Posts

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

14th Tricity Taekwondo Championship 2020

Chandigarh:

News 7 World :

14th Tricity Taekwondo Championship 2020

6 years old Bhavik Jindal of Saint  Soldier’s School, Sector- 16, Panchkula gave a glimpse of his talent with a masterful 1st position and by winning Gold Medal in 14th Tricity Taekwondo Championship 2020 held at Government Sports Complex, Sector-56, Chandigarh on 1st and 2nd February, 2020.

Bhavik is practising Taekwondo 1.5 hours daily.

He is learning Taekwondo skills from Mr Satinder Singh of Onyx Taekwondo Academy.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एसएस फुलिया ने आज पंचकूला के विभिन्न स्थानों पर दुपहिया वाहनों की चेकिंग की और हेलमेट ना पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों का चालान किया।

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एसएस फुलिया ने आज पंचकूला के विभिन्न स्थानों पर दुपहिया वाहनों की चेकिंग की और हेलमेट ना पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों का चालान किया।

पंचकूला,2फरवरी ‌                       ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एसएस फुलिया ने आज पंचकूला के विभिन्न स्थानों पर दुपहिया वाहनों की चेकिंग की और हेलमेट ना पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों का चालान किया।  उन्होंने मनसा देवी के   सिंह  द्वार और अमर टैक्स चौक पर  हेलमेट ना पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों का चालान किया    और भेंट में हेलमेट भी  प्रदान किया । उन्होंने कहा कि   हेलमेट ना पहन कर चलने वाले दुपहिया वाहनों का चालान किया जाएगा । उन्होंने सभी दुपहिया वाहन चालकों से अनुरोध किया कि वे दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें । उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहनों का प्रयोग अक्सर युवा पीढ़ी के लोग करते हैं और इन युवाओं के जीवन की देश को बहुत आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि ज्यादातर घटनाओं में हेलमेट ना पहनने के कारण युवाओं की दुखद मृत्यु हो जाती है । हेलमेट पहनने से देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण  युवाओं के जीवन को बचाया जा सकता है ।

इस अवसर पर उनके साथ ज्वाइटक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर  मीनाक्षी राज भी उपस्थित  रही ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

उपायुक्त – पंचकूला जिले के अंतर्गत आने वाले सभी गांव मे 1 फरवरी से लेकर 30 अप्रैल 2020 तक संबंधित ग्राम वासियों की टीम द्वारा अपने-अपने गांवों में रात्रि के समय ठीकरी पहरा लगाने के आदेश जारी किए हैं ।

पंचकूला1 फरवरी-         पंचकूला  के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला जिले के अंतर्गत आने वाले सभी  गांव मे 1 फरवरी से लेकर 30 अप्रैल 2020 तक संबंधित ग्राम वासियों की टीम द्वारा अपने-अपने गांवों में रात्रि के समय ठीकरी पहरा लगाने के आदेश जारी किए हैं ।  इन आदेशों के अनुसार गांव में  वयस्क सदस्यों की टीम रात्रि के समय अपने अपने गांव में ठीकरी पहरा लगाएगी । इसका उद्देश्य गांव में अवैध माइनिंग, प्रतिबंधित ड्रग्स के नशे की रोकथाम एवं चोरी की घटनाओं को रोकना तथा जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है । इन आदेशों के अनुसार  इस टीम के सदस्यों की नियुक्ति ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी । जिले में नियुक्त सभी तहसीलदार,  नायब तहसीलदार एवं  संबंधित थाना इंचार्ज इन आदेशों की पालना का कार्य करवाएंगे और सभी संबंधित पंचायत विकास अधिकारी एवं पंचायत अधिकारी पंचायतों के साथ तालमेल कर इन आदेशों को लागू करवाने में संबंधित अधिकारियों का सहयोग करेंगे। पंचकूला  के पुलिस उपायुक्त  पंचकूला  वह कालका के एसडीएम के सहयोग से इस प्रक्रिया की निगरानी रखेंगे ।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

भारतीय रेड क्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा पांच दिवसीय सर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मी भवन पंचकूला में 1 फरवरी से 5 फरवरी 2020 तक किया जा रहा है l

पंचकूला, 1 फरवरी   भारतीय रेड क्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा पांच दिवसीय  सर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन  लक्ष्मी भवन पंचकूला में 1 फरवरी से 5 फरवरी 2020 तक किया जा रहा है l  इस शिविर का उद्देश्य युवाओं को प्राथमिक सहायता एवं आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करना है l  इस शिविर में हरियाणा प्रदेश के 11 जिलों से 19 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं इस शिविर का उद्देश्य प्रतिभागियों को प्राथमिक सहायता एवं आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षित करना हैl शिविर के निदेशक संजीव धीमान ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रशिक्षित होकर अपने-अपने जिले में जाकर विद्यालयों के यूथ रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों को प्राथमिक सहायता एवं आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करेंगे ताकि कोई भी आपदा आने पर यह युवा अपनी स्वैच्छिक सेवाएं देने के लिए तैयार रहें l   इस शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को न केवल व्यवहारिक अपितु  वीडियोस के माध्यम से भी  भूकंप आने आग लगने या किसी अन्य आपदा के समय  लोगों को क्या करना चाहिए तथा क्या नहीं करना चाहिए इस बारे में जागरूक किया जाएगा l  प्रतिभागियों को प्रशिक्षण संजीव  धीमान शिविर निदेशक,श्री दर्शन भाटिया एवं श्रीमती मीनू कौशल  सर्व मास्टर ट्रेनर द्वारा   दी जा रही हैl    मंच का संचालन श्री टेकचंद यादव रिसोर्स पर्सन द्वारा किया गया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

रैड क्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार जिला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

पंचकूला,31 जनवरी- पंचकूला रभारतीय रैड क्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार जिला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का थीम था भारतीय रैड क्रॉस समिति के 100 वर्ष। प्रतियोगिता का आयोजन रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी के नेत्रत्व में किया गया । उनके साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला की टीम भी उपस्थित थी ।


सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । राज्य स्तर पर के प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे । राष्ट्रीय स्तर के प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः राशि मु 25,000, 15,000 व 10,000 रुपये नगद इनाम दिया जाएगा ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन

पंचकूला,30 जनवरी- आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अतुल कुमार के निर्देशानुसार आज बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. दिलीप कुमार मिश्रा ने किया। उन्होंने बताया कि कैम्प आशियाना, कम्पलैक्स, ग्राम अभयपुर, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 पंचकूला में लगाया गया।

चिकित्सा कैम्प का उद्घाटन उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने किया। इस शुभ अवसर पर उन्होनें जनमानस को आयुष विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया । इस कैम्प में 47 रोगियों को आयुर्वेद , होम्योपैथी , पंचकर्मा व योग द्वारा जटिल | बिमारियों जैसे एलर्जी , चर्मरोग जोडों का दर्द , खासी एवं सामान्य रोग वृद्धों व महिलाओं से सम्बन्धित रोगों व अन्य रोगो की निःशुल्क जाँच के साथ – साथ निःशुल्क औषधियाँ भी वितरित की गई । कैम्प का मुख्य आर्कषण प्रर्दशनी रही जिसमें योग , होम्योम्योपैथिक व आयुर्वेदिक जड़ी बुटियों के बारे में बताया गया । इसके अतिरिक्त कैम्प में खुन की कमी को दूर करने का परामर्श व घरेलू उपचारों की जानकारी वृद्धावस्था में होने वाले रोगो की रोकथाम के बारे में भी जानकारी दी गई । इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डा . मनिका शर्मा , डा . ज्योति खरब , डा . चित्रलेखा , डा , तरूणा प्रेमी डा . मोनिका माटा , डा . राजीव शर्मा , डा . शश्किान्त शर्मा व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में कल दो मिन्ट का मौन धारण करें।

पंचकूला, 29जनवरी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सभी पंचकूला वासियों से अनुरोध किया है कि वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में कल 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे दो मिन्ट का मौन धारण करें। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज ये महान आत्माएं हमारे बीच में नहीं है, परन्तु उन्ही की बदौलत पूरे विश्व भारतवर्ष शान से दुुुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में 21 वीं सदी के महान राष्ट्र में खड़ा है और दुनिया आज भारत की ओर उम्मीदों से देखती है। कृतज्ञ राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिकों के रूप में हमारा दायित्व है कि हम सब दो मिन्ट का मौन उन महान आत्माओं के लिए अवश्य रखें।
उन्होंने सभी उद्यमियों से अनुरोध किया वे कल इस समय अपने- अपने उद्यमों में दो मिन्ट के लिए कार्यों में विराम देकर अपने कर्मियों को दो मिन्ट के मौन के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चे और अपने अपने घरों में मौजूद परिवार गण अपने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिन्ट का मौन धारण करें ा उन्होंने कहा कि इस समय पंचकूला पुलिस द्वारा सायरन बजाकर मौन के शुरूआत और समापन के बारे में सूचित किया जाएगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, दुकानदारों , व्यवसायिों , किसानांे, मजदूरों, विद्यार्थियों और नागरिकों से आह्वान किया वे सब अपनी अपनी जगर पर इस समय मौन धारण कर उन महान आत्माओं के प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला,29 जनवरी- आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अतुल कुमार के निर्देशानुसार 30 जनवरी को प्रातः 9 बजे तक बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. दिलीप कुमार मिश्रा की ने बताया कि यह कंैप आशियाना, कम्पलैक्स, ग्राम अभयपुर, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 पंचकूला में लगाया जाएगा।


चिकित्सा कैम्प का उद्घाटन उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा करेंगे । डा. मिश्रा ने बताया गया कि कैम्प में आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग व पंचकर्मा पद्वतियों के विशेषज्ञ रोगियों का निरीक्षण करेगे तथा विभाग द्वारा मुफ्त दवाईयों का वितरण किया जाएगा। कैम्प में औषधीय पौधो की प्रर्दशनी द्वारा पौधो के चिकित्सा लाभों के बारे में जनसाधारण को जागरूक किया जाएगा।


उन्होने अधिक से अधिक लोगों को इस निःशुल्क कैम्प में पहँुचकर स्वास्थ लाभ करने का निवेदन किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

हरियाणा सरकार द्वारा सभी पैंशन धारकों की पैंशन राशि 2000 रूपये प्रतिमास से बढ़ाकर 2250 रूपये प्रतिमास कर दी

पंचकूला,29 जनवरी- जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सभी पैंशन धारकों की पैंशन राशि 2000 रूपये प्रतिमास से बढ़ाकर 2250 रूपये प्रतिमास कर दी गई है। यह बढ़ी हुई पैंशन राशि मास जनवरी 2020 की पैंशन से लागू होगी और लाभार्थी के बैंक व डाकघर खाते में फरवरी माह 2020 को प्राप्त हो जाएगी।


उन्होंने बताया कि योजना अनुसार बढ़ी हुई पैंशन राशि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता 2000 रूपये से बढ़ाकर 2250 रूपये, विधवा व बेसहारा पैंशन 2000 रूपये से बढ़ाकर 2250 रूपये, दिव्यांग पैंशन 2000 रूपये से बढ़ाकर 2250, निराश्रित बच्चों की वित्तिय सहायता 1100 रूपये से बढ़ाकर 1350 रूपये, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता 2000 रूपये से बढ़ाकर 2250 रूपये तथा 18 साल तक की उम्र तक स्कूल ना जाने वाले मंदबुद्धि बच्चे 1400 रूपये से बढ़ाकर 1650 रूपये व बौना भत्ता 2000 रूपये से बढ़ाकर 2250 रूपये कर दी गई है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

PARAS HOSPITAL ICU TEAM TREATS OVER 500 CRITICALLY ILL PATIENTS, DR ASHISH ARORA

Panchkula, Jan 28

Paras Hospital Panchkula has successfully treated over 500 critically ill patients including those suffering from infections, respiratory distress, pneumonia, CoPD, Sepsis etc.

Dr Ashish Arora, Consultant Critical Care, at Paras Hospital Panchkula said while addressing media persons here today. Creating awareness on critical illnesses and ICU care in Tricity, critical care team of Paras Hospital Panchkula shared various facts and myths regarding the Critical Care and Ventilation.

Dr Arora said that India has seven doctors for every 10,000 people, half the global average. Data from the Indian Medical Association shows the country needs more than 50,000 critical care specialists, but has just 8350.

70000 ICU BEDS AVAILABLE IN INDIA TO CATER OVER 5 MILLION PATIENTS IN INDIA – DR SUMIT JAIN

Dr Sumit Jain, Sr Consultant at Paras Hospital Panchkula added that almost all big private and public hospitals have intensive care unit (ICUs). In India 5 million patients require ICU care but only 70,000 ICU beds are available. Sharing his experience Dr Rajesh Gera, Senior Consultant Internal Medicine said, “India has around 10 hospital beds per 10,000 people while the global average is 30 beds per 10,000 people. Additionally, while there is expected to be one ICU bed per 10 hospital beds, Indian numbers do not stack up to being even close to the norm.”

Sharing his view Dr Harsimran Walia, Associate consultant, Critical Care said that another area that needs to be worked upon to ensure ICU’s are used effectively in all hospitals is the improvement in step down care facilities. The number of ICU beds available in our country is disproportionately low, both in private as well as public hospitals. There appears a strong need to increase the ICU beds to at least 10% of total beds in all hospitals and even upto 15-20% in some leading public as well as private tertiary care centers.

Scope of critical care medicine -Managing critically ill patients having septic shock, severe pneumonia , ARDS, respiratory failure, renal failure, liver failure poisoniong, stroke, trauma etc.