Posts

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

जिला न्यायालयों पंचकूला और उपमंडल कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का 8 फरवरी को आयोजन किया गया।

पंचकूला 8, फरवरी-                      जिला न्यायालयों पंचकूला और उपमंडल कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का 8 फरवरी को आयोजन किया गया। अध्यक्षता में कुल 4 बैंचो का गठन किया गया। श्री नरेंद्र सूरा, एलडी कोचर , एलडी चेयरमैंन पीएलए पंचकूला और सुश्री रेखा चौधरी, एलडी जुडिशल  मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कालका।

इस अवसर पर हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला की सदस्य श्रीमती प्रमोद गोयल, सुश्री संम्प्रीत कौर के साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट – सह – सचिव जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने सीखा की कुल 1144 मामले उठाए गए और 251 मामलों का निपटारा किया गया जिनमें अपराधिक मामले 138 वार्ता उपकरण अधिनियम, एमएसीटी मामले, वैवाहिक विवाद शामिल है सिविल केस, ट्रेफिक चालान, बैंक रिकवरी केस, टेलीकॉम और समरी केस  कुल निपटारा राशि 7659542 थी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

कोरोना वायरस संक्रमण में सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षाः उपायुक्त

पंचकूला 8 फरवरी

कोरोना वायरस संक्रमण में सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षाः उपायुक्त

कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में सावधानी बरतने के उद्ेश्श्य को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज लघु सचिवालय के बैठक हाल में स्वाथ्य विभाग, कमांड अस्पताल पंचकूला, पंचायत एवं विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारियों सहित  पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, आशा वर्करों और समाज सेवियों के साथ मीटिंग की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और सर्तक है। इस विषय में अभी हमारे लिए चिंता की कोई बात नहीं है। परन्तु हमें सावधानी बरतनी होगी कि इसका कोई प्रसार हमारे यहां पर हो ही नहीं। उन्होंने बताया कि चीन में इस वायरस की पुष्टि होने के बाद से पंचकूला में 11 व्यक्ति चीन से आए हैं। इनकी मेडिकल जंाच के बाद, इन को सामान्य पाया गया है। इन सभी को सावधानी के लिए 14 दिनों तक इनके घरों मेें ही आईसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने कहा कि सावधानी के चलते चीन से आने वाले सभी व्यक्तियों को हवाई अड्डों पर ही मैडिकल तौर पर चैक किया जा रहा है और सावधानी के तौर पर  जरूरत पड़ने पर आईसोलेशन निगरानी में रखने की व्यवस्था है । परन्तु फिर भी पंचायती राज संस्थाएं, आशा एवं आंगनबाडी वर्कर और समाज सेवियों को यदि चीन से आने वाले किसी की जानकारी मिलती है तो वे तुरंत स्वाथ्य विभाग को इसकी जानकारी दें। इसके लिए भयग्रस्त होने की कोई जरूरत नहीं है। जरूरी नहीं है कि चीन से आने वाले हर किसी को संक्रमण हो। अभी तक किसी में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हमारा उद्देश्य है कि सावधानी रखी जाए। 

पंचकूला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना वायरस एक नई बीमारी है जोकि  चीन से फैल रही है और अब तक दुनिया के 27 देशों में इसके मरीज देखने को आए है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी के बाद चीन से लौटे व्यक्ति मदद के लिए हैल्पलाईन नंबर 91-11-23978046 व 9779494643 व 8054007102 व 01722573907 पर संर्पक जरूर करें। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले में रैपिड एक्शन टीम पूरी तरह से तैयार है। इस तरह की कोई भी सूचना मिलते ही कार्रवाही शुरू हो जाएगी। 14 दिनों तक ऐसे किसी भी संभावित को एकांत  निगरानी में रखा जाएगा। 

बैठक में जानकारी देते हुए डा राजीव नरवाल ने बताया कि चीन से लौटने के बाद यदि आपको बुखार, खंासी, या संास लेने में तकलीफ जैसी कोई समस्या है तो तुरंत स्वाथ्य एंव परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार की हैल्पलाईन पर संर्पक करें। यह एक फ्लू जैसी बीमारी है जिसके लक्षण हैं खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ। अभी तक इसका कोई उपचार नहीं है और केवल इसके लक्षणों का ही ईलाज किया जा सकता है। इसलिए सावधानी में ही सुरक्षा है।   

इसके लिए रायपुर रानी कालकर व पंचकूला में तीन जगहों पर चैकिंग की व्यवस्था है। इसके लिए आईएमए की बैठक लेकर निजि चिकित्सकों को भी जागरूक किया जा रहा है। 

इस अवसर पर कमांड अस्पताल के डा0 कर्नल जी एस चैधरी ने बताया कि कमांड अस्पताल इस बारे में हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है । 

10 फरवरी को जिले में बच्चों को दी जाएगी एलबैंडाजोल की गोली पेट के कीड़ों से बचाती है एलबैंडाजोल गोली  इसके साथ ही बैठक में जर्नल अस्पताल सैक्टर 6 की सलाहकार डा0 सरोज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 10 फरवरी को जिले के 2 से 2.50 लाख बच्चों को कृमि रोगों यानि पेट के कीड़ों से बचाने के लिए एलबैंडाजोल की गोली देने का अभियान चलाया जा रहा है। यह गोली हर आंगनबाडी केंद्रों, स्कूलों  ढाबों, झुग्गियों व,स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफत में उपलब्ध होगी। इसलिए सभी से निवेदन है कि  1 साल से लेकर 19 साल तक के बच्चांे को यह गोली अवश्य दें । इस गोली का कोई साईड इफैक्ट नहीं है और यह बच्चों में पेट के कीड़ों और मिटटी के कारण पैदा होने वाले अन्य कीड़ों से बचाएगी। विटामिन ए की कमी को दूर करेगी और बच्चो को स्वस्थ रखेगी।  

बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दमन सिंह,  जनरल अस्पताल सैक्टर 6 अस्पताल की सलाहकार डा0 सरोज अग्रवाल एवं अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

उपमुख्यमंत्री ने आज माता मनसा देवी कांपलैक्स में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की बनने वाली नई ईमारत उद्योग भवन की आधारशीला रखी

पंचकूला:

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने आज माता मनसा देवी कांपलैक्स सैक्टर 1 के प्लाट नंबर 1 व 2 में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की बनने वाली नई ईमारत उद्योग भवन की आधारशीला रखी एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। 


उन्होंने कहा कि इस उद्योग भवन के निर्माण से हरियाणा के उद्योग जगत मंे नई क्रान्ति आएगी और वन स्टाप सैंटर के रूप में यह भवन उद्योग जगत के लिए बैक बाॅन का काम करेगा जहां देश- विदेश के निवेशकों को एक ही केंद्र में सभी सुविधाएं मिलेंगी। आधुनिकतम ग्रीन बिल्डिंग कान्सैप्ट के अनुसार बनने वाले इस भवन में उद्योग जगत की जरूरतों के अनुसार सभी अत्याधुनिक एंव नवीनतम विश्व-स्तरीय सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक और भारत सरकार  की ईज आफ डूईंग बिजनेस वरीयता  में हरियाणा आज 14वें क्रम से तीसरे पायदान पर आ गया है और इस भवन के बनने यह इस वरीयता में पहले स्थान पर होगा। 


उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक से हरियाणा उद्योगों में आगे है और कंुडली मानेसर पलवल केएमपी के निर्माण से हरियाणा औद्योगिक हब के रूप में बन कर उभरेगा। भौगोलिक रूप से  कदम दर कदम दिल्ली के साथ लगने वाले हरियाणाने  दिल्ली के कार्य भार को अपने यहंा यह वहन कर उसे राहत दी है। बेहतर बुनियादी सुविधाओं के चलते दुनिया की 60 प्रतिशत से अधिक आईटी इंडस्ट्री और आटो इंडस्ट्री यहीं से संचालित है। जहां कुंडली मानेसर पलवल मार्ग  ने दिल्ली के सड़क यातायात के भार को वहन किया है, वहीं दिल्ली- मुंबई-औद्योगिक कारिडोर और कोलकाता-दिल्ली- अमृृतसर औद्योगिक काॅरिडोर से दिल्ली के रेलवे के भार को कम होगा व हरियाणा में उद्योग व रोजगार सृृजन के लिए असीमित  संभावनाएं उत्पन्न होने वाली हैं। उन्होंने कहा कि यह भवन  हरियाणा के भविष्य के औद्योगिक परिदृृश्य की सभी जरूरतों को पूरा करेगा। इस भवन की भौगोलिक स्थिती इतनी महत्वपूर्ण है कि यह चंडीगढ़ से मात्र पांच मिन्ट की दूरी पर स्थित है। इस भवन की नंीव से भविष्य के औद्योगिक हब का निर्माण होगा जिससे बड़ी संख्या में हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा व समृद्धि और खुशहाली में बढौतरी होगी। 


कार्यक्रम में हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में सभी विभागों के मुख्यालय एवं महत्वपूर्ण कार्यालय स्थपित हैं और यह प्रदेश की लघु राजधानी के समान है। इसमें उद्योग विभाग की ऐसी इमारत का निर्माण होने जा रहा है, जिसमें सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी और  इससे निवेश की नई बयार प्रदेश में बहेगी।


समारोह में मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि एक एकड़ के क्षेत्र में  पांच मंजिला यह इमारत ग्रीन बिल्डिंग कान्सेपट के मुताबिक बनाई जाएगी और इस पर  लगभग 30 करोड़ रूपए की राशि खर्च होगी। यह लगभग 21 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी। उद्योग विभाग के निदेशक डा0 साकेत कुमार ने मुख्य अतिथि सहित समारोह में उपस्थित सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। 


इस असवर पर श्रीमती बंतो कटारिया, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, एसडीएम धीरज चहल,  जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दिलबाग नैन,जजपा के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग,  जजपा के भाग सिंह दमदमा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

हरियाणा सरकार द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के माध्यम से सोलर होम सिस्टम- मनोहर ज्योति स्कीम- चलाई जा रही है।

पंचकूला,6 फरवरी – अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोेजना अधिकारी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के माध्यम से सोलर होम सिस्टम- मनोहर ज्योति स्कीम- चलाई जा रही है।


इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के जिन लोगों के मकान इंदिरा आवास योजना व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 1 अप्रैल 2013 से अब तक बने हैं, उनको सोलर होम सिस्टम मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत 90 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। इसकी कुल लागत 22500 का केवल दस प्रतिशत यानि 2250 ही चुकाना होगा।


इस सोलर होम सिस्टम ( मनोहर ज्योति स्कीम ) में 150 वाट का सोलर पैनल, 12.8 वोल्ट 80 ए.एच. लिथ्यिम टाईप बैटरी, दो 6 वाट के एल.ई.डी. बल्ब, एक 9 वाट एल.ई.डी. टयुब लाईट व एक 25 वाट छत का डी.सी सोलर पंखा दिया जाऐगा। इस स्कीम के अंतर्गत लाभ को प्राप्त करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र भरकर जिला परिषद, पचंकूला के कार्यालय में 15 फरवरी तक जमा करवा सकते हैं। आवेदन पत्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय पंचकूला से प्राप्त किया जा सकता है।


इस स्कीम की अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त एवं परियोजना अधिकारी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, आदित्य सोलर शाॅप, लघु सचिवालय सैक्टर-1 पंचकूला के दुरभाष न0 0172-2582337 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के ‘खादी भवन‘ में संचालित ‘हर खादी‘ आउटलेट का खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादो के प्रयोग एवं लाभ के बारे में जानने के लिए दौरा किया।

पंचकूला,6 फरवरी – हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरमेन गार्गी कक्कड़ एवं सेंट, जोन्स हाई स्कूल, सैक्टर-26, चण्डीगढ़ की प्रधानाचार्य कविता सी.दास के साथ कक्षा छठीं से लेकर कक्षा आंठवी तक के स्तर के लगभग 26 बच्चों ने 6 जनवरी को हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के ‘खादी भवन‘ में संचालित ‘हर खादी‘ आउटलेट का खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादो के प्रयोग एवं लाभ के बारे में जानने के लिए दौरा किया।


बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा उनको खादी के उत्पादन, प्रयोग एवं लाभ के बारे में बताया तथा बच्चे एवं अध्यापिकाओं को गांधी जी का पारम्परिक चरखा एवं अम्बर चरखा दिखाया । खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों को बनाने व इस्तेमाल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा ‘हर खादी‘ आउटलेट पर बिकने वाले समस्त खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों को प्रदर्शित किया। बच्चे एवं अध्यापिकाओं ने ये सभी चीजें देखने एवं उनके बारे में जानने की बड़ी उत्सुकता दिखाई। सभी बच्चों एवं अध्यापिकाओं को गांधी जी के चरखे की स्टेनलैस स्टील से बनी, सैक्टर- 2,5,1 व 6 के चैंक पर स्थापित प्रतिकृति भी दिखाई।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

11 फरवरी को खण्ड मोरनी केे गांव राजी टिक्करी व दूधगढ़ में ग्रामीण स्तर पर कार्यक्रम आयोजित

पंचकूला,6 फरवरी – पंचकूला जिले में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने एवं उनके समाधान के लिए ग्रामीण स्तर पर -प्रशासन चला गांव की ओर- कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन 11 फरवरी को खण्ड मोरनी केे गांव राजी टिक्करी व दूधगढ़ में ग्रामीण स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगा।


यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्यायें सुनी जाएंगी व जिन समस्याओं का हल मौके पर ही सकना संभव होगा उनका वहीं पर समाधान किया जाएगा व अन्य समस्याओं को जल्द जल्द सुलझाया जाएगा। इस दौरान सभी संबधित अधिकारी मौजूद रहेंगे । गांवों की समस्याओं के समाधान के लिए बेहतरीन समन्वय के लिए जिले में पहले 40 से अधिक नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जो एक टीम की भावना के तहत के काम करते हुए गांवों की समस्याओं को सुलझाएंगे।


उन्होंने बताया कि राजी टिक्करी में हरा घाट चैंक पर पूर्व दोपहर 11 बजे और दूधगढ़ में प्राथमिक स्कूल में दोपहर बाद 2 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान करते हुए कहा कि कार्यक्रम में लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर भाग लंे ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

पद, नाम और विभाग के स्टीकर न लगाने के अदालती आदेश से पत्रकारों के वाहनों को बाहर रखा जाए: आईएमसी

प्रेस स्टिकर एम्बुलेंस की तरह अनिवार्य किया जाए :डुडेजा

वाहनों पर पद, विभाग यह दूसरी तरह की पहचान वाला स्टीकर न लगाए जाने के अदालत के फैसले का स्वागत किया है। साथ ही प्रेस स्टिकर को एम्बुलेंस की तरह ही अनिवार्य किये जाने की इंडियन मीडिया सेंटर ने मांग रखी है।

आईएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार डुडेजा व जिला संयोजक राजेंद्र चौहान ने कहा कि देश से वीआईपी कल्चर समाप्त करने का आदालत का यह ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने कहा कि इससे जाली स्टीकर लगाने वालों पर लगाम लगेगी। लेकिन पत्रकारों को इस निर्णय के दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए। उन्होने कहा कि पत्रकारिता के साधन और संसाधन हालांकि विकसित हो गए हैं।

लेकिन इसके बावजूद भी पत्रकारिता एक मिशन है। अभी भी पत्रकारिता को लाभ का व्यवसाय नहीं माना जाता है। दूसरी ओर पत्रकारों को रिपोर्टिंग के लिए फिल्ड में जाना पड़ता है। समाचार संकल्र के लिए घटना स्थल तक पहुंचने के लिए पत्रकारों को नाहक में न रोका जाए, इसके लिए आवश्यक है कि उनके वाहनों पर प्रैस वाले स्टीकर उनके अखबार और चैनल के नाम के साथ लगाने की छूट दी जाए। उन्होने कहा कि किसी जन प्रतिनिधि और वीआईपी के साथ सुरक्षाकर्मी होते हैं, जो उनकी पहचान बता सकते हैं। परन्तु पत्रकारों की पहचान बताने के लिए ऐसा कुछ नहीं होता। उसकी पहचान तो वाहन के स्टीकर से ही होता है। पत्रकारों का रिपोर्टिंग का काम प्रभावित न हो, इसके लिए पत्रकारों के वाहन को अदालत अपने निर्णय के दायरे से बाहर रखे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

IGNOU extends Admission up to 15th February, 2020

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) Launches Four New Programmes

Panchkula:

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online fresh admission of all Masters, Bachelor, Diplomas & Certificates programmes up to 15th February, 2020 for the January, 2020 session. Details of the IGNOU academic programmes for the January, 2020 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma/Certificate programmes of the University on the official website, informed The Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. A.K.Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for January, session was earlier fixed for 20th January. 

For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e  https://ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/registration/user/register. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the January session at Indira Gandhi National Open University for 2020. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc . on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website or may contact at Regional Centre office at SCO-208, Sector-14, Panchkula.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक हुई।

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक हुई।

प्ंाचकूला 4 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला पंचकूला स्वच्छता अभियान के तहत अभियान शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों को प्लास्टिक मुक्त एवं स्वच्छ करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। 

बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, सफाई अभियान से जुड़े स्वैच्छिक कार्यकर्ता, खण्ड समन्वयक एवं नेहरू युवा केन्द्र के पदाधिकारियों के अलावा नगर निगम के अधिकारी,, डीडीएम के अधिकारियों ने भाग लिया। 

स्वच्छता मिशन के कार्यकारी वाईस चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है कि स्वच्छता अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए इसे जन आन्दोलन का रूप दें ताकि जिले को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाया जा सके। इस अभियान के साथ सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के अलावा रैजिडेंट वैल्फेयर के प्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम से जुडकर जिले ही नही प्रदेश को भी स्वच्छ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में 11 पदाधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इसमें समाजसेवी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा एनजीओ को शामिल किया जाए। इन पदाधिकारियों की पाक्षिक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें विस्तार से स्वच्छता को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। 

उन्होंने जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान की सराहना की ओर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वच्छता अभियान के लिए ओर विस्तृत कार्य करने की जरूरत है ताकि जिले के गांवों और कस्बों को स्वच्छ बनाकर लोगों को गंदगी से होने वाली बीमारियों से निजात दिलवाई जा सके। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के पदाधिकारी ग्रामीण स्तर  पर जाकर लोगों को जागरूक कर स्वच्छता भारत मिशन से जोड़ने में अहम योगदान निभा सकते है। 

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

भवन विद्यालय में स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के सौजन्य से आयोजित उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह

पंचकूला 4 फरवरी। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले के मंत्री श्री संदीप सिंह ने कहा कि युवाओं को मोबाईल, जंकफूड एवं कम आयु में वाहन चलाने से गुरेज करना चाहिए। इसके अलावा युवा नशे की बुराई से भी बचें तभी वे जीवन मंे वांछित मुकाम हासिल कर सकते है। खेलों की संस्कृति को विकसित करने के लिए युवाओं को इस तरह के व्यसनों से दूर रहना अनिवार्य है।  


खेल मंत्री स्थानीय भवन विद्यालय में स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के सौजन्य से आयोजित उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस समारोह की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने की।   उन्होंने पंचकूला के लगभग  50 खिलाडि़यो  को 4 लाख रुपए की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा प्रतिभा को निखारने वाले प्रशिक्षक एवं खेल गतिविधियों में अग्रणी बुजुर्गो को भी सोसायटी की ओर से सम्मानित किया गया। श्री सिंह ने कहा कि सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढाओ नारे के साथ साथ बेटियों की खेलों में भी रूचि पैदा करें ताकि वे खेलों में आगे बढकर अभिभावकों के साथ प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बेटियों को सुरक्षित माहौल मिले। इसके लिए लड़कियों की खेल टीम के साथ महिला खेल प्रशिक्षक तैनात किए जाएगें ताकि वे बेझिझक प्रशिक्षण कर सकें ओर अपनी समस्याओं को निसंकोच उनके समक्ष रख सकें।


खेल मंत्री ने कहा कि युवाओं की पहचान उनके अभिभावकों एवं वंश के नाम से पहचान न हो, बल्कि युवाओं के कारण उनके अभिभावकों की पहचान हो, ऐसा कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर जिला स्तर पर लडकों की अपेक्षा लड़कियां भी अधिक मैडल लेकर आएं। इसके लिए सरकार की ओर से हर सम्भव प्रयास किए जाएगें। युवाओं के लिए जिला स्तर पर टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाएगें।


उन्होंने कहा कि युवाओं को सफलता हासिल करने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और कठोर परिश्रम से आगे बढना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में कभी समझौता नहीं किया जा सकता क्योंकि खेलों में सदैव नम्बर वन आने की ही होड़ लगी होती है। उन्होंने कहा कि सोसायटी खिलाडियों को प्रोत्साहित करने का सराहनीय कार्य कर रही है। इससे समाज के प्रतिभावान युवाओं को आगे बढने के अवसर मिलते है। उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष से 2 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।


  स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी के अध्यक्ष एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अश्वनी गुप्ता की याद में गठित स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन, टीम की भावना एवं मिलजुल कर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है और हम सामुहिक रूप से लक्ष्य को हासिल करने की ओर बढते है।


उन्होंने कहा कि युवा नशे की बुराई से बचकर अपनी सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग खेलों में लगाए तो वह राष्ट्र के प्रति भी कृतज्ञ रहेगा ओर शरीर से भी  तंदरूस्त रहेगा। उन्होंने कहा कि सोसायटी का मुख्य ध्येय ही युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करना और सामाजिक बुराईयों से बचाना है। उन्हांेंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मेें आयोजित कबडडी प्रतियोगिताओं से युवाओं में बड़ा साहस बढा है और बढचढ कर भाग ले रहे है।


अर्जुन अवार्डी बबीता ने कहा कि अभिभावकों को अपनी बेटियों को आगे बढने के लिए प्रेरित करना चाहिए तथा उन्हें कमजोर न बनाकर सशक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि महिलाओं को सही अवसर मिलें तो वे अपने देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर सकती है। खिलाडियों को जीत से अंहकार एवं हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए।  


 सीईओ दिलीप तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्पोर्टस प्रमोसन सोसायटी जितने भी आयोजन करेेगी उनका निशुल्क प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने सोसायटी के कार्यो की सराहना की और उन्हें बधाई दी। सोसायटी के प्रधान डी पी सोनी, महासचिव एन डी शर्मा ने भी समारोह में अपने विचार रखे। इस मौके पर जिला भाजपा प्रधान दीपक शर्मा, महासचिव हरेन्द्र मलिक, वीरेन्द्र मेहता, डी के राणा, प्राचार्य गुलशन कौर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!