Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उपायुक्त की अध्यक्षता में 19 से 21 जनवरी तक जिले मे पोलियो अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की लघु-सचिवालय के सभागार में बैठक हुई।

पंचकूला,13 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में 19 से 21 जनवरी तक जिले मे पोलियो अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की लघु-सचिवालय के सभागार में बैठक हुई। ये 3 दिवसीय अभियान दो बूंद जिन्दगी की बच्चों को पोलियो वायरस से बचाने के लिए चलाया जाएगा। हांलाकि भारत पोलियो मुक्त राष्ट्र है। कुछ देशों से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नाईजीरीया जैसे पडोसी देशों में अत्याधिक पोलियो वायरस होने कारण भारत में भी पोलियो वायरस के संक्रमण का आंदेशा बना रहता है। इसलिए बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा बार-बार पिलानी आवश्यक है।


उन्होंने बताया कि जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 72537 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिनमें 42843 गावं के बच्चों को 29694 शहर के बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी। दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 513 तय बूथ, 23 मोबाईल टीम और 24 ट्रांजिट टीमे बनाई गई है। इन टीमों मे लगभग 1564 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयं सेवक, आगंनवाडी श्रमिक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा वर्को द्वारा भाग लेंगें। 348 टीमें गांव के तय बूथों पर और 165 टीमें शहर के लिए पोलियो अभियान में काम करेगीं। 23 मोबाईल टीमो मे से 20 गांव में और 3 शहर, 24 ट्रांजिट टीमों में से 13 गांव के लिए और 11 शहर में पोलियो की दवा पिलायेगी।
बैठक में एसडीएम धीरज चहल, सीटीएम सुशील कुमार, डीडीपीओ दमन सिंह,सीएमओ योगेश शर्मा, डा0 मीनू, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, सभी उप सिविल सर्जन, संस्था चिकित्सा अधिकारी और अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

इनर व्हील क्लब ने अपना संस्थापना दिवस पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित जिमखाना क्लब में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया।

पंचकूला, 11 जनवरी: इनर व्हील क्लब ने अपना संस्थापना दिवस पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित जिमखाना क्लब में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया। यह दिन सही मायनों में स्मृति में बना रहे इसी उद्देश्य से इनर व्हील क्लब के मंडल 308 ने पीजीआई में डायलिसिस के मरीजों का इलाज करने के लिए डायलिसिस मशीन अनुदान स्वरूप दी है।


इस बारे में जानकारी देते हुए इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा अनुपम जैन ने बताया कि ‘इंटरनेशनल इनर व्हील क्लब’ द्वारा ” असीमिता” नामक समारोह का आयोजन किया गया था। यह भव्य समारोह इनर व्हील क्लब के मंडल 308 की सभी पूर्व चेयरमैन व क्लब की सभी आईएसओ को समर्पित रहा। कार्यक्रम को क्लब की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षा कपिला गुप्ता व पूर्व एसोसिएशन अध्यक्षा पैट्रिशिया ने भी सुशोभित किया।


इस अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़ के नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ विवेक को डायलिसिस मशीन के कागजात सौंपे गए।इस मशीन को खरिदने में पंचकूला इनर व्हील क्लब के इलावा विशेष योगदान आनंद फाउंडेशन व चंडीगढ़ के जोन 3 के सभी क्लब्स का रहा। इस नेक काम में सहयोग देकर इसे सफल बनाने के लिए वे प्रत्येक सदस्य की शुक्रगुजार हैं।


इस समारोह में लगभग 60 क्लब की 220 सदस्यों ने भाग लिया।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के इलावा आईएसओ के सौजन्य से दौड़ का भी आयोजन किया गया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अगले पांच सालों में हरियाणा पुलिस में महिलाओं की संख्या 15 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है और सरकार के इस कदम से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा।

पंचकूला,10जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अगले पांच सालों में हरियाणा पुलिस में महिलाओं की संख्या 15 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है और सरकार के इस कदम से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा।


मुख्यमंत्री आज पंचकूला में हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो व इंडियन पुलिस फाउंडेशन इंस्टीट्यूट (आईपीएफआई) के सहयोग से ‘महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा’विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन सत्र को संबोधित कर रहे थे।


पुलिस में महिलाओं की संख्या पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सराहनीय है कि राज्य पुलिस बल में महिलाओं की संख्या पिछले पांच वर्षों में 6 प्रतिशत से बढ़कर 10 प्रतिशत हो गई है और इसे 15 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां 34 महिला पुलिस थाने खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले, ऐसे महिला पुलिस स्टेशनों की कमी के कारण, पीड़ितों को उनके खिलाफ होने वाले अपराध की रिपोर्ट करने की हिम्मत नहीं होती थी, लेकिन अब इन पुलिस स्टेशनों के खुलने के बाद पीड़ित हर अपराध की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि हर अपराध की शिकायत दर्ज करें और यह सुनिश्चित करें कि हर पीड़ित को न्याय दिया जाए।उन्होंने कहा कि 12 साल तक की बच्चियों से दुष्कर्म के दोषी को मृत्युदंड देने का कानून पारित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बना है और इसके बाद केंद्र ने भी इस कानून को पारित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के बारे में प्रारंभिक जांच करने के लिए 15 दिनों की समय सीमा निर्धारित की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय में हरियाणा लिंगानुपात के मामले में बहुत पीछे था, लेकिन 22 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी, जिसके सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के बाद से राज्य में लिंगानुपात में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस ओर कड़ा रूख अपनाते हुए भ्रूण हत्या करने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की गई और पडौसी राज्यों के साथ लगते जिलों में भी दबिश की गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस दिशा में सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ समाज में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं क्योंकि अब हरियाणा में परिवार पुत्र के समान ही बालिकाओं के जन्म का जश्न मनाने लगे हैं।


महिलाओं के खिलाफ बढ़ते यौन हिंसा अपराधों पर बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ समाज की भी जिम्मेवारी है और इसके लिए परिवारों, गैर सरकारी संगठनों और अन्य संगठनों द्वारा युवाओं को महिलाओं के प्रति सम्मान के नैतिक मूल्य सिखाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिएं। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा अपराध के विरूद्ध शिकायत दर्ज करने से कितने लोग संतुष्ट हैं, इससे संबंधित भी एक सर्वेक्षण राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो द्वारा किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में 31 नए महिला कॉलेज खोले गए हैं। इसके साथ ही, सुरक्षा के दृष्टिगत कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए 150 से अधिक मार्गों पर विशेष बसें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा, महिलाओं को रोजगार देने के लिए विशेष कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और इस दिशा में यूएनओ के साथ एक एमओयू भी किया गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए, दुर्गा शक्ति ऐप, महिला हेल्पलाइन-1091, पुलिस स्टेशनों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले पांच सालों में 2 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और जल्द ही एक लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महिला और बाल सुरक्षा पहल पर एक पुस्तक भी लॉन्च की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सम्मेलन पूरे देश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों में एक मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री मनोज यादव ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले पांच वर्षों में महिला और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और पुलिस द्वारा कई नइ पहल की गई हैं। राज्य में स्थापित किए गए महिला थानों की पहल का आज अन्य प्रांत भी अनुसरण कर रहे हैं।इससे पूर्व, इंडियन पुलिस फाउंडेशन इंस्टीट्यूट (आईपीएफआई) के अध्यक्ष श्री एन. रामचंद्रन ने कहा कि सबसे पहले जनता और पुलिस के बीच विश्वास होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस के बीच संचार की गुणवत्ता में सुधार करके वांछित परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए शुरू की गई कई पहलों के लिए हरियाणा की सराहना भी की।इस सम्मेलन में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, श्री ज्ञान चंद गुप्ता, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी, श्री अनिल कुमार राव, पंचकूला के पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह, आईजी करनाल रेंज, श्रीमती भारती अरोड़ा, आईजी चारू बाली, एसपी, क्राइम अगेंस्ट वुमन, श्रीमती मनीषा चैधरी, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, शैक्षिक विद्वान और अन्य हितधारक उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

कृषि एवं बागवानी में भविष्य तलाश रहे किसानों के लिए किसान उधो कृष्ण उम्मीद की किरण बनकर उभरे हैं।

प्ंाचकूला,10 जनवरी- कृषि एवं बागवानी में भविष्य तलाश रहे किसानों के लिए किसान उधो कृष्ण उम्मीद की किरण बनकर उभरे हैं। मोरनी क्षेत्र के बडी शेर गांव में पिछले आठ साल से तीन एकड़ भूमि में गुलाब की खेती से सालाना लाखों की कमाई कर रहे उधो कृष्ण पूरे हरियाणा के लिए मिसाल बने हैं। ट्रांसर्पााेट व टिम्बर के अच्छे-खासे व्यवसाय को छोड़कर फूलों की खेती में हाथ आजमाना हर किसी को आचम्भित कर सकता है परन्तु मन में कृषि से जुड़ने की इच्छा शक्ति ने आज उधो कृष्ण को प्रदेश के प्रगतिशील किसानों की सूचि में खड़ा कर दिया है। उधो कृष्ण कहते हैं कि शुरूआत में गुलाब की खेती की नाममात्र भी जानकारी नहीं थी। उद्यान विभाग, पंचकूला व अन्य प्रगतिशील किसानों के मार्गदर्शन ने सब आसान कर दिया। शुरूआत में बैंक से तीस लाख रू0 लोन लिया व बड़ीशेर में उबड़-खाबड़ जमीन को समतल किया। इसके बाद उद्यान विभाग की सहायता से तीन एकड़ में पोली हाउस स्थापित कर गुलाब की खेती प्रारम्भ की।


आज उधो कृष्ण तीन एकड़ से सालाना 42 से 45 लाख के गुलाब का व्यवसाय करते हैं जिसमें लेबर व अन्य खर्च निकालकर लगभग तीस लाख तक कमाई कर लेते हैं। उधो कृष्ण बताते हैं कि चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली में बड़ी मात्रा में मोरनी क्षेत्र के गुलाब की मांग रहती है। शादी- विवाह के दौरान गुलाब की अच्छी कीमत उनको मिल जाती है। वेलनटाईन डे व क्रिसमस के दौरान यह कीमत और भी बढ़ जाती है। किसान के खेत में लगभग 18 से 20 लोगों को रोजगार मिला है। किसान ने बताया कि पोली हाउस की खेती में आने से पहले किसानों को इनमें लगने वाली फसलों की जानकारी अवश्य लेनी चाहिए। मौसम के अनुसार ही फसल लगानी चाहिए। गुलाब की खेती के लिए मोरनी क्षेत्र की जलवायु काफी अनुकूल रहती है जिससे अच्छी क्वालिटी का गुलाब किसान प्राप्त कर सकते है। अच्छे रखरखाव व आधुनिक तकनीक से एक गुलाब का पौधा पांच साल तक चल सकता है। देश व विदेश के लोग उनके खेत का दौरा करने आते रहते है। इजराईल के राजदूत भी उनके खेत में गुलाब की खेती देखने आ चुके हैं।


जिला बागवानी अधिकारी, डा0 अशोक कौशिक ने बताया कि चण्डीगढ़,पंचकूला जैसे बडे़ शहर नजदीक होने की वजह से मोरनी क्षेत्र में फूलों की खेती की बहुत बड़ी संम्भावना है। बागवानी विभाग फूलों की खेती से जुड़े किसानों को अनुदान राशि से लेकर प्रशिक्षण देने की सुविधा भी प्रदान करता है। डा0 अशोक ने बताया कि जहां परम्परागत खेती से किसानों को जीवन निर्वहन करना भी मुश्किल हो रहा है वहीं आधुनिक बागवानी की खेती अपनाकर किसान लाखों में आमदनी कमा सकते हैं।


जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा भी पंचकूला क्षेत्र के किसानों को उद्यान विभाग के माध्यम से बागवानी किसानों की सेवा करने में संकल्पित हैं। उधो कृष्ण जैसे किसान अन्य किसानों के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरे हैं। बागवानी क्षेत्र में अपार संम्भावनाओं को देखते हुए काफी मात्रा में युवा किसान भी पारम्परिक खेती को छोड़कर बागवानी की खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।


डा0 अशोक कौशिक ने खेती को घाटे का सौदा मानकर छोड़ने वाले किसानों से आहवान किया कि किसान बागवानी फसलों को अपनाकर अपनी आमदनी को दोगुना कर सकते हैं उद्यान विभाग में सभी योेजनाएं पहले आओं पहले पाओ के आधार पर दी जाती हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

श्री पारसमणि सिद्धेश्वर महादेव, सेक्टर 10, पंचकूला

News 7 World:

Panchkula:

श्री पारसमणि सिद्धेश्वर महादेव, सेक्टर 10, पंचकूला

स्वामी जी के महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष में

पूजन एवं अखंड रामयण पाठ प्रारम्भ

इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर धर्म लाभ की प्राप्ति की!

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 10 जनवरी, 2020 को पंचकूला में “महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा” विषय पर आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय सम्मेलन के समापन दिवस अवसर पर उद्घाटन सत्र को संबोधित करेगें।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 10 जनवरी, 2020 को पंचकूला में “महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा” विषय पर आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय सम्मेलन के समापन दिवस अवसर पर उद्घाटन सत्र को संबोधित करेगें।

पंचकूला, 9 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 10 जनवरी, 2020 को पंचकूला में “महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा” विषय पर आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय सम्मेलन के समापन दिवस अवसर पर उद्घाटन सत्र को संबोधित करेगें।


पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन हरियाणा पुलिस, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो और भारतीय पुलिस फाउंडेशन संस्थान (आईपीएफआई) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, श्री विजय वर्धन शाम 4 बजे कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन के समापन दिवस पर हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो और आईपीएफआई के अधिकारियों के प्रतिनिधियों के साथ अन्य लोग भी शामिल होंगे।


समापन दिवस पर हरियाणा पुलिस द्वारा की गई ‘‘महिला सुरक्षा और अधिकारिता पहल‘‘ पर एक प्रदर्शनी दिखाई जाएगी। पांच कार्य समूहों, जिन्होंने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया, वे अपने निष्कर्ष को उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के लोगो के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, ताकि इन सुझावों को अंतिम रूप दिया जा सके।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

“महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा” विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत

पंचकुला, 9 जनवरी – हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो व इंडियन पुलिस फाउंडेशन इंस्टीट्यूट (आईपीएफआई) के सहयोग से आज पंचकुला के सेक्टर -1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में “महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा” विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत की गई।


सम्मेलन के प्रथम दिन, पुलिस और सिविल अधिकारियों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, न्यायपालिका और कानून अधिकारियों, शोधकर्ताओं, गैर सरकारी संगठन के सदस्यों, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के पांच विशेष कार्य समूहों द्वारा मंत्रणा की गई ताकि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श कर भविष्य की रणनीतियों को अपनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा सके।


पुलिस महानिदेशक हरियाणा, श्री मनोज यादव और आईपीएफआई के अध्यक्ष श्री एन0 रामचंद्रन ने समूहों को संबोधित किया।


अपने उद्घाटन भाषण में, पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को हरियाणा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा कई पहल की गई हैं। हरियाणा को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए राज्य में 30 से अधिक महिला पुलिस थाने स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, दुर्गा शक्ति ऐप, महिला हेल्पलाइन, पुलिस स्टेशनों पर महिला हेल्प डेस्क की भी शुरुआत की गई है।


डीजीपी ने अनुसंधान और क्षमता निर्माण के माध्यम से पुलिसिंग में सुधार के लिए आईपीएफआई के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सम्मेलन महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरे देश में पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों में एक मील का पत्थर साबित होगा।


इस अवसर पर बोलते हुए आईपीएफआई, अध्यक्ष श्री एन0 रामचंद्रन ने पंचकूला में इस महत्वपूर्ण विषय पर सम्मेलन आयोजित करने के लिए डीजीपी, हरियाणा और उनकी समस्त टीम को धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होने कहा कि कई राज्यों में पुलिस ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं और यह प्रसन्नता का विषय है कि हरियाणा भी उनमें से एक है। उन्होंने संपूर्ण आपराधिक न्याय प्रणाली के सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा पर जमीनी हकीकत का एक देशव्यापी मानचित्रण किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त, पेशेवर जांच के लिए पुलिस अधिकारियों में स्पेशल प्रोफेशनल सकिल भी विकसित की जानी चाहिए।


सम्मेलन में सार्वजनिक और निजी स्थान पर महिलाओं का उत्पीड़न, ऑनलाइन यौन उत्पीड़न और हिंसा, साइबर स्टाकिंग, मानव तस्करी, नैतिक मूल्यों की शिक्षा के बारे में जागरूकता जैसे अन्य अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।


सम्मेलन में श्रीमती विमला मेहरा, आईपीएस (सेवानिवृत्त), सीपी पंचकूला, श्री सौरभ सिंह, आईजी करनाल रेंज, श्रीमती भारती अरोड़ा, आईजी चारू बाली, एसपी क्राइस्ट अगेंस्ट वुमन, श्रीमती मनीषा चाौधरी, विभिन्न जिलों के एसपी, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, शैक्षिक विद्वानों, छात्रों और नागरिक हितधारकों ने भी भागेदारी की।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र गुप्ता मनसा देवी काम्पलैक्स सैक्टर 6 में आयोजित खुले दरबार मेें जनता की समस्याओं को सुनते हुए।

पंचकूला,9 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में मनसा देवी काम्पलैक्स सैक्टर 6 में आयोजित खुले दरबार मेें कुल 69 शिकायतों की सुनवाई हुई। इन शिकायतों में बिजली, पानी, सीवरेज, कानून व्यवस्था व आवरा पशुओं से संबधित समस्याएं थी। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये महज शिकायतें नहीं है बल्कि जनता द्वारी भोगी जाने वाली तकलीफें और इन तकलीफों को हमें जल्द से जल्द सुलझाना है। इन तकलीफों को मानवीय संवेदनाओं के साथ समझ कर इनका ईलाज करना है।


इंदिरा कालोनी व राजीव कालोनी में नशे की समस्या को देखकर उन्होने कड़े तेवर अपनाते हुए अधिकारियों से कमेटी से तुरंत इस पर एक्शन लेने को कहा। स्पीकर ने कहा कि वे किसी भी हालत में पंचकूला में नशे को पांव नहीं पसारने देंगें। राजीव कालोनी में पीने के पानी की आपूर्ति में गंदा पानी आने और पानी पीकर निवासियों के बीमार होने की शिकायत पर उन्होंने अधिकारियों को तुरन्त प्रभाव से लीकेज को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। राजीव कालोनी मेें ही स्कूली बच्चियों से छेड़खानी की शिकायत को उन्होंने गंभीरता से लिया और पुलिस अधिकारियों को बच्चियों की सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश दिए। इसी कालोनी में बिजली के करंट से होने वाले खतरे से निबटने के लिए श्री गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा कि वे किसी भी लापरवाही को बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगें।


भैसं का टिब्बा क्षे़़त्र में सरकारी जमीन पर झुग्गी होने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी का भी नाजायज कब्जा नहीं होने दिया जाएगा और जिसके पास कागजात पूरे हों उन्हें किसी भी प्रकार तंग नहीं किया जाएगा। भैंस का टिब्बा क्षेत्र से ही राशन के डिपो पर नाजायज तंग करने पर उन्होंने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को इसकी जांच कर व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।


अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। अधिकारी परियोजना बनाकर लाएं। पार्कों में झूले और जिम की व्यवस्था के लिए पर्याप्त बजट है। उन्होने एमडीसी 5-6-4 को सैक्टरों में परिवर्तित करने के बारे में आएडब्लूए व अन्य निवासियों से सुझाव से भी मांगे। उन्होंने कहा कि यह तीसरा खुला दरबार था । इससे पूर्व के दरबारों में आने वाली समस्याओं का समाधान हुआ है और जो समस्याएं अभी रह गई हैं उनके समाधान के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होने जनता को आश्वासन दिया कि पहले के दो खुले दरबारो की एक्शन टेकन रिर्पोट जांची जाएगी।


इस दरबार में जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल, नगराधीश सुशील कुमार नगर निगम के संयुक्त आयुक्त दिलबाग सिंह व अन्य विभागों के संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

राष्ट्रीय युवा दिवस पर पंचकूला बनेगा मैराथन व संवाद कार्यक्रम में भागीदार नगराधीश सुशील कुमार ने ली आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक

पंचकूल, 8 जनवरी- राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद जयंती पर रविवार, 12 जनवरी को आयोजित होने वाली रन फॉर यूथ, यूथ फॉर नेशन मैराथन युवा शक्ति में नई ऊर्जा का संचार करते हुए राष्ट्रहित की भावना पैदा करेगी। यह बात नगराधीश ने कही। वे बुधवार को अपने कार्यालय में मैराथन व संवाद कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।


बैठक नगराधीश सुशील कुमार में ने कहा कि राष्ट्र के विकास में युवा वर्ग की अहम भागीदारी होती है, ऐसे में युवाओं को सही मार्ग की ओर ले जाने में इस प्रकार के आयोजन प्रेरणादायक रहते हैं। उन्होंने रन फॉर यूथ, यूथ फॉर नेशन मैराथन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए अनुशासनात्मक तरीके से रविवार की सुबह 7 बजे से मैराथन को पूरा किया जाएगा। वहीं सुबह 10ः30 बजे शहर के पीडब्लयूडी के सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रेवाड़ी से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवा शक्ति से सीधा संवाद कायम करेंगे। ऐसे में संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी जिम्मेवारी के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भागीदारी निभाएं। इस मैराथन के लिए अब तक 8 हजार से अधिक लोगांे ने अपना पंजीकरण करवा लिया है।


मैराथन का यह रहेगा रूट


नगराधीश सुशील कुमार ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के के मार्गदर्शन में शालीमार ग्रांउड से सुबह 7 बजे 3, 5 व 10 किलोमीटर की मैराथन शुरू होगी। यह मैराथन शालीमार ईस्ट साईड रोड , शक्ति भवन चौंक, सैक्टर 8 और 9 , टैªफिक लाईट, सैक्टर 5 पुलिस स्टेशन, इन्द्रधनुष थियेटर, परेड ग्राउंड, हैफेड बिल्डिंग के बैक साईड से होते हुए बेलाविस्टा बैक साईड से होते हुए शालीमार सैक्टर 8की पार्किंग पर संपन्न होगी। मैराथन के दौरान प्रतिभागियों को किसी प्रकार से भी परेशानी न हो इसके लिए पूरा रूट चार्ट रास्ते में प्रदर्शित किया जाएगा और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।


महाविद्यालय सभागार में होगा युवाओं से संवाद


नगराधीश ने कहा कि मैराथन उपरांत दूसरे चरण में कार्यक्रम की श्रंखला के तहत मुख्यमंत्री युवा शक्ति से सीधा संवाद कायम करेंगे। उन्होंने बताया कि पीडब्लयूडी सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में युवा वर्ग को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री का संबोधन होगा और युवाओं से रूबरू होंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंचकूला सेक्टर 2 स्थित ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आठ दिवसीय अंग्रेजी भाषा के विकास से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया।

पंचकूला:

समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंचकूला सेक्टर 2 स्थित ज़िला शिक्षा  एवं प्रशिक्षण संस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आठ दिवसीय अंग्रेजी भाषा के विकास से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंचकूला सेक्टर 2 स्थित ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आठ दिवसीय अंग्रेजी भाषा के विकास से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की कंसलटेंट राजवंत कौर की देखरेख में प्रोफेशनल डेवलोपमेन्ट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज विषय पर जानकारी देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंचकूला सेक्टर 2 स्थित ज़िला शिक्षा  एवं प्रशिक्षण संस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आठ दिवसीय अंग्रेजी भाषा के विकास से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया।

इस अवसर पर सैक्टर 2 स्थित डाइट की प्रधानाचार्या उर्मिला देवी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा यह सराहनीय प्रयास है, जिससे विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा।इस कार्यशाला का उद्देश्य अंग्रेजी भाषा के अधयापकों के शैक्षिक कौशल में वृद्धि करके इससे विद्यार्थियों को लाभान्वित करना है। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर रीटा वर्मा व सुनीता सूरा ने प्रशिक्षण दिया। यह कार्यक्रम एक माह तक चलेगा, जिसमे पीजीटी के तीन बैच, टीजीटी का पहला बैच तथा दूसरे और तीसरे बैच में 120 जेबीटी अध्यापकों को लाभान्वित किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!