Posts

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सैक्टर-20 व 21 की विभाजित सड़क से लेकर घग्गर पार सेक्टर-24 व 26 के राउंड अबाउट तक नए ब्रिज के निर्माण कार्य का शुभारंभ आज किया ।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सैक्टर-20 व 21 की विभाजित सड़क से लेकर घग्गर पार सेक्टर-24 व 26 के राउंड अबाउट तक नए ब्रिज के निर्माण कार्य का शुभारंभ आज किया ।

पंचकूला, 11 फरवरी- विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सैक्टर-20 व 21 की विभाजित सड़क से लेकर घग्गर पार सेक्टर-24 व 26 के राउंड अबाउट तक नए ब्रिज के निर्माण कार्य का शुभारंभ आज किया ।


उन्होंने कहा कि ब्रिज के निर्माण होने से उनकी सारी दिक्कतें दूर हो जाएंगी और वह चंद मिनट में ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस नए ब्रिज की चैड़ाई करीब 16 मीटर है। यह ब्रिज पंचकूला-यमुनानगर हाईवे पर गुरूद्वारा नाड़ा साहिब के करीब स्थित ब्रिज की तरह वन वे बनेगा। उन्होंने बताया कि इस ब्रिज के निर्माण का ठेका आरएस इंफ्राबिल्ड कंपनी को लगभग 60 करोड़ में अलाॅट किया गया है।


घग्गर नदी पर नए पुल का निर्माण होने से 4 से 7 किलोमीटर का सफर कम होगा। वैसे तो सैक्टर- 24 से 28 और 20 के बीच की दूरी मात्र एक किलोमीटर से भी कम है, लेकिन रास्ते में घग्गर नदी पर पुल न होने से सैक्टर 3 व 21 के पुल से गुजर कर जाना पड़ता है। ऐसे में सैक्टर-24 और 28 के लोगों को चार से सात किलोमीटर की दूरी तय करनी पडती है।


उन्होंने कहा कि वे घग्गर पार के सैक्टरों के विकास के लिए संकल्पित है। पिछले पांच साल में यहां जितने विकास कार्य हुए हैं उतने पिछले 15 सालों में नहीं हुए। सैक्टर 26 में बहुत ही शानदार अंग्रेजी मीडियम का स्कूल इस वर्ष शुरू हो जाएगा जिसमें इसी सत्र में क्लास लगेगी। सैक्टर 23 में 125 करोड की रूपए की राशि से फैशन टैक्नोलाजी की ईमारत बन रही है। 28 करोड की लागत से मल्टी स्किल सेंटर शुरू होने वाला है व पालिटैक्निीक तैयार हो गया है। सैक्टर 23 में 18 एक डमें पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। आने वाले समय में पंचकूला एक स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसीत होगा जो हर लिहाज से चंढीगढ के समकक्ष होगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

11 फरवरी को “विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस” घोषित किया।

11 फरवरी को “विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस” घोषित किया।

पंचकूला, 11 फरवरी- महिलाओं और लड़कियों के लिए विज्ञान में पूर्ण एवं समान पहुंच, भागीदारी हासिल करने के लिए एवं लैंगिक समानता के लिए महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र सभा ने 22 दिसंबर 2015 को 11 फरवरी को “विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस” घोषित किया। विज्ञान में महिलाओं एवं लड़कियों के योगदान को उल्लेखित करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी विभाग हरियाणा ने “विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस” विषय पर दिनांक 11 फरवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय, सैक्टर-14, पंचकुला में किया। जिसमें दो महिला वैज्ञानिक नामतः डा0 कीया धर्मवीर, सेवानिवृत प्रौ0 भौतिकी, पंजाब विष्वविद्यालय, चण्डीगढ़ एवं डा0 तमन्ना सेहरावत, सहायक प्रौ0 बायो इनफारमेटिक्स, पंजाब विष्वविद्यालय, चण्डीगढ़ ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाष डाला तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को नई उचाईयों पर ले जाने बारे महिलाओं की भूमिका के बारे में बताया।


डा0 कीया धर्मवीर ने नैनो टैक्नालाॅजी के मैडिकल के क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में वर्तमान तथा भविष्य के प्रयोगों के बारे में बताया। डा0 तमन्ना सेहरावत ने बायोलाॅजी एण्ड बायो इनफारमेटिक्स के महत्व के बारे में बताया तथा उन्होनें यह भी रेखांकित किया की कम्पयूटेषन बायोलाॅजी की सहायता से दवाईयों की खोज पर होने वाले खर्च को घटाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के 300 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया।


डा0 प्रवीण कुमार, आई.ए.एस, महानिदेशक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होनें छात्रों को उच्च षिक्षा सांईंस विषयों में ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया तथा पढ़ाई के साथ-साथ अपने शरीर एवं दिमाग को भी स्वस्थ रखने का आहवान किया। डा0 प्रवीण कुमार ने विभाग के उद्वेष्यों एवं विभाग द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे विभिन्न विज्ञान लोकप्रिय कार्यक्रम जैसेः- बाल विज्ञान कांग्रेस, विज्ञान निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, साईस प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता, विज्ञान सम्मेलन, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन, राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का आयोजन, विज्ञान क्लबों की स्थापना इत्यादि के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त विज्ञान षिक्षा को बढ़ावा देने बारे छात्रवृति स्कीम जैसेः- हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज स्कीम, विज्ञान को बढ़ावा दने बारे छात्रवृति योजना, एच.एस.सी.एस.टी फैलोषिप स्कीमों के बारे में भी विस्तार से बताया। जिसके अन्र्तगत मेघावी छात्रों को विज्ञान षिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्रवृति प्रदान की जाती है।


उन्होने यह भी बताया कि विभाग द्वारा अम्बाला में लगभग 30.00 करोड़ रूपये की लागत से आर्यभट विज्ञान केन्द्र की स्थापना राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद्, कोलकता के माध्यम से करवाने की प्रक्रिया जारी है तथा गुरूग्राम में सांईस सिटी की स्थापना प्रस्तावित है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

मोरनी खंड के गांव दूधगढ़ में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

मोरनी खंड के गांव दूधगढ़ में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला, 11 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत मोरनी खंड के गांव राजी- टिकरी और दूधगढ़ गांवों में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उनके साथ प्रशासन के सबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। गांव राजी टिकरी में ठंडोग, धारला, कोटी, दावसू, भोेज बालग, भोज जब्याल आदि गांवों के सरंपचों, पचों, ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के सम्मुख रखी। इसके बाद गांव दूधगढ़ में भी उपायुक्त ने लोगों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने उनके सम्मुख लगभग 193 समस्याएं रखी जिनमें से 144 समस्याएं राज-टिकरी तथा इसके आस-पास के गांवों व 49 समस्याएं गांव दूधगढ में रखी गई। लोगों की ज्यादातर समस्याएं रोजगार, पीने के पानी, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार व परिवहन की सुविधाओं की कमी के बारे तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में समस्याएं रखी। उपायुक्त ने लोगों की समस्याएं सुन कर अधिकारयिों को निर्देश दिए व लोगों को जल्द से जल्द उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। उपायुक्त ने विशेष रूप से इस क्षे़त्र की सड़कों और परिवहन की सुविधाओं को अधिक बढाने के लिए पीडब्लयूडी एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षे़त्र को बेहतर कन्कैटिविटी की जरूरत है। यह क्षे़़त्र पंचकूला, मोहाली और चंढीगढ से बहुत ही नजदीक हैं। और पर्यटन व बागवानी की यहां बहुत ही संभावनाएं हैं। मशरूम व कईं प्रकार की जड़ी- बूटियों के लिए बहुत ही अनुकूल क्षेत्र है।


उन्होंने इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक और जिला उद्यान अधिकारी अशोक शर्मा को निर्देश दिए कि स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म- निर्भर करने के लिए उनके द्वारा अपने खेतों में उगाई गई सब्जियों तथा जड़ी-बूटियों के लिए पंचकूला एवं कालका की मंडियों में जगह दिलवाएं तथा जरूरत पड़ने पर उनके लिए परिवहन के लिए भी व्यवस्था करें ताकि एक तो उनके उत्पादों एवं सह उत्पादों को प्रत्यक्ष मंडी में ग्राहकों को बेचा जा सके और उन्हें बीच के दलालों से बचाया जाए और परिवहन की सुविधा से माल बेकार होेने से बचे। उन्होनें महिलाओं के लिए सिलाई कढाई व ब्यूटी पारलर तथा अन्य प्रशिक्षण उनके ही गांवों में खोलने के लिए अधिकारयिों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिक दशा सुधारने से ही वास्तविक विकास संभव होगा। उन्होंने मोरनी में चल रहे मशरूम, हरड फार्मों का भी निरिक्षण किया और इसमें ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शामिल करने को कहा।


इस अवसर पर डीडीपीओ कंवरदमन, हिमाचल प्रदेश के भाजपा नेता व कृषि बिपणन बोर्ड के चैयरमैन बलदेव भंडारी, सभी संबधित गांवों के सरपंच व संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

फरवरी 2020 की पैंशन का भुगतान बचत प्रस्तुत करने के पश्चात ही फरवरी माॅह की पैंशन का भुगतान किया जायेगा

पंचकूला, 11 फरवरी- खजाना कार्यालय, पचंकूला के अन्तर्गत पैंशन प्राप्त करने वाले सभी पैंशन धारकों को वित्त वर्ष 2019-2020 के तहत वर्ष में तीन लाख रूपये से अधिक प्राप्त करने वाले सभी पैंशनरों को अपनी-अपनी बचत विवरणी शीघ्र अति शीघ्र खजाना कार्यालय, पचंकूला में 20 फरवरी तक अवश्य जमा करवाया जाये क्योंकि इन्कम टैक्स विभाग की हिदायतों अनुसार बचत खाता का विवरण माॅह फरवरी में देना होगा। माॅह फरवरी 2020 की पैंशन का भुगतान बचत प्रस्तुत करने के पश्चात ही फरवरी माॅह की पैंशन का भुगतान किया जायेगा अन्यथा इन्कम टैक्स की गणना अनुसार कटौती कर ली जायेगी। अधिक कटोती की स्थिति में वह व्यक्तिगत स्तर पर भरी जाने वाली इन्कम टैक्स रिर्टन के माध्यम से अपना रिफण्ड प्राप्त कर सकेगें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय महाविद्यालय कालका द्वारा 26 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे राजकीय महाविद्यालय कालका के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय महाविद्यालय कालका द्वारा 26 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे राजकीय महाविद्यालय कालका के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला, 11 फरवरी- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय महाविद्यालय कालका द्वारा 26 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे राजकीय महाविद्यालय कालका के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।


यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में जिला पंचकूला व नजदीकी क्षेत्रों की कंपनियां प्रार्थियों को नौकरियां प्रदान करने हेतु आंमत्रित की गई है। आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एम्बिट जाॅब, ग्लबल सिक्योरिटीए बर्क आॅट स्टाइलमए सैलस फार्माए युरेकाए युनाइटिड गियर जैसी कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी जो कि प्रार्थियों को नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। सभी व्यवसायों के इच्छुक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व आई.टी.आई पास युवक-युवतियां इस रोजगार मेले में अवश्य पहंुचे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थियों का रोजगार विभाग हरियाणा की वैबसाईटwww.hrex.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। प्रार्थी अपने मूल प्रमाण पत्र, रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो तथा बायोडाटा लेकर रोजगार मेले आएं।
रोजगार मेले में स्व-रोजगार जागृति कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें बैंकांे के अधिकारीगण भी मौजूद होंगे। स्व-रोजगार आरंभ करने के इच्छुक उम्मीदवार ऋण व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त करके मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवा सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

पंचकुला जिला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया।

पंचकुला जिला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया।

पंचकूला,10 फरवरी- पंचकुला जिला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डा0 जसजीत कौर पंचकुला द्वारा सेक्टर-12 के सार्थक सरकारी.सीनियर.सेकंडरी स्कूल में किया गया ।


इस दिवस के अंतर्गत 1 से 19 वर्ष तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों व आंगनवाडी केंद्रो और शेहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में बच्चो को उम्र के अनुसार पेट में होने वाले कीड़ो व कृमि मुक्ति की दवाई खिलाई गई । सभी पंजीकृत, गैर-पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को यह दवाई आंगनवाडी केंद्रो में खिलाई गई ।


उन्होंने बच्चो को बताया की कृमि संक्रमण से बच्चो में कुपोषण व खून की कमी होती है, जिससे हमेशा थकावट बनी रहती है तथा शरीरिक व मानसिक विकास भी ठीक से नहीं हो पाता । उन्होंने कृमि संक्रमण की रोकथाम के बारे में बताया जैसे – आस पास सफाई रखे, खुले में शौच न करे, नंगे पाव न चलने बाबत शौच के बाद साबुन से अच्छी तहर से हाथ धोए, साफ पानी में फल और सब्जिया धोये, नाखून साफ व छोटे रखे, जूते चप्पल पहन के रखे ।


राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला पंचकुला में ग्रामीण क्षेत्र व शेहरी क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी स्कूलों व आंगनवाडी केंद्रो और शेहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में लगभग 145521 बच्चों को कृमि मुक्ति दवाई खिलाई गई ।


राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस में जो बच्चे दवाई लेने में छुट गए उन्हें 17 फरवरी को दवाई खिलाई जायेगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

उपायुक्त ने अधिकारियों की मासिक बैठक में जिला में होने वाले विकास कार्यांे की समीक्षा ली

उपायुक्त ने अधिकारियों की मासिक बैठक में जिला में होने वाले विकास कार्यांे की समीक्षा ली

पंचकूला, 10 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अधिकारियों की मासिक बैठक में जिला में होने वाले विकास कार्यांे की समीक्षा ली व विकास कार्यांे में तेजी लाने और विभिन्न विभागों में आपसी समन्वयता के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों से उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की भी जानकारी ली।


उन्होेंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षे़त्र में पड़ने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से ड्रग एडिक्कटों का ब्यौरा एकत्रित करें और उनके ईलाज करते समय पूरी संवेदना बरतते हुए रिहैबिलिटेशन के लिए कार्य करें और उन्हें नशे की दलदल से बाहर निकालें। उन्होंने जिला खेल अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बच्चों को खेल और अन्य सांस्कृतिक गतिविधयों को बढ़ावा दें ताकि युवा नशे मे उलझने ही ना पाएं।


उन्होंने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे आयुर्वेदिक एंव पंरपरागत दवाईयों के ईलाज से संबधित कैंप दूरदराज और मोरनी क्षेत्र में भी लगाएं। उन्होंने जिला रेड क्रास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे दिव्यांगों की एैससमैंट से संबिधत शिविरों का आयोजन करें और मोरनी व दूरदराज के क्षे़त्रों के दिव्यागों की सुविधा के लिए कैंप वहंी पर जाकर लगाएं ताकि उन्हें कष्टों का सामना ना करना पड़े। रेड क्रास सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च में 16 मार्च से लेकर 19 मार्च को कालका, पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला में दिव्यागों की एसेसमैंट से संबिधत शिविर लगाए जाएंगे। उपायुक्त ने उन्हें मोरनी में भी इस तरह का कैंप लगाने के निर्देश दिए ।


उपायुक्त ने उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए कि वे सभी लघु एवं मघ्यम स्तर के उद्यमियों के संपर्क बनाएं और वहां पर स्किल्ड और सेमी स्किल्ड रोजगारों की जरूरतों के बारे में पता लगा कर जिला रोजगार अधिकारी को सूचित करें ताकि रोजगार मेलों मेे इन उद्यमियों को बुलाकर उन्हें उनकी जरूरतों के अनुसार मानवीय संसाधन उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंनेे अधिकारियों को निर्देश दिए कि नौजवानों को रोजगार देने का एक भी अवसर नहीं चूकें। साथ ही युवाओं को इन उद्यमियों के माध्यम से काम दिलवा कर उन्हें सिर्फ नौकरी करने वालों की बजाय अनुभव लेकर स्वंय का उद्यम लगाने के लिए प्रेरणा भी प्रदान करें। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से सभी सामाजिक पेंशनों एवं अन्य भत्तों की जानकारी भी ली।


श्री आहूजा ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत विकास कार्यो,राजस्व कोर्ट केस, मनरेगा के अंर्तगत नई परियोजनाओंए गांवों में सफाई व्यवस्था एवं तलाबों के सौन्दर्यकरण, एमपीलैंड आंगनवाडी केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाएं, वुमेन हैल्पलाईनए बाल मजदूरी की रोकथामए फैमली आई डीए सीएम विंडोए स्वच्छता अभियानए सिंगल यूजड प्लास्टिक के प्रयोग पर पाबंदी, लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व अन्य मुख्य विकास कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों जानकारी ली।


उन्होंने कहा कि जो शिकायतें सीएम विंडो आती है प्राथमिकता के आधार पर हल करवा कर पोर्टल पर अपलोड अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें लंबित है उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग योजनाओं के लाभ से इसलियें वंचित रह जाते है क्योंकि उन्हें योजना व उसका लाभ हासिल करने की प्रक्रिया का सही ज्ञान नहंी होता। उन्होनंे कहा कि ऐसे लोगों का सही मार्गदर्शन करने की विशेष आवश्यकता है।


इस अवसर पर एडीसी मनिता मलिक एसडीएम पंचकूला धीरज चहल नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम कालका राकेश संधू सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की 643 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की 643 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

पंचकूला 9 फरवरी संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की 643 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन लघु सचिवालय के बैठक हाल किया गया । इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने गुरू रविदास को श्रद्धंाजलि देते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि की और अपने अपने उबौधन के द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला।


उपायुक्त ने कहा कि संत रविदास भक्ति काल के एक महान संत थे, जिन्होंने समाज को जाति -पाति, छूआछूत और बाह्य आडंबरों से दूर रहकर सरल, सहज और निष्पाप भाव से एक परमात्मा की भक्ति करने का संदेश दिया। उन्होंने बाह्य आवरणों के इस भेद – भाव को कृत्रिम करार दिया और राम ,कृष्ण, करीम, राघव आदि को एक ही परमेश्वर के विविध नाम बताया। उनका विश्वास था कि भगवान की भक्ति के लिए सदाचार, परहित-भावना तथा सदव्यवहार का पालन करना बहुत आवश्यक है।


उन्होंने कहा कि संत रविदास का कहना था कि अपने नित्य कर्मों को निष्ठापूर्वक करते हुए सहज और सरल भाव सेे परमात्मा का भजन कर परमाात्मा को प्राप्त करना ही मानव का उद्देश्य है। जाति- पाति और अन्य बाहरी भेदभावों को उन्होंने भक्ति में बाधक बताया। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने अभिमानशून्य रहकर बड़प्पन के भाव को त्याग कर विनम्रतापूर्वक आचरण करने के उपदेश दिए। उन्होंने मन चंगा तो कठौती में गंगा के भाव से कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने वेद-पुराण, कुरान, आदि ग्रन्थों को एक ही परमात्मा की शिक्षांए देने वाला माना । उन्होंने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने मानवता को जाति- धर्म – गौत्र की संकीर्ण दीवारों से बाहर आकर सबसे बड़ा धर्म बताया । उनके दोहे आज भी भारत के जन मानस में गहरी पैठ बनाए हुए हैं और गुरबाणी समेत अनेक ग्रंथों में उनका संकलन है।


कार्यक्रम में बनारसी दास, प्रवीण कुमार व वेद प्रकाश तथा रोशन लाल के द्वारा गुरू रविदास जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मुकेश कुमार आहूजा ने सभी वक्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला कल्याण अधिकारी शीश पाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।


इस अवसर पर पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश संधू, नगराधीश सुशील कुमार, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी दमन सिंह सहित अनेकांे अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं किसान- उपायुक्त

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं  किसान- उपायुक्त

पंचकूला, 9 फरवरी।   भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए 8 फरवरी से विशेष अभियान शुरू किया है । इस अभियान यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज लघु सचिवालय के समिति कक्ष में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए आयोजित प्रेस कांफे्रंस में दी। 


उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आगामी 15 दिनों में अधिक से अधिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोडने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान में विशेष तौर पर एक ओर महत्वपूर्ण बिन्दू शामिल किया गया ह,ै जिसके तहत डेयरी फार्मर, मत्सय पालक एंव पीगरी फार्मर व भेड़-बकरी पालक सहित अन्य पशुपालक किसान चाहे वे भूमिहीन हांे अथवा भूमिधारक हो पशु किसान क्रैडिट बनवा सकते हैं।  इसके लिए उन्हें गारंटी में   कोई सैक्युरिटी रखने की जरूरत नहीं है। इसमें क्रैडिट की लिमिट 1 लाख 60 हजार रूपए रखी गई है। इस अभियान के तहत जो भी किसान इस पशु किसान क्रैडिट कार्ड की सुविधा का लाभ उठाना चाहते है। वे इस योजना से अवश्य जुड़ें।  प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी अपनी बैंक शाखा से 15 दिनों के अंदर संपर्क करके किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जिनके पास पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड है वे अपनी बैंक शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट को बढ़वा सकते हैं और निष्क्रिय किसान के्रडिट कार्ड वाले किसान किसान क्रेडिट कार्ड की सक्रियता व नई सीमा को मंजूरी के लिए बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट नहीं हैं वे नई किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट के लिए भी जमाबंदी रिपोर्ट व फसल ब्योरे के साथ अपने क्षेत्र की बैंक शाखा से संपर्क करें। जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट है वे पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए लिमिट में वृद्धि के लिए भी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर कृषि के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। श्री आहूजा ने जिले के समस्त बैंकों को भी निर्देश दिए कि वो इस अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करें व समस्त प्रधानमंत्री किसान योजना लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करें।  उपायुक्त ने इस अवसर पर पशुपालन व कृषि तथा राजस्व विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि वे इस अभियान को सफल बनाने मंे बैंकर्स का साथ दें व किसानों को जागरूक करें। भूमिहीन पशुपालकों को गरीबी की दलदल से निकालने में यह योजना रामबाण साबित होगी। 


उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए एक सरल फार्म भी जारी किया गया है जोकि सभी कमर्शियल बैंकों की वेबसाईट पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट इन व एग्रीकूप डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। जिले के संबन्धित विभागों को भी इस योजना की जानकारी किसानों तक स्वयं सहायता समूह व ग्राम पंचायत के माध्यम से पहुंचाने के निर्देश दिए। यह फार्म सभी बैंकों और कामन सर्विस सैंटर्स पर भी उपलब्ध है।  राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए उनकी भूमि के रिकार्ड सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। 


इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश संधू, सीटीएम सुशील कुमार, डीडीएम नाबार्ड दीपक जाखड़ व पीएनबी लीड बैंक से वरिष्ठ प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, डीआरओ रामफल कटारिया, डीडीपो दमन सिंह, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा0 सुखदेव राठी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

भाविक जिंदल ने सिल्वर जोन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कंप्यूटर और गणित ओलंपियाड में दो स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की झलक दी।

News 7 World:

पंचकूला :

भाविक जिंदल ने सिल्वर जोन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कंप्यूटर और गणित ओलंपियाड में दो स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की झलक दी।

पंचकूला के सेक्टर-16 स्थित सेंट सोल्जर स्कूल के भाविक जिंदल ने सिल्वर जोन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कंप्यूटर और गणित ओलंपियाड में दो स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की झलक दी।

ये ओलंपियाड हर साल सिल्वर जोन द्वारा पूरे भारत में विभिन्न विषयों में आयोजित किए जाते हैं।

भाविक 6 साल का है और कक्षा 1 में पढ़ता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!