Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए।

पंचकूला, 6 नवंबर-   

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि अधिकारी अपने अपने सीमा क्षेत्र में अधूरे पडे विकास कार्याे को जल्द से जल्द निपटाये। इस संबंध में कोई भी कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी।  उपायुक्त आज लघुसचिवालय के सभागार में जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण, जिला परिषद, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कार्याकारी अभियंता पंचायती राज, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर, मोरनी, बरवाला व रायपुररानी, उपमंडल अधिकारी बीडीपीओ पंचायती राज पिंजौर, मोरनी, बरवाला व रायपुररानी के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। 

उन्होंने जिला के अधिकारियों को दिशा निर्देश कि अधिकारी कहा अपने-अपने खंडो, गांवो में अधूरे पडे़ विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरे करें। यदि किसी कारणवश कार्य अधूरे रह गए है। उस स्थिती में 30 नवम्बर तक अधूरे कामो को पूरा कर उपायुक्त कार्यालय में सूचित करे। इस मामले में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने  अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में मनरेगा से संबंधित सभी कार्यो को पुरा करवाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री घोषणाएं, विधायक आर्दश ग्राम योजना, एचआरडीएफ योजना, शिवालिक विकास योजना, एमपीलेण्ड और डी-प्लेन योजना के तहत सभी कार्यो को निर्धारित समय में पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि अगामी वित्तिय वर्ष 2020-2021 की योजनाओं को तत्परता से तैयार करे। 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों के द्वारा ही सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनाया जाता है। इन योजनाओं से सामान्य नागरिकों को सुविधाएं उपल्बध होती है। तभी देश और प्रदेश के  विकास  को नई दिशा मिलती है। इसलिए अधिकारी तत्परता से कार्य करे और जिले के विकास में अपना योगदान दे। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम पंचकूकला सुशील कुमार, एसडीएम कालका राकेश संधू, डीआरओ रामफल कटारिया, बीडीपीओ कुवंर दमन सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धतोगडा में इनर व्हील क्लब की पंचकूला इकाई के सदस्यों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्ंाचकूला, 6 नवंबर-  

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धतोगडा  में इनर व्हील क्लब की पंचकूला इकाई के सदस्यों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर गांववासियों के लिए फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से  चिकित्सा जांच शिविर  भी लगाया गया। जिसमें 150 विद्यार्थियों व ग्रामीणों की जांच की गई।


विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी कपूर ने इनर व्हील क्लब के सम्मानित सदस्यों का विद्यालय परिसर का नवीनीकरण के लिए दिए गए अहम योगदान के लिए  उनका धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इनर व्हील क्लब द्वारा विद्यालय के प्रांगण, मिड डे मील के रसोईघर , विद्यालय के कार्यालय में टाइलें लगाने , सारे विद्यालय में एलईडीई की लाइट्स , कंप्यूटर कक्ष के लिए व्हाइट बोर्ड व सहायक उपकरण इत्यादि देकर विद्यालय का नवीनीकरण किया। उन्होंने फैमिली प्लाॅनिंग एसोसिएशन आॅफ इंडिया के महाप्रबंधक मनोज का विद्यालय परिसर में चिकित्सा जांच शिविर लगाने के लिए विशेष धन्यावाद किया।


 इनर व्हील कलब की पंचकूला इकाई की चेयरमैन श्रीमति सीमा चोपड़ा ने कहा कि इनर व्हील क्लब का उद्देश्य ही है कि वे किसी एक संस्थान को अपनाकर उसकी आवश्यकताओं के अनुसार उसका जीर्णोंदार करके विद्यार्थियों को एक बेहतर वातावरण प्रदान करना है।


इस अवसर पर फैमिली प्लेनिंग एसोसिएशन आॅफ इंडिया के महाप्रबंधक मनोज ने बताया कि इनर व्हील कलब के सहयोग से लगाए गए चिकित्सा जांच शिविर का उद्घाटन इनर व्हील कलब की चेयरमैन श्रीमती सीमा चोपड़ा ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस शिविर में  यौन प्रजनन,स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और एच.आई.वी एड्स और सरवाइकल कैंसर की प्री स्क्रीनिंग से सम्बंधित सेवाएं प्रदान की गई। इस शिविर में 150 लोगों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त घरेलू हिंसा को कैसे रोके इस विषय पर भी परामर्श प्रदान किया गया।मनोज कुमार महाप्रबंधक ने बताया कि प्रजनन स्वास्थ्य पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण की स्थिति है, न कि केवल रोग या दुर्बलता की अनुपस्थिति। उन्होंने कहा कि यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों और एचआईवी सहित एसटीआई के प्रसार के बीच एक सपष्ट सम्बन्ध है। उन्होंने कहा कि हमारे क्लिनिक पर परिवार नियोजन और प्रजनन स्वास्थ्य से सम्बंधित देखभाल सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इस मौके पर जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता ने ग्रामीणों व विद्यार्थियों को निःशुल्क कानूनी सेवा के बारे में विस्तार से बताकर जागरूक किया।
विद्यालय के प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि इनर व्हील कलब की ओर से पंचकूला इकाई की अध्यक्षा श्रीमती अनुपमा जैन, सहयोगी अध्यक्षा श्रीमती ममता जिंदल, सचिव श्रीमती सविता जिंदल ] पुष्पा गुप्ता व सदस्य मंजू का इस समारोह के आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। इसी प्रकार फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया कीे डॉ नीतिका गोयल, धर्मवीर गौतम,  स्टाफ नर्स दिव्या , शाइना, नीता,मनजीत, उमा, मीना  किरण सभी के सहयोग से विद्यार्थियों के साथ -साथ ग्रामीणों ने चिकित्सा जांच शिविर का लाभ उठाया।


गांव के सरपंच ब्रिज भूषण व ब्लाॅक समिति प्रधान कमल ने विद्यालय द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की व आश्वासन दिया कि भविष्य में ग्राम पंचायत भी विद्यालय की बेहतरी के लिए सहयोग देगी।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन दुर्गा शक्ति टीम ने मे छात्राओ को किया जागरूक ।

पंचकुला 06 नवम्बर :-

आयुक्तालय पंचकुला मे मनाये जा रहे प्रथम हरियाणा पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन श्रीमति नुपूर बिश्नोई ह0पु0से0, सहायक पुलिस आयुक्त, पंचकुला की अध्यक्षता मे राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 पंचकुला के सभागार मे महिलाओ व कॉलेज की छात्राओ को महिला विरूद्ध अपराध व आत्मसुरक्षा के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन कर महिला विरूद्ध अपराधों से सम्बंधित कानूनो की जानकारी व अपनी आत्मरक्षा के सम्बन्ध मे जागरूक किया । श्रीमति नुपूर बिश्नोई ने छात्राओं को सलाह दी गई कि वे अपने स्मार्ट फोन में दुर्गा शक्ति ऐप डाउलोड करके एक्टिवेट करें । साथ ही उन्होने महिलाओ की झिझक मिटाने के लिये उनको महिला थाना व एफ0आई0आर के बारे मे भी बताया ।

दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा वहां मौजूद छात्राओ को दुर्गा शक्ति ऐप को इस्तेमाल करने के बारे मे समझाया गया और उनको दुर्गा शक्ति ऐप का डेमो भी दिखाया गया । डेमो के दौरान दुर्गा शक्ति की टीम 5 मिनट के अन्दर ही सभागार मे पहुंच गई । टीम ने बताया कि दुर्गा शक्ति का मुख्य लक्ष्य महिलाओ को खतरे और जोखिम के समय सक्षम करना है । ऐप में एक बटन दबाते ही यह आगे ऐप को लॉन्च करेगा । यह आपके जीपीएस स्थान को पुलिस नियंत्रण कक्ष को भेजता है जो आपके स्थान के आधार पर निकटतम पुलिस अधिकारी आपकी मदद करने के लिए दौड़ सकता है । यदि आप कहीं फंस गए हैं और मदद की जरूरत है तो आप इस ऐप की मदद से पुलिस नियंत्रण कक्ष में कॉल भी कर सकते हैं । सहायक उप-निरीक्षक शिवानी ने छात्राओ को आत्मरक्षा के गुर सिखलाये । उन्होने छात्राओ को प्रदर्शन कर समझाया कि किस प्रकार किसी भी विपरीत परिस्थिति में स्वयं की सुरक्षा कैसे की जाए । उन्होने छात्राओ को समझाया कि उनकी बोलने की क्षमता ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है । एडवोकेट हरजिन्द्र कुमारी (डी0एल0एस0ए0) ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं अधिकार संरक्षण, भरण पोषण के प्रति जागरूक होकर आत्मनिर्भर हो सकती है । उन्होंने छात्राओ को कानून की जानकारी दी और कहा कि जागरूक रहकर ही महिलाएं अपने अधिकार को हासिल कर सकती हैं । इस दौरान निरीक्षक नेहा प्रबंधक महिला थाना, ग्रीफ काउंस्लर रेणू माथुर, कॉलेज प्रिंसीपल श्रीमति इंदिरा गोयल तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी व लगभग 300 छात्राऐ मौजूद रही ।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

महिला कॉलेज सैक्टर-14 मे महिलाओ को बताये जायेगे आत्मरक्षा के गुर।

पंचकुला 05 नवम्बर :

हरियाणा पुलिस सप्ताह :

महिला कॉलेज सैक्टर-14 मे महिलाओ को बताये जायेगे आत्मरक्षा के गुर । 

आयुक्तालय पंचकुला मे 4 नवम्बर से 9 नवम्बर तक प्रथम ‘हरियाणा पुलिस वीक’ का आयोजन किया जा रहा है । श्रीमति नुपूर बिश्नोई ह0पु0से0, सहायक पुलिस आयुक्त, पंचकुला को इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । इसी कार्यक्रम के तहत श्रीमति नुपूर बिश्नोई के नेतृत्व मे 6 नवम्बर को महिला कॉलेज सैक्टर-14, पंचकुला मे महिलाओ व कॉलेज की छात्राओ को महिला विरूद्ध अपराध व आत्मसुरक्षा के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन कर कानूनो की जानकारी व अपनी आत्मरक्षा के सम्बन्ध मे जागरूक किया जायेगा । इस दौरान छात्राओं को किसी भी विपरीत परिस्थिति में स्वयं की सुरक्षा कैसे की जाए इस विषय पर भी जानकारी दी जायेगी ।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

गांवों के किसानों को पराली न जलाने के लिए किया जा रहा है जागरूकः उपायुक्त

पंचकूला ,5 नवम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा है कि पंचकूला जिले में पराली न जलाने को लेकर 183 गांवो स्तरीय जागरूकता शिविर लगाये जा चुके है। बरवाला व रायपुररानी खंड के गांवो में मोबाइल वेन के माध्यम से किसानो में जागरूक किया गया है। श्री आहूजा हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आंनद अरोड़ा द्वारा सभी जिलों के उपायुक्तो की विडियों कोन्फ्रैसिंग के बाद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने  अधिकारियों को निर्देश दिए कि पराली न जलाने की मुहीम में गांवो के सरपंचों को भी शामिल कर उनकी जिम्मेदारी निश्चित करे। बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिये जिला में 20 सितंबर से 5 अक्तूबर तक फसल अवशेष सीआरएम यानी फसल अवशेष प्रबधंन पखवाड़ा भी मनाया गया था, जिसमें किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक 18 जगहों पर फसल अवशेष जलते पाये गये है, जिसमें से 14 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाही अमल में लाई गई है और शेष के मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा। 

जिला के बरवाला खंड के  गांवों भगवानपुर, पलसारा, बीर फिरोजारी में व रायपुररानी खंड के गांवों रायपुररानी, गोलपुरा में 5 नवंबर को ग्राम सभाओं की बैठक आयोजित करके किसानों को पराली न जलाने के संबंध में जागरूक किया गया। इसके लिए उपायुक्त ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभिन्न खंडों के लिए गांवों का शैड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि खेतों में पराली जलाने पर रोक लगाई गई है और इस संबंध में किसानों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा पराली प्रबंधन कृषि उपकरण भारी-भरकम अनुदान पर किसानों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके बावजूद यदि किसान अपने खेतों में पराली को आग लगाते हैं तो उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को प्रदूषण फैलाकर आमजन के लिए समस्याएं पैदा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि फसल अवशेषों को आग लगाने से जमीन व पर्यावरण को क्या नुकसान होता है, इसके संबंध में किसानों को जागरूक करने के लिए ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।  

उन्होंने सभी खंडों के बीडीपीओ को निर्देश दिए हैं कि वे ग्राम सभाओं में प्रस्ताव पास करवाएं कि गांव का कोई भी किसान फसल अवशेषों में आग नहीं लगाएगा। इतना ही नहीं, गांवों में कूड़ा जलाने पर भी प्रतिबंध लगावाया जाए। उन्होंने बताया कि पराली में आग लगाने से इससे उत्पन्न होने वाला धुआं पर्यावरण को काफी अधिक नुकसान करता है और आमजन के साथ-साथ यह जीव-जंतुओं तथा पेड़-पौधों के लिए भी हानिकारक है। इससे जमीन में मौजूद मित्रकीट भी नष्ट हो जाते हैं तथा भूमि की उत्पादन क्षमता कम हो जाती है।

उपायुक्त ने जिला के किसानों से आह्वान किया है कि वे अपने फसल अवशेषों में आग न लगाएं बल्कि इसका वैज्ञानिक तरीके से मशीनों के माध्यम से प्रबंधन करें। ऐसा करके उन्हें अतिरिक्त आमदनी हो सकती है तथा वे जमीन की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ा सकते हैं। पराली प्रबंधन के लिए किसान कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं जिनके माध्यम से उन्हें सरकारी योजनाओं की भी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। 

अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम सुशील कुमार, एसडीएम कालका राकेश संधू, नगराधीश नवीन कुमार आहूजा, डीडीपीओ कुंवर दमन सिंह, डीआरओ रामफल कटारिया अनेकों सबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

आयुक्तालय मे मनाया जा रहा “प्रथम हरियाणा पुलिस सप्ताह”, दूसरे दिन ट्रैफिक नियम बताकर सड़क सुरक्षा बारे किया गया जागरूक ।

पंचकूला 05 नवम्बर –        श्रीमान पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा-निर्देश अनुसार श्री सौरभ सिंह, भा0पु0से0 पुलिस आयुक्त पंचकुला तथा श्री कमलदीप गोयल ह0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के कुशल नेतृत्व मे आयुक्तालय पंचकुला मे पुलिस द्वारा 4 नवम्बर से 9 नवंबर तक प्रथम ‘हरियाणा पुलिस वीक’ को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । 5 नवम्बर को ‘हरियाणा पुलिस वीक’ उत्सव का दूसरा दिन रहा । इस उत्सव का दूसरा दिन रोड सेफ्टी तथा ट्रैफिक रूल के बारे मे रहा । जनता को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सभी थानों व पुलिस लाइन में क्षेत्र के वरिष्ठ व गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में रोड सेफ्टी तथा ट्रैफिक रूल के बारे मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ट्रैफिक इन्चार्ज निरीक्षक महाबीर के नेतृत्व मे ट्रैफिक पुलिस द्वारा मनसा देवी ट्रैफिक सिग्नल, सैक्टर-20 ट्रैफिक सिग्नल व टोल प्लाजा चण्डीमंदिर पर स्पेशल अभियान चलाया गया । अभियान के तहत नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को हैल्मेट पहनने के बारे तथा सीट बैल्ट लगाने के बारे मे जागरूक किया गया । वाहन चालको को समझाया गया कि यातायात नियमों का पालन करें ताकि बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके । नशीले पदार्थो का सेवन कर वाहन न चलाने, निर्धारित गति सीमा मे ही वाहन चलाने तथा वाहन चलाते समय लेन किस प्रकार बदली है यह भी लोगो को बताया गया । धुंध के समय गाड़ी को धीरे चलाने बारे और अपने वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगवाने बारे भी बताया गया । यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का पुलिस का सहयोग करने के लिये धन्यवाद भी किया । इसके अलावा संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे मे भी आमजन को बताया गया । इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लोगो से अपील की गई कि अपने आस-पास और भी लोगो को इस बारे बताया जाये ।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पूरे प्रदेश में पराली जलाने एवं अन्य कारणों से उत्पन्न हुए भयावह प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाये है।

पंचकूला, 4 नवंबर-

पूरे प्रदेश में पराली जलाने एवं अन्य कारणों से उत्पन्न हुए भयावह प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाये है। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने धान की फसल के अवशेष यानी पराली जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। भारतीय दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्होंने यह निर्देश जारी किये हैं। इन आदेशों की उल्लघंना करने वाले किसानों पर जुर्माना लगाया जायेगा। 

उक्त निर्देश जारी करते उन्होंने कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर बढ़ता है जिससे मानव व अन्य जीवों के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। विशेषकर अस्थमा व अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को इस धुंए के कारण अधिक दिक्कत पेश आती है। उन्होंने कहा कि किसान धान की पराली को जलाने की बजाए इसका वैज्ञानिक स्तर पर प्रबंधन करें। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा 8 तरह के उपकरण 50 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो छोटे किसान यह उपकरण अपने स्तर पर खरीदने की स्थिति में नहीं है उनकी सुविधा के लिए जिला में 7 कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापित किये गये है जोकि गांव बतौर, रायपुररानी, भगवानपुर, बिहौड, व भरौली में है। इन सैंटरों से कोई भी किसान किराये पर उपकरण लेकर पराली का वैज्ञानिक प्रबंधन कर सकता है। इसके साथ साथ इस वर्ष कृषि विभाग द्वारा 42 रोटावेटर, 24 जीरो ड्रिल, 2 सर्ब मास्टर और 1 रिवरसिबल एमबी प्लो, 1 स्ट्रा चोपर, 1 स्ट्रा मनैजमैंट सिस्टम अनुदान पर दिया गया है। 

जिला उप कृषि निदेशक वजीर सिंह ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिये जिला में 20 सितंबर से 5 अक्तूबर तक फसल अवशेष सीआरएम यानी फसल अवशेष प्रबधंन पखवाड़ा भी मनाया गया था, जिसमें किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया था। उन्होंने बताया कि अभी तक 18 जगहों पर फसल अवशेष जलते पाये गये है, जिसमें से 14 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाही अमल में लाई गई है और शेष के मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण

पंचकूला, 4 नवंबर-     

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 5 नवम्बर को प्रातः 11.00 से दोपहर 2.00 बजे तक कार्यकारी अभियंता के कार्यालय, 517-518, पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेस-2, पंचकूला  में की जाएगी।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे। इन समस्याओं में बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

समय पर इलाज से अंग कटने से बचा जा सकता है: डा. एच.के.बाली

News 7 World Exclusive:

पैरीफैरल वेस्कूलर बीमारी हार्ट अटैक से चार गुणा अधिक जानलेवा: डा. एच.के.बाली

पंचकूला, 4 नवंबर : पैरीफैरल आर्टरी की बीमारी तथा शुगर के कारण पैर खराब होने की बीमारी के बारे जागरूकता पैदा करने के लिए पारस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल  पंचकूला के डाक्टरों की टीम ने मीडिया के साथ बातचीत की। अस्पताल के कार्डियक साइंस के चेयरमैन डा. एच.के.बाली जिनका दिल की बीमारियों के इलाज में 30 वर्ष का अनुभव है तथा 15000 से अधिक कार्डियक इंटरवैशन कर चुके हैं, ने कहा कि पैरीफैरल वेस्कूलर बीमारी रक्त की नाडिय़ोंं से संबंधित बीमारी है। यह दुनिया भर में 15 प्रतिशत से 20 प्रतिशत लोगों को है।

डा. बाली ने बताया कि इस बीमारी में पैरों-हाथों को रक्त की सप्लाई करने वाली नाडिय़ां सिकुड़ जाती हैं तथा रक्त की सप्लाई घट जाती है या बिल्कुल बंद हो जाती है। यह बीमारी आम तौर पर टांगों पर असर डालती है तथा कई बार बाजूओं पर भी असर होता है। कई लोग प्राथमिक लक्षण के समय इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते। हाथ-पैर में दर्द या सुनेपन को वह कई बार उम्र का तकाज़ा कहकर नजरअंदाज कर देते हैं। इन लक्षणों को नजरअंदाज करने से गैंगरीन हो सकती है तथा जिस कारण शरीर का अंग कटवाना पड़ता है।

शुगर व ब्लड सर्कूलेशन रूकावट के कारण भारत में हर वर्ष 80000 हाथ-पैर काटे जाते हैं: डा. एच.के.बाली

डा. एच.के.बाली ने यह भी बताया कि पैरीफैरल वेस्कूलर बीमारी पहले टांगों के बाहर असर डालती हैं। इससे चलने के समय तकलीफ होती है तथा कई बार लेटने के समय भी दर्द रहता है तथा फिर अलसर (फोड़ा) बन जाता है, आखिर में गैंगरीन हो जाती है। पैरीफैरल वेस्कूलर बीमारी अपने आप में कोई बीमारी नहीं, बल्कि यह दिल की बीमारियों कैरीब्रोवेस्कूलर के लिए संकेतक है, जिस कारण मौत भी हो सकती है। इस बीमारी की आधे मरीजों में दिल की बीमारियों वाले लक्षण ही होते हैं। इसका कारण धूम्रपान, बल्ड प्रैशर, हाईपर कलोस्टे्रल तथा परिवारिक हिस्ट्री हो सकता है। इस बीमारी में खून की नाडिय़ों के अंदर चिकनाई आदि जम जाती है , जिस कारण हाथ-पैरों को रक्त की पूरी सप्लाई नहीं हो पाती तथा नाडिय़ां सिकुड़ जाती हैं। इससे हाथ-पैर को आक्सीजन भी पूरी नहीं मिलती। जागरूकता तथा अनुभवी डाक्टरों की कमी के कारण 80000 भारतीय अपने अंग गवा बैठते हैं। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के कारण 90 प्रतिशत केसों में अंग कटवाने से बचा जा सकता है, इसलिए शिक्षा तथा समय पर इलाज की जरूरत है।

देश में शुगर के 70 मिलीयन मरीज हैं, जो 2030 तक 98 मिलियन हो जाएंगे: डा. कपिल छत्तरी

पारस अस्पताल के दिल के रोगों के सीनियर कंस्लटैंट डा. कपिल छत्तरी ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि पीवीडी के इलाज के लिए बहुत सारे विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि यदि चलने-फिरने के समय बहुत ज्यादा दर्द नहीं है, तो इसका इलाज रक्त पतला करने वाली दवाईयों, शुगर कम करके तथा रक्त सप्लाई में इजाफा करके किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आराम की अवस्था में भी दर्द होने तथा अलसर हो जाने की सूरत में तुरंत इलाज की जरूरत पड़ती है।

शुगर के मरीजों के पैरों के पंजे काले होना सिर्फ गैंगरीन का लक्ष्ण नहीं, यह दिल की बीमारी के कारण भी हो सकते हैं: डा. कपिल छत्तरी

डा. कपिल ने बताया कि एंजीयोग्राफी/एंजीयोप्लास्टी से इलाज करके हाथ-पैर काटे जाने से बच सकते हैं। सर्जरी करके भी अंग काटे जाने से बचा जा सकता है। इसके बाद जान बचाने के लिए अंतिम विकल्प अंग काटना ही रह जाता है।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ

पचंकुला: 04 नवंबर 2019

News 7 World Exclusive:-

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ चौथे दिन भी माता मनसा देवी गौधाम में 01नवंबर से शुरू हुआ इस महायज्ञ की आज पूर्ण आहूति हुई अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुजं हरिद्वार श्रेदय डाक्टर ओम प्रकाश शर्मा जी द्धारा गायत्री व गऊ माता पर विस्तार से प्रवचन द्वारा बताया कि गऊ और गायत्री भारतीय संस्कृति का आधार है गायत्री ने ऋषियों को पोषित किया और गऊ ने पूरे भारत को पोषित किया गायत्री मंत्र सूर्य मंत्र है जितने भी गृह नक्षत्र है वह सूर्य के आस पास घूमते रहते है गायत्री मंत्र की उपासना अति अवश्यक है संगीतकार श्री गणेश कुमार शर्मा टोली नायक श्री सुरेंद्र नाथ वर्मा सहायक श्री देवेश शर्मा गायक तपेशवर सांडिलय वादक श्री मनोहर तांडी सारथी श्री सुनील जी ने भजन गाकर समय बांध दिया यज्ञ में पंचकूला चंडीगढ़, मोहाली, आस पास के गांव बरवाला बतौड रैहोड जलौली, सुलतानपुर,भरेली ,भैंसा टिब्बा, सकेतडी,एम डी सी पंचकुला से कई सैकड़ों सैकड़ों दंपति जोडों ने हिस्सा लिया 110 भाई बहनो द्वारा गुरु मंत्र दीक्षा ली महायज्ञ विश्व कल्याण एवं शांति के लिए जा रहा है जिसमे शांति कुंज हरिद्वार से विद्वानो कि टोली के द्वारा कर्मकाण्ड करवाया किया है इस महायज्ञ में भागीदारी निशुल्क है सभी यज्ञ में शामिल परिजनो के लिए अटूट लंगर लगाया यह कार्य क्रम गौशाला अध्यक्ष श्री कुल भूषण गोयल की अध्यक्षता में हो रहा हैयज्ञ मे पहुँचे सभी अतिथि श्रोताओं का पंचकूला गौधाम के अध्यक्ष श्री कुल भूषण गोयल व गायत्री परिवार पंचकूला के मुख्य संरक्षक श्री सुरेंदर सिंह तोमर ने तह दिल से धंयवाद किया तोमर ने सभी शामिल श्रोताओं व यजमानों से कहा कि कोई भी मैंबर महायज्ञ के पश्चात अपने अपने घरों में यज्ञ करवा सकता है गायत्री परिवार नि :शुल्क करेगा यज्ञ द्धारा युवाओ को नशे से दुर रहने तथा यज्ञ संस्कार से जोडा जाएगा। यज्ञ द्वारा वातावरण शुद्ध होता है महायज्ञ में श्री नरेश कुमार मितल , श्री कुल भूषण गोयल,कुसुम गुप्ता,अजय कौशिक ,श्री मंगत राम शर्मा, श्री कुलदीप सिंह राम कुमार शर्मा अग्रवाल सभा मनीमाजरा के अध्यक्ष पवन कुमार सिगंला श्री उधम सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह तोमर, यतिंदर पाल शर्मा श्री रविंदर कुमार ,पंकज शर्मा, मैन पाल राणा, व अन्य गण मन्यों ने हिस्सा लिया भव्य दीप यज्ञ किया जिसमें 24 हजार दीप प्रज्वलित किए दीपयज्ञ में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रत्न लाल कटारिया, गेल इंडिया की डायरेक्टर बंतो कटारिया श्री मति अंजली बंसल जी ने सपरिवार हिस्सा लिया

Watch This Video Till End….