के लिये सभी प्रतिभागी राज्यों द्वारा अपनाई जाने वाली नीतियों पर चर्चा होगी और केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा इस मिशन की सफलता के लिये विशेषज्ञों द्वारा सुझायें गये विभिन्न उपायों पर जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। 

इस अवसर पर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, इंजीनियर एंड चीफ मनपाल सिंह और केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय तथा विभिन्न राज्यों से आये अधिकारी उपस्थित थे।  

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए।

पंचकूला, 2 सितंबर-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधानसभा चुनाव के लिये गठित समितियों के नोडल अधिकारी सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूरा कर लें। उन्होंने यह निर्देश भी दिये कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची भी जल्द फाईनल करें ताकि चुनावों की तिथि घोषित होने के बाद चुनाव प्रक्रिया को बिना किसी देरी के आरंभ किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैठ के निरीक्षण के कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा उन्होंने चुनाव के दौरान वाहनों की आवश्यकता पूरी करने के लिये परिवहन प्रबंधन के कार्य की रूपरेखा तैयार करने तथा रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने चुनाव के लिये प्रशिक्षण संबंधि कार्य योजना भी शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। इसके अलावा मीडिया सर्टीफिकेशन एवं मोनेटरिंग कमेटी, इलैक्टशन एक्पेंडिचर कमेटी, चुनाव सामग्री से संबंधित कार्य, मतदाता जागरूकता गतिविधियां चलाने, कम्यूनिकेशन प्लान, दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने, आदर्श मतदाता केंद्र स्थापित करने सहित चुनाव संबंधित अन्य सभी कार्यों के लिये गठित समितियों के नोडल अधिकारियों के द्वारा अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की। 

उपायुक्त ने कहा कि चुनाव ड्यूटी एक महत्वपूर्ण और निर्वाचन आयोग के नियमानुसार किया जाने वाला कार्य है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया की समीक्षा और निगरानी निर्वाचन आयोग द्वारा की जाती है और चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी चुनाव आयोग के प्रति ज्वाबदेह होते है। उन्होंने चुनाव प्रबंधों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। 

बैठक में एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा धूम्रपान निषेध अधिनियम की पालना सुनिश्चित करने के लिये विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया।

पंचकूला, 2 सितंबर-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा धूम्रपान निषेध अधिनियम की पालना सुनिश्चित करने के लिये विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम द्वारा धूम्रपान निषेध के नियमों की अवेहलना करने पर होटल, बार और रेस्टोरेंट इत्यादि संचालकों पर 12850 रुपये का जुर्माना भी किया गया। 

धूम्रपान निषेध अधिनियम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ परविंद्रजीत सिंह ने बताया कि टीम द्वारा तंबाकू उत्पाद बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर्स के साथ साथ होटल वेस्टर्न कोर्ट, केसी क्राॅस, लावण्य, ई एल एम और बू्र इस्टेट इत्यादी का निरीक्षण करने पर नियमों की अवेहलना पाई गई। उन्होंने कहा कि अवेहलना के लिये जुर्माना करने के साथ साथ उन्हें एक्ट को प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिये गये और अधिनियम की विभिन्न धाराओं की जानकारी भी दी गई। 

उन्होंने बताया कि अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानो ंपर धूम्रपान करना निषेध है। इसके अलावा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचना या उनसे ऐसे उत्पाद बिकवाना भी गैर कानूनी है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों, होटल, रैस्टोरैंट और बार इत्यादी में धूम्रपान निषेध है का बोर्ड लगा होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायलय के निर्देशानुसार खुली सिगरेट बेचना भी गैर कानूनी है और सिगरेट या तंबाकू उत्पाद के पैकेट के 85 प्रतिशत हिस्से पर तंबाकू का सेवन हानिकारक की चेतावनी लिखना जरूरी है।  उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट और बार मालिक अगर चाहे तो स्मोकिंग जोन बना सकते है लेकिन इसके लिये उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित मापदंडों की पालना सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा के निर्देश पर चलाया गया यह निरीक्षण अभियान भविष्य में भी जारी रखा जायेगा और खामिया पाये जाने पर जुर्माना व कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 3 व 4 सितंबर को होलिडे इन सेक्टर-3 पंचकूला में अंतर्राज्यीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

पंचकूला, 2 सितंबर-

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 3 व 4 सितंबर को होलिडे इन सेक्टर-3 पंचकूला में अंतर्राज्यीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। 

यह जानकारी देते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह ने बताया कि  इस कार्यशाला का शुभारंभ 3 अगस्त को प्रातः 9 बजे होलिडे इन सेक्टर-3 में होगा। जल जीवन मिशन विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में हरियाणा के साथ साथ अन्य प्रदेशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। दो दिवसीय इस कार्यशाला में वर्तमान परिस्थितियों में जल की उपलब्धता और भविष्य में पेयजल की चुनौतियों पर चर्चा करने के साथ साथ जल संरक्षण विषय पर भी चर्चा होगी।