Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जलसा 2019, महा प्रतिभा शो का अयोजन

News 7 World :

Panchkula:


22, Dec.2019 को अपांग सेवा संस्थान के द्वारा यवनिका पार्क में करवाया गया।

जलसा 2019, महा प्रतिभा शो का अयोजन

जलसा 2019, महा प्रतिभा शो का अयोजन

जलसा 2019, महा प्रतिभा शो का अयोजन

Sanstha se G.S. Sandhu (Chairman)


Shikha Verma, Amar Verma (Director)

जलसा 2019, महा प्रतिभा शो का अयोजन

बताया कि जलसा 2019, मुख्य हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में ऐ दिल है मुश्किल, गायन, अभिनय और मॉडलिंग के लिए 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। सभी को रीफ्रेशमेंट, उपहार, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिऐ गए। संस्था ने नव वर्ष और क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।

Special Guest
Suchika Arora
Sandeep Saini
Sonu Singh
Show Stopper
Miss Shamili
Miss Inderpreet Luthra
Adil Ali

Support by
Mrs Annu ji

Mr. Rocky Tapiya
Fashion Show Choreographer

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

लघु सचिवालय के सभागार में हुई बैठक में कहा 2022 तक हर घर में पेयजल कनैक्शन होगा – उपायुक्त

पंचकूला, 20 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में हुई बैठक में कहा 2022 तक हर घर में पेयजल कनैक्शन होगा। बैठक में अधिकारियों को जल जीवन अभियान के तहत 30 दिसम्बर तक हर गांव में सीवरेज कमेटी गठित करने और कमेटियों की रिर्पोट देने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने बताया कि इस ग्रामीण कमेटी में गांव का संरपच  कमेटी का अध्यक्ष होगा । ग्राम पंचायत के तीन पंच कमेटी के सदस्य होंगें। इनमे से एक महिला, एक अनुुसुचित  जाति और एक समान्य जाति का सदस्य होगा। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले चार अन्य सदस्य भी कमेटी में होंगें। इनमें रिटायर्ड अध्यापक, एक्स सर्विस मैन, आंगनवाडी आशा वर्कर, गांव के चैकीदार और महिला मंडल से, पंचायत विभाग में जेई, ग्राम सचिव मे से कोई भी सदस्य हो सकता है । 

उन्होंने बताया कि ग्राम जल एव सीवरेज समितियां जल अपूर्ति और सीवरेज सेवाएं देने के संबध में कार्य करेगें। ये कमेटी विभाग के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी ताकि इस योजना के तहत हर घर को पेयजल कनैक्शन एवं सीवरज की सुविधा मिल सके। 

उन्होंने कहा कि इन ग्रामीण समितियों के ऊपर एक जिला स्तरीय कमेटी होगी। इसके अध्यक्ष उपायुक्त होंगें। एडीसी, सांसद, सभी विधायक, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, एक्शन सिंचाई विभाग, डीडीपीओ, डीपीआरओ, एनजीओ, एक्शन जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग कमेटी के सदस्य होंगें।बैठक में नगराधीश नवीन कुमार आहूजा, एडीएम सुशील कुमार, डीडीपीओ दमन सिंह, तहसीलदार पंचकूला विरेन्द्र गिल और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जिला पंचकूला के चारों खण्डों की ग्राम पंचायतों की मूलभूत सुविधाओं के समाधान के लिए 41 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया – उपायुक्त

जिला पंचकूला के चारों खण्डों की ग्राम पंचायतों की मूलभूत सुविधाओं के समाधान के लिए  41 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया - उपायुक्त

पंचकूला,20 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने  जिला पंचकूला के चारों खण्डों की ग्राम पंचायतों की मूलभूत सुविधाओं के समाधान के लिए  41 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 

लघु सचिवालय के सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक के दौरान  श्री आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन नोडल अधिकारियों को गांव आबंटित कर दिए गए है।  सभी नियुक्त नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में होेने वाली विकास व अन्य गतिविधियों पर निगरानी रखेगें । ये नोडल अधिकारी ग्राम पंचायतों के निरन्तर सम्पर्क में रह कर उनकी समस्याओं को जानेगें तथा बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य संबंधित विभागों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से तालमेल कर जल्दी से जल्दी इनका समाधान करवाना सुनिचिश्त करेगें। यह अधिकारी इसकी रिर्पोट जिला मुख्यालय में नगराधीश पंचकूला  को प्रस्तुत करेगें। 

उपायुक्त ने कहा कि इन नोडल अधिकारियों की नियुक्त का मकसद संचार की शिथिलता को समाप्त कर विकास कार्यों में तेजी लाने का है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में देरी का सबसे प्रमुख कारण विभागों में संचार की कमी के कारण होता है। इस प्रक्रिया के द्वारा विभागों के बीच में किसी भी प्रकार के आपसी संचार की कमी के लिए कोई जगह नहीं रह जाएगी। उन्होंने कहा कि सूचनाओं के अदान प्रदान व विकास कार्यो में किसी भी अवरोध के लिए यह अधिकारी जिम्मेवार होगें। ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की ढील को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने कर्मठ अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि वे आपसी तालमेल से गांव में विकास की नई इबारत लिखेगें। यह 21वीं सदी  संचार की सदी है। इसमें सोशल मिडिया ने नई क्रान्ति ला दी है। अब सभी का आपस में जुड़े रहना बहुत आसान है। फेसबुक, टवीटर, वटसएैप्स आदि अनेकों सोशल माध्यम है। उन्होंने कहा कि तकनीक और मानवीय संवेदनाओं के द्वारा सभी प्रकार के संचार अवरोध को दूर किए जाने की जरूरत है। विकास से वंचित रहे ग्रामीण क्षेत्र की सवेंदनाओं को समझ कर उसे मूर्त रूप देना है।   उन्होंने बताया कि:- खण्ड बरवाला के गांव बरवाला, जीतपुर, बतौड़, पलासरा के लिए नोडल अधिकारी जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर को नियुक्त किया गया है। बटवाल,  भगवानपुर, भराउली, उपरली भोड़, निचली भोड़, रतेवाली   में एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग विनोद कुमार को नियुक्त किया गया है। भरेली, संगराना, बेलवाली, बुंगा, धानधारदु, कामी के लिए नोडल अधिकारी कार्यकारी अभियंता बिजली विभाग संजीव सिवाच को नियुक्त किया गया है। काजिमपुर, मुरादनगर, श्यामपुर, जंयतीपुर, अमराला,खेडावाली परवाला, दुल्लोपुर, खेतपुराली, मानक टबरा, रूड़की, के लिए नोडल अधिकारी बीडीपीओ बरवाला को नियुक्त किया गया। रतेवाली, रिहोरी, शाहपुर, कानौली, श्यामतो, सुलतानपुर के लिए नोडल अधिकारी म्राकिटींग कमेटी बरवाला विनोद गोयल को नियुक्त किया गया है। सुन्दरपुर, कन्डीयावाला, कैम्बवाला, लस्करीवाला, टपरीयां, टिब्बी, गणेशपुर के लिए नोडल अधिकारी कार्यकारी अभियंता (पीआर) अशोक कुमार को नियुक्त किया गया। त्रिलोकपुर, बरवाला (नाडंला), आसरीवाली, नयागांव, खोखरा के लिए नोडल अधिकारी बीडीपीओ अभिमन्यु गोयत को नियुक्त किया गया। मारनवाला, लाहौरंडी, पपलोहा, चिकन के लिए नोडल अधिकारी एसडीई उत्तर हरियाणा बिजली निगम कालका पवन छिकारा को नियुक्त किया गया।  हरिपुर, चोपाहार, बुर्जकोटियां, मल्ला, टिब्बी, धमसु, बरघाटी, खरकोआ के लिए नोडल अधिकारी कार्यकारी अभियंता एमसी कालका विजय गोयल को नियुक्त किया गया। जल्लाह, नवानगर, गोरखनाथ, शाहपुर, सितोमाजरा के लिए नोडल अधिकारी डीएफओ मोरनी एट पिंजौर विशाल कौशी को नियुक्त किया गया। खोलअलबेला, चरणीआ, बनोई खुड़ा बैक्स, बकशीवाला, किरतपुर के लिए नोडल अधिकारी डीएसडब्लूओ पंचकूला विशाल सैनी को नियुक्त किया गया। जनौली, कजीआना, ढतोगरा, खोई, भागारानी, खडीआला के लिए नोडल अधिकारी जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला को नियुक्त किया गया ।  नगल भागा, परज्ञान, ओरिना, नगल रूताल, थाने कैसर के लिए नोडल अधिकारी जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह व अन्य 27 अधिकारियों को जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया । 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 व सार्थक सेक्टर 12 ए में हुई खंड पिंजौर जिला पंचकूला की क्लस्टर स्तरीय रिव्यु बैठक

हर क्लस्टर रिव्युज़ की कड़ी में खंड पिंजौर के उपरोक्त क्लस्टरज़ की रिव्यु

पंचकूला, 19 दिसंबर- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 व सार्थक सेक्टर 12 ए में खंड पिंजौर जिला पंचकूला की क्लस्टर स्तरीय रिव्यु बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता ज़िला परियोजना अधिकारी, पंचकूला श्रीमती सुनीता नैन नें की। इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारीपिंजौर श्री अजीत सिंह चुघ, खंड के उपरोक्त दोनों क्लस्टर्स के सीआरसी, दोनों क्लस्टरस के सभी विद्यालयों के मुखिया व क्लस्टरस के एबीआरसी नें भाग लिया, जिसमें उपस्थित सभी विद्यालयों की फरवरी माह में होने वाली सक्षम 2.0 मुख्य असेसमेंट की तैयारियों की समीक्षा की गयी |


बैठक के मुख्य बिंदुओं में गत हुए जीएमआई असेसमेंट के परिणामों पर चर्चा हुई। इसके अलावा प्रत्येक विद्यालय की स्थिति पर चर्चा हुई व प्रत्येक विद्यालय मुखिया से उसके विद्यालय की कक्षा वाइज स्थिति व तैयारियों की समीक्षा की गयी | सभी विद्यालय ब्लॉक प्लान के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करेंगे |विद्यालय वाइज सभी 21 कॉम्बिनेशनस की तैयारियों की समीक्षा जिसमें विद्यालय मुखियाओं से प्रगति रिपोर्ट ली गयी | इसके साथ ही लो प्रफोर्मिंग विद्यालयों को विशेष रूप से निर्देश दिए गए कि वे अपने विद्यालय की हर सक्षम कक्षा व विषय पर विशेष रणनीति से कार्य करें जिसमें गुणात्मक एलईपी, ग्रुपिंग व अधिक से अधिक अवधारणात्मक समझ पर कार्य किया जाए जिस हेतु एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग को प्राथमिकता दी जाए | सभी डीडीओज को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीन पड़ने वाले विद्यालयों में प्रात: 1घंटा चलने वाली एलईपी की गुणात्मकता सुनिश्चित करें व इसके लिए सम्बंधित विद्यालयों का नियमित निरिक्षण किया जाए | अध्यापक एक विशेष कार्य योजना के अनुरूप कार्य करें जिसमें कक्षा-वार, वार -विषय व सभी विद्यार्थियों को उनके स्तर (L2, L1 व L0) तक जाकर सभी दक्षताओं पर सूक्षमता से कार्य किया जाए | आवश्यकता पड़ने पर एल-1 व एल-0 विद्यार्थियों हेतु विशेष कक्षाएं लगाने हेतु अभिप्रेरित किया गया | जिला कोर टीम पंचकूला द्वारा तैयार किये गए मोडयूलज जो कि प्रदेश के अन्य जिलों के विद्यार्थियों हेतु भी बहुत लाभदायक सिद्ध हो रहे हैँ को कक्षा कक्ष में अध्यापक अवश्य प्रयोग करें इसके आधार पर विशेष पाठ्योजना बना कर कार्य करें | इसके साथ-साथ शीघ्र ही अन्य विषयों गणित व हिंदी के दक्षता प्लान जिन पर कार्य किया जा रहा है, भी सभी विद्यालयों को शेयर किये जाएंगे | विद्यार्थियों का नियमित प्रगति मूल्यांकन किया जाए व दक्षता आधारित साप्ताहिक टेस्ट कक्षा स्तर नियमित रूप से लिए जाएं |प्रत्येक क्लस्टर अपने- अपने क्लस्टर में प्रगति मूल्यांकन हेतु हर 15 दिन बाद टेस्ट साप्ताहिक टेस्ट लेने हेतु निर्देशित किया गया | सभी अध्यापक अपने – अपने कक्षा-कक्ष में सक्षम तालिका अवश्य लगाएं | प्रगति मूल्यांकन हेतु हर 15 दिन पश्चात् सभी विषयों के नियमित मॉक टेस्ट लिए जाएंगे | सभी विद्यालय दक्षता अनुरूप विद्यार्थियों का प्रगति रजिस्टर अवश्य लगाएं जिससे विद्यार्थियों की प्रगति पर सूक्षमता से कार्य किया जा सके |सभी सीआरसी व डीडीओ को अपने अपने अधीन पड़ने वाले विद्यालयों की नियमित विजिट के निर्देश दिए गए | सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए कि वे हर विद्यार्थी का विषय वाइज प्रगति रिकॉर्ड रखें |

इस मौके पर मौजूद सभी विद्यालय मुखियाओं नें आने वाली असेसमेंट में अपने-अपने विद्यालयों के सक्षम होने का पूर्ण आश्वासन दिलाया |

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत उपायुक्त के मार्गदर्शन में पिंजौर खण्ड के गांव लोहगढ़ से की गई।

विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत उपायुक्त के मार्गदर्शन में पिंजौर खण्ड के गांव लोहगढ़ से की गई।

 पंचकूला,19 दिसम्बर- सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में पिंजौर खण्ड के गांव लोहगढ़ से की गई। 

गांव लोहगढ़ के अंागनवाडी केन्द्र में महिलाओं एवं बालिकाओं  के कल्याण हेतू चलाई जा रही योेजनाओं की जानकारी देते हुए जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं सफलतापूर्वक चला रही है। उन्होंने बताया कि गिरते लिंगानुपात तथा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतू ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ कार्यक्रम, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों को पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रूपये, अन्य परिवारों की दूसरी बेटी व 24-8-2015 को य इसके बाद जन्मी तीसरी बेटी को भी 21 हजार रूपये की राशि प्रदान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा कन्या कोष का गठन, राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अनुकरणीय कार्य करने के लिए बालिकाओं को सम्मान का प्रावधान, बच्चों, किशोरियों व महिलाओं में खून की कमी व कुपोषण को समाप्त करने के उद्देश्य से पोषण अभियान लागू, हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से वन स्टाॅप सेंटर ‘सखी‘  जलद ही शुरू हो जाएगा। 

इस अवसर पर  जिला सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग अधिकारी  ने बताया कि जिला प्रशासन उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के नेतृत्व में महिला एवं बालविकास योजनाओं को पुख्ता ढंग से लागू करने के लिए कृत संकल्प है। बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा ऋण योजना के तहत 5 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान, शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन के लिए ग्रामीण किशोरी बालिकाओं को पुरस्कार योजना के तहत दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी , 11वर्ष 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली बालिकाओं के आत्मविकास, सशक्तिकरण तथा पोषण एवं स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से किशोरी बालिका योजना लागू की गई है।

कार्यक्रम में सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग की टीम ने भजनों के माध्यम से महिला एवं बालिका कल्याण हेतू चला रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की । 

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!


  

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

खाद्य एवं पूर्ति विभाग पंचकूला एवं लीगल मैट्रोलाजी विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर पंचकूला जिले की गैस एजेन्सी के गोदाम की चैकिंग की गई ।

 पंचकूला,19 दिसम्बर- पंचकूला जिले में गैस एजेन्सियों द्वारा गैस सिलेण्डरों में गैस कम दिये जाने की शिकायतों को मध्यनजर रखते हुये खाद्य एवं पूर्ति विभाग पंचकूला एवं लीगल मैट्रोलाजी विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर पंचकूला जिले की मै0 सरकुलर गैस सर्विस पंचकूला, पंचकूला गैस सर्विस व रूप गैस सर्विस के गैस एजेन्सी के गोदाम की चैकिंग की गई । चैकिंग के दौरान गैस एजेन्सी के गोदाम में पड़े गैस से भरे हुये सिलेण्डर को संयुक्त टीम द्वारा चैक किया गया और भरे हुये गैस सिलेण्डरों का वजन सरकार द्वारा तय सीमा में पाया गया । गैस एजेन्सियों की निरन्तरता चैकिंग की जायेगी ताकि किसी भी उपभोक्ता को कम गैस जारी ना हो ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

नव एवं नवीनकरण्ीय ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है।

पंचकूला,19 दिसम्बर- अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि नव एवं नवीनकरण्ीय ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। इस ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह के तहत जिला प्रशासन द्वारा राहगीरी का कार्यक्रम 15 दिसम्बर को मनाया गया था। 

परियोजना अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि ऊर्जा सरंक्षण दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-7 में होगा।  कार्यक्रम में सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग व निबन्ध प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी । विजेता बच्चों को जिला उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा ऊर्जा सरंक्षण उपकरण वितरित किए जाएगें। इसके अलावा भारत सरकार की कम्पनी ईईएसएल द्वारा ऊर्जा सरंक्षण लाईट की भी स्थल लगाई जाएगी।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मासिक प्रगति बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मासिक प्रगति  बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

पंचकूला,19 दिसम्बर-  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा  ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्यव से कार्य करते हुए मुख्यमंत्री घोषणाओं सीएम विंडो व अन्य लोक कल्याणकारी परियोजनाओं को निश्चित समय में पूरा करें ताकि समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले गरीब से गरीब व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। श्री आहूजा  आज यहां लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत विकास कार्यों, राजस्व कोर्ट केस, मनरेगा के अंर्तगत नई परियोजनाओं, गांवों में सफाई व्यवस्था एवं तलाबों के सौन्दर्यकरण, एमपीलैंड, आंगनवाडी केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाएं, वुमेन हैल्पलाईन, बाल मजदूरी की रोकथाम, फैमली आई डी, सीएम विंडो, स्वच्छता अभियान, सिंगल यूजड प्लास्टिक के प्रयोग पर पाबंदी, लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व अन्य मुख्य विकास कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। 

उन्होंने सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की। इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणांए अति महत्वपूर्ण है। इन घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अमलीजामा पहनाने के लिए विभागों द्वारा विशेष तरजीह दी जाए।उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं के अनुरुप करवाए जाने वाले विकास कार्यों  की जानकारी को अपडेट रखें तथा जिन कार्यों के टैंडर हो चुके हैं उन्हें शुरु करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को तुरंत निपटाएं तथा उनकी रिपोर्ट समय अनुसार भिजवाएं। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें सीएम विंडो आती है उनहका प्राथमिकता के आधार पर हल करवा कर पोर्टल पर ए.टी.आर. अपलोड अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें लंबित है उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग योजनाओं के लाभ से इसलियें वंचित रह जाते है क्योंकि उन्हें योजना व उसका लाभ हासिल करने की प्रक्रिया का सही ज्ञान नहंी होता। उन्होनंे कहा कि ऐसे लोगों का सही मार्गदर्शन करने की विशेष आवश्यकता है। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मासिक प्रगति  बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

उपायुक्त ने इस बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रही मुख्यमंत्री की विकास परियोजनाओं को लेकर की गई घोषणाओं की जानकारी ली। जिला कल्याण अधिकारी  से अनुसूचित एवं पिछड़ी जाति के विरूद्ध अत्याचार तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज केसो की समीक्षा ली। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी से लम्बित सीएम एनाउसमैंट व सरल केन्द्रों पर दी जा रही सेवाओं की प्रगति बारे समीक्षा ली। सचिव, मार्किट कमेटी से प्लास्टिक कैरी बैगस के प्रयोग की रोकथाम बारे की गई कार्यवाही की समीक्षा ली। जिला संख्यान अधिकारी से 20- सूत्रीय कार्यक्रम की जानकारी ली। जिला बाल संरक्षक अधिकारी से महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी स्कीमों की समीक्षा की और जरूरी आदेश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षा विभाग द्वारा जारी सभी स्कीमों की समीक्षा ली व स्कूलों में पीने के पानी, शौचालयों व बिजली के प्रबन्ध की समीक्षा ली। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक से खाद्य एवं पूर्ति विभाग की गतिविधियां एवं विभिन्न स्कीमों में लिफटिंग बारे और पैट्रोल पैम्पों, एलपीजी सप्लाई तथा डीलरों की चैंकिग। सम्पदा अधिकारी हुडडा से विभिन्न सैक्टरों की मार्किट में अनाधिकृत कब्जों को हटाने बारे। उपमण्डल अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी से बुढ़ापा पैंशन,लाडलीं पैंशन आदि की अदायगी तथा पैंशनरों के बैंक खाते खोेलने व बैंकों के माध्यम से पैंशनों के वितरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा ली। सहायक श्रम आयुक्त से जिला बंधुआ मजदूरी एवं बाल श्रम चैकसी समिति की समीक्षा तथा ईट भट्ठों पर विभिन्न श्रम कानूनों को लागू किए जाने बारे गतिविधियों की समीक्षा ली।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन आहुजा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ ।

पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर  का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ ।
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव जी पंचकूला में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में दिव्यांगजन, वृद्धजन और नशा क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति और संस्थाओं को सम्बोधित करते हुए। (18.12.2019)
पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर  का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ ।

पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर  का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ ।
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव जी पंचकूला में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए। (18/12/2019)

पंचकूला,18 दिसम्बर- भारतीय रैड क्रॉस समिति  हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार श्री मुकेश कुमार आहूजा  उपायुक्त एवम प्रधान जिला रैड क्रोस शाखा पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर  का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ । इस शिविर का शुभारंभ    श्रीमती सविता अग्रवाल सचिव जिला रैड जिला क्रॉस समिति  पंचकूला    द्वारा किया गया । इस अवसर  उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया वे   इस शिविर में रैड क्रॉस द्वारा जो भी जानकारी दी जाए उसका प्रचार प्रसार अपने विद्यालय , परिवार व समाज में भी करें । कैम्प निदेशक रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उदेश्य स्वास्थ्य सेवा व मित्रता है तथा इस शिविर में विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक भाग ले रहे हैं । इस शिविर के दौरान प्रतिभगियों को प्राथमिक सहायता, गृह परिचर्या , रक्तदान , अंगदान , कन्या भ्रूण हत्या , नशा मुक्ति , मोबाइल का दुरुपयोग, एच् आई वी एड्स, सड़क सुरक्षा ,स्वछता , संक्रमित रोग इत्यादि विषयो की जानकारी दी जाएगी । डॉक्टर राखी शर्मा व डॉक्टर उदिता बाल्याण ने एच् आई वी एड्स विषय की जानकारी दी ।नीलम कौशिक प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या  लेक्चरार ने बेसिक फर्स्ट एड की जानकारी देते हुए कहा कि यदि घायल व्यक्ति को समय पर प्राथमिक सहायता दी जाए तो उस व्यक्ति को बचाया जा सकता है । डॉक्टर पवन गुप्ता जी ने स्वास्थ्य शैली पर अपने विचार सांझे किये  तथा कि यदि हमने खान पान पर ध्यान दे तो बीमारियों से बचा जा सकता है ।वशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला श्री रजनीश आचार्य जी ने भी अपने संबोधन में कहा की प्रतिभागियों को इस प्रकार के शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए , ओर इस जानकारी का ज्यादा से ज्यादा से प्रचार प्रसार करें।रमेश चैधरी कैम्प निदेशक  जिला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला ने   मुख्य अतिथि व सभी प्रतिभागियों के धन्यवाद किया ।

पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर  का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हर व्यक्ति मे किसी न किसी प्रकार की प्रतिभा है जिनको अनेक मंचों के माध्यम से दिखाया जाता है।

पंचकूला, 18 दिसम्बर-  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हर व्यक्ति मे किसी न किसी प्रकार की प्रतिभा है जिनको अनेक मंचों के माध्यम से दिखाया जाता है। उन्होंने यह बात दिव्यांगजन, वृद्वजन और नशा के क्षेत्र में कार्य करने वाले उत्कृष्ट व्यक्तियो और संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करने पर कही है। कार्यक्रम में पहुचनें पर राज्य मंत्री यादव ने दीप प्रज्जवलित कर शुभांरभ किया, और वहां पर दिव्यांग बच्चों, जिला रेडक्रास सोसाईटी करनाल, राजकीय दिव्यागं स्कूल पानीपत द्वारा लगी गई प्रर्दशनी व बच्चों की पेंटिग का अवलोकन कर बच्चों की सहराना की।

उन्होनें इस अवसर पर दिव्यांगजन, वृद्धजन व नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के व्यक्तियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार में कुल 11 लाख 50 हजार रूपये की राशि वितरित की गई है। जिसमें 13 दिव्यांग जनों को 3 लाख 60 हजार, 15 वृद्धजनों को 4 लाख 40 हजार और 10 व्यक्तियों व संस्थाओं को नशा मुक्ति के क्षेत्र में 3 लाख 50 हजार रुपये की राशि पुरस्कार और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है।राज्य मंत्री ने 104 वर्षीय पंडित शादी राम वेद्व जिला कुरूक्षेत्र को प्रथम पुरस्कार, शतवर्षीय पुरस्कार 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया है और श्रेष्ठ माता का प्रथम पुरस्कार श्रीमती रेवती देवी जिला रेवाडी को भी 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाले नशा मुक्ति एवं परामर्श केंद्र भगत फूल सिंह, राजकीय महिला महाविद्यालय खनपुर कलां सोनीपत को प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपये का चेक से नवाजा गया है। सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी का प्रथम पुरस्कार श्री भुदत्त शर्मा जिला रेवाडी को 25 हजार रुपये का चेक  और शील्ड व प्रंशसा पत्र  देकर सम्मान किया गया है और अलावा अन्य द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनांए दिव्यांग, वृद्धजनों के लिए चलाई गई है। दिव्यांगजन भी हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं, इसलिए दिव्यांगों की हर व्यक्ति को हरसंभव सहायता अवश्य करनी चाहिए। ऐसा करने से दिव्यांग भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ें रहेंगे और वे समाजहित व देशहित में पूरी ताकत से काम करते रहेंगे। श्री यादव ने कहा कि हमारे बुजुर्ग ही समाज की सबसे अनमोल धरोहर हैं। बुजुर्गों के ज्ञान और अनुभवों की बदौलत से ही देश और समाज को खुशहाली और विकास की सही दिशा की ओर ले जाया जा सकता है। इनके अनुभवों व मार्गदर्शन से समाज में न केवल उन्नति और विकास की राह आसान होती है, बल्कि पारिवारिक संबंधों में भी घनिष्ठता और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहता है।

श्री यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के जिलो से आए दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई है वह अपने आप में अनूठी है और उन्होनें कहा कि दिव्यांग बच्चे अपनी प्रतिभा से खेलों के माध्यम से मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि नशा एक बहुत ही गंभीर समस्या है जो आज के युवाओं को अपने जाल में जकड रही है। इसको खत्म करने के लिए व्यक्ति और संस्थाओं को आगे आकर काम करना चाहिए।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती नीरजा शेखर ने कहा कि विभाग आगे आने वाली योजनाओं की रूप रेखा तैयार कर रहौ है। उन्होनें कहा कि दिव्यांगों को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा, खेल और व्यावसाय में उनकी भागीदारी जरूरी है। उन्होनें कहा कि विभाग की वेबसाइट पर हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध है। 

इस अवसर पर दिव्यांग जन हरियाणा के आयुक्त श्री दिनेश शास्त्री, विभाग की निदेशक श्रीमती ऋतु , अतिरिक्त निदेशक श्रीमती रानी नागर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!