Posts

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड में हुई शुरू श्री आदर्श रामलीला

पंचकूला:

रामलीला का शुभारंभ वर्ष 1981 से चली आ रही श्री आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब द्वारा रामलीला का मंचन शुक्रवार से शुरू कर दिया गया। बारिश के चलते हालांकि ग्राउंड में पानी भर गया था, जिसके चलते पहले दिन हवन यज्ञ कुछ देरी से हुआ। परंतु सभी कलाकारों और आयोजकों ने मिलकर ग्राउंड से पानी निकाला और उसके बाद रामलीला का मंचन शुरू हुआ। श्री आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब के चेयरमैन मुंशी राम अरोड़ा, वाइस चेयरमैन सुभाष पपनेजा, प्रधान रमेश चड्ढा, डायरेक्टर पवन शर्मा सहित अन्य कलाकार एवं समिति के सदस्य हवन यज्ञ में सम्मिलित हुए। 


पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रधान रमेश चड्ढा ने बताया कि इस रामलीला का शुभारंभ वर्ष 1981 में सेक्टर 10 से हुआ था। इसके बाद कई स्थान बदले गए और अब शालीमार ग्राउंड सेक्टर 5 में पिछले कई वर्षों से रामलीला का मंचन चल रहा है। उन्होंने बताया कि पहले ब्लैक एंड वाइट रामलीला होती थी, लेकिन अब रंगीन रामलीला देखने के लिए लोगों का उत्साह बड़ा है।

सुभाष पपनेजा ने बताया कि इस रामलीला के मंचन के दौरान लोगों को कई सामाजिक संदेश भी दिए जाएंगे, जिसमें पॉलिथीन का प्रयोग ना करें, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, नशे से दूर रहने के बारे में प्रेरित किया जाएगा। डायरेक्टर पवन शर्मा ने बताया कि सीता स्वयंवर, लंका दहन, राम विवाह, मेघनाथ वध, रावण वध जैसे सीन लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस रामलीला के दौरान एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी, जिसके माध्यम से दृश्यों को मनमोहक बनाया जाना है। जो सीन पहले लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आते थे, उन्हें कोरियोग्राफ करके म्यूजिक के साथ आकर्षित बनाने का भी प्रयास किया गया है। इन दिनों में मुख्यत:  सीता की सखियों  से राम जी का मिलना  और  रावण को सीता हरण के दौरान राम रूप धर लेने पर मां सीता  बहन के रूप में दिखाई देना  जैसे सीन कोरियोग्राफ किए गए हैं। इसके अलावा  खेवट  का बेटा अपने पिता को जब खैनी खाते हुए देखता है, तो उसके द्वारा लोगों को  नशे के खिलाफ संदेश दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोगों को अब यह सीन पसंद आएंगे। प्रधान रमेश चड्डा ने बताया कि रामलीला पर लगभग 10 से 12 लाख रुपए का खर्च आएगा, यदि लोगों का अच्छा सहयोग मिला तो आने वाले समय में रामलीला को और भी बड़े स्तर पर करने के प्रयास किए जाएंगे।

डायरेक्टर पवन शर्मा ने बताया कि राम का रोल शंकर दत्त, लक्ष्मण का रोल रवीश गौतम, सीता का रोल चेतन, रावण का रोल रोबिन सक्सेना, भरत का रोल राजीव बंगा और दशरथ का रोल स्वयं पवन शर्मा निभाएंगे। इस अवसर पर संरक्षक अशोक वर्मा, महासचिव लीला धारी सचदेवा, वरिष्ठ उपप्रधान ज्ञान सिंह, उपप्रधान प्रदीप कांसल, प्रबंधक अंचित आनंद, सचिव निशांत आनंद, कोषाध्यक्ष कृष्ण चौहान, संयुक्त सचिव सुंदर लाल कांसल सहित अन्य मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अतिरिक्त उपायुक्त एवं मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) की नोडल आॅफिसर मनीता मलिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व विद्यार्थियों को डेमो दिखाते हुए।

पंचकूला, 27 सितंबर-

अतिरिक्त उपायुक्त एवं मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) की नोडल आॅफिसर मनीता मलिक ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की संजीवनी है। लोकतंत्र की मजबूती और सुंदरता निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनावों पर निर्भर करती है और मतदाता चुनाव के लिये आॅक्सीजन के समान है। चुनाव का महत्व मतदान प्रतिशत से ही बढ़ता है।

अतिरिक्त उपायुक्त कालका के राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जगरूकता अभियान स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि हमारे लिये यह गौरव की बात है कि भारत की पहचान दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर है। आधुनिक युग में उसी देश और समाज को सबसे बड़ा सम्मान दिया जाता है, जिसकी व्यवस्था लोकतांत्रिक है। लोकतंत्र को मजबूती मतदान से ही मिलती है। उन्होंने कहा कि हर एक अभियान का नेतृत्व युवाओं के कंधो पर होता है। देश उसी दिशा में मुड़ता है, जिस दिशा में उसके युवा उसे ले जाते है। भारत युवाओं को देश है व इसके युवाओं में विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। सभी जिम्मेदार युवाओं से ये निवेदन है कि वे विधानसभा चुनाव 2019 में बढचढ़कर मतदान करें। इसके साथ ही अपने अभिभावकों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें। इस अवसर पर डेमो के द्वारा युवाओं को मतदान करने का तरीका बताया गया।

उन्होंने कहा कि आज के दिन हम तीन अभियानों को लेकर चल रहे है। इनमें मतदाता जागरूकता अभियान के अलावा सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक पर प्रतिबंध व यातायात के नियमों के पालन के प्रति जिम्मेदारी निभाना। 

श्रीमती मलिक ने कहा कि सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक आज पूरे विश्व के पर्यावरण के लिये सबसे बड़ा खतरा है। इसने हमारी अद्वितीय और अनुठी प्रकृति को कुरूप और बदरंग कर दिया है। इससे न केवल दुनियाभर की बीमारियां फैलती है बल्कि हर जगह पानी का बहाव अवरूद्ध हो जाता है। आज हमारे सभी नदी नाले, तालाब सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक से अटे पड़े है। स्वच्छता का अभियान तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक हम सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक को जड़ से न समाप्त कर दें। उन्होंने कहा कि युवाओं को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। जीवन अनमोल है, यह बार बार नहीं मिलता। 

 जिला योजना अधिकारी सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक के निवारण हेतू नोडल अधिकारी सुनील जाखड ने कहा कि पंचकूला के सभी निवासियों से अपील है कि वे सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक का प्रयोग बिल्कुल बंद कर दें। बाजार से सब्जी, फल और घरेलू सामान लाने के लिये थेला लेकर जाये। प्लाॅस्टिक की थैली यूज करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। प्लाॅस्टिक यूज करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा और उनके चालान किये जायेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

विधानसभा चुनाव के खर्च पर अधिकारियों की टीम की रहेगी नजर-उपायुक्त

पंचकूला, 27 सितंबर-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले खर्च पर नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों 01 कालका व 02 पंचकूला के लिये अलग-अलग सहायक खर्च पर्यवेक्षक तैनात कर दिये गये है। इसके अलावा प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाली चुनावी सभाओं, प्रचार के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिये भी वीडियो सर्विलांस, वीडियो वीविंग तथा लेखा टीमें गठित की गई है।

श्री आहूजा ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये केंद्रीय उत्पाद एवं कराधान आयुक्त जीएसटी, पंचकूला कार्यलय से सहायक आयुक्त सत्यपाल और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये केंद्रीय उत्पाद एवं कराधान आयुक्त जीएसटी, पंचकूला कार्यालय से अमरेश्वर गौतम को सहायक खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इन दोनों की टीमों में आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा के एक ईटीओ और आयकर विभाग पंचकूला के एक आईटीओ को भी शामिल किये गये है। उन्होंने बताया कि चुनावी सभाओं की वीडियोग्राफी के लिये कालका विधानसभा क्षेत्र में पीएचईडी के एसडीई अमर सिंह, पिंजौर के जेई पीआर हरविंद्र सिंह और पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के जेई वीरेंद्र कुमार की वीडियो सर्विलंेस टीम तैनात रहेगी। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये पीजीटी सोशोलोजी रायपुररानी के मुकेश कुमार, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के जेई विनय सांगवान और पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के जेई दिलबाग को वीडियो सर्विलेंस टीम में शामिल किया गया है। 

उन्होंने बताया कि चुनावी सभाओं की वीडियोग्राफी के आधार पर खर्च की गणना करने के लिये वीडियों वीविंग टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये राजकीय विद्यालय पिंजौर के प्रिंसीपल पवन गुप्ता, राजकीय महाविद्यालय कालका से भूगोल के सहायक प्राध्यापक रविंद्र कुमार और राजकीय महाविद्यालय कालका से सहायक प्राध्यापक जसपाल तूर को वीडियो वीविंग टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित वीडियो वीविंग टीम में राजकीय विद्यालय सेक्टर-7 कि पिं्रसीपल सतीश कुमार, सेक्टर-6 राजकीय विद्यालय के लेक्चरर सुभाष शर्मा व मनदीप सिंह शामिल किये गये है। 

लेखा टीमों में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये लेखाधिकारी वीरेंद्र कुमार, सैक्शन आॅफिसर कमलदीप और रिषभ ठाकुर को शामिल किया गया है। इसी प्रकार पंचकूला विधान सभा क्षेत्र के लिये गठित लेखा टीम में लेखाधिकारी विकास गांधी, एसबीआई आरबीओ रामचंद्र और सैक्शन आॅफिसर रजनीश बत्रा शामिल किये गये है।

 -दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये गठित की गई तीन-तीन फ्लाईंग स्क्वार्यड टीम

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्थित दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये फ्लाईंग स्क्वार्यड टीमें भी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में कालका और पिंजौर के लिये पीजीटी मैथ राकेश कुमार, क्लर्क रविंद्र और पीजीटी भूगोल के कमल कुमार, क्लर्क शिव कुमार, एएससीओ पंचकूला अजमेर सिंह, आॅफिस एसोसिएट विशाल शर्मा तथा एएसआई सोहन लाल, हैडकांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल बसंत कुमार, कांस्टेबल तवन पाल, ईएएसआई देशराज, हैडकांस्टेबल मुरारी, ईएचसी जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल कुलदीप, एएसआई बिजेंद्र, ईएचसी ओमप्रकाश, एचसी सतीश कुमार और एचसी रमेश कुमार को फ्लाईंग स्क्वार्यड टीम में शामिल किया गया है।

इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर 1 राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रोफैसर भूपसिंह, क्लर्क रवि शर्मा, राजकीय विद्यालय के पीजीटी सुधीर धवन, क्लर्क पुनित गुप्ता, एचएसवीपी के जीएम आदित्य शर्मा व क्लर्क को फ्लाईंग स्क्वार्यड टीम में शामिल किया गया है और इनके साथ एक-एक पुलिस अधिकारी भी रहेेंगे।

उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान नकद राशि लेकर चलने व मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये होने वाली अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिये स्टेटिक सर्विलांस टीमें भी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में परमाणु बाॅडर कालका के लिये राजकीय माॅडल स्कूल के पीजीटी जितेंद्र, क्लर्क संजीव कुमार, कराधान निरीक्षक पंकज गांधी, क्लर्क राजकुमार व कराधान निरीक्षक सुशील कुमार, मारांवाला बद्दी रोड इलाके के लिये कर निरीक्षक मदनपाल, क्लर्क प्रदीप कुमार और कृषि विभाग के जेई राजबीर सिंह, क्लर्क पवन कुमार, एसडीओ रविश प्रताप, क्लर्क संदीप तनेजा को स्टेटिक सर्विलांस टीम में शामिल किया गया है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर-17 पंचकूला के लिये पीजीटी इतिहास प्रवेश राणा, क्लर्क अरूण कुमार, कर निरीक्षण अनिल वर्मा, जेई मोहन व कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार, रामगढ़ क्षेत्र के लिये कर निरीक्षक ओमप्रकाश, जीरकपुर क्षेत्र के लिये कर निरीक्षक राजेंद्र सिंह, जेई मदन सिंह, कुलदीप सिंह, एचएसवीपी के जेई जसपाल तथा क्लर्क प्रदीप कुमार व इनके साथ एक-एक पुलिस अधिकारी स्टेटिक सर्विलांस टीम में शामिल रहेंगे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

महिला एवं बाल विकास द्वारा जिला स्तर पर पोषण माह के अंतर्गत सेक्टर 4 में पोषण कार्यक्रम आयोजित करवाया गया।

पंचकूला, 26 सितंबर-

महिला एवं बाल विकास द्वारा जिला स्तर पर पोषण माह के अंतर्गत सेक्टर 4 में पोषण कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। 

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पिंजौर आरू वशिष्ट ने महिलाओं को पोष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को पोष्टिक आहार के साथ साथ मतदान करने के लिये प्रेरित किया।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्डीनेटर मीनू सिंह, उप जिला कार्डीनेटर विकास जुगलान ब्लाॅक और सुपरवाईजर कमलेश उपस्थित थी।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक डाॅ. जे गणेशन ने बताया कि हरियाणा राज्य की 55 बाजरा मंडियों और 17 मक्का मंडियों में खरीद 1 अक्तूबर से शुरू होगी।

पंचकूला, 26 सितंबर-

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक डाॅ. जे गणेशन ने बताया कि हरियाणा राज्य की 55 बाजरा मंडियों और 17 मक्का मंडियों में खरीद 1 अक्तूबर से शुरू होगी।  डाॅ. गणेशन आज पंचकूला किसान भवन में मार्किंट कमेटी के सचिवों की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धान, बाजरा और मक्का की सुचारू खरीद के लिये सभी प्रबंध किये गये है। सभी मंडियों में पेयजल, शौचालय, प्रकाश व सड़कों तथा साफ सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी संबंधित सचिवों को खरीद प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। खाद्यानों की सुचारू खरीद के लिये निर्देश जारी किये। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपनी फसल को साफ सुथरा एवं सुखाकर लायें ताकि उन्हें फसल बेचने में कठिनाई का सामना न करना पड़ा। 

इस अवसर पर हरियाणा विकास कृषि विपणन बोर्ड की सचिव अमृता सिवाच, एमडी आईएचएम डाॅ. जेएस यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अतिरिक्त उपायुक्त एवं मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) की नोडल आॅफिसर मनीता मलिक ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है।

पंचकूला, 26 सितंबर-

अतिरिक्त उपायुक्त एवं मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) की नोडल आॅफिसर मनीता मलिक ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का दायित्व बनता है कि वे इस पर्व में प्रशंसतापूर्वक हिस्सा लें और लोकतंत्र को मजबूत बनाये। उन्होंने कहा कि आज विश्व में हमारे देश को इसके लोकतंत्र की वजह से जाना जाता हैं और चुनाव लोकतंत्र की प्राणवायु है। चुनावों में भाग लेना देशभक्ति से कम नहीं हैं। सभी नागरिकों विशेषकर युवाओं को मतदान में बढ़चढकर हिस्सा लेना चाहिए। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने पंचकूला जिले की अंतराष्ट्रीय रोलर स्केटिंग खिलाड़ी प्रियंका शर्मा जिला आईकोन नियुक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रियंका शर्मा जैसे उदीयमान खिलाड़ी युवाओं को मतदान करने के लिये प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगे। इस अवसर पर प्रियंका शर्मा ने कहा कि सभी युवा आने वाले समय में अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें।  

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

पंचकूला, 26 सितंबर-

भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतोंनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में ईवीएम मशीनों तथा पोलिंग पर्सनस, प्रीजाईडिंग आॅफिसर और अल्टरनेटिव प्रीजाईडिंग आॅफिसर की रेंडमाईजेशन राजनैतिक दलों की उपस्थिति में की।

उन्होंने बताया कि प्रीजाईडिंग आॅफिसर और अल्टरनेटिव प्रीजाईडिंग आॅफिसर का प्रशिक्षण 3 और 4 अक्तूबर को पंचकूला के राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 में किया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में स्थित सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देश दिये है कि उन्हें किसी भी प्रकार की चुनाव सामग्री प्रकाशित करते समय सामग्री के नीचे प्रकाशक का नाम स्पष्ट रूप से लिखना होगा।

पंचकूला, 26 सितंबर-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में स्थित सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देश दिये है कि उन्हें किसी भी प्रकार की चुनाव सामग्री प्रकाशित करते समय सामग्री के नीचे प्रकाशक का नाम स्पष्ट रूप से लिखना होगा। 

उन्होंने बताया कि पिं्रटिंग प्रेस संचालक को चुनाव संबंधित छापी गई प्रत्येक सामग्री की एक प्रति उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करवानी होगी। यह प्रति रिप्रजैंटटिव आॅफ पिपल एक्ट धारा-127ए(2) के तहत जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इन आदेशों की अवेहलना करने पर संबंधित प्रिंटिंग प्रेस संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही की जायेगी और उसका लाईंसेंस भी निरस्त किया जा सकता है। 

विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी उम्मीदवार या राजनैतिक पार्टियों द्वारा विज्ञापन सामग्री को पिं्रट अथवा इलैक्ट्रानिक मीडिया में छपवाने या प्रसारण करवाने से पहले मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिट्ररिंग कमेटी से सर्टिफिकेट प्राप्त करने होंगे।

उन्होंने बताया कि विज्ञापन में सामप्रदायिक, गैर कानूनी, जाति, भाषा और राष्ट्र विरोधी सामग्री का प्रयोग नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। ऐसे विज्ञापनों की जांच के लिये जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिट्ररिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी इस कमेटी के अध्यक्ष है और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे। इस कमेटी के समक्ष स्थानीय उम्मीदवार विज्ञापन सर्टिफिकेशन के लिये आवेदन कर सकता हैं। यदि उम्मीदवार जिला स्तर की कमेटी के किसी निर्णय से असंतुष्ट हो तो वह राज्य स्तरीय समिति में इसकी अपील भी कर सकता है। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

स्वच्छता जागरूकता शिविर में जानकारी देते हुए रेडक्राॅस सोसायटी के कर्मचारी।

पंचकूला, 26 सितंबर-

जिला रैड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला की तरफ से राजकीय उच्च  विद्यालय फिरोजपुर में  जिला प्रशासन  के निर्देशानुसार  तथा श्रीमती सविता अग्रवाल सचिव रैड क्रॉस पंचकूला के नेतृत्व में विधार्थियों व स्टाफ के लिए स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

 इस शिविर में मुख्य वक्ता रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि हमंे सबसे  पहले सफाई की शुरआत अपने घर से करनी चाहिए, इससे हमारा वातावरण साफ रहेगा और हम बीमारियों से बचे रहेंगे। पॉलीथिन व प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई तथा इन वस्तुओं का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान गांव की महिलाओं को भी जागरूक किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती सुशीला देशवाल द्वारा इस जागरूकता शिविर की सराहना की गई। इस अवसर पर अन्य स्टाफ भी उपस्थित था ।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक के खिलाफ अभियान चलाने, ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने और मतदाता जागरूकता अभियान के प्रति लोगों को उत्साहित करने के लिये सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

पंचकूला, 26 सितंबर-

अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक ने सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक के खिलाफ अभियान चलाने, ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने और मतदाता जागरूकता अभियान के प्रति लोगों को उत्साहित करने के लिये सभी संबंधित अधिकारियों की  बैठक अपने कार्यालय में ली।

उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर हमें सिंगल यूजड प्लाॅस्टिक का प्रयोग बंद करने के प्रति एक नया संकल्प लेना है। पूरी प्रतिबंद्धता के साथ जिला प्रशासन को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक के खिलाफ पंचायतों, नगर-निगम व नगरपालिका के पार्षदों के साथ नौजवानों, बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक न केवल हमारे नदी-नालों, तालाबों के पानी को गंदा करता है बल्कि नालियों व सीवरेज के बहाव को भी अवरूद्ध कर देता है। यह अघुलनशील है। न केवल इससे बीमारियां फैलती है बल्कि यह प्रकृति को कुरूप भी बना देता हैं। 

उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि वे गांवों में सभी ग्राम सचिवों के माध्यम से पंचायतों एवं ग्रामीणों को सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक बंद करने के प्रति उत्साहित करें। गांधी जयंती पर सभी ग्रामीण प्रण करें कि वे अपने गांवों में प्लाॅस्टिक को घुसने नहीं देंगे। सभी ग्रामीण इस दिन अपने अपने घरों से सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक को हमेशा के लिये निष्कासित कर दें। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक को घर से निकालने से ही काम नहीं चलेगा। इसके निस्तारण की विधियों को भी सिखाने की बड़ी जरूरत है। 

For Sale

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को जिला के सभी स्कूलों को प्लाॅस्टिक मुक्त करने, प्लाॅस्टिक को एकत्रित कर, उसका निस्तारण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हमें सभी स्कूली बच्चों को सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक के प्रयोग के प्रति सचेत करना है। उन्होंने जिला परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जिला के सभी ब्लाॅकों में ब्लाॅक कोर्डिनेटर के माध्यम से सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक के खिलाफ अभियान में काॅलेजों के विद्यार्थियों एवं समाज सेवकों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने-अपने परिवेश को सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक से मुक्त करें। उन्होंने कहा कि ब्लाॅक काॅर्डिनेटर की भूमिका सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक के अभियान में सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिये वे जिला में आईएमए एसोसिएशन को सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक बंद करने के प्रति पत्र जारी करें। उन्होंने नगर निगम व नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे दुकानदारों को पाॅलिथिन के बैग पूर्णंत बंद करने के प्रति जागरूक करें। पाॅलिथिन के बैग मिलने पर चालान जारी करें। इस अभियान में रैग पिकर्स को भी शामिल करें। मार्केंिटंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा पाॅलिथिन को प्रयोग मंडियों में होता हैं। मंडियों में पाॅलिथिन पाये जाने पर चालान किया जाये। 

उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ ही सभी अधिकारी लोगों को मतदान डालने के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। आज भारत विश्व के सबसे महत्वपूर्ण देशों में शामिलहै। सभी ताकतवर देश भारत की ताकत का लोहा मानते है और इसकी वजह भारत का लोकतंत्र है। लोकतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव से मजबूत होता हैं और लोकतंत्र की मजबूती के लिये प्रत्येक मत का महत्व हैं। अध्किारी लोगों को मतदान करने के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। 

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति भी जागरूक करें। सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है। इस अभियान में बच्चों को साथ लेकर चले क्योंकि बच्चे किसी भी अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान देते है। स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में पूरी तरह जानकारी दें ताकि वे अपने आस पास व अपने परिवार के सदस्यों को इन नियमों के बारे में बताये। 

इस अवसर पर डीडीपीओ दमन सिंह, डीओ हरविंद्र सिंह सैनी, जिला योजना अधिकारी सुनील कुमार जाखड़ तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….