Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Chess Championship was organised by The Chess Association Panchkula.

News 7 World:

Panchkula:

Bhavik Jindal of St. Soldier’s School, Sector-16, Panchkula won a Medal in Panchkula Open Chess Championship 2019 held at The British School, Sector-8, Panchkula on 10-11-2019.

Chess Championship was organised by The Chess Association Panchkula.

He is 6 years old and studying in class I. He is learning Chess Skills from Mr Harish Sharma.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

सेक्टर -16, पंचकूला के सेंट सोल्जर्स स्कूल के भाविक जिंदल ने 10-11-2019 को पंचकूला के द ब्रिटिश स्कूल, सेक्टर -8 में आयोजित पंचकूला ओपन शतरंज चैंपियनशिप 2019 में पदक जीता।

शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन द शतरंज एसोसिएशन पंचकुला द्वारा किया गया था।

वह 6 साल का है और कक्षा 1 में पढ़ता है। वह श्री हरीश शर्मा से शतरंज कौशल सीख रहा है।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

कैप्टन शहीद रोहित कौशल के शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला, 11 नवंबर-   हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मातृभूमि पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के बलिदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है। श्री गुप्ता आज यहां जलौली गांव में शहीद कैप्टन रोहित कौशल के 24वें बलिदान दिवस की स्मृति में आयोजित कबड्डी समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि शहीद रोहित कौशल ने जम्मू कश्मीर के लिये भरी जवानी में अपने प्राणों की आहुति दी। आज शहीद रोहित कौशल भले ही हमारे बीच में नहीं है परंतु जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने का हर सैनिक का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर पूरा कर देश के सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में शांति आई हैं। आपसी भाईचारा उत्पन्न  हुआ है। इस पूरी प्रक्रिया में शहीद रोहित कौशल जैसे बहादुर सैनिकों का अमूल्य योगदान है। 

उन्होंने कहा कि गांव जलौली के वासियों ने इस पवित्र दिन पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को इस शानदार भारतीय खेल में भाग लेने का एक नया मंच प्रदान किया है। खेलों और देशभक्ति का अटूट संबंध है। यदि युवाओं का शरीर बलिष्ठ और मजबूत होगा तो वे देश की सेना के लिये एक अमूल्य धरोहर के समान होंगे। हरियाणा को अपने खिलाड़ियों और सैनिको पर गर्व है। देश के दो प्रतिशत भू भाग वाले इस क्षेत्र से दस प्रतिशत सैनिक और अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आधे से अधिक पदक विजेता खिलाड़ी हरियाणा के हैं। खेलों से सेना की ओर और सेना से देशभक्ति की ओर जाने का मार्ग प्रशस्त होता है। हरियाणा में इस दिशा में नई मिसाल प्रस्तुत की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से युवा नशे की ओर भी जाने लगे है। कैप्टन शहीद रोहित कौशल की स्मृति अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कबड्डी प्रतियोगिताओं से युवाओं को न केवल भाग लेने का मंच प्राप्त होता है। अपितु नशों से भी दूर होते है। उन्होंने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं में आने के लिये 24 घंटे उनके दरवाजे खुले हैं। 

कार्यक्रम के दौरान कैप्टन शहीद रोहित कौशल के पिता एसएस कौशल ने रोहित कौशल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैप्टन रोहित कौशल 10 व 11 नवंबर 1995 को जम्मू कश्मीर के डोडा जिला में उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे। वे कंपनी कंमाडर थे, जिन्होंने बड़ी वीरता एवं निडरता से उग्रवादियों को सामना किया तथा सीने में गोलियां लगने के बाद भी दो उग्रवादियों को ढेर कर दिया था। भारत सरकार ने उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत शौर्य अवार्ड (सेना मैडल) से सम्मानित किया। शहीद कैप्टन रोहित की शहादत से न सिर्फ देश व अपने माता-पिता को गौरवांवित किया, बल्कि वे देश व प्रदेश के युवाओं के प्रेरणास्रोत भी बने। 

कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिये श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से खिलाड़ियों को 21 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की। कैप्टन शहीद रोहित कौशल के पिता ने 32 हजार रुपये की राशि प्रदान की। कबड्डी प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कैप्टन शहीद रोहित कौशल के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, हरीश राणा, संदीप राणा, वेद पाल, एक्स एमसी सलीम खान, जय गोपाल शर्मा, सतबीर फौजी, वेदपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त एवं जिला रैड क्रोस समिती के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के मार्ग निर्देशन में जिला रैड क्रोस के पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस शिविर का समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 पंचकूला में हुआ ।

पंचकूला,9 नवम्बर 

उपायुक्त एवं जिला रैड क्रोस समिती के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के मार्ग निर्देशन में जिला रैड क्रोस के पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस शिविर का समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 पंचकूला में हुआ । 

इस शिविर जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरमिन्दर सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कैम्प निदेशक रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उदेश्य स्वास्थ्य सेवा व मित्रता है। शिविर के दौरान प्रतिभगियों को प्राथमिक सहायता, गृह परिचर्या , रक्तदान, अंगदान, कन्या भ्रूण हत्या, नशा मुक्ति, मोबाइल का दुरुपयोग, एच् आई वी एड्स, सड़क सुरक्षा ,स्वछता , संक्रमित रोग इत्यादि विषयो की जानकारी दी गई। इस दौरान डॉक्टर उदिता बाल्याण ने एच् आई वी एड्स विषय की जानकारी दी। नीलम कौशिक प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या लेक्चरार ने बेसिक फर्स्ट एड की जानकारी के साथ महिला सशक्तिकरण व कन्या भ्रूण हत्या की भी जानकारी दी । डॉक्टर सरोज अग्रवाल डिप्टी सिविल सर्जन  ने हेपेटाइटिस बी , सी व अन्य रोगों की जानकारी दी।

डॉक्टर पीयूष जैन ने स्वछता व दवाई देते समय सावधानी बरतने बारे जानकारी दी। डॉक्टर विशाल सैनी ने समाज को दी जा रही विभिन पेंशनो की जानकारी दी। इस शिविर के दौरान स्पीच कम्पटीशन व पैन्टिन्ग कंपीटिशन भी करवाया गया । जिसका परिणाम इस प्रकार रहा । स्पीच कंपीटिशन  में      मयंक    प्रथम सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12 ए       दिव्तीय महक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला, तृतीय दीपिका  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिटना तथा  पैन्टिन्ग में प्रथम आरती राजकीय  कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15, दिव्तीय मुकेश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला व तृतीय करण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला । इन सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया । मुख्य अतिथि ने  संबोधन में कहा की प्रतिभागियों को इस प्रकार के शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए , ओर इस जानकारी का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें । श्रीमती नीलम कौशिक सामाजिक कायकर्ता को भी कैम्प बेहतर सेवाएं देने के लिए सन्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत मे कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ भी ली गई ।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

सिविल सर्जन डा0 योगेश शर्मा ने बताया कि जिन बच्चो का जन्म दिनांक 10.10.2002 को या उससे पहले हुआ है और उनका जन्म पंजीकृत है लेकिन जन्म रिकार्ड में बच्चे का नाम नहीं लिखा हुआ

पंचकूला,8 नवम्बर- सिविल सर्जन डा0 योगेश शर्मा ने बताया कि जिन बच्चो का जन्म दिनांक 10.10.2002 को या उससे पहले हुआ है और उनका जन्म पंजीकृत है लेकिन जन्म रिकार्ड में बच्चे का नाम नहीं लिखा हुआ ऐसे लोग अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के जन्म रिकार्ड के नाम के खाली कालम में 31.12.2019 तक बच्चे का नाम लिखवा सकते है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से दिया गया ये अन्तिम अवसर है। इसके बाद 15 साल से अधिक आयु के बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र मे नाम दर्ज नहीं हो पायेगा।


उन्होंने बताया कि नगर निगम पंचकूला/जिला रजिस्ट्रार पंचकूला के जन्म पंजीकृत रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता हैं।

  1. बच्चे के माता-पिता दोनों की तरफ से एक अंडरटेकिंग।
  2. सम्ंबधित बच्चे का शिक्षा प्रमाण पत्र व आधार कार्ड।
  3. सम्ंबन्धित बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र।
    उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे के शिक्षा प्रमाण पत्र व जन्म प्रमाण पत्र में जन्म तिथि एक समान होनी चाहिए।
    15 साल तक बच्चे का नाम दर्ज कराना जरूरी
    उन्होने कहा कि सरकार की ओर से बच्चे के जन्म का पंजीकरण बिना नाम के ही जन्मतिथि से ही पंजीकृत हो जाता है। बच्चे के नाम के खाली कालम मे नाम लिखवाने के लिए सरकार अभ्भिावकों को 15 साल का समय देती है कि वो सोच समझ कर अपने बच्चे का नाम जन्म रिकार्ड में लिखवा ले। लेकिन अभिभावक इस बारे में लापरवाही बरतते है जिससे उन्हे बाद में बडी भारी दिक्कतों का सामना करना पड सकता है। इसलिए सभी अभिभावकों को जागरूक किया जाता हैं कि वे अपने बच्चों के पंजीकृत जन्म रिकार्ड के बच्चे के नाम के खाली कालम मे बच्चे का नाम पंजीकरण तिथि से 15 वर्ष की आयु से पहले लिखवा ले।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ज्योति बैंदा ने कहा कि आयोग आगामी 20 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस को बाल अधिकारो के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस रूप में मनाएगा।

पंचकूला,8 नवम्बर हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ज्योति बैंदा ने कहा कि आयोग आगामी 20 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस को बाल अधिकारो के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस रूप में मनाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे आमतौर पर खुद को अभिव्यक्त करने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग करते हुए अपने आसपास की दुनिया से बाहर निकलते हैं। चित्रकला और पेंटिंग बच्चोे मे संचार कौशल को बढ़ाने के लिए सबसे सशक्त माध्यम है।
उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए हरियाणा के सभी 22 जिलों में एक पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों, चाइल्ड केयर इंस्टीटयूशंस (सीसीआई) के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित है।


श्रीमती बैंदा ने बताया कि प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में प्रत्येक जिले में तीन विजेताओं को चुना जाएगा और बाल दिवस यानी 14 नवंबर, 2019 को सम्मान समारोह में इन विजेता बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। दूसरे चरण में इन 22 जिलों के विजेता बच्चो की राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा होगी। चेयरपर्सन, ज्योति बैंदा अपनी टीम के साथ सभी जिलों से तीन विजेता प्रविष्टियों का चयन करेंगी। पुरस्कार समारोह 20 नवंबर, 2019 को होगा। विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।


जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर आने वाले विजेता को 1100 रुपये, द्वितीय स्थान को 700 रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।


राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले विजेता को 5100 रुपये, द्वितीय स्थान को 4100 रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 3100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा गांव जलौली में बने शहीद कैप्टन रोहित कौशल के स्मारक पर सोमवार,11 नवम्बर को श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा।

पंचकूला,8 नवम्बर – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा गांव जलौली में बने शहीद कैप्टन रोहित कौशल के स्मारक पर सोमवार,11 नवम्बर को श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए नगर निगम के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा विधानसभा के अघ्यक्ष, जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति इस समारोह में भाग लेगें। ज्ञातव्य है कि कैप्टन रोहित कौशल 10 व 11 नवंबर 1995 को जम्मू कश्मीर के डोडा जिला में उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे। वे कंपनी कंमाडर थे, जिन्होंने बड़ी वीरता एवं निडरता से उग्रवादियों को सामना किया तथा सीने में गोलियां लगने के बाद भी दो उग्रवादियों को ढेर कर दिया था। भारत सरकार ने उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत शौर्य अवार्ड (सेना मैडल) से सम्मानित किया। शहीद कैप्टन रोहित की शहादत से न सिर्फ देश व अपने माता-पिता को गौरवांवित किया, बल्कि वे देश व प्रदेश के युवाओं के प्रेरणास्रोत भी बने। शहीद कैप्टन रोहित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और 27 वर्ष की आयु में आज के दिन शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता सौभाग्यशाली हैं, जिनके बेटे ने देश के लिए कुर्बानी दी और वह पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायी बने। उन्होंने कहा कि हमें देश के ऐसे वीरों पर नाज है।


शहीद के पिता एसएस कौशल ने बताया कि रोहित को स्वाध्याय का बहुत शौक था। उन्होंने 12 उम्र की आयु तक विभिन्न विषयों की 400 से अधिक पुस्तकें इकट्ठी कर अपने नाम से रोहित लाइब्रेरी बना ली थी। वे बांसुरी, गिटार और कैसियों बखूबी बजाते थे तथा उन्हें गाने का भी शौक था।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पुलिस उपायुक्त ने शुक्रवार को आकस्मिक मृत्यु बीमा कवर के तहत दिवंगत एक्जम्प्टी सब इंस्पेक्टर (ईएसआई) विनोद कुमार (सेवानिवृत्त) की धर्मपत्नी श्रीमति पूनम को 17 लाख रुपये का चेक सौंपा।

पंचकुला, 8 नवंबर – पुलिस उपायुक्त, कमलदीप गोयल ने शुक्रवार को आकस्मिक मृत्यु बीमा कवर के तहत दिवंगत एक्जम्प्टी सब इंस्पेक्टर (ईएसआई) विनोद कुमार (सेवानिवृत्त) की धर्मपत्नी श्रीमति पूनम को 17 लाख रुपये का चेक सौंपा।


यह राषि एचडीएफसी बैंक के साथ आकस्मिक मृत्यु बीमा कवर के तहत किए गए एक समझौते के तहत प्रदान की गई।


इस अवसर पर डीसीपी ने कहा कि दिवंगत ईएसआई विनोद कुमार ने पुलिस में बेहतरीन सेवाएं दी। उन्हें पुलिस विभाग में उनकी बहादुरी और सेवाओं के लिए लंबे समय तक याद किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा में फिल्म पॉलिसी के संबंध में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक ने की राज्य के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग अब फिल्म शूटिंग की मंजूरी मिलना होगा आसान

ऑनलाइन आवेदन के बाद सात दिन में मिल जाएगी मंजूरी

पंचकूला, 8 नवम्बर-  हरियाणा में फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने फिल्म शूटिंग की मंजूरी के लिए ऑनलाइन सेंट्रल पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल पर आवेदन के बाद सात कार्यदिवस के अंदर-अंदर फिल्म की मंजूरी प्रदान की जाएगी। इसी संबंध में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीरपाल सरों ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी नगराधीश, डीआईपीआरओ तथा डीआईओ को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिलो में नगराधीश को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा डीआईपीआरओ सदस्य सचिव होंगे। सभी को जल्द की यूजर आईडी दी जाएगी जिसके माध्यम से उन्हें इस प्रक्रिया को पूरा करना है।

श्री सरों ने स्पष्ट किया कि आवेदन करने वाले को कहीं भी व्यक्तिगत रूप से हाजिर नहीं होना है। उसे केवल ऑनलाइन पीआर हरियाणा की वेबसाइट पर फिल्म सैल पर जाकर आवेदन करना है। आवेदन के सात दिन के बाद मंजूरी पत्र भी उसे ऑनलाइन ही उपलब्ध हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवेदन में संबंधित 18 विभागों को अपने-अपने स्तर पर ऑनलाइन ही सारी कार्यवाही करनी है। अगर कहीं मंजूरी नहीं दी जा सकती तो उसका कारण बताकर उसे रद्द किया जा सकता है लेकिन बिना कारण कोई भी आवेदन रद्द नहीं किया जा सकता।

निर्माता को मिल सकती है 1 से 3 करोड़ तक की प्रोत्साहन राशि

पंचकूला। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीरपाल सरो ने बताया कि कोई फिल्म निर्माता हरियाणा की पृष्ठभूमि पर फिल्म बनाता है या हरियाणा के युवाओं को कलाकार के तौर रखता है अथवा अन्य तकनीकी स्टाफ के तौर पर उनसे काम लेता है तो उसे प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए भी इसी साइट पर आवेदन करना होगा। यह राशि एक करोड़ से लेकर तीन करोड़ तक हो सकती है। इस संबंध में पीआर हरियाणा की वेबसाइट पर फिल्म पॉलिसी दी गई है। उसमें हर प्रक्रिया को स्पष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर 2018 को हरियाणा फिल्म पॉलिसी को कैबिनेट से मंजूरी के बाद गुरुग्राम से लांच किया गया था। इसमें कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं जिससे फिल्म निर्माताओं को हरियाणा में फिल्म बनाने के लिए आकर्षित किया जा सके। राज्य में हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड बनाया गया है। इस बोर्ड के चेयरमैन हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के निवासी मशहूर फिल्म निर्माता सतीश कौशिक हैं। 


पिंजोर-कालका और पंचकूला में हैं कई अच्छी लोकेशन

पंचकूला। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीरपाल सरो ने बताया कि फिल्म निर्माताओं के लिए हरियाणा राज्य में लगभग 40 स्थान ऐसे हैं जो फिल्म के लिहाज से बहुत ही आकर्षक हैं। इन क्षेत्रों में पंचकूला जिले में फिल्माकन के लिए मनोरम स्थानों की भरमार है। मोरनी और टीकर ताल की छटा देखते ही बनती है। मोरनी स्थित ऐतिहासिक नाहन के राजा के किले का सुदंर जीर्णोधार किया गया है। किले से सुदूर फैली घाटियां बहुत ही सुदंर लगती है। और कश्मीर सा नजार प्रस्तुत करती हैं। टीकर ताल भी डल झील जैसा सुदंर लगता है। यहाँ पर म्यूज्यिम से लेकर मनोंरंजन तक के सभी साधन उपलब्ध है। पिंजोर के बाग की छटा में कई लेयर की चटानों से इस बाग का सांैर्दय अप्रतिम नजर आता है। सुदंर पिंजोर से लेकर नारनौल तक ऐतिाहासिक धरोहरों से लेकर समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाले इस प्रदेश की तरफ आने वाले समय में फिल्म उद्योग बहुत अधिक संक्चया में युवाओं के रोजगार के अवसर पर उपलब्ध कराएगा। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

Guru Nanak dev ji 550 birthday is celebrated in civil hospital sector 6 Panchkula by sikh khalsa aid society a group of hospital staff.

Panchkula:

News 7 World:

Guru Nanak dev ji 550 birthday is celebrated in civil hospital sector 6 Panchkula by sikh khalsa aid society a group of hospital staff. Sikh khalsa aid society is a social welfare society we are here try to help poor people in the hospital we are providing free of cost Heart surgery and many more costly treatment to patients.

On this occasion path of shri Sukhmani sahib is organized in hospital after the path tree plantation and langer is distributed in the hospital.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

26वें जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

प्ंाचकूला, 7 नवंबर-

            26वें जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हरियाणा माॅडल स्कूल सैक्टर-10 में करवाया गया। युवा उत्सव का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी सुमन सैनी ने अपने कर कमलों द्वारा किया। उनके अतिरिक्त युवा एवं खेल विभाग के युवा और सांस्कृतिक आयोजक कुमार अंजू आन्नद, हरियाणा माॅडल स्कूल सैक्टर-10 की प्रधानाचार्या स्वर्णा शर्मा भी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए जिला खेल अधिकारी सुमन सैनी ने कहा कि खेलों की भांति संगीत व वाद्य्य यंत्र भी एकाग्रता बढ़ाने का काम करते हैं। जो प्रतिभागी यहां पर आकर अपनी प्रतिभा दिखाने आए हैं, वे बधाई के पात्र हैं। अकादमिक शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेना भी छात्र जीवन के सर्वोगीण विकास की निशानी है।


विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों ने अपने जौहर दिखाए। लोकगीत विधा में प्रथम स्थान ज्योति, द्वितीय स्थान राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-14  व तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय, सैक्टर-1 की मनिका ने प्राप्त किया। लोकनृत्य श्रेणी में काजल गु्रप ने पहला, राजकीय महाविद्यालय ने दूसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली ने तीसरा स्थान हासिल किया। नाटक/एकांकी श्रेणी में राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-1, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-7 व राजकीय महाविद्यालय, बरवाला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। अप्रतियोगिता वर्ग में राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-1 ने प्रथम स्थान अर्जित किया। भाषण/व्यवाखान में हरियाणा माॅडल स्कूल सैक्टर-10 की शिवानी ने, ओपन कैटेगरी की राजनंदिनी व बबिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सितार में राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-1 के शुभम ने प्रथम व ओपन कैटेगिरी के निलेश व यशोदा ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। बांसुरी मे ंमोहित, तबले में संदीप, हरमोनियम में शुभम व शास्त्रीय गायन में ज्योति ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए उत्तीर्ण किया। इसी प्रकार शास्त्रीय नृत्य में कथक विधा में बबिता ने प्रथम व काजल ने द्वितीय एवंम् भारतनाट्यम में मनु श्रेया व सोनु ने क्रमशः पहला व दूसरा स्थान अर्जित किया।


युवा और सांस्कृतिक आयोजक भावना राणा ने बताया कि युवा उत्सव की प्रतियोगिताएं करवाने का मुख्य उद्देश्य जिला व ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को उभारना है। विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 1000,750 व 500 रूपए पुरस्कार के रूप में दिए गए।
निर्णायक मंडल में राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-1 की डाॅ पूनम रानी, राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-14 के सत्य नारायण सोलंकी, युवा और सांस्कृतिक आयोजक राजुल शर्मा, युवा और सांस्कृतिक आयोजक रिटायर्ड विमल कुमार ने सभी विधायों को परखा।

Watch This Video Till End….