Posts

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय महाविद्यालय कालका द्वारा 26 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे राजकीय महाविद्यालय कालका के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय महाविद्यालय कालका द्वारा 26 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे राजकीय महाविद्यालय कालका के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला, 11 फरवरी- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय महाविद्यालय कालका द्वारा 26 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे राजकीय महाविद्यालय कालका के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।


यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में जिला पंचकूला व नजदीकी क्षेत्रों की कंपनियां प्रार्थियों को नौकरियां प्रदान करने हेतु आंमत्रित की गई है। आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एम्बिट जाॅब, ग्लबल सिक्योरिटीए बर्क आॅट स्टाइलमए सैलस फार्माए युरेकाए युनाइटिड गियर जैसी कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी जो कि प्रार्थियों को नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। सभी व्यवसायों के इच्छुक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व आई.टी.आई पास युवक-युवतियां इस रोजगार मेले में अवश्य पहंुचे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थियों का रोजगार विभाग हरियाणा की वैबसाईटwww.hrex.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। प्रार्थी अपने मूल प्रमाण पत्र, रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो तथा बायोडाटा लेकर रोजगार मेले आएं।
रोजगार मेले में स्व-रोजगार जागृति कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें बैंकांे के अधिकारीगण भी मौजूद होंगे। स्व-रोजगार आरंभ करने के इच्छुक उम्मीदवार ऋण व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त करके मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवा सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पंचकुला जिला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया।

पंचकुला जिला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया।

पंचकूला,10 फरवरी- पंचकुला जिला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डा0 जसजीत कौर पंचकुला द्वारा सेक्टर-12 के सार्थक सरकारी.सीनियर.सेकंडरी स्कूल में किया गया ।


इस दिवस के अंतर्गत 1 से 19 वर्ष तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों व आंगनवाडी केंद्रो और शेहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में बच्चो को उम्र के अनुसार पेट में होने वाले कीड़ो व कृमि मुक्ति की दवाई खिलाई गई । सभी पंजीकृत, गैर-पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को यह दवाई आंगनवाडी केंद्रो में खिलाई गई ।


उन्होंने बच्चो को बताया की कृमि संक्रमण से बच्चो में कुपोषण व खून की कमी होती है, जिससे हमेशा थकावट बनी रहती है तथा शरीरिक व मानसिक विकास भी ठीक से नहीं हो पाता । उन्होंने कृमि संक्रमण की रोकथाम के बारे में बताया जैसे – आस पास सफाई रखे, खुले में शौच न करे, नंगे पाव न चलने बाबत शौच के बाद साबुन से अच्छी तहर से हाथ धोए, साफ पानी में फल और सब्जिया धोये, नाखून साफ व छोटे रखे, जूते चप्पल पहन के रखे ।


राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला पंचकुला में ग्रामीण क्षेत्र व शेहरी क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी स्कूलों व आंगनवाडी केंद्रो और शेहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में लगभग 145521 बच्चों को कृमि मुक्ति दवाई खिलाई गई ।


राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस में जो बच्चे दवाई लेने में छुट गए उन्हें 17 फरवरी को दवाई खिलाई जायेगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

उपायुक्त ने अधिकारियों की मासिक बैठक में जिला में होने वाले विकास कार्यांे की समीक्षा ली

उपायुक्त ने अधिकारियों की मासिक बैठक में जिला में होने वाले विकास कार्यांे की समीक्षा ली

पंचकूला, 10 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अधिकारियों की मासिक बैठक में जिला में होने वाले विकास कार्यांे की समीक्षा ली व विकास कार्यांे में तेजी लाने और विभिन्न विभागों में आपसी समन्वयता के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों से उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की भी जानकारी ली।


उन्होेंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षे़त्र में पड़ने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से ड्रग एडिक्कटों का ब्यौरा एकत्रित करें और उनके ईलाज करते समय पूरी संवेदना बरतते हुए रिहैबिलिटेशन के लिए कार्य करें और उन्हें नशे की दलदल से बाहर निकालें। उन्होंने जिला खेल अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बच्चों को खेल और अन्य सांस्कृतिक गतिविधयों को बढ़ावा दें ताकि युवा नशे मे उलझने ही ना पाएं।


उन्होंने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे आयुर्वेदिक एंव पंरपरागत दवाईयों के ईलाज से संबधित कैंप दूरदराज और मोरनी क्षेत्र में भी लगाएं। उन्होंने जिला रेड क्रास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे दिव्यांगों की एैससमैंट से संबिधत शिविरों का आयोजन करें और मोरनी व दूरदराज के क्षे़त्रों के दिव्यागों की सुविधा के लिए कैंप वहंी पर जाकर लगाएं ताकि उन्हें कष्टों का सामना ना करना पड़े। रेड क्रास सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च में 16 मार्च से लेकर 19 मार्च को कालका, पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला में दिव्यागों की एसेसमैंट से संबिधत शिविर लगाए जाएंगे। उपायुक्त ने उन्हें मोरनी में भी इस तरह का कैंप लगाने के निर्देश दिए ।


उपायुक्त ने उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए कि वे सभी लघु एवं मघ्यम स्तर के उद्यमियों के संपर्क बनाएं और वहां पर स्किल्ड और सेमी स्किल्ड रोजगारों की जरूरतों के बारे में पता लगा कर जिला रोजगार अधिकारी को सूचित करें ताकि रोजगार मेलों मेे इन उद्यमियों को बुलाकर उन्हें उनकी जरूरतों के अनुसार मानवीय संसाधन उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंनेे अधिकारियों को निर्देश दिए कि नौजवानों को रोजगार देने का एक भी अवसर नहीं चूकें। साथ ही युवाओं को इन उद्यमियों के माध्यम से काम दिलवा कर उन्हें सिर्फ नौकरी करने वालों की बजाय अनुभव लेकर स्वंय का उद्यम लगाने के लिए प्रेरणा भी प्रदान करें। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से सभी सामाजिक पेंशनों एवं अन्य भत्तों की जानकारी भी ली।


श्री आहूजा ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत विकास कार्यो,राजस्व कोर्ट केस, मनरेगा के अंर्तगत नई परियोजनाओंए गांवों में सफाई व्यवस्था एवं तलाबों के सौन्दर्यकरण, एमपीलैंड आंगनवाडी केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाएं, वुमेन हैल्पलाईनए बाल मजदूरी की रोकथामए फैमली आई डीए सीएम विंडोए स्वच्छता अभियानए सिंगल यूजड प्लास्टिक के प्रयोग पर पाबंदी, लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व अन्य मुख्य विकास कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों जानकारी ली।


उन्होंने कहा कि जो शिकायतें सीएम विंडो आती है प्राथमिकता के आधार पर हल करवा कर पोर्टल पर अपलोड अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें लंबित है उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग योजनाओं के लाभ से इसलियें वंचित रह जाते है क्योंकि उन्हें योजना व उसका लाभ हासिल करने की प्रक्रिया का सही ज्ञान नहंी होता। उन्होनंे कहा कि ऐसे लोगों का सही मार्गदर्शन करने की विशेष आवश्यकता है।


इस अवसर पर एडीसी मनिता मलिक एसडीएम पंचकूला धीरज चहल नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम कालका राकेश संधू सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की 643 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की 643 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

पंचकूला 9 फरवरी संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की 643 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन लघु सचिवालय के बैठक हाल किया गया । इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने गुरू रविदास को श्रद्धंाजलि देते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि की और अपने अपने उबौधन के द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला।


उपायुक्त ने कहा कि संत रविदास भक्ति काल के एक महान संत थे, जिन्होंने समाज को जाति -पाति, छूआछूत और बाह्य आडंबरों से दूर रहकर सरल, सहज और निष्पाप भाव से एक परमात्मा की भक्ति करने का संदेश दिया। उन्होंने बाह्य आवरणों के इस भेद – भाव को कृत्रिम करार दिया और राम ,कृष्ण, करीम, राघव आदि को एक ही परमेश्वर के विविध नाम बताया। उनका विश्वास था कि भगवान की भक्ति के लिए सदाचार, परहित-भावना तथा सदव्यवहार का पालन करना बहुत आवश्यक है।


उन्होंने कहा कि संत रविदास का कहना था कि अपने नित्य कर्मों को निष्ठापूर्वक करते हुए सहज और सरल भाव सेे परमात्मा का भजन कर परमाात्मा को प्राप्त करना ही मानव का उद्देश्य है। जाति- पाति और अन्य बाहरी भेदभावों को उन्होंने भक्ति में बाधक बताया। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने अभिमानशून्य रहकर बड़प्पन के भाव को त्याग कर विनम्रतापूर्वक आचरण करने के उपदेश दिए। उन्होंने मन चंगा तो कठौती में गंगा के भाव से कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने वेद-पुराण, कुरान, आदि ग्रन्थों को एक ही परमात्मा की शिक्षांए देने वाला माना । उन्होंने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने मानवता को जाति- धर्म – गौत्र की संकीर्ण दीवारों से बाहर आकर सबसे बड़ा धर्म बताया । उनके दोहे आज भी भारत के जन मानस में गहरी पैठ बनाए हुए हैं और गुरबाणी समेत अनेक ग्रंथों में उनका संकलन है।


कार्यक्रम में बनारसी दास, प्रवीण कुमार व वेद प्रकाश तथा रोशन लाल के द्वारा गुरू रविदास जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मुकेश कुमार आहूजा ने सभी वक्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला कल्याण अधिकारी शीश पाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।


इस अवसर पर पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश संधू, नगराधीश सुशील कुमार, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी दमन सिंह सहित अनेकांे अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं किसान- उपायुक्त

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं  किसान- उपायुक्त

पंचकूला, 9 फरवरी।   भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए 8 फरवरी से विशेष अभियान शुरू किया है । इस अभियान यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज लघु सचिवालय के समिति कक्ष में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए आयोजित प्रेस कांफे्रंस में दी। 


उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आगामी 15 दिनों में अधिक से अधिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोडने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान में विशेष तौर पर एक ओर महत्वपूर्ण बिन्दू शामिल किया गया ह,ै जिसके तहत डेयरी फार्मर, मत्सय पालक एंव पीगरी फार्मर व भेड़-बकरी पालक सहित अन्य पशुपालक किसान चाहे वे भूमिहीन हांे अथवा भूमिधारक हो पशु किसान क्रैडिट बनवा सकते हैं।  इसके लिए उन्हें गारंटी में   कोई सैक्युरिटी रखने की जरूरत नहीं है। इसमें क्रैडिट की लिमिट 1 लाख 60 हजार रूपए रखी गई है। इस अभियान के तहत जो भी किसान इस पशु किसान क्रैडिट कार्ड की सुविधा का लाभ उठाना चाहते है। वे इस योजना से अवश्य जुड़ें।  प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी अपनी बैंक शाखा से 15 दिनों के अंदर संपर्क करके किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जिनके पास पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड है वे अपनी बैंक शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट को बढ़वा सकते हैं और निष्क्रिय किसान के्रडिट कार्ड वाले किसान किसान क्रेडिट कार्ड की सक्रियता व नई सीमा को मंजूरी के लिए बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट नहीं हैं वे नई किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट के लिए भी जमाबंदी रिपोर्ट व फसल ब्योरे के साथ अपने क्षेत्र की बैंक शाखा से संपर्क करें। जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट है वे पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए लिमिट में वृद्धि के लिए भी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर कृषि के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। श्री आहूजा ने जिले के समस्त बैंकों को भी निर्देश दिए कि वो इस अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करें व समस्त प्रधानमंत्री किसान योजना लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करें।  उपायुक्त ने इस अवसर पर पशुपालन व कृषि तथा राजस्व विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि वे इस अभियान को सफल बनाने मंे बैंकर्स का साथ दें व किसानों को जागरूक करें। भूमिहीन पशुपालकों को गरीबी की दलदल से निकालने में यह योजना रामबाण साबित होगी। 


उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए एक सरल फार्म भी जारी किया गया है जोकि सभी कमर्शियल बैंकों की वेबसाईट पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट इन व एग्रीकूप डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। जिले के संबन्धित विभागों को भी इस योजना की जानकारी किसानों तक स्वयं सहायता समूह व ग्राम पंचायत के माध्यम से पहुंचाने के निर्देश दिए। यह फार्म सभी बैंकों और कामन सर्विस सैंटर्स पर भी उपलब्ध है।  राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए उनकी भूमि के रिकार्ड सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। 


इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश संधू, सीटीएम सुशील कुमार, डीडीएम नाबार्ड दीपक जाखड़ व पीएनबी लीड बैंक से वरिष्ठ प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, डीआरओ रामफल कटारिया, डीडीपो दमन सिंह, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा0 सुखदेव राठी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

भाविक जिंदल ने सिल्वर जोन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कंप्यूटर और गणित ओलंपियाड में दो स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की झलक दी।

News 7 World:

पंचकूला :

भाविक जिंदल ने सिल्वर जोन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कंप्यूटर और गणित ओलंपियाड में दो स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की झलक दी।

पंचकूला के सेक्टर-16 स्थित सेंट सोल्जर स्कूल के भाविक जिंदल ने सिल्वर जोन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कंप्यूटर और गणित ओलंपियाड में दो स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की झलक दी।

ये ओलंपियाड हर साल सिल्वर जोन द्वारा पूरे भारत में विभिन्न विषयों में आयोजित किए जाते हैं।

भाविक 6 साल का है और कक्षा 1 में पढ़ता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

जिला न्यायालयों पंचकूला और उपमंडल कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का 8 फरवरी को आयोजन किया गया।

पंचकूला 8, फरवरी-                      जिला न्यायालयों पंचकूला और उपमंडल कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का 8 फरवरी को आयोजन किया गया। अध्यक्षता में कुल 4 बैंचो का गठन किया गया। श्री नरेंद्र सूरा, एलडी कोचर , एलडी चेयरमैंन पीएलए पंचकूला और सुश्री रेखा चौधरी, एलडी जुडिशल  मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कालका।

इस अवसर पर हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला की सदस्य श्रीमती प्रमोद गोयल, सुश्री संम्प्रीत कौर के साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट – सह – सचिव जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने सीखा की कुल 1144 मामले उठाए गए और 251 मामलों का निपटारा किया गया जिनमें अपराधिक मामले 138 वार्ता उपकरण अधिनियम, एमएसीटी मामले, वैवाहिक विवाद शामिल है सिविल केस, ट्रेफिक चालान, बैंक रिकवरी केस, टेलीकॉम और समरी केस  कुल निपटारा राशि 7659542 थी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

कोरोना वायरस संक्रमण में सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षाः उपायुक्त

पंचकूला 8 फरवरी

कोरोना वायरस संक्रमण में सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षाः उपायुक्त

कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में सावधानी बरतने के उद्ेश्श्य को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज लघु सचिवालय के बैठक हाल में स्वाथ्य विभाग, कमांड अस्पताल पंचकूला, पंचायत एवं विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारियों सहित  पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, आशा वर्करों और समाज सेवियों के साथ मीटिंग की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और सर्तक है। इस विषय में अभी हमारे लिए चिंता की कोई बात नहीं है। परन्तु हमें सावधानी बरतनी होगी कि इसका कोई प्रसार हमारे यहां पर हो ही नहीं। उन्होंने बताया कि चीन में इस वायरस की पुष्टि होने के बाद से पंचकूला में 11 व्यक्ति चीन से आए हैं। इनकी मेडिकल जंाच के बाद, इन को सामान्य पाया गया है। इन सभी को सावधानी के लिए 14 दिनों तक इनके घरों मेें ही आईसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने कहा कि सावधानी के चलते चीन से आने वाले सभी व्यक्तियों को हवाई अड्डों पर ही मैडिकल तौर पर चैक किया जा रहा है और सावधानी के तौर पर  जरूरत पड़ने पर आईसोलेशन निगरानी में रखने की व्यवस्था है । परन्तु फिर भी पंचायती राज संस्थाएं, आशा एवं आंगनबाडी वर्कर और समाज सेवियों को यदि चीन से आने वाले किसी की जानकारी मिलती है तो वे तुरंत स्वाथ्य विभाग को इसकी जानकारी दें। इसके लिए भयग्रस्त होने की कोई जरूरत नहीं है। जरूरी नहीं है कि चीन से आने वाले हर किसी को संक्रमण हो। अभी तक किसी में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हमारा उद्देश्य है कि सावधानी रखी जाए। 

पंचकूला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना वायरस एक नई बीमारी है जोकि  चीन से फैल रही है और अब तक दुनिया के 27 देशों में इसके मरीज देखने को आए है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी के बाद चीन से लौटे व्यक्ति मदद के लिए हैल्पलाईन नंबर 91-11-23978046 व 9779494643 व 8054007102 व 01722573907 पर संर्पक जरूर करें। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले में रैपिड एक्शन टीम पूरी तरह से तैयार है। इस तरह की कोई भी सूचना मिलते ही कार्रवाही शुरू हो जाएगी। 14 दिनों तक ऐसे किसी भी संभावित को एकांत  निगरानी में रखा जाएगा। 

बैठक में जानकारी देते हुए डा राजीव नरवाल ने बताया कि चीन से लौटने के बाद यदि आपको बुखार, खंासी, या संास लेने में तकलीफ जैसी कोई समस्या है तो तुरंत स्वाथ्य एंव परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार की हैल्पलाईन पर संर्पक करें। यह एक फ्लू जैसी बीमारी है जिसके लक्षण हैं खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ। अभी तक इसका कोई उपचार नहीं है और केवल इसके लक्षणों का ही ईलाज किया जा सकता है। इसलिए सावधानी में ही सुरक्षा है।   

इसके लिए रायपुर रानी कालकर व पंचकूला में तीन जगहों पर चैकिंग की व्यवस्था है। इसके लिए आईएमए की बैठक लेकर निजि चिकित्सकों को भी जागरूक किया जा रहा है। 

इस अवसर पर कमांड अस्पताल के डा0 कर्नल जी एस चैधरी ने बताया कि कमांड अस्पताल इस बारे में हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है । 

10 फरवरी को जिले में बच्चों को दी जाएगी एलबैंडाजोल की गोली पेट के कीड़ों से बचाती है एलबैंडाजोल गोली  इसके साथ ही बैठक में जर्नल अस्पताल सैक्टर 6 की सलाहकार डा0 सरोज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 10 फरवरी को जिले के 2 से 2.50 लाख बच्चों को कृमि रोगों यानि पेट के कीड़ों से बचाने के लिए एलबैंडाजोल की गोली देने का अभियान चलाया जा रहा है। यह गोली हर आंगनबाडी केंद्रों, स्कूलों  ढाबों, झुग्गियों व,स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफत में उपलब्ध होगी। इसलिए सभी से निवेदन है कि  1 साल से लेकर 19 साल तक के बच्चांे को यह गोली अवश्य दें । इस गोली का कोई साईड इफैक्ट नहीं है और यह बच्चों में पेट के कीड़ों और मिटटी के कारण पैदा होने वाले अन्य कीड़ों से बचाएगी। विटामिन ए की कमी को दूर करेगी और बच्चो को स्वस्थ रखेगी।  

बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दमन सिंह,  जनरल अस्पताल सैक्टर 6 अस्पताल की सलाहकार डा0 सरोज अग्रवाल एवं अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

उपमुख्यमंत्री ने आज माता मनसा देवी कांपलैक्स में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की बनने वाली नई ईमारत उद्योग भवन की आधारशीला रखी

पंचकूला:

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने आज माता मनसा देवी कांपलैक्स सैक्टर 1 के प्लाट नंबर 1 व 2 में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की बनने वाली नई ईमारत उद्योग भवन की आधारशीला रखी एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। 


उन्होंने कहा कि इस उद्योग भवन के निर्माण से हरियाणा के उद्योग जगत मंे नई क्रान्ति आएगी और वन स्टाप सैंटर के रूप में यह भवन उद्योग जगत के लिए बैक बाॅन का काम करेगा जहां देश- विदेश के निवेशकों को एक ही केंद्र में सभी सुविधाएं मिलेंगी। आधुनिकतम ग्रीन बिल्डिंग कान्सैप्ट के अनुसार बनने वाले इस भवन में उद्योग जगत की जरूरतों के अनुसार सभी अत्याधुनिक एंव नवीनतम विश्व-स्तरीय सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक और भारत सरकार  की ईज आफ डूईंग बिजनेस वरीयता  में हरियाणा आज 14वें क्रम से तीसरे पायदान पर आ गया है और इस भवन के बनने यह इस वरीयता में पहले स्थान पर होगा। 


उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक से हरियाणा उद्योगों में आगे है और कंुडली मानेसर पलवल केएमपी के निर्माण से हरियाणा औद्योगिक हब के रूप में बन कर उभरेगा। भौगोलिक रूप से  कदम दर कदम दिल्ली के साथ लगने वाले हरियाणाने  दिल्ली के कार्य भार को अपने यहंा यह वहन कर उसे राहत दी है। बेहतर बुनियादी सुविधाओं के चलते दुनिया की 60 प्रतिशत से अधिक आईटी इंडस्ट्री और आटो इंडस्ट्री यहीं से संचालित है। जहां कुंडली मानेसर पलवल मार्ग  ने दिल्ली के सड़क यातायात के भार को वहन किया है, वहीं दिल्ली- मुंबई-औद्योगिक कारिडोर और कोलकाता-दिल्ली- अमृृतसर औद्योगिक काॅरिडोर से दिल्ली के रेलवे के भार को कम होगा व हरियाणा में उद्योग व रोजगार सृृजन के लिए असीमित  संभावनाएं उत्पन्न होने वाली हैं। उन्होंने कहा कि यह भवन  हरियाणा के भविष्य के औद्योगिक परिदृृश्य की सभी जरूरतों को पूरा करेगा। इस भवन की भौगोलिक स्थिती इतनी महत्वपूर्ण है कि यह चंडीगढ़ से मात्र पांच मिन्ट की दूरी पर स्थित है। इस भवन की नंीव से भविष्य के औद्योगिक हब का निर्माण होगा जिससे बड़ी संख्या में हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा व समृद्धि और खुशहाली में बढौतरी होगी। 


कार्यक्रम में हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में सभी विभागों के मुख्यालय एवं महत्वपूर्ण कार्यालय स्थपित हैं और यह प्रदेश की लघु राजधानी के समान है। इसमें उद्योग विभाग की ऐसी इमारत का निर्माण होने जा रहा है, जिसमें सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी और  इससे निवेश की नई बयार प्रदेश में बहेगी।


समारोह में मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि एक एकड़ के क्षेत्र में  पांच मंजिला यह इमारत ग्रीन बिल्डिंग कान्सेपट के मुताबिक बनाई जाएगी और इस पर  लगभग 30 करोड़ रूपए की राशि खर्च होगी। यह लगभग 21 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी। उद्योग विभाग के निदेशक डा0 साकेत कुमार ने मुख्य अतिथि सहित समारोह में उपस्थित सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। 


इस असवर पर श्रीमती बंतो कटारिया, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, एसडीएम धीरज चहल,  जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दिलबाग नैन,जजपा के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग,  जजपा के भाग सिंह दमदमा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

हरियाणा सरकार द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के माध्यम से सोलर होम सिस्टम- मनोहर ज्योति स्कीम- चलाई जा रही है।

पंचकूला,6 फरवरी – अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोेजना अधिकारी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के माध्यम से सोलर होम सिस्टम- मनोहर ज्योति स्कीम- चलाई जा रही है।


इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के जिन लोगों के मकान इंदिरा आवास योजना व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 1 अप्रैल 2013 से अब तक बने हैं, उनको सोलर होम सिस्टम मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत 90 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। इसकी कुल लागत 22500 का केवल दस प्रतिशत यानि 2250 ही चुकाना होगा।


इस सोलर होम सिस्टम ( मनोहर ज्योति स्कीम ) में 150 वाट का सोलर पैनल, 12.8 वोल्ट 80 ए.एच. लिथ्यिम टाईप बैटरी, दो 6 वाट के एल.ई.डी. बल्ब, एक 9 वाट एल.ई.डी. टयुब लाईट व एक 25 वाट छत का डी.सी सोलर पंखा दिया जाऐगा। इस स्कीम के अंतर्गत लाभ को प्राप्त करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र भरकर जिला परिषद, पचंकूला के कार्यालय में 15 फरवरी तक जमा करवा सकते हैं। आवेदन पत्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय पंचकूला से प्राप्त किया जा सकता है।


इस स्कीम की अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त एवं परियोजना अधिकारी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, आदित्य सोलर शाॅप, लघु सचिवालय सैक्टर-1 पंचकूला के दुरभाष न0 0172-2582337 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!