उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल (एचटेट) परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए।
पंचकूला,16 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 16 नवंबर को सायं 3 से 5.30 बजे की पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) की परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया गया। इस परीक्षा में पंचकूला जिला से 951 परीक्षार्थीयो ने परीक्षा दी। परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों तैनात किए गए थे, इसके इलावा विशेष उड़नदस्तो का भी गठन किया गया था।
प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, इन्हें परीक्षा केंद्रों तक लाने के विशेष प्रंबंध किये गए थे। सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर लगाये गए थे। इसके इलावा परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाई गई थी।
उन्होंने बताया कि कल आयोजित होने वाली टीजीटी और जेबीटी की हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा को सुचारू रूप से करवाने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है। इससे पहले आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4, हंसराज पब्लिक स्कूल सेक्टर-6, डीसी मोडल सिनियर सैक्ंडरी स्कूल सेक्टर-7, मोतीराम आर्य पब्लिक स्कूल सेक्टर-7, ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर-16 में बने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
Watch This Video Till End….