Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में ज़िला स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में ज़िला स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 9 दिसंबर ( ) हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में ज़िला स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया। इसमें व्यावसायिक शिक्षा के विषयों पर आधारित ज़िला स्तरीय प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें ज़िले के 28 विद्यालयों के 170 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला उपायुक्त मनिता मलिक ने किया। उप ज़िला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर समारोह में शिरकत की।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में ज़िला स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया।


अतिरिक्त ज़िला उपायुक्त मनिता मलिक ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही सपना है कि देश का प्रत्येक बच्चा किसी न किसी क्षेत्र में व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करके आत्म निर्भर बने।


उप ज़िला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश ने कहा कि शिक्षा विभाग चाहता है कि विद्यार्थी अपनी वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा पूर्ण तक व्यायसायिक तौर पर सक्षम बन जाएं , इसी उद्देश्य को किर्यान्वित करने के लिए शिक्षा विभाग ने नौंवी कक्षा से ही व्यायसायिक शिक्षा प्राम्भ की है।

इस बारे में ज़िला परियोजना अधिकारी व व्यावसायिक शिक्षा की ज़िला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सुनीता नैन ने बताया कि ज़िला स्तर पर कौशल प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है। इस प्रतियोगिता में ज़िले में पढ़ाई जा रही 11 वोकेशनल स्किल्स से सम्बंधित मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें एनएसक्यूएफ के तहत पढ़ाये जा रहे विषयों जैसे ब्यूटी एंड वैलनेस, ऑटोमोबाइल, एग्रीकल्चर, एनिमेशन, टूरिज़्म, बैंकिंग , आईटी इत्यादि के मॉडल विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित किए गए।


ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में आईटी व्यायसायिक विषय मे पहला स्थान राजकीय सार्थक समेकित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12- ए ने, दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी व तीसरा स्थान ऑटोमोबाइल व्यावसायिक विषय मे राजिकय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी का रहा।


इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में हरियाणा कौशल विकास विभाग से भूमिका जोशी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद के लविश व अनुज रहे।


अतिरिक्त ज़िला उपायुक्त ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया।


इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 के प्रधानाचार्य रजनीश सचदेवा ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त मनिता मलिक,उप ज़िला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश , ज़िला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन व खंड शिक्षा अधिकारी अजित सिंह चुघ व 28 विद्यालयों से आए 170 विद्यार्थियों व उनके अध्यपको का अभिनन्दन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल बहुत ही शिक्षाप्रद व उनकेस्वयं के कौशल को दर्शाने वाले हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 4 पंचकूला में न्यू समाज सेवा सोसायटी द्वारा वर्मा डेंटल अस्पताल मनीमाजरा के सहयोग से निःशुल्क दाँतों की जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 9 दिसंबर ( News 7 World ) : सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 4 पंचकूला में न्यू समाज सेवा सोसायटी द्वारा वर्मा डेंटल अस्पताल मनीमाजरा के  सहयोग से निःशुल्क दाँतों की जाँच शिविर का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल मधुरिमा सराय ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। सोसायटी की तरफ से पैट्रन इं. एस.के.जैन ने मुख्यातिथि की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यातिथि द्वारा सोसायटी के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समाज में जाग्रति पैदा करने के लिए यह एक प्रशंसनीय कदम हैं।  उम्मीद की जाती हैं कि आने वाले समय में सोसायटी इसी तरह के सामाजिक कार्य करते हुए लोगों को जागरूक करते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने शिविर में आए हुए डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह भेट किए।


इस दौरान डॉ आशीष वर्मा और डॉ मनु स्मृति ने बच्चों को दांतों की सुबह शाम नियमित रूप से सफाई करने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि मुंह और दांतों से संबंधित बीमारियों से पुरे शरीर पर असर पड़ता है। इसलिए हर व्यक्ति को छह माह में एक बार दंत चिकित्सक से अपने दांतों की जांच करानी चाहिए। यदि हमारे दांत ठीक है तो हम पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। 

सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 4 पंचकूला में न्यू समाज सेवा सोसायटी द्वारा वर्मा डेंटल अस्पताल मनीमाजरा के  सहयोग से निःशुल्क दाँतों की जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

सोसायटी के पैट्रन इं. एस.के.जैन ने बताया कि जंक फ़ूड खाने से बच्चों में दांतों के रोगों की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ रही है। दांतो की सफाई न होने के कारण दांतो में दर्द रहता है। किसी के दांतों में कीड़ा लगा हुआ है तो किसी के दांतो में कैविटी की समस्या है। इन सब समस्याओं को विस्तार से समझने के लिए व बच्चों को दांतों के रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए निशुल्क दंत जाँच शिविर लगाया गया है। 

सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 4 पंचकूला में न्यू समाज सेवा सोसायटी द्वारा वर्मा डेंटल अस्पताल मनीमाजरा के  सहयोग से निःशुल्क दाँतों की जाँच शिविर का आयोजन किया गया।


 
सोसायटी के चैयरमेन पी.पी.वर्मा ने बताया कि मुंह एवं दांत के उचित देखभाल एवं साफ-सफाई से मुंह एवं दांत में होने वाले कई गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है। यदि मुंह एवं दांत में किसी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई दे तो तत्काल समय रहते चिकित्सकों से उचित परामर्श लेनी चाहिए ताकि इससे बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके।  इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान सुखविंदर सिंह,  उपप्रधान सुमित मल्होत्रा, सचिव कमल कलसी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा आज पंचकूला के सैक्टर- 6 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 28 स्कूलों के बच्चों ने 11 वोकैश्नल स्किल प्रतियोगिताओं मे भाग लिया।

जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा आज पंचकूला के सैक्टर- 6 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 28 स्कूलों के बच्चों ने 11 वोकैश्नल स्किल प्रतियोगिताओं मे भाग लिया।

पंचकूला, 9 दिसंबर- जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा आज पंचकूला के सैक्टर- 6 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 28 स्कूलों के बच्चों ने 11 वोकैश्नल स्किल प्रतियोगिताओं मे भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक रही। कार्यक्रम की विशेष विश्ष्टि अतिथि डीईईओ निरूपमा कुश थी। जिला कार्यक्रम समन्वयक  सुनिता नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में 170 बच्चों ने भाग लिया । सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने पहला स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में हरियाणा दक्षता विकास विभाग से परमजीत जौशी, लोविश और अनुज ने बच्चों की निपुणता का आकंलन किया और उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया।  प्रतियोगिता करवाने मे नमिता खुल्लर ने विशेष भूमिका निभाई।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन को रोकने एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण की हिदायतों को लागू करवाने के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमैटी के अधिकारियों की बैठक लघु सचिवालय के सभागार में ली।

उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन को रोकने एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण की हिदायतों को लागू करवाने के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमैटी के  अधिकारियों की बैठक लघु सचिवालय के सभागार में ली।

पंचकूला, 9 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में अवैध खनन को रोकने एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण की हिदायतों को लागू करवाने के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमैटी के अधिकारियों की बैठक लघु सचिवालय के सभागार में ली। बैठक में उपमण्डलाधीश पंचकूला, उपमण्डलाधीश कालका, सहायक पुलिस आयुक्त, पंचकूला/कालका, उप- आबकारी एवं कराधान आयुक्त, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला नगर एवं योजनाकार, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, तहसीलदार पंचकूला,कालका, रायपुररानी, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर, मोरनी, बरवाला, रायपुररानी, वन मंडल अधिकारी, कार्यकारी अभियंता, सिंचाई विभाग, जिला खनन अधिकारी, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग संबंधित विभागों ने भाग लिया।


उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वयता से टीम बनाकर पंचकूला जिले के सभी क्षेत्रों में अवैध खनन को रोकने के लिये संयुक्त निरीक्षण करें। जिला वन अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र विशेषकर कालका क्षेत्र में अवैध खनन की आशंका वाले क्षेत्रों पर नजर रखें और सूचना मिलते ही तुरंत प्रभाव से अवैध खनन करने वालों को विरूद्ध सख्त कार्रवाही करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी सात दिनों के अंदर रिर्पोट दें।


इस बैठक में एसडीएम सुशील कुमार, बीडीपीओ कुंवर दमन सिंह, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, एसीपी पंचकूला ओमप्रकाश, तहसीलदार कालका आदि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

श्री शिव कुुमार जैन, चैयरमैन, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड ने व्यापारियों को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा व्यापारियों के लिए दो बीमा योजनाएं चलाई गई हैं।

पंचकूला, 9 दिसंबर- श्री शिव कुुमार जैन, चैयरमैन, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड ने व्यापारियों को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा व्यापारियों के लिए दो बीमा योजनाएं चलाई गई हैं । 1. मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना 2. मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजि दुर्घटना बीमा योजना । ये योजनाएं दिनांक 18 सितम्बर, 2019 से कार्यन्वित हैं ।

मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना के तहत ऐसे व्यापारी जिनके माल का नुकसान हो जाये तो उस माल की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार यूनाईटड इंडिया इन्श्योरेंस कम्पनी के माध्यम से राज्य के व्यापारियों को नुकसान की भरपाई करेगी। इस योजना में आग लगने, चोरी, बाढ़ या भूकम्प से होने वाले सामान एवं फर्नीचर के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए 5 लाख से 25 लाख रूपये तक का बीमा कवरेज की सहायता दी जाएगी । जोकि लाभार्थी के सालाना टर्नओवर के आधार पर उन्हें बीमा कम्पनी द्वारा दिया जायेगा । इस योजना के शुरू होने से राज्य के लगभग 3.13 लाख व्यापारी जो जी0एस0टी0 पंजीकृत करदाता, जो समय पर अपनी रिर्टन भर रहे हैं वे व्यापारी इस योजना के लाभार्थी होंगे। राज्य के व्यापारियों को इस योजना के लिए कोई भी प्रीमियम भुगतान नहीं करना होगा।

श्री शिव कुुमार जैन, चैयरमैन, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड ने व्यापारियों को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा व्यापारियों के लिए दो बीमा योजनाएं चलाई गई हैं।

मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना में राज्य के पंजीकृत व्यापारियों को 5 लाख का बीमा अगर किसी परिस्थिति में लाभार्थी की किसी दुर्घटना के दौरान मृत्यु या 100 प्रतिशत विकलांगता या शरीर के 2 अंग या दोनों आंखें या 1 आंख, 1 अंग खराब हो जाता है तो बिल्कुल मुफ्त दिया जायेगा। हरियाणा राज्य के 3.86 लाख जी0एस0टी0 रजिस्ट्रर्ड व्यापारी इस योजना के लाभार्थी होंगे इस योजना के अंतर्गत कोई प्रीमियम व्यापारी को नहीं देना होगा।


किसी भी प्रकार की क्षतिपूर्ति की स्थिति में दोनों स्कीमों से संबंधित किसी प्रकार का भी नुकसान 15 दिनों के अन्दर-अन्दर अपने नजदीकी यूनाईटड इंडिया इन्श्योरेंस कम्पनी की शाखा में अपनी फर्म का नाम, पंजीकृत नम्बर एवं एफ0आई0आर0 दर्ज करवाकर उसकी नकल जमा करवायें या इसकी सूचना चैयरमैन, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड को एस0सी0ओ0 नम्बर 209, प्रथम तल, सैक्टर-14, पंचकूला के ईमेल चेयरमैनएचटीडब्लयूबीऐटदीरेटजीमेलडाटकोम के माध्यम से भेजें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता नारियल फोड़कर शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बच्चे।

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता नारियल फोड़कर शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बच्चे।

पंचकूला, 8 दिसंबर- जिला स्तरीय तीन दिवसीय गीता जयंती समारोह का समापन इंद्रधनुष आॅडिटोरियम सेक्टर-5 में विधिवत रूप से किया गया। समापन समारोह पर मुख्यतिथि हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता रहे। उन्होंने नारियल फोड़कर इंद्रधनुष आॅडिटोरियम सेक्टर-5 में शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा सेक्टर-4, 8, 9, 10 व 11 होती हुई वापिस इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में खत्म हुई। शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं की झाकियां भी निकाली गई।

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता नारियल फोड़कर शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बच्चे।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में गीता जयन्ती महोत्सव की महता एवं गीता सार के बारे में उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से गीता जयंती समारोह हरियाणा में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। भगवत गीता की शिक्षाएं न केवल आज प्रासंगिक हैं अपितु आने वाले लाखों सालों तक इसकी शिक्षाओं की प्रासंगिकता यथावत बनी रहेगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने भगवतगीता के उत्सव को पूरे विश्व में प्रसिद्ध कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से पंचकूला जिला समेत हरियाणा के लोगों को आर्थिक, सामाजिक व धार्मिक लाभ भी होगा। उन्होंने कहा कि गीता सब धर्मो का सार है। गीता उपदेश ही नहीं उपचार भी है। इसके 18 अध्यायों में कर्म योग, ज्ञान योग और भक्ति योग का उल्लेख किया गया है। आत्मा परमात्मा के रहस्य को सुस्पष्ट किया गया है। मानव जीवन को मानवीय कल्याण का आधार बताया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि गीता की उत्पति हमारे राज्य हरियाणा कुरूक्षेत्र से हुई आज हमने गीता जयन्ती के पांच हजार एक सौ पचपन वंा जन्म दिन मनाया। उन्होंने कहा कि जीवन व जगत में ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका समाधान गीता में नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण कहते है कि कर्तव्य पथ पर बढ़ते हए एक अच्छा आदर्श बने। लोग संग्रह के भाव से कर्म करे, न कि अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए परहित, जनहित और लोकहित के लिए अपनी सोच को व्यापाक रखे। ऊंच नीच की दूरियां मिटाने, सामाजिक भाईचारें की भावना लाने और राष्ट्र का गौरव बढ़ाने के लिए लोक संग्रह शब्द का प्रयोग किया गया है। इसलिए गीता को अपने जीवन में अपनाये और इसका अध्ययन करें।
जिला स्तरीय गीता जयन्ती महोत्स्व के समापन अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र, छात्राओं एवं हरियाणा के लोक कलाकारों की अगुवाई में अपनी कला व संस्कृति की अमिट छाप छोड़ी और सारा माहौल आनंदमयी व गीतामयी हो गया। उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से गीता के कर्म सिद्धान्त को अपनाने का जनसंदेश दिया और लोगों में गीता के प्रति चेतना पैदा की।

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता नारियल फोड़कर शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बच्चे।


कार्यक्रम में तहसीलदार पंचकूला वीरेंद्र गिल, डिप्टी डीओ इंदु दहिया, कृष्ण कृपा परिवार के प्रमुख कृष्ण चुघ, संदीप चुघ, भजपा नेता शाम लाल बंसल के अलावा राकेश गुप्ता, बृज लाल, पर्मिन्द्र ढींगरा, माता मनसा देवी के सीईओ एमएस यादव ने शिरकत की। गीता जयंती महोत्सव में भाग ले रहे स्कूली बच्चों में संस्कृति माॅडल स्कूल ने प्रथम पुरस्कार, राजकीय विद्यालय सकेतड़ी ने द्वितीय व जैनेंद्र गुरूकुल स्कूल व सार्थक माॅडल स्कूल को तृतीय पुरस्कार की ट्रोफी से सम्मानित किया गया। गीता जयंती के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को मौमैंटो देकर सम्मानित किया। इस यात्रा में 251 महिलओं क्लश उठाकर सबसे आगे चल रही थी। उनके पीछे लगभग 15 झाँकियाँ के साथ कई स्कूलों की झाँकियाँ भी इस यात्रा की शोभा बढा रही थी ।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

सूचना-जन संपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा चण्डीगढ़, गीता जंयती की थीम पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है।

पंचकूला, 7 दिसंबर- निदेशक, सूचना-जन संपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा चण्डीगढ़, गीता जंयती की थीम पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है। सूचना-जन संपर्क एवं भाषा विभाग तथा संवाद सोसाइटी के कर्मचारियों और अधिकारियों को छोड़कर सभी प्रोफेशन फोटोग्राफर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है। सभी शीर्षक मुख्य थीम अंतराष्ट्रीय गीता जंयती 2019 कुरूक्षेत्र से जुड़े हुए होने चाहिए। एक विषय पर तीन से ज्यादा फोटो नहीं भेज सकते। फोटोग्राफस भेजने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर होगी। फोटोग्राफी के लिए प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी दिए जाएगें। प्रतियोगिता में विजेता को प्रथम पुरस्कार 21000 रूपये 1 को, द्वितीय पुरस्कार के लिए 11000 रूपये 3 को, ततीृय पुरस्कार 5100 रूपये 5 को  और 10 लोगों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1100 रूपये दिए जाएगें। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में खरीददारी करते लोग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक कार्यक्रम, प्रदर्शिनया, मन्दिर, भीड़ का दृश्य, सांध्यकालीन दृश्य, सांध्यकालीन आरती, उगते हुए सूरज और डूबते हुए सूरज का दृश्य, कार्यक्रम के धार्मिक परिवेश के भावपूर्ण चित्र, अन्य कोई बेहतरीन दृश्य जो गीता जयंती महोत्सव से जुड़ा हो। 

सूचना-जन संपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा चण्डीगढ़, गीता जंयती की थीम पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है।

इसमें नियम एवं शर्ते  सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग तथा संवाद सोसाइटी के कर्मचारियों और अधिकारियों को छोड़कर सभी प्रोफेशनल फोटोग्राफर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है। परिवृष्टि ऊपर दिए गए विषयों पर ही आधारित होगी। एक प्रतिभागी एक विषय पर तीन से ज्यादा फोटोग्राफस नहीं भेजेंगे। प्रतिभागी अपनी फोटोग्राफस के ऊपर वाटर मार्क नहीं डालेगा यानि फोटोग्राफस के ऊपर कुछ नहीं लिखेगा। फोटोग्राफस की बैकसाईड पर भेेजने वाले प्रतिभागी का नाम, मोबाईल नं0ध् पता और विषय स्पष्ट लिखा जाए। इसके लिए केवल स्कैच पैन अथवा मार्कर का प्रयोग किया जाएं बाॅल पैन का नहीं। फोटोग्राफस भेजने की अन्तिम तारीख 12 दिसम्बर 2019 होगी। सभी परिवृष्टियां एक निर्धारित प्रोफाॅर्मा में भरकर सूचना, जन सम्पर्क एव भाषा विभाग हरियाणा एस.सी.ओ नं0 200-201, सैक्टर- 17सी, चण्डीगढ़ कार्यालय में 12-12-2019 को सांय 5 बजे तक भेजें। इसके बाद कोई भी परिवृष्टि मान्य नहीं होगी। प्रतियोगिता की नियम, शर्ते, प्रोफाॅर्मा का प्रारुप इत्यादि सभी दस्तावेज विभागीय वैबसाइट पीआरहरियाणाडाॅटजीओवीडाॅटइन से डाउनलोड किए जा सकते हैं। सभी फोटोग्राफस हाई रिसोलुशन में हो और नीचे उल्लेखित कैप्शन के साथ तकनीकी दृष्टि से सुदृढ़ होनी चाहिए। जो फोटो विभाग को जमा करवा दी जाएगी, वी सरकार की सम्पति मानी जाएगी और सरकार उन फोटोग्राफस को कहीं भी प्रयोग करने में स्वतन्त्र होगी। फोटो भेेजने वाले प्रतिभागियों का इस पर कोई अधिकार नहीं रहेगा। फोटो में फोकस कलर इत्यादि सही हो और वे उपरोक्त विषय पर आधारित हो। फोटो आॅरिजनल क्रिटीशन पर आधारित होनी चाहिए और कोई भी फोटो काॅपीराइटड नहीं होनी चाहिए। प्रतिभागी पर आयु और राष्ट्रीयता की कोई पाबन्दी नहीं है परन्तु विषय गीता जयंती सम्बधित होना चाहिए। सभी फोटोग्राफस पर प्रतिभागी के हस्ताक्षर होने चाहिए और फोटोग्राफस का साईज 12‘‘ एक्स 15‘‘ होना चाहिए। प्रतिभागी द्वारा फोटोग्राफस की सीडी जेपीजी फाईल मे भेजी जाए तथा इसके साथ-साथ यह फोटोग्राफस ई-मेल डीआईपीआरफिल्डएटदीरेटजीमेलडाॅटकोम पर भी भेजी जाएं। भेजे जाने वाली सभी फोटोग्राफस प्रतिभागी द्वारा स्वयं खींची जाएं और इन फोटोग्राफस का पूर्व में प्रकाशन व प्रदर्शन न हुआ हों। प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रविष्टियां व्यक्तिगत ई-मेल से उपरोक्त ई-मेल पर भिजवाएं ( प्रत्येक फोटो जेपीजी/जेपीइजी र्फोमेट में अपलोड की जाए और इसका साइज 10 एमबी से ज्यादा ना हो। प्रतिभागियों द्वारा अपनी फोटोग्राफस हस्ताक्षरित एवं पूर्ण भरे रजिस्टेशन और डीकलेरशन फाॅर्म के साथ भेजी जाए। एक बार प्रविष्टियां मेल द्वारा भेजे जाने के बाद उसमें बदलाव/निरस्तीकरण/जोड़ना मान्य नहीं होगा। सूचना जन संम्पर्क एवं भाषा विभाग,हरियाणा के पास बिना किसी कारण अथवा स्पष्टीकरण के किसी भी प्रतिभागी की प्रविष्ट को अयोग्य और निकालने का अधिकार सुरक्षित रहेगा। प्रविष्टियों में कोई भी व्यवसायिक सामग्री नहीं होनी चाहिए जो किसी भी उत्पाद या सेवा का बढ़ावा दें। बिना पूर्व सूचना के आवश्यकता पड़ने पर आयोजक के पास उपरोक्त प्रतियोगिता के पुरस्कार में परिवर्तन और नियमों में संशोधन करने का अधिकारी सुरक्षित रहेगा। फोटोग्राफस का चयन कमेटी के द्वारा किया जाएगा उनका निर्णय अंतिम निर्णय होगा। यह प्रक्रिया गोपनीय रहेगीं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

गीता जंयती महोत्सव के दूसरे दिन को आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया।

गीता जंयती महोत्सव के दूसरे दिन को आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया।

गीता जंयती महोत्सव के दूसरे दिन को आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया।

पंचकूला, 7 दिसंबर- गीता जंयती महोत्सव के दूसरे दिन को आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया। स्कूल का सभागार दर्शकों से भरा हुआ था, आये हुए सभी दर्शकों ने बच्चों व कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए क्रार्यक्रम का आनंद लिया और बच्चों की प्रस्तुति का तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया।  क्रार्यक्रम में सार्थक स्कूल के साक्षी भजन, सकेतडी स्कूल की नृत्य प्रस्तुति, सांस्कृतिक विद्यालय के श्लोकाचारण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर- 15 का नृत्य व भजन प्रस्तुति, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर-6 के हर्ष ठाकुर ने गीता से मैंने क्या सीखा व हरियाणा सांस्कृतिक विभाग द्वारा डेढ़ घंटे की कृष्ण लीला  दिखाई गई। संस्कृतिक विद्यालय से श्लोकाचरण की प्रस्तुति, कुरूक्षेत्र से आये विशेष कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से कृष्ण लीला व महाभारत की घटनाओं का मंचन किया व ढेरों तालियां बटोरी। 

गीता जंयती महोत्सव के दूसरे दिन को आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया।

गीता जंयती समारोह में रायपुररानी के श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केन्द्र के 15 बच्चों की टीम ने सुदामा कृष्ण एक्ट और मधुबन में कन्हैया नाचे ग्रुप डांस के माध्यम से समारोह में आये हुए सभी दर्शको का मन मोह लिया और सभी ने तालियों से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। 

गीता जंयती महोत्सव के दूसरे दिन को आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया।

श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केन्द्र की सहायक निदेशक सीमा ने बताया कि ये वे बच्चें है जो सुन व बोल नहीं सकते फिर भी बच्चों को गीता जंयती में प्रस्तुति के लिए तैयार किया गया। श्री कृष्ण कृपा परिवार की ओर से श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केन्द्र के बच्चों को प्रस्तुति के लिए 5100 रूपये का ईनाम दिया। 

गीता जंयती महोत्सव के दूसरे दिन को आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया।

जिला प्रशासन द्वारा गीता जंयती महोत्सव के अवसर गीता के संदेश का प्रचार करने वाली एलईडी वैन ने पिंजौर खण्ड के गावं को बीड़ घग्घर, चण्डीमदिंर, विराटनगर, इसरनगर, ईस्लामनगर, पतन, गणेशपुर, भोरीया, धतोगड़ा, जणोली, टोरण, नोलटा, पुवाणा, बक्सीवाला, नन्दपुर, किदारपुर, थापली, चण्ड़ी का वास, जटवाला, अम्बोवा  में गीता के संदेश का प्रचार किया। 

इस प्रचार वैन का उद्देश्य लोगों में भगवदभक्ति के प्रति अनुराग पैदा करना है। जिला के लोगों के प्रति अपने संदेश में उपायुक्त ने संदेश दिया कि भगवदगीता के मार्ग पर चलने से आतंरिक और बाहरी द्वेष समाप्त हो जाते है और व्यक्ति हिंसा और लालच की भावना से पूर्णतयः दूर हो जाता है। इस वैन के माध्यम से यही संदेश जिला के लोगों को दिया जा रहा है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

गीता जंयती महोत्सव के अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सैक्टर-1 से गीता के संदेश का प्रचार करने वाली एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पंचकूला, 6 दिसंबर- गीता जंयती महोत्सव के अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सैक्टर-1 से गीता के संदेश का प्रचार करने वाली एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि भगवदगीता का प्रचार करने से अधिक पुण्य का कोई कार्य नहीं है। भगवदगीता को भगवान श्री कृष्ण ने उनके महान भगत अर्जुन को युद्ध के मैदान में प्रदान किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में सतत संघर्ष चलते रहते है। इन सभी संघर्षो के बीच डटे रहने की प्ररेणा भगवदगीता से प्राप्त होती है। भगवदगीता मन के भीतर चलने वाले उपद्रवो को शंात करती है। उन्होंने कहा यह बहुत जरूरी है क्यांेकि मन के उपद्रव ही दुनिया को युद्ध और हिंसा की ओर धकेलते है। इसलिए बड़ा जरूरी है कि गीता के सदेश का ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाए। इसलिए ही एलईडी वैन ने बरवाला रायपुररानी खण्ड के गांवों में रामगढ, मनकेया, मटावाला, अलीपुर, टाउन, नगल, जलौली, बरवाला, हरिपुर, खेड़ी, बडौना व रायपुररानी में गीता के संदेश का प्रचार किया। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

गृह रक्षी विभाग के 6 दिसम्बर 2019 को स्थापना दिवस के अवसर पर हरियाणा गृह रक्षी विभाग के संयुक्त प्रशिक्षण संस्थान, पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया।

 पंचकूला, 6 दिसंबर- गृह रक्षी विभाग के 6 दिसम्बर 2019 को स्थापना दिवस के अवसर पर हरियाणा गृह रक्षी विभाग के संयुक्त प्रशिक्षण संस्थान, पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें माननीय श्री एस0 के0 जैन, आई0पी0एस0 अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा मुख्य अतिथि के रूप में व विभाग के श्री अशोक श्योराण, पुलिस अधीक्षक, श्री वी0के0 श्योराण, श्री संजीव कुमार, सीनियर स्टाफ आॅफिसर, श्री विजेन्द्र सिंह, जिला आदेशक के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों सहित स्वयं सेवकों द्वारा भाग लिया गया।

समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण से किया गया। इसके बाद मार्च पास्ट व बैण्ड प्रदर्शन हुआ। माननीय मुख्यातिथि द्वारा उपस्थित सभी को अपने भाषण द्वारा संम्बोधित किया गया। इसके बाद स्वयं सेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करके प्रकृति को बचाने तथा पेड़ों को काटने से होने वाले नुकसान तथा उनकी उपयोगिता व बाढ़ से बचाने के उपायों बारे जागरूक किया गया। स्टाफ व स्वयं सेवकों द्वारा ग्रांउड रैसक्यू तथा उपरी मंजिलों से हताहतों को बचाने के तरीकों का प्रदर्शन किया गया।

मुख्यातिथि ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पूर्व में राष्ट्रपति पदक पाने वाले अधिकारियों को सरकार से प्राप्त पदक देकर सम्मानित किया।

मुख्यातिथि द्वारा सीटीआई भवन में रिसर्च एण्ड इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया। जिसमें एमरजेंसी राहत कार्य से सम्बधित विशेषज्ञता पाने बारे कार्य किया जायेगा। इसके पश्चात् उपस्थित सभी सदस्यों के साथ विभागीय कल्याण कोष की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें स्टाफ व स्वयं सेवकों के हितों बारे निर्णय लिए गए। जिसमें मुख्तयः स्टाफ व स्वयं सेवकों को लड़की के जन्म पर 8100 रूपये दो लड़कियों तक दिये जाने का प्रावधान किया गया। जिसकी सभी द्वारा सराहना की गई।

इसके बाद खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बेडमिंटन, वाॅलीवाल तथा रस्सा कसी का आयोजन किया। माननीय मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!