Posts

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

प्रचार के दौरान जाति या संप्रदाय की भावनाओं के आधार पर कोई अपील न करें प्रत्याश- उपायुक्त

पंचकूला, 4 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सभी दलों व प्रत्याशियों से आहवान किया है कि वे चुनाव में निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेर्शों का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल और उमीदवार विभिन्न किसी भी जातीय, धार्मिक और भाषाई उन्माद फैलाने वाली गतिविधियों में शामिल न हों। समुदायों के बीच मतभेद, नफरत अथवा तनाव पैदा करने वाले कार्यक्रमों में भाग न लें। प्रचार के दौरान जाति और संप्रदाय की भावना के अंतर्गत कोई अपील न की जाए। मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों गुरूद्वारों और पूजा के अन्य स्थलों को निर्वाचन प्रचार के मंच के रूप में प्रयोग न करें। 

उपायुक्त ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का निर्देश पर निर्वाचन आयोग ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों से परामर्श के बाद ही आचार संहित बनाई है। सभी राजनैतिक दल और उमीदवार इन दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। 


बाॅक्स-प्रचार के दौरान इन दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें 

1.  यदि दूसरे राजनीतिक दलों की आलोचना की जाए तो यह उनकी नीतियों और कार्यक्रमों तथा पिछले रिकॉर्ड और कार्य तक ही सीमित रखी जाए। दलों और कैंडिडेट के निजी जीवन के सभी पहलुओं की आलोचना से बचें। असत्यापित आरोपों या मिथ्या कथन के आधार पर अन्य दलों या उनके कार्यकर्ताओं की आलोचना करने से बचना चाहिए।

2.  प्रत्येक नागरिक के शांतिपूर्ण और बाधारहित घरेलू जीवन के अधिकार का सम्मान किया जाए फिर चाहे उनकी राजनीतिक राय या गतिविधियों से कितने भी अप्रसन्न हों। किसी भी परिस्थिति में उनकी राय अथवा गतिविधियों के खिलाफ विरोध जताने के लिए व्यक्तियों के घर के सामने प्रदर्शन आयोजित करने या धरना देने का सहारा नहीं लिया जाए। 

3.  कोई भी राजनैतिक दल या प्रत्याशी अपने अनुयायियों को किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी भूमि, भवन व परिसर की दीवारों इत्यादि पर झंडा लगाने, बैनर लटकाने, सूचना चिपकाने, नारा लिखने इत्यादि की अनुमति नहीं देगा।

4.  राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके समर्थक अन्य दलों द्वारा आयोजित सभाओं और जुलूसों में बाधा खड़ी नहीं करेंगे या उन्हें भंग नहीं करेंगे। किसी राजनैतिक दल के कार्यकर्ता या समर्थक अन्य राजनीतिक दल द्वारा आयोजित सार्वजनिक सभा में मौखिक या लिखित रूप में सवाल पूछकर या अपने दल के पर्चे बांटकर बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे। किसी दल द्वारा उन स्थानों के आसपास जुलूस न निकाला जाए जहां अन्य दल की सभाएं आयोजित हो रही हैं। किसी दल के कार्यकर्ता अन्य दल के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टर नहीं हटाएंगे।

बॉक्स-राजनैतिक सभाएं करते समय निम्न सावधानियां बरतें

1.  दल या प्रत्याशी स्थानीय पुलिस प्राधिकारियों को किसी भी प्रस्तावित सभा के स्थल और समय के बारे में काफी पहले से सूचित करेंगे ताकि पुलिस यातायात को नियंत्रित करने और शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था कर सके। इसके लिए चुनाव आयोग ने सुविधा एप की सुविधा भी की है जिसके माध्यम से ऑनलाइन ही मंजूरी मिल सकती है। 

2.  दल या प्रत्याशी अग्रिम रूप से सुनिश्चित करेगा कि सभा के लिए प्रस्तावित स्थल पर कोई रोक या निषेधाज्ञा लागू तो नहीं है और यदि ऐसे आदेश मौजूद हैं तो उनका कड़ाई से पालन किया जाएगा। यदि ऐसे आदेशों से किसी रियायत की आवश्यकता हो तो अग्रिम रूप से इसके लिए आवेदन किया जाएगा और प्राप्त किया जाएगा।

3.  किसी प्रस्तावित सभा के संबंध में लाउडस्पीकरों या किसी अन्य सुविधा के उपयोग के लिए अनुमति के लिए दल या प्रत्याशी अग्रिम रूप से संबंधित प्राधिकरण के समक्ष आवेदन करेगा और यह अनुमति लेगा।

4.  सभा के आयोजक सभा में बाधा खड़ी करने वाले या अव्यवस्था पैदा करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों से निपटने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस की सहायता प्राप्त करेगा। आयोजक खुद ऐसे व्यक्तियों के झगड़ा या कोई कार्रवाई नहीं करेगा।

बाॅक्स-जुलूस में इन बातों का रखें ख्याल 

1.  जुलूस का आयोजन करने वाला दल या प्रत्याशी जुलूस शुरू करने का स्थान और समय, प्रयोग किए जाने वाले मार्गों और जुलूस समाप्त होने का स्थान और समय पहले से ही तय करेगा। साधारण तौर पर कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

2.  आयोजक स्थानीय पुलिस प्राधिकारियों को कार्यक्रम की अग्रिम सूचना देंगे ताकि स्थानीय पुलिस प्राधिकारी आवश्यक व्यवस्था कर सकें।

3.  आयोजक यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन इलाकों से जुलूस निकालना है उन इलाकों में कोई प्रतिबन्ध आदेश लागू है तो प्रतिबन्ध आदेशों का पालन करेंगे यदि सक्षम प्राधिकारी द्वारा विशेष रूप से रियायत नहीं दी गई है। यातायात संबंधी किन्हीं विनियमों या प्रतिबंधों का भी पालन किया जाएगा।

4.  आयोजक जुलूस निकालने के लिए अग्रिम रूप से व्यवस्था करने के लिए कदम उठाएंगे ताकि यातायात में कोई रूकावट या बाधा न आए। यदि जुलूस बहुत लंबा है तो इसे चैराहों पर कई हिस्सों में आयोजित किया जाएगा ताकि जाम से बचा जा सके।

5.  जुलूस को सडक के दाहिने तरफ  से निकाला जाए और ड्यूटी पर तैनात पुलिस के निर्देशों और सलाह का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

6.  यदि दो या अधिक राजनीतिक दल या प्रत्याशी जुलूस को समान रास्तों या उसके किसी भाग से एक ही समय पर ले जाने का प्रस्ताव देते हैं तो आयोजक अग्रिम रूप से संपर्क करेंगे और अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में निर्णय लेंगे। संतोषजनक व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस की सहायता ली जाएगी। 

7. राजनीतिक दल व प्रत्याशी जुलूस में भाग लेने वाले लोगों के पास ऐसी वस्तुएं मौजूद नहीं होनी चाहिए। 

8. किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी द्वारा अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यों या उनके नेताओं को निरूपित करने वाले पुतले ले जाने, जनता के बीच इन पुतलों को जलाने और इस तरह के अन्य प्रकार के प्रदर्शन का समर्थन नहीं किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगिंदर कौर ने कहा कि पंचकूला जिला की बेटियां खेलों में अपना जौहर दिखा रही हैं।

पंचकूला, 4 अक्टूबर- जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगिंदर कौर ने कहा कि पंचकूला जिला की बेटियां खेलों में अपना जौहर दिखा रही हैं। खेलों के माध्यम से न केवल बच्चियों के स्वास्थ्य में सुधार आता है बल्कि सुरक्षा की भावना भी आती है। जोगिंदर कौर पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम मे बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के अंतर्गत आयोजित मैराथन के अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित कर रही थी। मैराथन को अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की ब्रांड अम्बेसडर प्रियंका शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस अवसर पर प्रियंका शर्मा ने कहा कि आज हर क्षेत्र में बेटियां अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। ऐसी कोई चुनौती नहीं जिका लड़कियों ने हिम्मत से सामना न किया हो। उन्होंने कहा कि स्वयं वे अनेक चुनौतियों का सामना करके इस मुकाम पर पहुंची हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान बेमिसाल है। इससे समाज में लड़कियों को पढाने, आगे बढाने का हौसला मिला है। इसकी मिसाल खेल स्टेडियम में आई इन बच्चियों की भागीदारी से मिलती है। ऐसा कोई भी काम नहीं है जिसे ये बहादुर बच्चियां न कर सकती हों। इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं हमारी बच्चियों के मनोबल को बढाती हैं और समाज को महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण को बदलने के लिए मजबूर करती हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहेगा। 

इस कार्यक्रम में 2-5 वर्ष, 6-10 वर्ष, 10-14 वर्ष तथा 14-18 वर्ष की बच्चियों ने मैराथन में भाग लिया। मैराथन में भाग लेने वाली 2-5 वर्ष की बच्चियों की मैराथन में कृतिका ने प्रथम स्थान , काजल ने दूसरा स्थान तथा पल्लवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 6-10 वर्ष की बच्चियों की मैराथन में अनिष्का ने प्रथम, श्रेया ने दूसरा व पूजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 10-14 वर्ष आयु वर्ग की मैराथन में रजनी ने प्रथम, पिंकी ने दूसरा व निखिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 14-18 वर्ष आयु वर्ग में अंजलि ने प्रथम, आयूशी ने दूसरा तथा सृष्टि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आयोजकों द्वारा विजेताओं को मेडल, उपहार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के नारे लगाए गए। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा अक्तूबर से दिसंबर मांह तक पंचकूला जिला के ग्रामीण क्षेत्र में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।

पंचकूला, 4 अक्टूबर- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा अक्तूबर से दिसंबर मांह तक पंचकूला जिला के ग्रामीण क्षेत्र में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य दण्डाधिकारी विवेक गोयल ने बताया कि यह शिविर 6 अक्तूबर से 29 दिसंबर तक जिला के विभिन्न गांवों में आयोजित किए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर को वकील पियूष मिततल व पैरा लीगल वालंटियर स्नेह लता की अध्यक्षता में जिला के गांव लश्करीवाला में बच्चों की यौन उत्पीड़न सुरक्षा, जेल में बंद अक्षम कैदियों, सूचना का अधिकार अधिनियम, श्रमिक अनुदान अधिनियम, स्वच्छता, प्ली बारगेनिंग, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (नरेगा)  के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार 13 अक्टूबर को गांव भूड़ फिरोजड़ी में वकील विकास आर्या व पैरा लीगल वालंटियर पिंकी की अध्यक्षता में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर को गांव बधवाला मोरनी में वकील बलबीर शर्मा व पैरा लीगल वालंटियर की अध्यक्षता में, गांव 27 अक्तूबर को गांव अमराला में वकील तरूण व पैरा लीगल वालंटियर राहुल की अध्यक्षता में, 3 नवंबर को गांव सुखदर्शनपुर में वकील यशपाल सिंह व पैरा लीगल वालंटियर वन राणा की अध्यक्षता में, 10 नवंबर को गांव संगराणा पंचायत  भरेली में विशाल मदान व पैरा लीगल वालंटियर रीटा की अध्यक्षता में, 17 नवंबर को गांव भागपुर पंचायत फिरोजपुर में वकील महेन्द्र सिंह व पैरा लीगल वालंटियर अशोक की अध्यक्षता में 24 नवंबर को गांव नायटा मोरनी में वकील यज्ञ दत्त शर्मा व पैरा लीगल वालंटियर लाजबीर की अध्यक्षता में, एक दिसंबर को गांव धारला मोरनी में वकील वीपीएस नामदेव व पैरा लीगल वालंटियर अंजना की अध्यक्षता में, 8 दिसंबर को ग्राम पंचायत शाहपुर में वकील राजेश कुमार व पैरा लीगल वालंटियर रीटा की अध्यक्षता में, 15 दिसंबर को ग्राम पंचायत जोहलुवाल में वकील पवन कुमार व पैरा लीगल वालंटियर  जगदीश की अध्यक्षता में तथा 29 दिसंबर को गांव नोल्टा पंचायत भुवाना में वकील राजेश कौल व पैरा लीगल वालंटियर पिंकी की अध्यक्षता में गांव वासियों को बच्चों की यौन उत्पीड़न सुरक्षा, जेल में बंद अक्षम कैदियों, सूचना का अधिकार अधिनियम, श्रमिक अनुदान अधिनियम, स्वच्छता, प्ली बारगेनिंग, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (नरेगा)  के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला शारदीय नवरात्रि पर साईं भजन सन्ध्या का आयोजन व साईं लंगर प्रबंध किया गया

Panchkula : 04-10-2019

News 7 World Exclusive Report:

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में साईं का दरबार देखने वाला था जिसके एक बार दर्शन से भक्तों के कष्ट दूर होते है।

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में पारे का शिवलिग है जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति मिलती है।

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में शारदीय नवरात्रि पर माता रानी का दरबार आकर्षित करने वाला है।

मान्यता है, कि शारदीय नवरात्रि पर माता रानी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करती है।

जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति की जिसे न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) के माध्यम से जिसे देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

अश्विन नवरात्र मेला के पांचवें दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 33 हजार 500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 14 लाख 27 हजार 908 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की।

पंचकूला, अश्विन नवरात्र मेला के पांचवें दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 33 हजार 500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 14 लाख 27 हजार 908 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की। आज पांचवें नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने का 1 व चांदी के 69 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके साथ ही कैनेडा के 90 तथा यूएसए के 21 डाॅलर व इंग्लेंड के 15 पौंड भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पांचवें दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 63 लाख 33 हजार 37 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा 3 लाख 14 हजार 800 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये।  पांचवें नवरात्र तक श्रद्धालुओं द्वारा सोने के 24 तथा चांदी के 290 नग दान स्वरूप श्री माता मनसा देवी तथा काली माता के चरणों मे अर्पित किए गए। इसके अलावा यूएस के 62, कैनेडा के 220 डॉलर तथा 30 पोंड भी दान में चढ़ाये गए। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

सजग मतदाता करते हैं, राष्टï्र निर्माण में सहयोग : एडीसी मनदीप कौर

सिरसा, 4 अक्तूबर।


            मतदाता जागरुकता अभियान के तहत स्वीप मास्टर टे्रनर नरेश कुमार ग्रोवर ने आज राजकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर व डीआर मैमोरियल आईटीआई खैरेकां में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया।


            जिला में चल रहे मतदाता जागरुकता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि राष्टï्र निर्माण में मतदान एक महत्वूपर्ण प्रक्रिया है और एक सजग मतदाता अपने अधिकार का अवश्य प्रयोग करता है। हमें अपने वोट के अधिकार को नैतिक जिम्मेवारी समझ कर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हमारे एक मत के कारण कोई उम्मीदवार हार या जीत जाता है, अत: हमें अपने वोट की कीमत पहचाननी चाहिए और सही व योग्य उम्मीद्वार को वोट करना चाहिए ताकि देश का विकास हो सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे आने वाली 21 अक्तूबर को अपने मत का प्रयोग करते हुए जिला की मतदान प्रतिशत्ता को बढ़ाने में योगदान दें।


            स्वीप मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर विद्यार्थियों व समस्त स्टाफगणों को जागरूक करते हुए कहा कि आने वाले 21 अक्तूबर 2019 को विधानसभा चुनाव होने जा रहे। इस बार चुनाव में ईवीएम के साथ-साथ वीवीपेट मशीन का भी प्रयोग किया जायेगा जिसमें 7 सैकेंड के लिए जिसको वोट दिया है उसकी पर्ची दिखाई देगी। उन्होंने मतदाता हेल्पलाइन नम्बर 1950 के बारे में बताया कि अगर मतदान में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हैल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है। उन्होंने कहा कि अगर मतदान के दिन आपकी उंगली पर स्याही का निशान नहीं होगा तो अगले 5 वर्ष तक आपको किसी के ऊपर उंगली उठाने का अधिकार नहीं है, इसलिए मतदान करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई उम्मीदवार पसंद न हो तो नोटा को करें, लेकिन मतदान जरूर करें।


            इस अवसर पर अहमदपुर विद्यालय के बच्चों व अध्यापकों नें ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली। मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर व अध्यापक लखविन्द्र सिंह रतन के नेतृत्व में इस रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करना था। रैली में बच्चों ने विभिन्न बैनरों और नारों के माध्यम से पूरे गांव को जागरूक किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों ने शपथ ली की वे स्वयं भी वोट डालेंगे व दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करेगें। इस कार्यशाला में बच्चों ने ‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दोÓ, ‘ना नशे से ना नोट से किस्मत बदलेगी वोट सेÓ के नारे लगाये। इस अवसर पर अध्यापक नत्थू राम, जयप्रकाश, मंजीत कौर, गीता, ज्योति, नीतू पाहवा, रमेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, दिनेश, हरसिमरन कौर, विजय कुमार, मोहन लाल, नीलम, गुरचरण सिंह सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला शारदीय नवरात्रि पर साईं भजन सन्ध्या का आयोजन व साईं लंगर प्रबंध किया गया

Panchkula : 03-10-2019

News 7 World Live

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में साईं का दरबार देखने वाला था जिसके एक बार दर्शन से भक्तों के कष्ट दूर होते है।

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में पारे का शिवलिग है जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति मिलती है।

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में शारदीय नवरात्रि पर माता रानी का दरबार आकर्षित करने वाला है।

जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति की जिसे न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) के माध्यम से जिसे देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।

मान्यता है, कि शारदीय नवरात्रि पर माता रानी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करती है।

‘जय माता दी’

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने बताया कि हरियाणा सरकार की अधिसूचना के तहत पंचकूला जिले की सीमा के अंदर तुरंत प्रभाव से धान की फसल की कटाई के बाद अवशेषों यानि पराली को जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पंचकूला, 3 अक्तूबर- जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने बताया कि हरियाणा सरकार की अधिसूचना के तहत पंचकूला जिले की सीमा के अंदर तुरंत प्रभाव से धान की फसल की कटाई के बाद अवशेषों यानि पराली को जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ये देखने में आया है कि धान की फसल की कटाई के बाद अवशेषों को जलाया जाता है। इन अवशेषों के जलाने से होने वाले प्रदूषण से मनुष्य के स्वास्थ्य, संपत्ति और मनुष्य जीवन को खतरे की संभावना बनी रहती है। अवशेषों के जलाने से भूमि की उर्वरक क्षमता समाप्त हो जाती है। निकटवर्ती क्षेत्र की खड़ी फसलें भी आग की चपेट में आ जाती है। इन सभी कारणों से आस पास के किसानों को भारी खामियाजा भुगतना पड़ता है। पारिस्थितिकी एवं जैविक चक्र को भी नुकसान पंहुचता है। उन्होंने कहा कि दिनांक 2 अक्तूबर 2019 से दंड प्रक्रिया 1973 की धारा 144 के तहत पराली जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाता है। यह प्रतिबंध 1 दिसंबर 2019 तक प्रभावी रहेंगे। इसकी अवेहलना करने वालों पर भारतीय दंड प्रक्रिया की धारा 188 तथा प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1981 के तहत मामला दर्ज किया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

अश्विन नवरात्र मेला के चैथे दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में एक लाख 52 हजार 500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 12 लाख 32 हजार 111 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की।

पंचकूला, 2 अक्टूबर- अश्विन नवरात्र मेला के चैथे दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में एक लाख 52 हजार 500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 12 लाख 32 हजार 111 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की। आज चैथे नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 2 व चांदी के 75 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके साथ ही कैनेडा के 20 डाॅलर भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि चैथे दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 49 लाख 5 हजार 129 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा दो लाख 81 हजार 300 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये।  चैथे नवरात्र तक श्रद्धालुओं द्वारा सोने के 23 तथा चांदी के 221 नग दान स्वरूप श्री माता मनसा देवी तथा काली माता के चरणों मे अर्पित किए गए। इसके अलावा यूएस के 41, कैनेडा के 130 डॉलर तथा 15 पोंड भी दान में चढ़ाये गए। उन्होंने बताया कि सुप्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार ईश्वर शर्मा ने भजन संध्या मे अपने भजनों से भक्तों को भक्ति रस मे डुबो दिया। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

एस.एन.सी.एफ. द्वारा 2 अक्तूबर को चलाई जाएगी की सफाई मुहिम पंचकूला के लगभग 250 सेवादल के सदस्यों ने कालका यूनिट के साथ मिलकर किया कालका रेलवे स्टेशन को साफ


2अक्तूबर (): संत निरंकारी चैरीटेबल फाऊंडेशन जो संत निरंकारी मिशन के सिद्धांत पर आधारित है जिसके अनुसार हर एक मनुष्य, समाज व देश के पास दुख बांटने व सेवा करने की शक्ति होती है। 2010 में एस.एन.सी.एफ. की स्थापना सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा की गई थी। अब सतगुरु माता सुदीक्षा जी की छत्रछाया मेें यह संस्था काम कर रहे है, जिसके मुख्य उद्देश्य दुख बांटना, मानवता को बढ़ाना तथा मजबूत करना है। एस.एन.सी.एफ. ने मानवीय जिंदगियों को निर्मता व निरस्वार्थ सेवा द्वारा छुआ है।


राष्ट्र को मजबूत करने केलिए लगाताराता मेें 2 अक्तूबर 2019 को संत निरंकारी मिशन भारतीय रेलवे से मिलकर एक बहुत बड़ी सफाई मुहिम चलाने जा रहा है। इस सफाई मुहिम के दौरान 1.5 (डेेढ़) लाख एस.एन.सी.एफ. वलंटीयरों व सेवादल की सहायता से 350 रेलवे स्टेशनों की सफाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक पार्कों, गोद लिए गावों व सरकारी अस्पतालों की सफाई भी की जाएगी। सफाई मुहिम सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर तक चलेगी।


दिल्ली में छह बड़े रेलवे स्टेशनों जैसे कि नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, नजामुदीन आनंद विहार, दिल्ली कैंट व सराये रोहिला की सफाई की जाएगी। इसी दिन एस.एन.सी.एफ. द्वारा हरियाणा प्रांत में गोद लिए गए तीन गावों पंची गुज्जरां, बोडवाल माजरी व पट्टी कलियाणा में सफाई मुहिम चलाई जाएगी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत एस.एन.सी.एफ. द्वारा बड़े स्तर पर सफाई मुहिम चलाई गई थी। 2015 में माननीय रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु जी द्वारा निवेदन करने पर एस.एन.सी.एफ. द्वारा 46 मुख्य रेलवे स्टेशनों को एक साल तक लगातार साफ किया गया था। 23 फरवरी 2017 को एस.एन.सी.एफ. द्वारा एक बहुत बड़ी सफाई मुहिम चलाई गई थी। जिसमें पेड़ पौधे भी लगाए गए थे तथा जिसमें लगभग एक लाख एस.एन.सी.एफ. वलंटीयरों ने भाग लिया था। थोड़ा समय पहले ही एस.एन.सी.एफ व भारतीय रेलवे द्वारा मिलकर स्वच्छता ही सेवा मुुहिम 2019 चलाई गई थी इसमें 1000 वलंटीयरों द्वारा 10 रेलवे स्टेशनों की सफाई की गई थी। सितम्बर माह में सेहत व परिवार भलाई मंत्रालय द्वारा इनवटीएशन प्राप्त होने पर एस.एन.सी.एफ. वलंटीयरों द्वारा स्वच्छता ही सेवा मुहिम 2019 के तहत डा. राम मनोहर लोहिया व सफदरजंग अस्पताल की सफाई की गई जिसमें 500 सेवादारों ने भाग लिया था। माननीय प्रधानमंत्री न अन्य प्रसिद्ध शख्सीयतों द्वारा एस.एन.सी.एफ. द्वारा किए गए कार्यों को बहुत ही ज्यादा सराहा गया है। यह सफाई अभियान व अन्य बाकी गतिविधियां बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के संदेश को अमलीजामा पहनाने के लिए की जा रही है। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने कहा था कि जीवन का असली उद्देश्य दूसरों के काम आना है।

Watch This Video Till End….