Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पंचकूला में स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों का औचक निरीक्षण किया

पंचकूला, 14 फरवरी- खाद्य एवं औषधि प्रसासन विभाग के आदेशानुआर पंचकूला के पदाभिहित खाद्य अधिकारी सुरक्षा सुभाष चन्द्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य कर्मचारियों के साथ आज जिला पंचकूला में स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम,2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिए भेजा दिया।


टीम ने अनुपम स्वीटस सैक्टर-25, 11 पंचकूला में गाजर हलवा, आॅरगनिक लाईफ स्टाइल, सैक्टर-11 पंचकूला में दूध, गुड़, शहद और आई.बी. फूडस, सैक्टर-11 पंचकूला में राॅ-चिकन के नमूने भरे।


निरीक्षण के दौरान जो उन्होंने खाद्य सचांलक द्वारा खाद्य पदार्थो को तल रहे तेल की डिजिटल फ्राइंग आॅयल माॅनिटर माॅडल डीओएम-24 कीट द्वारा जांच की। उन्होंने खाने के अयोग्य खाद्य पदार्थो को नष्ट करवा दिया गया एवं सभी दुकानदारों को निर्देेश दिये सभी खाद्य पदार्थो को ढक कर रखें व कटे हुए फल न बेचे। मिठाईयों को ढक कर रखें। दुकानदार फलों, सब्जियों एवं जुस आदि की रेहड़ीयों को मिटटी, धुल व मक्खियों से बचा कर व खाद्य पदार्थो को खुले में न रखें। टीम ने दुकानदारो को सचेत किया कि कटे हुए फल, गले सडे व दुषित खाद्य पदार्थ बेचता पाए जाने की स्थिती में खाद्य पदार्थो को नष्ट करवा दिया जाएगा व उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


उन्होंने यह भी बताया कि डिजिटल स्कील स्र्टीफिकेशन संस्था के श्री जोगिन्द्र चहल द्वारा 17 फरवरी को मोरनी में फोसएसटीएसी की दुकानदारों को टैªनिंग आयोजित की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 विशाल सैनी ने सैक्टर-15 के राजकीय कन्या उच्चतर विद्यालय में आज नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

पंचकूला, 14 फरवरी- जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 विशाल सैनी ने सैक्टर-15 के राजकीय कन्या उच्चतर विद्यालय में आज नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में नशे के कुप्रभाव के बारे में सभी विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होेने बताया कि युवा देश का भविष्य है, युवाओं की ताकत व दिमाग का जिले व प्रदेश के विकास में योगदान होना चाहिए।


उन्होंने बताया कि नशे से लाखो घर बबार्द हुए हैं। समाज को नशे की लत से बचाने के लिए प्रशासन और सरकार ने कई जागरूकता अभियान चला कर नशे से होने वाली हानियों के बारे में लोगों को जागरूक किया है। इसके साथ-साथ जिले में काम कर रही संस्था अल्कोहलिक्स अनाॅनिमस की भी उन्होंने जानकारी दी गई।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 विशाल सैनी ने बताया कि जो लोग नशे की लत से ग्रस्त है उन लोगो के लिए अल्कोहलिक्स अनाॅनिमस संस्था और समाज कल्याण विभाग जागरूकता अभियान चलाएगा। अल्कोहलिक्स अनाॅनिमस ऐसी संस्था है जिसमें नशा करने वाले महिला व पुरूष शामिल है, ये महिला व पुरूष नशे को छोडकर अपने अनुभव, शक्ति और आशा बंाटते है किन हालात में उन्होंने नशा शुरू किया और कैसे नशे से छुटकार पाया और युवाओं को नशा छोडने के लिए अपना उदाहरण पेश करते है। ये संस्था नशा करने वाले से नशा छुडवाले के लिए निशुल्क कार्य करती हैं। इस प्रक्रिया में जिले के सभी स्कूल और काॅलेज को कवर किया जाएगा। हमारा उदेश्य है कि जिले का हर युवा नशा मुक्त हो। नशा समाज ही नहीं बल्कि युवाओं की सोचने-समझने की शक्ति को भी खत्म कर देता है और नशा करने वाले को अच्छे और बुरे की समीक्षा नहीं कर पाता।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज नई अनाज मंडी, पंचकूला में अटल किसान-मजदूर कैन्टीन का शुभारंभ किया।

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज नई अनाज मंडी, पंचकूला में अटल किसान-मजदूर  कैन्टीन का शुभारंभ किया।

पंचकूला, 13 फरवरी- हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज नई अनाज मंडी, पंचकूला में अटल किसान-मजदूर कैन्टीन का शुभारंभ किया।


समारोह के दौरान उपस्थित किसानों एवं मजदूरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए संकल्पित है। मंडियों में किसानों को फसलों के उचित दामों के साथ ही सब्जियों के लिए भावान्तार भरपाई जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैंै। किसानों को मंडियों में अनेकों सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस कड़ी के अन्र्तगत हरियाणा सरकार ने मंडियों में अपनी फसलें बेचने आए किसानों एंव मजदूरों के लिए बहुत ही रियायती दरों पर गुणवत्ता का भोजन प्रदान करने का कार्य शुरू किया है।


श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड एवं हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त सहयोग से स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित इस कैन्टीन में अत्यंत गुणवत्ता वाला भोजन केवल 10 रूपए प्रति थाली की दर पर मिलेगा। इस कैन्टीन में दोपहर के समय 11 बजे से लेकर 3 बजे तक भोजन प्रदान किया जाएगा। भोजन में तवा चपाती, चावल, दाल, मौसमी सब्जियां, व पीने का शु़़द्ध पानी प्रदान किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि 300 से अधिक किसानों और मजदूरों को प्रतिदिन यहां भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस भोजन की थाली की लागत 25 रूपए से अधिक पड़ती है। इसमें 15 रूपए का खर्च सरकार द्वारा वहन किय जाएगा। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने राज्य की 25 मंडियों में इस तरह की कैंटीनों की पहल की है । उन्होंने कहा कि सरकार गरीबी को मिटाने और हर व्यक्ति को विशेषतया महिलाओं को भी रोजगार के मामले में आत्म- निर्भर बनाने की हर संभव प्रयास कर रही है। इस कैंटीन को चलाने के पीछे भी सरकार किसानों को शुद्ध भोजन एवं स्वंय सहायता समूह के द्वारा महिलाओं को आत्म- निर्भर करना दोनों को उद्ेदश्यों को सार्थक करती है।


समारोह में जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक डा0 जे गणेशन ने बताया कि इस रसोई घर में साफ सफाई और गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए सी.सी. टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं। इनकी सफाई व स्वच्छता स्वंय सहायता समूहों द्वारा की जाएगी। इन कैंटीनांे में गैस बर्नर, चिमनी, फ्रीज, पीने के पानी सहित सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसमें पूरे पारदर्शी तरीके से बिल भी इलैक्ट्रोनिक रूप से ही प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन के लिए एचडीएफसी बैंक ने भी सहयोग किया है।


श्री गुप्ता ने कैंटीन में भोजन बनाने और संचालन की पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने किसानों और मजदूरों के साथ ही भोजन भी किया।
इस अवसर पर किसान आयोग के चेयरमैन रमेश यादव, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन अशोक शर्मा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के इंजीनियर इन चीफ उदय भान,चीफ इंजीनियर महेन्द्र सिंह, चीफ इंजीनियर कुलदीप सिंह, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के एस के शर्मा सहित अनोकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा गर्व.पी. डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन मुख्यालय चरखी दादरी जन स्वास्थय शाखा चंडीगढ़ का त्रिवार्षिक चुनाव

पंचकुला 11 फरवरी 2020:

हरियाणा गर्व.पी. डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन मुख्यालय चरखी दादरी जन स्वास्थय शाखा चंडीगढ़ का त्रिवार्षिक चुनाव सैक्टर 05 यवनिका पार्क पंचकुला में राज्य कोषाध्यक्ष श्रीराम पाल, सरदार परमजीत सिंह राज्य उप प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से श्री गुलबर सिंह को तीसरी बार प्रधान चुना गया, सचिव श्री राजीव कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष सरदार तारा सिंह, वरिष्ठ उप प्रधान राम किशन शर्मा, उप प्रधान चमन लाल, सलाहकार किशन दत्त आडिटर गुलशन कुमार, प्रचार सचिव राज कुमार पासवान, चेयरमैन यतिंदर पाल शर्मा को सर्व सम्मति से चुना गया जिसकी जानकारी आज यहां यूनियन के मुख्य प्रैस सचिव संदल सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति में दी

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सैक्टर-20 व 21 की विभाजित सड़क से लेकर घग्गर पार सेक्टर-24 व 26 के राउंड अबाउट तक नए ब्रिज के निर्माण कार्य का शुभारंभ आज किया ।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सैक्टर-20 व 21 की विभाजित सड़क से लेकर घग्गर पार सेक्टर-24 व 26 के राउंड अबाउट तक नए ब्रिज के निर्माण कार्य का शुभारंभ आज किया ।

पंचकूला, 11 फरवरी- विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सैक्टर-20 व 21 की विभाजित सड़क से लेकर घग्गर पार सेक्टर-24 व 26 के राउंड अबाउट तक नए ब्रिज के निर्माण कार्य का शुभारंभ आज किया ।


उन्होंने कहा कि ब्रिज के निर्माण होने से उनकी सारी दिक्कतें दूर हो जाएंगी और वह चंद मिनट में ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस नए ब्रिज की चैड़ाई करीब 16 मीटर है। यह ब्रिज पंचकूला-यमुनानगर हाईवे पर गुरूद्वारा नाड़ा साहिब के करीब स्थित ब्रिज की तरह वन वे बनेगा। उन्होंने बताया कि इस ब्रिज के निर्माण का ठेका आरएस इंफ्राबिल्ड कंपनी को लगभग 60 करोड़ में अलाॅट किया गया है।


घग्गर नदी पर नए पुल का निर्माण होने से 4 से 7 किलोमीटर का सफर कम होगा। वैसे तो सैक्टर- 24 से 28 और 20 के बीच की दूरी मात्र एक किलोमीटर से भी कम है, लेकिन रास्ते में घग्गर नदी पर पुल न होने से सैक्टर 3 व 21 के पुल से गुजर कर जाना पड़ता है। ऐसे में सैक्टर-24 और 28 के लोगों को चार से सात किलोमीटर की दूरी तय करनी पडती है।


उन्होंने कहा कि वे घग्गर पार के सैक्टरों के विकास के लिए संकल्पित है। पिछले पांच साल में यहां जितने विकास कार्य हुए हैं उतने पिछले 15 सालों में नहीं हुए। सैक्टर 26 में बहुत ही शानदार अंग्रेजी मीडियम का स्कूल इस वर्ष शुरू हो जाएगा जिसमें इसी सत्र में क्लास लगेगी। सैक्टर 23 में 125 करोड की रूपए की राशि से फैशन टैक्नोलाजी की ईमारत बन रही है। 28 करोड की लागत से मल्टी स्किल सेंटर शुरू होने वाला है व पालिटैक्निीक तैयार हो गया है। सैक्टर 23 में 18 एक डमें पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। आने वाले समय में पंचकूला एक स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसीत होगा जो हर लिहाज से चंढीगढ के समकक्ष होगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

11 फरवरी को “विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस” घोषित किया।

11 फरवरी को “विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस” घोषित किया।

पंचकूला, 11 फरवरी- महिलाओं और लड़कियों के लिए विज्ञान में पूर्ण एवं समान पहुंच, भागीदारी हासिल करने के लिए एवं लैंगिक समानता के लिए महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र सभा ने 22 दिसंबर 2015 को 11 फरवरी को “विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस” घोषित किया। विज्ञान में महिलाओं एवं लड़कियों के योगदान को उल्लेखित करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी विभाग हरियाणा ने “विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस” विषय पर दिनांक 11 फरवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय, सैक्टर-14, पंचकुला में किया। जिसमें दो महिला वैज्ञानिक नामतः डा0 कीया धर्मवीर, सेवानिवृत प्रौ0 भौतिकी, पंजाब विष्वविद्यालय, चण्डीगढ़ एवं डा0 तमन्ना सेहरावत, सहायक प्रौ0 बायो इनफारमेटिक्स, पंजाब विष्वविद्यालय, चण्डीगढ़ ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाष डाला तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को नई उचाईयों पर ले जाने बारे महिलाओं की भूमिका के बारे में बताया।


डा0 कीया धर्मवीर ने नैनो टैक्नालाॅजी के मैडिकल के क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में वर्तमान तथा भविष्य के प्रयोगों के बारे में बताया। डा0 तमन्ना सेहरावत ने बायोलाॅजी एण्ड बायो इनफारमेटिक्स के महत्व के बारे में बताया तथा उन्होनें यह भी रेखांकित किया की कम्पयूटेषन बायोलाॅजी की सहायता से दवाईयों की खोज पर होने वाले खर्च को घटाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के 300 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया।


डा0 प्रवीण कुमार, आई.ए.एस, महानिदेशक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होनें छात्रों को उच्च षिक्षा सांईंस विषयों में ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया तथा पढ़ाई के साथ-साथ अपने शरीर एवं दिमाग को भी स्वस्थ रखने का आहवान किया। डा0 प्रवीण कुमार ने विभाग के उद्वेष्यों एवं विभाग द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे विभिन्न विज्ञान लोकप्रिय कार्यक्रम जैसेः- बाल विज्ञान कांग्रेस, विज्ञान निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, साईस प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता, विज्ञान सम्मेलन, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन, राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का आयोजन, विज्ञान क्लबों की स्थापना इत्यादि के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त विज्ञान षिक्षा को बढ़ावा देने बारे छात्रवृति स्कीम जैसेः- हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज स्कीम, विज्ञान को बढ़ावा दने बारे छात्रवृति योजना, एच.एस.सी.एस.टी फैलोषिप स्कीमों के बारे में भी विस्तार से बताया। जिसके अन्र्तगत मेघावी छात्रों को विज्ञान षिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्रवृति प्रदान की जाती है।


उन्होने यह भी बताया कि विभाग द्वारा अम्बाला में लगभग 30.00 करोड़ रूपये की लागत से आर्यभट विज्ञान केन्द्र की स्थापना राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद्, कोलकता के माध्यम से करवाने की प्रक्रिया जारी है तथा गुरूग्राम में सांईस सिटी की स्थापना प्रस्तावित है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

मोरनी खंड के गांव दूधगढ़ में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

मोरनी खंड के गांव दूधगढ़ में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला, 11 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत मोरनी खंड के गांव राजी- टिकरी और दूधगढ़ गांवों में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उनके साथ प्रशासन के सबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। गांव राजी टिकरी में ठंडोग, धारला, कोटी, दावसू, भोेज बालग, भोज जब्याल आदि गांवों के सरंपचों, पचों, ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के सम्मुख रखी। इसके बाद गांव दूधगढ़ में भी उपायुक्त ने लोगों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने उनके सम्मुख लगभग 193 समस्याएं रखी जिनमें से 144 समस्याएं राज-टिकरी तथा इसके आस-पास के गांवों व 49 समस्याएं गांव दूधगढ में रखी गई। लोगों की ज्यादातर समस्याएं रोजगार, पीने के पानी, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार व परिवहन की सुविधाओं की कमी के बारे तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में समस्याएं रखी। उपायुक्त ने लोगों की समस्याएं सुन कर अधिकारयिों को निर्देश दिए व लोगों को जल्द से जल्द उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। उपायुक्त ने विशेष रूप से इस क्षे़त्र की सड़कों और परिवहन की सुविधाओं को अधिक बढाने के लिए पीडब्लयूडी एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षे़त्र को बेहतर कन्कैटिविटी की जरूरत है। यह क्षे़़त्र पंचकूला, मोहाली और चंढीगढ से बहुत ही नजदीक हैं। और पर्यटन व बागवानी की यहां बहुत ही संभावनाएं हैं। मशरूम व कईं प्रकार की जड़ी- बूटियों के लिए बहुत ही अनुकूल क्षेत्र है।


उन्होंने इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक और जिला उद्यान अधिकारी अशोक शर्मा को निर्देश दिए कि स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म- निर्भर करने के लिए उनके द्वारा अपने खेतों में उगाई गई सब्जियों तथा जड़ी-बूटियों के लिए पंचकूला एवं कालका की मंडियों में जगह दिलवाएं तथा जरूरत पड़ने पर उनके लिए परिवहन के लिए भी व्यवस्था करें ताकि एक तो उनके उत्पादों एवं सह उत्पादों को प्रत्यक्ष मंडी में ग्राहकों को बेचा जा सके और उन्हें बीच के दलालों से बचाया जाए और परिवहन की सुविधा से माल बेकार होेने से बचे। उन्होनें महिलाओं के लिए सिलाई कढाई व ब्यूटी पारलर तथा अन्य प्रशिक्षण उनके ही गांवों में खोलने के लिए अधिकारयिों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिक दशा सुधारने से ही वास्तविक विकास संभव होगा। उन्होंने मोरनी में चल रहे मशरूम, हरड फार्मों का भी निरिक्षण किया और इसमें ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शामिल करने को कहा।


इस अवसर पर डीडीपीओ कंवरदमन, हिमाचल प्रदेश के भाजपा नेता व कृषि बिपणन बोर्ड के चैयरमैन बलदेव भंडारी, सभी संबधित गांवों के सरपंच व संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

फरवरी 2020 की पैंशन का भुगतान बचत प्रस्तुत करने के पश्चात ही फरवरी माॅह की पैंशन का भुगतान किया जायेगा

पंचकूला, 11 फरवरी- खजाना कार्यालय, पचंकूला के अन्तर्गत पैंशन प्राप्त करने वाले सभी पैंशन धारकों को वित्त वर्ष 2019-2020 के तहत वर्ष में तीन लाख रूपये से अधिक प्राप्त करने वाले सभी पैंशनरों को अपनी-अपनी बचत विवरणी शीघ्र अति शीघ्र खजाना कार्यालय, पचंकूला में 20 फरवरी तक अवश्य जमा करवाया जाये क्योंकि इन्कम टैक्स विभाग की हिदायतों अनुसार बचत खाता का विवरण माॅह फरवरी में देना होगा। माॅह फरवरी 2020 की पैंशन का भुगतान बचत प्रस्तुत करने के पश्चात ही फरवरी माॅह की पैंशन का भुगतान किया जायेगा अन्यथा इन्कम टैक्स की गणना अनुसार कटौती कर ली जायेगी। अधिक कटोती की स्थिति में वह व्यक्तिगत स्तर पर भरी जाने वाली इन्कम टैक्स रिर्टन के माध्यम से अपना रिफण्ड प्राप्त कर सकेगें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय महाविद्यालय कालका द्वारा 26 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे राजकीय महाविद्यालय कालका के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय महाविद्यालय कालका द्वारा 26 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे राजकीय महाविद्यालय कालका के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला, 11 फरवरी- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय महाविद्यालय कालका द्वारा 26 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे राजकीय महाविद्यालय कालका के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।


यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में जिला पंचकूला व नजदीकी क्षेत्रों की कंपनियां प्रार्थियों को नौकरियां प्रदान करने हेतु आंमत्रित की गई है। आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एम्बिट जाॅब, ग्लबल सिक्योरिटीए बर्क आॅट स्टाइलमए सैलस फार्माए युरेकाए युनाइटिड गियर जैसी कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी जो कि प्रार्थियों को नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। सभी व्यवसायों के इच्छुक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व आई.टी.आई पास युवक-युवतियां इस रोजगार मेले में अवश्य पहंुचे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थियों का रोजगार विभाग हरियाणा की वैबसाईटwww.hrex.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। प्रार्थी अपने मूल प्रमाण पत्र, रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो तथा बायोडाटा लेकर रोजगार मेले आएं।
रोजगार मेले में स्व-रोजगार जागृति कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें बैंकांे के अधिकारीगण भी मौजूद होंगे। स्व-रोजगार आरंभ करने के इच्छुक उम्मीदवार ऋण व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त करके मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवा सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पंचकुला जिला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया।

पंचकुला जिला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया।

पंचकूला,10 फरवरी- पंचकुला जिला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डा0 जसजीत कौर पंचकुला द्वारा सेक्टर-12 के सार्थक सरकारी.सीनियर.सेकंडरी स्कूल में किया गया ।


इस दिवस के अंतर्गत 1 से 19 वर्ष तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों व आंगनवाडी केंद्रो और शेहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में बच्चो को उम्र के अनुसार पेट में होने वाले कीड़ो व कृमि मुक्ति की दवाई खिलाई गई । सभी पंजीकृत, गैर-पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को यह दवाई आंगनवाडी केंद्रो में खिलाई गई ।


उन्होंने बच्चो को बताया की कृमि संक्रमण से बच्चो में कुपोषण व खून की कमी होती है, जिससे हमेशा थकावट बनी रहती है तथा शरीरिक व मानसिक विकास भी ठीक से नहीं हो पाता । उन्होंने कृमि संक्रमण की रोकथाम के बारे में बताया जैसे – आस पास सफाई रखे, खुले में शौच न करे, नंगे पाव न चलने बाबत शौच के बाद साबुन से अच्छी तहर से हाथ धोए, साफ पानी में फल और सब्जिया धोये, नाखून साफ व छोटे रखे, जूते चप्पल पहन के रखे ।


राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला पंचकुला में ग्रामीण क्षेत्र व शेहरी क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी स्कूलों व आंगनवाडी केंद्रो और शेहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में लगभग 145521 बच्चों को कृमि मुक्ति दवाई खिलाई गई ।


राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस में जो बच्चे दवाई लेने में छुट गए उन्हें 17 फरवरी को दवाई खिलाई जायेगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!