Posts

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत वित वर्ष 2019-20 में 343 जरूरतमंद परिवारों को बेटियों की शादी के लिये 95 लाख 96 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है।

पंचकूला, 6 दिसंबर-  हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत वित वर्ष 2019-20 में 343 जरूरतमंद परिवारों को बेटियों की शादी के लिये 95 लाख 96 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। 

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को बेटी की शादी के लिये 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है, जिसमें 46 हजार रुपये की राशि पहली किस्त के रूप में दी जाती है जबकि शेष 5 हजार रुपये की राशि शादी का पंजीकरण करवाने के बाद दी जाती है। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग के बीपीएल परिवारों को बेटी की शादी पर इस योजना के तहत 11 हजार रुपये का शगुन दिया जाता हैं, जिसमें से 10 हजार रुपये प्रथम किस्त के रूप  में तथा एक हजार रुपये शादी के पंजीकरण के बाद दी जाती है। 

उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग बीपीएल की विधवा महिलाओं को बेटियों की शादी के लिये 51 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना के तहत एक विधवा को 46 हजार रुपये की प्रथम किस्त दी जाती है। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवारों को भी बेटी की शादी के लिये 11 हजार रुपये का शगुन दिया जाता है। 

उपायुक्त ने बताया कि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना के तहत 37 लाभपात्रों को 2 लाख 97 हजार रूपये की राशि दी गई। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 60 प्रतिशत व शहरी क्षेत्रों के मैट्रिक, 10$2 व स्नातक पास युवाओं को 8 से 12 हजार रूपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। इसी प्रकार पिछड़े वर्ग के श्रेणी ए व बी के  ग्रामीण क्षेत्रों मेें 75 व शहरी क्षेत्रों में 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले तथा चार लाख रूपए तक वार्षिक आमदनी वाले इस योजना का लाभ ले सकते है।   

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

पिछले पांच वर्षों के प्रयासों से गीता जयंती की प्रसद्धि फैली पूरे विश्व में-ज्ञानचंद गुप्ता

पिछले पांच वर्षों के प्रयासों से गीता जयंती की प्रसद्धि फैली पूरे विश्व में-ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 6 दिसंबर- हरियाणा के विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने हरियाणा की पावन धरा से पूरे विश्व को अमूल्य गीता ज्ञान दिया जो हजारों वर्षों से मानव समुदाय को नई राह दिखा रहा है। गीता हमें जीवन जीना सीखाती है और जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान गीता ग्रंथ में मिलता है। श्री गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल में तीन दिवसीय गीता जयंती समारोह का उद्घाटन करने उपरांत उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे।

पिछले पांच वर्षों के प्रयासों से गीता जयंती की प्रसद्धि फैली पूरे विश्व में-ज्ञानचंद गुप्ता

समारोह में पहुंचने पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा व अन्य अधिकारियों ने मुख्यातिथि ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत किया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ गीता जयंती समारोह का शुभारंभ करते हुए स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने सभी विभागों व स्टाल पर दर्शाई गई योजनाओं का निरीक्षण किया और इसे आमजन के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया। महोत्सव के दौरान उपायुक्त ने मुख्यातिथि को भगवतगीता देकर सम्मानित किया। स्कूली विद्यार्थियों व प्रोफेशनल कलाकारों की टीमों ने भगवान श्रीकृष्ण व गीता ज्ञान पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। महोत्सव के दौरान आचार्य देवकी नंदन शास्त्री और आचार्य रंगीराम शास्त्री ने भगवतगीता में ज्ञानयोग, कर्मयोग और भक्तियोग तथा प्रकृति के तीन गुणों रजो, तमो व सतो पर विचार मीमांसा करते हुए बताया कि प्रकृति की हर चीज और तत्व क्रमश तीन विभागों में विभाजित है और यदि मनुष्य को उसके जीवन का वास्तविक उद्देश्य प्राप्त करना है तो उसे प्रकृति के इन तीन गुणों को लांघना होगा। वहीं सर्वोच्चय सिद्धि है। महोत्सव के दौरान डाॅ अनिरूद्ध भट्ट ने मंच संचालन किया। इससे पूर्व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने गीता के संदेश को लेकर जिले के गांवों और शहरी क्षेत्र में जाने वाली एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि गीता एक ऐसा ग्रंथ है जो मानव को जीवन जीना सीखाता है। यह व्यक्ति को पुरुषार्थ की ओर अग्रसर करता है तथा थके हुए व्यक्ति को साहस प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि गीता से जीवन की सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त होता है। गीता का ज्ञान आज 5157 वर्ष बाद भी पूरी तरह से प्रासंगिक है। पूरा विश्व आज गीता के महत्व को स्वीकार कर रहा है।उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने गीता जयंती को अंतर्राष्ट्रªीय स्तर तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। कुरुक्षेत्र के अलावा विदेश में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के साथ-साथ जिला व खंड स्तर पर भी गीता जयंती समारोह भव्य तरीके से आयोजित किए जा रहे हैं। गीता के ज्ञान के साथ यहां लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को विभिन्न विभागों की योजनाओं की भी जानकारी मिल रही है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।

उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गीता जयंती समारोह के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि गीता किसी धर्म या संप्रदाय से नहीं अपितु समस्त मानव समुदाय से संबंधित है और हमें कर्म का संदेश देती है। गीता ग्रंथ के माध्यम से हमें पता चलता है कि मानव को कर्म पर ध्यान देना चाहिए और फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गीता जयंती समारोह का अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाना चाहिए।

इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम सुशील कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूप्मा कृष्ण, उप जिला शिक्षा अधिकारी इंदुबाला दहिया, प्रधानाचार्य महिंद्र चैहान, जितेंद्र शर्मा, कमलेश चैहान, रेणु गुप्ता, सतीश शर्मा, रेणु शर्मा, आॅडिट अधिकारी रविंद्र यादव, राम मंदिर सेक्टर-2 के प्रमुख सदस्य संदीप चुघ, श्री कृष्ण कृपा परिवार के सदस्य परविंद्र ढींगरा, राकेश गुप्ता, प्रवीन व दिलबाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता कल करेंगे गीता जयंती समारोह का शुभारंभ

कल से तीन दिन तक मिलेगा गीता ज्ञान व कर्म का संदेश

पंचकूला, 5 दिसंबर-   जैनेन्द्र गुरूकुल सैक्टर- 1 के सभागार में कल 6 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे गीता जंयती समारोह शुभारंभ किया जाएगा। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में गीता जंयती समारोह कल 6 दिसंबर को दोपहर 12 बजे गीता जयंती समारोह का शुभारंभ हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता करेंगे। गीता जयंती समारोह 8 दिसंबर तक चलेगा। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा स्टाल लगाई जाएंगी। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के उपरांत विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। प्रदर्शनी आमजन के लिए तीनों दिन सुबह 10 से सायं 6 बजे तक खुली रहेगी। इसके बाद दोपहर 1 से 2 बजे के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कुरूक्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकार हरियाणवीं समूह नृत्य घूम्मर, फाग, एकल नृत्य एवं रागनी गायन व प्रसिद्ध कलाकार कुलबीर सैनी सूफी एवं भजन गायन द्वारा लोगो का मनोरजंन करेगें।  दोपहर 3 से 4 बजे तक गीता मनीषियों व मर्मज्ञों द्वारा सेमिनार में जीवन में गीता के महत्व के संबंध में व्याख्यान दिया जाएगा। तीनों दिन 6, 7 व 8 दिसम्बर को प्रसिद्ध कलाकार सत नारायण (जंगम) दैनिक प्रस्तुति जोगी जंगम से लोगो का मनोरंजन करगें।

उपायुक्त ने बताया कि दूसरे दिन 7 दिसंबर को सुबह 10.50 से दोपहर 1 बजे तक सारगर्भित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्कूली टीमों के अलावा, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों  व टीमों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जााएंगी। दोपहर 3 से 4 बजे के बीच पुलिस व सरकारी विभागो द्वारा सेमिनार व संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। सायं काल 6.00 बजे अभिषेक शर्मा के द्वारा लाईट एंड साउंड के माध्यम से नाटक  का आयोजन किया जाएगा जिसमें अभिनय रंगमंच द्वारा महाभारत थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।

इसी प्रकार तीसरे दिन 8 दिसंबर को प्रात 10 से दोपहर 12 बजे तक सेमिनार व संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। आमजन के लिए गीता के महत्व व इतिहास गीता दर्शन पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पश्चात प्रसिद्ध कलाकार उमा शंकर हरियाणवीं समूह नृत्य घुम्मर, फाग, एकल नृत्य एवं रागनी गायन व प्रसिद्ध कलाकार गुरजन्त हान्डा भजन गायन द्वारा लोगो का मनोरजंन करेगें। दोपहर 12 बजे ग्लोबल गीता श्लोकोचारण का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे गीता की नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो शहर से गुजरते हुए आमजन को गीता के महत्व से परिचित करवाएगी। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि इस बार गीता जयंती समारोह में गीता का संदेश आमजन तक पहुंचाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन, महाभारत, कर्म का संदेश, राधा-कृष्ण नृत्य, शं£ोच्चारण, श्रीकृष्ण भजन, श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद, धृतराष्ट्र-संजय संवाद, कत्थक व घूमर-फाग नृत्य जैसे विविधता से भरे कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को मनोरंजक ढंग से गीता का ज्ञान व कर्म का संदेश दिया जाएगा।उन्होंने आमजन से आह्वड्ढान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में गीता जयंती समारोह में पहुंचकर गीता ज्ञान का लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

उपायुक्त ने आर्थिक जनगणना के कार्य से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे गंभीरता व सावधानी से इस कार्य को पूरा करें क्योंकि यह कार्य काफी महत्वपूर्ण है।

पंचकूला, 5 दिसंबर-   उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आर्थिक जनगणना के कार्य से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे गंभीरता व सावधानी से इस कार्य को पूरा करें क्योंकि यह कार्य काफी महत्वपूर्ण है।

उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में आर्थिक जनगणना सर्वेंक्षण की 7वीं समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला के शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में घर-घर जाकर आर्थिक जनगणना का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 30 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जनगणना में हर एक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी वाणिज्यिक गतिविधि को शामिल किया जा रहा है। इस कार्य के लिये जिला में 176 गणनाकार लगाये गये है। उन्होंने बताया कि आर्थिक जनगणना का कार्य आॅनलाईन मोबाइल एप से किया जायेगा और संबंधित लोगों से सूचना प्राप्त करके उसे एप पर अपलोड कर दिया जायेगा। गणनाकारों को आईडी कार्ड जारी किये गये है ताकि लोगों को सूचना देने में कोई संकोच न हो।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, पंचकूला के  एसडीएम सुशील कुमार व कालका के एसडीएम राकेश संधु, जिला पंचायत अधिकारी कवर दमन सिंह, योजना अधिकारी सुनिल जाखड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक नीरज शर्मा बरवाला की सब्जी मण्डी में प्याज का स्टाॅक चैक करते हुए।

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक नीरज शर्मा बरवाला की सब्जी मण्डी में प्याज का स्टाॅक चैक करते हुए।


 पंचकूला, 4 दिसंबर- खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा नीरज शर्मा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक पंचकूला, सुरेश निरीक्षक, राजकुमार निरीक्षक, नन्द लाल उप निरीक्षक संयुक्त टीम बनाकर पंचकूला जिले में प्याज की जमाखोरी से संबंधित छापेमारी की गई। 

इस दौरान मै0 खुराना टैªडिंग क0 सैक्टर- 20 पंचकूला, सब्जी मण्डी बरवाला, पी पी फूडस प्रा0 लि0 खंगेसरा, श्री सांई जी कोल्ड स्टोर बरवाला, कटारिया कोल्ड स्टोर रियोड, रायपुर खण्ड और कालका उपमण्डल के खुदरा विक्रेता का निरीक्षण किया गया। सरकार द्वारा प्याज की स्टाॅक मात्रा थोक विक्रेता के लिये 250 क्विंटल और खुदरा विके्रता के लिये 50 क्ंिवटल निर्धारित की गई है लेकिन छापेमारी के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित स्टाॅक मात्रा से कम प्याज पाया गया।

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक नीरज शर्मा ने बताया कि किसी भी व्यापारी को र्निधारित स्टाॅक से अधिक का स्टाॅक किसी भी कीमत पर नहीं करने दिया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

विश्व दिव्यांग दिवस पर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार पंचकूला के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए ज़िला स्तरीय खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों करवाई गई।

विश्व दिव्यांग दिवस पर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार पंचकूला के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए ज़िला स्तरीय खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों करवाई गई।

विश्व दिव्यांग दिवस पर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार पंचकूला के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए ज़िला स्तरीय खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों करवाई गई। इस जिला स्तरीय आयोजन में ज़िले के लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन खेलों में प्राइमरी, उपर प्राइमरी व सेकंडरी स्कूलों के दिव्यांग विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

विश्व दिव्यांग दिवस पर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार पंचकूला के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए ज़िला स्तरीय खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों करवाई गई।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त मनीता मलिक विशेष तौर पर उपस्थित रही। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों द्वारा 100 मीटर, 200 मीटर व लांग जम्प का स्वयं अवलोकन किया । उन्होंने इस अवस्त पर विद्यार्थियों को विश्व दिव्यांग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांग होना कोई दोष नही है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्हासित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विश्व दिव्यांग दिवस पर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार पंचकूला के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए ज़िला स्तरीय खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों करवाई गई।

विश्व दिव्यांग दिवस पर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार पंचकूला के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए ज़िला स्तरीय खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों करवाई गई।


इस बारे में जानकारी देते हुए जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज इन विद्यार्थियों के लिए इन खेलों का आयोजन करना इन बच्चों के आपसी मिलन का एक आयोजन स्वरूप है। इन खेलों में पंचकूला के चारों ब्लॉकों के लगभग 250 बच्चे भाग ले रहे हैं। यह बच्चे दौड़, शॉट पुट , व्हीलचेयर से दौड़, सोलो सांग , सोलो डांस, ग्रुप डांस , ग्रुप सांग आदि करवाये गए। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा देखते बनती है। अगर शरीरिक तौर पर इनमें कमी है , परन्तु यह दिव्यांग विद्यार्थी उन सभी शरीरिक अक्षमताओं से ऊपर उठ कर अपनी प्रदर्शन कर रहे हैं। आज के दिन की बधाई देते हुए उन्होंने समाज के हर वर्ग को इन बच्चों को आगे लाने का प्रयास करना चाहिए।

विश्व दिव्यांग दिवस पर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार पंचकूला के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए ज़िला स्तरीय खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों करवाई गई।


इन खेलों का आयोजन करने वाले प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर बलबीर ने बताया कि इन खेलों में मुख्यतः एमआर , कम नज़र आने वाले,हियरिंग इम्परिएड बच्चों की 100मीटर व 200मीटर , लांग जम्प व शॉट पुट तथा
ऑर्थोपेडिक बच्चों के व्हीलचेयर दौड़ व व्हीलचेयर शॉटपुट खेले करवाई गई।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोंगिताओं में भाग लेने वाले विधार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी इंदु दहिया, खण्ड शिक्षा अधिकारी बरवाला पूनम शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुररानी सतपाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी मोरनी अंजू ग्रोवर व सभी आईडी स्कूलों के प्रधानाचार्य, डीपीई व पीटीआई भी उपस्थित रहे।

खेलों का परिणाम

50 मीटर व्हील चेयर रेस की 6 से 8 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 15 की कुसुम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि इसी वर्ग की लड़कों की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर की आकाश राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के 9 से 12 लैवल में लड़कों के वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय के दीक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ओएच अक्षमता की 100 मीटर रेस के 9-12 लैवल की लड़कों की प्रतियोगिता तथा ऊंची कूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनपुर के सुभविन्दर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

एमआर बच्चों की 100 मीटर रेस की तीसरी से पांचवीं के वर्ग में संस्कृति स्कूल सैक्टर 20 के सूरज ने व लड़कियों के वर्ग में राजकीय प्राथमिक पाठशाला मढ़ावाला की जूही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 6वीं से 8वीं के लड़कियों के वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय बुर्ज कोटियां की अंजली ने तथा लड़कों में संस्कृति मॉडल स्कूल के पीयूष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 9वीं से 12वीं के लड़कियों के वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मल्लाह की पूजा ने व लड़कों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटोली के मनिंदर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर रेस में तीसरी से पांचवीं कक्षा के लड़कों के मुकाबलों में संस्कृति मॉडल स्कूल सैक्टर 20 के अजय व लड़कियों के वर्ग में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटि की किरन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 6वीं से 8वीं के लड़कों के वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय किशनगढ़ के सूरज व लड़कियों के वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय बुर्ज कोटियां की अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 9वीं से 12वीं के लड़कों के वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चिक्कन के धर्मवीर व लड़कियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूरी की तमन्ना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शाटपुट में तीसरी से पांचवीं कक्षा के वर्ग में लड़कों में राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुर के गुरविंदर व लड़कियों के वर्ग में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खड़क मंगोली की अनामिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 6वीं से 8वीं के लड़कों की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटि के पृथ्वी व लड़कियों के वर्ग में राजकीय माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 25 की रिंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 9वीं से 12वीं के लड़कों के मुकाबलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसोला के गुरसेवक ने व लड़कियों के वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थापली की गुड्डी संजना ने पथम स्थान अर्जित किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू

पंचकूला, 3 दिसंबर- स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने  विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक अहम बैठक ली।  उन्होंने तीनों दिनों के लिए शैडयूल बारे विस्तार से चर्चा की और गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

पायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गीता जयंती महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पांच दिसम्बर सांय तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव आगामी 6 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल स्कूल में मनाया जायेगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सूची 3 दिसम्बर तक भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित होने चाहिए ताकि श्रीमद भागवत गीता के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।   

उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव को लेकर  श्रीमद भागवत गीता पर तीनों दिन सेमिनार का आयोजन करवाया जाएगा। इस सेमिनार में इस पवित्र पुस्तक की विस्तृत जानकारी रखने वाले वक्ताओं द्वारा चर्चा की  जाएगा। गीता महोत्सव के तीसरे दिन नगर शोभा यात्रा का आयोजन करवाया जाएगा। इस नगर शोभा यात्रा में स्वयं सेवी संस्थाएं व सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग लिया जाएगा। नगर शोभा यात्रा इन्द्रधनुष सभागार सैक्टर-5 से प्रारंभ होकर सैक्टर-4 और 5 से बस स्टैण्ड चैक होती हुई 10 और 11 सैक्टर से अनुपम मिष्टान से सैक्टर-10, सनातन धर्म मंदिर से सैक्टर-9, शिव मंदिर होती हुई, इन्द्रधनुष सैक्टर-5 पर ही संपन्न होगी।  उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। समारोह स्थल को सजाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी गीता जयंती महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में समारोह स्थल पर स्वच्छ  पेयजल, शौचालय,  बिजली की व्यवस्था करने व अन्य तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए अधिकारियों की डियूटियां निर्धारित की और कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी डियूटियों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाएं। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

पंचकूला के रेड विशॉप में राज्य स्तरीय विश्व एड्स दिवस समारोह दिवस आयोजित किया गया।

पंचकूला के रेड विशॉप में राज्य स्तरीय विश्व एड्स दिवस समारोह दिवस आयोजित किया गया।

प्ंाचकूला,2 दिसम्बर-      पंचकूला के रेड विशॉप में राज्य स्तरीय विश्व एड्स दिवस समारोह दिवस आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता रहे। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ सूरज भान कंबोज, एड्स कंट्रोल सोसाइटी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर डाॅ. वीना सिंह  सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। 

पंचकूला के रेड विशॉप में राज्य स्तरीय विश्व एड्स दिवस समारोह दिवस आयोजित किया गया।

इस अवसर पर स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि विश्व एड्स दिवस मनाने का ध्येय लोगो को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक करना तथा इससे पीड़ित मरीजों की टेस्टिंग करके उन्हें दवाई प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने सड़क किनारे बने ढाबे व स्लम क्षेत्रों व गर्भवती महिलाओं, ट्रक यूनियनों के बीच जाकर  उन्हें जागरूक किया व एचआईवी टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित किया। स्वास्थ्य विभाग की इस निगरानी के चलते हरियाणा में एड्स के मरीजों की संख्या में कमी आई है। 

पंचकूला के रेड विशॉप में राज्य स्तरीय विश्व एड्स दिवस समारोह दिवस आयोजित किया गया।

उन्होंने कहा कि एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने एड्स से ग्रसित रोगियों की समाजिक अवहेलना को दूर करने के बारे में समाज को जागरूक किया हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का थीम भी- कम्युनिटी मेक द डीफरेंस- यानि सामुदायिकता की भावना से होने वाला सुधार है। उन्होंने कहा कि एड्स के खिलाफ इस लड़ाई में केवल स्वास्थ्य विभाग ही काफी नहीं है। इसमें परिवार, समाज व समुदाय सभी को एड्स के मरीजों की अवहेलना के दोष को दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि कई बार देखने में आया है कि एड्स के मरीज इस अवहेलना और आत्म-ग्लानि के भय से न तो अपना रोग बताते है और न ही अपना ईलाज करवाने आते है। एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने न केवल लोगो का ईलाज करवाया है अपितु लोगो को भी शिक्षित किया है। इस दौरान श्री गुप्ता ने ईएसआई हाॅस्पिटल यमुनानगर, भिवानी, फरीदाबाद, पानीपत मे काऊंसलिंग के लिए आईसीटीसी केेन्द्रों व पानीपत मे एड्स के मरीजों के ईलाज के लिए के एआरटी केन्द्र का सिम्बोलिक उद्घाटन भी किया । उन्होंने पंचकूला में भी एआरटी केन्द्र खोलने के लिए जोर दिया। 

पंचकूला के रेड विशॉप में राज्य स्तरीय विश्व एड्स दिवस समारोह दिवस आयोजित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि हरियाणा में  2017 में 4 लाख , 2018 में 12 लाख व 2019 में 16 लाख लोगों की एचआईवी को लेकर टेस्टिंग की गई है। इसका मुख्य मकसद लोगों को टेस्टिंग के माध्यम से एड्स के मरीज को चिन्हित करना है। चिन्हित मरीज का पूरा इलाज हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा निःशुल्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एचआईवी मरीजों की अधिकता नशा लेने वालों की भी बढ़ रही है।इसलिए स्वास्थ्य विभाग के समक्ष अब दोहरी चुनौती है। नशे लेने वाले को नशे से रोकना व साथ साथ एचआईवी के बारे जागरूक करना। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस का थीम भो समुदायिक जागरूकता है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स जागरूकता को लेकर सभी उपस्थित लोगों को एड्स जागरूकता की शपथ दिलाई गई व ततपश्चात एक रैली का भी आयोजन किया गया । जिसमें 33 साईकिल व 45 ई- रिक्शा और गाड़ियों को शामिल कर लोगों को जागरूक करने के लिए जिले भर में रवाना किया गया । 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से सम सामयिक एवं सामाजिक चेतना को लेकर आयोजित किये गए कार्यक्रम

पंचकूला, 1 दिसंबर –जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से सम सामयिक एवं सामाजिक चेतना को लेकर आयोजित किये गए कार्यक्रम-राहगिरी में आज एड्स के रोगियों के प्रति संभावना प्रदर्शित करने के लिए रेस अगेंस्ट एड्स का आयोजन किया गया। इस रेस में स्कूली बच्चों और सामान्य नागरिकों ने भाग लिया।

जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से सम सामयिक एवं सामाजिक चेतना को लेकर आयोजित किये गए कार्यक्रम
जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से सम सामयिक एवं सामाजिक चेतना को लेकर आयोजित किये गए कार्यक्रम
जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से सम सामयिक एवं सामाजिक चेतना को लेकर आयोजित किये गए कार्यक्रम

राहगीरी कार्यक्रम में मौजूद लोगों की भीड़ से यह प्रमाणित होता है कि लोगों को यह कार्यक्रम खासा पसन्द आ रहा है। पुलिस विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से मनोरंजन के साथ-साथ लोगों को तनाव मुक्त करने के लिए राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। लोगों में राहगीरी को लेकर भारी उत्साह रहता है। लोगों को इंतजार रहता है कि राहगीरी कार्यक्रम कब होगा ताकि वे अपने आप का मस्ती के रंग में सराबोर कर सकें। वास्तव में यह कार्यक्रम लोगों को तनाव से मुक्ति दिलाने में सार्थक सिद्ध हुआ है। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं एवं विभिन्न स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके रहगीरों ने खूब लुत्फ उठाया। इस राहगीरी में समाज के हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है। जिससे आम जनता को कोई न कोई प्रेरणा मिलती हो। इस कार्यक्रम में हर वह प्रतिभावान व्यक्ति शामिल हो सकता है जो समाज को प्रेरित करना चाहता है या समाज से कुछ कहना चाहता है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपसी तालमेल से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से लोग अपना लाइफ स्टाइल बदल सकते हैं। सैक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन में अयोजिटिस कार्यक्रम में पंचकूला के आम नागरिकों और प्रशासन व पुलिस ने आपसी सहयोग और तालमेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। पंचकूला के एसडीएआईएम सुशील कुमार और एसीपी पंचकूला सतीश कुमार भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम में लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा पतंजलि योग पीठ की और से इस अवसर पर योगाभ्यास भी करवाया गया। कार्यक्रम में संगीत व नृत्य में रुचि रखने वाले कलाकारों ने नृत्य व संगीत की प्रस्तुतियां भी दी। इस अवसर पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के अलावा काफी संख्या में स्कूली बच्चे, नागरिक व विशेषकर वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

Students performing on the stage during 43rd Annual Function at Satluj Public School, Sector 2, Panchkula.

Panchkula , 30th November-

Students performing on the stage during 43rd Annual Function at Satluj Public School, Sector 2, Panchkula.

he environs of Satluj Public School, Sector 2 wore a festive look on the second day of the 43rd Annual Function Satluj Go – Getters 2019. Brig Ajay Malik- Brig EME Chandimandir, Hardeep Malik – SE Horticluture Haryana, Mr. Gagan Chahal- Mr. Punjab 2016, Singer, Artist and Lyricist and Mr. Paras Jetly –vocalist  and were Guests of Honour at the occasion.

Students captivated the audience with their endearing and enthusiastic performance in this spectacular show. Students performed Ganesh Stuti and  Krishna Vandana to embrace the function with a pious beginning. Students of Grade-1 gave a beautiful performance dressed up as kings and queens.  Colloquy of nature, a musical act was appreciated by all the parents. Students portrayed the magical world of Harry Potter as well.  The scholars of grade 1 presented a spooky Halloween act in which students were dressed as monsters.

Students performing on the stage during 43rd Annual Function at Satluj Public School, Sector 2, Panchkula.

Students of grade II presented a tribute to the Founder Chairman S. Pritam Singh Serai Ji.  They also showcased the harmful effects of plastic on the Earth and how we can overcome it in their wonderful act of -Are we humans?  The eye catching performance of the event was the grand finale – the Bhangra Euphoria which filled the audience with effervescence.

More than 500 students were given trophies, medals and certificates for their excellence in academic and non-academic areas.

Director Principal Mr. Gur K. Serai mentioned that children need to be given a platform to showcase their talent and to participate in interactive activities.  This harnesses their curiosity which motivates and inspires them to investigate and explore the world around them.

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

Watch This Video Till End….