Posts

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

हरियाणा विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जेपी कौशिक बुजुर्गांे से बातचीत करते हुए।

पंचकूला, 9 अक्तूबर-  हरियाणा विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जेपी कौशिक ने सेक्टर 12ए पंचकूला के सामुदायिक भवन में बुजुर्गोें के साथ बैठक कर उन्हें पंचकूला के नगरीय क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2019 में मतदाता जागरूकता अभियान की अगुवाई करने को कहा।

ममता शर्मा ने कहा कि हमारे भारतीय समाज में बुजुर्गों को देवताओं सा सम्मान दिया जाता है। उनकी शिक्षाओं का अनुसरण किया जाता है। उनके बताये गये संस्कारों के अनुसार जीवन जिया जाता है। परिवार के नौजवान किसी भी सलाह और कार्य के लिये बुजुर्गों की नसीहत को ध्यान में रखते है। ऐसे में युवाओं और परिवार वालों को वे मतदान के प्रति प्रेरित करने में सबसे कारगर सिद्ध हो सकते है। इसलिये प्रत्येक बुजुर्ग मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप का ब्रांड अंबेसडर है। बुजुर्गों की जिम्मेदारी है कि वे अपने परिवार में एक भी वयस्क सदस्य को मतदान के प्रति वंचित न रहने दें।

 उन्होंने कहा कि आज हम जहां पर है। उसकी नीवं इन्हीं बुजुर्गों ने डाली है। इन्हीें की वजह से लोकतंत्र की स्थापना हुई। लोकतंत्र मजबूत हुआ। बुजुर्गों की वजह से ही पूरे विश्व में भारत की छवि एक संस्कारवादी राष्ट्र की छवि है। इसलिये आप सभी घर घर जाकर लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदान के लिये सभी को प्रेरित करें।

इस अवसर पर हाउंसिंग आॅनर्स एसोसिएशन सेक्टर 21 से एस के गोयल, सिटीजन वेलफेयर काउंसिल पंचकूला सेक्टर-7 से डाॅ एस के छाबड़ा, हाउस आॅनर्स वेलफेयर सोसायटी सेक्टर 11 से आरसी साहनी, हाउस आॅनर्स वेलफेयर फेडरेशन सेक्टर 17 से आरएन वर्मा, आर्मी सेासायटी सेक्टर 27 से कर्नल जगरूप सिंह, सेक्टर 26 से बीएस चैहान और एस के नागपाल सहित अनेको बुजुर्गों ने भाग लिया। 

 Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी जे.पी. कौशिक को नियुक्त किया गया

पंचकूला, 8 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी जे.पी. कौशिक को नियुक्त किया गया है ताकि वे शहरी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के प्रति प्रेरित कर सकें। उन्होंने बताया कि श्री कौशिक पंचकूला शहर के उन क्षेत्रो में लोगों को जागरूक करेंगे जहां पर खासकर मतदान प्रतिशत कम पाया जाता है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा को श्री कौशिक के साथ समनवय स्थापित कर इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी सोंपी गई है। 

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के दौरान चुनाव आयोग तथा हरियाणा चुनाव अधिकारी द्वारा जारी हिदायतों की दृढता से पालना सुनिश्चित करने के लिए छह टीमें काम कर रही हैं।

पंचकूला, 8 अक्टूबर- हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के दौरान चुनाव आयोग तथा हरियाणा चुनाव अधिकारी द्वारा जारी हिदायतों की दृढता से पालना सुनिश्चित करने के लिए छह टीमें काम कर रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इसके तहत लीकर माॅनिटरिंग सैल, 1950 हैल्पलाईन नंबर, सी-विजिल ऐप टीम, सिंगल विंडो परमीशन ब्रांच, कंपलेंट माॅनिटरिंग सैल तथा डिस्ट्रिक्ट आईटी एण्ड मीडिया सोशल सैल का गठन किया गया है।

श्री आहूजा ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन के ट्रांसपोर्ट मैनेजर वोमी  को सिंगल विंडो परमीशन ब्रांच का नोडल अधिकारी बनाया गया है और एम.ए. ब्रांच के शिव शंकर को उनकी सहायता के लिए नियुक्त किया गया है। यह टीम दो शिफटों में-प्रातः 8 से दोपहर 3 बजे तक तथा दोपहर 3 से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत हैं और इसके लिए लिए दो-दो कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। इसी प्रकार सी-विजिल ऐप टीम के लिए भी ट्रांसपोर्ट मैनेजर वोमी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा प्रबंधन निदेशक हरियाणा रोडवेज के लेखा अधिकारी रणधीर सिंह उनकी इसके लिए सहायता के लिए नियुक्त किया गया है। इसके लिए 01-कालका व 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जिसमें कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मोबाईल नंबर 9463654621 तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिए मोबाईल नंबर 8284919411 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 1950 हैल्पलाईन नंबर टीम के लिए जे.डी., डीआईसी, पंचकूला सचिन यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही लीकर माॅनिटरिंग सैल कालका के लिए जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त कार्यालय के निरीक्षक सोनू यादव  तथा पचंकूला के लिए जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त कार्यालय के निरीक्षक स्वतंत्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कंपलेंट माॅनिटरिंग सैल के लिए एडीए डाॅ. ज्योति पाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि डिस्ट्रिक्ट आईटी एण्ड मीडिया सोशल सैल के लिए जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सुरेश यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी टीमें आपसी समनवय से निरंतरता में कार्य कर रही हैं

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के दिशा-निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत सेक्टर 12ए स्थित सार्थक स्कूल में स्वीप कोर कमेटी के अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को वोट डालने के प्रति प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 7 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के दिशा-निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत सेक्टर 12ए स्थित सार्थक स्कूल में स्वीप कोर कमेटी के अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को वोट डालने के प्रति प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंचकूला के जिला शिक्षा अधिकारी हरमिंदर सैनी और अनुसंधान अधिकारी जयवीर नरवाल ने भाग लिया। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिस तरह भवन निर्माण में प्रत्येक ईंट का महत्व होता है उसी तरह से लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है। इसलिए-मेरे वोट से क्या होगा-की उदासीन अवधारणा को छोड़ कर देश निर्माण के इस महायज्ञ मे अपनी आहूति जरूर डालें। उन्होंने कहा कि बालकों में देश के विकास के प्रति अत्याधिक उत्साह होता है और ये बच्चे अपने अभिभावकों और रिश्तेदारों को मतदान के प्रति उनकी जिम्मेदारी के बारे में जागृत करें। उन्होंने कहा कि बाल मन सकारात्मक चीजों को अधिक स्वीकार करता है और कई बार तो नकारात्मक विचारों से अपने माता-पिता और समाज को भी बचाता है। सभी बच्चों से निवेदन है कि वे मतदान के दिन सुबह उठ कर अपने माता-पिता को मतदान करने के लिए अवश्य कहें। चाहे इसके लिए उन्हें जिद ही क्यूं न करनी हो। 

कार्यक्रम में अनुसंधान अधिकारी ने कहा कि एक-एक बूंद से सागर भरता है। उन्होंने कहा कि कई बार हम खुद को कम करके आंकते हैं और सोचते हैं कि हमारे एक वोट से क्या होगा। यह धारणा स्वयं के प्रति तो नकारात्मक है ही अपितु देश के प्रति अत्यंत घातक हैै। देश लोगों से बनता है। लोगों के विचारों से बनता हैं। मतदान करना अपनी अभिव्यक्ति का प्रदर्शन करना है। इसलिए बच्चे अपने माता-पिता को वोट डालने के लिए अवश्य प्रेरित करें।

Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।

पंचकूला, 7 अक्टूबर- 21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। लोगों को स्वयं मतदान करने के साथ-साथ और लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्कूलों-कालेजों तथा अन्य माध्यमों से प्रेरित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में पंचकूला जिला सचिवालय के एंटरी गेट पर  मतदान करने की दिशा में लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ मतदाता जागुरूकता अभियान स्वीप की जिला आईकोन प्रियंका शर्मा तथा नगराधीश नवीन आहूजा ने हस्ताक्षर करके की। उन्होंने-हमें मतदाता होने पर गर्व है और हम मतदान अवश्य करेंगे- थीम पर लगाए गए इस बोर्ड पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है। मतदान के बगैर लोकतंत्र का कोई वजूद नहीं और एक-एक वोट कीमती है। प्रत्येक व्यक्ति वोट डाल कर देश के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन अवश्य करे। प्रियंका शर्मा ने कहा कि मेरे वोट से क्या फर्क पड़ता है की आदत को तिलांजलि देनी होगी। देश निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति महत्वपूर्ण है। प्रत्येक विचार महत्वपूर्ण है। मतदान करना देश के प्रति अपना फर्ज निभाना है। इसमें युवा, बुजुर्ग महिलाएं, सबको अपना योगदान देना है। चुनाव में वोट डालने को बोझ न समझें बल्कि उत्सव मनाने जैसा अनुभव करते हुए वोट डालने जाएं। देश और प्रदेश की प्रगति के लिए वोट डालें। 

Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार जिला विकास एवं पंचायत विभाग ने जिले के अनेकों गांवों में पंचायतों और ग्रामीणों के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये।

जिला विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारी ग्राम सभा बैठक नागपुर में मतदाताओं को वोट डालने के प्रति प्रेरित करते हुए। 

पंचकूला, 7 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार जिला विकास एवं पंचायत विभाग ने जिले के अनेकों गांवों में पंचायतों और ग्रामीणों के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये।

जिला विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारी ग्राम सभा बैठक त्रिलोकपुर में मतदाताओं को वोट डालने के प्रति प्रेरित करते हुए। 

यह जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी उद्देश्य के अंतर्गत आज जिला के बटोर, रत्तेवाली, भगवान पुर, मसूमपुर, कजानपुर, खेतपराली, त्रिलोकपुर गांवों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों को अधिक मतदान के फायदों के बारे में बताया गया। 

जिला विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारी ग्राम सभा बैठक भगवानपुर में मतदाताओं को वोट डालने के प्रति प्रेरित करते हुए। 

विभाग की ओर से नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्रामीणों को बताया कि आजादी के समय भारत ने लोकतांत्रिक परंपरा को चुना और 70 वर्षों के दौरान निरंतर लोकतंत्र मजबूत होता गया। इसमें सबसे बड़ा योगदान उनका है, जिन्होंने प्रत्येक चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिक मतदान का मतलब सशक्त लोकतंत्र और सशक्त भारत। ये हर्ष का विषय हैं कि ग्रामीण भारत ने सदैव लोकतंत्र का सम्मान करते हुए हमेशा खूब मतदान किया हैं परंतु फिर भी जो कसर रह गई है, उसे 21 अक्तूबर वाले दिन पूरा करना है। इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों और पंचायत के सदस्यों ने अधिकारियों को विश्वास दिलवाया कि वे अपनी जिम्मेवारी से पिछे नहीं हटेंगे। पंचकूला को मतदान के प्रतिशत में हरियाणा में सबसे आगे करके दिखयेंगे। 

जिला विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारी ग्राम सभा बैठक रत्तेवाली में मतदाताओं को वोट डालने के प्रति प्रेरित करते हुए। 

कार्यक्रम के दौरान भजनों, गीतों व कविताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। गीतों के माध्यम से कहा गया कि पंचकूलावासी करलो नोट, 21 अक्तूबर को करना वोट। ताई चाची कर लो नोट 21 अक्तूबर नै करियो वोट के माध्यम से मतदाताओ को वोट डालने के प्रति प्रेरित किया। इनक कार्यक्रमों में ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई। 

Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

आश्विन नवरात्र में उत्तरी भारत के ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा देवी के दर्शन

Panchkula:

News 7 World Live:

श्री माता मनसा देवी के दर्शन
मुख्य द्वार

आश्विन नवरात्र में उत्तरी भारत के ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा देवी के दर्शन

श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए 

माता के दर्शन से सभी की मनोकामना पूरी होती है।

ऐसी मानयता है कि श्री माता मनसा देवी सभी की झोली खुशियो से भरती हैं।

जय माता दी।

Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

आश्विन नवरात्र के अवसर पर श्री मात मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा सास्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 6 अक्टूबर- आश्विन नवरात्र के अवसर पर श्री मात मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा सास्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चण्डीगढ़ की चीफ पोस्ट मासटर जनरल श्रीमती रंजु प्रसाद ने अपने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सरोबार कर दिया।

उन्हांेंने -बड़ी देर भई नंदलाना तेरी राह तके बृजबाला और एक राधा एक मीरा दोनो ने श्याम को चाहा गाकर माहौल को कृष्णमय कर दिया। उन्होंने- आए नवरात्रे, मईया की आरती उतारूं रे भेंट गाकर माता मनसा देवी के चरणों में अपनी हाजरी लगाई। श्रद्धालुओं ने मुक्त कंठ से उनके भजनों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से 21 अक्टूबर को मतदान करने की भी अपील की। इस अवसर पर धर्मवीर सेवानिवृत आईएएस, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  एम.एस. यादव, सदस्य संदीप गुप्ता, सत्यनारायण वर्मा तथा पवन गुप्ता भी उपस्थित रहे। 


Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

विधानसभा चुनावों पर नजर रखने के लिए सामान्य पर्यवेक्षक एस.एस गिल ने ने कार्यभार संभाला

पंचकूला, 6 अक्टूबर- विधानसभा चुनाव 21 अक्तूबर को सम्पन्न करवाए जाएंगे। इन चुनावों को निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्बाद्ध गति से सम्पन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 01-कालका व 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एस.एस गिल को सामान्य पर्यवेक्षक लगाया गया है और उन्होंने अपनी ड्यूटी ज्वाईन कर ली है। 

श्री गिल पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में ठहरे हैं, जहां पर प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक उनसे मुलाकात की जा सकती है। उनसे मोबाईल नंबर 7717337796 के अलावा लैंडलाईन नंबर 0172-2568313 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा उनके ई-मेल एडरेस ेेहपससवइेमतअमत/हउंपसण्बवउ पर भी ई-मेल की जा सकती है। उनके साथ योजना अधिकारी राजेन्द्र कुमार को संपर्क अधिकारी के तौर पर लगाया गया है। 

उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता या राजनैतिक दल आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन व निर्वाचन से सम्बंधित किसी भी तरह की शिकायत के लिए सीधे तौर पर कर पर्यवेक्षक से सम्पर्क कर सकता है और अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या ने आश्विन नवरात्र के आठवें दिन उत्तरी भारत के ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा देवी के दर्शन किए।

पंचकूला, 6 अक्टूबर- हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या ने आश्विन नवरात्र के आठवें दिन उत्तरी भारत के ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा देवी के  दर्शन किए। उन्होंने मंदिर परिसर में आयोजित पूजन एवं यज्ञ में भाग लिया तथा दुर्गा अष्टमी के अवसर पर कन्याओं का पूजन भी किया। इस अवसर पर प्रदेशवासियों को महाअष्टमी की शुभकामनाएं दी और सभी प्रदेश वासियों के सुख-स्मृद्धि और यश की कामना की। 

कार्यक्रम में श्री एम.एस यादव तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….